Back to homepage

Latest News

असाध्य बीमारी से जूझ रहे अक्षित के इलाज को समाजसेवी हरिओम तिवारी ने बढ़ाया हाथ

असाध्य बीमारी से जूझ रहे अक्षित के इलाज को समाजसेवी हरिओम तिवारी ने बढ़ाया हाथ611

👤05-01-2023-

जिले कीबीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पोस्ट बैती कला के बुकनवा निवासी अखिलेश मिश्रा का 4 वर्षीय मासूम बच्चा अछित मिश्रा का लखनऊ के एसजीपीजीआई में 6 माह से हो रहा है ब्लड ट्रांसप्लांट का इलाज अब तक करीब 15 लाख रुपए के आसपास इलाज में खर्च हुआ पैसा अब इलाज के लिए नहीं है पैसा कर्ज में डूबे बच्चे के मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है मुख्यमंत्री सहायता कोष से ₹5 लाख का अनुदान दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में हो चुका है मासूम बच्चे का अपोलो हॉस्पिटल में ऑपरेशन होना है डॉक्टरों ने बताया है करीब 36 से ₹50 लाख रुपए का खर्चा लगेगा मासूम का पिता गांव में ही एक छोटे से कपड़े की दुकान चलाकर घर का भरण पोषण करता है l एक परिचित व्यक्ति ने फोन के जरिए इस बात की जानकारी जिले के प्रख्यात समाजसेवी व उद्योगपति हरिओम तिवारी को दी तो उन्होंने तत्काल पीड़ित बच्चे के पिता के खाते में इलाज के लिए पैसे भेजते हुए बताया के शीघ्र ही वे अन्य अपने परिचितों के सहयोग से बीमार बच्चे की मदद के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान कराएंगे i हरिओम तिवारी ने बताया किसी पीड़ित व्यक्ति की मदद करना ही सच्ची मानवता है इस काम में सभी को मदद करनी चाहिए

🕔tanveer ahmad

05-01-2023-


जिले कीबीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पोस्ट बैती कला के बुकनवा निवासी अखिलेश मिश्रा का 4 वर्षीय मासूम बच्चा अछित मिश्रा का लखनऊ के एसजीपीजीआई में 6 माह से हो रहा...

Read Full Article
आज रिलीज होगी जिले में बनी पहली भोजपुरी फिल्म

आज रिलीज होगी जिले में बनी पहली भोजपुरी फिल्म402

👤05-01-2023-

सोहावल के ग्रामीणपरिवेश के गांव परानापुर से शुरू होकर रौनाही सुचित्तागंज  सहित राम नगरी के सरयू तट की भब्यतम लोकेशन के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शूट की गई जिले की पहली भोजपुरी फ़िल्म का प्रदर्शन आज से जिले के एक थियेटर में शुरू हो रहा है। फ़िल्म में अभिनेता मयंक दुबे इसी जनपद के डेब्यू कलाकार है तो मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री बलिया की अंजली सिंह ने पहली बार फिल्मी दुनिया मे कदम रख्खा है। पूरी तरह इस पारिवारिक फ़िल्म की बावत अपने प्रेस वार्ता में निर्माता निर्देशक शशि  नाथ दुबे ने बताया। के आर सी मीडिया कारपोरेशन के बैनर तले बोलते हुए बताया कि करोड़ों रुपए  की लागत से बनी जिले की पहली फ़िल्म परवाज अपने नाम के मुताबिक युवा पीढ़ी के जीवन की उड़ान को लेकर बनी है। जिले के दर्शकों को फ़िल्म के हर सीन में अपने घर गांव क्षेत्र और जिले की खुशबू नजर आयेगी हर दृश्य में अपने को जुड़ा महसूस करेंगे। 22 दिसम्बर से पूरे भारत मे प्रदर्शित इस फ़िल्म को जंहा सरस सलिल सिने अवार्ड में डेब्यू फिल्म और अभिनेता को डेब्यू कलाकार का एवार्ड मिला जिससे पूरे सोहावल और अयोध्या का गौरव बढ़ा है। शशि नाथ दुबे ने बताया फिल्म का निर्माण अयोध्या जनपद की बारीकियां तथा यहां के लोगों को भी अभिनय के क्षेत्र में आगे करने के लिए किया गया है उम्मीद के मुताबिक फिल्म यदि सफल रही तो शीघ्र ही अन्य फिल्मों का निर्माण सोहावल क्षेत्र में किया जाएगा

🕔tanveer ahmad

05-01-2023-


सोहावल के ग्रामीणपरिवेश के गांव परानापुर से शुरू होकर रौनाही सुचित्तागंज  सहित राम नगरी के सरयू तट की भब्यतम लोकेशन के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शूट की गई...

Read Full Article
बढ़ती ठंड को देखते हुए रजा वेलफेयर सोसायटी ने  गरीवों को बांटा कम्बल

बढ़ती ठंड को देखते हुए रजा वेलफेयर सोसायटी ने गरीवों को बांटा कम्बल 369

👤05-01-2023-

सोहावल अयोध्या ।बढ़ती ठण्ड को देखते हुए गरीवों की मदद करने वाली सामाजिक समितियां सक्रिय हो गई है।इसी क्रम में सोहावल क्षेत्र  की जानी मानी रजा वेलफेयर सोसायटी  ने भी गरीवों को कम्बल वितरण किया।आज खिरौनी के भुलई का  पुरवा गांव में म सोसायटी ने समारोह पूर्वक लगभग 100 गरीवों को कम्बल वितरित करते हुए उन्हें नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर बोलते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बताया कि ये सोसाइटी सर्वजनहिताय को देखते हुए हमेशा गरीबो की सेवा में लगी रहती है किसी गरीव कन्या की शादी में मदद व प्राकृतिक आपदा के समय सोसाइटी के सदस्य पहुचकर हमेशा मदद में लगे रहते हैं।आज बढ़ती ठंड को देखते हुए क्ष्रेत्र के सैकड़ो गरीवों को कम्बल वितरित किया गया।उन्होंने बताया कि  आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके गरीबो की मदद की जाएगी।इस अवसर पर सोसायटी के सदस्यों के अलावा मौलाना एजाज़,हाफ़िज़ वसी,हाफ़िज़ अरमान,अन्सार अहमद, इनामउल्ला,नासिर खान,रुबील हाफ़िज़ इफ़्तिख़ार,खान,तौफ़ीक़ खान,ताहिर खान,फ़ारूक़ खान,वाजिद खान, शिवकरन मिश्रा, मुजम्मिल खान,फ़रहान सिद्दीक़ी, कामिल खान।

🕔मोहम्मद फहीम

05-01-2023-


सोहावल अयोध्या ।बढ़ती ठण्ड को देखते हुए गरीवों की मदद करने वाली सामाजिक समितियां सक्रिय हो गई है।इसी क्रम में सोहावल क्षेत्र  की जानी मानी रजा वेलफेयर सोसायटी ...

Read Full Article
कोहरे व गलन से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

कोहरे व गलन से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त209

👤04-01-2023-

भेलसर(अयोध्या) शीतलहर से बढ़ती ठंड और गलन से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।कई दिनों से सूर्य के दर्शन न होने व कोहरे की चादर से ढके रहने से मौसम में  ठंड व गलन बढ़ गया है।कोहरे से जहां वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई तो वहीं ठंड से बचने के लिए लोग इधर उधर अलाव ढूढते नजर आए।
जानकारी के अनुसार रूदौली में पारा 10 के नीचे पहुंच गया है।रूदौली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चल रही बर्फ़ीली हवाओं की वजह से भीषण ठंड पड़ रही है।गलन व हल्की बर्फ़ीली हवाओं से मौसम ठंढा रहा।कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधेरा जैसा माहौल रहा जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार काफ़ी धीमी हो गई।वाहन चालक दिन में भी गाड़ियों की हेड लाइट जलाकर वाहन चलाते नजर आए।तहसील परिसर में वादकारियों की अनुपस्थिति के कारण सन्नाटा पसरा रहा।वही ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया।दूसरी ओर तहसील प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था नही की गई वहीं तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की बात कही।शिव सेना के प्रदेश सचिव सन्त राम यादव ने भीषण हाड़ कपाऊ ठंड से गरीबो व राहगीरों को बचाने के लिए भेलसर चौराहा,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली,सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों,शुजागंज,मवई,मवई चौराहा,पटरंगा सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है।

🕔 फहीम अहमद

04-01-2023-


भेलसर(अयोध्या) शीतलहर से बढ़ती ठंड और गलन से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।कई दिनों से सूर्य के दर्शन न होने व कोहरे की चादर से ढके रहने से मौसम में  ठंड व गलन...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा जलवाया गया अलाव

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा जलवाया गया अलाव401

👤04-01-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने बताया कि वह सुबह ही उठकर अपने कर्तव्य पथ पर निकलकर यथासंभव इस समय अलाव जलवाने का कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में जैनबगंज में अलाव जलवाया जिससे लोगों ने उनकी कार्यशैली पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बताते चलें कि इससे पूर्व वह फुंदनपुर, पूरे बख्तावर, महोना में भी अलाव जलवाने का कार्य कर चुके हैं, उन्होंने कहा कि वह यथासंभव आगे भी इसी क्रम में चौराहों पर अलाव जलवाते रहेंगे।।

🕔असद हुसैन

04-01-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने बताया कि वह सुबह ही उठकर अपने कर्तव्य...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने तराई क्षेत्र में पहुंचकर जरुरतमंदों में वितरित किए गर्म शाल

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने तराई क्षेत्र में पहुंचकर जरुरतमंदों में वितरित किए गर्म शाल887

👤04-01-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी सुबह ही घर से निकल कर यथासंभव सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं वह चौराहों पर अलाव जलवाने के साथ साथ गांव गांव जाकर यथासंभव जरुरतमंदों को गर्म शाल वितरित कर रहे हैं इसी क्रम में आज समाजसेवी पी के तिवारी विकास खण्ड बाजार शुक्ल के तराई क्षेत्र में पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से मुलाकात की और जरूरतमंदों को गर्म शाल वितरित किया उन्होंने बताया कि वह संस्था की तरफ से प्रबुद्ध जनों के सहयोग से और बेहतर करने की कोशिश करेंगे वहीं ग्रामीणों ने समाजसेवी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔 असद हुसैन /इसराक अहमद

04-01-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक...

Read Full Article
जनपद अमेठी के थानों द्वारा छात्राओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया

जनपद अमेठी के थानों द्वारा छात्राओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया 20

👤04-01-2023-

अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के थानों द्वारा कोचिंग संस्थान, बाजार व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर व स्कूल कॉलेज के आस-पास छात्राओं/बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया । महिलाओ/बालिकाओं को महिला संबन्धी होने वाले अपराधों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया । साथ-साथ एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलो शोहदों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए अभियान चलाया गया इस दौरान एन्टी रोमियो टीम द्वारा संदिग्ध मनचलों की चेकिंग भी की गयी ।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

04-01-2023-


अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं...

Read Full Article
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गस्त

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गस्त131

👤04-01-2023-

अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा गौरीगंज में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

04-01-2023-


अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के...

Read Full Article
उपजिलाधिकारी गौरीगंज ने गो आश्रय स्थल एवं रैन बसेरे का किया स्थलीय निरीक्षण

उपजिलाधिकारी गौरीगंज ने गो आश्रय स्थल एवं रैन बसेरे का किया स्थलीय निरीक्षण354

👤04-01-2023-

अमेठी उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार ने गो आश्रय स्थल भटगवां एवं गौरीगंज स्थित रेन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गो आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गोवंशों को मानक के अनुसार निर्धारित मात्रा में पशु आहार नहीं दिया जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने खंड विकास अधिकारी गौरीगंज को निर्देशित किया कि संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव को लिखित रूप से निर्देशित कर दें कि गोवंशों को मानक के अनुसार पशु आहार देना सुनिश्चित करें, पुनः भ्रमण करने पर अगर कमी पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। गोवंशों को पशु आहार दिए जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा भी पूर्व में निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके उपरांत उन्होंने गौरीगंज में रैन बसेरा का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने ठंड के दृष्टिगत मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

04-01-2023-


अमेठी उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार ने गो आश्रय स्थल भटगवां एवं गौरीगंज स्थित रेन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गो...

Read Full Article
तकनीकी सहायक को सोहावल ब्लाक पर किया गया सम्मानित

तकनीकी सहायक को सोहावल ब्लाक पर किया गया सम्मानित874

👤04-01-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल विकास खंड सोहावल में कार्यरत तकनीकी सहायक अनिल सिंह का स्थानांतरण अमानीगंज ब्लाक हो गया है। उनके स्थानांतरण पर ब्लॉक मुख्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारीयों ने उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।ब्लाक मुख्यालय पर स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में तकनीकी सहायक अनिल सिंह के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट करते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी के तबादले के बाद उसकी कर्तव्य निष्ठा और इमानदारी के साथ किए कार्यों की सराहना हमेशा होती रहती है।वक्ताओं में मौजूद अधिकारयों ने अनिल सिंह के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें एक अच्छा इंसान बताया। जो सबके सुख - दुख में सहयोग करते है। इस दौरान  एडीओ आईएसबी मनोज तिवारी , एडीओ सुषमा रानी, ग्राम विकास अधिकारी पंकज मिश्रा, सुशील पांडेय,वैभव मिश्रा, अर्चना शर्मा,ज्योति यादव,स्नेह लता, प्रतिभा,लीलावती,ग्राम प्रधान दुर्गा प्रसाद निषाद, रोजगार सेवक अभय त्यागी,अभिषेक गिरी, अनंतराम, पवन यादव, सत्येंद्र तिवारी, सूरजपाल,राजेश,रजनीश,विकास साहू,विपिन,अतुल,सुमेर सिंह,कल्याण सिंह,राम वचन यादव आदि ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

🕔 राजन तिवारी

04-01-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल विकास खंड सोहावल में कार्यरत तकनीकी सहायक अनिल सिंह का स्थानांतरण अमानीगंज ब्लाक हो गया है। उनके स्थानांतरण पर ब्लॉक मुख्यालय पर सम्मान...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article