Back to homepage

Latest News

बी डी ओ ने गौशालाओं का किया निरीक्षण

बी डी ओ ने गौशालाओं का किया निरीक्षण556

👤24-11-2022-

मवई अयोध्या मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी मवई रशेष गुप्ता ने आज दो गौशालाओं का निरीक्षण किया।सबसे पहले बी डी ओ जैसुखपुर गौशाला पहुंच कर साफ सफाई ,चारा,भूसा के बारे में जानकारी ली तथा वहां पर उपस्थित सेवादारों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उसके बाद संडवा गौशाला पहुंचे वहां उन्होंने अपने सामने गौवंशों को ठंड से बचाने के लिये तिरपाल लगवाये और शीघ्र ही गौवंशों को ठंड से बचाने के लिये काऊ कोट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।उन्होंने पंचायत सचिव रजनीश वर्मा से ठंड को देखते हुए अविलम्ब पराली की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।खण्ड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता ने बताया कि ठंड की शुरुआत हो चुकी है सभी गौशालाओं में तिरपाल काऊ कोट तथा गौवंशों के नीचे डालने के लिये पराली की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।निरीक्षण के समय पंचायत सचिव विजय कुमार,रजनीश वर्मा,सुभम सिंह आदि उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

24-11-2022-


मवई अयोध्या मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी मवई रशेष गुप्ता ने आज दो गौशालाओं का निरीक्षण किया।सबसे पहले बी डी ओ जैसुखपुर गौशाला पहुंच कर साफ...

Read Full Article
राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार मयंकेश्वरशरण सिंह द्वारा नवसृजित थाना “इन्हौना” का लोकार्पण किया गया ।

राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार मयंकेश्वरशरण सिंह द्वारा नवसृजित थाना “इन्हौना” का लोकार्पण किया गया ।362

👤21-11-2022-

इन्हौनाअमेठी राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार मयंकेश्वरशरण सिंह मुख्य अतिथि को सालामी गार्द द्वारा सालामी देकर अभिवादन किया गया, तदोपरान्त मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार मयंकेश्वरशरण सिंह द्वारा नवसृजित थाना इन्हौना का उदघाटन किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक अमेठी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज, पुलिस के अन्य अधि0/कर्म0गण व थानाक्षेत्र के संम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे । नव सृजित थाने से थानाक्षेत्र में होने वाले अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व आमजनमानस को सुरक्षा, त्वरित सहायता अविलम्ब प्रदान किया जायेगा ।

🕔असद हुसैन

21-11-2022-


इन्हौनाअमेठी राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार मयंकेश्वरशरण सिंह मुख्य अतिथि को सालामी गार्द द्वारा सालामी देकर अभिवादन किया गया, तदोपरान्त मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उ0प्र0...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट की

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक ने श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट की786

👤21-11-2022-

बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी,कोरोना योद्धा जो कि यथासंभव समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं इसके साथ साथ साहित्य जगत, खेल जगत, शिक्षा क्षेत्र एवं चिकित्सा क्षेत्र में भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाते हैं एवं प्रोत्साहन किया करते हैं आज रानीगंज पहुंचकर एस डी एस अकादमी के प्रबंधक शिव नायक सिंह से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं अपनी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के बारे में अवगत कराया और उन्हें संस्था की तरफ से श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट किया उक्त अवसर पर मार्डन पैथोलॉजी रानीगंज संचालक सुशील त्रिपाठी की भी उपस्थित रही, त्रिपाठी ने कहा कि समाज के प्रति पी के तिवारी का उत्कृष्ट योगदान रहता है।।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

21-11-2022-


बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी,कोरोना योद्धा जो कि यथासंभव समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं इसके साथ साथ साहित्य...

Read Full Article
आरआरपीजी में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

आरआरपीजी में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ465

👤21-11-2022-

अमेठी। सोमवार को रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (आरआरपीजी) में महाविद्यालय की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट कालेज, चैकिया, सुलतानपुर की प्राचार्या प्रो0 मन्जू मगन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पी0के0 श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्ज्वलन द्वारा हुआ। प्रो0 मगन ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति को अनुशासित और लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित करता है। आज हमें आपस में स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा करने की जरूरत है। खेल आपस में जोड़ने का कार्य करता है। खेल को खेल की भावना से खेलने की जरूरत है। अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पी0के0 श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों को महाविद्यालय स्तर पर एक प्लेटफार्म देना है, जिससे नयी प्रतिभायें सामने आती हैं। उद्घाटन सत्र में सभी के प्रति आभार क्रीडा संयोजक डाॅ0 उमेश सिंह ने व्यक्त किया। 100 मीटर हीट रेस पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता द्वारा फाइनल के लिए सात-सात खिलाड़ियों का चयन किया गया। हैमर थ्रो पुरूष में प्रथम स्थान पर महेन्द्र प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान पर राजमणि तिवारी एवं तृतीय स्थान आलोक अग्रहरि ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान रांची सिंह, द्वितीय स्थान पर दीक्षा सिंह एवं तृतीय स्थान ममता सिंह को मिला। प्रथम दिन गोला फेंक पुरूष एवं महिला तथा 1500 मीटर हीट रेस महिला/पुरूष वर्ग, 200 मीटर रेस हीट महिला/पुरूष वर्ग एवं त्रिकूद फाइनल महिला/पुरूष वर्ग की सम्पन्न होगी। मुख्य अतिथि को एन0सी0सी0 के कैडेट्स ने गार्ड आॅफ आनर दिया। महाविद्यालय की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के विगत चैम्पियन महेन्द्र प्रताप सिंह, पूजा सिंह, आरती विश्वकर्मा ने मशाल प्रज्ज्वलित किया। तीन दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न कराने हेतु क्रीडा अधिकारी डाॅ0 दुष्यन्त प्रताप सिंह, डाॅ0 भगवती थिटे, डाॅ0 शशिशेखर सिंह सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं छात्र-छात्रायें सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उद्घाटन सत्र का संचालन बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्रा काजल मिश्रा ने किया।

🕔असद हुसैन

21-11-2022-


अमेठी। सोमवार को रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (आरआरपीजी) में महाविद्यालय की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट कालेज, चैकिया,...

Read Full Article
धूमधाम से मनाया गया पत्रकार का जन्मदिवस

धूमधाम से मनाया गया पत्रकार का जन्मदिवस63

👤21-11-2022-
शुकुल बाजार अमेठी। अमेठी जनपद के युवा पत्रकार शिवांशु मिश्रा के जन्मदिवस पर सभी मित्रो व  प्रबुद्ध जनों ने बड़ी ही धूमधाम से केक काटकर उनका जन्मदिवस मनाया,जी हां आप सभी को बता दे कि अमेठी जनपद के निवासी शिवांशु मिश्रा जो की युवा पत्रकार है और अपनी पत्रकारिता के माध्यम से क्षेत्र में जाने जाते है,क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्तियों द्वारा उनके जन्मदिवस पर बड़ी ही धूमधाम से केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया। वही युवा पत्रकार शिवांशु मिश्रा ने बताया कि उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनके सभी वरिष्ठ पत्रकार बंधुओ द्वारा मीडिया हब कार्यालय हैदरगढ़ पर और शुकुल बाजार अंतर्गत फुंदनपुर पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि,समाजसेवी और पत्रकार बंधुओ के साथ केक काटकर जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसका वो तहे दिल से आभार प्रकट करते है,उन्होंने बताया कि सभी वरिष्ठ जनों द्वारा मिले इस स्नेह और सम्मान से मन प्रफुल्लित हुआ जिसे वो स्मृति के रूप में याद करेंगे।
वही इस जन्मदिवस कार्यक्रम में कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक पी के तिवारी द्वारा पत्रकार शिवांशु मिश्रा को अपने संस्था की तरफ से उनको समाज के प्रति उत्कृष्ठ योगदान देने हेतु श्री राधा मोहन की प्रतिमा सहित प्रशस्ति पत्र आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किया गया।

🕔असद हुसैन

21-11-2022-

शुकुल बाजार अमेठी। अमेठी जनपद के युवा पत्रकार शिवांशु मिश्रा के जन्मदिवस पर सभी मित्रो व  प्रबुद्ध जनों ने बड़ी ही धूमधाम से केक काटकर उनका जन्मदिवस मनाया,जी हां आप...

Read Full Article
मोहनगंज के संविदा कर्मचारी के साथ मारपीट

मोहनगंज के संविदा कर्मचारी के साथ मारपीट909

👤21-11-2022-


तिलोई अमेठी कोतवाली थाना मोहनगंज क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उप केंद्र मोहनगंज में तैनात एक संविदा कर्मी की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार विद्युत उप केंद्र मोहनगंज में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत रंजीत कुमार पुत्र गुरुप्रसाद सोमवार की शाम लगभग 3:00 बजे अपनी टीम के साथ एसपीएन इंटर कॉलेज के पास पोल पर लाइन खींच रहा था की विपक्षी बब्बन सिंह पुत्र देशराज सिंह निवासी भवानी नगर मजरे चिंगाही व सचिन मिश्रा पुत्र अज्ञात निवासी लोहिया तथा आजाद मिश्रा पुत्र मोतीलाल निवासी नहर कोठी और अपने पांच अन्य साथियों के साथ जातिसूचक गालियां देते हुए एक राय होकर लाठी-डंडों लात घूंसो से गिरा कर मारने लगे शोर-शराबा पर आशुतोष सिंह पुत्र कौशलेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य लोग जब बीच-बचाव करने आए तो इन लोगों को भी उपरोक्त लोगों द्वारा गंदी-गंदी गालियां दी गई साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना मोहनगंज में की गई है अब देखने वाली बात यह है कि मोहनगंज की पुलिस कितनी तत्परता से कार्यवाही करती है। सूत्रों की माने इन दिनों विद्युत विभाग द्वारा अधिक बिल बकायेदारों की लाइन को डिस्कनेक्ट किया जा रहा है इसी से गुस्साए कुछ लोगों ने लाइनमैन पर ही अपना आपा खो दिया और उन पर ही टूट पड़े।वहीं इस घटना से विद्युत विभाग के कर्मचारियों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई नें बताया की पुलिस को शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है।

🕔 वसीम अहमद

21-11-2022-



तिलोई अमेठी कोतवाली थाना मोहनगंज क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उप केंद्र मोहनगंज में तैनात एक संविदा कर्मी की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया...

Read Full Article
आधा अंगना बहू बहारै आधा अंगना सास

आधा अंगना बहू बहारै आधा अंगना सास989

👤21-11-2022-

अमेठी -कवियित्री निर्मला ठाकुर एवं कवि श्याम बहादुर वर्मा की पुण्यस्मृति में शास्त्री नगर चौराहा छिटेपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में तिलाई के कवि रामशंकर सिंह ने आधा अंगना बहू बहारै आधा अंगना सास कविता पर स्त्रताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । इसके साथ ही मंच संचालक राजेंद्र प्रसाद शुक्ल अमरेश, रामबदन शुक्ल पथिक,सुरेश शुक्ल नवीन,व सुधीर रंजन ने अपनी कविता पर स्त्रोताओंं की तालियां बटोरी। साथ ही तेजभान सिंह,  पप्प सिंह कसक, हेमंत शुक्ल व अतुल कुमार मिश्रा ने भी काव्य पाठ किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यमणि ओझा ने की।
तथा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह के बड़े भाई मुकेश प्रताप सिंह ने आयोजक उदय राज वर्मा उदय को कार्यक्रम की शुभकामनाएं  देते हुए अंगवस्त्र से सम्मानित किया ।

🕔tanveer ahmad

21-11-2022-


अमेठी -कवियित्री निर्मला ठाकुर एवं कवि श्याम बहादुर वर्मा की पुण्यस्मृति में शास्त्री नगर चौराहा छिटेपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में तिलाई के कवि रामशंकर सिंह...

Read Full Article
ट्रॉली बैग में मिले युवती के शव की हुई शिनाख्त, माता-पिता ही निकले कातिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रॉली बैग में मिले युवती के शव की हुई शिनाख्त, माता-पिता ही निकले कातिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार334

👤21-11-2022-

मथुरा। राया क्षेत्र अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में ट्रॉली बैग में मिले युवती के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर उसकी हत्या करने वाले माता-पिता को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। लड़की अपने कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के से प्यार करती थी और दोनों ने एक साल पहले आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली थी, इससे कुपित होकर पिता ने इस घटना को अंजाम दिया।  
बताते चलें कि 18 नवंबर की सुबह यमुना एक्सप्रेस की सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में ट्रॉली बैग मिला था, जिसमें युवती की लाश थी।  इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। क्योंकि पुलिस के पास ऐसा कोई सबूत नहीं था जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस पहले मृतका की पहचान कराने में लगी। इस दौरान पुलिस ने करीब 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीमावर्ती जनपदों व प्रदेशों में पहचान कराने के उद्देश्य से शव के फोटो समाचार पत्रों बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, गाड़ियों पर चस्पा किए और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। पुलिस ने लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, आगरा, हाथरस, भरतपुर, जयपुर, नोएडा, गाजियाबाद आदि जगहों पर गुम हुई 20-22 वर्षीय लड़कियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। राया पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब पुलिस बदरपुर दिल्ली पहुंचकर अज्ञात शव की फोटो दिखाकर जानकारी कर रही थी तब उन्हें मृतका की पहचान आयुषी पुत्री नितेष यादव निवासी गली नं.65 बदरपुर मोड़ बंद एक्सटेंशन थाना बदरपुर दिल्ली के रुप में हुई। पुलिस को यह भी मालूम पड़ा कि आयुषी की हत्या उसी के परिजनों ने की है। पुलिस मृतका के घर पहुंची और यहां मृतका की माता बृजवाला, पिता नितेष यादव व उसका भाई आयुष को लेकर मथुरा आए। थाना राया के प्रभारी निरीक्षक ओम हरि वाजपेयी, एसआई विनय कुमार और एक सिपाही के साथ केवल मां बृजबाला और भाई आयुष को पोस्टमार्टम गृह पर लाया गया। पोस्टमार्टम गृह पर राया पुलिस के साथ पहुंची मां और भाई ने चेहरा ढक रखा था। जैसे ही पोस्टमार्टम गृह के अंदर कमरे में जाते ही पुलिस ने फीजर को खोला तो लाश देखते ही मां और भाई बिलख पड़े। जोर-जोर से बिलखते हुए मां और बेटे एक दूसरे के गले लग गए। 10 मिनट बाद दोनों बाहर आए। पुलिस ने जब मृतका के पिता-माता से सख्ती से पूछताछ की तो वह फूट-फूट कर रोने लगे और उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। पिता ने बताया कि उनकी बेटी बीसीए की छात्रा दिल्ली ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में पढ़ती थी। उसका यहां साथ में पढ़ने वाले छत्रपाल जो कि मूल रूप से भरतपुर का रहने वाला है से इश्क हो गया और दोनों ने करीब एक साल पहले शादी भी कर ली, लेकिन आयुषी अपने घर में ही रहती थी। बीच-बीच में वह लड़के के पास चली जाती थी, इसका परिजन विरोध करते थे। 15 नवम्बर को वह घर से चली गई और 17 नवम्बर को वापस लौटी तो पिता से उसकी कहा-सुनी हो गई और पिता ने उसकी गोलीमार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद 17 घंटे तक शव को घर में ही रखा गया। 18 नवम्बर को रात्रि अपनी फोर्ड फिस्टा कार डीएल 4 सी एएफ 9740 में शव को ट्रॉली बैग में रखकर गाड़ी में रखा। जिसे स्वयं नितेष यादव कार चला रहा था। उसकी पत्नी बृजवाला भी साथ थी। 18 नम्बर की सुबह करीब 6.30 बजे सर्विस रोड कृषि अनुसंधान केन्द्र की सड़क पर झाड़ियों में फैंक कर यमुना एक्सप्रेस वे से होकर अपने घर दिल्ली पहुंच गए। 
पुलिस के लिए घटना का खुलासा करना एक चुनौती था, इसके लिए 100 पुलिसकर्मियों की 14 टीमें बनाई गई, जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इस घटना का खुलासा किया। पुलिस ने गिरफ्तार पिता के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फोर्ड फिस्टा कार, एक लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर व एक अन्य रिवाल्वर 32 बोर व मृतका का एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राया ओमहरि वाजपेयी, प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम अजय कौशल, उपनिरीक्षक विकास कुमार, उप निरीक्षक हरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक विनय कुमार, उप निरीक्षक रजत दुबे, है.का.संजीव कुमार, राघवेन्द्र, आशीष तिवारी, का.राहुल कुमार, गोपाल, सोनू भाटी, अभिजीत कुमार, रमन चौधरी, राहुल बालियान आदि शामिल रहे। 

🕔 परवेज़ अहमद

21-11-2022-


मथुरा। राया क्षेत्र अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में ट्रॉली बैग में मिले युवती के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर...

Read Full Article
विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर प्रशिक्षित किए गए मत्स्य पालक

विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर प्रशिक्षित किए गए मत्स्य पालक301

👤21-11-2022-

बहराइच 21 नवम्बर। विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर मत्स्य विभाग द्वारा विकास खण्ड तजवापुर के ग्राम सिसईहैदर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रतिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों व अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित मत्स्य पालकों को मीठे जल में मत्स्य पालन से सम्बन्धित व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर पावन सरयू नदी पर स्थित श्री मरीमाता मंदिर के निकट रिवर रैंचिंग योजना के तहत एमएलसी डॉ. त्रिपाठी व विधायक सदर श्रीमती जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से मत्स्य बीज का संचय भी किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार शुक्ला, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक नारद लाल राणा सहित गिरजेश प्रताप सिंह, प्रदीप गौतम, जवाहर लाल धीवर, जनप्रतिनिधि तथा मत्स्य पालक कृषक मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

21-11-2022-


बहराइच 21 नवम्बर। विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर मत्स्य विभाग द्वारा विकास खण्ड तजवापुर के ग्राम सिसईहैदर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा...

Read Full Article
जमीनी विवाद में पेड़ पर फांसी लगाने चढ़े युवक को पुलिस ने उतारा

जमीनी विवाद में पेड़ पर फांसी लगाने चढ़े युवक को पुलिस ने उतारा791

👤21-11-2022-


सुचितागंज बाजार अयोध्या ।सोहावल के ग्रामपंचायत करेरू मजरे गुलाल तारा गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक युवक  पेड़ पर चढ़कर फाँसी लगाने की धमकी देने लगा।वहाँ पहुचे गांव वालों ने उस युवक से पेड़ से उतरने की काफी मिन्नत किया लेकिन वो टस से मस नही हुआ और लगातार मरने की धमकी देता रहा।इसी दौरान इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने रौनाही पुलिस सहित तहसील कर्मियों को दी।मौके पर दल बल के साथ पहुचे रौनाही थाना प्रभारी  ने किसी तरह उसको नीचे उतारा और समस्या के निस्तारण का अस्वासन दिया है।मामला रौनाही थाना क्षेत्र के करेरू ग्राम पंचायत के बड़ा मिझौडा गुलाल तारा का है।मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राम धीरज उम्र लगभग 40 वर्ष अपने भाइयों से जमीनी विबाद में न्याय न मिलने से परेशान आज अचानक पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्म हत्या की धमकी देने लगा तो वहां पहुचे ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस सहित तहसीलदार सोहावल को दी।सूचना पर पहुचे तहसीलदार पवनकुमार गुप्ता व रौनाही पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा और उसी समय बिबाबित जमीन की पैमाइस करवाकर कर उसको कब्जा दिलाया गया।पता लगा है कि ये युवक इसके पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है।इस बारे में पूछे जाने रौनाही थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को पेड़ नीचे उतार लिया गया है तथा तहसीलदार की मोजूदगी में जमीन की पैमाइस के बाद उसको बा हिस्सा कब्जा दिला दिया गया है।

🕔केके सिंह

21-11-2022-



सुचितागंज बाजार अयोध्या ।सोहावल के ग्रामपंचायत करेरू मजरे गुलाल तारा गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक युवक  पेड़ पर चढ़कर फाँसी लगाने की धमकी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article