Back to homepage

Latest News

विधायक ने चार सौ गरीबो को बांटा कंबल

विधायक ने चार सौ गरीबो को बांटा कंबल199

👤27-12-2022-

सोहावल संवाददाता।सोहावल तहसील में समारोह पूर्वक ठंड से बचाव के लिए चार सौ गरीब परिवारों को कंबल वितरण किया। इस दौरान तहसील सभागार में कई गांव से पहुंचे महिला और पुरुष पुरुषों को विधायक डा. अमित सिंह चौहान ने कंबल वितरित किया। इस दौरान विधायक ने सरकार की नीतियों का बखान किया। इस दौरान  गांवो के चिंहित गरीबों को कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव,तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता,नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा,शेखर शुक्ला,नायब नाजिर अंजनी कुमार,भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, डा.अनुपम मिश्रा,आशुलिपिक अभिषेक यादव व ग्राम प्रधान सहित तहसील के राजस्व निरीक्षक व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

27-12-2022-


सोहावल संवाददाता।सोहावल तहसील में समारोह पूर्वक ठंड से बचाव के लिए चार सौ गरीब परिवारों को कंबल वितरण किया। इस दौरान तहसील सभागार में कई गांव से पहुंचे महिला और...

Read Full Article
बाबा घिसियावन दास खेखरुवा कुटी पर आयोजित भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद

बाबा घिसियावन दास खेखरुवा कुटी पर आयोजित भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद133

👤27-12-2022-

क्षेत्र के गंगापुर खेखरुवा स्थित बाबा घिसियावन दास कुटी पर चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर आयोजित विशाल भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। 
बाबा घिसियावन दास कुटी खेखरुआ में बीते 20 दिसम्बर को कलश यात्रा के बाद सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था। कथा समापन के बाद प्रतिदिन रात्रि कालीन रासलीला का कार्यक्रम भी लगातार चलता रहा। भागवत महापुराण कथा का वाचन आचार्य पंडित वेद प्रकाश दीक्षित जी ने किया। बाबा घिसियावन दास कुटी खेखरुआ में वर्षों से प्रति वर्ष आयोजित होने वाले भण्डारे में क्षेत्र से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। वर्तमान में बाबा घिसियावन दास कुटी के महंत रामबचन दास जी के द्वारा भण्डारे का आयोजन कराया जाता है। भण्डारे का शुभारंभ कुटी पर पधारे साधु संत व ब्राह्मणों को वस्त्र व दक्षिणा भेंटकर किया जाता है।   महन्त राम बच्चन दास ने कहा कि वर्षों से बड़े महराज बाबा घिसियावन दास जी की पुण्यतिथि पर कुटी पर आयोजित होने वाले भण्डारे की परम्परा ऐसे ही जीवन पर्यन्त चलती रहेगी।

🕔मो मुर्तजा कुरैशी

27-12-2022-


क्षेत्र के गंगापुर खेखरुवा स्थित बाबा घिसियावन दास कुटी पर चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर आयोजित विशाल भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने...

Read Full Article
सड़क दुर्घटना में 2 छात्रा एवं एक महिला गंभीर रूप से घायल

सड़क दुर्घटना में 2 छात्रा एवं एक महिला गंभीर रूप से घायल787

👤27-12-2022-

महाराजगंज रायबरेली अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो छात्राओं सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल। अंबेडकर स्कूल से पढ़कर आ रही दो छात्राएं  बछरावां की तरफ से आ रही अनियंत्रित अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर से हुई घायल पूजा मौर्य निवासी थुलवासां नायशा शर्मा निवासी कैडा़वा साइकिल से चली आ रही थी कि तभी अचानक पीछे से ब्लॉक के पास मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर से दोनो छात्राएं घायल हो गई। और मौका पाकर बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य महराजगंज लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों छात्राओ का प्राथमिक उपचार किया गया। महराजगंज से अपने घर जा रही सरस्वती पत्नी स्वर्गवासी दुर्गा प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी पुरे कुम्हारन मजरे कुशमहुरा घर के लिए अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी कि तभी पीछे से लोडर की हल्की टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने हैदरगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक की पहियों चपेट मे महिला दोनों पैर आ गए महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर फैजान द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

🕔मो मुर्तजा कुरैशी

27-12-2022-


महाराजगंज रायबरेली अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो छात्राओं सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल। अंबेडकर स्कूल से पढ़कर आ रही दो छात्राएं  बछरावां की तरफ से आ रही अनियंत्रित...

Read Full Article
जगदीशपुर पुलिस द्वारा 150 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

जगदीशपुर पुलिस द्वारा 150 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार 490

👤27-12-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु तथा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरिबाबू थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु तथा वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1.छोटे पुत्र राममिलन मल्लाह 2.भुलई मल्लाह पुत्र छोटेलाल निवासीगण छोटका रंगवा मजेर मटियारी कला थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी 3.हनुमान पुत्र प्रहलाद नि0 सिफरी थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को 150 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने उपकरण के साथ चन्दौकी नहर के पास से समय करीब 08:40 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया ।  थाना जगदीशपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔एहतिशाम अहमद

27-12-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु तथा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरिबाबू थाना जगदीशपुर...

Read Full Article
सामाजिक सेवाओं से प्रेरित होकर समाजसेवी को किया सम्मानित

सामाजिक सेवाओं से प्रेरित होकर समाजसेवी को किया सम्मानित404

👤27-12-2022-
शुकुल बाजार अमेठी, खबर अमेठी जनपद के विकासखण्ड बाजार शुक्ल के महोना से है जहां मेसर्स सिराज फिलिंग स्टेशन महोना आउनर एवं प्रतिष्ठित कांट्रेक्टर इफ़्तिख़ार अहमद ने ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी के यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल जगत, शिक्षा क्षेत्र एवं चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया बताते चलें कि कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु उन्हे तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित अन्य अधिकारी एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित भी किया जा चुका है और तभी से समाजसेवी पी के तिवारी यथासंभव सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं इफ्तिखार अहमद ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी का उत्कृष्ट योगदान रहता है जो कि समाज के प्रति महत्वपूर्ण है मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

🕔 असद हुसैन

27-12-2022-

शुकुल बाजार अमेठी, खबर अमेठी जनपद के विकासखण्ड बाजार शुक्ल के महोना से है जहां मेसर्स सिराज फिलिंग स्टेशन महोना आउनर एवं प्रतिष्ठित कांट्रेक्टर इफ़्तिख़ार अहमद ने ग्राम...

Read Full Article
हर घर जल जन जागरूकता सप्ताह का आयोजन

हर घर जल जन जागरूकता सप्ताह का आयोजन145

👤27-12-2022-

जगदीशपुर अमेठी- कम्पोजिट 
 विद्यालय गूगे मऊ मे संकल्प अटल हर घर जल जन जागरूकता सप्ताह शीर्षक के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  प्रधानाध्यापिका अमिता सिंह ने उपस्थित छात्रों को शुद्ध जल के विषय में कहा कि यह जीवन की अनमोल निधि है और इस निधि को संरक्षित करना हमारा परम कर्तव्य है"   शुद्ध जल के नितांत आवश्यक उपयोग को समझाया और सामान्य ताप पर सूती कपड़े से छानकर उपयोग में लाने की बात कही इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी सेंटर ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंटर प्रीमीयरशिप डेवलपमेंट सीटेड के टीम लीडर उदय नाथ मिश्र द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों व छात्रों को भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन  की विस्तृत जानकारी से भी अवगत कराया गया कार्यक्रम के अंतर्गत यह जानकारी प्रदान की गई कि जल जीवन मिशन को हर घर तक ले जाने की एक बहुत बड़ी लागत भारत सरकार जनहित के स्वास्थ्य में वृद्धि हेतु निरंतर खर्च कर रही है  ,
साथ ही उपस्थित 
सभी को जल संरक्षण व शुद्ध जल को प्रयोग में लाने की शपथ दिलाई गई | कार्यक्रम  में छात्रों द्वारा हर घर जल हर घर नल
 जल है तो कल है जैसे उद्घोषो से अपने उत्साह को प्रकट किया गया व चार्ट पर विभिन्न प्रकार के उद्घोषो को लेकर अपना उत्साह प्रदर्शित किया गया , प्रधानाध्यापिका अमिता सिहने सभा को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी का अति आभार जताया है कि इस जल जीवन मिशन परियोजना का हिस्सा विद्यालयों को भी समान रूप से बनाया गया। इस मौके पर
 सभी बच्चे बढ़ चढ कर भाग लिया।

🕔tanveer ahmad

27-12-2022-


जगदीशपुर अमेठी- कम्पोजिट 
 विद्यालय गूगे मऊ मे संकल्प अटल हर घर जल जन जागरूकता सप्ताह शीर्षक के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम को संबोधित...

Read Full Article
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया नवनिर्मित उपखंड कार्यालय

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया नवनिर्मित उपखंड कार्यालय489

👤27-12-2022-

 तिलोई,अमेठी- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग का उपखंड कार्यालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। उपखंड कार्यालय में पीले ईंट के साथ ही घटिया मटेरियल का इस्तेमाल निर्माण कार्य में कराया जा रहा है।जिसका जीता जागता उदाहरण दीवाल पर पड़ी छत को देखकर लगाया जा सकता है। नवनिर्मित हो रहे उपखंड कार्यालय का लिंटर शटरिंग खुलते ही लटक गया है।अपनी कमियों को छुपाने का काम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।नवनिर्मित भवन का निर्माण लाखों रुपए की लागत से कराया जा रहा है। पास ही में तहसील है उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस भवन के निर्माण में हो रही पीले ईंट व घटिया मटेरियल के इस्तेमाल को देखना उचित नहीं समझा। जिससे भ्रष्टाचार की भेंट नवनिर्मित उपखंड कार्यालय पूरी तरह से चढ़ गया है। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा रहा कि विद्युत उपखंड मोहनगंज में निर्माण हो रहे उपखंड कार्यालय का छत शटरिंग खुलते ही लटकता आसानी के साथ देखा जा सकता है। अगर जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का सही समय पर निर्वाहन करते हुए निरीक्षण करते तो शायद उपखंड कार्यालय का यह हाल न होता। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सरकार हर तरह के भरसक प्रयास कर रही है उसके बाद भी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है आखिरकार निर्माण हो रहे विद्युत उपखंड में ऐसी कौन सी कमी रह गई जिसके वजह से शटरिंग खुलते ही छत लटक गया

🕔वसीम अहमद

27-12-2022-


 तिलोई,अमेठी- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग का उपखंड कार्यालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। उपखंड कार्यालय में पीले ईंट के साथ ही घटिया मटेरियल का इस्तेमाल...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन की बैठक तहसील प्रांगण में संपन्न

भारतीय किसान यूनियन की बैठक तहसील प्रांगण में संपन्न507

👤27-12-2022-

भेलसर(अयोध्या) रुदौली तहसील परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक आवश्यक बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा रहे।उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव ने किसानों के बीच जाकर बैठकर चर्चा करते हुए बिंदुवार समस्याओं को सुना तथा ज्ञापन भी लिया और उन्होंने बताया किसानों से संबंधित समस्याओं का निस्तारण शीघ्र से शीघ्र किया जाएगा।
बैठक में आवारा छुट्टा पशुओं को गौशाला में अभिलंब भेजना,मानक के अनुरूप चीनी मिल रौजागांव से किसानों को गन्ना तौल पर्ची दिलाना व तौल में 36 कुंटल पर्ची पर 110 कुंटल व 63 कुंटल पर्ची पर 140 कुंतल तौल कराई जाए। जिससे गेट किसानों का इंडेंट प्रभावित न हो।वीडियो मवई को निर्देशित करके ग्राम नेवरा निवासी ननकऊ पुत्र रामदास का परिवार रजिस्टर दुरुस्त कराया जाए।चौकी प्रभारी शुजागंज द्वारा रामा देवी पत्नी भुलई का उत्पीड़न रुकवा कर न्यायालय श्रीमान आयुक्त महोदय अयोध्या मंडल के द्वारा पारित स्थगन आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। सैदपुर चौकी इंचार्ज द्वारा नीलम व उसके पति को दी जा रही धमकी को संज्ञान लेकर रोका जाए व उसके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। विभिन्न कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जाए गरीबों व पात्रों में सरकारी कंबल वितरण कराया जाए।सरकारी जमीनों से दबंगों का अतिक्रमण अभियान चलाकर हटवाया जाए।आपात्रों का नाम काटकर पात्रों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाए जिससे वास्तविक जरूरतमंद लोगों को सरकारी मदद मिल सके।बैठक में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा,जिला अध्यक्ष सूर्य नाथ वर्मा,जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे,जिला सचिव भोला सिंह टाइगर,नितेश सिंह जिला मीडिया प्रभारी,कामता प्रसाद वर्मा वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष मवई,राजकुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष मवई,रवि शंकर पांडे तहसील अध्यक्ष रुदौली,रामू विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष रुदौली,राजकुमारी महिला ब्लॉक अध्यक्ष रुदौली,रमाकांत मिश्रा,मीना देवी,विवेक तिवारी,वेद प्रकाश गौतम सहित तमाम किसान संगठन के पदाधिकारी व संगठन के लोग मौजूद रहे।

🕔 फहीम अहमद

27-12-2022-


भेलसर(अयोध्या) रुदौली तहसील परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक आवश्यक बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव...

Read Full Article
राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया चौधरी जयंत सिंह का जन्मदिन

राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया चौधरी जयंत सिंह का जन्मदिन348

👤27-12-2022-
सोहावल अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष/सांसद  चौधरी जयंत सिंह का 44 वां जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय आनंद नगर गौहनिया चौराहा पर राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ  केक काटकर धूमधाम से मनाया  और सभी ने चौधरी जयंत सिंह को बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना किया  जन्मदिन के अवसर पर  राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष बलराम यादव, निवर्तमान युवा जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष नेतराम अवधेश रावत, देवी सरन वर्मा, पूर्व प्रधान गौहनिया काली दीन रावत, रामजियावन वर्मा,करिया राम बर्मा, विश्वनाथ पटेल , श्याम कृष्ण पटेल, राम सुरत गुप्ता, शुभम पटेल, बृजनाथ वर्मा, रामकेवल यादव, राम तीरथ शर्मा मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

27-12-2022-

सोहावल अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष/सांसद  चौधरी जयंत सिंह का 44 वां जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय आनंद नगर गौहनिया चौराहा पर राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र...

Read Full Article
शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा, पहला कारिडोर 14 और दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा

शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा, पहला कारिडोर 14 और दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा396

👤24-12-2022-

आगरा। आगरा मेट्रो के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि मेट्रो ट्रैक के किनारे (500-500 मीटर के दायरे में) अब बहुमंजिला भवन बनेंगे। यह भवन आठ से 14 मंजिला होंगे। इससे मेट्रो के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए आगरा महायोजना-2031 में बदलाव किया जा रहा है।
एक ही भवन में दोनों तरीके के नक्शे होंगे पास
महायोजना में ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) को शामिल किया जाएगा। एक ही भवन में दोनों तरीके के नक्शे पास होंगे। यानी एक हिस्से को आवासीय और उसे हिस्से को व्यवसायिक में दिखाया जा सकेगा।
शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा। पहला कारिडोर 14 और दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा। अभी तक मेट्रो ट्रैक के 50 से 100 मीटर के दायरे में अगर कोई भी आवासीय या फिर व्यवसायिक निर्माण होता है तो इसके लिए उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) से अनुमति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना जरूरी है। इसके बाद ही भवन का निर्माण किया जा सकता है।
आगरा महायोजना-2031 बनकर तैयार हो गई है। दो माह पूर्व महायोजना को शासन को भेजा गया था। अब शासन ने महायोजना में टीओडी को शामिल करने के आदेश दिए हैं। नगर विकास विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मेट्रो के किनारे बहुमंजिला भवन बनने से लोग इसका उपयोग अधिक करेंगे। इससे मेट्रो को घाटे में जाने से बचाया जा सकेगा। इसी आधार पर ट्रैक के दोनों तरफ 500-500 मीटर के दायरे में बहुमंजिला भवन बनाने पर जोर दिया गया है।
जलवायु मंत्रालय ने हाल ही में नए आदेश जारी किए हैं। नए आदेश से शहर में बहुमंजिला भवनों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बीस हजार वर्ग मीटर से अधिक की जमीन का भी नक्शा पास हो सकेगा। ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) प्राधिकरण से कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

🕔 विष्णु सिकरवार

24-12-2022-


आगरा। आगरा मेट्रो के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि मेट्रो ट्रैक के किनारे (500-500 मीटर के दायरे में) अब बहुमंजिला भवन बनेंगे। यह भवन आठ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article