Back to homepage

Latest News

गांव का किसान,मजदूर खुशहाल होगा तो देश भी तरक्की करेगा: रामचंद्र यादव

गांव का किसान,मजदूर खुशहाल होगा तो देश भी तरक्की करेगा: रामचंद्र यादव135

👤19-11-2022-

 13 सड़कों का लोकार्पण व  5 सड़कों के साथ ही  विधायक ने अमृत सरोवर का भी शिलान्यास किय

मवई अयोध्या। रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव ने शनिवार को मवई ब्लॉक की ग्राम पंचायत सैमसी में समारोह पूर्वक 13 सड़कों का लोकार्पण व 5 सड़कों के साथ ही अमृत सरोवर का शिलान्यास किया। विधायक ने विधायक निधि से निर्मित 13 इंटरलाकिंग व सोलिंग मार्ग का लोकार्पण किया।तथा 5 सीसी मार्गों व अमृत सरोवर सहित लगभग 50 लाख की योजनाओं का समारोह पूर्वक शिलान्यास किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनहित में तमाम कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर किसानों,नौजवानों ,गरीबों व महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि गांव का किसान मजदूर खुशहाल रहेगा।तो देश भी खुशहाल रहेगा।प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के सीएम योगी ने दलितों,वंचितों व किसान मजदूरों को मुख्यधारा से जोड़कर उनका सम्मान करने का काम किया है।विधायक ने कहा कि मां कामाख्या धाम नगर पंचायत बनने से नगर पंचायत में शामिल गांवों को अब शहरों की तरह सुविधा मिलेगी।और सभी गांवों का चौमुखी विकास होगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता,पंचायत सचिव अंकुर यादव,अवर अभियंता आशीष तिवारी,संतोष सिंह,प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय,ग्राम प्रधान अशोक गुप्ता,तेज तिवारी,राकेश तिवारी, करिया शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

19-11-2022-


 13 सड़कों का लोकार्पण व  5 सड़कों के साथ ही  विधायक ने अमृत सरोवर का भी शिलान्यास किय

मवई अयोध्या। रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव ने शनिवार को मवई ब्लॉक...

Read Full Article
रौजागांव चीनी मिल में नये पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

रौजागांव चीनी मिल में नये पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ 966

👤19-11-2022-

रुदौली। अयोध्या- आज 19 नवंबर को रौजागांव शुगर मिल के इकाई प्रमुख की अध्यक्षता में पेराई का कार्य शुरू कर दिया। इकाई प्रमुख सुधीर कुमार एवं महा प्रबंकधक (गन्ना) इकबाल सिंह के द्वारा ट्राली से गन्ना लाने वाले किसानों को कम्बल देकर सम्मानित किया गया तथा समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा क्षेत्रीय किसानो की उपस्थिति मे पेराई का कार्य शुरू हुआ। इस मौके पर सैकड़ो किसानो की मौजूदगी मे इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने बताया कि पेराई सत्र 2022-23 में पूर्व की भांति हाईटेक व्यवस्था की गई है जिसमें गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त स.एम. एस. से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी। साथ ही कृषक भाई एस.एम.एस. के साथ अपना एक पहचान पत्र (आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड/बैंक पासबुक आदि) अवश्य लेकर आये। इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस. एम. एस. मिल सके साथ ही किसानो को केन यार्ड मे किसी भी प्रकार कि असुविधा नहीं होगी तथा शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालय, विश्रामालय तथा ठंड से बचने हेतु अलाव आदि की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर महाप्रबंधक (गन्ना) इकबाल सिंह ने बताया कि कृषक भाई अपने गन्ना पर्ची का एस.एम.एस. प्राप्त किए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें तथा कृषक भाई बिना एस.एम.एस. प्राप्त हुए गन्ना कदापि ना काटे क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे कृषको को नुकसान उठाना पड़ता है साथ ही सभी कृषक भाइयों से अपील है कि साफ-सुथरा जड़ पत्ती अगोला रहित ताजा गन्ना ही क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करें तथा अधिक से अधिक रकबे मे शरदकालीन गन्ने की बुवाई करे। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (यान्त्रिकी) उमेश चन्द्र शर्मा, उप महाप्रबन्धक (उत्पादन) प्रदीप कुमार, सहा० महाप्रबन्धक (गन्ना) हरदयाल सिंह, प्रदीप कुमार, विकास सिंह, सहायक महाप्रबन्धक (वाणिज्य) नीरज राजपूत,  सहा० महाप्रबन्धक (प्रशासन व कार्मिक) धन्नजय कुमार सिंह, अभय बाजपेयी उप प्रबन्धक (मानव संशाधन),  सहा० महाप्रबन्धक (इलेक्ट्रिकल) के० के० कौशिक, सहा० महाप्रबन्धक (इन्सुट्रुमेन्ट) बृजेष कुमार,  सहा० महाप्रबन्धक (आई०टी) अरूण ओझा, सहा० महाप्रबन्धक (क्यू०सी०) मनीसेन मोर्या, मुख्य प्रबन्धक (स्टोर) भूपेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप गन्ना प्रबन्धक अनिल शुक्ला, उप गन्ना प्रवंधक अजीत राय, उपेन्द्र पाठक, राम औतार गौतम, घनश्याम गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा, संजय सिंह, सुनील कुमार वर्मा, रवि कुमार मिश्रा, अजय पांडे, विध्याशंकर सिंह एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूजा में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित कृषक राजकुमार, राम सुहावन, ध्रुव यादव, इंद्रापाल वर्मा, शेष कुमार वर्मा, अखिलेश कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, राकेश यादव, प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

19-11-2022-


रुदौली। अयोध्या- आज 19 नवंबर को रौजागांव शुगर मिल के इकाई प्रमुख की अध्यक्षता में पेराई का कार्य शुरू कर दिया। इकाई प्रमुख सुधीर कुमार एवं महा प्रबंकधक (गन्ना) इकबाल...

Read Full Article
22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चेम्पियनशिप रहे उत्कर्ष श्रीवास्तव

22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चेम्पियनशिप रहे उत्कर्ष श्रीवास्तव 876

👤17-11-2022-

बहराइच । क्रीडाधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच का तैराकी खिलाड़ी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चेम्पियनशिप 2022 जिसको पैरा स्वीमिंग फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा 11 से 13 नवम्बर 2022 तक गोहाटी (असम) में आयोजित की गयी। जिसमें जनपद बहराइच के तैराकी खिलाड़ी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने सबजूनियर बालक वर्ग में 200 मी० व्यक्तिगत मिडले स्पर्धा में गोल्ड मेडल, 50 मी० फ्री स्टाइल में रजत पदक, 50 मी0 ब्रेस्ट स्ट्रोक में कास्य पदक हासिल कर उत्तर प्रदेश एवं जनपद बहराइच का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्ति किया। इनके प्रशिक्षक क्रीडाधिकारी श्री मिश्र व जीवन रक्षक राम आसरे यादव के गहन प्रशिक्षण के फलस्वरूप जनपद को यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस अवसर पर एम.एल.सी. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी व उत्कर्ष श्रीवास्तव को सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनायें दी।

🕔मोहम्मद बिलाल

17-11-2022-


बहराइच । क्रीडाधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच का तैराकी खिलाड़ी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चेम्पियनशिप...

Read Full Article
डीएम की जन सुनवाई में पहुॅची फरियादी पिंकी देवी को न्याय की जगी आस

डीएम की जन सुनवाई में पहुॅची फरियादी पिंकी देवी को न्याय की जगी आस688

👤17-11-2022-

बहराइच । थाना रूपईडीहा अन्तर्गत थनईगांव मौजा बसन्तपुर उदल निवासिनी श्रीमती पिंकी देवी पत्नी लवकुश ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के समक्ष उपस्थित होकर इस आशय का प्रार्थना-पत्र दिया कि गांव के विपक्षीगण उसकी पुश्तैनी ज़मीन जिसका अंकन राजस्व अभिलेखों में पूर्व से चला आ रहा है के दो गाटों के मध्य अनुसूचित आबादी की भूमि गाटा सं. 649 रक्बा 0.1890 हे. स्थित है। जिससे प्रार्थिनी व उसके परिवार का अपने दोनों गाटों में आने जाने का रास्ता है। विपक्षीगण द्वारा निकास/रास्ता बंद कर दिया गया है। प्रार्थिनी ने डीएम से विपक्षीगण के विरूद्ध घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराने तथा आवश्यक कार्यवाही कराते हुए प्रश्नगत भूमि से विपक्षीगण का अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने की मांगी की गई। श्रीमती पिंकी देवी के प्रार्थना-पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने तत्काल दूरभाष से थानाध्यक्ष रूपईडीहा को निर्देश दिया कि मौके पर पहुॅचकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए फरियादी को न्याय दिलाए। डीएम ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार नानपारा को भी निर्देश दिया है कि स्थलीय जांच कराकर समस्या का विधिक समाधान कराया जाए ताकि मौके पर किसी प्रकार की शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित न होने पाए।

🕔मोहम्मद बिलाल

17-11-2022-


बहराइच । थाना रूपईडीहा अन्तर्गत थनईगांव मौजा बसन्तपुर उदल निवासिनी श्रीमती पिंकी देवी पत्नी लवकुश ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के समक्ष उपस्थित होकर इस आशय...

Read Full Article
सिन्दुरिहा गांव में हो रहा खनन जांच में अवैध निकला,उपजिलाधिकारी ने कानूनगो रिपोर्ट दर्ज कराने के दिए निर्देश

सिन्दुरिहा गांव में हो रहा खनन जांच में अवैध निकला,उपजिलाधिकारी ने कानूनगो रिपोर्ट दर्ज कराने के दिए निर्देश 433

👤17-11-2022-

उन्नाव। जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अवैध खनन के विरूद्ध अभियान के क्रम में उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला द्वारा तहसील हसनगंज के ग्राम सिंदुरिहा में प्राप्त शिकायत के आधार पर मिट्टी के अवैध खनन के संबंध में जाॅच की गयी।
उप जिलाधिकारी हसनगंज द्वारा मौके की जाॅच करने पर पाया गया कि ग्राम सिन्दुरिहा की स्थित भूमि जे-335मि0/4.718 हे0 राजस्व अभिलेखों में ऊसर दर्ज है। इस भूमि पर 48×29×0.6 मी0 835.2 घन मीटर खनन किया गया है, जोकि अवैध है। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी हसनगंज के निर्देश पर क्षेत्रीय कानूनगो द्वारा थाना अजगैन में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

🕔राजेश कुमार

17-11-2022-


उन्नाव। जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अवैध खनन के विरूद्ध अभियान के क्रम में उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला द्वारा तहसील हसनगंज...

Read Full Article
एंबुलेंस में ही कराया गया सुरक्षित प्रसव

एंबुलेंस में ही कराया गया सुरक्षित प्रसव778

👤17-11-2022-

बारुन-अयोध्या।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर जा रही एक महिला का सुरक्षित प्रसव रास्ते में ही एम्बलेंसकर्मियों की सूझबूझ से कराया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिड़सिड़ की आशाबहू रिजवाना ने 102 पर फोन करके एम्बुलेंस यूपी 32ईजी1995 को गांव में बुलाया जहां गर्भवती महिला रक्षा पत्नी वीरेन्द्र कुमार को प्रसव हेतु अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस में बैठाया गया।थोड़ी दूर जाने पर ही महिला को अत्यधिक लेबरपेन होने लगा जिस पर ड्राइवर पवन कुमार ने एंबुलेंस को सड़क के किनारे लगाते हुए रोक दिया और एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी पवन कुमार ने आशाबहू व ड्राईवर के सहयोग से गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया।इसके बाद जच्चा और बच्चा को सीएचसी मिल्कीपुर ले जाकर भर्ती कराया जहां तैनात महिला चिकत्सक ने जच्चा और बच्चा दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बताया कि दोनो स्वस्थ हैं।वही एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराने पर महिला के परिजनों व एंबुलेंस सेवा प्रदाता संस्था से जुड़े कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

🕔tanveer ahmad

17-11-2022-


बारुन-अयोध्या।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर जा रही एक महिला का सुरक्षित प्रसव रास्ते में ही एम्बलेंसकर्मियों की सूझबूझ से कराया गया।प्राप्त जानकारी...

Read Full Article
दूध की डेयरी पर रिफाइंड, डिटर्जेंट और सिंथेटिक पाउडर से बन रहा था दूध

दूध की डेयरी पर रिफाइंड, डिटर्जेंट और सिंथेटिक पाउडर से बन रहा था दूध397

👤17-11-2022-
   आगरा। सहायक आयुक्त (खाद्य) आगरा मण्डल, आगरा के निर्देशन में सहायक उपायुक्त खाद्य (द्वितीय) आगरा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत गुप्ता,शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय,रामप्रकाश गंगवार,त्रिभुवन नारायन,सुरेन्द्र गौंण के साथ में कृत्रिम दूध बनाने की अधिसूचना के अधार पर ग्राम विहारीपुर, थाना एत्मादपुर स्थित राजेन्द्र सिंह पुत्र महावीर सिंह की दुग्ध डेयरी पर पहुंचे। मौके पर मुकेश सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम विहारीपुर, थाना एत्मादपुर, जिला आगरा उपस्थित पाये गये। कार्यवाही के समय स्थानीय भीड़ इकट्ठी हो गई। अतः कार्यवाही बाधित न हो इस हेतु थाना एत्मादपुर से पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। डेयरी पर चार ड्रमों में लगभग 650 लीटर मिश्रित दूध लगभग छः किलो माल्टोडेक्सड्रिन पाउडर, दो लीटर रिफाइंड सोयाविन आयल, एक किलो रिन्जी ब्राण्ड लिक्विड, एक पालिथिन में पांच किलो अज्ञात रासायनिक पदार्थ तथा चार किलो अज्ञात रासायनिक पदार्थ लाल केन में मिला तथा एक कटे हुए ड्रम में मुकेश सिंह एक सफेद रंग के पदार्थ को पानी में मिलाकर प्लंजर से मिश्रित दूध में चलाते हुए मिला।
टीम द्वारा कृत्रिम दूध की आशंका पर चारों ड्रमों में रखे मिश्रित दूध के चार नमूने संग्रहीत कर जब्त किया गया एवं उक्त 650 लीटर मिश्रित दूध कीड़े व मक्खियां पड़े होने तथा मानव उपभोग के योग्य न पाये जाने के कारण नियमानुसार नष्ट करा दिया गया। दूध के सभी नमूने तथा रासायनिक पदार्थ के नमूने इस आशंका के आधार पर कि कृत्रिम दूध बनाने में इनका उपयोग खाद्य कारोबारी द्वारा किया जा रहा था, के नमूने जांच हेतु भेज दिये गये हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

17-11-2022-

   आगरा। सहायक आयुक्त (खाद्य) आगरा मण्डल, आगरा के निर्देशन में सहायक उपायुक्त खाद्य (द्वितीय) आगरा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत गुप्ता,शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय,रामप्रकाश...

Read Full Article
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व विभाग तथा कानून व्यवस्था की माह अक्टूबर की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व विभाग तथा कानून व्यवस्था की माह अक्टूबर की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई77

👤17-11-2022-

आगरा। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व विभाग तथा कानून व्यवस्था की माह अक्टूबर की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपदवार वाणिज्य कर, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत, नगर निकाय इत्यादि विभागों के कार्य की समीक्षा हुई। जिसमें जनपद फिरोजाबाद में स्टांप के 178 प्रलेखों की जांच में 43 प्रलेखों में कमी मिलने पर 12 लाख राजस्व वसूली की गई, 2 रिहायशी सोसाइटी में 9 अपार्टमेंट बिना रजिस्ट्रेशन के मिले, जिनका रजिस्ट्रेशन कराया गया, जिससे 25 लाख की राशि जमा कराई गई। 43 स्टांप वाद में से 38 का निस्तारण किया गया। मण्डी समिति की 18 दुकानों व ईंट भटठों पर भी स्टांप की गड़बड़ी मिलने पर उसकी जांच कर कार्यवाही करने के मण्डलायुक्त महोदय ने निर्देश दिए। आगरा जनपद की समीक्षा में बताया गया कि स्टांप की 303 जांच की गईं, जिसमें एक करोड़ 25 लाख की वसूली की गई। स्टांप के 1632 पेंडिंग वादों में से 101 का निस्तारण किया गया, एआईजी स्टांप द्वारा आबादी क्षेत्र में रजिस्ट्री में उचित स्टांप वसूली न करने पर मण्डलायुक्त महोदय द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई। जनपद मथुरा में 150 स्टांप मामलों की जांच की गई, जिसमें 63 में कमी मिलने पर 02 करोड़ 18 लाख रुपए की वसूली की गई, 1054 फ्लैट की जांच में 33 फ्लैट ऐसे मिले जिनमें बिना रजिस्ट्रेशन के कब्जा दे दिया गया था, जिनका रजिस्ट्रेशन कराया गया, जिससे 53 लाख 60 हजार रुपया की वसूली की गई। कुल 1275 स्टांप वादों में 35 का निस्तारण होने पर मण्डलायुक्त महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा स्टांप वादों के शीघ्र निस्तारण कराने को कहा। मण्डल स्तर पर राजस्व वसूली के दिए लक्ष्य के सापेक्ष 45 प्रतिशत् वसूली होने पर राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश मण्डलायुक्त महोदय ने दिए तथा आरसी, स्टांप चोरी पर विशेष ध्यान देने को कहा। आबकारी विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद मैनपुरी का दिए लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली है, जिसे आगामी बैठक तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। वाणिज्य कर विभाग की मण्डलीय समीक्षा में सभी विभागों की संयुक्त कार्यवाही के बारे बताया गया कि आगरा वाणिज्य कर विभाग की जांच में 344 पेटी तस्करी कर लाई गई शराब पकड़ी जिसे आबकारी विभाग के समन्वय से निस्तारण किया गया, ऐसी ही संयुक्त कार्यवाही जनपद फिरोजाबाद में जेपी मसाला के यहां की गई, मैनपुरी में भी मंडी समिति की सूचना पर सुपारी व गुटखा भरी गाड़ी को वाणिज्य कर विभाग को दिया गया, जिससे 03 लाख 47 हजार की राजस्व वसूली की गई, मण्डलायुक्त महोदय द्वारा अन्य विभागों से भी समन्वय कर कार्यवाही कर राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि मथुरा में फर्जी नंबर प्लेट लगाने पर 16 रिपोर्ट दर्ज कराई गई, आगरा में 09 वाहनों को ओवरलोडिंग होने पर कार्यवाही की गई। खनन मामलों पर भी अन्य विभागों से समन्वय कर कार्यवाही करने को आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया।
मण्डलायुक्त महोदय द्वारा एआरटीओ (प्रवर्तन) आगरा को 15 वर्ष पुराने वाहनों पर अपेक्षित कार्यवाही न करने पर चेतावनी जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। कोर्ट में भी प्रभावी पैरवी कर ऐसे जब्त वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त कराने के निर्देश दिए तथा पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी 15 वर्ष पुराने वाहनों के जब्तीकरण, रजिस्ट्रेशन निरस्त कराने की कार्यवाही करने को निर्देशित किया। पुलिस थानों व चौकियों पर जब्त किए वाहनों को किसी एक स्थान को चिन्हित कर वहां बाउण्ड्रीवाल बना कर रखने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा ने बताया कि फर्जी कागजों पर जमानत लेने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, ऐसे दो व्यक्तियों को जेल भेजा गया है। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में जमानत रद्द के साथ जमानत बॉन्ड भी जब्त की जाने की कार्यवाही की जाए। गुण्डा एक्ट में निरुद्ध करने से पहले बीट सूचना व एक से अधिक मुकदमें होने पर ही कार्यवाही हो तथा एक चरित्र सत्यापन सुनवाई का मौका दिया जाए तथा कार्यवाही में उसके अपराधों से संबंधित सारवान तथ्य अंकित किए जाएं। बार-बार अपराध करने बालों की जमानत तथा जमानत राशि जब्त करने की कार्यवाही की जाए। लावारिश वाहनों का निस्तारण में पुलिस व परिवहन विभाग के समन्वय से प्रभावी कार्यवाही करें।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-11-2022-


आगरा। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व विभाग तथा कानून व्यवस्था की माह अक्टूबर की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक...

Read Full Article
प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा में बाल मेला का आयोजन किया गया

प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा में बाल मेला का आयोजन किया गया253

👤17-11-2022-

आगरा। शमशाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा में बाल मेला का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने सामाजिक जीवन में आत्मनिर्भरता का मॉडल प्रस्तुत करते हुए टिकिया, भेलपुरी, बेडई, फ्रूटी, पकोड़े, समोसा, मैकरोनी, पापड़, निशानेबाजी, पोहा की स्टॉल लगाई गई। खानपान की दुकानों पर एप्रैन व ग्लव्स का प्रयोग कर बच्चों ने भोजन में शुद्धता व स्वच्छता की अनिवार्यता प्रदर्शित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज परिहार (जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा),  श्रीमती रानी परिहार ( प्रदेश अध्यक्ष, प्राथमिक संवर्ग महिला ),अनिल अग्रवाल ( ब्लॉक अध्यक्ष) की विशेष उपस्थिति रही।
मेले का उद्घाटन श्रीमती रानी परिहार द्वारा फीता काटकर किया गया।
 सभी गणमान अतिथियों द्वारा विद्यालय परिवार के प्रयासों को सराहा गया। प्रधानाचार्या श्रीमती सोनू भदोरिया द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया गया। सर्वोत्तम स्टाल का पुरस्कार राज व मानवी को मिला। स्वच्छता का पुरस्कार  जाहन्वी को दिया गया। विद्यालय स्टाफ में दिव्या अग्रवाल, गीता बघेल, ओमप्रकाश का पूर्ण योगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा। निकटवर्ती विद्यालयों के शिक्षकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

🕔विष्णु सिकरवार

17-11-2022-


आगरा। शमशाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा में बाल मेला का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने सामाजिक जीवन में आत्मनिर्भरता का मॉडल प्रस्तुत करते...

Read Full Article
सामने कुत्ता आने से अधेड़ सड़क दुर्घटना में घायल

सामने कुत्ता आने से अधेड़ सड़क दुर्घटना में घायल186

👤17-11-2022-

सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र के सुचिता गंज बाजार से मसौधा संपर्क मार्ग  पर बाइक से घर जा रहा है अधेड़ सड़क पर अचानक कुत्ते से टकरा जाने से  गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में  अधेड़ को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है मौके पर मौजूद डॉक्टर ने घायल को बिना देखे ही जिला अस्पताल रिफर करना चाहा लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल रिफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार थाना पुरा कलंदर के मोइया कपूर पुर के मजरे पयासी पुरवा निवासी मुन्ना लाल गोस्वामी बाइक से  अपने घर जा रहे थे   कोला गांव के पास कुत्ता सामने आ जाने से बाइक टकरा गई जिससे बाइक का  संतुलन बिगड़ जाने से सड़क के नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। । जानकारी मिलने पर गांव निवासी कांग्रेस के जिला सचिव लाल मोहम्मद ने तुरन्त घायल को लेकर  सामुदायिक केंद्र पहुचे। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता कोला निवासी लाल मोहम्मद ने बताया कि  घायल को लेकर पहुचने पर डॉक्टर द्वारा लापरवाही की गई।पहले तो वहाँ डॉक्टर नही मिले काफी खोजबीन के बाद फार्माशिस्ट मिले तो उन्होंने बिना घायल का उपचार किये ही रिफर करने की बात कही। काफी कहने के बाद ही डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

🕔मोहम्मद फहीम

17-11-2022-


सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र के सुचिता गंज बाजार से मसौधा संपर्क मार्ग  पर बाइक से घर जा रहा है अधेड़ सड़क पर अचानक कुत्ते से टकरा जाने से  गिरकर घायल हो...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article