Back to homepage

Latest News

ढोल नगाड़ों के साथ बसपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत

ढोल नगाड़ों के साथ बसपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत398

👤23-12-2022-

मवई अयोध्या ! उत्‍तर प्रदेश न‍िकाय चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अभी हाल ही में पार्टी में बड़ा फेरबदल करते हुए अयोध्या जिले के रहने वाले विश्वनाथ पाल को यूपी का प्रदेश अध्‍यक्ष न‍ियुक्‍त क‍िया है।प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद विश्वनाथ पाल का शुक्रवार को अपने गृह जनपद में पहला आगमन हुआ।बसपाइयों ने जिले की सीमा पर स्थित मवई ब्लॉक के रानीमऊ चौराहे पर उनके स्वागत की तैयारी की थी।उनके स्वागत समारोह में बसपा के विधानसभा अध्यक्ष हिम्मत सिंह सरोज के साथ साथ सपा के पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां भी अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।दोपहर लगभग 12 बजे जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष का काफिला रानीमऊ पहुंचा।ढोल नगाड़ों के साथ बसपाइयों ने पूरे जोश के साथ नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया।स्वागत के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत स्थल पर मौजूद डा0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।और रुश्दी मियां से कुछ देर बात करने के बाद कार्यकर्त्ताओं में जोश भरते हुए आगे की ओर रवाना हुए।यहां के बाद रूदौली स्थित कूढा सादात व लोहियापुल के समीप भी बसपाइयों ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।इस कार्यक्रम प्रमुख रूप से एडवोकेट गयाशंकर निषाद सतीश यादव विनोद कुमार धीमान राकेश गौतम कपिलदेव तिवारी मो0 सादिक खां रोशन लाल यमुना प्रसाद रावत मुन्नालाल आदि लोग शामिल रहे।

🕔मुजतबा खाँ

23-12-2022-


मवई अयोध्या ! उत्‍तर प्रदेश न‍िकाय चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अभी हाल ही में पार्टी में बड़ा फेरबदल करते हुए अयोध्या जिले के रहने वाले विश्वनाथ...

Read Full Article
विश्वेश नाथ मिश्र  की अध्यक्षता में मना चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन

विश्वेश नाथ मिश्र की अध्यक्षता में मना चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन670

👤23-12-2022-
आज शुक्रवार को रौनाही पंपिंग स्टेशन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने रालोद के पूर्व प्रदेश महामंत्री विश्वनाथ मिश्र सुद्दू के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री मित्र ने कहा की
भारत जैसे विशाल कृषि प्रधान देश में जहां आज भी 80 करोड लोग खेती किसानी पर निर्भर है उस देश के इकलौते किसान नेता किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न ना देना इस देश की बहुसंख्यक आबादी का अपमान है उक्त विचार आज बीकापुर विधानसभा के सोहावल विकासखंड स्थित रौनाही पंप कैनाल पर चौधरी साहब की 120 वीं जयंती पर आयोजित गोष्ठी में भाग लेते हुए राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश महासचिव जिला पंचायत सदस्य उत्तम प्रदेश निकाय चुनाव की प्रदेश पर्यवेक्षक विश्वेश नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा ने व्यक्त किया और मांग की की चौधरी चौ चरण  सिंह को भारत रत्न से नवाजा जाए।
कार्यक्रम का संयोजन रालोद के जिला सदस्यता अभियान प्रभारी राजेश तिवारी ने और संचालन रालोद नेता रज्जन मिश्रा ने किया गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुडडू मिश्रा ने चौधरी चरण सिंह जी द्वारा किए गए किसानों के हित में कार्यों का विस्तृत रूप से वर्णन किया उन्होंने बताया कि आज किसानों को जो भी लाभ मिल रहा है वह चौधरी चरण सिंह की ही देन है चाहे सब्सिडी का मामला हो चाहे गांव में विद्युतीकरण का मामला हो चाहे किसानों को किसी भी प्रकार की लाभ देने की बात हो यह सारी चीजें हिंदुस्तान के इकलौते किसान नेता चौधरी चरण सिंह की देना है उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए आज रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी भी किसान राजनीति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं हम सभी कार्यकर्ताओं नेताओं का यह काम है कि जयंत जी के विचार को जन जन तक पहुंचावें और पार्टी की रीत नीति को आगे बढ़ाएं आज जहां पूरे देश में जात पात धर्म मजहब के आधार पर लोगों के दिलों में नफरत भर कर पार्टियां वोट लेने का काम कर रही हैं वहीं राष्ट्रीय लोक दल एक ऐसी पार्टी है जो किसानों की बात करती है किसानों के आवाज उठाती है और बिना जाति पांति धर्म की राजनीति कर रही है चौधरी साहब की जयंती पर हम सभी रालोद के कार्यकर्ता पदाधिकारी और समस्त किसान बिरादरी की तरफ से मांग करते हैं कि खेती से संबंधित उत्पाद की एमएसपी किसानों द्वारा तय की जाए और गन्ने का दाम तत्काल कम से कम 450 घोषित किया जाए चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि जब तक देश के किसानों की उन्नति नहीं होगी तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा और किसानों को अपनी एक नजर अपने खेत की मेड़ पर और दूसरी नजर लखनऊ और दिल्ली की कुर्सी पर रखना होगा क्योंकि जब तक किसान के हित में सोचने वाली सरकारें नहीं बनेगी तब तक लोकतंत्र में किसानों का भला नहीं होगा यह बातें आज ही प्रासंगिक है चौधरी चरण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी लोग आज देश में जो धर्म जात और नफरत की राजनीति चल रही है उसे खत्म करके समाज में आपसी भाईचारा और किसान राजनीति को आगे लाने का प्रयास करें। गोष्ठी के पूर्व रालोद के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने चौधरी साहब की मूर्ति पर चौधरी चरण सिंह अमर रहे के गगनचुंबी नारे लगाते हुए माल्यार्पण भी किया।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश तिवारी वीरेन्द्र मिश्र गुड्डू बृजेश मिश्रा अमरनाथ पांडे गौतम तिवारी दीनानाथ तिवारी मकबूल अहमद खान बंशीधर शर्मा अशोक साहू राम नरेश यादव डॉ भगत कोरी कुलभूषण मिश्रा हित लाल तिवारी बद्रीनाथ मिश्रा डॉक्टर केएन मिश्रा वीरेंद्र मिश्रा माधव दुबे पप्पू मिश्रा ननके शर्मा जगदीश मिश्रा प्रताप नारायण शुक्ला कन्हैया गुप्ता डॉ आशीष मोनू तिवारी मोनू शुक्ला जोखू चौरसिया जय नारायण तिवारी अजीत मिश्रा तारिक खान मोइज खान जय नारायण तिवारी अंशू माली आदि तमाम साथी उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

23-12-2022-

आज शुक्रवार को रौनाही पंपिंग स्टेशन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने रालोद के पूर्व प्रदेश महामंत्री विश्वनाथ मिश्र सुद्दू के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री...

Read Full Article
उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने आरा मशीनों का किया औचक निरीक्षण।

उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने आरा मशीनों का किया औचक निरीक्षण।544

👤22-12-2022-


अमेठी उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम धनेशा, बूबूपुर व पूरेजीत तिवारी में संचालित आरा मशीनों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित आरा मशीन संचालकों से लाइसेंस व स्टॉक रजिस्टर दिखाने को कहा, संबंधित आरा मशीन संचालकों द्वारा लाइसेंस व स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखाया गया। इसके साथ ही पूरेजीत तिवारी तथा बूबूपुर में बाउंड्री वॉल का निर्माण भी नहीं कराया गया था, जिस पर उपजिलाधिकारी ने उपरोक्त तीनों आरा मशीन संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित रेंजर को दिए गए तथा आरा मशीन संचालकों को अपना लाइसेंस व स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए अन्यथा की स्थिति में आरा मशीन लाइसेंस को निरस्तीकरण की कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।

🕔असद हुसैन

22-12-2022-



अमेठी उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम धनेशा, बूबूपुर व पूरेजीत तिवारी में संचालित आरा मशीनों का औचक निरीक्षण किया।...

Read Full Article
ग्रामीणों ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार आखिर कब खत्म होगा पूरे अचली में व्याप्त भ्रष्टाचार

ग्रामीणों ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार आखिर कब खत्म होगा पूरे अचली में व्याप्त भ्रष्टाचार535

👤22-12-2022-

महराजगंज रायबरेली नहीं थम रहा ग्रामसभा पूरे अचली मे व्याप्त भ्रष्टाचार ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से खेला जा रहा है भ्रष्टाचार का खेल । रामनंद पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम पुरे अचली पचई निवासी अचली ने जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया की पूरे अचली ग्राम प्रधान कलावती पत्नी राम विपत्ति एवं ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मे वित्तीय वर्ष 2021- 22 मे हयूम पाइप के लिए 16 9413 रुपए निकाले गए जिनमें 4 -5 ही हयूम पाइप आई है। वित्त वर्ष 2022- 23 में 69825 रुपए निकाले गए जिनसे कोई हयूम पाइप नहीं खरीदी गई। वित्त 2021-22 मे आंगनबाड़ी मे दरा के लिए ₹5000 निकाले गए पर कोई भी दरा नहीं खरीदा गया। वित्त वर्ष 2021-22 में इंडिया मार्का हैंडपंप के लिए 1049 95 रु निकाले गए जबकि सिर्फ दो ही रिबोर कराए गए एक रिबोर की लागत ₹27000 ही होती है। वित्त वर्ष 2022 -23 मे 54 75 रु  रिबोर के लिए निकाले गए पर कोई भी रिबोर नहीं कराया गया। वित्त वर्ष 2021-22 में इंडिया मार्का हैंडपंप मरम्मत के लिए 240030 रुपए निकाले गए जबकि ग्राम पंचायत मे सिर्फ 30  हैंडपंप है और 5-6 की मरम्मत ही कराई गई। वित्त वर्ष 2021-22 में स्वच्छता सामग्री व कोरोना किट और अन्य उपकरण के लिए ₹48810 निकाले गए पर कोई खरीद नहीं हुई । वित्त वर्ष 2021 -22 व 2022- 23 मे स्ट्रीट लाइट के लिए ₹182790 निकाले गए परंतु स्ट्रीट लाइट बहुत कम लगाई गई जो लाइट लगाई गई है वह मानक के अनुसार नहीं है उनके लिए बहुत ज्यादा भुगतान दिखाया गया। वित्त वर्ष 2021-22 में पंचायत भवन के लिए कुर्सी और फर्नीचर के लिए ₹50750 निकाले गए पर कोई सामान नहीं खरीदा गया। प्रधान द्वारा अपने सगे संबंधियों के खाते में बिना मनरेगा में कार्य किए ही भुगतान किया गया प्रधान द्वारा मनरेगा से प्रधानमंत्री आवास के मजदूरी का भुगतान गलत तरीके से करा लिया गया पचई और रामानंद ने जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्यों की जांच सही से कराई जाए और ग्रामीणों की शिकायत को जांच कमेटी द्वारा सुनकर ग्राम वासियों के समक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए ।
🕔मो मुर्तजा कुरैशी

22-12-2022-


महराजगंज रायबरेली नहीं थम रहा ग्रामसभा पूरे अचली मे व्याप्त भ्रष्टाचार ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से खेला जा रहा है भ्रष्टाचार का खेल । रामनंद...

Read Full Article
रीमा हॉस्पिटल पर लगे आरोप का हॉस्पिटल के एमडी ने किया खंडन

रीमा हॉस्पिटल पर लगे आरोप का हॉस्पिटल के एमडी ने किया खंडन783

👤22-12-2022-

महराजगंज रायबरेली कस्बा स्थित रीमा हॉस्पिटल पर लग रहे आरोपों को हॉस्पिटल के मैनेजर मोहम्मद इलियास ने किया खंडन। मैनेजर एवं एडवोकेट मोहम्मद इलियास ने कहा कि मामला पूरी तरह से झूठा है उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं रुपए 5,000 लेने के वह पूरी तरह से निराधार है ढाई हजार लिए बाकी ढाई हजार वापस कर दिए गए ढाई हजार की दवा की गई थी। रात करीब 1:30 बजे हमारे हॉस्पिटल पर मरीज लेकर 10 से 15 लोग आए थे और जो आरोप लगा रहे हैं कि हमने उनको धमकाया है वह खुद से 15 लोग थे हम उनको क्या धमका सकते हैं हम लोग तो बाहरी लोग हैं मरीज का शुगर लेवल काफी हाई था इस वजह से  मरीज का ऑपरेशन नही हो सकता था। हम लोगों ने हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए मरीज को अपने हॉस्पिटल से रेफर कर दिया बिना वजह के आरोप लगाए जा रहे हैं जिनका कोई मतलब नहीं है। सरकारी अस्पताल से हमारे अस्पताल लेकर आए थे जब हमारे यहां के डॉक्टरों ने देखा हालत ज्यादा गंभीर है तो उनको रेफर कर दिया गया मरीज का शुगर लेवल 475 था हम लोगों ने उसको देखा हालत ज्यादा गंभीर थी इसलिए सुबह 3:00 से 4:00 के बीच हमारे यहां से रेफर कर दिया गया। पैसे लेने की जो बात कह रहे हैं कि वापस नहीं किया गया हमारे पास वीडियो मौजूद है वीडियो में साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है कि मरीज के परिजनों को हम लोगों ने पैसे वापस कर दिए थे केवल हॉस्पिटल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है बाकी मामला पूरी तरह से निराधार है।

🕔मो मुर्तजा कुरैशी

22-12-2022-


महराजगंज रायबरेली कस्बा स्थित रीमा हॉस्पिटल पर लग रहे आरोपों को हॉस्पिटल के मैनेजर मोहम्मद इलियास ने किया खंडन। मैनेजर एवं एडवोकेट मोहम्मद इलियास ने कहा कि मामला...

Read Full Article
महराजगंज खबर प्रेस क्लब की हुई मासिक बैठक

महराजगंज खबर प्रेस क्लब की हुई मासिक बैठक252

👤22-12-2022-

महराजगंज रायबरेली महाराजगंज खबर प्रेस क्लब की हुई मासिक बैठक । पुलिस चौकी मैन तिराहा हाजी जिया उल हक बिल्डिंग पर स्थित महराजगंज खबर प्रेस क्लब कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। जिसमें महराजगंज खबर प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा सभी पत्रकार साथी निर्भीक होकर पत्रकारिता करें शोषित गरीब वंचित एवं किसानों की आवाज बने जहां तक हो सके समस्यात्मक खबरों पर विशेष ध्यान दें क्योंकि समस्यात्मक खबरों से लोगों का जहां भला होता है वही समस्या भी खत्म हो जाती है। सभी पत्रकार साथी जनहित की खबरों पर विशेष ध्यान दें । इस मौके पर संरक्षक अनुज प्रताप सिंह संयोजक शिव कुमार सिंह सहसंयोजक राजकुमार सिंह महामंत्री स्वदेश मौर्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग सोनी उपाध्यक्ष परविंद मौर्य मीडिया प्रभारी महमूद कोषा अध्यक्ष बृज किशोर यादव प्रचार मंत्री जुनैद कार्यालय प्रभारी सोनी कुमारी संगठन मंत्री संजय सिंह सह संगठन मंत्री विकास शुक्ला विधिक सलाहकार इमानुल हक सदस्य अंजनी कुमार सदस्य साहिल सदस्य मो मुर्तुजा कुरैशी सदस्य अभय सिंह सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔 मो मुर्तजा कुरैशी

22-12-2022-


महराजगंज रायबरेली महाराजगंज खबर प्रेस क्लब की हुई मासिक बैठक । पुलिस चौकी मैन तिराहा हाजी जिया उल हक बिल्डिंग पर स्थित महराजगंज खबर प्रेस क्लब कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों...

Read Full Article
न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू मे गणित दिवस मनाया गया

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू मे गणित दिवस मनाया गया988

👤22-12-2022-

महराजगंज रायबरेली-  न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू, महराजगंज रायबरेली में राष्ट्रीय गणित दिवस को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मनाया गया| सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह तथा उप- प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव के द्वारा स्व० श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई| तत्पश्चात कक्षाओं में "मैथ क्विज कंपटीशन" का आयोजन गणित शिक्षकों के द्वारा किया गया तथा शिक्षकों द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय गणित दिवस के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय गणित दिवस के बारे में जानकारी दी उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि भारत में हर साल 22 दिसंबर का दिन राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिन भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित है| साल 2012 में केंद्र सरकार ने दिग्गज गणितज्ञ रामानुजन के सम्मान में उनके जन्मदिन 22 दिसंबर को नेशनल मैथमेटिक्स डे के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य गणित के महत्व को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है तथा छात्रों को गणित के क्षेत्र में शोध के लिए प्रेरित करना है| श्री रामानुजन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य ने यह बताया कि श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु  में एक तमिल ब्राह्मण अयंगर परिवार में हुआ था, रामानुजन ने 12 साल की उम्र में त्रिकोणमिति में महारत हासिल कर ली थी| उन्होंने कई प्रमेय भी विकसित की, कई फार्मूले इजाद किए थे इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कुमार, धीरेंद्र तिवारी ,स्वप्निल शुक्ला ,भूपेंद्र शुक्ला, कमलनयन, विपुल अग्निहोत्री, हिमांशु  श्रीवास्तव, सुनीता तिवारी, मनीषा श्रीवास्तव, अनामिका पटेल ,रीना चौरसिया आदि तथा छात्र प्रांजल पलक, समर, सौम्या, शशि आदि उपस्थित रहे|

🕔मो मुर्तजा कुरैशी

22-12-2022-


महराजगंज रायबरेली-  न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू, महराजगंज रायबरेली में राष्ट्रीय गणित दिवस को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मनाया गया| सर्वप्रथम विद्यालय...

Read Full Article
कोको-कोला रोजगार मेला मे आए बेरोजगार दिए साक्षात्कार

कोको-कोला रोजगार मेला मे आए बेरोजगार दिए साक्षात्कार530

👤22-12-2022-


अमेठी। कांग्रेस का जमाना था कि सरकारी नौकरी पहले अमेठी के बेरोजगारो का आसनी से मिल जाती थी। लेकिन भाजपा की सरकार आते ही समय बदल गया। अब सरकारी नौकरी मिल पाना असान नही। अब तो कम्पनी प्राईबेट लिमिटेड के भरोसे देश के युवा है। टेक्निकल युवाओ को मौका साक्षात्कार के लिए दिया गया। 
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज के प्रभारी अजय कुमार सिंह के निगरानी मे रोजगार मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी प्रसाद सिंह प्राईबेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामगंज अध्यक्ष शरद प्रकाश सिंह ने किया। समारोह की मुख्य अतिथि कोको कोला कम्पनी प्राईबेट लिमिटेड की महा प्रबंधक की उपस्थित मे साक्षात्कार बेरोजगार से लिए गए। कार्यक्रम मे शिरकत करने युवाओ को आई टी आई  प्रशिक्षण प्राप्त युवाओ को मौका दिया गया। अमेठी जिले के त्रिसुण्डी मे कोको कोला फैक्ट्री लग रही है। जिसके चालू की घडी नजदीक आ रही है।

🕔असद हुसैन /वसीम अहमद

22-12-2022-



अमेठी। कांग्रेस का जमाना था कि सरकारी नौकरी पहले अमेठी के बेरोजगारो का आसनी से मिल जाती थी। लेकिन भाजपा की सरकार आते ही समय बदल गया। अब सरकारी नौकरी मिल पाना...

Read Full Article
नायब तहसीलदार ने गरीबों में बांटे कंबल

नायब तहसीलदार ने गरीबों में बांटे कंबल958

👤22-12-2022-


 तिलोई,अमेठी-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शेखनगांव में गरीब परिवारों को नायब तहसीलदार द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया।नायाब तहसीलदार ए के कुशवाहा व अमीषा यादव की उपस्थिति में शेखनगांव पहुंचकर गरीब परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया। शेखनगाँव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिराज अहमद उर्फ कालू की उपस्थिति में शेखनगांव के दर्जनों गरीब परिवारों को कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पात्र लाभार्थियों में जगदेई, कलावती, सूर्यकला, विशुना, रामप्यारे, फूल कला, धीराजा,मैका सहित अन्य गरीब परिवारों को कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर कंबल वितरण के दौरान हल्का लेखपाल श्रीकांत यादव, सोनी के साथ ही मोजीम खान, राजकुमार, बाबू, रामसागर, जगदीश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

🕔वसीम अहमद

22-12-2022-



 तिलोई,अमेठी-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शेखनगांव में गरीब परिवारों को नायब तहसीलदार द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया।नायाब तहसीलदार ए के कुशवाहा...

Read Full Article
न्यायालय के आदेश पर जमीन की हुई पैमाइश

न्यायालय के आदेश पर जमीन की हुई पैमाइश711

👤22-12-2022-

एसडीएम द्वारा गठित राजस्व टीम ने  पुलिस की मौजूदगी में निसादेही कर गड़ाया खूंटा

मिल्कीपुर अयोध्या - मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोभियारा गांव निवासी राजबहादुर आदि द्वारा अपने बाग की बंटवारे के जमीन को लेकर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के यहां वाद दायर कर रखा था । जिसमें विद्वान अधिवक्ताओं दिनेश उपाध्याय एवं अमित तिवारी द्वारा न्यायालय को बताया गया कि बाग में और कई खातेदार दर्ज हैं जिसमें राजबहादुर आदि के नाम 160 एयर बाग का तन्हा हिस्सा बनता है जिनका पूर्व में लेखपाल द्वारा नजरिया नक्शा बनाकर न्यायालय को प्रस्तुत किया जा चुका था । जिसके आधार पर न्यायालय ने विद्वान अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनते हुए आदेश पारित किया है उक्त 160 एयर पर राजबहादुर पुत्र राजाराम की बाग है। अधिवक्ता अमित तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को  न्यायालय के आदेश पर गठित राजस्व टीम द्वारा बाग की नाप की गई साथ में चौकी बारुन पुलिस उपनिरीक्षक बब्लू कुमार हमराही कांस्टेबल के साथ मौजूद रहे इस मौके पर राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह प्रधान जोभियारा, सूरज यादव जिला पंचायत सदस्य, समर बहादुर सिंह ,कमालू ,पप्पू खां, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे । बाग के अन्य सभी खातेदार भी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

22-12-2022-


एसडीएम द्वारा गठित राजस्व टीम ने  पुलिस की मौजूदगी में निसादेही कर गड़ाया खूंटा

मिल्कीपुर अयोध्या - मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोभियारा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article