Back to homepage

Latest News

चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल के साथ 04 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार

चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल के साथ 04 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार 437

👤03-01-2023-

जगदीशपुर - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 मोटरसाइकिल पर सवार 04 अभियुक्त 1. अभिषेक सरोज पुत्र राजकुमार नि0 ग्रा0 हसनपुर गड़रियाडीह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी 2. रामू सरोज पुत्र रामराज नि0 देवकली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी 3.रामचन्द्र यादव पुत्र रामसुख नि0 ग्रा0 हसनपुर गड़रिया डीह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी 4. सूरज कुमार यादव पुत्र भुल्लु राम नि0 ग्रा0 हसनपुर गड़रियाडीह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को खैरातपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सके व पूछताछ में चारो अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग कस्बा जगदीशपुर व जनपद के अन्य कस्बों से मोटरसाइकिल चोरी करके बेंच देते है । बरामद दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है जिसमें से एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या UP 36 E 7997 को राधेश्याम अस्पताल के पास से, दूसरी मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेंण्डर संख्या UP 36 H 1963 को बैंक आफ बडौंदा कस्बा जामों के पास से चोरी किये थे । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम देवकली नहर कोठी खण्डहर गेस्ट हाउस के पास से चोरी की 02 अन्य मोटरसाइकिल 1.सुपर स्पेलेंण्डर संख्या UP 36 F 5749 व 2. सीडी डीलक्स संख्या UP 33 N 1237 बरामद हुयी । जिसमें से मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स कस्बा हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी से व सुपर स्पेलेंण्डर कस्बा कमरौली में एक मकान से चोरी करना बताये । मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स के संबन्ध में थाना हैदरगढ पर, सुपर स्पेलेंण्डर के संबन्ध में थाना कमरौली पर, सुपर स्पेलेण्डर संख्या UP 36 H 1963 के संबन्ध में  थाना जामो पर मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना जगदीशपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔 असद हुसैन / इसराक अहमद

03-01-2023-


जगदीशपुर - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित  01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार198

👤03-01-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामबहादुर सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 230/22 धारा 363,366,376 ए,बी भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र सुकरु नि0 रुकुनपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को रुकुनपुर पुलिया के पास से समय करीब 10:15 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

03-01-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामबहादुर सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
बालयोगी महाराज ने  गुरुगोरखनाथ जी का जन्मोत्सव मनाकर किया भंडारा

बालयोगी महाराज ने गुरुगोरखनाथ जी का जन्मोत्सव मनाकर किया भंडारा69

👤03-01-2023-

आगरा। बाबा बालयोगी जी महाराज ने मंगलवार को गुरुगोरखनाथ जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाकर किया भंडारा, हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद पाया। तहसील खेरागढ़ क्षेत्र के सैयां के पास सड़क किनारे मल्हेला गांव में स्थित गोरक्षनाथ मन्दिर पर पुजारी के रूप में काम कर रहे बालयोगी जी गुरु महाराज ने  बताया कि इस स्थान पर गुरुगोरखनाथ जी की कृपा से भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो रही हैं। रोजाना भक्तों का मंदिर पर तांता लगा रहता है भक्तों के सहयोग से गुरुगोरखनाथ जी का जन्मोत्सव मनाया गया है। मन्दिर परिसर में ही बाबा का भजन कीर्तन कर जागरण का आयोजन किया गया। बालयोगी जी ने यह भी बताया कि वह पांच वर्ष की आयु से ही महात्मा हो गए थे जभी से गुरुगोरखनाथ जी की सेवा करते आ रहे है। उनकी सेवा से हजारों दुःखी लोगों के कष्टों का निवारण हुआ है। भूत प्रेत बाधाओं से परेशान लोगों को गुरु जी की कृपा से तुरंत लाभ मिल रहा है। शनिवार के दिन तो मन्दिर पर भक्तों का तांता लगा रहता है। आस पास के लोगों का कहना है कि बाबा बालयोगी जी की कृपा से हजारों की संख्या में लोगों के दुःख दूर हो चुके हैं। हर शनिवार को सैकड़ों महिला पुरुषों की भीड़ जमा होते है जिन्हें कष्टों से छुटकारा मिलता है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाह,वरिष्ट पत्रकार विष्णु सिकरवार,पप्पू कसाना, भोलू कसाना,प्रवेश कसाना,खुशीराम कुशवाह, शिवकुमार तोमर,टिंकू सिंह,मिंकू,भूरा,कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

03-01-2023-


आगरा। बाबा बालयोगी जी महाराज ने मंगलवार को गुरुगोरखनाथ जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाकर किया भंडारा, हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद पाया। तहसील...

Read Full Article
दबंगों द्वारा बोलोरो में आग लगाने की नाकाम कोशिश

दबंगों द्वारा बोलोरो में आग लगाने की नाकाम कोशिश778

👤03-01-2023-

मोहनगंज- अमेठी- कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत पूरे कटारियन मजरे भदमर निवासी मोहम्मद मलिक पुत्र लाल मोहम्मद ने कोतवाली मोहनगंज में लिखित शिकायती तहरीर देते हुए बताया कि बीते सोमवार की रात्रि लगभग7.30 बजे तालाब देवापुर में मछली पकड़वा रहा था तभी वहां पर अखिलेश पुत्र अज्ञात निवासी देवापुर शिव सिंह पुत्र अज्ञात निवासी रोटेडीह व एक अन्य तीन लोग आए और बोले कि हमें मछली चाहिए मैंने मना किया कि अभी रात में नहीं मिल सकेगी कल सुबह मिलेगी तो वह लोग रात में ही मछली की जिद करने लगे और मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज भी करने लगे मैं अपने को बचा कर पास में खड़ी बोलोरो गाड़ी पर जा बैठा तब उन लोगों ने घास फूस इकट्ठा कर मेरी गाड़ी में नीचे से आग लगा दी और वहां से भाग गए मैं गाड़ी से बाहर निकला अपने को बचाते हुए और बोलेरो में लगी हुई आग को भी बुझाया इस मामले में जब कोतवाली प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

03-01-2023-


मोहनगंज- अमेठी- कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत पूरे कटारियन मजरे भदमर निवासी मोहम्मद मलिक पुत्र लाल मोहम्मद ने कोतवाली मोहनगंज में लिखित शिकायती तहरीर देते हुए बताया...

Read Full Article
मण्डलायुक्त,जिलाधिकारी,तथा पुलिस आयुक्त ने संयुक्त रूप से जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु संभावित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया

मण्डलायुक्त,जिलाधिकारी,तथा पुलिस आयुक्त ने संयुक्त रूप से जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु संभावित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया665

👤03-01-2023-

आगरा। मंगलवार को मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह ने संयुक्त रूप से जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु संभावित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्वप्रथम  खेरिया एयर पोर्ट के अन्दर भौतिक निरीक्षण किया गया, जिसमें बाउण्ड्रीवॉल की मरम्मत व पेंटिंग करने के दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात संभावित मार्ग के दुकानदारों से वार्ता कर निर्देशित किया कि दुकानदार अपने संस्थान का नाम एक ही रंग व साइज का रखेंगे, जिसकी डिजाइन नगर-निगम द्वारा निर्धारित की जायेगी। मार्ग के किनारे कर्वस्टोन/रेलिंग फुटपाथ का निर्माण कराने के लिए नगर-निगम को निर्देश दिए, उपस्थित पुलिस अधिकारियों से तत्काल अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया, जिससे कि फुटपाथ, नाला तथा अन्य नवीन निर्माण को गति दी जा सके। लोनिवि के मुख्य अभियंता को मार्ग के समतलीकरण, रेड पट्टी लगाने तथा खेरिया ओवर ब्रिज के कार्य को तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिए तथा पेंटिंग के गुणवत्तापूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। खेरिया चौराहे पर स्थित सेल्फी प्वाइंट की डिजाइन को ठीक करने तथा सौन्दर्यीकरण हेतु निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने विद्युत तारों को समायोजित करने, ट्रांसफार्मर की बाडा बन्दी करने, सीवर मेन हॉल के ढ़क्कन ठीक करने, चौराहे पर नवीन डिवाइडर लगाने, खम्भों की पेंटिंग, नवीन साइनेज बोर्ड लगाने व 100 मीटर के दायरे में चौराहों के चारों दिशाओं का विकास व सौन्दर्यीकरण करने एवं पेड़ों की धुलाई करने तथा लटके हुए डिश केबिल तारों को हटाये जाने हेतु कड़ाई से निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित सभी विभागों के एक-एक जिम्मेदार अधिकारियों की टीम बनाकर तैयारी को लेकर होने वाले विभिन्न कार्यों को सेक्शन में बांटकर कार्य की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी (नगर) को दिए। उपस्थित भारतीय रेल के अधिकारियों को रेल विभाग के प्राधिकार में आने वाले क्षेत्र में साफ-सफाई, पेंटिंग व सौन्दर्यीकरण कराने को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने रास्ते में स्थित सभी मन्दिरों का भी सौन्दर्यीकरण कराने को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा विभिन्न चौराहों पर अवैध रूप से लगी दुकानों, खोखे में टोरेंट कम्पनी द्वारा दिए गये अस्थाई विद्युत कनेक्शन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मार्ग के सभी अतिक्रमण को हटाने को निर्देशित किया। तत्पश्चात एडीआरडीई गेट के पास खुले नाले का निरीक्षण कर वहां रेलिंग, फुटपाथ का निर्माण व सौन्दर्यीकरण कराने को निर्देशित किया। तोप चौराहे के पास डिफेंस विभाग की खुली जमीन पर तत्काल कूड़ा हटाने व बाउण्ड्रीवॉल कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् अवंतीबाई चौराहा, ताज व्यू चौराहा का सौन्दर्यीकरण कराने एवं मैट्रो रेल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत चल रहे रोड मरम्मतीकरण का कार्य, पिलर पेंटिंग, जाली लगाने तथा वर्टिकल गार्डन एवं रेलिंग तथा फुटपाथ सौन्दर्यीकरण के कार्यों को 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि उक्त सम्पूर्ण दौरे में जन सहयोग व स्थानीय जनता की भी सहभागिता कराने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाने तथा दौरे के समय यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने पर भी कार्य किया जा रहा है।
स्थलीय निरीक्षण के समय नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौंड़, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, एडीए सचिव, गरिमा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह, एसपी (यातायात), एसपी (प्रोटोकॉल), लोनिवि के मुख्य अभियन्ता, उप निदेशक, उद्यान कौशल किशोर, टोरेंट पावर से भुपेन्द्र सिंह तथा कैन्टोनमेंट के अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

03-01-2023-


आगरा। मंगलवार को मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह ने संयुक्त रूप से जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा यथासंभव वितरित किए जा रहे हैं गर्म शाल

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा यथासंभव वितरित किए जा रहे हैं गर्म शाल636

👤03-01-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने कहा कि वह सुबह ही उठकर अपने कर्तव्य पथ पर निकल कर कड़ाके की ठंड में यथासंभव अलाव जलवाने का कार्य कर रहे हैं और गांव गांव जाकर जरुरतमंदों को गर्म शाल वितरित कर रहे हैं यह सिलसिला लगातार यथासंभव चल रहा है पात्र लोगों ने समाजसेवी पी के तिवारी के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं समाजसेवी ने कहा कि वह यथासंभव जो उनसे हो सकता है कर रहे हैं और कहा कि प्रबुद्ध जनों के सहयोग से और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।।

🕔असद हुसैन

03-01-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने कहा कि वह सुबह ही उठकर अपने...

Read Full Article
दो दिवसीय क्षेत्र स्तरीय खेल समागम का हुआ समापन

दो दिवसीय क्षेत्र स्तरीय खेल समागम का हुआ समापन 132

👤03-01-2023-

बाजार शुकुल अमेठी।नेहरू युवा केंद्र जनपद अमेठी उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में एजाज अहमद पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए दो दिवसीय क्षेत्र स्तरीय खेल समागम कार्यक्रम का सामापन एस. एच. इंटर कॉलेज जैनबगंज शुकुल बाजार में विजेता उप विजेता टीमों के युवाओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक घनश्याम शुक्ला के नेतृत्व में जिला युवा परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।जिसमे दौड़ 800मी(पुरुष वर्ग),200मी(बालिका वर्ग),लम्बी कूद के विजयी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व कबड्डी तथा वालीबॉल के विजेता,उपविजेता टीमों के युवाओं को सम्मानित किया गया।वही इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पी के तिवारी, सत्यबहादुर सिंह,विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश गिरी,एन वाई वी अरुण कुमार द्विवेदी, रेफरी मनोज पाण्डेय,रेफरी के एल मौर्या सहित काफी संख्या में युवा व युवतियाँ उपस्थित रही।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

03-01-2023-


बाजार शुकुल अमेठी।नेहरू युवा केंद्र जनपद अमेठी उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में एजाज अहमद पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि...

Read Full Article
हिंसक पशु को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा

हिंसक पशु को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा183

👤03-01-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।मिल्कीपुर क्षेत्र के कुचेरा पुरानी बाजार के पास हिंसक पशु को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया है। वनकर्मी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिंसक पशु जो पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में विचरण कर रहा है उसे पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया है।विगत दिनों हिसंक पशु ने कुचेरा डीह स्थित रामफेर मौर्य की बछिया को अपना शिकार बनाया था।उसके बाद हिंसक पशु को बगल के गांव पलिया जगमोहन सिंह के मजरे लाला का पुरवा स्थित देई तारा तालाब के पास शौच करने गई एक महिला द्वारा देखा गया था।हिंसक पशु को सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि एक व्यवसाई के सीसीटीवी कैमरे में भी देखा जा चुका है।जिसके आधार पर वन विभाग के कर्मियों ने उसे लकड़बग्घा बताया है।हिंसक पशु की आमद से क्षेत्र में भय का माहौल है।

🕔tanveer ahmad

03-01-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)।मिल्कीपुर क्षेत्र के कुचेरा पुरानी बाजार के पास हिंसक पशु को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया है। वनकर्मी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि...

Read Full Article
71 किसानों ने मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री पत्र भेजकर गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की

71 किसानों ने मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री पत्र भेजकर गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की129

👤03-01-2023-

सोहावल अयोध्या।गन्ना मूल्य घोषित करो की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह को सौंपा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष बलराम यादव, निवर्तमान युवा जिला अध्यक्ष राम शंकर वर्मा, उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा ,महिला प्रकोष्ठ निवर्तमान जिलाध्यक्ष शांति देवी एडवोकेट ,रामजियावन वर्मा, करिया राम वर्मा, बबलू यादव,  देवी सरन वर्मा ने कचहरी स्थित डाकघर पहुंचकर साधारण डाक से माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भेजा एवं 71 किसानों का पत्र बड़े पोस्ट ऑफिस से रजिस्ट्री कर गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग किया  राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 2021 में जब चुनाव थे तो माननीय मुख्यमंत्री ने 26 सितंबर को ही करने का लाभकारी मूल्य घोषित कर दिया था मगर 2022 वर्ष पूरा बीत गया है जनवरी 2023 चल रहा है  मिल में गन्ना पेराई सत्र चालू हुए  महीनों बीत गए हैं पर अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है उदासीन रवैया से गन्ना किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है और उसका मन बड़ा दुखी है साथ ही गन्ना भुगतान एवं 14 दिनों के बाद होने वाले भुगतान पर ब्याज मिलने वाले अदालत के आदेश एवं बीजेपी सरकार के वादे को भी पूरा करने की मांग किया है जिससे किसान अपनी पारिवारिक आवश्यकताओं की योजना समय से बनाकर अपने परिवार के भविष्य को संवार सकें।

🕔 मोहम्मद फहीम

03-01-2023-


सोहावल अयोध्या।गन्ना मूल्य घोषित करो की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय...

Read Full Article
जिला गन्ना अधिकारी द्वारा रोजागांव चीनी मिल के गन्ना मूल्य भुगतान की गयी सराहना एवं किसानो से  साफ सुथरा व ताजा गन्ना ही आपूर्ति करने के लिए किया अनुरोध

जिला गन्ना अधिकारी द्वारा रोजागांव चीनी मिल के गन्ना मूल्य भुगतान की गयी सराहना एवं किसानो से साफ सुथरा व ताजा गन्ना ही आपूर्ति करने के लिए किया अनुरोध50

👤03-01-2023-

रुदौली। अयोध्या- रौजागांव चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में 26 दिसम्बर तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 4.31 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 03 जनवरी को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। 
इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि दिनांक 31-12-2022 दिन शनिवार को सूखा गन्ना आपूर्ति को लेकर चीनी मिल द्वार पर आए प्रशासनिक अधिकारियों उप-जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सचिव गनौली समिति, थाना प्रभारी रुदौली, चौकी इंचार्ज भेलसर व पटरंगा की मौजूदगी मे जिला गन्ना अधिकारी अयोध्या द्वारा मौके पर मौजूद किसानो एवं भा0कि0यू0 से दिनेश दुबे एवं शंकरपाल पांडे आदि कि मौजूदगी मे बताया गया कि रौजागाँव चीनी मिल किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक रूप से समय से कर रही है तथा चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाए जैसे ठंड से बचाव हेतु 4 से 5 जगह अलाव, पेयजल, किसान विश्रामाल्य, कैंटीन, सौचाल्य आदि कि व्यवस्था है साथ ही जिला गन्ना अधिकारी महोदय ने किसानो से बताया कि रौजागाँव चीनी मिल अच्छा भुगतान तभी कर सकती है जब किसान साफ सुथरा व ताजा गन्ना मिल को आपूर्ति करे। इसी बीच भा0कि0यू0 से दिनेश दुबे एवं शंकरपाल पांडे ने उप-जिलाधिकारी, रुदौली एवं क्षेत्राधिकारी, रुदौली से आग्रह किया की अब इन दो किसानो की ट्रॉली जो मौके पर मौजूद है इनकी आपूर्ति करा ले आगे भविष्य मे हम इस प्रकार से सूखे गन्ने की आपूर्ति के लिए हम प्रशासनिक अधिकारियों व चीनी मिल प्रबंधन पर कभी दबाव नहीं बनाएँगे तथा मौके पर उपस्थित किसानो से भी अपील की सभी किसान भाई चीनी मिल को साफ सुथरा व ताजा गन्ना ही आपूर्ति करे। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर मौजूद दो ट्राली की आपूर्ति के लिए कहा जिस पर चीनी मिल प्रबंधन से अपनी सहमती इस शर्त पर दी की भविष्य मे इस प्रकार के सूखे/ खराब गन्ने की खरीद चीनी मिल द्वारा किसी भी दशा मे नहीं की जाएगी।
साथ ही महा प्रबन्धक (गन्ना) ने बताया की यूनिट हैड सुधीर कुमार हमेसा किसानो के खेतो व क्रयकेन्द्रो का निरीक्षण समय समय पर करते रहते है साथ ही किसानो की समस्या को सुनते है व उसका तत्काल समाधान कराते है। किसान भाई कभी भी अपनी जायज समस्या के समाधान हेतु यूनिट हैड के कार्यालया अथवा क्षेत्र मे मिल सकते है।

🕔tanveer ahmad

03-01-2023-


रुदौली। अयोध्या- रौजागांव चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में 26 दिसम्बर तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 4.31 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 03 जनवरी को कर दिया गया है...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article