Back to homepage

Latest News

क्षत्रिय सभा जमुनापार की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, शपथ समारोह में समाज को आगे बढ़ाने के लिए शपथ

क्षत्रिय सभा जमुनापार की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, शपथ समारोह में समाज को आगे बढ़ाने के लिए शपथ741

👤04-12-2022-

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी में स्थित हनुमान पार्क में क्षत्रिय सभा जमुनापार की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह मौजूद रहे और अन्य तमाम क्षत्रियगण इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी ने शपथ ली और समाज के हित में कार्य करने की बात कही। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जमुनापार सहित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
क्षत्रिय सभा जमुनापार की 2022-23 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 1 स्थित हनुमान पार्क में रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एत्मादपुर विधानसभा के विधायक डॉ धर्मपाल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ धर्मपाल सिंह, मुख्य संरक्षक क्षत्रिय सभा जमुनापार कपूरचंद सिकरवार और गौरी शंकर चौहान व अन्य लोगों ने भगवान श्रीराम और क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात मुख्य संरक्षक कपूरचंद सिकरवार द्वारा क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह को साफा पहनाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आगे सभी गणमान्य लोगों को पदाधिकारियों द्वारा साफा पहनाया गया और सभी का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि वह क्षत्रिय समाज के हर दुख और सुख में हर पल खड़े हुए हैं। क्षत्रिय समाज को जब भी उनकी जरूरत पड़ेगी तो वह निसंकोच समाज की मदद के लिए दिन-रात उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि क्षत्रिय समाज संगठित रहकर दबे कुचले लोगों की सहायता करेगा, साथ ही नई कार्यकारिणी को उन्होंने सुझाव दिया कि वह शिक्षा के क्षेत्र में क्षत्रिय समाज के युवाओं को आगे बढ़ाएं और दबे कुचले लोगों को समाज में उचित स्थान दिलाने का कार्य करें।
क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह द्वारा कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद सभी नए कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। यह शपथ डॉक्टर धर्मपाल सिंह विधायक, मुख्य संरक्षक कपूरचंद सिकरवार संरक्षक, गौरी शंकर चौहान द्वारा दिलाई गई। जिसमें कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने समाज के प्रति सच्चे मन से कार्य करने और समाज को एक नई दिशा दिलाने व ऊंचाइयों तक ले जाने की शपथ ली।
क्षत्रिय सभा जमुनापार की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष और युवाध्यक्ष समेत 22 लोगों ने अपने पद की शपथ ली। इस दौरान जिला सरंक्षक बीएम भदौरिया, जिलाध्यक्ष राजेश सिंह सिकरवार, महानगर अध्यक्ष भारत सिंह सिकरवार, सरंक्षक गौरीशंकर सिंह चौहान, कपूर चंद सिकरवार, देवेंद्र सिंह चौहान, रामखिलाड़ी सिंह चौहान, सर्वेश चौहान, लाखन सिंह चौहान, लखपत सिंह तोमर, आरपी सिंह जादौन आदि लोग मौजूद रहे। 

क्षत्रिय सभा जमुनापार की नई कार्यकारिणी- 

ब्रजराज सिंह सिकरवार( अध्यक्ष),
अवधेश चौहान (महामंत्री), संजय जादौन (कोषाध्यक्ष), दलवीर सिंह चौहान (सहकोषाध्यक्ष), राजेंद्र सिंह गहलोत (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), गंगा सिंह राणा (कार्यकारिणी अध्यक्ष), धीरेंद्र सिंह गहलोत (युवाध्यक्ष), चेतन ठाकुर (उपाध्यक्ष), पुष्पेंद्र सिंह राघव (महामंत्री), मोहित राठौर (संगठन मंत्री), हुकुम सिंह तोमर (मंत्री), रणवीर धाकरे (महामंत्री) आदि पद सृजित किए गए।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-12-2022-


आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी में स्थित हनुमान पार्क में क्षत्रिय सभा जमुनापार की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप...

Read Full Article
खिहारन में ईद मिलादुन्नबी का जलसा आयोजित

खिहारन में ईद मिलादुन्नबी का जलसा आयोजित596

👤04-12-2022-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खिहारन में मदरसा दारुल उलूम रजा ए मुस्तफा में आयोजित आलीशान ईद मिलादुन्नबी जलसे का आयोजन किया गया।जलसे में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना इलियास जगदीशपुरी शामिल हुए।उन्होंने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद का पूरा जीवन मानवता को समर्पित था उन्होंने पूरी दुनिया को इंसानियत का पाठ पढ़ाया है।हमारे पैगंबर ने कहा कि हमें उन बुराईयों से दूर रहना चाहिए जो इंसान को धर्म और इंसानियत से दूर ले जाती हो।उन्होंने आजकल के युवाओं को नशाखोरी से बचने तथा मोबाइल की लत से दूर रहने की सलाह दिया कहाकि फ्री फायर गेम की आभासी दुनिया में जाने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इसके अलावा आलीशान जलसे को मौलाना हिदायत उल्लाह कादरी,कारी शान मोहम्मद सुल्तानपुरी,शहजाद गोंडवी,मौलाना मोहम्मद असलम रजा,मौलवी रियासत हुसैन,कारी सादाब सुल्तानपुरी समेत कई अन्य उलेमाओं ने भी संबोधित किया और तकरीर के साथ-साथ नातशरीफ को पढ़ा।ईद मिलादुन्नबी जलसे की अध्यक्षता मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी तथा संचालन साकिब रजा नूरी ने किया।ग्राम प्रधान एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य ने जलसे में आए सभी उलेमाओं को साफा बांध एवं माला पहनाकर स्वागत किया।जलसे में प्रमुख रूप से रवीउल्लाह खान,गुलजार खान,शमशाद खान,शब्बीर अंसारी,फिरोज खान फिज्जू,सऊद खान,मोहम्मद इलियास खान,शब्बीर कुरैशी,नियाज अंसारी,अजीमुद्दीन अंसारी,सुल्तान खान,हफीज सलमानी, मो सुफियान,जीशान चिश्ती, महफूज आलम,ताज मोहम्मद,आसिफ खान,शीबू खान,नसीम अंसारी,नौशाद खान,अजमुद्दीन अंसारी,भोलू अंसारी, जाहिद हुसैन,मोहम्मद कलीम,मोहम्मद इस्लाम अंसारी,मोहम्मद अयूब खान,अब्दुल हकीम,नूरआलम,चांदबाबू खान,शान मोहम्मद,मोहम्मद शरीफ,मोहम्मद अख्तर,मो मुस्लिम अंसारी,मेराज अहमद,मुश्ताक अंसारी,सगीर अंसारी,अब्दुल हक,अब्दुल हकीम,सद्दीक अंसारी,इदरीश अंसारी समेत सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।

🕔tanveer ahmad

04-12-2022-


मिल्कीपुर(अयोध्या)।विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खिहारन में मदरसा दारुल उलूम रजा ए मुस्तफा में आयोजित आलीशान ईद मिलादुन्नबी जलसे का आयोजन किया गया।जलसे...

Read Full Article
ग्राम पंचायत हसवा व बधौना में महिला बैठक में की गयी चाय पर पानी की चर्चा

ग्राम पंचायत हसवा व बधौना में महिला बैठक में की गयी चाय पर पानी की चर्चा478

👤02-12-2022-

अमेठी जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड तिलोई के ग्राम पंचायत हसवा व बधौना में ’’चाय पर पानी की चर्चा’’ विषय पर महिला बैठक का आयोजन किया गया, जिसके तहत जल जीवन मिशन द्वारा ’’कार्यकारी घरेलू नल कनेक्शन’’ के लाभ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को शुद्ध जल के नितान्त आवश्यक उपयोग को बारीकी से समझाने के साथ ही पानी को सामान्य ताप पर गर्म करके सूती वस्त्र से छानकर पीने की बात कही गयी। ग्राम प्रधान हसवा कृष्णावती द्वारा बैठक में बताया गया कि स्वच्छ जल हर जीवन का आधार है तथा स्वच्छ जल सबका अधिकार है। आईएसए जमुना जन कल्याण संस्थान के टीम लीडर शिवम देव तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को जल जनित रोगों के प्रकार, संचार प्रणाली का उदाहरण देते हुए लोगों को ’’कार्यकारी घरेलू नल कनेक्शन’’ के लाभ और मिशन हर घर जल, हर घर नल के महत्वपूर्ण उद्देश्य पर चर्चा की गयी। सभा में उपस्थित सभी महिलाओं ने भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को जन-जन के लिए अति सरल बनाने हेतु प्रधानमंत्री का अति आभार जताया है। ग्रामवासी जल जीवन मिशन योजना से काफी प्रसन्न है और वह सरकार का आभार जता रहे हैं कि उनकी ग्राम सभा में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत उन्हें एवं उनके पूरे परिवार को स्वच्छ पेयजल के लिए लंबे समय तक चिंतित रहने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम में जमुना जन कल्याण संस्थान के टीम लीडर ग्राम प्रधान कृष्णावती, ग्राम पंचायत सहायक निशा एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्य उपस्थित रहे तथा इसी क्रम में विकास खण्ड तिलोई के ग्राम पंचायत बधौना में ग्राम प्रधान मेराजुल द्वारा आयोजित महिला बैठक में उपस्थित महिलाओं को बताया कि स्वच्छ जल हर जीवन का आधार है तथा इस पर सबका अधिकार है। उपरोक्त कार्यक्रम में इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी जमुना जन कल्याण संस्थान के टीम लीडर ग्राम प्रधान, बीडीसी, एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्य सहित आयोजित महिला बैठक को सम्पन्न कराया गया।

🕔असद हुसैन

02-12-2022-


अमेठी जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड तिलोई के ग्राम पंचायत हसवा व बधौना में ’’चाय पर पानी की चर्चा’’ विषय पर महिला बैठक का आयोजन किया गया, जिसके तहत...

Read Full Article
आरआरपीजी कॉलेज में हुआ इतिहास परिषद का गठन

आरआरपीजी कॉलेज में हुआ इतिहास परिषद का गठन301

👤02-12-2022-

अमेठी।  2 दिसम्बर को आर. आर. पी. जी. कॉलेज अमेठी में मध्यकालीन इतिहास विभाग द्वारा इतिहास परिषद का गठन किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं राजर्षि रणंजय सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करके विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामसुन्दर यादव, प्रोफेसर राधेश्याम सरोज एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ ओ पी त्रिपाठी के द्वारा किया गया l परिषद गठन में " राष्ट्रीय आंदोलन में सुभाषचन्द्र बोस का योगदान " शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामसुन्दर यादव ने अभ्यागतों का स्वागत किया l इस अवसर पर इतिहास विभाग के प्रोफेसर राधेश्याम तिवारी, डॉ. सौरभ पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे l भाषण प्रतियोगिता के आधार पर इतिहास परिषद का अध्यक्ष अंजली मिश्रा एम.ए.द्वितीय वर्ष , उपाध्यक्ष भावना सिंह एम. ए. द्वितीय वर्ष , सचिव सपना सरोज एम. ए. द्वितीय वर्ष , संयुक्त सचिव शिखा मिश्रा एम. ए. प्रथम वर्ष तथा कोषाध्यक्ष संदीप वर्मा एम. ए. प्रथम वर्ष को चुना गया जिसमें निर्णय लिया गया कि परिषद के माध्यम से सत्र भर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा l कार्यक्रम में स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित रहीं ।

🕔असद हुसैन

02-12-2022-


अमेठी।  2 दिसम्बर को आर. आर. पी. जी. कॉलेज अमेठी में मध्यकालीन इतिहास विभाग द्वारा इतिहास परिषद का गठन किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं राजर्षि रणंजय...

Read Full Article
सामाजिक सेवा मेरा परम कर्तव्य -पी के तिवारी

सामाजिक सेवा मेरा परम कर्तव्य -पी के तिवारी106

👤02-12-2022-

शुकुलबाजार अमेठी, खबर विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी से है जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी जो कि अपनी सामाजिक सेवाओं के लिए जाने जाते हैं और यथासंभव समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं,आज रानीगंज पहुंचकर मार्डन पैथोलॉजी संचालक सुशील कुमार त्रिपाठी से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की और अपनी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद लिया लैब टेक्नीशियन त्रिपाठी ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी कोरोना काल से ही समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं, वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने जगदीशपुर पहुंचकर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश यज्ञसैनी से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा कर अपनी संस्था की तरफ से बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया, यज्ञसैनी ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी का समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान रहता है जो कि बहुत ही सराहनीय है उक्त अवसर पर युवा पत्रकार शिवांशु मिश्रा भी उपस्थित रहे।।

🕔असद हुसैन

02-12-2022-


शुकुलबाजार अमेठी, खबर विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी से है जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी में निकाय चुनाव लड़ने की आवेदन पक्रिया हुई शुरू

समाजवादी पार्टी में निकाय चुनाव लड़ने की आवेदन पक्रिया हुई शुरू244

👤02-12-2022-

अयोध्या। समाजवादी पार्टी  निकाय चुनाव  में नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्य पद का  चुनाव लडने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से निर्धारित प्रोफार्मा पर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई । आवेदन पत्र जिला कार्यालय और संबंधित निकाय के विधानसभा अध्यक्ष के पास भी जमा किए जा सकते हैं । अध्यक्ष पद के आवेदन आरक्षण आने के बाद सिर्फ जिला कार्यालय पर ही लिए जाएंगे । उक्त जानकारी सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने देते हुए बताया की प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल से प्राप्त निर्देशों के अनुसार निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा की आवेदक आवेदन फार्म पूरी तरह से भरकर अपनी सक्रिय सदस्यता रशीद की फोटो प्रति  भी सलग्न करेंगें । अध्यक्ष पद के आवेदकों को समाजवादी बुलेटिन की आजीवन सदस्यता के रशीद की फोटो प्रति भी लगानी पड़ेगी ।
महानगर अयोध्या के आवेदक महानगर कार्यालय में आवेदन करेंगें ।

🕔राकेश सिंह

02-12-2022-


अयोध्या। समाजवादी पार्टी  निकाय चुनाव  में नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्य पद का  चुनाव लडने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से निर्धारित प्रोफार्मा पर आवेदन लेने...

Read Full Article
तिलहनी व दलहनी फसलों की मिनी किट वितरित

तिलहनी व दलहनी फसलों की मिनी किट वितरित33

👤02-12-2022-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। विकासखंड मिल्कीपुर के राजकीय बीज गोदाम पर तिलहनी व दलहनी फसलों की निःशुल्क मिनी किट वितरित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपकृषि निदेशक डॉ संजय त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि जिलापंचायत सदस्य बबलू पासी व जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्र ने किसानों को चना, मसूर और सरसों की निःशुल्क मिनी किट वितरित किया। डॉ संजय त्रिपाठी जी ने बीज बुवाई एव प्रबंधन के बारे विस्तार से चर्चा किया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि अर्जुन कुमार यादव ने किसानो से अपील किया कि किसान भाई फसल अवशेष को न जलाकर खेत मे सड़ा दे जिससे खेत की उर्बराशक्ति के साथ साथ उत्पादन भी बढ़ेगा।इस मौके पर बीज भंडार प्रभारी प्रमोद यादव ने गोदाम पर चना, मसूर, सरसो, गेंहू के बीजों पर प्रजातिवार प्रकाश डालते हुए बीजो पर अनुमन्य अनुदान के बारे में बताया। प्रभारी कृषि रक्षा इकाई डॉ अवधेश कुमार ने किसानों को बताया कि किसान भाई बुवाई से पूर्व ट्राईकोडर्मा से बीज एवं भूमि का शोधन करके ही बीज की बुवाई करें जिससे कम लागत में फसलों की सुरक्षा की जा सके।बीज पाने वाले किसानों में दिवाकर,पारस नाथ,कृष्णा कुमारी समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

02-12-2022-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। विकासखंड मिल्कीपुर के राजकीय बीज गोदाम पर तिलहनी व दलहनी फसलों की निःशुल्क मिनी किट वितरित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपकृषि निदेशक डॉ...

Read Full Article
आग से गरीब की गृहस्थी हुई राख

आग से गरीब की गृहस्थी हुई राख199

👤02-12-2022-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुचेरा बाज़ार मजरे मदरिया मे दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे बरसाती पुत्र अंगनू के घर भीषण आग लग गई।अग्निकांड में बरसाती के घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।प्रत्यक्षदर्शी पीड़ित की बहू पुष्पा पत्नी कर्मराज ने बताया कि साढ़े बारह बजे घर के बाहर लगे बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट होने की वजह से छप्पर में आग लग गई।और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।आग की लपटें आसमान छू रही थी। भीषण अग्निकांड में घर का सारा सामान जल कर राख हो गया जिसमें धान,गेहूं,खटिया,तख्त,रजाई,बिस्तर समेत कई अन्य सामान जलकर राख हो गया।हल्ला गोहार लगाने पर ग्राम वासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि अग्निकांड के घंटा बीत जाने के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तबतक गरीब की गृहस्थी खाक हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय से फायर ब्रिगेड पहुंचती तो आग पर काबू पाया जा सकता था और गरीब के आशियाने को उजड़ने से बचाया जा सकता था।

🕔tanveer ahmad

02-12-2022-


मिल्कीपुर(अयोध्या)।मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुचेरा बाज़ार मजरे मदरिया मे दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे बरसाती पुत्र अंगनू के घर भीषण आग लग गई।अग्निकांड में...

Read Full Article
ग्राम विकास अधिकारी के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन

ग्राम विकास अधिकारी के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन377

👤02-12-2022-

मवई अयोध्या  रूदौली ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विशाल श्रीवास्तव के निधन पर ब्लाक मवई के कर्मचारियों ने एक शोक सभा का आयोजन संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी श्री कृष्ण कांत की अध्यक्षता में किया । शोक सभा मे दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संयुक्त संघ के ब्लाक अध्यक्ष अंकुर यादव ने स्व0 विशाल श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से निश्चित रूप से हम लोगों ने एक बेहतरीन साथी खो दिया है।उन्होंने कहा कि विशाल श्रीवास्तव हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहते थे।श्री यादव ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी स्व0 विशाल श्रीवास्तव को दी जाती थी उसे वह पूरी ईमानदारी से करते थे।ग्राम विकास अधिकारी लाल जी चौरसिया ने विशाल श्रीवास्तव के निधन पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि वह जो भी कार्य करते थे पूरी निष्ठा व लगन से करते थे उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।इस अवसर पर ए डी ओ आई एस बी विजय गौतम,ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार, ए पी ओ राकेश गुप्ता, पंचायत सचिव करुणाशंकर, राजन कुमार, रजनीश वर्मा,विकास रावत, लेखा सहायक मनरेगा सुभम सिंह,रमेश मौर्य,अंजनी कुमार यादव,राम सूरत,रवींद्र दुबेआदि उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

02-12-2022-


मवई अयोध्या  रूदौली ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विशाल श्रीवास्तव के निधन पर ब्लाक मवई के कर्मचारियों ने एक शोक सभा का आयोजन संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी...

Read Full Article
देश बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है देश में एक ऐसी सरकार है जो बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है-इमरान प्रतापगढ़ी

देश बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है देश में एक ऐसी सरकार है जो बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है-इमरान प्रतापगढ़ी636

👤02-12-2022-

गोधरा - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने गुजरात के गोधरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त देश बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है देश में एक ऐसी सरकार है जो बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है और आरएसएस के संविधान को लागू करना चाहती है केंद्र की भाजपा सरकार हिंदुस्तान के संविधान को खत्म करने के लिए हर रोज नए पैंतरे अपना रही है जिस तरह से देश में भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है और वो देश हित के लिए बहुत गलत है कांग्रेस सांसद इमरान ने कहा आज गुजरात परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहा है आज गुजरात का चुनाव जनता बनाम भाजपा बन चुका है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बहुत ही दुख की बात है कि देश के प्रधानमंत्री महिलाओं,बेटियों की बात करते है,बेटी बचाओ का नारा देते हैं लेकिन उनके गृहराज्य में ही देश की बेटी बिलकीस के गुनाहगारों को सरकार की मदद से रिहा कर दिया जाता है और इस पर प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार का कोई मंत्री बयान तक नहीं देता है कांग्रेस नेता ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और गुजरात की जनता कांग्रेस को जनादेश देकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है अपनी हार को देखते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोनो सहयोगी मित्रो अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी को गुजरात निमंत्रण देकर बुला लिया है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनो सहयोगी केजरीवाल और ओवैसी गुजरात में सेकुलर वोटों के बटवारे में उनकी मदद कर सके लेकिन गुजरात की जनता इस बात को पूरी तरह से समझ चुकी है और वोटों को विभाजन से भी रोकने पर भी काम कर रही है

🕔tanveer ahmad

02-12-2022-


गोधरा - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने गुजरात के गोधरा में जनसभा को संबोधित करते हुए...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article