Back to homepage

Latest News

कूच कर सैकड़ो अधिवक्ता पहुचे रौनाही, गिराई गयी दीवार को तुरन्त बनवाने की मांग की

कूच कर सैकड़ो अधिवक्ता पहुचे रौनाही, गिराई गयी दीवार को तुरन्त बनवाने की मांग की312

👤06-12-2022-

सोहावल अयोध्या ।शेखपुर जाफर जमीन विबाद मामले मे आज उस  नया मोड़ आ गया जब बार एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्ष अपने सैकडो साथियों के साथ बिबादित स्थल  पर पहुँच गए।वहा पहुचे वकीलों ने  मौके पर गिराई गई दीवाल का निरक्षन किया और उसको प्रशासन तुरन्त बनवाने की मांग किया है।उनका कहना है कि अगर 48 घण्टे के अंदर गिरी दीवाल नही बना दी गई तो संघठन अगली रणनीत पर विचार करेगा।सोहावल तहसील क्षेत्र रौनाही  थानाअंतर्गत शेखपुर जाफर गांव में जमीन विबाद में आज   फैज़ाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों वकील शेखपुर जाफर गांव के बिबादित जमीन स्थल पर पहुँच गए और गिरी दीवार को प्रशासन द्वारा उठाने की मांग करते हुए  पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की। मौके पर उपस्थित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा ने बोलते  हुए बताया कि इस मामले में हमारे साथी वकील के साथ विपक्षी से मिलकर प्रशासन  द्वारा सरेआम जबरदस्ती की गई है पहले से  पुराने मेड के अंदर साथी वकील द्वारा  बनाई गईं दीवार को विपक्षी ने गिरा दिया है लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने मांग की है कि अगर तहसील व पुलिस प्रशासन ने इस गिरी दीवाल को 48 घंटे के अंदर अपने लेबर और मटेरियल से नहीं बनवाया तो हमारा संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने इसमें लापरवाही बरतने  के आरोप में रौनाही पुलिस प्रभारी को सस्पेंड करने की भी मांग की। इसके बाद वकीलों का जत्था बिबादित स्थल से रौनाही थाने की तरफ कूच कर गया। रौनाही थाने के सामने  पहुंचकर वकीलों ने  अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सांकेतिक जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की पुलिस ने कोई दीवार नहीं गिराई है जिसके ऊपर दीवार गिराने का आरोप लगाया गया था उसको तुरंत गिरफ्तार करके शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया गया है।उन्होंने कहा पुलिस का जमीन के मामले में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है, प्रशासन जैसा आदेश करेगा पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था का  पूरी तरह पालन कराएगा।उन्होंने कहा कि वकीलों द्वारा पुलिस पर लगाया गए सारे आरोप निराधार हैं ना तो पुलिस ने किसी के साथ मारपीट की है न ही दीवाल गिरवाई है ।इस बारे में जब तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शेखपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार की तरफ से जमीन पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर तहसील कर्मियों को आदेशित किया गया था कि मौके पर जाकर जमीन की पैमाइश करके दोनों पक्षों को संतुष्ट करें लेकिन बिना पैमाइश के ही एक पक्ष उस बिबादित जमीन पर दीवाल बना रहा था इसी में विवाद हुआ है जल्दी ही जमीन की पैमाइश करवा कर जितना  जिस का हिस्सा होगा सीमांकन करवा दिया जाएगा।इस अवसर पर कानून बेवस्था बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुलकुमार सोनकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजेश तिवारी, थाना प्रभारी ,मवई, इनायतनगर, थाना प्रभारी गोसाईगंज अक्षय कुमार,प्रभारी थाना कैंट,पी ए सी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

🕔tanveer ahmad

06-12-2022-


सोहावल अयोध्या ।शेखपुर जाफर जमीन विबाद मामले मे आज उस  नया मोड़ आ गया जब बार एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्ष अपने सैकडो साथियों के साथ बिबादित स्थल  पर पहुँच गए।वहा...

Read Full Article
नौजवान सभा ने मनाया बाबा अंबेडकर साहब की पुण्यतिथि

नौजवान सभा ने मनाया बाबा अंबेडकर साहब की पुण्यतिथि 844

👤06-12-2022-

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा ने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की पुण्य तिथि अध्यक्ष कॉमरेड राज के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया। माल्यार्पण के दौरान जिलाप्रभारी कॉमरेड अतीक अहमद, महावीर पाल,शैलेन्द्र सिंह,जनौस के पूर्व प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी  ने किया। इस दौरान सभी ने बाबा साहब अमर रहे,हमारा सविंधान जिंदाबाद,इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए।
सभा की अध्यक्षता कॉमरेड राज ने  व संचालन भाकपा माले जिला प्राभारी कॉम अतीक अहमद ने किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए जनौस के पूर्व प्रदेश महासचिव व सदस्य जनवादी लेखक संघ सत्यभान सिंह जनवादी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाया गया सविंधान के प्रस्तावना में ही लिखा है "हम भारत के लोग" जिससे स्पस्ट था कि समाज मे बिना भेद भाव के सबको जीने का अधिकार होगा। समता स्वतंत्रता भाईचारा का राज कायम करने के संकल्प लेना होगा।लेंकिन मौजूदा सरकार ने तस्वीर ही बदल दिया।सविंधान की अवहेलना करते हुए समाज मे एक अजीब तरह की नफरत फैलाया जा रहा है।जिससे समाज मे नफरत व हिंसा फैल रही है।मौजूदा सरकार हिंदुत्व का एजेंडा फैलाकर आम जनता को डरा रही है।
माले प्राभारी अतीक अहमद ने कहा कि मौजूदा सरकार देश मे लोकतंत्र को खत्म करके देश में भय का वातावरण फैला रही है।हमे सविंधान बचाने के लिए संघर्ष करना होगा। कार्यक्रम के दौरान कॉम महावीर पाल ने भी कविता पढ़ते हुए अपनी बात रखी। इस दौरान मुकुल,अनुपम,जय,बड्डू,आदित्य,उत्तम,अंशु,जतिन,आकाश,करन,अर्जुन,राहुल,अमन,ऋषि,हैप्पी सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

06-12-2022-


अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा ने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की पुण्य तिथि अध्यक्ष कॉमरेड राज के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा...

Read Full Article
थाना जामों पुलिस द्वारा चोरी के 06 अदद मोबाइल फोन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जामों पुलिस द्वारा चोरी के 06 अदद मोबाइल फोन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 646

👤06-12-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष जामो मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान अभियुक्त बृजेश लोध पुत्र स्व0 मनीराम लोध नि0 लाला का पुरवा मजरे बलभद्रपुर थाना जामो जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 06 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ । थाना जामों द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

06-12-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष जामो मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान...

Read Full Article
थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार332

👤06-12-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 प्रेमचन्द थाना गौरीगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 463/22 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त मो0 मेहताब पुत्र बुधई नि0 ग्राम वार्ड नम्बर 8 कटरा लालगंज निकट पोस्ट आफिस थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को मुसाफिरखाना नहर पुलिया के पास से समय करीब 21:45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । थाना गौरीगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

🕔 असद हुसैन

06-12-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 प्रेमचन्द थाना गौरीगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के...

Read Full Article
महिला बैठक के अन्तर्गत ’’चाय पर पानी की चर्चा’’ विषय पर ग्राम पंचायत बेरारा में किया गया आयोजन

महिला बैठक के अन्तर्गत ’’चाय पर पानी की चर्चा’’ विषय पर ग्राम पंचायत बेरारा में किया गया आयोजन878

👤06-12-2022-
अमेठी जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड तिलोई के ग्राम पंचायत बेरारा में ’’चाय पर पानी की चर्चा’’ विषय पर महिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जल जीवन मिशन द्वारा ’’कार्यकारी घरेलू नल कनेक्शन’’ के लाभ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को शुद्ध जल के नितान्त आवश्यक उपयोग को बारीकी से समझाते हुए पानी को सामान्य ताप पर गर्म करके सूती वस्त्र से छानकर पीने की बात बतायी गयी। ग्राम प्रधान बेरारा योगेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि स्वच्छ जल हर जीवन का आधार है तथा इस स्वच्छ जल पर सबका अधिकार है एवं साथ ही भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को जन-जन के लिए अति सरल बनाने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का अति आभार जताया गया। इस सम्बन्ध में आई0एस0ए0 जमुना जन कल्याण संस्थान के टीम लीडर शिवम देव तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को जल जनित रोगों के प्रकार व संचार प्रणाली का उदाहरण देते हुए लोगों को ’’कार्यकारी घरेलू नल कनेक्शन’’ के लाभ और मिशन हर घर जल, हर घर नल के महत्वपूर्ण उद्देश्य पर चर्चा की गयी। सभा में उपस्थित सभी ग्रामवासी जल जीवन मिशन योजना से काफी प्रसन्न है और वह सरकार का आभार जता रहे हैं कि उनकी ग्राम सभा में जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत उन्हें व उनके पूरे परिवार को स्वच्छ पेयजल के लिए लंबे समय तक चिंतित रहने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम में इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी जमुना जन कल्याण संस्थान के टीम लीडर शिवम देव तिवारी, ग्राम प्रधान बेरारा योगेंद्र सिंह एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्य सहित आयोजित महिला बैठक को सम्पन्न कराया गया।

🕔असद हुसैन

06-12-2022-

अमेठी जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड तिलोई के ग्राम पंचायत बेरारा में ’’चाय पर पानी की चर्चा’’ विषय पर महिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जल जीवन मिशन द्वारा...

Read Full Article
शोपीस बना सामुदायिक शौचालय, बाहर शौच जाने को मजबूर ग्रामीण

शोपीस बना सामुदायिक शौचालय, बाहर शौच जाने को मजबूर ग्रामीण 537

👤06-12-2022-
जगदीशपुर अमेठी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय शोपीस बनकर रह गया ।जर्जर हालत में टूटा फूटा जहां अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामीण खुले में शौच और जाने विवश हैं।
विकास खण्ड के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत उरुवा में गांव से दूर सत्थिन रोड पर झाड झंखाल में स्थित जिसकी बदतर हालत देखने के उपरांत ऐसा प्रतीत होता है कि कोई खंडहर पुराना मुद्दतो का बना हुआ है।हालत यह है कि लैटरिन रुम में जो सीट लगी हैं वह टूटी फूटी हैं तथा   दो में अबतक सीट तक नहीं लग पाई है टूटी फूटी दीवारें जहां वायरिंग व लाइट कनेक्शन ना होने से अभी तक सामुदायिक शौचालय का संचालन नहीं हो सका है ।ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते जर्जर हालत में पडे सामुदायिक शौचालय में ग्रामीण ना जाकर आवारा पशु व कुत्ते बिल्लियो का बसेरा बन चुका है गौरतलब हो कि यदि उच्च अधिकारियो ने गौर ना किया तो स्वच्छता अभियान फ्लाप होकर कागजो तक सीमित रह जाएगा।इस सम्बंध में डीपीआरओ ने बताया कि मौके की जांच पड़ताल करने के उपरांत दोषियो के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी ।

🕔अंकित यादव

06-12-2022-

जगदीशपुर अमेठी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय शोपीस बनकर रह गया ।जर्जर हालत में टूटा फूटा जहां अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामीण खुले में...

Read Full Article
अमेठी पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का ईनामिया 01 अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का ईनामिया 01 अभियुक्त गिरफ्तार 27

👤06-12-2022-

ब्यूरो प्रमुख असद हुसैन


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 प्रेमचन्द्र थाना गौरीगंज मय हमराह द्वारा शान्ति व्यवस्था, तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु, के दौरान मु0अ0सं0 447/22 धारा2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त राजू उर्फ अख्तर हुसैन पुत्र शौकत अली नि0 ग्राम समपतपुर मजरे गुवावां थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को लोदी बाबा पुल सीढी के पास से समय करीब 10:40 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । थाना गौरीगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

🕔असद हुसैन

06-12-2022-


ब्यूरो प्रमुख असद हुसैन


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 प्रेमचन्द्र थाना गौरीगंज मय हमराह...

Read Full Article
गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा400

👤06-12-2022-

मवई अयोध्या।मवई ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बसौढ़ी में मंगलवार को मार्ग शीर्ष मास में ग्राम हर संकरी माता मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री रामकथा का दिव्य भव्य आयोजन किया गया।जिसमें अयोध्या धाम के प्रसिद्ध रामकथा के वक्ता आचार्य प्रेम जी महाराज के तत्वाधान में प्रसिद्ध विद्वानों के माध्यम से सैंकड़ों की संख्या में कलश यात्रा व शोभा यात्रा ग्राम बसौड़ी से लेकर मवई चौराहा तक निकाली गई।कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।कलश यात्रा पुन: मंदिर पर आकर समाप्त हो गई।मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया।जिसमें मुख्य यजमान श्री रामयश अवस्थी,चंद्रपाल विश्वकर्मा आदि लोगों का सहयोग रहा।

🕔tanveer ahmad

06-12-2022-


मवई अयोध्या।मवई ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बसौढ़ी में मंगलवार को मार्ग शीर्ष मास में ग्राम हर संकरी माता मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री रामकथा का दिव्य भव्य आयोजन...

Read Full Article
रौज़ागाँव चीनी मिल ने15. 28 करोड़ गन्ना मूल्य का किया भुगतान

रौज़ागाँव चीनी मिल ने15. 28 करोड़ गन्ना मूल्य का किया भुगतान 259

👤06-12-2022-

रुदौली। अयोध्या-  रौजागांव  चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में 30 नवंबर तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 15.28 करोड़ रुपए का भुगतान  06 दिसम्बर को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को0 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने  संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को0 0118 गन्ना प्रजाति एवं स्वास्थ्य को0 15023  गन्ना बीज सुरक्षित कराकर बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए सुनिश्चित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें।
इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का एस.एम.एस आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची, भुगतान आदि के एसएमएस प्राप्त हो सके तथा जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपनी समिति मे इआरपी पर फीड नहीं कराये है वे जल्द से जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर इआरपी पर अपडेट करा ले अन्यथा उनके पर्ची के निष्काशन बंद हो सकता है।

🕔tanveer ahmad

06-12-2022-


रुदौली। अयोध्या-  रौजागांव  चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में 30 नवंबर तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 15.28 करोड़ रुपए का भुगतान  06 दिसम्बर को कर दिया गया है तथा...

Read Full Article
जनपद के थानों द्वारा छात्राओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया

जनपद के थानों द्वारा छात्राओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया286

👤06-12-2022-
गौरीगंज अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के थानों द्वारा कोचिंग संस्थान, बाजार व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर व स्कूल कॉलेज के आस-पास छात्राओं/बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया । महिलाओ/बालिकाओं को महिला संबन्धी होने वाले अपराधों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया । साथ-साथ एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलो शोहदों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए अभियान चलाया गया इस दौरान एन्टी रोमियो टीम द्वारा संदिग्ध मनचलों की चेकिंग भी की गयी ।

🕔असद हुसैन

06-12-2022-

गौरीगंज अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article