Back to homepage

Latest News

मोहनगंज के संविदा कर्मचारी के साथ मारपीट

मोहनगंज के संविदा कर्मचारी के साथ मारपीट77

👤21-11-2022-


तिलोई अमेठी कोतवाली थाना मोहनगंज क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उप केंद्र मोहनगंज में तैनात एक संविदा कर्मी की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार विद्युत उप केंद्र मोहनगंज में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत रंजीत कुमार पुत्र गुरुप्रसाद सोमवार की शाम लगभग 3:00 बजे अपनी टीम के साथ एसपीएन इंटर कॉलेज के पास पोल पर लाइन खींच रहा था की विपक्षी बब्बन सिंह पुत्र देशराज सिंह निवासी भवानी नगर मजरे चिंगाही व सचिन मिश्रा पुत्र अज्ञात निवासी लोहिया तथा आजाद मिश्रा पुत्र मोतीलाल निवासी नहर कोठी और अपने पांच अन्य साथियों के साथ जातिसूचक गालियां देते हुए एक राय होकर लाठी-डंडों लात घूंसो से गिरा कर मारने लगे शोर-शराबा पर आशुतोष सिंह पुत्र कौशलेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य लोग जब बीच-बचाव करने आए तो इन लोगों को भी उपरोक्त लोगों द्वारा गंदी-गंदी गालियां दी गई साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना मोहनगंज में की गई है अब देखने वाली बात यह है कि मोहनगंज की पुलिस कितनी तत्परता से कार्यवाही करती है। सूत्रों की माने इन दिनों विद्युत विभाग द्वारा अधिक बिल बकायेदारों की लाइन को डिस्कनेक्ट किया जा रहा है इसी से गुस्साए कुछ लोगों ने लाइनमैन पर ही अपना आपा खो दिया और उन पर ही टूट पड़े।वहीं इस घटना से विद्युत विभाग के कर्मचारियों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई नें बताया की पुलिस को शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है।

🕔 वसीम अहमद

21-11-2022-



तिलोई अमेठी कोतवाली थाना मोहनगंज क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उप केंद्र मोहनगंज में तैनात एक संविदा कर्मी की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया...

Read Full Article
आधा अंगना बहू बहारै आधा अंगना सास

आधा अंगना बहू बहारै आधा अंगना सास440

👤21-11-2022-

अमेठी -कवियित्री निर्मला ठाकुर एवं कवि श्याम बहादुर वर्मा की पुण्यस्मृति में शास्त्री नगर चौराहा छिटेपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में तिलाई के कवि रामशंकर सिंह ने आधा अंगना बहू बहारै आधा अंगना सास कविता पर स्त्रताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । इसके साथ ही मंच संचालक राजेंद्र प्रसाद शुक्ल अमरेश, रामबदन शुक्ल पथिक,सुरेश शुक्ल नवीन,व सुधीर रंजन ने अपनी कविता पर स्त्रोताओंं की तालियां बटोरी। साथ ही तेजभान सिंह,  पप्प सिंह कसक, हेमंत शुक्ल व अतुल कुमार मिश्रा ने भी काव्य पाठ किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यमणि ओझा ने की।
तथा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह के बड़े भाई मुकेश प्रताप सिंह ने आयोजक उदय राज वर्मा उदय को कार्यक्रम की शुभकामनाएं  देते हुए अंगवस्त्र से सम्मानित किया ।

🕔tanveer ahmad

21-11-2022-


अमेठी -कवियित्री निर्मला ठाकुर एवं कवि श्याम बहादुर वर्मा की पुण्यस्मृति में शास्त्री नगर चौराहा छिटेपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में तिलाई के कवि रामशंकर सिंह...

Read Full Article
ट्रॉली बैग में मिले युवती के शव की हुई शिनाख्त, माता-पिता ही निकले कातिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रॉली बैग में मिले युवती के शव की हुई शिनाख्त, माता-पिता ही निकले कातिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार468

👤21-11-2022-

मथुरा। राया क्षेत्र अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में ट्रॉली बैग में मिले युवती के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर उसकी हत्या करने वाले माता-पिता को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। लड़की अपने कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के से प्यार करती थी और दोनों ने एक साल पहले आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली थी, इससे कुपित होकर पिता ने इस घटना को अंजाम दिया।  
बताते चलें कि 18 नवंबर की सुबह यमुना एक्सप्रेस की सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में ट्रॉली बैग मिला था, जिसमें युवती की लाश थी।  इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। क्योंकि पुलिस के पास ऐसा कोई सबूत नहीं था जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस पहले मृतका की पहचान कराने में लगी। इस दौरान पुलिस ने करीब 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीमावर्ती जनपदों व प्रदेशों में पहचान कराने के उद्देश्य से शव के फोटो समाचार पत्रों बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, गाड़ियों पर चस्पा किए और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। पुलिस ने लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, आगरा, हाथरस, भरतपुर, जयपुर, नोएडा, गाजियाबाद आदि जगहों पर गुम हुई 20-22 वर्षीय लड़कियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। राया पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब पुलिस बदरपुर दिल्ली पहुंचकर अज्ञात शव की फोटो दिखाकर जानकारी कर रही थी तब उन्हें मृतका की पहचान आयुषी पुत्री नितेष यादव निवासी गली नं.65 बदरपुर मोड़ बंद एक्सटेंशन थाना बदरपुर दिल्ली के रुप में हुई। पुलिस को यह भी मालूम पड़ा कि आयुषी की हत्या उसी के परिजनों ने की है। पुलिस मृतका के घर पहुंची और यहां मृतका की माता बृजवाला, पिता नितेष यादव व उसका भाई आयुष को लेकर मथुरा आए। थाना राया के प्रभारी निरीक्षक ओम हरि वाजपेयी, एसआई विनय कुमार और एक सिपाही के साथ केवल मां बृजबाला और भाई आयुष को पोस्टमार्टम गृह पर लाया गया। पोस्टमार्टम गृह पर राया पुलिस के साथ पहुंची मां और भाई ने चेहरा ढक रखा था। जैसे ही पोस्टमार्टम गृह के अंदर कमरे में जाते ही पुलिस ने फीजर को खोला तो लाश देखते ही मां और भाई बिलख पड़े। जोर-जोर से बिलखते हुए मां और बेटे एक दूसरे के गले लग गए। 10 मिनट बाद दोनों बाहर आए। पुलिस ने जब मृतका के पिता-माता से सख्ती से पूछताछ की तो वह फूट-फूट कर रोने लगे और उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। पिता ने बताया कि उनकी बेटी बीसीए की छात्रा दिल्ली ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में पढ़ती थी। उसका यहां साथ में पढ़ने वाले छत्रपाल जो कि मूल रूप से भरतपुर का रहने वाला है से इश्क हो गया और दोनों ने करीब एक साल पहले शादी भी कर ली, लेकिन आयुषी अपने घर में ही रहती थी। बीच-बीच में वह लड़के के पास चली जाती थी, इसका परिजन विरोध करते थे। 15 नवम्बर को वह घर से चली गई और 17 नवम्बर को वापस लौटी तो पिता से उसकी कहा-सुनी हो गई और पिता ने उसकी गोलीमार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद 17 घंटे तक शव को घर में ही रखा गया। 18 नवम्बर को रात्रि अपनी फोर्ड फिस्टा कार डीएल 4 सी एएफ 9740 में शव को ट्रॉली बैग में रखकर गाड़ी में रखा। जिसे स्वयं नितेष यादव कार चला रहा था। उसकी पत्नी बृजवाला भी साथ थी। 18 नम्बर की सुबह करीब 6.30 बजे सर्विस रोड कृषि अनुसंधान केन्द्र की सड़क पर झाड़ियों में फैंक कर यमुना एक्सप्रेस वे से होकर अपने घर दिल्ली पहुंच गए। 
पुलिस के लिए घटना का खुलासा करना एक चुनौती था, इसके लिए 100 पुलिसकर्मियों की 14 टीमें बनाई गई, जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इस घटना का खुलासा किया। पुलिस ने गिरफ्तार पिता के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फोर्ड फिस्टा कार, एक लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर व एक अन्य रिवाल्वर 32 बोर व मृतका का एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राया ओमहरि वाजपेयी, प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम अजय कौशल, उपनिरीक्षक विकास कुमार, उप निरीक्षक हरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक विनय कुमार, उप निरीक्षक रजत दुबे, है.का.संजीव कुमार, राघवेन्द्र, आशीष तिवारी, का.राहुल कुमार, गोपाल, सोनू भाटी, अभिजीत कुमार, रमन चौधरी, राहुल बालियान आदि शामिल रहे। 

🕔 परवेज़ अहमद

21-11-2022-


मथुरा। राया क्षेत्र अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास झाड़ियों में ट्रॉली बैग में मिले युवती के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर...

Read Full Article
विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर प्रशिक्षित किए गए मत्स्य पालक

विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर प्रशिक्षित किए गए मत्स्य पालक168

👤21-11-2022-

बहराइच 21 नवम्बर। विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर मत्स्य विभाग द्वारा विकास खण्ड तजवापुर के ग्राम सिसईहैदर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रतिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों व अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित मत्स्य पालकों को मीठे जल में मत्स्य पालन से सम्बन्धित व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर पावन सरयू नदी पर स्थित श्री मरीमाता मंदिर के निकट रिवर रैंचिंग योजना के तहत एमएलसी डॉ. त्रिपाठी व विधायक सदर श्रीमती जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से मत्स्य बीज का संचय भी किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार शुक्ला, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक नारद लाल राणा सहित गिरजेश प्रताप सिंह, प्रदीप गौतम, जवाहर लाल धीवर, जनप्रतिनिधि तथा मत्स्य पालक कृषक मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

21-11-2022-


बहराइच 21 नवम्बर। विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर मत्स्य विभाग द्वारा विकास खण्ड तजवापुर के ग्राम सिसईहैदर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा...

Read Full Article
जमीनी विवाद में पेड़ पर फांसी लगाने चढ़े युवक को पुलिस ने उतारा

जमीनी विवाद में पेड़ पर फांसी लगाने चढ़े युवक को पुलिस ने उतारा48

👤21-11-2022-


सुचितागंज बाजार अयोध्या ।सोहावल के ग्रामपंचायत करेरू मजरे गुलाल तारा गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक युवक  पेड़ पर चढ़कर फाँसी लगाने की धमकी देने लगा।वहाँ पहुचे गांव वालों ने उस युवक से पेड़ से उतरने की काफी मिन्नत किया लेकिन वो टस से मस नही हुआ और लगातार मरने की धमकी देता रहा।इसी दौरान इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने रौनाही पुलिस सहित तहसील कर्मियों को दी।मौके पर दल बल के साथ पहुचे रौनाही थाना प्रभारी  ने किसी तरह उसको नीचे उतारा और समस्या के निस्तारण का अस्वासन दिया है।मामला रौनाही थाना क्षेत्र के करेरू ग्राम पंचायत के बड़ा मिझौडा गुलाल तारा का है।मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राम धीरज उम्र लगभग 40 वर्ष अपने भाइयों से जमीनी विबाद में न्याय न मिलने से परेशान आज अचानक पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्म हत्या की धमकी देने लगा तो वहां पहुचे ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस सहित तहसीलदार सोहावल को दी।सूचना पर पहुचे तहसीलदार पवनकुमार गुप्ता व रौनाही पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा और उसी समय बिबाबित जमीन की पैमाइस करवाकर कर उसको कब्जा दिलाया गया।पता लगा है कि ये युवक इसके पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है।इस बारे में पूछे जाने रौनाही थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को पेड़ नीचे उतार लिया गया है तथा तहसीलदार की मोजूदगी में जमीन की पैमाइस के बाद उसको बा हिस्सा कब्जा दिला दिया गया है।

🕔केके सिंह

21-11-2022-



सुचितागंज बाजार अयोध्या ।सोहावल के ग्रामपंचायत करेरू मजरे गुलाल तारा गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक युवक  पेड़ पर चढ़कर फाँसी लगाने की धमकी...

Read Full Article
नेत्र शिविर में रोगियों को मिली नई रोशनी

नेत्र शिविर में रोगियों को मिली नई रोशनी907

👤21-11-2022-
सोहावल अयोध्या। सोहावल सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में चार दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन सोहावल तहसील क्षेत्र के रसूलपुर सकराबल गांव में किया गया जिसमें आये नेत्र रोगियों की आँखों की जांच करके चश्मा वितरण कर रोगियों को नई रोशनी प्रदान कर  की गई ।दिनांक18 नवंबर से शुरू हुए इस नेत्र चिकित्सा जांच शिविर में 1000 से अधिक  नेत्र रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें कुछ को परीक्षण के बाद दवा इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया लेकिन गंभीर रूप से बीमार नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर उनको चश्मा वितरित किया गया। समापन के दिन सोमवार को पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने रोगियों को अपने हाथों चश्मा वितरित कर मरीजों को मिली नई रोशनी के लिए शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व सांसद श्री खत्री ने कहा आंख शरीर का वह महत्वपूर्ण अंग है जिसकी रोशनी के बिना सारी दुनिया बिरान नजर आती है तथा आंखों की रोशनी जीवन की सार्थकता के लिए बहुत जरूरी चीज है ।उन्होंने मरीजों को यह सुबिधा उपलब्ध कराने वाली संस्थाएं व  चिकित्सक ध के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते उन्हें समय समय पर ऐसे शिविर लगाकर गरीबो की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर मौजूद लोगों में डॉक्टर एसएन यादव उग्रसेन मिश्रा कार्यक्रम के आयोजक साबिर खान ,उपाध्यक्ष रिजवान खान, कोषाध्यक्ष मिसबाहउल खान ,सचिव रामसेवक शर्मा, सदस्य शहंशाह आलम, रामतेज, अयान खान, मोहम्मद मुकीम एडवोकेट कांग्रेसी नेता लाल मोहम्मद, राशिद जमील, सुधीर मिश्रा एडवोकेट, अनिल एडवोकेट सहित भारी संख्या में जनमानस मौजूद रहा

🕔मोहम्मद फहीम

21-11-2022-

सोहावल अयोध्या। सोहावल सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में चार दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन सोहावल तहसील क्षेत्र के रसूलपुर सकराबल गांव में किया गया जिसमें...

Read Full Article
शुकुलबाजार विकास समिति द्वारा राज सिंह स्मृति मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शुकुलबाजार विकास समिति द्वारा राज सिंह स्मृति मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन704

👤19-11-2022-

शुकुलबाजार अमेठी, शुकुलबाजार विकास समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र विजय सिंह एवं समस्त सदस्यों द्वारा आयोजित एक दिवसीय राज सिंह स्मृति मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बाबा भूतनाथ स्टेडियम पूरे भोजा तिवारी शुकुलबाजार में किया गया जिसमें कुल चार टीमों ने भाग लिया सेन्टजान पब्लिक स्कूल,जे वी पब्लिक स्कूल,बी बी एस इंटर कालेज बूबूपुर एवं एच एस इंटर कालेज जैनबगंज टीमें शामिल हुई जहां फाइनल मैच बी बी एस इंटर कालेज बूबूपुर एवं एच एस इंटर कालेज जैनबगंज के बीच खेला गया जिसमें बी बी एस इंटर कालेज ने एच एस इंटर कालेज जैनबगंज को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया उक्त अवसर पर भोजपुरी फिल्म निर्माता एवं निर्देशक एवं शुकुलबाजार विकास समिति अध्यक्ष भूपेन्द्र विजय सिंह, संदीप शुक्ला, सर्वेश सिंह, एजाज अहमद, कुलदीप शुक्ला, आशीष गिरि,अतीक तैफूरी, रमेश तिवारी, सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही वहीं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।।

🕔असद हुसैन

19-11-2022-


शुकुलबाजार अमेठी, शुकुलबाजार विकास समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र विजय सिंह एवं समस्त सदस्यों द्वारा आयोजित एक दिवसीय राज सिंह स्मृति मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता...

Read Full Article
तहसील मुसाफिरखाना में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

तहसील मुसाफिरखाना में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस742

👤19-11-2022-

अमेठी जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील मुसाफिरखाना में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए  कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाही अमल में लाई जायें ताकि तत्समय मौके पर ही निस्तारण किया जा सके।  उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए। आज तहसील मुसाफिरखाना में कुल 80 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील गौरीगंज में 44 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 09 का निस्तारण किया गया, तहसील तिलोई में 38 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 07 का निस्तारण किया गया तथा तहसील अमेठी में 36 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, उपजिलाधिकारी न्यायिक राम केवल त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दूबे सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन

19-11-2022-


अमेठी जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील मुसाफिरखाना में कोविड-19 की गाइडलाइन...

Read Full Article
शुकुल बाजार रेछ घाट गड्ढों में तब्दील

शुकुल बाजार रेछ घाट गड्ढों में तब्दील434

👤19-11-2022-

शुकुल बाजार अमेठी। शुकुल बाजार पांडे गंज होते हुए खेममऊ रेछघाट संपर्क मार्ग इस कदर जर्जर और गड्ढों में तब्दील है कि राहगीरों को पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। गाड़ी, मोटर की बात क्या करें साइकिल सवार भी इस रोड पर चलने से बचते हैं यही नही रोड बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है सबसे ज्यादा परेशानी सड़क के दोनों बगल आवास बनाकर रहने वाले आवाम और दुकानदारों को होती है। दुकानदारों की मानें तो धूल मिट्टी के चलते सारा सामान बर्बाद हो रहा है दुकानों पर ग्राहक भूल के चलते नहीं आना चाहते। वही इस संपर्क मार्ग पर राहगीर भी चलने से बचते हैं लेकिन मजबूरी में लोग चल रहे हैं। यही नहीं क्षेत्र के कई ऐसे संपर्क मार्ग हैं जो बदहाल और जर्जर तथा गड्ढा युक्त हैं जिनके चलते राहगीर समेत स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें प्रमुख रुप से महावीरन धाम होते हुए सेंट जान, आदर्श इंटर कॉलेज संपर्क मार्ग, शुकुल बाजार इन्दरिया संपर्क मार्ग शामिल है। फिलहाल क्षेत्रवासियों ने शासन प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों से मांग की है कि शुकुल बाजार से रेछ घाट तक सड़क निर्माण अभिलंब कराया जाए जिससे राहगीर समेत आसपास रहने वाले लोगों तथा दुकानदारों को सहूलियत प्रदान हो।

🕔tanveer ahmad

19-11-2022-


शुकुल बाजार अमेठी। शुकुल बाजार पांडे गंज होते हुए खेममऊ रेछघाट संपर्क मार्ग इस कदर जर्जर और गड्ढों में तब्दील है कि राहगीरों को पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। गाड़ी,...

Read Full Article
राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के मंडल अध्यक्ष बने उदय सिंह यादव

राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के मंडल अध्यक्ष बने उदय सिंह यादव786

👤19-11-2022-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर तहसील में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत उदय सिंह यादव को राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के प्रांतीय नेतृत्व की ओर से अयोध्या मंडल का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।संग्रह अमीन संघ के वरिष्ठ नेता उदय सिंह यादव के मंडल अध्यक्ष बनने पर मिल्कीपुर तहसील के कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत व सम्मान किया है।स्वागत व सम्मान करने वालों में प्रमुख रूप से मिल्कीपुर लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तिवारी व मंत्री राहुल यादव,संग्रह अमीन संघ तहसील अध्यक्ष राम सुरेश शर्मा व मंत्री मुरली धर यादव,जिलेदार यादव,उदय सिंह,कृष्ण रक्षित श्रीवास्तव,राजेंद्र सिंह,अश्विनी कुमार श्रीवास्तव समेत दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

19-11-2022-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर तहसील में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत उदय सिंह यादव को राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के प्रांतीय नेतृत्व की ओर से अयोध्या मंडल का...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article