Back to homepage

Latest News

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा जायस में किया गया पैदल गस्त

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा जायस में किया गया पैदल गस्त 757

👤27-12-2022-

अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा जायस में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई ।

🕔असद हुसैन

27-12-2022-


अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के...

Read Full Article
50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण व ससमय कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण व ससमय कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश391

👤27-12-2022-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में 50 लाख के ऊपर लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं को लेकर समीक्षा किया। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समय अवधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने तथा गुणवत्तापूर्ण एवं समय के अंदर कार्य पूर्ण किए जाएं उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा मानक विहीन व अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित  के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता जांच के बाद ही निर्माण कार्य  में प्रयुक्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिए शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें जिससे कि कार्य में बाधा न उत्पन्न हो व निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराया जा सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दूबे, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शैलेंद्र सिंह, सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

27-12-2022-


अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में 50 लाख के ऊपर लागत...

Read Full Article
आकांक्षात्मक विकास खंडों में विकास के मानकों को लेकर डीएम ने की बैठक

आकांक्षात्मक विकास खंडों में विकास के मानकों को लेकर डीएम ने की बैठक849

👤27-12-2022-
अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षात्मक विकासखंड जामों, जगदीशपुर व बाजार शुकुल में विकास मानकों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने स्वास्थ और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना के विविध मानकों एवं  निर्माणाधीन परियोजनाओं पर इन आकांक्षात्मक विकासखंडों के समग्र विकास के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खंडों में कर्मचारियों की तैनाती शत-प्रतिशत  सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आकांक्षात्मक विकासखंडों की प्रगति का अनुश्रवण अब 75 इंडिकेटर्स के आधार पर किया जाएगा। बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आकांक्षात्मक विकासखंडों में अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों का क्रियान्वयन शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 को बेसलाइन मानते हुए चयनित इंडिकेटर पर ब्लाकवार अद्यतन सूचना वर्तमान माह के अंत तक एकत्र कर ली जाए। इसके उपरांत हर माह की 15 तारीख तक संबंधित विकासखंडों द्वारा अद्यतन विवरण पोर्टल पर फीड किया जाए तथा इसकी पुष्टि संबंधित विभागों द्वारा कराई जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित उपजिलाधिकारी अपनी तहसील के अंतर्गत चयनित आकांक्षात्मक विकासखंडों के नोडल अधिकारी नामित हैं, जो कि आकांक्षात्मक विकासखंड में होने वाले विकास कार्यों/योजनाओं का सतत् अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण, विकासखंड में कार्मिकों की उउपलब्धता आदि का विवरण पोर्टल/डैशबोर्ड पर फीड कराए जा रहे डेटा की शुचिता और वास्तविकता के प्रति जवाबदेह होंगे। इसके अतिरिक्त आकांक्षात्मक विकासखंडों में तैनात खंड विकास अधिकारियों को किसी अन्य विकासखंड का अतिरिक्त प्रभार न दिया जाए तथा विभागों द्वारा महत्वाकांक्षी जनपदों की भाति आकांक्षात्मक विकासखंडों में कार्मिकों की शत-प्रतिशत तैनाती सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर, उपजिलाधिकारी गौरीगंज व मुसाफिरखाना, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

🕔 असद हुसैन

27-12-2022-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षात्मक विकासखंड जामों, जगदीशपुर व बाजार शुकुल में विकास मानकों को लेकर संबंधित अधिकारियों...

Read Full Article
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा सर्किल मुसाफिरखाना का अर्दली रूम कर दिए गए आवश्यक आदेश निर्देश

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा सर्किल मुसाफिरखाना का अर्दली रूम कर दिए गए आवश्यक आदेश निर्देश 112

👤27-12-2022-
मुसाफिरखाना अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सर्किल मुसाफिरखाना का अर्दली रूम किया गया । जिसमें सर्किल के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व सर्किल के थानों के विवेचकगण उपस्थित रहे । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचको से विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए । इस दौरान क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना गौरव सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।

🕔असद हुसैन

27-12-2022-

मुसाफिरखाना अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सर्किल मुसाफिरखाना का अर्दली रूम किया गया । जिसमें...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया 904

👤27-12-2022-

आगरा। मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के 09 व 10 फरवरी 2023 में दौरे की तैयारियों हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आगरा विकास प्राधिकरण, नगर-निगम, पर्यटन, संस्कृति विभाग, लोक निर्माण, मेट्रो रेल परियोजना, सेतु निगम, सूचना, कैंटोनमेंट बोर्ड इत्यादि के अधिकारीगणों के साथ जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों पर बिन्दुवार विचार किया गया। बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के आगमन के सम्भावित मार्ग, ठहरने की व्यवस्था तथा विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण हेतु तैयारियों, सौन्दर्यीकरण, मार्ग के अतिक्रमण, साइनेज, मरम्मत इत्यादि पर विभिन्न प्रस्ताव व सुझाव बैठक में रखे, जिन पर जिलाधिकारी महोदय ने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल आगमन से पूर्व समस्त तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लिया जाये, लोक निर्माण विभाग व मेट्रो रेल परियोजना के बीच कार्यों का वितरण कर दी गई समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के कड़ाई से निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम के अधिकारियों ने सम्भावित दौरे की तैयारियों हेतु प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें अनियोजित पार्किंग व्यवस्था, मैट्रो रेल प्रोजेक्ट के पिलर पर सौंदर्यीकरण, विभिन्न चौराहों, मार्गों का सौन्दर्यीकरण, साइनेज इत्यादि की तैयारियों पर डीपीआर प्रस्तुत की।
बैठक में जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के दौरे के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर, बैनर इत्यादि पर भी बैठक में विचार कर जिलाधिकारी  द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए।प्रतिनिधिमंडल के मार्ग में आने वाले फ्लाईओवर की मरम्मत, रंगाई पुताई, सौंदर्यीकरण, रेलिंग, फुटपाथ की मरम्मत तथा अन्य सौंदर्यीकरण कार्य कराने पर विचार किया गया तथा सभी संबंधित विभागों को कार्य पूर्ण करने की तिथि लिखित में देने के निर्देश दिए, जिससे की टाइम लाइन के अंतर्गत कार्य पूर्ण कराए जा सकें। जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित विभागों को समन्वय के साथ व समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
बैठक में नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) हिमांशु गौतम, अपर जिलाधिकारी (नगर)अंजनी कुमार सिंह, एडीए सचिव, गरिमा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी, अधीक्षण पुरातत्व राजकुमार पटेल, एसपी (यातायात) तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

27-12-2022-


आगरा। मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के 09 व 10 फरवरी 2023 में दौरे की तैयारियों हेतु महत्वपूर्ण...

Read Full Article
अन्नदाताओं की कीटनाशक दवाओं से हजारों बीघा आलू की फसल बर्बाद,किसानों में रोष

अन्नदाताओं की कीटनाशक दवाओं से हजारों बीघा आलू की फसल बर्बाद,किसानों में रोष140

👤27-12-2022-

आगरा। अन्नदाताओं की कीटनाशक दवाओं से हजारों बीघा आलू की फसल बर्बाद हो गई। दवा के प्रभाव से आलू की पैदावर में भारी नुकसान हुआ है.जांच करने पहुंचे कर्मचारियों को किसानों ने बंधक बना लिया और मुआजवे की मांग की। जानकारी के अनुसार आगरा के शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र में आलू किसानों का कीटनाशक दवाओं से भारी नुकसान हुआ है। सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई। दरअसल, किसानों ने त्रिवेणी ब्रांड की रेंगा दवाई आलू की फसल की बुबाई के समय अपने खेतों में डाली थी। दाव किया गया था कि इससे आलू की अच्छी पैदावार होगी। मगर फसल उगने के बाद जब किसान ने दो-चार पौधे उखाड़े तो जड़ों में आलू बैठा ही नहीं है और जो बैठे हैं वह भी अच्छी स्थिति में नहीं है. इससे किसानों में रोष व्याप्त हो गया है।
किसानों ने इसकी शिकायत संबंधित कंपनी से की जांच करने पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों ने जब बर्बाद फसल को देखा तो वह कुछ बोल नहीं सके। गुस्साए किसानों ने कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बना लिया और बर्बाद फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़े रहे। जानकारी के अनुसार शमशाबाद ब्लॉक में करीब दो दर्जन से अधिक किसानों के आलू की फसल इस बार बर्बाद हो गई है। किसानों का कहना है कि दो वर्षों से किसान परेशान चल रहे है इसबार कीटनाशक दवाओं से फसलों को बर्बाद कर दिया।

🕔 विष्णु सिकरवार

27-12-2022-


आगरा। अन्नदाताओं की कीटनाशक दवाओं से हजारों बीघा आलू की फसल बर्बाद हो गई। दवा के प्रभाव से आलू की पैदावर में भारी नुकसान हुआ है.जांच करने पहुंचे कर्मचारियों को किसानों...

Read Full Article
थाना जायस पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जायस पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार376

👤27-12-2022-
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जायस मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मु0अ0सं0 280/22 धारा 420,406,411 भादवि थाना जायस एवं मु0अ0सं0 133/22 धारा 420, 406 भादवि थाना फुरसतगंज में वांछित अभियुक्त शिवाकान्त तिवारी पुत्र हुबलाल तिवारी निवासी ग्राम सैलावी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को बैंक ऑफ बड़ैदा की ओदारी शाखा के पास से समय करीब 01:20 बजे दोपहर में गिरफ्तार किया गया । थाना जायस पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔 असद हुसैन

27-12-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार थाना जायस मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु,...

Read Full Article
खेरागढ़ में बिजली के खंभे से टकराकर ट्रक में लगी आग, पास में पेट्रोल पंप रखे आग बुझाने वाले यंत्रों और रेत से बुझाई आज

खेरागढ़ में बिजली के खंभे से टकराकर ट्रक में लगी आग, पास में पेट्रोल पंप रखे आग बुझाने वाले यंत्रों और रेत से बुझाई आज130

👤27-12-2022-
  आगरा। ताजनगरी आगरा के कस्बा खेरागढ़ में बीती रात्रि सैंया तिराहे पर बिजली के खंभे से टकराकर ट्रक में आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। ट्रक चालक और परिचालक ने कूदकर जान बचाई। ट्रक में आग लगते देख मौके पर लोग और पुलिस बल भी आ गया। कढ़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
सोमवार रात्रि खेरागढ़ के सैंया तिराहे पर कस्बे की ओर से आ रहा माल से लदा ट्रक अचानक से बिजली के खंभे से टकरा गया। बिजली के खंभे से टकराकर ट्रक की डीजल टंकी में आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते ट्रक की टंकी आग का गोला बन गई। ट्रक में आग लगते ही लोग दौड़ पड़े और आग को बुझाने में जुट गए। आग लगने की जानकारी पर कस्बे में गश्त पर लगी पुलिस टीम भी पहुंच गई और सावधानी बरतते हुए बचाव राहत कार्य में जुट गई। 


पेट्रोल पंप के कर्मी आग बुझाने वाले यंत्रों को लेकर आ गए

घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर पास में ही एचपी कंपनी का दीपशिखा नाम से पेट्रोल पंप है जिस पर कार्यरत कर्मचारी पेट्रोल पंप पर सेफ्टी के लिए रखे फायर के यंत्रों और गैस सिलेंडरों को लेकर दौड़ पड़े। उन्होंने फायर यंत्रों के साथ आग पर बालू मिट्टी डालकर काबू कर लिया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
इस पूरे घटनाक्रम में लोगों की सूझबूझ और सजगता सामने आई। उन्होंने मामले की गंभीरता देखकर कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई जिसके चलते किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते आग पर काबू पा लिया।

🕔विष्णु सिकरवार

27-12-2022-

  आगरा। ताजनगरी आगरा के कस्बा खेरागढ़ में बीती रात्रि सैंया तिराहे पर बिजली के खंभे से टकराकर ट्रक में आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। ट्रक चालक और परिचालक ने कूदकर...

Read Full Article
ट्रेक की टक्कर से नवयुवक की मौके पर ही मौत

ट्रेक की टक्कर से नवयुवक की मौके पर ही मौत629

👤27-12-2022-

तिलोई,अमेठी- थाना क्षेत्र के अंतर्गत रॉयल ढाबा के पास रोड पार करते हुए एक नवयुवक का सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन्हौना थाना क्षेत्र के महमदपुर मजरे आजादपुर निवासी इम्तियाज अहमद पुत्र इस्तियाक अहमद उम्र लगभग 18 वर्ष व सोनू पुत्र मेराज उम्र लगभग 20 वर्ष मोटर साइकिल से रॉयल ढाबा के पास सड़क पार कर रहे थे। तभी अचानक से आ रही तेज रफ्तार ट्रक यूपी 65 एटी 4497 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही इम्तियाज अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में सोनू पुत्र मेराज गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची थाना इन्हौना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कारवाही शुरू कर दी है। वही ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह से दूरभाष के जरिए बात की गई तो बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है जांच की जा रही है।ट्रक चालक फरार है।ट्रेक को कब्जे में ले लिया गया है।

🕔वसीम अहमद

27-12-2022-


तिलोई,अमेठी- थाना क्षेत्र के अंतर्गत रॉयल ढाबा के पास रोड पार करते हुए एक नवयुवक का सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे...

Read Full Article
बार एसोसिएशन चुनाव सम्पन्न

बार एसोसिएशन चुनाव सम्पन्न142

👤27-12-2022-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील में हुए बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर संकटा प्रसाद निषाद महामंत्री के लिए कृष्णनंदन श्रीवास्तव तो कोषाध्यक्ष पद पर मो0 मुकीम ने बाजी मारी।आज हुए चुनाव में सोहावल तहसील परिसर में सुबह से ही गहमागहमी रही।सभी प्रत्यासी अपने वकील साथियों से अपने को जिताने के लिए अपील करते रहे।आज हुए चुनाव में अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा महामंत्री पद के लिये 49 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हुआ। आज हुए चुनाव में तीनों पदों पर तीन तीन प्रत्यासियो ने अपना भाग्य आजमाया।अध्यक्ष पद पर संकटा प्रसाद निषाद ने25 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रयाग दत्त तिवारी को तीन वोटो से हराया।प्रयागदत्त तिवारी को 22व भग्गुलाल को 2 वोट मिले।महामंत्री पद पर भी लड़ाई कांटे की रही जिसमे कृष्णनंदन श्रीवास्तव को 25,अनूप कुमार पाण्डे को  25 तथा उमाकांत तिवारी को 4 मत से सन्तोष करना पड़ा।इसमें कृष्ण नंदन श्रीवास्तव ने अनूप कुमार पांडे को 5 वोटों से शिकस्त दी। कोषाध्यक्ष के चुनाव में भी कड़ा मुकाबला देखा गया इस पद के लिए मुकीम भग्गू तथा सुरेश रावत ने अपना भाग्य आजमाया इसमें मुकीम ने 20 वोट पाकर 17 वोट पाए भग्गू को को 3 वोटों से शिकस्त दी तथा सुरेश रावत को 12 वोट मिले। मुख्य चुनाव अधिकारी कमलेंद्र नाथ शुक्ला ने बताया आज ही मतदान में सभी साथियों ने मतदान किया है मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत रहा। मतदान बाद भी मतगणना में अध्यक्ष पद पर संकटा प्रसाद निषाद कोषाध्यक्ष पर मोहम्मद मुकीम महामंत्री पद पर कृष्ण नंदन श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित किए गए।चुनाव कमेटी  चेयरमैन कमलेंद्रनाथ शुक्ल व राम यज्ञ तिवारी शिव मूर्ति तिवारी राजकुमार यादव नरवर नरेश  मिश्र ने नवनिर्वाचित सदस्यों को जीत की बधाई देते हुए चुनाव प्रक्रिया समाप्त की।इस अवसर पर बार एसोसिएशन ने सदस्य सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔के के सिंह

27-12-2022-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील में हुए बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर संकटा प्रसाद निषाद महामंत्री के लिए कृष्णनंदन श्रीवास्तव तो कोषाध्यक्ष पद पर मो0 मुकीम...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article