Back to homepage

Latest News

आखिर नगर पंचायत ने पकड़ ही लिया अड़ैल साँड

आखिर नगर पंचायत ने पकड़ ही लिया अड़ैल साँड595

👤03-01-2023-

सुचितागंज सोहावल अयोध्या ।बार बार बाजार में हड़कंप मचाने वाले अड़ैल साँड को आखिरकार नगर पंचायत कर्मियों ने पकड़ ही लिया।और इस अड़ैल साँड को  नगर पंचायत की गाड़ी में भरकर गौशाला भेज दिया गया जिसकी जानकारी पर बाजार वासियों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार सोहावल के सुचिता गंज बाजार में एक आवारा खूंखार साँड ने पूरी सुचित्तागंज बाजार में आतंक मचा रखा था उस सांड का आतंक इतना बढ़ गया था कि लोग बाजार जाने से कतराते थे। और तो और यह आवारा जानवर जब मनुष्यों के साथ  गाड़ियों को भी अपना निशाना  बनाने लगा तो इसको पकड़वाने के लिए बाजार वासियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष  कृष्ण कुमार बाबा ,वीरभद्र ,के नेतृत्व में कई बार नगर पंचायत अधिकारी से शिकायत की लेकिन बार-बार ही आश्वासन मिलता रहा। और अभी तक इसके न  पकड़ जाने के कारण बाजार वासियों में रोष देखा जा रहा था। इस आवारा जानवर के बारे में बाजार वासियों ने जब लखनऊ का अभिमान दैनिक समाचार पत्र के सोहावल संवाददाता फहीम अहमद को बताया तो उन्होंने तुरंत नगर पंचायत अधिकारी रणविजय सिंह को फोन मिला कर इसे तुरंत पकड़वाने के लिए कहा जिस पर नगर पंचायत द्वारा बताया गया कि जल्दी ही इसको पकड़वा कर गौशाला भेजा जाएगा ।इसी क्रम में आज दोपहर अचानक पहुंची नगर पंचायत की टीम ने और बाजार के कुछ लोग इस जानवर को पकड़ कर गाड़ी  गाड़ी में भर दिया और गौशाला की राह दिखा दी। साँड के अचानक  पकड़े जाने पर बाजार वासियों में कृष्ण कुमार गुप्ता बाबा अन्य बाजार वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए नगर पंचायत अधिकारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है ।इस बारे में जब नगर पंचायत अधिकारी रणविजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस आवारा साँड को बाजार वासियो की मदद से  आज पकड़ कर गौशाला में छोड़ दिया गया है।

🕔केके सिंह

03-01-2023-


सुचितागंज सोहावल अयोध्या ।बार बार बाजार में हड़कंप मचाने वाले अड़ैल साँड को आखिरकार नगर पंचायत कर्मियों ने पकड़ ही लिया।और इस अड़ैल साँड को  नगर पंचायत की गाड़ी में...

Read Full Article
समाजवादी के पूर्व राज्य मंत्री पवन पाण्डे पीड़ित व्यापारियों से की मुलाकात

समाजवादी के पूर्व राज्य मंत्री पवन पाण्डे पीड़ित व्यापारियों से की मुलाकात527

👤03-01-2023-

अयोध्या 3 जनवरी l पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय "पवन" ने आज अयोध्या फैजाबाद में पीड़ित व्यापारियों से मिले। आज दोपहर 12 बजे रामपथ सड़क चौड़ीकरण योजना से प्रभावित हो रहे व्यापारियों से मिलकर हालचाल लिया हर संभव मदद का आश्वासन दिया। श्री पांडेय ने कहा इस संकट की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी अयोध्या फैजाबाद के पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है।श्री पाडेंय ने कहा की नजूल पर्चासुदा व पट्टासुदा आदि जमीन कानूनी पेचीदगियों में फसाकर पूरा का पूरा मकान ढहा दिया जा रहा है और जमीन/भवन का मुवाअजा भी नही दिया जा रहा है,जब कि इन मकानो में लोग पुश्त दर पुश्त रहते आ रहे है और  नगर निगम मे ये स्थाई पते व मकान के साथ काबिज दाखिल है इन्हे भी मानवीय दृष्टिकोण से मुवाअजा दिया जाना चाहिए । श्री पांडेय ने शासन/प्रशासन से मांग किया कि प्रभावित हो रहे लोगो को तत्काल उचित मुवाअजा दे एवं उजड़ रहे लोगो की जीविकोपार्जन की समुचित व्यवस्था करे।श्री पांडेय ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामपथ योजना में कई लोग बेघर हुए है जिन्हे तत्काल बसाया जाय। श्री पाडेय नें कहा समाजवादी पार्टी अयोध्या का हमेशा विकास किया है विकास चाहता है लेकिन किसी को दुखी करके नही बल्कि उसको संतुष्ट करते हुए कार्ययोजना को आगे बढ़ाया जाय। श्री पांडे ने कहा कि पीड़ित व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विरोधी दल अखिलेश यादव से मिलकर अपनी व्यथा बता चुका है नेता विरोधी दल ने पीड़ित व्यापारियों को आश्वस्त किया है इस संकट की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है उनकी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी और न्याय दिलाया जाएगा l

🕔तुफैल अहमद

03-01-2023-


अयोध्या 3 जनवरी l पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय "पवन" ने आज अयोध्या फैजाबाद में पीड़ित व्यापारियों से मिले। आज दोपहर 12 बजे रामपथ सड़क चौड़ीकरण योजना से प्रभावित हो...

Read Full Article
खारिज हुए दर्जन भर से अधिक पुनर्विलोकन प्रार्थना पत्र, दण्ड यथावत

खारिज हुए दर्जन भर से अधिक पुनर्विलोकन प्रार्थना पत्र, दण्ड यथावत343

👤02-01-2023-

LUCKNOW- राज्य सूचना आयोग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सिद्धार्थनगर , अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेशरहा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर, जिला पंचायत राज अधिकारी सिद्धार्थ नगर, उपायुक्त श्रमरोजगार सिद्धार्थनगर, खण्ड विकास अधिकारी लोटन से संबंधित एक दर्जन से अधिक मामले में दण्ड अधिरोपित किया गया था। जिसे माफ किए जाने हेतु जन सूचनाधिकारी द्वारा  पुनर्विलोकन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसे आयोग द्वारा निरस्त करते हुए दण्ड वसूली के आदेश दिए गए है।
   जनपद सिद्धार्थनगर मुख्यालय निवासी सामाजिक व आर टी आई कार्यकर्ता देवेश मणि त्रिपाठी द्वारा मांगी गई सूचना विलंब से दिए जाने को लेकर राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह द्वारा डा0 रोचिस्मती पाण्डे, राम सिंह, मनीराम सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह, आदर्श, अनिल सिंह, उमेश तिवारी, संजय शर्मा, अनिरुद्ध कुमार, राज कुमार वर्मा, महावीर सिंह, सचिदानंद आदि पर अर्थ दण्ड अधिरोपित किया गया था। अधिरोपित अर्थ दण्ड को माफ किए जाने हेतु संबंधितो द्वारा आयोग के समक्ष अलग अलग पुनर्विलोकन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। प्रकरण की सुनवाई अलग अलग आयुक्तो द्वारा की गाई। जिसमे अपीलार्थी द्वारा खुद प्रकरण में पक्ष प्रस्तुत कर आयोग को बताया की संदर्भगत प्रकरण की सुनवाई करने की शक्ति आयोग के पास नही है।पक्ष प्रस्तुत करते हुए त्रिपाठी ने आयोग को बताया की प्रतिपक्षी को सुनवाई में पक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु अवसर दिया गया था तत्पश्चात अर्थ दण्ड अधिरोपित किया गया था ऐसी स्थिति में आयोग के पास अपने ही फैसले को पुनर्विलोकित करने की शक्ति नही है। उभय पक्षों को सुनने के पश्चात राज्य सूचना आयुक्त प्रमोद तिवारी, नरेंद्र श्रीवास्तव, अजय उत्प्रेती, एवं सुभाष चंद्र सिंह द्वारा जन सूचना अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन को खारिज कर अधिरोपित अर्थ दण्ड को यथावत रखते हुए वसूली के आदेश जारी किए।

🕔tanveer ahmad

02-01-2023-


LUCKNOW- राज्य सूचना आयोग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सिद्धार्थनगर , अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेशरहा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर, जिला...

Read Full Article
अपर निदेशक, चिकित्सा स्वा0 एवं प0क0, बस्ती तथा अन्य चार सी.एम.वो0 से वसूली के आदेश

अपर निदेशक, चिकित्सा स्वा0 एवं प0क0, बस्ती तथा अन्य चार सी.एम.वो0 से वसूली के आदेश313

👤02-01-2023-

LUCKNOW- डा0 चंद्र प्रकाश कश्यप, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मण्डल बस्ती के विरुद्ध दो प्रकरण में अधिरोपित अर्थ दण्ड रुपए पचास हजार की वसूली, अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के आदेश आयोग द्वारा दिया गया है। उक्त के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी, बलरामपुर, मुख्य चिकित्साधिकारी, देवरिया, मुख्य चिकित्साधिकारी, कुशीनगर के विरुद्ध भी पच्चीस पच्चीस हजार रुपए के अर्थ दण्ड वसूली के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए गए है।  सामाजिक व आर टी आई कार्यकर्ता देवेश मणि त्रिपाठी, सिद्धार्थनगर मुख्यालय निवासी द्वारा मांगी गई सूचना विलम्ब से दिए जाने के कारण कुल दो मामलो मे डा0 चंद्र प्रकाश कश्यप द्वारा सम्यांतर्गत सूचना उपलब्ध न कराए जाने का दोषी पाते हुए दो प्रकरणों में कुल पचास हजार रुपए अर्थ दण्ड, आयोग द्वारा पारित आदेश का पालन न किए जाने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा एक हजार रुपए की क्षतिपूर्ति का आदेश पारित किया गया था, जिसके वसूली का आदेश आयोग द्वारा दिए गए। इसी प्रकार त्रिपाठी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, देवरिया, कुशीनगर एवं बलरामपुर से मांगी गई सूचना उपलब्ध न कराए जाने का दोषी मानते हुए प्रत्येक पर 25-25 हजार जुर्माना लगाया गया था जिसकी वसूली के आदेश भी आयोग द्वारा जारी किया गया उक्त के साथ कुल 5500 रुपए क्षतिपूर्ति दिए हेतु निर्देश दिए गए है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु भी आदेश दिए गए है।

🕔tanveer ahmad

02-01-2023-


LUCKNOW- डा0 चंद्र प्रकाश कश्यप, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मण्डल बस्ती के विरुद्ध दो प्रकरण में अधिरोपित अर्थ दण्ड रुपए पचास हजार की वसूली, अनुशासनात्मक...

Read Full Article
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा मुंशीगंज में किया गया पैदल गस्त

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा मुंशीगंज में किया गया पैदल गस्त 722

👤02-01-2023-

अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा मुंशीगंज में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई ।

🕔असद हुसैन

02-01-2023-


अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के...

Read Full Article
गौरीगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

गौरीगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 707

👤02-01-2023-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजकुमार यादव थाना गौरीगंज मय हमराह द्वारा शान्ति व्यवस्था, तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु, के दौरान अभियुक्त अजय कुमार चौहान पुत्र रामसागर चौहान नि0 ग्रा0 पचेहरी थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को पलिया मोड़ के पास से समय करीब 12:10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । थाना गौरीगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

02-01-2023-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजकुमार यादव थाना गौरीगंज मय हमराह द्वारा शान्ति व्यवस्था, तलाश वांछित, देखभाल...

Read Full Article
सपा ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा जलाया गया अलाव

सपा ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा जलाया गया अलाव376

👤02-01-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी। विगत दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद सरकार की तरफ से अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई। लोग राह तकते रहे ठंड से ठिठुरते लोगो को देख सपा युवा नेता ब्लॉक अध्यक्ष रवि पाल द्वारा इंटर कॉलेज चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कराई गई। सुबह शाम चलने वाले राहगीरों व बेसहारा गरीब असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके। दीपक मौर्य डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ला राम जी शिवसागर बद्री प्रसाद शुक्ला सुशील पाल आदि लोगों द्वारा सहयोग कर अलाव जलवाया गया। इस पहल पर कस्बा वासियों ने सराहना की।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

02-01-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी। विगत दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद सरकार की तरफ से अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई। लोग राह तकते रहे ठंड से ठिठुरते लोगो को देख सपा...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक अमेठी  द्वारा थाना बाजारशुक्ल का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थाना बाजारशुक्ल का किया गया आकस्मिक निरीक्षण308

👤02-01-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी ।जनपद के तेजतर्रार और ईमानदार पुलिस कप्तान डॉ इलामारन जी ने बाजार शुक्ल थाने का औचक निरीक्षण करते हुए थाना परिसर में स्वच्छता की सराहना की।उन्होंने कहा कि जहां देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष ध्यान दे रहे हैं वही हम सभी कर्मचारियों का भी दायित्व बनता है। महिला हेल्प डेस्क सहित पूरे थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कंप्यूटर कक्ष, माल खाना का भी निरीक्षण किया।साथ ही साथ अधिकारियों कर्मचारियों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने तथा आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बरकरार रहना चाहिए। थाना अध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि एसपी अमेठी डॉ इलामारन ने थाने का औचक निरीक्षण किया जहां थाना परिसर की साफ-सफाई और फरियादियों को बैठने उठने की सुविधा आदि का निरीक्षण किया।
साथ ही साथ अभिलेखों, हथियारों, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया।

🕔 असद हुसैन /इसराक अहमद

02-01-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी ।जनपद के तेजतर्रार और ईमानदार पुलिस कप्तान डॉ इलामारन जी ने बाजार शुक्ल थाने का औचक निरीक्षण करते हुए थाना परिसर में स्वच्छता की सराहना की।उन्होंने...

Read Full Article
102 एम्बुलेंस में फिर गूंजी किलकारी

102 एम्बुलेंस में फिर गूंजी किलकारी307

👤02-01-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत बरिया निसारू निवासी गर्भवती महिला किश्मता(26)पत्नी प्रदीप को सरकारी एम्बुलेंस UP32EG 1516 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिल्कीपुर अस्पताल लाया जा रहा था।रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर चालक नागेन्द्र कुमार ने एम्बुलेंस को सड़क के किनारे रोक दिया। एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी अली अहमद अंसारी ने चालक व अन्य की सहायता से एम्बुलेंस में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।इसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में ले जाकर भर्ती कराया गया।जहां मौजूद स्टाफ नर्स रेशू सिंह ने जच्चा और बच्चा के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और बताया कि दोनों स्वस्थ हैं। एंबुलेंस कर्मियों के सराहनीय कार्य पर एंबुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के अधिकारी प्रणय रंजन,दीपक अस्थाना व अजय सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि जल्द ही इस कार्य हेतु एंबुलेंस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

🕔मोहम्मद फहीम

02-01-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत बरिया निसारू निवासी गर्भवती महिला किश्मता(26)पत्नी प्रदीप को सरकारी एम्बुलेंस UP32EG 1516 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र...

Read Full Article
सिविल जज में चयनित होने पर ब्राह्मण समाज ने किया सम्मानित

सिविल जज में चयनित होने पर ब्राह्मण समाज ने किया सम्मानित78

👤02-01-2023-

महराजगंज (जौनपुर) - महराजगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेमा निवासी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल कुमार दुबे की अगुवाई में सोमवार के दिन द्रोणीपुर निवासी सुभाष चंद्र मिश्र के पुत्र अभिषेक मिश्र का चयन उत्तराखंड में सिविल जज के पद पर हुआ जिन्हें बधाई देने के लिए उनके घर जाकर उन्हें अंग वर्ष देते हुए माल्यार्पण कर उन्हें मिठाई खिलाई इस मौके पर संगठन के महराजगंज ब्लॉक इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमे स्वामी श्याम जी महाराज, डॉ अतुल कुमार दुबे, जगदीश उपाध्याय, धनंजय तिवारी, सर्वेश पाठक,राजेश उपाध्याय, कौशल पांडे, धर्मराज मिश्र, मुन्नू तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, मनोज तिवारी, धीरज मिश्र, सुजीत तिवारी, अखिलेश उपाध्याय, उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

02-01-2023-


महराजगंज (जौनपुर) - महराजगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेमा निवासी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल कुमार दुबे की अगुवाई में सोमवार के दिन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article