Back to homepage

Latest News

समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने युवा प्रधान हिमांशु प्रताप सिंह को किया सम्मानित

समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने युवा प्रधान हिमांशु प्रताप सिंह को किया सम्मानित426

👤28-11-2022-

बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी,कोरोना योद्धा एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं ने आज विकासखण्ड बाजार शुक्ल की ग्राम पंचायत पाली के युवा एवं उर्जावान प्रधान हिमांशु प्रताप सिंह से मुलाकात कर अपनी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के बारे में अवगत कराया और सामाजिक विषयों पर चर्चा की ज्ञातव्य हो कि समाजसेवी पी के तिवारी के कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी सहित कई अन्य अधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित भी किया गया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी यथासंभव समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं समाजसेवी ने कहा कि सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल जगत, शिक्षा क्षेत्र एवं चिकित्सा क्षेत्र में भी वह यथासंभव प्रोत्साहन का कार्य करते रहते हैं, प्रधान हिमांशु प्रताप सिंह ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी का समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान रहता है समाजसेवी ने प्रधान हिमांशु प्रताप सिंह को अपनी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक अंगवस्त्र एवं श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त अवसर पर युवा भाजपा नेता रामजीत पाल,शेष नाथ पाठक एवं अमित शुक्ला की भी उपस्थित रही वहीं प्रधान हिमांशु प्रताप सिंह ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।।

🕔असद हुसैन

28-11-2022-


बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी,कोरोना योद्धा एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव...

Read Full Article
पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कंप्यूटराज धर्मकांटा का किया उद्घाटन

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कंप्यूटराज धर्मकांटा का किया उद्घाटन583

👤28-11-2022-

मवई अयोध्या विकास खण्ड मवई के रानीमऊ चौराहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप एम एच खान कम्प्यूटराइज धर्मकांटा का उदघाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खां ने फीता काट कर किया।इस अवसर पर श्री खाँ ने कहा कि एम एच खान कम्प्यूटराइज धर्मकांटा खुलने से किसानों के साथ अन्य व्यापारियों को काफी आसानी होगी।किसानों व व्यापारियों को अपना माल वजन कराने के लिये दूर जाना नही पड़ेगा तथा उनकी समय की बचत होगी।अमन खाँ उर्फ लल्लन ने बताया कि किसानों व व्यापारियों की दुश्वारियों को देखते हुए इसकी स्थापना की गई है। कम्प्यूटराइज धर्म कांटा की क्षमता 160 टन है।इस अवसर पर मुफ्ती सिद्दीक आलम, मौलाना तौसीफ नदवी,खालिद हुसैन खाँ,तौफीक खाँ, राजू खाँ,फुरकान खाँ आदि लोग उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

28-11-2022-


मवई अयोध्या विकास खण्ड मवई के रानीमऊ चौराहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप एम एच खान कम्प्यूटराइज धर्मकांटा का उदघाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खां ने...

Read Full Article
सेंट थाम्स कान्वेंट स्कूल में RTE के छात्रों से अवैध वसूली जारीअभिभावकों ने की स्कूल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग

सेंट थाम्स कान्वेंट स्कूल में RTE के छात्रों से अवैध वसूली जारीअभिभावकों ने की स्कूल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग819

👤27-11-2022-

लखनऊ, दिल्ली स्थित राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से,283/129 हरचंद्र पुर गढ़ी कनौरा आलम बाग निवासी,समीना सिद्दीकी ने राजधानी के सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल,के प्रबंधक और स्टॉफ के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की है.इस सम्बन्ध में  समीना ने बताया कि  उनकी पुत्री इनाया इज़हार सेंट थाम्स कान्वेंट स्कूल रानी लक्ष्मी बाई पुरम, ए ब्लाक राजा जी पुरम में (कक्षा 3)(सेक्शन ए) में  शिक्षा का अधिकार अधिनियम ( आर टी ई एक्ट ) के तहत पढ़ रही है.लेकिन मेरी पुत्री कुमारी इनाया इज़हार का विभिन्न प्रकार से स्कूल द्वारा उत्पीडन किया जा रहा है.उनका कहना है कि (आर.टी.ई एक्ट) के अंतर्गत,जिन भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश होते हैं.उनके साथ विद्यालय प्रबंधन और स्कूल के स्टाफ का व्यवहार ठीक नहीं रहता है l स्कूल प्रबंधन लगातार छात्र-छात्राओं को व उनके अभिभावकों को किसी न किसी बात को लेकर परेशान किया करते है. चाहे वह डायरी हो, परीक्षा शुल्क हो, कंप्यूटर शुल्क हो, टाई-बेल्ट हो अथवा विद्यालय के कार्यक्रमों के नाम से अवैध वसूली करना हो l उपरोक्त चीजो का पैसा न जमा करने पर उन छात्र-छात्राओं को स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती है. जिस कारणवश वहां पढने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक मामले की शिकायत करने से डरते हैं.और सामने नहीं आते है.कोविड से मेरे पति की मृत्यु होने के उपरान्त मुझ विधवा को काफी आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. अब मैं विद्यालय प्रबंधन की मांगों को पूरा कर पाने में असमर्थ हूँ.जिस कारण से विद्यालय प्रबंधन ने मेरी पुत्री को बात-बात पर उसके साथियों के सामने बेईज्ज़त करना शुरू कर दिया है.  लगातार उत्पीडन का असर अब उनकी बच्ची पर भी पड़ने लगा है.और वह पढ़ाई में मन नहीं लगा पा रही है. इसकी शिकायत समीना ने. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ साथ प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु ई मेल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, भारत, नई दिल्ली l माननीय मुख्‍य न्यायाधीश, सवोच्च न्यायालय नई दिल्लीlमाननीय मुख्‍य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इलाहाबाद l
माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली l माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश l मुख्मंत्री उत्तर प्रदेश सरकारlमाननीय केशव प्रसाद मौर्या उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार l ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकारl  मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासनlश्रीमान अपर मुख्य सचिव बेशिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासनl निदेशक,बेशिक शिक्षा विभाग,lश्रीमान मण्डल आयुक्त लखनऊ l जिलाधिकारी लखनऊl जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ से प्रेषित कर अपने और अपनी बच्ची के साथ इंसाफ दिलाए जाने की मांग की है.

🕔ताहिर हुसैन हाशमी

27-11-2022-


लखनऊ, दिल्ली स्थित राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से,283/129 हरचंद्र पुर गढ़ी कनौरा आलम बाग निवासी,समीना सिद्दीकी ने राजधानी के सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल,के प्रबंधक...

Read Full Article
आमने सामने हुई बाइकों की टक्कर में दो गम्भीर जिला अस्पताल रेफर

आमने सामने हुई बाइकों की टक्कर में दो गम्भीर जिला अस्पताल रेफर411

👤27-11-2022-

भेलसर(अयोध्या) रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रूदौली पहुंचाया जहाँ घायलों की हालत गम्भीर देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर किया है।
जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मुजफ्फरपुर के पास अवधेश ढाबा के निकट अयोध्या की ओर जा रहे बाइक सवार की सामने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइकों के दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।लोगों ने घटना की सूचना भेलसर चौकी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी तत्काल अपने हमराहियों का0 ताहिर खान व अक्षय कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायलों को बिना एम्बुलेंस का इन्तिज़ार किए पुलिस की गाड़ी से घायलों को तत्काल सीएचसी रूदौली पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दोनो की हालत गम्भीर देखते हुए प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने बताया कि ग्राम रिच्छिन थाना हरगांव जिला सीतापुर से स्पेलन्डर बाइक से गोंडा जा रहे इकबाल पुत्र अजीजुद्दीन 22 वर्ष की विपरीत दिशा से आ रहे टीवीएस स्पोर्ट के चालक सूरज पुत्र रामचरन टिकटी थाना खंडासा की अवधेश ढाबा के निकट जोरदार टक्कर हो गई जिसमें सूरज गम्भीर रूप से घायल हो गया।दोनों घायलों को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया जहां घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।

🕔 फहीम अहमद

27-11-2022-


भेलसर(अयोध्या) रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रूदौली...

Read Full Article
जगदीशपुर पुलिस द्वारा 04 वर्षीय बच्ची को 02 घण्टे में तलाश करते हुए बरामद कर परिजनों की लौटायी मुस्कान

जगदीशपुर पुलिस द्वारा 04 वर्षीय बच्ची को 02 घण्टे में तलाश करते हुए बरामद कर परिजनों की लौटायी मुस्कान302

👤27-11-2022-
जगदीशपुर अमेठी वादी बन्ने खां पुत्र गफूर खां नि0 सिधियावां थाना जगदीशपुर द्वारा सूचना दी गयी कि वह अपने नातिन आसिफा उम्र करीब 05 वर्ष पुत्री बदरूद्दीन नि0 प्रतापगढ़ को अपने साथ बाजार लेकर आये थे जो गुम हो गयी है, काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रही है । पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के कुशल नेतृत्व में गुमशुदा बच्ची के सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष संदीप राय थाना जगदीशपुर द्वारा टीम बनाकर सक्रिय होकर तलाश करना शुरु कर दिया गया, 02 घण्टे में सकुशल बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया । गुमशुदा बच्ची के परिवारीजन व गांव के तथा क्षेत्र के  लोगो ने अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया।

🕔असद हुसैन

27-11-2022-

जगदीशपुर अमेठी वादी बन्ने खां पुत्र गफूर खां नि0 सिधियावां थाना जगदीशपुर द्वारा सूचना दी गयी कि वह अपने नातिन आसिफा उम्र करीब 05 वर्ष पुत्री बदरूद्दीन नि0 प्रतापगढ़ को...

Read Full Article
40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार274

👤27-11-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु तथा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 विधानचन्द यादव थाना मुंशीगंज मय हमराही द्वारा अभियुक्त 1.अनिल कुमार पुत्र हंसराद कश्यप नि0 कोहारन का पुरवा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी को 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ व अभियुक्त 2.मुकेश पुत्र गंगाराम कश्यप नि0 ग्राम किशुनदासपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी को 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ कोहारन का पुरवा के पास से व अभियुक्त 2.जियालाल पुत्र शिवमूरत नि0 ग्राम त्रिलोकपुर थाना मुंशीगंज को 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ व अभियुक्त 4.मझिला सरोज पत्नी अशोक कुमार सरोज नि0 ग्राम त्रिलोकपुर थाना मुंशीगंज को 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ ग्राम त्रिलोकपुर से गिरफ्तार कर मु0अ0स0 244/22,  245/22, 246/22, 247/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

27-11-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु तथा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 विधानचन्द यादव थाना मुंशीगंज...

Read Full Article
थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 916

👤27-11-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामजी सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 273/22 धारा 366,376 भादवि में वांछित अभियुक्त कलीम पुत्र कयूम नि0 पूरे गुरमान मजरे दक्खिन गांव क्यार थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को साईंगंज बाजार से समय करीब 11:50 बजे दिन गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

27-11-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामजी सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग...

Read Full Article
धूम्रपान और तनाव हृदय रोग संबंधी बीमारियों की जननी डा.अमित सिंह

धूम्रपान और तनाव हृदय रोग संबंधी बीमारियों की जननी डा.अमित सिंह893

👤27-11-2022-
बदलापुर तहसील अंतर्गत प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मां गायत्री हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर सेंटर में प्रत्येक रविवार को हृदय संबंधित रोगों का इलाज करने के लिए लखनऊ से चल कर आए डॉक्टर अमित सिंह एमडी, डीएम (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी) केजीएमयू लखनऊ द्वारा क्षेत्र की ग्रामीण जनता का इलाज किया जा रहा है डा.अमित सिंह ने बताया कि अपने ही जिले की सुजानगंज ब्लाक अंतर्गत निवासी होने के नाते अपने जिले से लगाव हैं तथा हमारी प्रारंभिक शिक्षा अपने ही गांव से हुई जहां लोग बड़े महानगरों जैसी लखनऊ दिल्ली मुंबई में हृदय संबंधी इलाज कराने के लिए जाते हैं और बहुत सारा पैसा भी खर्च करते हैं उन सब से बचने के लिए हमने अभी छोटी सी शुरुआत की है और इसे बड़े पैमाने पर लाकर लोगों की सेवा करना है। जहां लोग हृदयाघात से समय अभाव के कारण दम तोड़ देते हैं अगर उनका गोल्डेन पीरियड यानी 3 घंटे के अंदर में बचाव हो सके तो जरूर उन्हें लाभ मिलेगा और उनकी जिंदगी को बचाया जा सकता है आज लोग तमाम प्रकार के खाद्य पदार्थों जंक फूड का सेवन कर रहे हैं तथा युवा तनाव ग्रसित हो रहे हैं लोग उच्च रक्तचाप मधुमेह जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं जिससे हृदय संबंधी विभिन्न बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं स्वास्थ्य की नियमित देखभाल करके रोग की रोकथाम की जा सकती है वार्ता के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य का भी जिक्र करते हुए डा. अमित सिंह ने बताया कि छोटे बच्चों में दिल की बीमारी और उनके लक्षण को बताते हुए कहा कि तेज सांस लेना, नाखून तथा ओठ का रंग नीला होना, वजन न बढ़ना, बार-बार फेफड़ों में संक्रमण इसका समय से इलाज करके उन्हें बड़ी बीमारी से बचाया जा सकता है। इस मौके पर मां गायत्री हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर सेंटर के मालिक डा.अजीत सिंह उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक डा. अमित सिंह हृदय रोग संबंधी रोगियों का इलाज करेंगे और जरूरत पड़ने पर कैंप का भी आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा जिससे क्षेत्रीय जनता को लाभ होगा।

🕔tanveer ahmad

27-11-2022-

बदलापुर तहसील अंतर्गत प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मां गायत्री हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर सेंटर में प्रत्येक रविवार को हृदय संबंधित रोगों का इलाज करने...

Read Full Article
आरआरपीजी में मनाया गया एनसीसी दिवस

आरआरपीजी में मनाया गया एनसीसी दिवस61

👤27-11-2022-

अमेठी। रणबीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी में एनसीसी कैडेटों द्वारा एन सी सी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ दुष्यंत प्रताप सिंह ने परेड की सलामी ली और छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए एनसीसी के उद्देश्य और कैडेटों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की एनसीसी द्वितीय पंक्ति की सेना होती है जो आपातकाल में देश सेवा के लिए तैयार रहती है। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेटों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। अट्ठारह यूपी बटालियन एनसीसी के दिशा निर्देशन में एनसीसी के 53 कैडेटों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ उमेश सिंह ने  मुख्य अतिथि का स्वागत किया और छात्र छात्राओं को एनसीसी दिवस पर शुभकामनाएं दी।

🕔असद हूसैन

27-11-2022-


अमेठी। रणबीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी में एनसीसी कैडेटों द्वारा एन सी सी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी...

Read Full Article
तीन दिवसीय हिन्दू मुश्लिम एकता मेला का हुआ शुभारम्भ

तीन दिवसीय हिन्दू मुश्लिम एकता मेला का हुआ शुभारम्भ606

👤27-11-2022-
जगदीशपुर-  जहा लोग  धर्म के  नाम पर एक दूसरे  सम्प्रदाय  का  विरोध करते नजर आते है वही क्षेत्र के वारिशगंज में हिन्दू मुश्लिम एकता समितु द्वारा तीन दिवसीय मेले का आयोजन कर एक मिसाल पेश करते है 
 विकास खण्ड के अंतर्गत वारिसगंज कस्बा के राम लीला मैदान पर हिन्दू मुश्लिम एकता समिति द्वारा तीन दिवसीय मेले का आयोजन अध्यक्ष महमूद की देख रेख में होता है उन्होंने बताया कि मेले के पहले दिन बाबा वारिश शाह व बाबा गरीब दास पर हिन्दू मुश्लिम द्वारा चादर चढ़ा के मेले का शुभारंभ किया जाता है वही दूसरे दिन धनुष यज्ञ राम विवाह का आयोजन होता है  जिसमे जिसमे सभी धर्म के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है मेले के अंतिम दिन राम बारात का आयोजन किया जाता है जो कस्बा के विभिन्न मार्गों से होते हुए राम लीला मैदान पर कलेवा कार्यक्रम के बाद समाप्त होती है जहाँ कस्बे में सभी धर्म के लोग राम बारात का फूल माला से स्वागत करते रहते है  इस आयोजन में  जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह उर्फ विक्की,मोतीन, राजू, श्रीपाल मौर्या, शिवप्रसाद, शिवराम, रामतीरथ विश्वकर्मा, लवकुश कौशल, बब्लू कौशल,दिलीप, सद्दाम गौरीशंकर ओझा राज कुमार यादव,राजेश कौशल,ओम प्रकाश पांडेय कंस राज उर्फ साईं ,छेददू, कल्लू,सौरभ कौशल, जमशेद,वकार, हाजी इम्तियाज,दानबहादुर मौर्या, आदि सहित दर्जनों लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहते है।

🕔अंकित यादव

27-11-2022-

जगदीशपुर-  जहा लोग  धर्म के  नाम पर एक दूसरे  सम्प्रदाय  का  विरोध करते नजर आते है वही क्षेत्र के वारिशगंज में हिन्दू मुश्लिम एकता समितु द्वारा तीन दिवसीय मेले...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article