Back to homepage

Latest News

समाधान दिवस में मवई में दो तथा बाबा बाजार में 11 मामले आये

समाधान दिवस में मवई में दो तथा बाबा बाजार में 11 मामले आये174

👤26-11-2022-

मवई अयोध्या  शनिवार को मवई तथा बाबा बाजार थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।तहसीलदार रूदौली प्रज्ञा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुए मवई थाने में कुल दो प्रार्थना पत्र आये।प्रभारी निरीक्षक मवई ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि एक मामला राजस्व से तथा दूसरा मामला पुलिस से सम्बन्धित था।दोनों मामलों को निस्तारण के लिये मौके पर पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम भेज दी गयी है।वहीं बाबा बाजार थाने में थानाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुए समाधान दिवस में राजस्व से सम्बन्धित11 मामले आये थे।वरिष्ठ उप निरीक्षक राम चेत यादव ने बताया कि सभी मामलों को निस्तारित करने के लिये दो टीमों का गठन कर निस्तारण के लिये मौके पर भेज दी गयी हैं।इस मौके पर उप निरीक्षक गुलाम रसूल,उप निरीक्षक विनोद गिरि, फरीद खाँ, लेखपाल सत्यनरायण पाठक,विजय कुमार,नकछेद ,रोशन लाल आदि उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

26-11-2022-


मवई अयोध्या  शनिवार को मवई तथा बाबा बाजार थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।तहसीलदार रूदौली प्रज्ञा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुए मवई थाने में कुल दो प्रार्थना...

Read Full Article
भटक कर जीवन यापन कर रही महिला को संस्था ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ

भटक कर जीवन यापन कर रही महिला को संस्था ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ816

👤26-11-2022-

सोहावल। तहसील मसौधा विकास खंड हूंसेंपुर निवासी जगपता पत्नी झिंगई की सहायता के लिए दि आयुष्मान फाऊंडेशन संस्थापक पवन वर्मा पटेल, सत्य प्रकाश गांधी सहित पूरे टीम के साथ शनिवार सुबह हूंसेंपुर गांव पहुँचें। पीड़ित महिला को ग्यारह सौ रूपये का चेक, साड़ी ,राशन किट, ठंडी से निजात पाने के लिए रजाई बिस्तर की सहायता कर हर संभव मदद देने का अश्वासन दिया। 
पीड़ित महिला के अनुसार पति के देहांत के बाद फैजाबाद की जमीन पर दबंगो के कब्जा कर लेने के कारण लगभग डेढ़ दशक से गांव में आशियाना की तालाश में दर दर भटक एक दूसरे के दरवाजे पर शरण लेकर जीवन यापन कर रही है। इसी गांव में मायका होने के बावजूद भाईयों से कोई मदद नही मिलने पर मौजूदा समय मे गांव के बाहर एक खंडहर में जीवन व्यतीत कर रही है। मामले की जानकारी होने पर दि आयुष्मान फाऊंडेशन टीम ने मौके पर पहुंच कर सहायता की। इस मौके पर ऋषभ वर्मा गजेंद्र सिंह सुरेंद्र कोरी शुभम पटेल राहुल गुप्ता सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

26-11-2022-


सोहावल। तहसील मसौधा विकास खंड हूंसेंपुर निवासी जगपता पत्नी झिंगई की सहायता के लिए दि आयुष्मान फाऊंडेशन संस्थापक पवन वर्मा पटेल, सत्य प्रकाश गांधी सहित पूरे टीम...

Read Full Article
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होगा 25 नवम्बर 2022 को पोषण पाठशाला कार्यक्रम

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होगा 25 नवम्बर 2022 को पोषण पाठशाला कार्यक्रम993

👤24-11-2022-
 उन्नाव।आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनमानस एवं लाभार्थियों को विभागीय स्तर से दी जाने वाले सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचने के उपाय समेत मुख्य थीम ”सही समय में ऊपरी आहार की शुरुआत पार्ट-2” विषय पर जागरुक करने के लिये सभी केन्द्रों पर पोषण पाठशाला का आयोजन 25 नवम्बर 2022 को दोपहर 12 से 02 बजे के बीच एन0आई0सी0 में वेब कास्टिंग के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेसिंग से किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी, उन्नाव ने बताया कि पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अलावा विभिन्न विषय के विषेषज्ञों के माध्यम से सही समय पर ऊपरी आहार की शुरुआत समेत विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जायेगी। पोषण पाठशाला कार्यक्रम में जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों से लाभार्थियों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर विषयों के विषेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विभाग स्तर से तैयारी करने के लिए सभी क्षेत्रीय मुख्य सेविकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता को भी वेब लिंक ीजजचेरूध्ध्ूमइबंेजण्हवअण्पदध्नचध्पबके से जुड़ने का निर्देश दे दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग से मिले स्मार्टफोन के जरिए कार्यक्रम से जुडे़गी। इसके साथ ही केन्द्रों पर पंजीेकृत गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाएं एवं उनके परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

🕔राजेश कुमार

24-11-2022-

 उन्नाव।आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनमानस एवं लाभार्थियों को विभागीय स्तर से दी जाने वाले सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचने के उपाय समेत मुख्य थीम ”सही समय में ऊपरी...

Read Full Article
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा जगदीशपुर में किया गया पैदल गस्त

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा जगदीशपुर में किया गया पैदल गस्त 675

👤24-11-2022-
    
जगदीशपुर अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा जगदीशपुर में पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई ।

🕔असद हुसैन

24-11-2022-

    
जगदीशपुर अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की862

👤24-11-2022-
 
बाजार शुक्ल अमेठी, बताते चलें कि ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी,कोरोना योद्धा एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल जगत एवं चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु जाने जाते हैं ने अब प्रबुद्ध जनों से मिलकर और अपनी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के बारे में अवगत करा रहे हैं उन्होंने बताया कि अभी तक वह अकेले ही यथासंभव सामाजिक सेवाओं में योगदान देते रहते हैं लेकिन अब उन्हें प्रबुद्ध जनों का भी सहयोग मिलेगा जिससे समाज में बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी इसी क्रम में पी के तिवारी ने मेसर्स सिराज फिलिंग स्टेशन महोना आउनर एवं प्रतिष्ठित कांट्रेक्टर इफ़्तिख़ार अहमद एवं लाइफ लाइन पैथोलॉजी संचालक सर्वेश शुक्ला से मुलाकात कर उन्हें अपनी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के बारे में अवगत कराया एवं संस्था में सहयोग करने की अपील की वहीं इफ़्तिख़ार अहमद और सर्वेश शुक्ला ने कहा कि समाजसेवी पी के तिवारी ने समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान दिया है जो कि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है उन्होंने संस्था पर पूरी तरह से विश्वास जताते हुए यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और प्रशंसा की।। वहीं समाजसेवी ने इफ़्तिख़ार अहमद एवं सर्वेश शुक्ला को संस्था की तरफ से बतौर प्रबंधक सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | वहीं लाइफ लाइन पैथोलॉजी संचालक सर्वेश शुक्ला ने समाजसेवी को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया

🕔असद हुसैन

24-11-2022-

 
बाजार शुक्ल अमेठी, बताते चलें कि ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी,कोरोना योद्धा एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी...

Read Full Article
थाना जायस पुलिस द्वारा 04 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जायस पुलिस द्वारा 04 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 309

👤24-11-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संकठा प्रसाद मौर्या थाना जायस मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0अ0सं0 332/2022 धारा 147,323,324, 452,504,506 भादवि में वांछित 04 अभियुक्त 1.दूधनाथ पुत्र स्व शिव कुमार वर्मा 2.शैलेन्द्र पुत्र दूधनाथ 3.राकेश पुत्र वंशीलाल 4.सत्येन्द्र पुत्र दूधनाथ निवासीगण ग्राम आलमपुर मजरे मवई थाना जायस जनपद अमेठी को ग्राम मवई आलमपुर से समय करीब 12:33 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना जायस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

24-11-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संकठा प्रसाद मौर्या थाना जायस मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
नष्ट हुए पौधों के स्थान पर नए पौधे रोपित करें विभाग: डीएम

नष्ट हुए पौधों के स्थान पर नए पौधे रोपित करें विभाग: डीएम 111

👤24-11-2022-

बहराइच । वृक्षारोपण अभियान के दौरान रोपित किए गए पौधों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि 26 से 30 नवम्बर 2022 के मध्य अभियान संचालित कर नष्ट हुए पौधों के स्थान नये पौधे रोपित कर दिए जाए। डीएम ने यह भी बताया कि सम्बन्धित विभाग वन विभाग की नर्सरी से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। बैठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि अब तक पौधे रोपण की जियो टैगिंग न करने वाले विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए वेतन बाधित करने की कार्यवाही की जाय। डीएम ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि रोपे गए पौधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा, कमाण्डेन्ट एसएसबी 42वीं बटालियन तपन कुमार दास व 59वीं के स्वर्णजीत शर्मा, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्उेय, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. बी.पी. शाही सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

24-11-2022-


बहराइच । वृक्षारोपण अभियान के दौरान रोपित किए गए पौधों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक...

Read Full Article
कारीगरी से कारोबारी बने युवा:डॉ शरदचंद

कारीगरी से कारोबारी बने युवा:डॉ शरदचंद 85

👤24-11-2022-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।डॉ लोहिया महिला पीजीकॉलेज कुचेरा में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उद्यमिता प्रबंधन के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ शरदचन्द नवीन ने कहा कि युवावों को शिक्षा के साथ साथ उद्यमी कौशल में दक्षता प्राप्त करनी चाहिए।प्रत्येक युवा कारीगरी के साथ साथ कारोबारी बने।संगोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक विष्णु प्रताप यादव ने मुख्य अतिथि के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।गोष्ठी में झुनझुनवाला पीजीकॉलेज,जीएस कॉलेज ऑफ लॉ,डॉ उदय जशराज महाविद्यालय भरतकुंड सहित जनपद के लगभग 25 महाविद्यालयो के प्राचार्य व उनके प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी का संचालन मीना श्रीवास्तव तथा अध्यक्षता राम बहादुर यादव ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला,अवनीश यादव, आशा पाठक,सुमन लता, सीताराम,सतेंद्र, राधेश्याम, प्रतिभा,नाजमीन,शारदा, गुड़िया, ममता,बृजेश समेत बड़ी संख्या में छात्राएं,शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

24-11-2022-


मिल्कीपुर(अयोध्या)।डॉ लोहिया महिला पीजीकॉलेज कुचेरा में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा...

Read Full Article
हवा हवाई साबित हो रहा गड्ढा मुक्त अभियान।

हवा हवाई साबित हो रहा गड्ढा मुक्त अभियान।114

👤24-11-2022-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।विकास खंड मिल्कीपुर के चमनगंज सारी मोड़ से हल्लेद्वारिकापुर होते हुए शाहगंज-कुचेरा संपर्क मार्ग को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर जगह जगह गढ्ढे होने से गड्ढा मुक्त अभियान हवा हवाई साबित हुआ है।यह सड़क कई स्थानों पर बुरी तरह टूटी हुई है सड़क पर सैकड़ों की संख्या में गड्ढे बन गए हैं।परन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ अन्य जिम्मेदारों को यह सड़क दिखाए नही दिख रही है।गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे गड्ढा मुक्ति अभियान की तारीख अपने अंतिम पड़ाव की ओर है।पूरे अयोध्या जनपद में नेताओं का गढ़ कही जाने वाली मिल्कीपुर विधानसभा में सड़कों की यह दुर्दशा दर्शाती है कि राजनीति सिर्फ सत्ता पाने के लिए ही की जाती है न कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए।चुनाव बीत जाने के बाद नेता जनहित के मुद्दों को भूल जाते हैं। नेताओं व अधिकारियों की बेरुखी का दंश आम जनता को झेलना पड़ता है।इस क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि विधानसभा मिल्कीपुर सुरक्षित सीट होने के कारण यहां बड़े दलों की ओर से बाहरी नेता चुनाव लड़ने आते हैं और चुनाव जीत जाने के बाद क्षेत्र में दिखाई नहीं पड़ते जिस कारण आम जनता लावारिस के रूप में धक्के खाने को मजबूर होती है और उनका पुरसाहाल कोई नहीं होता।बताते चलें कि इस क्षेत्र से सपा और भाजपा दोनों दलों के नेता महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं।यहां सांसद और जिला पंचायत सदस्य के पद पर भाजपा का कब्जा है तो विधायकी पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है।

🕔tanveer ahmad

24-11-2022-


मिल्कीपुर(अयोध्या)।विकास खंड मिल्कीपुर के चमनगंज सारी मोड़ से हल्लेद्वारिकापुर होते हुए शाहगंज-कुचेरा संपर्क मार्ग को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर जगह जगह...

Read Full Article
75 दो पहिया वाहनों का हुआ चालान

75 दो पहिया वाहनों का हुआ चालान724

👤24-11-2022-

मवई अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात माह के दृष्टगति मवई पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।मवई बाजार तथा मवई चौराहा पर चलाये गये दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान में अब तक 75 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया।प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस समय यातायात अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग की जा रही है।उन्होंने सभी वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस,आर सी के साथ ही हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत दी।वाहन चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक गुलाम रसूल,उप निरीक्षक विनोद गिरि, उप निरीक्षक फरीद खाँ के अलावा करीब एक दर्जन सिपाही भी शामिल थे।

🕔tanveer ahmad

24-11-2022-


मवई अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात माह के दृष्टगति मवई पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article