Back to homepage

Latest News

जागरुकता अभियान यातायात माह नवम्बर 2022

जागरुकता अभियान यातायात माह नवम्बर 2022379

👤19-11-2022-
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में यातायात माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज आईपीएसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट सोहरामऊ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात जागरूकता रैली जो कि जिला अस्पताल से लेकर आईबीपी तक स्लोगन और तथ्यों के साथ निकाली गई। जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार, यातायात प्रभारी अरविंद पाण्डेय व समस्त हमराही टीम उपस्थित रहे। साथ ही इसी कड़ी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उन्नाव में यातायात विभाग की तरफ से एक जागरूकता अभियान का कार्यक्रम रखा गया जिसमें यातायात जागरूकता मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को जागरूक किया गया तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बाल विवाह रोकअधिनियम पर एक विशेष नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सदर सुश्री नुपुर गोयल, विशिष्ट अतिथि के रुप में क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष, बाल  कल्याण समिति के अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति सदस्य उपेंद्र तिवारी, चाइल्डलाइन प्रभारी दिवाकर ओझा, टीम सदस्य प्रज्ञा, दिव्या अवस्थी व महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिंह व उनकी टीम, यातायात प्रभारी अरविंद पाण्डेय, आ0 आदित्य दुबे, आ0 मुकेश गौतम, प्रधान शिक्षिका डॉक्टर रचना सिंह व संचालन व समन्वय डॉ आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया।साथ ही ई रिक्शा चालकों को प्वांइट पर आज रोक कर उनके प्रपत्र चेक किए गए और उनको यह समझाया गया कि आप ओवर लोडिंग नहीं करेंगे और आप अपने कागज पूरे करके ही नियमों का पालन करके सड़क पर गाड़ियों का परिवहन करेंगे एवं यातायात प्रभारी द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पर भी उचित कार्यवाही कर 4 ट्रैक्टर ट्राली सीज कर थाना दही में जमा कराया गया ।

🕔tanveer ahmad

19-11-2022-

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में यातायात माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज आईपीएसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट सोहरामऊ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात...

Read Full Article
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डीएम ने किया औचक निरीक्षण

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डीएम ने किया औचक निरीक्षण435

👤19-11-2022-

उन्नाव। डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा तहसील बांगरमऊ अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बांगरमऊ का औचक निरीक्षण कर कायाकल्प के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया।
        कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कायाकल्प के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा टाइलीकरण, पैंटिंग, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। साथ ही विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं से संवाद कर विद्यालय में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर डीएम ने बीडीओ बांगरमऊ अभिनव सरोज को निर्देश दिए कि कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी को निर्देश दिए कि काया कल्प से विद्यालय में जो भी कार्य कराये गए हैं उनका रख-रखाव करने की जिम्मेदारी विद्यालय की होगी। यह भी निर्देश दिए कि हास्टलों में बालिकाओं के उपायोगार्थ नोटिस बोर्ड, अलमारी, तख्त मरमत, मच्छर जाली एवं शू-रैक आदि की व्यवस्था करायी जाए। यह भी कहा कि सर्दी से पूर्व सर्दी के कपड़े व बिस्तर आदि सही करा लिए जाएं।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सोलर सिस्टम की पेंटिग की ओर इशारा करते हुए कक्षा 08 की बालिका कोमल से पूछा कि ’’ सबसे बड़े ग्रह का क्या नाम है’’, विश्व मैप को इंगित कर कक्षा 07 कि बालिका नम्रता से ’’महाद्वीपों के नाम व मैप में उनकी स्थिति पूछी’’ तथा कक्षा 06 कि बालिका निधि से ‘‘हमारे पर्यावारण में पेड़-पौधों के महत्व’’ के बारे में प्रश्न किया। सभी बालिकाओं द्वारा संतोष जनक उत्तर बताये जाने पर डीएम ने बालिकाओं की प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं व्यक्त कीं। साथ ही बाला वर्ग से कहा कि जो भी पैंटिग बनाए गए है, इनका सदुपयोग किया जाए।
इस दौरान पीडी यशवंत सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा राम प्रकाश मिश्र, बीडीओ फतेहपुर-84 मुनेश चन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्व नाथ पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

19-11-2022-


उन्नाव। डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा तहसील बांगरमऊ अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बांगरमऊ का औचक निरीक्षण कर कायाकल्प के अन्तर्गत कराए जा...

Read Full Article
पुण्यस्मृति में कवि सम्मेलन आज

पुण्यस्मृति में कवि सम्मेलन आज868

👤19-11-2022-


अमेठी -20 नवम्बर दिन रविवार को कवियित्री व कहानीकार दूधनाथ सिंह की धर्मपत्नी निर्मला ठाकुर एंव कवि श्याम बहादुर वर्मा की पुण्यस्मृति में शास्त्री नगर चौराहा छिटेपुर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है । जिसमें सुल्तानपुर जनपद के कवि अशोक गगन , अमेठी जनपद  के कवि रामबदन शुक्ल पथिक , राजेंद्र प्रसाद शुक्ल अमरेश, हेमंत शुक्ल,  कवि एवं पत्रकार सुधीर रंजन, कवि तेजभान सिंह एवं तिलोई के कवि रामशंकर सिंह एवं सूर्यमणि ओझा अपनी कविताओं से स्त्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक माननीय श्री राकेश प्रताप सिंह जी हैं । उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम के आयोजक एवं युवा कलमकार उदयराज वर्मा उदय  ने दी।

🕔वसीम अहमद

19-11-2022-



अमेठी -20 नवम्बर दिन रविवार को कवियित्री व कहानीकार दूधनाथ सिंह की धर्मपत्नी निर्मला ठाकुर एंव कवि श्याम बहादुर वर्मा की पुण्यस्मृति में शास्त्री नगर चौराहा...

Read Full Article
हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किये है मुस्लिम परिवार

हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किये है मुस्लिम परिवार 519

👤19-11-2022-



   अमेठी।गंगा जमुनी तहजीब सद्भावना की झलक देखनी हो तो अमेठी जिला के महोना पश्चिम आये जहाँ दशहरा हो या राम विवाह दोनों ही त्योहार का आयोजन सन 1968 से मुस्लिम परिवार ही करता है दशहरा व राम विवाह की बात करे तो महोना पश्चिम में इसकी शुरुआत राजघराने के चौधरी अनवर हुसैन ने 1968 में शुरू की थी 1971 में दशहरा के विशालकाय रावण का निर्णाण भी मुस्लिम कारीगर नब्बू ने किया था तब से परम्परागत तरीके से इसका आयोजन हो रहा है चौधरी अनवर हुसैन की मौत के बाद उनके पुत्र चौधरी असद द्वारा दशहरा व राम विवाह का आयोजन अनवरत प्रति वर्ष किया जा रहा है।दो दिवसीय राम विवाह का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया राम विवाह में धनुष तोड़ने के बाद परसुराम लक्ष्मण संवाद का दर्शकों ने लुत्फ उठाया मौके पर लगा मेला में हजारों की भीड़ रही गुड़ की जलेबी ,मिठाई फल सब्जी खिलौना के अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुए की जमकर खरीदारी हुई ।आयोजक चौधरी असद ने बताया कि दशहरा व राम विवाह सद्भावना के बढ़ावा के लिए सन 1968 में मेरे वालिद द्वारा शुरू किया गया था अब उस परम्परा को मेरे द्वारा निभाया जा रहा है ।मेले की व्यवस्था में  जौहर आजम ,फरजंद ,शेर बहादुर,भुल्लू का सहयोग सराहनीय रहा।मौके पर शांति व्यवस्था में पुलिस की मौजूदगी रही ।

🕔वसीम अहमद

19-11-2022-




   अमेठी।गंगा जमुनी तहजीब सद्भावना की झलक देखनी हो तो अमेठी जिला के महोना पश्चिम आये जहाँ दशहरा हो या राम विवाह दोनों ही त्योहार का आयोजन सन 1968 से मुस्लिम...

Read Full Article
गांव का किसान,मजदूर खुशहाल होगा तो देश भी तरक्की करेगा: रामचंद्र यादव

गांव का किसान,मजदूर खुशहाल होगा तो देश भी तरक्की करेगा: रामचंद्र यादव852

👤19-11-2022-

 13 सड़कों का लोकार्पण व  5 सड़कों के साथ ही  विधायक ने अमृत सरोवर का भी शिलान्यास किय

मवई अयोध्या। रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव ने शनिवार को मवई ब्लॉक की ग्राम पंचायत सैमसी में समारोह पूर्वक 13 सड़कों का लोकार्पण व 5 सड़कों के साथ ही अमृत सरोवर का शिलान्यास किया। विधायक ने विधायक निधि से निर्मित 13 इंटरलाकिंग व सोलिंग मार्ग का लोकार्पण किया।तथा 5 सीसी मार्गों व अमृत सरोवर सहित लगभग 50 लाख की योजनाओं का समारोह पूर्वक शिलान्यास किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनहित में तमाम कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर किसानों,नौजवानों ,गरीबों व महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि गांव का किसान मजदूर खुशहाल रहेगा।तो देश भी खुशहाल रहेगा।प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के सीएम योगी ने दलितों,वंचितों व किसान मजदूरों को मुख्यधारा से जोड़कर उनका सम्मान करने का काम किया है।विधायक ने कहा कि मां कामाख्या धाम नगर पंचायत बनने से नगर पंचायत में शामिल गांवों को अब शहरों की तरह सुविधा मिलेगी।और सभी गांवों का चौमुखी विकास होगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता,पंचायत सचिव अंकुर यादव,अवर अभियंता आशीष तिवारी,संतोष सिंह,प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय,ग्राम प्रधान अशोक गुप्ता,तेज तिवारी,राकेश तिवारी, करिया शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

19-11-2022-


 13 सड़कों का लोकार्पण व  5 सड़कों के साथ ही  विधायक ने अमृत सरोवर का भी शिलान्यास किय

मवई अयोध्या। रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव ने शनिवार को मवई ब्लॉक...

Read Full Article
रौजागांव चीनी मिल में नये पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

रौजागांव चीनी मिल में नये पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ 311

👤19-11-2022-

रुदौली। अयोध्या- आज 19 नवंबर को रौजागांव शुगर मिल के इकाई प्रमुख की अध्यक्षता में पेराई का कार्य शुरू कर दिया। इकाई प्रमुख सुधीर कुमार एवं महा प्रबंकधक (गन्ना) इकबाल सिंह के द्वारा ट्राली से गन्ना लाने वाले किसानों को कम्बल देकर सम्मानित किया गया तथा समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा क्षेत्रीय किसानो की उपस्थिति मे पेराई का कार्य शुरू हुआ। इस मौके पर सैकड़ो किसानो की मौजूदगी मे इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने बताया कि पेराई सत्र 2022-23 में पूर्व की भांति हाईटेक व्यवस्था की गई है जिसमें गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त स.एम. एस. से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी। साथ ही कृषक भाई एस.एम.एस. के साथ अपना एक पहचान पत्र (आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड/बैंक पासबुक आदि) अवश्य लेकर आये। इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस. एम. एस. मिल सके साथ ही किसानो को केन यार्ड मे किसी भी प्रकार कि असुविधा नहीं होगी तथा शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालय, विश्रामालय तथा ठंड से बचने हेतु अलाव आदि की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर महाप्रबंधक (गन्ना) इकबाल सिंह ने बताया कि कृषक भाई अपने गन्ना पर्ची का एस.एम.एस. प्राप्त किए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें तथा कृषक भाई बिना एस.एम.एस. प्राप्त हुए गन्ना कदापि ना काटे क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे कृषको को नुकसान उठाना पड़ता है साथ ही सभी कृषक भाइयों से अपील है कि साफ-सुथरा जड़ पत्ती अगोला रहित ताजा गन्ना ही क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करें तथा अधिक से अधिक रकबे मे शरदकालीन गन्ने की बुवाई करे। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (यान्त्रिकी) उमेश चन्द्र शर्मा, उप महाप्रबन्धक (उत्पादन) प्रदीप कुमार, सहा० महाप्रबन्धक (गन्ना) हरदयाल सिंह, प्रदीप कुमार, विकास सिंह, सहायक महाप्रबन्धक (वाणिज्य) नीरज राजपूत,  सहा० महाप्रबन्धक (प्रशासन व कार्मिक) धन्नजय कुमार सिंह, अभय बाजपेयी उप प्रबन्धक (मानव संशाधन),  सहा० महाप्रबन्धक (इलेक्ट्रिकल) के० के० कौशिक, सहा० महाप्रबन्धक (इन्सुट्रुमेन्ट) बृजेष कुमार,  सहा० महाप्रबन्धक (आई०टी) अरूण ओझा, सहा० महाप्रबन्धक (क्यू०सी०) मनीसेन मोर्या, मुख्य प्रबन्धक (स्टोर) भूपेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप गन्ना प्रबन्धक अनिल शुक्ला, उप गन्ना प्रवंधक अजीत राय, उपेन्द्र पाठक, राम औतार गौतम, घनश्याम गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा, संजय सिंह, सुनील कुमार वर्मा, रवि कुमार मिश्रा, अजय पांडे, विध्याशंकर सिंह एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूजा में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित कृषक राजकुमार, राम सुहावन, ध्रुव यादव, इंद्रापाल वर्मा, शेष कुमार वर्मा, अखिलेश कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, राकेश यादव, प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

19-11-2022-


रुदौली। अयोध्या- आज 19 नवंबर को रौजागांव शुगर मिल के इकाई प्रमुख की अध्यक्षता में पेराई का कार्य शुरू कर दिया। इकाई प्रमुख सुधीर कुमार एवं महा प्रबंकधक (गन्ना) इकबाल...

Read Full Article
22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चेम्पियनशिप रहे उत्कर्ष श्रीवास्तव

22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चेम्पियनशिप रहे उत्कर्ष श्रीवास्तव 669

👤17-11-2022-

बहराइच । क्रीडाधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच का तैराकी खिलाड़ी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चेम्पियनशिप 2022 जिसको पैरा स्वीमिंग फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा 11 से 13 नवम्बर 2022 तक गोहाटी (असम) में आयोजित की गयी। जिसमें जनपद बहराइच के तैराकी खिलाड़ी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने सबजूनियर बालक वर्ग में 200 मी० व्यक्तिगत मिडले स्पर्धा में गोल्ड मेडल, 50 मी० फ्री स्टाइल में रजत पदक, 50 मी0 ब्रेस्ट स्ट्रोक में कास्य पदक हासिल कर उत्तर प्रदेश एवं जनपद बहराइच का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्ति किया। इनके प्रशिक्षक क्रीडाधिकारी श्री मिश्र व जीवन रक्षक राम आसरे यादव के गहन प्रशिक्षण के फलस्वरूप जनपद को यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस अवसर पर एम.एल.सी. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी व उत्कर्ष श्रीवास्तव को सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनायें दी।

🕔मोहम्मद बिलाल

17-11-2022-


बहराइच । क्रीडाधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच का तैराकी खिलाड़ी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चेम्पियनशिप...

Read Full Article
डीएम की जन सुनवाई में पहुॅची फरियादी पिंकी देवी को न्याय की जगी आस

डीएम की जन सुनवाई में पहुॅची फरियादी पिंकी देवी को न्याय की जगी आस54

👤17-11-2022-

बहराइच । थाना रूपईडीहा अन्तर्गत थनईगांव मौजा बसन्तपुर उदल निवासिनी श्रीमती पिंकी देवी पत्नी लवकुश ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के समक्ष उपस्थित होकर इस आशय का प्रार्थना-पत्र दिया कि गांव के विपक्षीगण उसकी पुश्तैनी ज़मीन जिसका अंकन राजस्व अभिलेखों में पूर्व से चला आ रहा है के दो गाटों के मध्य अनुसूचित आबादी की भूमि गाटा सं. 649 रक्बा 0.1890 हे. स्थित है। जिससे प्रार्थिनी व उसके परिवार का अपने दोनों गाटों में आने जाने का रास्ता है। विपक्षीगण द्वारा निकास/रास्ता बंद कर दिया गया है। प्रार्थिनी ने डीएम से विपक्षीगण के विरूद्ध घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराने तथा आवश्यक कार्यवाही कराते हुए प्रश्नगत भूमि से विपक्षीगण का अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने की मांगी की गई। श्रीमती पिंकी देवी के प्रार्थना-पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने तत्काल दूरभाष से थानाध्यक्ष रूपईडीहा को निर्देश दिया कि मौके पर पहुॅचकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए फरियादी को न्याय दिलाए। डीएम ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार नानपारा को भी निर्देश दिया है कि स्थलीय जांच कराकर समस्या का विधिक समाधान कराया जाए ताकि मौके पर किसी प्रकार की शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित न होने पाए।

🕔मोहम्मद बिलाल

17-11-2022-


बहराइच । थाना रूपईडीहा अन्तर्गत थनईगांव मौजा बसन्तपुर उदल निवासिनी श्रीमती पिंकी देवी पत्नी लवकुश ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के समक्ष उपस्थित होकर इस आशय...

Read Full Article
सिन्दुरिहा गांव में हो रहा खनन जांच में अवैध निकला,उपजिलाधिकारी ने कानूनगो रिपोर्ट दर्ज कराने के दिए निर्देश

सिन्दुरिहा गांव में हो रहा खनन जांच में अवैध निकला,उपजिलाधिकारी ने कानूनगो रिपोर्ट दर्ज कराने के दिए निर्देश 818

👤17-11-2022-

उन्नाव। जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अवैध खनन के विरूद्ध अभियान के क्रम में उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला द्वारा तहसील हसनगंज के ग्राम सिंदुरिहा में प्राप्त शिकायत के आधार पर मिट्टी के अवैध खनन के संबंध में जाॅच की गयी।
उप जिलाधिकारी हसनगंज द्वारा मौके की जाॅच करने पर पाया गया कि ग्राम सिन्दुरिहा की स्थित भूमि जे-335मि0/4.718 हे0 राजस्व अभिलेखों में ऊसर दर्ज है। इस भूमि पर 48×29×0.6 मी0 835.2 घन मीटर खनन किया गया है, जोकि अवैध है। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी हसनगंज के निर्देश पर क्षेत्रीय कानूनगो द्वारा थाना अजगैन में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

🕔राजेश कुमार

17-11-2022-


उन्नाव। जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अवैध खनन के विरूद्ध अभियान के क्रम में उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला द्वारा तहसील हसनगंज...

Read Full Article
एंबुलेंस में ही कराया गया सुरक्षित प्रसव

एंबुलेंस में ही कराया गया सुरक्षित प्रसव136

👤17-11-2022-

बारुन-अयोध्या।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर जा रही एक महिला का सुरक्षित प्रसव रास्ते में ही एम्बलेंसकर्मियों की सूझबूझ से कराया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिड़सिड़ की आशाबहू रिजवाना ने 102 पर फोन करके एम्बुलेंस यूपी 32ईजी1995 को गांव में बुलाया जहां गर्भवती महिला रक्षा पत्नी वीरेन्द्र कुमार को प्रसव हेतु अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस में बैठाया गया।थोड़ी दूर जाने पर ही महिला को अत्यधिक लेबरपेन होने लगा जिस पर ड्राइवर पवन कुमार ने एंबुलेंस को सड़क के किनारे लगाते हुए रोक दिया और एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी पवन कुमार ने आशाबहू व ड्राईवर के सहयोग से गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया।इसके बाद जच्चा और बच्चा को सीएचसी मिल्कीपुर ले जाकर भर्ती कराया जहां तैनात महिला चिकत्सक ने जच्चा और बच्चा दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बताया कि दोनो स्वस्थ हैं।वही एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराने पर महिला के परिजनों व एंबुलेंस सेवा प्रदाता संस्था से जुड़े कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

🕔tanveer ahmad

17-11-2022-


बारुन-अयोध्या।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर जा रही एक महिला का सुरक्षित प्रसव रास्ते में ही एम्बलेंसकर्मियों की सूझबूझ से कराया गया।प्राप्त जानकारी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article