Back to homepage

Latest News

हिन्दू-मुस्लिम एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक एवं सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक तकिया मोहब्बत शाह मेला की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने की बैठक

हिन्दू-मुस्लिम एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक एवं सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक तकिया मोहब्बत शाह मेला की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने की बैठक952

👤08-12-2022-

उन्नाव। हिन्दू-मुस्लिम एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक एवं सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक तकिया मोहब्बत शाह मेला की तैयारियों को लेकर कलेक्टेªट स्थित पन्ना लाल सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में तकिया मेला समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जनपद के बीघापुर तहसील के पाटन नामक स्थान पर लगने वाला ऐतिहासिक तकिया मेला 15 दिसम्बर 2022 से 05 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जायेगा। परम्परागत रूप से इस मेले में मोहब्बत शाह बाबा की मजार पर चादरपोशी व सहस्त्रलिंगेश्वर महादेव मन्दिर मे पूजा अर्चना की जाती है। इस मेले में हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इसलिए इस मेले को हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है। 
मेला समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से मेला के इतिहास के बारे में जानकारी ली तथा सदस्यों द्वारा रखे गये प्रस्तावों/सुझावों के अनुसार मेला को पूरी गरिमा व भव्यता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश मेला अधिकारी/उप जिलाधिकारी बीघापुर को दिये। इस मौके पर डीएम ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि मेला स्थल पर कैम्प लगाकर स्थापित दुकानों को अस्थायी विद्युत संयोजन आवंटित करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी दुकानदार को विद्युत की समस्या न रहे। मेला अधिकारी/उप जिलाधिकारी बीघापुर को निर्देश दिये कि विभिन्न विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लें, और मेले के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, साफ-सफाई हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी, पेयजल आपूर्ति हेतु अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, वाहन व्यवस्था हेतु एआरएम परिवहन, बैरीकेटिंग व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी आदि को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले के दौरान विभागीय स्टाॅल लगाकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से मेलार्थियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, मेलाधिकारी/उप जिलाधिकारी बीघापुर डी0के0 पाठक, क्षेत्राधिकारी बीघापुर आलोक कुमार, सहित मेला समिति के सदस्य के0पी0 सिंह, सुजान सिंह, श्यामू सिंह, भोला सिंह, राजवीर सिंह, शिव शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

08-12-2022-


उन्नाव। हिन्दू-मुस्लिम एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक एवं सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक तकिया मोहब्बत शाह मेला की तैयारियों को लेकर कलेक्टेªट स्थित पन्ना लाल सभागार...

Read Full Article
मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रम के 37 बिन्दुओं की मासिक समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रम के 37 बिन्दुओं की मासिक समीक्षा बैठक 497

👤08-12-2022-उन्नाव। विकास भवन सभागार मे जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रम के 37 बिन्दुओं की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सड़कों का निर्माण, सेतुओं का निर्माण, गड्ढामुक्ति व सड़क चैड़ीकरण, सोलर पम्प स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, निराश्रित गौवंश, चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष्मान कार्डों की प्रगति, आपरेशन कायाकल्प, रि-बोर प्रगति, नगर विकास, शहरी आवास योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना, जल निगम ग्रामीण, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन, पोषण अभियान, दुग्ध विकास सहित समस्त 37 बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में डीएम ने समस्त लाभार्थी परक योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जन कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आयुष्मान योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि इस माह में कम से कम 10 प्रतिशत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराते हुए योजना में प्रगति लायी जाए। अभी तक मात्र 30 प्रतिशत लाभार्थी परिवार ही इस योजना से लाभान्वित किये गये हंै। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत दिये गये मुआवजे पर आपत्ति जताते हुए जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये गये कि इस योजना से लाभान्वित किसानों को दिये गये मुआवजे की पुनः समीक्षा कर ली जाए, ताकि सम्बन्धित किसान को बीमा का पूरा लाभ मिल सके। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सर्दी के दृष्टिगत निराश्रित गौवंश को शत प्रतिशत संरक्षित किया जाए, तथा सभी की ईअर टैगिंग सुनिश्चित करायी जाए। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी सहित योजनाओ से सम्बन्धित समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे।
🕔राजेश कुमार

08-12-2022-उन्नाव। विकास भवन सभागार मे जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रम के 37 बिन्दुओं की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया...

Read Full Article
राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम

राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम409

👤08-12-2022-
शुकुल बाज़ार अमेठी विकास खंड बाज़ार शुकुल के ग्राम पंचायत बुबूपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल महिलाओं ने ग्रामीणों को लैंगिक भेदभाव, महिला व घरेलू हिंसा, असमानता व लैंगिक सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के प्रति जागरूक किया। ब्लॉक मिशन प्रबंधक अशोक कुमार चन्द्रा ने बताया कि समूह की महिलाओं की ओर से लैंगिक भेदभाव, महिला व घरेलू हिंसा, असमानता व लैंगिक सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिये प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

🕔असद हुसैन

08-12-2022-

शुकुल बाज़ार अमेठी विकास खंड बाज़ार शुकुल के ग्राम पंचायत बुबूपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल...

Read Full Article
न्यायविद श्री हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन

न्यायविद श्री हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन552

👤07-12-2022-

प्रयागराज

हाईकोर्ट महासचिव प्रत्याशी संतोष कुमार मिश्रा ने हाईकोर्ट के न्यायविद श्री हनुमान मंदिर पर मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन विधि-विधान तथा हनुमान जी के पूजन से शुरू कराया सुंदरकांड पाठ के समापन के बाद आरती तथा महाप्रसाद का वितरण कराया गया इस दौरान पवन सिंह पुंडीर, ए. एन. पाण्डेय, रितेश श्रीवास्तव, प्रमोद त्रिपाठी, बीएस त्रिपाठी, विश्वनाथ मिश्र, अनुज मिश्रा, शिव नारायण पांडे, आदेश त्रिपाठी, सीएस दुबे, अमित शुक्ला, विजय मिश्र, प्रमोद पाठक, आदित्यधर द्विवेदी, राजीव कौशिक, अमरेंद्र सिंह, कमल सिंह, इंद्रेश सिंह, विवेक पाल रोहित सिंह, विनय मिश्रा, सहित हजारों की संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।

🕔tanveer ahmad

07-12-2022-


प्रयागराज

हाईकोर्ट महासचिव प्रत्याशी संतोष कुमार मिश्रा ने हाईकोर्ट के न्यायविद श्री हनुमान मंदिर पर मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन विधि-विधान...

Read Full Article
गैंगेस्टर एक्ट में 02 अभियुक्त गिरफ्तार की संपत्ति कुर्क

गैंगेस्टर एक्ट में 02 अभियुक्त गिरफ्तार की संपत्ति कुर्क 832

👤07-12-2022-

जनपद अमेठी में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जायस राकेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा शातिर अभियुक्तों 1.सिरताज व 2.महताब पुत्रगण अल्लू नि0 ग्राम कंचाना थाना जायस जनपद अमेठी की सम्पत्ति 1. ग्राम सांगीपुर परगना मोहनगंज तहसील तिलोई स्थिति भूमि गाटा संख्या 317 रकबा 0.154 हे0मे से 0.013हे0 भूमि कीमत 54,7000, 2. ग्राम सांगीपुर परगना मोहनगंज तहसील तिलोई स्थित भूमि गाटा सं0 317 रकबा 0.154 हे0 मे से 0.013 हे0अर्थात 130.20 वर्ग मीटर  भूमि के स्थान पर 158.60 वर्गमीटर पर अर्धनिर्मित मकान कीमत 10 लाख 29 हजार 38 रूपया, 3. ग्राम बहादुरपुर दाखिली जायस परगना रोखा तहसील तिलोई जनपद अमेठी स्थित भूमि गाटा सं0 5656/0.4740 हे0  के बकदर भाग 0.1260 हे0 मे से 0.017 हे0 अर्थात 175.58 वर्ग मीटर भूमि 34 लाख 41 हजार 368 रूपये, 4.ग्राम बहादुरपुर दाखिली जायस परगना रोखा तहसील तिलोई जनपद अमेठी स्थित भूमि गाटा सं0 5656/0.4740 हे0 के बकदर भाग 0.1260 हे0 मे से 0.017 हे0 अर्थात 175.58 वर्गमीटर भूमि मे से 119.18 वर्ग मीटर पर अर्धनिर्मित मकान कीमत 07 लाख 81 हजार 82 रूपये, 5. नगर पालिका जायस कंचाना परगना रोखा तहसील तिलोई जनपद अमेठी स्थित बैनामे के अनुसार एक किता मकान 35.302 वर्ग मीटर के स्थान पर 65.00 वर्गमीटर पर भूमि व निर्मित मकान कुल कीमत 74 लाख 27 हजार 287 रूपये को धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत जब्त किया गया । अभियुक्त अभियुक्त सिरताज व महताब द्वारा उक्त सम्पत्ति पूर्व में अपराध कारित कर धन एकत्रित करते हुये बनाई है । अभियुक्त सिरताज व महताब शातिर किस्म के अपराधी है जिसके द्वारा संगठित रूप से आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए जघन्य अपराध कारित किया गया है। जिसके विरूद्ध पूर्व में कई मुकदमें पंजीकृत हैं।

🕔असद हुसैन

07-12-2022-


जनपद अमेठी में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जायस राकेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा शातिर अभियुक्तों 1.सिरताज व 2.महताब पुत्रगण...

Read Full Article
कृष्ण सुदामा प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रोता गण

कृष्ण सुदामा प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रोता गण344

👤07-12-2022-

शुकुल बाजार अमेठी। विकासखंड शुकुल बाजार के पूरे सुकुलन में चल रही अमृत मई श्रीमद् भागवत कथा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला सहित हजारों भक्तगण शामिल हुए। जहां कथा व्यास द्वारा भगवान कृष्ण की लीलाओं का बड़ा सुंदर और चरितार्थ वर्णन सुनने को प्राप्त हुआ। इस दौरान कृष्ण सुदामा मित्रता को सुनकर भक्त भावविभोर हुए कथा व्यास रमेश दास जी महाराज ने कहा कि जब-जब धरा पर असुरों का अत्याचार बढ़ा है तब तक भक्तों की रक्षा हेतु भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लेकर असुरों का विनाश किया तथा धर्म की स्थापना की। कथा व्यास ने कहा कि आज भी लोग कृष्ण और सुदामा की मित्रता की बातें करते हैं और आदर्श उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि मित्र वही है जो मित्र के सुख और दुख में बराबर भागीदार रहे तथा मित्र को गुमराह ना करें और मित्र से सही जानकारी साझा करें। उन्होंने कहा मित्र के हितों की रक्षा ही मित्र का कर्तव्य है मित्रता में अमीरी गरीबी नहीं देखी जाती स्वयं भगवान कृष्ण भगवान होते हुए सुदामा के चरणों को अपने हाथों से धोया और चरणामृत पूरे महल में छिड़काया तथा रानियों समेत चरणामृत का पान किया। ऐसे में यह समाज को एक आदर्श और सबसे बड़ा उदाहरण है उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने कंस समेत अनेकानेक असुरों का वध कर कर पृथ्वी को अत्याचारों से मुक्त किया तथा धर्म की रक्षा की और भक्तों की रक्षा की। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से धन, धाम और मोक्ष की प्राप्ति होती है वही मुख्य यजमान डॉ जगन्नाथ द्विवेदी ने बताया कि 9 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस दौरान प्रमुख रुप से भारतीय जनता पार्टी जनपद अमेठी मीडिया विभाग के जिला सहसंयोजक सुशील कुमार मिश्रा, भाजपा किसान मोर्चा विधानसभा प्रभारी संतोष तिवारी पप्पी, भाजपा किसान मोर्चा मंडल प्रभारी अरुण शुक्ला, युवा नेता पवन मिश्रा, पत्रकार कुलदीप शुक्ला सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे। जहां कथा व्यास ने व्यास पीठ  से जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया विभाग सह संयोजक तथा किसान मोर्चा विधानसभा प्रभारी को अंग वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया।

🕔असद हुसैन

07-12-2022-


शुकुल बाजार अमेठी। विकासखंड शुकुल बाजार के पूरे सुकुलन में चल रही अमृत मई श्रीमद् भागवत कथा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा कमरौली में किया गया पैदल गस्त

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा कमरौली में किया गया पैदल गस्त361

👤07-12-2022-

जगदीशपुर अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा कमरौली में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना एवं अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।

🕔असद हुसैन

07-12-2022-


जगदीशपुर अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत...

Read Full Article
इंस्पायर अवार्ड 2022 की जिला प्रदर्शनी में रुदौली की पार्वती गुप्ता चयनित

इंस्पायर अवार्ड 2022 की जिला प्रदर्शनी में रुदौली की पार्वती गुप्ता चयनित 599

👤07-12-2022-


रुदौली अयोध्या- लखनऊ में आयोजित इंस्पायर अवार्ड 2021-22 जिला प्रदर्शनी में 21 विद्याथियों का चयन किया गया। 
इस चयन में अयोध्या,रुदौली के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्रा पार्वती गुप्ता का चयन किया गया। जिस पर घर के लोगों सहित कॉलेज परिवार ने खुशी  जाहिर की है।
इस चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कॉलेज की प्रधानाचार्या आफरीन फातिमा  ने कहा कि पार्वती गुप्ता ने कॉलेज का ही नहीं बल्कि पूरे अयोध्या जनपद का नाम प्रदेश में रोशन किया है। 
कॉलेज की शिक्षिका अल्का सोनी, सबा उस्मानी, यामिनी बरनवाल, श्वेता श्रीवास्तव, अंजू रावत, बबिता त्रिपाठी, गायत्री वर्मा, निकहत फात्मा, यासमीन फात्मा, रचना यादव, समीना रिजवी, शादमा खातून, इंद्रावती, जीनत सहित सम्पूर्ण कॉलेज स्टाफ व जिले के तमाम शिक्षक - शिक्षिकाओं ने पार्वती गुप्ता को बधाई दी है।  
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पान्डेय, चैयरमेन रुदौली जब्बार अली, शायर शाहिद सिद्दीकी,पूर्व सभासद बाल चंद्र गुप्ता, सपा नेता इंजीनियर सरफराज नसरुल्ला, आर एस एस के बृजेश वैश्य मो0 शहीम मंगल बाजार सहित तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइयाँ दी हैं। 
ज्ञात हो कि पार्वती गुप्ता जनमोर्चा के वरिष्ठ पत्रकार एवं ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन तहसील अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता की पुत्री हैं।

🕔शाहिद सिद्दीकी

07-12-2022-



रुदौली अयोध्या- लखनऊ में आयोजित इंस्पायर अवार्ड 2021-22 जिला प्रदर्शनी में 21 विद्याथियों का चयन किया गया। 
इस चयन में अयोध्या,रुदौली के राजकीय बालिका इण्टर...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने प्रबुद्ध जनों को किया सम्मानित

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने प्रबुद्ध जनों को किया सम्मानित269

👤07-12-2022-

बाजार शुक्ल अमेठी, सामाजिक सेवाओं में यथासंभव उत्कृष्ट योगदान देने वाले विकास खंड बाजार शुक्ल के ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने आज क्षेत्र के जैनबगंज स्थित एच एस इंटर कालेज पहुंचकर प्रबंधक एजाज अहमद से मुलाकात कर सामाजिक एवं शैक्षणिक विषयों पर चर्चा की शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु उन्हे संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र गिरि  एवं शिक्षक संजीव मिश्रा,शिव कुमार मौर्य, कृष्ण लाल मौर्य एवं कृष्ण चन्द्र पाण्डेय भी उपस्थित रहे, वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने शुकुलबाजार पहुंचकर क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायी लतीफ अहमद से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की लतीफ अहमद ने बताया कि समाजसेवी पी के तिवारी का समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान रहता है जो कि समाज के लिए महत्वपूर्ण है वहीं समाजसेवी ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक लतीफ अहमद को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।।

🕔असद हुसैन

07-12-2022-


बाजार शुक्ल अमेठी, सामाजिक सेवाओं में यथासंभव उत्कृष्ट योगदान देने वाले विकास खंड बाजार शुक्ल के ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा...

Read Full Article
पीआरवी मुंसीगंज का सराहनीय कार्य व्यक्ति की आत्महत्या की कोशिश को किया नाकाम

पीआरवी मुंसीगंज का सराहनीय कार्य व्यक्ति की आत्महत्या की कोशिश को किया नाकाम379

👤07-12-2022-

पीआरवी मुंशीगंज ने किया सराहनीय कार्य थाना मुंशीगंज अंतर्गंत आत्महत्या के प्रयास की सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची। पीआरवी ने जानकारी की तो कालर ने बताया कि उसके पति पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या की धमकी देते हुए घर से तालाब की तरफ गए है।
पीआरवी कर्मियों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए कॉलर द्वारा बताई गई दिशा में 01 किलोमीटर दूर पहुंच कर देखा कि कॉलर का पति तालाब के किनारे बाग में फांसी लगा रहा था। पीआरवी कर्मियों ने व्यक्ति को समझा बुझाकर फांसी लगाने से रोका तथा सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया।

🕔एहतिशाम अहमद

07-12-2022-


पीआरवी मुंशीगंज ने किया सराहनीय कार्य थाना मुंशीगंज अंतर्गंत आत्महत्या के प्रयास की सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची। पीआरवी ने जानकारी की तो कालर ने बताया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article