Back to homepage

Latest News

अपराध की रोकथाम के लिए ग्राम प्रधानों व सम्भ्रांत नागरिकों की चौकी में हुई बैठक

अपराध की रोकथाम के लिए ग्राम प्रधानों व सम्भ्रांत नागरिकों की चौकी में हुई बैठक27

👤03-01-2023-

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की भेलसर चौकी परिसर में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने अपराध की रोकथाम के लिए ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की।इस दौरान गांव की सुरक्षा को  दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में ग्राम प्रधानों से अपील की।अनजान लोगों की सूचना तत्काल थाने पर देने का सुझाव दिया।
कोतवाल देवेन्द्र सिंह ने गांवो में अपराध और अपराधियों के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान के बारे में बताया।सभी को उच्च अधिकारीगण से प्राप्त आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा अपरिचित व्यक्ति जो काफी समय से गांव में रह रहा हो और उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगे तो उसके बारे में तत्काल पुलिस को अवगत कराएं।कहा कि ठंड का समय आ गया है ऐसे में चोरी होने की आशंका बढ़ जाती है।ग्राम प्रधान सुरक्षा के अहम कड़ी है।इसलिए अगर कोई अनजान व्यक्ति बार- बार गांव में आता है और उसकी गतिविधि संदिग्ध लगे तो तत्काल सूचना दें।जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।इस अवसर पर भेलसर चौकी इंचार्ज दृवेश द्विवेदी,प्रधान भेलसर गय्यम,महफ़ूज आलम प्रधान प्रतिनिधि अल्हवाना,पतिराम रावत,लल्ला यादव,राम लला यादव,जितेंद्र यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम अहमद

03-01-2023-


भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की भेलसर चौकी परिसर में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने अपराध की रोकथाम के लिए ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की।इस दौरान गांव की सुरक्षा...

Read Full Article
नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ खिचडी भोज

नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ खिचडी भोज512

👤03-01-2023-

भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली में नववर्ष के उपलक्ष् में अधिवक्ताओ ने खिचडी भोज का आयोजन किया।
तहसील रूदौली में नव वर्ष के अवसर पर सभी अधिवक्ताओ ने एक दूसरे को बधाई दी।पूर्व में नव वर्ष के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लेखपाल संघ कार्यक्रम आयोजित करता था परन्तु किन्हीं कारणों से लेखपाल संघ कार्यक्रम नहीं आयोजित कर सका।बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष साहेब सरन वर्मा को जब इस बात की जानकारी हुई तो आननफानन में उन्होंने तत्काल खिचडी भोज का आयोजन सोमवार को कर दिया।खिचडी भोज में उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव,नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार,अनूप श्रीवास्तव,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अली हैदर,प्रमोद द्वेदी,सर्वदमन पांडेय,कुलभूषण यादव,रमेश सिंह,राम भोला तिवारी,चौधरी अजीमुद्दीन,इन्द्रसेन मिश्रा,अफसर रज़ा रिज़वी,अम्बिका प्रसाद यादव,वेद तिवारी,विष्णुपाल राजपूत,मेराज अहमद,उमा शंकर जायसवाल,शैलेन्द्र सिंह,राम प्रगट,देवेन्द्र श्रीवास्तव,गया शंकर कश्यप,मो0 फहीम खान,दाताराम रावत,शकील अहमद,गोविंद प्रताप सिंह,ओम प्रकाश मिश्रा,धनीराम,आमिर खान,देवेश कुमार,महफूज खान,बुधराम,अली मियां सहित तमाम लोग शामिल रहे।

🕔फहीम अहमद

03-01-2023-


भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली में नववर्ष के उपलक्ष् में अधिवक्ताओ ने खिचडी भोज का आयोजन किया।
तहसील रूदौली में नव वर्ष के अवसर पर सभी अधिवक्ताओ ने एक दूसरे को बधाई...

Read Full Article
01 गुमशुदा व्यक्ति की तलाश कर सकुशल परिजनो को किया गया सुपुर्द

01 गुमशुदा व्यक्ति की तलाश कर सकुशल परिजनो को किया गया सुपुर्द735

👤03-01-2023-

थाना कमरौली पर जगदेव पुत्र रामअधार नि0 कमरौली रोड नं0 03 थाना कमरौली जनपद अमेठी द्वारा थाना कमरौली पर लिखित सूचना दी गयी कि उनका पुत्र निशान्त पाल पुत्र जगदेव उम्र करीब 26 वर्ष घर से नये साल की पार्टी के लिए हैदरगढ गया था वापस नहीं आया को रात्रि में बात में बात हुयी जिसके दौरान उसने बताया कि रात्रि काफी होने के कारण में नहीं आया तब से मोबाइल बन्द जा रहा है, अभी तक उनका पता नहीं चल रहा है । उक्त सूचना पर थाना कमरौली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्र0नि0 निर्मल सिंह थाना कमरौली द्वारा टीम बनाकर गुमशुदा व्यक्ति की तलाश शुरू की गयी । सर्विलांस व थाना कमरौली पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए प्राप्त लोकेशन के आधार पर रोड नं0 3 हास्टल कस्बा व थाना कमरौली जनपद अमेठी से सकुशल बरामद किया गया तथा उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया । सकुशल बरामदगी होने कारण जनमानस द्वारा पुलिस बल की भूरि-भूरि प्रंशसा की गयी व अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिये ।

🕔 असद हुसैन / इसराक अहमद

03-01-2023-


थाना कमरौली पर जगदेव पुत्र रामअधार नि0 कमरौली रोड नं0 03 थाना कमरौली जनपद अमेठी द्वारा थाना कमरौली पर लिखित सूचना दी गयी कि उनका पुत्र निशान्त पाल पुत्र जगदेव उम्र...

Read Full Article
चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल के साथ 04 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार

चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल के साथ 04 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार 859

👤03-01-2023-

जगदीशपुर - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 मोटरसाइकिल पर सवार 04 अभियुक्त 1. अभिषेक सरोज पुत्र राजकुमार नि0 ग्रा0 हसनपुर गड़रियाडीह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी 2. रामू सरोज पुत्र रामराज नि0 देवकली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी 3.रामचन्द्र यादव पुत्र रामसुख नि0 ग्रा0 हसनपुर गड़रिया डीह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी 4. सूरज कुमार यादव पुत्र भुल्लु राम नि0 ग्रा0 हसनपुर गड़रियाडीह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को खैरातपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सके व पूछताछ में चारो अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग कस्बा जगदीशपुर व जनपद के अन्य कस्बों से मोटरसाइकिल चोरी करके बेंच देते है । बरामद दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है जिसमें से एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या UP 36 E 7997 को राधेश्याम अस्पताल के पास से, दूसरी मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेंण्डर संख्या UP 36 H 1963 को बैंक आफ बडौंदा कस्बा जामों के पास से चोरी किये थे । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम देवकली नहर कोठी खण्डहर गेस्ट हाउस के पास से चोरी की 02 अन्य मोटरसाइकिल 1.सुपर स्पेलेंण्डर संख्या UP 36 F 5749 व 2. सीडी डीलक्स संख्या UP 33 N 1237 बरामद हुयी । जिसमें से मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स कस्बा हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी से व सुपर स्पेलेंण्डर कस्बा कमरौली में एक मकान से चोरी करना बताये । मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स के संबन्ध में थाना हैदरगढ पर, सुपर स्पेलेंण्डर के संबन्ध में थाना कमरौली पर, सुपर स्पेलेण्डर संख्या UP 36 H 1963 के संबन्ध में  थाना जामो पर मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना जगदीशपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔 असद हुसैन / इसराक अहमद

03-01-2023-


जगदीशपुर - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित  01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार998

👤03-01-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामबहादुर सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 230/22 धारा 363,366,376 ए,बी भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र सुकरु नि0 रुकुनपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को रुकुनपुर पुलिया के पास से समय करीब 10:15 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

03-01-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामबहादुर सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
बालयोगी महाराज ने  गुरुगोरखनाथ जी का जन्मोत्सव मनाकर किया भंडारा

बालयोगी महाराज ने गुरुगोरखनाथ जी का जन्मोत्सव मनाकर किया भंडारा744

👤03-01-2023-

आगरा। बाबा बालयोगी जी महाराज ने मंगलवार को गुरुगोरखनाथ जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाकर किया भंडारा, हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद पाया। तहसील खेरागढ़ क्षेत्र के सैयां के पास सड़क किनारे मल्हेला गांव में स्थित गोरक्षनाथ मन्दिर पर पुजारी के रूप में काम कर रहे बालयोगी जी गुरु महाराज ने  बताया कि इस स्थान पर गुरुगोरखनाथ जी की कृपा से भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो रही हैं। रोजाना भक्तों का मंदिर पर तांता लगा रहता है भक्तों के सहयोग से गुरुगोरखनाथ जी का जन्मोत्सव मनाया गया है। मन्दिर परिसर में ही बाबा का भजन कीर्तन कर जागरण का आयोजन किया गया। बालयोगी जी ने यह भी बताया कि वह पांच वर्ष की आयु से ही महात्मा हो गए थे जभी से गुरुगोरखनाथ जी की सेवा करते आ रहे है। उनकी सेवा से हजारों दुःखी लोगों के कष्टों का निवारण हुआ है। भूत प्रेत बाधाओं से परेशान लोगों को गुरु जी की कृपा से तुरंत लाभ मिल रहा है। शनिवार के दिन तो मन्दिर पर भक्तों का तांता लगा रहता है। आस पास के लोगों का कहना है कि बाबा बालयोगी जी की कृपा से हजारों की संख्या में लोगों के दुःख दूर हो चुके हैं। हर शनिवार को सैकड़ों महिला पुरुषों की भीड़ जमा होते है जिन्हें कष्टों से छुटकारा मिलता है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाह,वरिष्ट पत्रकार विष्णु सिकरवार,पप्पू कसाना, भोलू कसाना,प्रवेश कसाना,खुशीराम कुशवाह, शिवकुमार तोमर,टिंकू सिंह,मिंकू,भूरा,कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

03-01-2023-


आगरा। बाबा बालयोगी जी महाराज ने मंगलवार को गुरुगोरखनाथ जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाकर किया भंडारा, हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद पाया। तहसील...

Read Full Article
दबंगों द्वारा बोलोरो में आग लगाने की नाकाम कोशिश

दबंगों द्वारा बोलोरो में आग लगाने की नाकाम कोशिश946

👤03-01-2023-

मोहनगंज- अमेठी- कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत पूरे कटारियन मजरे भदमर निवासी मोहम्मद मलिक पुत्र लाल मोहम्मद ने कोतवाली मोहनगंज में लिखित शिकायती तहरीर देते हुए बताया कि बीते सोमवार की रात्रि लगभग7.30 बजे तालाब देवापुर में मछली पकड़वा रहा था तभी वहां पर अखिलेश पुत्र अज्ञात निवासी देवापुर शिव सिंह पुत्र अज्ञात निवासी रोटेडीह व एक अन्य तीन लोग आए और बोले कि हमें मछली चाहिए मैंने मना किया कि अभी रात में नहीं मिल सकेगी कल सुबह मिलेगी तो वह लोग रात में ही मछली की जिद करने लगे और मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज भी करने लगे मैं अपने को बचा कर पास में खड़ी बोलोरो गाड़ी पर जा बैठा तब उन लोगों ने घास फूस इकट्ठा कर मेरी गाड़ी में नीचे से आग लगा दी और वहां से भाग गए मैं गाड़ी से बाहर निकला अपने को बचाते हुए और बोलेरो में लगी हुई आग को भी बुझाया इस मामले में जब कोतवाली प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

03-01-2023-


मोहनगंज- अमेठी- कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत पूरे कटारियन मजरे भदमर निवासी मोहम्मद मलिक पुत्र लाल मोहम्मद ने कोतवाली मोहनगंज में लिखित शिकायती तहरीर देते हुए बताया...

Read Full Article
मण्डलायुक्त,जिलाधिकारी,तथा पुलिस आयुक्त ने संयुक्त रूप से जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु संभावित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया

मण्डलायुक्त,जिलाधिकारी,तथा पुलिस आयुक्त ने संयुक्त रूप से जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु संभावित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया128

👤03-01-2023-

आगरा। मंगलवार को मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह ने संयुक्त रूप से जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु संभावित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्वप्रथम  खेरिया एयर पोर्ट के अन्दर भौतिक निरीक्षण किया गया, जिसमें बाउण्ड्रीवॉल की मरम्मत व पेंटिंग करने के दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात संभावित मार्ग के दुकानदारों से वार्ता कर निर्देशित किया कि दुकानदार अपने संस्थान का नाम एक ही रंग व साइज का रखेंगे, जिसकी डिजाइन नगर-निगम द्वारा निर्धारित की जायेगी। मार्ग के किनारे कर्वस्टोन/रेलिंग फुटपाथ का निर्माण कराने के लिए नगर-निगम को निर्देश दिए, उपस्थित पुलिस अधिकारियों से तत्काल अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया, जिससे कि फुटपाथ, नाला तथा अन्य नवीन निर्माण को गति दी जा सके। लोनिवि के मुख्य अभियंता को मार्ग के समतलीकरण, रेड पट्टी लगाने तथा खेरिया ओवर ब्रिज के कार्य को तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिए तथा पेंटिंग के गुणवत्तापूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। खेरिया चौराहे पर स्थित सेल्फी प्वाइंट की डिजाइन को ठीक करने तथा सौन्दर्यीकरण हेतु निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने विद्युत तारों को समायोजित करने, ट्रांसफार्मर की बाडा बन्दी करने, सीवर मेन हॉल के ढ़क्कन ठीक करने, चौराहे पर नवीन डिवाइडर लगाने, खम्भों की पेंटिंग, नवीन साइनेज बोर्ड लगाने व 100 मीटर के दायरे में चौराहों के चारों दिशाओं का विकास व सौन्दर्यीकरण करने एवं पेड़ों की धुलाई करने तथा लटके हुए डिश केबिल तारों को हटाये जाने हेतु कड़ाई से निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित सभी विभागों के एक-एक जिम्मेदार अधिकारियों की टीम बनाकर तैयारी को लेकर होने वाले विभिन्न कार्यों को सेक्शन में बांटकर कार्य की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी (नगर) को दिए। उपस्थित भारतीय रेल के अधिकारियों को रेल विभाग के प्राधिकार में आने वाले क्षेत्र में साफ-सफाई, पेंटिंग व सौन्दर्यीकरण कराने को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने रास्ते में स्थित सभी मन्दिरों का भी सौन्दर्यीकरण कराने को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा विभिन्न चौराहों पर अवैध रूप से लगी दुकानों, खोखे में टोरेंट कम्पनी द्वारा दिए गये अस्थाई विद्युत कनेक्शन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मार्ग के सभी अतिक्रमण को हटाने को निर्देशित किया। तत्पश्चात एडीआरडीई गेट के पास खुले नाले का निरीक्षण कर वहां रेलिंग, फुटपाथ का निर्माण व सौन्दर्यीकरण कराने को निर्देशित किया। तोप चौराहे के पास डिफेंस विभाग की खुली जमीन पर तत्काल कूड़ा हटाने व बाउण्ड्रीवॉल कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् अवंतीबाई चौराहा, ताज व्यू चौराहा का सौन्दर्यीकरण कराने एवं मैट्रो रेल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत चल रहे रोड मरम्मतीकरण का कार्य, पिलर पेंटिंग, जाली लगाने तथा वर्टिकल गार्डन एवं रेलिंग तथा फुटपाथ सौन्दर्यीकरण के कार्यों को 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि उक्त सम्पूर्ण दौरे में जन सहयोग व स्थानीय जनता की भी सहभागिता कराने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाने तथा दौरे के समय यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने पर भी कार्य किया जा रहा है।
स्थलीय निरीक्षण के समय नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौंड़, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, एडीए सचिव, गरिमा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह, एसपी (यातायात), एसपी (प्रोटोकॉल), लोनिवि के मुख्य अभियन्ता, उप निदेशक, उद्यान कौशल किशोर, टोरेंट पावर से भुपेन्द्र सिंह तथा कैन्टोनमेंट के अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

03-01-2023-


आगरा। मंगलवार को मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह ने संयुक्त रूप से जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा यथासंभव वितरित किए जा रहे हैं गर्म शाल

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा यथासंभव वितरित किए जा रहे हैं गर्म शाल539

👤03-01-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने कहा कि वह सुबह ही उठकर अपने कर्तव्य पथ पर निकल कर कड़ाके की ठंड में यथासंभव अलाव जलवाने का कार्य कर रहे हैं और गांव गांव जाकर जरुरतमंदों को गर्म शाल वितरित कर रहे हैं यह सिलसिला लगातार यथासंभव चल रहा है पात्र लोगों ने समाजसेवी पी के तिवारी के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं समाजसेवी ने कहा कि वह यथासंभव जो उनसे हो सकता है कर रहे हैं और कहा कि प्रबुद्ध जनों के सहयोग से और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।।

🕔असद हुसैन

03-01-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने कहा कि वह सुबह ही उठकर अपने...

Read Full Article
दो दिवसीय क्षेत्र स्तरीय खेल समागम का हुआ समापन

दो दिवसीय क्षेत्र स्तरीय खेल समागम का हुआ समापन 839

👤03-01-2023-

बाजार शुकुल अमेठी।नेहरू युवा केंद्र जनपद अमेठी उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में एजाज अहमद पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए दो दिवसीय क्षेत्र स्तरीय खेल समागम कार्यक्रम का सामापन एस. एच. इंटर कॉलेज जैनबगंज शुकुल बाजार में विजेता उप विजेता टीमों के युवाओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक घनश्याम शुक्ला के नेतृत्व में जिला युवा परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।जिसमे दौड़ 800मी(पुरुष वर्ग),200मी(बालिका वर्ग),लम्बी कूद के विजयी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व कबड्डी तथा वालीबॉल के विजेता,उपविजेता टीमों के युवाओं को सम्मानित किया गया।वही इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पी के तिवारी, सत्यबहादुर सिंह,विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश गिरी,एन वाई वी अरुण कुमार द्विवेदी, रेफरी मनोज पाण्डेय,रेफरी के एल मौर्या सहित काफी संख्या में युवा व युवतियाँ उपस्थित रही।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

03-01-2023-


बाजार शुकुल अमेठी।नेहरू युवा केंद्र जनपद अमेठी उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में एजाज अहमद पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article