Back to homepage

Latest News

थाना जायस पुलिस द्वारा 06 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जायस पुलिस द्वारा 06 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार 694

👤04-12-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों/वांछित, वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 तनुज कुमार पाल थाना जायस मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग 06 नफर वारण्टी 1.लाल बाबू पुत्र मंगल निवासी ग्राम अस्तारनगर मजरे मोहना थाना जायस जनपद अमेठी 2. मो0 मलिक पुत्र आलम 3. मोहम्मद नकछेद पुत्र आलम निवासीगण निजाम पाकर मजरे मोहना थाना जायस जनपद अमेठी 4.रमेश पुत्र राम बक्स निवासी मो0 चौधराना थाना जायस जनपद अमेठी 5.शाहिद अली पुत्र नि0 मोहल्ला जेल मस्जिद थाना जायस जनपद अमेठी 6.राजेन्द्र पुत्र बरातीलाल नि0 मोहल्ला जेर मस्जिद थाना जायस जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

04-12-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों/वांछित, वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 तनुज कुमार पाल थाना जायस मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र व...

Read Full Article
जगदीशपुर बस अड्डा पे बस न रुकने से राहगीरों को हो रही है दिक्कत

जगदीशपुर बस अड्डा पे बस न रुकने से राहगीरों को हो रही है दिक्कत495

👤04-12-2022-

जगदीशपुर अमेठी 
जगदीशपुर बस अड्डे पे बस न आने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सुल्तानपुर से आने वाली बसे जगदीशपुर न जा करके नेशनल हाईवे NH-56 बाईपास से होकर गुजर जाती है जिससे यात्रियों को कई दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसी मामले को लेकर एक यात्री सौरभ दुबे से बात हुई जिनका कहना है कि बस न रुकने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसपर परिवहन विभाग के अधिकारियों को उचित कारवाही करनी चाहिए जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

🕔 एहतिशाम अहमद

04-12-2022-


जगदीशपुर अमेठी 
जगदीशपुर बस अड्डे पे बस न आने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सुल्तानपुर से आने वाली बसे जगदीशपुर न जा करके नेशनल हाईवे NH-56 बाईपास...

Read Full Article
प्रेमिका व पत्नी के विवाद में पति,प्रेमिका सास ससुर व ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

प्रेमिका व पत्नी के विवाद में पति,प्रेमिका सास ससुर व ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज999

👤04-12-2022-

आगरा। थाना सदर में एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में लिखा है, पति शादी के बाद से कहता था कि मैं उसके लायक नहीं हूं। हमारी शादी जबरदस्ती की गई है। वह मुझे कभी घुमाने तक नहीं ले गया, क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड इस बात से नाराज हो जाती थी। उसकी गर्लफ्रेंड कई दिनों तक खाना नहीं खाती थी। इसी के चलते पति ने मेरे साथ कभी संबंध नहीं बनाए।
महिला ने अपने गुजराती पति, उसकी प्रेमिका, सास-ससुर और ननद के खिलाफ शनिवार को दहेज मांगने और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। महिला का आरोप है कि शादी के बाद गर्लफ्रेंड के गुस्सा होने के डर से पति ने उससे संबंध नहीं बनाए। महिला का आरोप है कि पांच लाख रुपये और दहेज न देने पर ससुराल में कई दिनों तक खाना नहीं दिया गया। भूखा रखा गया और घर से निकाल दिया गया।
मूल रूप से गुजरात के जमजोधपुर, जामनगर निवासी महिला वर्तमान में अपने फौजी भाई के पास आगरा में रह रही है। महिला का कहना है कि उसकी शादी फरवरी, 2018 में गुजरात के जामनगर निवासी युवक से हुई थी। शादी के दौरान तीन लाख रुपये नकद और अन्य खर्चों के साथ दस लाख रुपये परिजनों ने खर्च किए थे।
महिला का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने शादी के चार महीने बाद ही उसे घर से भगा दिया। चार साल से वह अपने फौजी भाई के पास आगरा में रह रही है। ससुराल के लोग लगातार धमकियां देते हैं। इससे वह डरी-सहमी है। पीड़िता ने खुद की जान का खतरा बताया है।
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) अर्चना सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने 498A, 323, 504, 506 और दहेज प्रतिशेध अधिनियम में पति, सास-ससुर, ननद और पति की प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-12-2022-


आगरा। थाना सदर में एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में लिखा है, पति शादी के बाद से कहता था कि मैं उसके लायक नहीं हूं। हमारी शादी जबरदस्ती की गई है। वह...

Read Full Article
परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 32 विवादित जोड़े हुए एक

परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 32 विवादित जोड़े हुए एक825

👤04-12-2022-

 उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीणा पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार में परिवार परामर्श केंद्र में आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता में पति-पत्नी के कई विवादित जोड़ों को बुलाया गया। जिनमें से कुल 20 जोड़े उपस्थित हुए जिनकी आपस में परस्पर वार्ता करायी गयी, परस्पर वार्ता के उपरांत कुल 09 जोड़ों की सकुशल विदाई कराया गयी। विदाई कराने में प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार मिश्र, परिवार परामर्श प्रभारी प्रेमलता दीक्षित, परिवार परामर्श केंद्र समिति प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव, महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिंह व सलाहकार समिति से श्रीमती तबस्सुम नफीस, सबीहा उमर, श्रीमती नीना दीक्षित, डा0 शशि रंजना अग्निहोत्री, डा0 एस0के0 पाण्डेय व थाना बांगरमऊ से सलाहकार श्री डॉक्टर सगीर अहमद व श्री अबसार अली खान, सहयोगी अंकित  उपस्थित रहे। शेष बचे जोड़ों को अगली तारीख दी गई। इसी कड़ी में विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में निम्न विदाई हुई जिनका विवरण निम्नलिखित है- महिला थाना से 10, थाना गंगाघाट से 04, थाना सोहरामऊ, थाना अजगैन व थाना फतेहपुर चौरासी से 02-02 थाना थाना बांगरमऊ, थाना औरास व थाना हसनगंज  से 01-01 जोड़े विदा हुए। जिनमें परामर्शदाताओं एवं हेल्पडेस्क में नियुक्त महिला आरक्षियों का विशेष योगदान रहा।

🕔राजेश कुमार

04-12-2022-


 उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीणा पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार में परिवार परामर्श केंद्र में आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता...

Read Full Article
धूमधाम से मनाया गया अधिवक्ता दिवस तीन अधिवक्ता किये गए सम्मानित

धूमधाम से मनाया गया अधिवक्ता दिवस तीन अधिवक्ता किये गए सम्मानित624

👤04-12-2022-

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद का जन्म दिवस अधिवक्ता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर तीन अधिवक्ताओं को परम्परागत रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अली हैदर व महामंत्री सालिकराम यादव ने वरिष्ठता क्रम में अब्दुल जब्बार व गया शंकर कश्यप व प्रमोद द्वेदी को माल्यार्पण कर धार्मिक पुस्तक,अंगवस्त्र,डायरी व पेन भेंट कर सम्मानित किया।उसके बाद वरिष्ठ सपा नेता विनोद कुमार लोधी,साहब सरन वर्मा,वेद तिवारी व रविन्द्र तिवारी ने अंगवस्त्र भेंट का सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि विधायक रामचन्द्र यादव ने अधिवक्ताओं बधाई देते हुए कहा कि 33 वर्षों के इतिहास में रुदौली बार एसोसिएशन अबतक लगातार अधिवक्ता दिवस के अवसर पर तीन वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित करती आ रही है यह बहुत ही ख़ुशी की बात है।उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि अधिवक्ता वादकारियों की पैरवी ईमानदारी से करें क्योंकि जब कोई हर ओर से निराश हो जाता है तो अधिवक्ता के पास जाता है और उसकी मदद अधिवक्ता ही करता है।ग्राम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी ने कहा कि बार एसोसिएशन रुदौली से पूरा सहयोग मिलता रहता है।उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने कहा कि जिले की सभी तहसील से अच्छी बार एसोसिएशन रुदौली है।उन्होंने बार व बेंच के मध्य सामंजस बना कर चलने का आश्वासन दिया।अपने सम्मान से गदगद सम्मानित हुए अधिवक्ता अब्दुल जब्बार,गया शंकर कश्यप व प्रमोद द्वेदी ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष,महामंत्री सहित सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अली हैदर व संचालन रामभोला तिवारी ने किया।

🕔फहीम अहमद

04-12-2022-


भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद का जन्म दिवस अधिवक्ता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर तीन अधिवक्ताओं...

Read Full Article
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 121 शिकायतों में 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 121 शिकायतों में 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण91

👤04-12-2022-

भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस  के अवसर पर तहसील रूदौली में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व एसडीएम स्वप्निल यादव ने आये हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना और मातहतों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के आदेश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 121 शिकायते आई जिसमे से 5 का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। तहसील समाधान दिवस में सभासद आशीष वैश्य ने विधुत सम्बन्धी समस्या को लेकर शिकायतीपत्र दिया।विनोद कुमार निवासी बड़ेला ने शिकायतीपत्र देकर कहा कि उसकी माता का देहांत बीते 21 सितम्बर हो हुआ है उसके द्वारा समय से आनलाइन आवेदन करने के बाद भी अब तक वरासत नहीं दर्ज दर्ज की गई है।गुड़िया पत्नी बुधराम निवासी नैपुरा ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु शिकायती पत्र दिया।शमा परवीन निवासी कटरा रुदौली ने मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना का लाभ हेतु,राजेंद्र प्रसाद निवासी शेखाना रुदौली ने कुर्रा विभाजन व रंगभेदी नक़्शा लेखपाल से प्रस्तुत करने हेतु,सबीहा बानो ने राशनकार्ड हेतु अपनी फरियाद लगाई।इसके अलावा विधुत विभाग,चकमार्ग,राशनकार्ड,पेंशन,शौचालय,प्रधानमंत्री आवास आदि सहित कुल 121 शिकायतीपत्र दर्ज किये गए जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस मौके पर नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

🕔फहीम अहमद

04-12-2022-


भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस  के अवसर पर तहसील रूदौली में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व एसडीएम स्वप्निल यादव ने आये...

Read Full Article
खेरागढ़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

खेरागढ़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ 694

👤04-12-2022-

आगरा। कस्बा खेरागढ़ में रविवार को स्वास्तिक केयर सेंटर पर निःशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया गया जिसमें करीब दो सौ लोगों ने लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर सुबह दस बजे से दो बजे तक आयोजित हुआ। जिसमें डॉ अमित मित्तल एमबीबीएस व डॉ ज्योति गर्ग द्वारा सुगर,की जांच बी पी की जांच निःशुल्क कराई गई। डॉ अमित मित्तल ने बताया कि इन जांचों के अलावा अन्य जांचे आधे दामों में की गई।
उन्होंने बताया कि दवाओं का भी फ्री वितरण किया किया गया। स्वास्तिक केयर सेंटर पर करीब दो सौ लोगों ने स्वाथ्य लाभ उठाया। भारी संख्या में मरीज आने से लोगों को काफी इंतजार भी करना पड़ा व कुछ मरीज भीड़ के कारण बापस भी लौट गए।

🕔विष्णु सिकरवार

04-12-2022-


आगरा। कस्बा खेरागढ़ में रविवार को स्वास्तिक केयर सेंटर पर निःशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया गया जिसमें करीब दो सौ लोगों ने लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर सुबह दस बजे...

Read Full Article
सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य, सात्विकता और सौभाग्य प्रदान करते हैं एकादशी-व्रत

सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य, सात्विकता और सौभाग्य प्रदान करते हैं एकादशी-व्रत559

👤04-12-2022-

महालक्ष्मी मंदिर बल्केश्वर में सामूहिक एकादशी उद्यापन के समापन पर छह राज्यों के 151 परिवारों ने कथा, हवन-पूजन, आरती, दान-दक्षिणा और प्रसादी में की सहभागिता

हरि बोल सेवा समिति ने सामूहिक एकादशी उद्यापन में शामिल 151 जोड़ों एवं समाजसेवियों का किया सम्मान

आगरा। हरि बोल सेवा समिति द्वारा बल्केश्वर-यमुना तट स्थित महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय सप्तम भव्य सामूहिक एकादशी उद्यापन के समापन पर रविवार को छह राज्यों के 151 परिवारों ने सामूहिक रूप से हवन-पूजन और आरती में भक्ति- भाव के साथ सहभागिता की।
      एकादशी उद्यापन करने वाले सभी जोड़ों ने गौ माता का पूजन करके गौ दान किया। ठाकुर जी की शैया दान की। 56 ब्राह्मण देवताओं को दक्षिणा दी, उन्हें भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई और उनके चरण छूकर आशीर्वाद लिया।
   इस दौरान पंडित विष्णु शर्मा ने द्वादशी की कथा सुनाते हुए कहा कि एकादशी का व्रत रखने से जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, सात्विकता, स्वास्थ्य और सौभाग्य का उदय होता है।
      समिति द्वारा सभी 151 जोड़ों और समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्थापक ममता सिंघल और कविता गर्ग ने संचालन किया। 
      मुख्य संरक्षक मुरारी प्रसाद अग्रवाल, संस्थापक ममता सिंघल, अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, संयोजक महेश जौहरी, विक्की गर्ग, राकेश अग्रवाल, विनय वर्मा, डौली अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, संगीता गर्ग, आशा गोयल, मोहन अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, हरेश पंजवानी, रामगोपाल, हनी अग्रवाल और आशीष गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया।
     दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग, बबीता चौहान, टीएन अग्रवाल, सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), रामरतन मित्तल, राम प्रकाश अग्रवाल ज्वैलर्स, बंगाली मल अग्रवाल, राजेश खुराना, बीएन अग्रवाल, शकुन बंसल, ब्रज किशोर अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, मुकेश नेचुरल,  आदर्श नंदन गुप्त, संतोष मित्तल, विनोद मामा और उमेश धर्म गणमान्य अतिथियों में शामिल रहे।
    गुंजन अग्रवाल, नीतू गर्ग, अल्पना गर्ग, मीना गर्ग, नीरू शर्मा, रितु गोयल, राजकुमारी, सीमा, मीडिया प्रभारी पूजा अग्रवाल, नूतन शर्मा, मोनल शर्मा, कंचन, रिशा, यशिका, रंजना, पारुल, मीनू, राधा, मंजू, संतोष, दीपिका, भावना, अंशू, संध्या, श्वेता, सपना, शिल्पी और चंचल ने व्यवस्था संभाली।

🕔विष्णु सिकरवार

04-12-2022-


महालक्ष्मी मंदिर बल्केश्वर में सामूहिक एकादशी उद्यापन के समापन पर छह राज्यों के 151 परिवारों ने कथा, हवन-पूजन, आरती, दान-दक्षिणा और प्रसादी में की सहभागिता

हरि...

Read Full Article
सरकारी एम्बुलेंस में बेटी की गूंजी किलकारी

सरकारी एम्बुलेंस में बेटी की गूंजी किलकारी804

👤04-12-2022-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।जिले में अनवरत चल रही सरकारी एम्बुलेंस में एक बार फिर से किलकारी खिल गई।रास्ते में ही एम्बुलेंसकर्मियों द्वारा एम्बुलेंस में गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया।महिला ने एक बेटी को जन्म दिया।बताते चलें कि विकास खंड मिल्कीपुर  के ग्राम पंचायत अरमारूपीपुर निवासिनी 26 वर्षीय संगीता पत्नी श्रीनाथ को सुबह 3.09 बजे 102 एम्बुलेंस UP32EG 1516 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिल्कीपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर चालक नागेन्द्र कुमार ने एम्बुलेंस को सड़क के किनारे रोक दिया और एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी बद्री विशाल ने आशाबहू व चालक के सहयोग से एम्बुलेंस में ही गर्भवती महिला का आपात परिस्थितियो में सुरक्षित प्रसव कराया।इसके बाद जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाकर भर्ती कराया गया।अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स साधना यादव द्वारा जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ्य बताया गया।इस मामले की जानकारी होने पर 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा के अधिकारी ईएमई प्रणय रंजन,प्रोग्राम मैनेजर दीपक अस्थाना तथा रीजनल मैनेजर अजय सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस  कार्य के लिए एम्बुलेंस कर्मियों की सराहना किया।

🕔tanveer ahmad

04-12-2022-


मिल्कीपुर(अयोध्या)।जिले में अनवरत चल रही सरकारी एम्बुलेंस में एक बार फिर से किलकारी खिल गई।रास्ते में ही एम्बुलेंसकर्मियों द्वारा एम्बुलेंस में गर्भवती महिला...

Read Full Article
निःशुल्क कोचिंग का हुआ शुभारंभ

निःशुल्क कोचिंग का हुआ शुभारंभ 413

👤04-12-2022-

समाजसेवी केपी सिंह लोधी ने छात्र -छात्राओं के लिए टेबिल,कुर्सी देने की घोषणा

आगरा। खेरागढ़ कस्बे के ब्लाक कार्यालय के सामने स्थित गुरुग्राम कॉलोनी में रविवार को लक्ष्य द्वारा स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जी के 128 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क कोचिंग क्लास का शुभारंभ फीता काटकर समाजसेवी केपी सिंह लोधी ने किया। वही लोधी क्षत्रिय एम्पलॉइज एसोसिएशन ( लक्ष्य)  के तहसील अध्यक्ष मनोज लोधी ने बताया कि केवल लोधी समाज के छात्र -छात्राओ के लिए निः शुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया गया है। कोचिंग में आर्मी,पुलिस,एसएससी,नवोदय,सैनिक स्कूल आदि की तैयारी मुफ्त कराई जायेगी। 
समाजसेवी केपी सिंह लोधी ने छात्र -छात्राओं के बैठने के लिए टेबिल और कुर्सी निः शुल्क देने की घोषणा की है।
 इस मौके पर गोविंद सिंह प्रधान जितेंद्र प्रधान, मनोज कुमार,सुन्दर सिंह अमीन ,प्रमोद कुमार,पुरुषोत्तम सिंह,यतेद्र राजपूत,
,ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-12-2022-


समाजसेवी केपी सिंह लोधी ने छात्र -छात्राओं के लिए टेबिल,कुर्सी देने की घोषणा

आगरा। खेरागढ़ कस्बे के ब्लाक कार्यालय के सामने स्थित गुरुग्राम कॉलोनी में...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article