Back to homepage

Latest News

ग्राम पंचायत हसवा व बधौना में महिला बैठक में की गयी चाय पर पानी की चर्चा

ग्राम पंचायत हसवा व बधौना में महिला बैठक में की गयी चाय पर पानी की चर्चा582

👤02-12-2022-

अमेठी जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड तिलोई के ग्राम पंचायत हसवा व बधौना में ’’चाय पर पानी की चर्चा’’ विषय पर महिला बैठक का आयोजन किया गया, जिसके तहत जल जीवन मिशन द्वारा ’’कार्यकारी घरेलू नल कनेक्शन’’ के लाभ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को शुद्ध जल के नितान्त आवश्यक उपयोग को बारीकी से समझाने के साथ ही पानी को सामान्य ताप पर गर्म करके सूती वस्त्र से छानकर पीने की बात कही गयी। ग्राम प्रधान हसवा कृष्णावती द्वारा बैठक में बताया गया कि स्वच्छ जल हर जीवन का आधार है तथा स्वच्छ जल सबका अधिकार है। आईएसए जमुना जन कल्याण संस्थान के टीम लीडर शिवम देव तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को जल जनित रोगों के प्रकार, संचार प्रणाली का उदाहरण देते हुए लोगों को ’’कार्यकारी घरेलू नल कनेक्शन’’ के लाभ और मिशन हर घर जल, हर घर नल के महत्वपूर्ण उद्देश्य पर चर्चा की गयी। सभा में उपस्थित सभी महिलाओं ने भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को जन-जन के लिए अति सरल बनाने हेतु प्रधानमंत्री का अति आभार जताया है। ग्रामवासी जल जीवन मिशन योजना से काफी प्रसन्न है और वह सरकार का आभार जता रहे हैं कि उनकी ग्राम सभा में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत उन्हें एवं उनके पूरे परिवार को स्वच्छ पेयजल के लिए लंबे समय तक चिंतित रहने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम में जमुना जन कल्याण संस्थान के टीम लीडर ग्राम प्रधान कृष्णावती, ग्राम पंचायत सहायक निशा एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्य उपस्थित रहे तथा इसी क्रम में विकास खण्ड तिलोई के ग्राम पंचायत बधौना में ग्राम प्रधान मेराजुल द्वारा आयोजित महिला बैठक में उपस्थित महिलाओं को बताया कि स्वच्छ जल हर जीवन का आधार है तथा इस पर सबका अधिकार है। उपरोक्त कार्यक्रम में इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी जमुना जन कल्याण संस्थान के टीम लीडर ग्राम प्रधान, बीडीसी, एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्य सहित आयोजित महिला बैठक को सम्पन्न कराया गया।

🕔असद हुसैन

02-12-2022-


अमेठी जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड तिलोई के ग्राम पंचायत हसवा व बधौना में ’’चाय पर पानी की चर्चा’’ विषय पर महिला बैठक का आयोजन किया गया, जिसके तहत...

Read Full Article
आरआरपीजी कॉलेज में हुआ इतिहास परिषद का गठन

आरआरपीजी कॉलेज में हुआ इतिहास परिषद का गठन366

👤02-12-2022-

अमेठी।  2 दिसम्बर को आर. आर. पी. जी. कॉलेज अमेठी में मध्यकालीन इतिहास विभाग द्वारा इतिहास परिषद का गठन किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं राजर्षि रणंजय सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करके विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामसुन्दर यादव, प्रोफेसर राधेश्याम सरोज एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ ओ पी त्रिपाठी के द्वारा किया गया l परिषद गठन में " राष्ट्रीय आंदोलन में सुभाषचन्द्र बोस का योगदान " शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामसुन्दर यादव ने अभ्यागतों का स्वागत किया l इस अवसर पर इतिहास विभाग के प्रोफेसर राधेश्याम तिवारी, डॉ. सौरभ पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे l भाषण प्रतियोगिता के आधार पर इतिहास परिषद का अध्यक्ष अंजली मिश्रा एम.ए.द्वितीय वर्ष , उपाध्यक्ष भावना सिंह एम. ए. द्वितीय वर्ष , सचिव सपना सरोज एम. ए. द्वितीय वर्ष , संयुक्त सचिव शिखा मिश्रा एम. ए. प्रथम वर्ष तथा कोषाध्यक्ष संदीप वर्मा एम. ए. प्रथम वर्ष को चुना गया जिसमें निर्णय लिया गया कि परिषद के माध्यम से सत्र भर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा l कार्यक्रम में स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित रहीं ।

🕔असद हुसैन

02-12-2022-


अमेठी।  2 दिसम्बर को आर. आर. पी. जी. कॉलेज अमेठी में मध्यकालीन इतिहास विभाग द्वारा इतिहास परिषद का गठन किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं राजर्षि रणंजय...

Read Full Article
सामाजिक सेवा मेरा परम कर्तव्य -पी के तिवारी

सामाजिक सेवा मेरा परम कर्तव्य -पी के तिवारी34

👤02-12-2022-

शुकुलबाजार अमेठी, खबर विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी से है जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी जो कि अपनी सामाजिक सेवाओं के लिए जाने जाते हैं और यथासंभव समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं,आज रानीगंज पहुंचकर मार्डन पैथोलॉजी संचालक सुशील कुमार त्रिपाठी से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की और अपनी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि द्वारा बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद लिया लैब टेक्नीशियन त्रिपाठी ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी कोरोना काल से ही समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं, वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने जगदीशपुर पहुंचकर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश यज्ञसैनी से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा कर अपनी संस्था की तरफ से बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया, यज्ञसैनी ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी का समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान रहता है जो कि बहुत ही सराहनीय है उक्त अवसर पर युवा पत्रकार शिवांशु मिश्रा भी उपस्थित रहे।।

🕔असद हुसैन

02-12-2022-


शुकुलबाजार अमेठी, खबर विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी से है जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी में निकाय चुनाव लड़ने की आवेदन पक्रिया हुई शुरू

समाजवादी पार्टी में निकाय चुनाव लड़ने की आवेदन पक्रिया हुई शुरू346

👤02-12-2022-

अयोध्या। समाजवादी पार्टी  निकाय चुनाव  में नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्य पद का  चुनाव लडने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से निर्धारित प्रोफार्मा पर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई । आवेदन पत्र जिला कार्यालय और संबंधित निकाय के विधानसभा अध्यक्ष के पास भी जमा किए जा सकते हैं । अध्यक्ष पद के आवेदन आरक्षण आने के बाद सिर्फ जिला कार्यालय पर ही लिए जाएंगे । उक्त जानकारी सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने देते हुए बताया की प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल से प्राप्त निर्देशों के अनुसार निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा की आवेदक आवेदन फार्म पूरी तरह से भरकर अपनी सक्रिय सदस्यता रशीद की फोटो प्रति  भी सलग्न करेंगें । अध्यक्ष पद के आवेदकों को समाजवादी बुलेटिन की आजीवन सदस्यता के रशीद की फोटो प्रति भी लगानी पड़ेगी ।
महानगर अयोध्या के आवेदक महानगर कार्यालय में आवेदन करेंगें ।

🕔राकेश सिंह

02-12-2022-


अयोध्या। समाजवादी पार्टी  निकाय चुनाव  में नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्य पद का  चुनाव लडने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से निर्धारित प्रोफार्मा पर आवेदन लेने...

Read Full Article
तिलहनी व दलहनी फसलों की मिनी किट वितरित

तिलहनी व दलहनी फसलों की मिनी किट वितरित214

👤02-12-2022-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। विकासखंड मिल्कीपुर के राजकीय बीज गोदाम पर तिलहनी व दलहनी फसलों की निःशुल्क मिनी किट वितरित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपकृषि निदेशक डॉ संजय त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि जिलापंचायत सदस्य बबलू पासी व जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्र ने किसानों को चना, मसूर और सरसों की निःशुल्क मिनी किट वितरित किया। डॉ संजय त्रिपाठी जी ने बीज बुवाई एव प्रबंधन के बारे विस्तार से चर्चा किया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि अर्जुन कुमार यादव ने किसानो से अपील किया कि किसान भाई फसल अवशेष को न जलाकर खेत मे सड़ा दे जिससे खेत की उर्बराशक्ति के साथ साथ उत्पादन भी बढ़ेगा।इस मौके पर बीज भंडार प्रभारी प्रमोद यादव ने गोदाम पर चना, मसूर, सरसो, गेंहू के बीजों पर प्रजातिवार प्रकाश डालते हुए बीजो पर अनुमन्य अनुदान के बारे में बताया। प्रभारी कृषि रक्षा इकाई डॉ अवधेश कुमार ने किसानों को बताया कि किसान भाई बुवाई से पूर्व ट्राईकोडर्मा से बीज एवं भूमि का शोधन करके ही बीज की बुवाई करें जिससे कम लागत में फसलों की सुरक्षा की जा सके।बीज पाने वाले किसानों में दिवाकर,पारस नाथ,कृष्णा कुमारी समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

02-12-2022-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। विकासखंड मिल्कीपुर के राजकीय बीज गोदाम पर तिलहनी व दलहनी फसलों की निःशुल्क मिनी किट वितरित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपकृषि निदेशक डॉ...

Read Full Article
आग से गरीब की गृहस्थी हुई राख

आग से गरीब की गृहस्थी हुई राख980

👤02-12-2022-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुचेरा बाज़ार मजरे मदरिया मे दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे बरसाती पुत्र अंगनू के घर भीषण आग लग गई।अग्निकांड में बरसाती के घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।प्रत्यक्षदर्शी पीड़ित की बहू पुष्पा पत्नी कर्मराज ने बताया कि साढ़े बारह बजे घर के बाहर लगे बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट होने की वजह से छप्पर में आग लग गई।और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।आग की लपटें आसमान छू रही थी। भीषण अग्निकांड में घर का सारा सामान जल कर राख हो गया जिसमें धान,गेहूं,खटिया,तख्त,रजाई,बिस्तर समेत कई अन्य सामान जलकर राख हो गया।हल्ला गोहार लगाने पर ग्राम वासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि अग्निकांड के घंटा बीत जाने के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तबतक गरीब की गृहस्थी खाक हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय से फायर ब्रिगेड पहुंचती तो आग पर काबू पाया जा सकता था और गरीब के आशियाने को उजड़ने से बचाया जा सकता था।

🕔tanveer ahmad

02-12-2022-


मिल्कीपुर(अयोध्या)।मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुचेरा बाज़ार मजरे मदरिया मे दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे बरसाती पुत्र अंगनू के घर भीषण आग लग गई।अग्निकांड में...

Read Full Article
ग्राम विकास अधिकारी के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन

ग्राम विकास अधिकारी के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन406

👤02-12-2022-

मवई अयोध्या  रूदौली ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विशाल श्रीवास्तव के निधन पर ब्लाक मवई के कर्मचारियों ने एक शोक सभा का आयोजन संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी श्री कृष्ण कांत की अध्यक्षता में किया । शोक सभा मे दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संयुक्त संघ के ब्लाक अध्यक्ष अंकुर यादव ने स्व0 विशाल श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से निश्चित रूप से हम लोगों ने एक बेहतरीन साथी खो दिया है।उन्होंने कहा कि विशाल श्रीवास्तव हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहते थे।श्री यादव ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी स्व0 विशाल श्रीवास्तव को दी जाती थी उसे वह पूरी ईमानदारी से करते थे।ग्राम विकास अधिकारी लाल जी चौरसिया ने विशाल श्रीवास्तव के निधन पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि वह जो भी कार्य करते थे पूरी निष्ठा व लगन से करते थे उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।इस अवसर पर ए डी ओ आई एस बी विजय गौतम,ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार, ए पी ओ राकेश गुप्ता, पंचायत सचिव करुणाशंकर, राजन कुमार, रजनीश वर्मा,विकास रावत, लेखा सहायक मनरेगा सुभम सिंह,रमेश मौर्य,अंजनी कुमार यादव,राम सूरत,रवींद्र दुबेआदि उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

02-12-2022-


मवई अयोध्या  रूदौली ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विशाल श्रीवास्तव के निधन पर ब्लाक मवई के कर्मचारियों ने एक शोक सभा का आयोजन संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी...

Read Full Article
देश बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है देश में एक ऐसी सरकार है जो बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है-इमरान प्रतापगढ़ी

देश बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है देश में एक ऐसी सरकार है जो बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है-इमरान प्रतापगढ़ी752

👤02-12-2022-

गोधरा - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने गुजरात के गोधरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त देश बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है देश में एक ऐसी सरकार है जो बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है और आरएसएस के संविधान को लागू करना चाहती है केंद्र की भाजपा सरकार हिंदुस्तान के संविधान को खत्म करने के लिए हर रोज नए पैंतरे अपना रही है जिस तरह से देश में भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है और वो देश हित के लिए बहुत गलत है कांग्रेस सांसद इमरान ने कहा आज गुजरात परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहा है आज गुजरात का चुनाव जनता बनाम भाजपा बन चुका है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बहुत ही दुख की बात है कि देश के प्रधानमंत्री महिलाओं,बेटियों की बात करते है,बेटी बचाओ का नारा देते हैं लेकिन उनके गृहराज्य में ही देश की बेटी बिलकीस के गुनाहगारों को सरकार की मदद से रिहा कर दिया जाता है और इस पर प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार का कोई मंत्री बयान तक नहीं देता है कांग्रेस नेता ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और गुजरात की जनता कांग्रेस को जनादेश देकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है अपनी हार को देखते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोनो सहयोगी मित्रो अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी को गुजरात निमंत्रण देकर बुला लिया है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनो सहयोगी केजरीवाल और ओवैसी गुजरात में सेकुलर वोटों के बटवारे में उनकी मदद कर सके लेकिन गुजरात की जनता इस बात को पूरी तरह से समझ चुकी है और वोटों को विभाजन से भी रोकने पर भी काम कर रही है

🕔tanveer ahmad

02-12-2022-


गोधरा - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने गुजरात के गोधरा में जनसभा को संबोधित करते हुए...

Read Full Article
निशात हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत

निशात हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत320

👤01-12-2022-
लखनऊl डॉक्टरों की लापरवाही दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जिसके कारण  मरीजों की मौत का गिराफ तेज़ी से बढ़ता जा रहा है.मरीज के तीमारदारों से मोटी रकम वसूलने के बाद भी डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल हो रहे हैं.ऐसा ही एक मामला राजधानी के निशात हॉस्पिटल का सामने आया है. जहाँ एक 38 वर्षीय महिला के पति ने अपनी पत्नि की मौत का ज़िम्मेदार हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर को बताते हुए. अदालत द्वारा इंसाफ की गुहार लगाई है. इस संबंध में 55/40 हाता खलीलबेग हुसैनगंज के रहने वाले मोहम्मद हारून ने बताया कि उनकी पत्नी शीबा बानो को बीते माह 29 अक्टूबर को जे सी बी मार्ग स्थित निशात हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर सुनील कुमार मेहदी रत्ता की लापरवाही से उनकी पत्नी की मौत हो. गई उन्होंने सीधा इल्जाम डॉक्टर रत्ता पर लगाया है.इस संबंध में हारुन ने बताया कि, उनकी पत्नी शीबा बानो मामूली तौर पर बीमार थी.जिसके इलाज के लिए वह निशात हॉस्पिटल गए थे. वहां पर डॉक्टर रत्ता के कहने पर पत्नि को एडमिट करा दिया.
उनको वहां  आईसीयू में रखा गया.लेकिन डॉक्टर की लापरवाही  के कारण 1 नवंबर  को उनकी पत्नी की मौत हो गई.जिसका जिम्मेदार वह डॉक्टर रत्ता को बताते हैं.उनका कहना है कि अगर डॉक्टर ने लापरवाही ना की होती तो उनकी पत्नी की जान नहीं जाती.अपनी पत्नि की मौत से बुरी तरह से टूट चुके हारुन ने जब इसका ज़िम्मेदार डॉक्टर रत्ता को बताते हुए उनका  विरोध किया.तो डॉक्टर मेंहदी रतता ने अपने रसूक़ के बल पर, स्थानीय पुलिस को बुलाकर हारुन को बुरा भला कहते हुए, जान से मारने की धमकी दी .
पुलिस कमिशनर ने नहीं की कार्रवाई
हारुन ने पुलिस कमिशनर और कैसरबाग पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि,डॉक्टर रत्ता की शिकायत उन्होंने स्पीड पोस्ट द्वारा पुलिस कमिशनर एस बी शिरोडकर से की. जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. और न ही कैसरबाग पुलिस ने कोई कार्रवाई की.तब हार कर उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया और उन्होंने  प्रार्थना पत्र देकर (ए सी जे एम प्रथम द्वारा) 156 (3) के तहत(धारा 304 ए,323,504, 506) (आईपीसी)के तहत कैसरबाग पुलिस और डॉक्टर रत्ता की शिकायत दर्ज कराते हुए, अपने साथ इंसाफ की मांग की.जिस पर कोर्ट ने थाना कैसरबाग को आदेश देते हुए संबंधित मुक़दमे की आख्या तलब  किये जाने का आदेश किया है.

🕔ताहिर हुसैन हाशमी

01-12-2022-

लखनऊl डॉक्टरों की लापरवाही दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जिसके कारण  मरीजों की मौत का गिराफ तेज़ी से बढ़ता जा रहा है.मरीज के तीमारदारों से मोटी रकम वसूलने के बाद भी डॉक्टर अपनी...

Read Full Article
चाय पर पानी की चर्चा पर ग्राम पंचायत पहाड़गंज में महिला बैठक का किया गया आयोजन

चाय पर पानी की चर्चा पर ग्राम पंचायत पहाड़गंज में महिला बैठक का किया गया आयोजन839

👤01-12-2022-

अमेठी नवनीत फाउण्डेशन द्वारा आज विकास खण्ड गौरीगंज के ग्राम पंचायत पहाड़गंज में जल जीवन मिशन अन्तर्गत हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत ग्राम प्रधान यदुनाथ मौर्य की अध्यक्षता में ’’चाय पर पानी की चर्चा’’ विषय पर महिला बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आई0एस0ए0 नवनीत फाउण्डेशन के परियोजना समन्वयक रविशंकर द्वारा स्वच्छ पेयजल के बचाव व रख-रखाव पर विस्तृत चर्चा कर उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें समन्वय स्थापित कर गृह में जल संयोजन करने के साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं रचनात्मक गतिविधियों को करने हेतु प्रेरित किया। बैठक में नवनीत फाउण्डेशन अध्यक्ष के0एस0 द्विवेदी ने उपस्थित महिलाओं का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत पेयजल स्वच्छता समिति की महिला सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य, ग्राम पंचायत, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, एफ0टी0के0 चयनित महिला सदस्य व गॉव की बुजुर्ग महिलाओं सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

01-12-2022-


अमेठी नवनीत फाउण्डेशन द्वारा आज विकास खण्ड गौरीगंज के ग्राम पंचायत पहाड़गंज में जल जीवन मिशन अन्तर्गत हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत ग्राम प्रधान यदुनाथ मौर्य की...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article