Back to homepage

Latest News

40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार775

👤01-12-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु तथा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद अमेठी पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी-
थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा 40 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार-
उ0नि0 शिवनरायन सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा अभियुक्त 1.भवानी प्रसाद पुत्र ननकऊ नि0 बाहपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को 20 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ व अभियुक्त 2. साहबदेई पत्नी विरजा नि0 बाहपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ बाहपुर से जौदिलमऊ रोड के पास से व 3. रंजीत पुत्र रामनरेश नि0 सरैया पीरजादा जनपद अमेठी को 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ ग्रा0 सरैया पीरजादा नहर के पुल के पास से गिरफ्तार कर मु0अ0स0 293/22,  292/22, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है

🕔असद हुसैन

01-12-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु तथा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद अमेठी पुलिस द्वारा निम्न...

Read Full Article
75 घंटे 75 निकाय के अभियान को सफल बनाने के लिए कराई गई साफ-सफाई

75 घंटे 75 निकाय के अभियान को सफल बनाने के लिए कराई गई साफ-सफाई789

👤01-12-2022-

बदलापुर(जौनपुर)  प्रदेश के समस्त 75 जनपद के 750 निकाय को 75 घंटे में जीवीपी फ्री बनाने के प्रयास के क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 पुरानी बाजार में तालाब पर गुरुवार को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनिल कुमार सिंह ने साफ-सफाई कराया। साफ सफाई मैं उन्होंने एक जेसीबी मशीन दो मैजिक कूड़ा वाहन एक ट्रैक्टर 8 सफाई कर्मी दो सफाई नायक लगाए गए थे। जीवीपी फ्री के लिए उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में 4 स्थानों का चयन किया है। वह शाम वार्ड नंबर 5 महाराजगंज रोड वार्ड नंबर 15 सरोखनपुर जौनपुर रोड वार्ड नंबर एक डिग्री कॉलेज के पीछे का स्थान चिन्हित किया गया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छ भारत मिशन नगरीय प्रतिबद्ध गार्बेज बल्नरेबल  प्वांट्स पूर्णतया विलोपित करना उद्देश्य है! 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक अभियान के तहत साफ सफाई करायी जाएगी! उन्होंने बताया कि कचरे के ढेर से बना  गार्वेज बल्नरेबल प्वांट्स शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए  हानिकारक हैं! इन्हें समाप्त करने के लिए यह अभियान चलाया गया है! चिन्हित प्वांट्स पर साफ सफाई कराने से हमारा बदलापुर स्वच्छ एवं सुन्दर होगा!

🕔tanveer ahmad

01-12-2022-


बदलापुर(जौनपुर)  प्रदेश के समस्त 75 जनपद के 750 निकाय को 75 घंटे में जीवीपी फ्री बनाने के प्रयास के क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 पुरानी बाजार में तालाब...

Read Full Article
कालर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 अवैध तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

कालर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 अवैध तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार472

👤01-12-2022-


कमरौली अमेठी - महबूब पुत्र मो0 सादिर निवासी ग्राम पूरे रानी मौजा बरसण्डा थाना कमरौली द्वारा सूचना दी गयी कि दो दिन पहले कालर व विपक्षी रिजवान पुत्र साजिद निवासी ग्राम पूरे रानी मौजा बरसण्डा थाना कमरौली के मध्य कहासुनी व गाली गलौज हुआ था उसी बात को लेकर आज विपक्षी कालर को जान से मारने की धमकी दे रहा है, उक्त सूचना पर पीआरवी 3991 द्वारा कांस्टेबल इस्लाम चालक शिवनारायन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबन्दी कर तलाशी ली गयी तो विपक्षी रिजवान के पास 1 अदद तमंचा व 2 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु संबन्धित थाने को सुपुर्द किया गया । थाना कमरौली पर उक्त प्रकरण में 179/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है

🕔tanveer ahmad

01-12-2022-



कमरौली अमेठी - महबूब पुत्र मो0 सादिर निवासी ग्राम पूरे रानी मौजा बरसण्डा थाना कमरौली द्वारा सूचना दी गयी कि दो दिन पहले कालर व विपक्षी रिजवान पुत्र साजिद निवासी...

Read Full Article
आरआरपीजी कालेज में विश्व एड्स दिवस पर हुई संगोष्ठी

आरआरपीजी कालेज में विश्व एड्स दिवस पर हुई संगोष्ठी408

👤01-12-2022-

अमेठी। आरआरपीजी कालेज में   वृहस्पतिवार 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पी.के. श्रीवास्तव ने किया और अपने व्याख्यान  कहा कि हम इस संक्रामक बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के साथ हाथ मिला सकते हैं छू सकते हैं, साथ रह सकते हैं, खाना खा सकते हैं इन सब से हम सभी इस बीमारी से ग्रसित नहीं होंगे। मुख्य वक्ता डॉ. वीरेंद्र बहादुर सिंह जी ने यह स्पष्ट किया कि यह जानलेवा बीमारी इंसानों की गलती से ही होती है इसलिए हमारी सावधानी ही इसका बचाव है और यह स्पष्ट किया कि यह छुआछूत की बीमारी नहीं है।  राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए युवाओं को एड्स के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ. पवन कुमार पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया,कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अनूप कुमार सिंह  ने किया।इस कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकगण तथा स्वयं सेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रही।

🕔असद हुसैन

01-12-2022-


अमेठी। आरआरपीजी कालेज में   वृहस्पतिवार 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पी.के. श्रीवास्तव ने किया...

Read Full Article
होली पब्लिक जूनियर कालेज में हुआ रंगा रंग कार्यक्रम

होली पब्लिक जूनियर कालेज में हुआ रंगा रंग कार्यक्रम529

👤01-12-2022-

आगरा। बुधवार को सेक्टर चार स्थित होली पब्लिक जूनियर कॉलेज व होली पब्लिक किंडर गार्टन के साथ प्रमाइरी विंग का 21वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसकी थीम थी वांडरवल्ड,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम चेयरमैन संजय तोमर,को चेयर पर्सन राधा तोमर डायरेक्टर शम्मी तोमर,को डारेक्टर शिविका तोमर सिटी कॉर्डिनेटर ऋचा शर्मा के साथ प्रधानाचार्य सोनिका चौहान किंदरगार्टन की प्रधानाचार्य स्वेता जैन ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट स्वेता जैन ने प्रस्तुत किया। मिकी माउस , सिंड्रेला,अलादीन ,वाली डांस थीम पर बच्चे बड़े मनोरंजक ढंग   और हाव भाव के साथ अपनी
प्रस्तुति दे रहे थे। आगुंतक अतिथिओ ने नन्हे मुन्ने बच्चो के नृत्य की भूरी भूरी तारीफ की कक्षा में सर्वोत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थी को सम्मानित किया गया ,जिन अभिभाविको ने पेरेंट्स मीटिंग में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज की साथ ही जिन छात्रों की कक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति रही उनको भी सम्मानित किया गया। होली पब्लिक किंडर गार्टन के कक्षा द्वितीय के सर्वश्रेष्ठ छात्र ध्रुव चौहान और सर्वश्रेष्ठ छात्रा हर्षाली जैन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सम्पन्नता पर प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका चौहान ने समारोह में सम्मिलित सभी आगुंतक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कॉर्डिनेटर इति सिंह ,सौरभ सिंह ,सौरभ निमल,अमन वर्मा ने  
कोरियोग्राफर की भूमिका निभाई शिक्षिका प्रीति दीक्षित ,छाया अग्रवाल ,काजल शर्मा ,और शिवांगी अग्रवाल के कार्य की सराहना की गई। मंच संचालन छात्रा उमम आलम ,और छात्र अंश सेन द्वारा किया गया।

🕔 विष्णु सिकरवार

01-12-2022-


आगरा। बुधवार को सेक्टर चार स्थित होली पब्लिक जूनियर कॉलेज व होली पब्लिक किंडर गार्टन के साथ प्रमाइरी विंग का 21वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसकी...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने  सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन622

👤01-12-2022-

सोहावल, अयोध्या भारतीय किसान यूनियन(अरा ) के कार्यकर्ताओं ने वीडियो मोनिका पाठक को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन  भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोहावल विकासखंड पहुंचकर 6 सूत्रीय ज्ञापन सौपते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए मांग किया कि ग्राम सभा अर्थर में लगा नलकूप संख्या 13 कई महीनों से खराब है नाली भी जर्जर है जिससे किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे किसानों के गेहूं की बुवाई पिछड़ रही है और बोई गई फसल सूख रही है, सोहावल ब्लॉक में पात्र किसानों को पशु शेड की सुविधा नहीं मिल सकी है प्रधान के चहेतों को ही सुविधा मिल पाई है सही पात्र किसान सुविधा से वांछित रह गए हैं उनको पशु सेड दिलाया जाए जैसे मीरपुर कांटा मजनावा रामपुर ग्रंट टंडवा कला फरपूर पंडितपुर पिलखावा आदि नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज बाजार में आवारा पशुओं की भरमार से आने जाने वाले दो पहिया वाहन के लोग आवारा पशुओं से परेशान हैं आए दिन आवारा पशु सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को क्षति पहुंचाते हैं कोटडीह सरैया स्टेडियम जर्जर हालात में है जिसका अस्तित्व अब खत्म होने के कगार पर है उसका जीर्णोद्धार कराया जाए कोला प्रथम आंगनबाड़ी  2014मे बनाया गया था जो अभी तक संचालित नहीं हो पाया जिस पर अवैध कब्जा भी लोग कर रहे हैं उसको खाली कराकर संचालित कराया जाए रुकी हुई विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन तत्काल जारी कराया जाए, पंचायत की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने की  पंचायत के संबोधन में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि इसी तरह किसानों की समस्याओं की अनदेखी किया जाता रहा तो किसान यूनियन एक दिन बड़ा आंदोलन का रूप लेगी और उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, पंचायत में प्रमुख रूप से, ब्लॉक प्रभारी दानिश खान शेषनाथ सिंह मोहम्मद अनीस सिंटू गयादीन निषाद विनोद कुमार निषाद अजीत कुमार मायावती उर्मिला दयावती शकुंतला आदि सैकड़ों  कार्यकर्ता मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

01-12-2022-


सोहावल, अयोध्या भारतीय किसान यूनियन(अरा ) के कार्यकर्ताओं ने वीडियो मोनिका पाठक को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन  भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोहावल विकासखंड...

Read Full Article
विश्व एड्स दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली

विश्व एड्स दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली768

👤01-12-2022-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत कर्मडांडा में अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज आफ फार्मेसी एंड नर्सिंग की छात्राओं ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली निकाली।कालेज के डायरेक्टर डॉ प्रशांत शुक्ला ने जन जागरूकता रैली को सुबह हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना किया।जन जागरूकता रैली अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज आफ फार्मेसी एंड नर्सिंग के परिसर से निकलकर हजारों की आबादी वाले कर्मडांडा गांव के मध्य से गुजरी।रैली में छात्राओं ने तख्तियों पर लिखे स्लोगन व नारों के उदघोष से आम जनमानस को एड्स की विभीषिका से बचने के लिए जागरूक किया।जन जागरूकता रैली में नर्सिंग कालेज के प्राचार्य मनोज कुमार एवं फार्मेसी कालेज के प्राचार्य आरके वर्मा समेत बड़ी संख्या में नर्सिंग और फार्मेसी की छात्राएं व अन्य कालेज स्टाफ शामिल हुआ।

🕔tanveer ahmad

01-12-2022-


मिल्कीपुर(अयोध्या)।विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत कर्मडांडा में अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज आफ फार्मेसी एंड नर्सिंग की छात्राओं ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर...

Read Full Article
जनहित का काम विभागीय लापरवाही के कारण बना जानलेवा

जनहित का काम विभागीय लापरवाही के कारण बना जानलेवा734

👤01-12-2022-

सोहावल अयोध्या ।नहर विभाग की लापरवाही के कारण जनहित का काम जानलेवा बना दिया गया।जब इस पर प्रधान प्रतिनिध के साथ ग्रमीणों ने विरोध दर्ज कराया तो अस्वासन देकर मामले को टरका दिया गया।मामला सोहावल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत डेरामुसी  का है।जहां एन एच 27 राष्ट्रीय राजमार्ग से डेरामूसी गांव को  जाने वाली सड़क पर  बनाई गई पुलिया  नहर विभाग की लापरवाही  के कारण जानलेवा साबित हो रही है।इस नवनिर्मित नहर पुलिया में ऐसी लापरवाही बरती गई किसरकारी धन खर्च करके जनहित के लिए किया गया काम जानलेवा बना दिया गया ।इसकी जानकारी जब ग्रामपंचायत प्रतिनिधि राजेश  कुमार सिंह को मिली तो उन्होंने वहां तुरन्त ग्रामीणों के   साथ अपना विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों के विरोध के बाद विभागियो अधिकारियों ने  इसे फिर से सही कराने का अस्वासन दिया था  लेकिन आज तक इस कोई काम न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग से डेरामुसी को जानी सड़क पर गांव के ही पास इसी सड़क के बगल से जाने वाली माइनर पर नहर विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुविधा हेतु पुलिया के निर्माण किया गया।लेकिन इसके निर्माण में तकनीकी गड़बड़ी हो गयी और ये पुलिया इस तरह बना दी गई कि पी डब्लू डी की सड़क पर पुलिया की दीवार आ जाने से जनहित के लिए बनाई गई पुलिया जानलेवा हो गई।पुलिया की दीवाल रोड पर आ जाने से  कभी भी भयंकर दुर्घटना घट सकती है। इसकी जानकारी मिलते ही वहाँ ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और लोग इसे तुरन्त तोड़कर सही से बंनाने की मांग करने लगे।वहां पहुचे नहर विभाग के अधिकारियों ने इसे सही कराने का अस्वासन दिया था के लेकिन आज तक इस पर काम न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

🕔मोहम्मद फहीम

01-12-2022-


सोहावल अयोध्या ।नहर विभाग की लापरवाही के कारण जनहित का काम जानलेवा बना दिया गया।जब इस पर प्रधान प्रतिनिध के साथ ग्रमीणों ने विरोध दर्ज कराया तो अस्वासन देकर मामले...

Read Full Article
दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बाल संस्कार केंद्र पर बच्चों में बांटे स्वेटर

दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बाल संस्कार केंद्र पर बच्चों में बांटे स्वेटर870

👤01-12-2022-

सोहावल अयोध्या। नगरपंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के खिरौनी गांव में दि आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित खिरौनी बाल संस्कार केंद्र पर सैकड़ो की संख्या में पढ़ने वाले बच्चो को पुष्पेंद्र पांडेय जी जो कि संचालक हैं वामीका अविरल ज्ञान गंगा डिजिटल लाइब्रेरी, राज ट्रेडर्स व जे बी एन के इंटरप्राइजेज के सहयोग से बच्चो में स्वेटर का वितरण किया गया | सभी बच्चों के चेहरे स्वेटर पा कर खुशी से खिल उठे | इस मौके पर सबसे पहले फाउंडेशन के अध्यक्ष व संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा ने श्री पांडेय का माला पहना कर स्वागत किया | श्री पांडेय के साथ चल कर आये नीरज मौर्या, अनिल भारतीय व खिरौंनी गांव निवासी आकाश दुबे, ऋषभ पांडेय का फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया | अध्यक्ष संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा ने बताया कि दि आयुष्मान फाउंडेशन सभी क्षेत्रवासियों का स्वागत करती हैं और पुष्पेन्द्र पांडेय जी की तरह साथ में आ कर सामाजिक कार्य करने के लिए आमन्त्रित करती हैं | इस मौके पर सत्यप्रकाश गांधी, अंशुमान श्रीवास्तव, ऋषभ वर्मा, के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

01-12-2022-


सोहावल अयोध्या। नगरपंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के खिरौनी गांव में दि आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित खिरौनी बाल संस्कार केंद्र पर सैकड़ो की संख्या में पढ़ने वाले...

Read Full Article
हजरत नसीर अहमद शाह वारसी का उर्स हुआ संपन्न

हजरत नसीर अहमद शाह वारसी का उर्स हुआ संपन्न999

👤30-11-2022-

बाजार -शुकुल अमेठी।जनपद के बाजार शुकुल विकास खण्ड के महोना पश्चिम गांव में हजरत हाजी नसीर अहमद शाह वारसी का उर्स 29 और 30 नवंबर को मनाया जाता है जहां गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 41 वां उर्स धूमधाम से मनाया गया जहां मंगलवार को रात में आसताने पर कव्वाली का प्रोग्राम मोहम्मद मुर्तजा की देखरेख में आयोजित किया गया जहां उम्दा कलाकारों द्वारा कव्वाली प्रस्तुत की गई वहीं बुधवार को दिन में लोगों को लंगर में भोजन कराया गया ।इस दौरान मेले का भी किया गया था जहां दूर-दूर से लोग मेले में शामिल हुए और तमाम जायरीनो ने उन्हें  चादर पेश की तथा मन्नते भी मांगी और प्रसाद ग्रहण किया वहीं क्षेत्र के लोगों बड़े बूढ़े बच्चों ने उर्स व मेले में पहुंचकर अपनी अकीदत पेश की और मेले का लुत्फ उठाया । वहीं स्थानीय निवासी रामभवन द्वारा 3 क्विंटल लड्डू भी वितरित किया । इस मौके पर इस्तिखार अहमद,मो0 शाकिर उर्फ ललन,अजमल हुसैन,रामकुमार,हनुमान प्रसाद,शमशेर अहमद एवं रेहान अहमद सहित क्षेत्र के लोग उर्स में शामिल रहे ।

🕔असद हुसैन

30-11-2022-


बाजार -शुकुल अमेठी।जनपद के बाजार शुकुल विकास खण्ड के महोना पश्चिम गांव में हजरत हाजी नसीर अहमद शाह वारसी का उर्स 29 और 30 नवंबर को मनाया जाता है जहां गत वर्षो की भांति...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article