Back to homepage

Latest News

अल मदद फाउंडेसन ने गरीबो में बांटा कम्बल

अल मदद फाउंडेसन ने गरीबो में बांटा कम्बल 210

👤05-01-2023-

मोहम्मद फहीम संवाददाता

सोहावल अयोध्या ।अपने अनेक सामाजिक कार्यों और गरीबों की मदद के लिए जाने जाने वाली अल मदद फाउंडेशन  द्वारा आज कटरौली गांव में कैम्प लगाकर गरीवों को इस कड़कड़ाती ठंड से बचाने हेतु कम्बल वितरण किया गया।जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने पहुचकर कम्बल प्राप्त करते हुए फाउंडेशन के सदस्यों को धन्यवाद वज्ञापित किया।इस अवसर पर बोलते हुए फाउंडेशन के अध्यक्षमोहम्मद तौकीर उर्फ सोनू ने बताया कि समाज के गरीब और परेशान लोगो को देखकर मन में एक भावना जगी कि अगर इन गरीब और परेशान लोगो की सेवा की जाय तो वही आदमी होने का सच्चा धर्म होगा।तभी से  हमने अपने मन मे ये ठाना कि इन गरीवों के लिए जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकेगा उतनी मदद करने की कोशिश करूंगा।इन्ही सब बातों को लेकर जब हमने अपने सहयोगियों से बात की तो वे लोग भी इस मुहिम में शामिल होकर हर प्रकार से सहयोग देने का वायदा किया।आगे उन्होंने बताया कि उसी दिन हम लोगो ने एक संस्था अल मदद फाउंडेशन सोसाइटी का गठन करके गरीवों की सेवा शुरू किया और लगातार अपनी सोसाइटी के सहयोग से गरीवों की मदद कर रहे हैं। सोनू के दरियादिली की बात उस समय साफ हो गई जब उन्होंने पत्रकारों के कहा कि हम जो मदद कर रहे हैं उसमें मदद पाने वाले का फोटो लगाकर उसके स्वाभिमान को ठेस न पहुचाये।इस अवसर पर  ,मोनिस उपाध्यक्ष ,सैयद हुसैन कोषाध्यक्ष ,आजाद मंत्री ,सद्दाम उपमंत्री ,कमर राजा महामंत्री, मोहम्मद इकराम व्यवस्थापक ,मोहम्मद अतीक उप व्यवस्थापक ,फजील अहमद सदस्य, याकूब खान सलाहकार, शरीफ सदस्य ,फूलचंद यादव सदस्य व भारी संख्या में लोग उपस्तित रहे।

🕔tanveer ahmad

05-01-2023-


मोहम्मद फहीम संवाददाता

सोहावल अयोध्या ।अपने अनेक सामाजिक कार्यों और गरीबों की मदद के लिए जाने जाने वाली अल मदद फाउंडेशन  द्वारा आज कटरौली गांव में कैम्प...

Read Full Article
रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा रु 10.83 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान से कृषकों में खुशी की लहर

रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा रु 10.83 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान से कृषकों में खुशी की लहर512

👤05-01-2023-

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में दिनांक 31 दिसम्बर 2022 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 10.83 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 05-01-2023 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। इस मौके पर यूनिट हैड सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रौजागाँव चीनी मिल किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक रूप से समय से कर रही है तथा चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाए जैसे ठंड से बचाव हेतु 4 से 5 जगह अलाव, पेयजल, 2 किसान विश्रामाल्य, कैंटीन, 6 सौचाल्य आदि कि व्यवस्था है। किसानो की समस्या के समाधान के लिए किसान हेल्पडेस्क काउंटर भी गन्ना विभाग मे संचालित है जहा कृषको की पर्ची भुगतान आदि विभीन्न प्रकार की समस्याओ का निस्तारण किया जाता है।

इसी मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें, बिना पर्ची के गन्ने की कटाई कदापि न करे  तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची, भुगतान आदि के S.M.S. प्राप्त हो सके तथा जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपनी समिति मे ERP पर फीड नहीं कराये है वे जल्द से जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ERP पर अपडेट करा ले जिससे इन्हे पर्ची व भुगतान से संबन्धित संदेश मिलते रहे। साथ ही इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसान भाइयो से अनुरोध किया की अच्छी पेड़ी की पैदावार लेने के लिए शरद व बसंतकालीन पौधे गन्ने की कटाई  जनवरी माह के बाद ही करे, कच्चे गन्ने की कटाई कदापि न करे साथ ही किसान भाई, बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ गन्ना  प्रजाति का गन्ना बीज Co 15023, Co 0118 & CoLk 14201 अपने क्षेत्र के सूपर्वाइज़र मे मिल कर सुरक्षित करा ले।

🕔tanveer ahmad

05-01-2023-


बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में दिनांक 31 दिसम्बर 2022 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 10.83 करोड़ रुपए...

Read Full Article
असाध्य बीमारी से जूझ रहे अक्षित के इलाज को समाजसेवी हरिओम तिवारी ने बढ़ाया हाथ

असाध्य बीमारी से जूझ रहे अक्षित के इलाज को समाजसेवी हरिओम तिवारी ने बढ़ाया हाथ238

👤05-01-2023-

जिले कीबीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पोस्ट बैती कला के बुकनवा निवासी अखिलेश मिश्रा का 4 वर्षीय मासूम बच्चा अछित मिश्रा का लखनऊ के एसजीपीजीआई में 6 माह से हो रहा है ब्लड ट्रांसप्लांट का इलाज अब तक करीब 15 लाख रुपए के आसपास इलाज में खर्च हुआ पैसा अब इलाज के लिए नहीं है पैसा कर्ज में डूबे बच्चे के मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है मुख्यमंत्री सहायता कोष से ₹5 लाख का अनुदान दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में हो चुका है मासूम बच्चे का अपोलो हॉस्पिटल में ऑपरेशन होना है डॉक्टरों ने बताया है करीब 36 से ₹50 लाख रुपए का खर्चा लगेगा मासूम का पिता गांव में ही एक छोटे से कपड़े की दुकान चलाकर घर का भरण पोषण करता है l एक परिचित व्यक्ति ने फोन के जरिए इस बात की जानकारी जिले के प्रख्यात समाजसेवी व उद्योगपति हरिओम तिवारी को दी तो उन्होंने तत्काल पीड़ित बच्चे के पिता के खाते में इलाज के लिए पैसे भेजते हुए बताया के शीघ्र ही वे अन्य अपने परिचितों के सहयोग से बीमार बच्चे की मदद के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान कराएंगे i हरिओम तिवारी ने बताया किसी पीड़ित व्यक्ति की मदद करना ही सच्ची मानवता है इस काम में सभी को मदद करनी चाहिए

🕔tanveer ahmad

05-01-2023-


जिले कीबीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पोस्ट बैती कला के बुकनवा निवासी अखिलेश मिश्रा का 4 वर्षीय मासूम बच्चा अछित मिश्रा का लखनऊ के एसजीपीजीआई में 6 माह से हो रहा...

Read Full Article
आज रिलीज होगी जिले में बनी पहली भोजपुरी फिल्म

आज रिलीज होगी जिले में बनी पहली भोजपुरी फिल्म992

👤05-01-2023-

सोहावल के ग्रामीणपरिवेश के गांव परानापुर से शुरू होकर रौनाही सुचित्तागंज  सहित राम नगरी के सरयू तट की भब्यतम लोकेशन के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शूट की गई जिले की पहली भोजपुरी फ़िल्म का प्रदर्शन आज से जिले के एक थियेटर में शुरू हो रहा है। फ़िल्म में अभिनेता मयंक दुबे इसी जनपद के डेब्यू कलाकार है तो मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री बलिया की अंजली सिंह ने पहली बार फिल्मी दुनिया मे कदम रख्खा है। पूरी तरह इस पारिवारिक फ़िल्म की बावत अपने प्रेस वार्ता में निर्माता निर्देशक शशि  नाथ दुबे ने बताया। के आर सी मीडिया कारपोरेशन के बैनर तले बोलते हुए बताया कि करोड़ों रुपए  की लागत से बनी जिले की पहली फ़िल्म परवाज अपने नाम के मुताबिक युवा पीढ़ी के जीवन की उड़ान को लेकर बनी है। जिले के दर्शकों को फ़िल्म के हर सीन में अपने घर गांव क्षेत्र और जिले की खुशबू नजर आयेगी हर दृश्य में अपने को जुड़ा महसूस करेंगे। 22 दिसम्बर से पूरे भारत मे प्रदर्शित इस फ़िल्म को जंहा सरस सलिल सिने अवार्ड में डेब्यू फिल्म और अभिनेता को डेब्यू कलाकार का एवार्ड मिला जिससे पूरे सोहावल और अयोध्या का गौरव बढ़ा है। शशि नाथ दुबे ने बताया फिल्म का निर्माण अयोध्या जनपद की बारीकियां तथा यहां के लोगों को भी अभिनय के क्षेत्र में आगे करने के लिए किया गया है उम्मीद के मुताबिक फिल्म यदि सफल रही तो शीघ्र ही अन्य फिल्मों का निर्माण सोहावल क्षेत्र में किया जाएगा

🕔tanveer ahmad

05-01-2023-


सोहावल के ग्रामीणपरिवेश के गांव परानापुर से शुरू होकर रौनाही सुचित्तागंज  सहित राम नगरी के सरयू तट की भब्यतम लोकेशन के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शूट की गई...

Read Full Article
बढ़ती ठंड को देखते हुए रजा वेलफेयर सोसायटी ने  गरीवों को बांटा कम्बल

बढ़ती ठंड को देखते हुए रजा वेलफेयर सोसायटी ने गरीवों को बांटा कम्बल 298

👤05-01-2023-

सोहावल अयोध्या ।बढ़ती ठण्ड को देखते हुए गरीवों की मदद करने वाली सामाजिक समितियां सक्रिय हो गई है।इसी क्रम में सोहावल क्षेत्र  की जानी मानी रजा वेलफेयर सोसायटी  ने भी गरीवों को कम्बल वितरण किया।आज खिरौनी के भुलई का  पुरवा गांव में म सोसायटी ने समारोह पूर्वक लगभग 100 गरीवों को कम्बल वितरित करते हुए उन्हें नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर बोलते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बताया कि ये सोसाइटी सर्वजनहिताय को देखते हुए हमेशा गरीबो की सेवा में लगी रहती है किसी गरीव कन्या की शादी में मदद व प्राकृतिक आपदा के समय सोसाइटी के सदस्य पहुचकर हमेशा मदद में लगे रहते हैं।आज बढ़ती ठंड को देखते हुए क्ष्रेत्र के सैकड़ो गरीवों को कम्बल वितरित किया गया।उन्होंने बताया कि  आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके गरीबो की मदद की जाएगी।इस अवसर पर सोसायटी के सदस्यों के अलावा मौलाना एजाज़,हाफ़िज़ वसी,हाफ़िज़ अरमान,अन्सार अहमद, इनामउल्ला,नासिर खान,रुबील हाफ़िज़ इफ़्तिख़ार,खान,तौफ़ीक़ खान,ताहिर खान,फ़ारूक़ खान,वाजिद खान, शिवकरन मिश्रा, मुजम्मिल खान,फ़रहान सिद्दीक़ी, कामिल खान।

🕔मोहम्मद फहीम

05-01-2023-


सोहावल अयोध्या ।बढ़ती ठण्ड को देखते हुए गरीवों की मदद करने वाली सामाजिक समितियां सक्रिय हो गई है।इसी क्रम में सोहावल क्षेत्र  की जानी मानी रजा वेलफेयर सोसायटी ...

Read Full Article
कोहरे व गलन से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

कोहरे व गलन से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त985

👤04-01-2023-

भेलसर(अयोध्या) शीतलहर से बढ़ती ठंड और गलन से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।कई दिनों से सूर्य के दर्शन न होने व कोहरे की चादर से ढके रहने से मौसम में  ठंड व गलन बढ़ गया है।कोहरे से जहां वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई तो वहीं ठंड से बचने के लिए लोग इधर उधर अलाव ढूढते नजर आए।
जानकारी के अनुसार रूदौली में पारा 10 के नीचे पहुंच गया है।रूदौली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चल रही बर्फ़ीली हवाओं की वजह से भीषण ठंड पड़ रही है।गलन व हल्की बर्फ़ीली हवाओं से मौसम ठंढा रहा।कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधेरा जैसा माहौल रहा जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार काफ़ी धीमी हो गई।वाहन चालक दिन में भी गाड़ियों की हेड लाइट जलाकर वाहन चलाते नजर आए।तहसील परिसर में वादकारियों की अनुपस्थिति के कारण सन्नाटा पसरा रहा।वही ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया।दूसरी ओर तहसील प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था नही की गई वहीं तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की बात कही।शिव सेना के प्रदेश सचिव सन्त राम यादव ने भीषण हाड़ कपाऊ ठंड से गरीबो व राहगीरों को बचाने के लिए भेलसर चौराहा,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली,सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों,शुजागंज,मवई,मवई चौराहा,पटरंगा सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है।

🕔 फहीम अहमद

04-01-2023-


भेलसर(अयोध्या) शीतलहर से बढ़ती ठंड और गलन से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।कई दिनों से सूर्य के दर्शन न होने व कोहरे की चादर से ढके रहने से मौसम में  ठंड व गलन...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा जलवाया गया अलाव

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा जलवाया गया अलाव581

👤04-01-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने बताया कि वह सुबह ही उठकर अपने कर्तव्य पथ पर निकलकर यथासंभव इस समय अलाव जलवाने का कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में जैनबगंज में अलाव जलवाया जिससे लोगों ने उनकी कार्यशैली पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बताते चलें कि इससे पूर्व वह फुंदनपुर, पूरे बख्तावर, महोना में भी अलाव जलवाने का कार्य कर चुके हैं, उन्होंने कहा कि वह यथासंभव आगे भी इसी क्रम में चौराहों पर अलाव जलवाते रहेंगे।।

🕔असद हुसैन

04-01-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने बताया कि वह सुबह ही उठकर अपने कर्तव्य...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने तराई क्षेत्र में पहुंचकर जरुरतमंदों में वितरित किए गर्म शाल

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने तराई क्षेत्र में पहुंचकर जरुरतमंदों में वितरित किए गर्म शाल566

👤04-01-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी सुबह ही घर से निकल कर यथासंभव सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं वह चौराहों पर अलाव जलवाने के साथ साथ गांव गांव जाकर यथासंभव जरुरतमंदों को गर्म शाल वितरित कर रहे हैं इसी क्रम में आज समाजसेवी पी के तिवारी विकास खण्ड बाजार शुक्ल के तराई क्षेत्र में पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से मुलाकात की और जरूरतमंदों को गर्म शाल वितरित किया उन्होंने बताया कि वह संस्था की तरफ से प्रबुद्ध जनों के सहयोग से और बेहतर करने की कोशिश करेंगे वहीं ग्रामीणों ने समाजसेवी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔 असद हुसैन /इसराक अहमद

04-01-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक...

Read Full Article
जनपद अमेठी के थानों द्वारा छात्राओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया

जनपद अमेठी के थानों द्वारा छात्राओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया 607

👤04-01-2023-

अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के थानों द्वारा कोचिंग संस्थान, बाजार व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर व स्कूल कॉलेज के आस-पास छात्राओं/बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया । महिलाओ/बालिकाओं को महिला संबन्धी होने वाले अपराधों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया । साथ-साथ एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलो शोहदों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए अभियान चलाया गया इस दौरान एन्टी रोमियो टीम द्वारा संदिग्ध मनचलों की चेकिंग भी की गयी ।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

04-01-2023-


अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं...

Read Full Article
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गस्त

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गस्त524

👤04-01-2023-

अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा गौरीगंज में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

04-01-2023-


अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article