Back to homepage

Latest News

प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा में बाल मेला का आयोजन किया गया

प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा में बाल मेला का आयोजन किया गया511

👤17-11-2022-

आगरा। शमशाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा में बाल मेला का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने सामाजिक जीवन में आत्मनिर्भरता का मॉडल प्रस्तुत करते हुए टिकिया, भेलपुरी, बेडई, फ्रूटी, पकोड़े, समोसा, मैकरोनी, पापड़, निशानेबाजी, पोहा की स्टॉल लगाई गई। खानपान की दुकानों पर एप्रैन व ग्लव्स का प्रयोग कर बच्चों ने भोजन में शुद्धता व स्वच्छता की अनिवार्यता प्रदर्शित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज परिहार (जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा),  श्रीमती रानी परिहार ( प्रदेश अध्यक्ष, प्राथमिक संवर्ग महिला ),अनिल अग्रवाल ( ब्लॉक अध्यक्ष) की विशेष उपस्थिति रही।
मेले का उद्घाटन श्रीमती रानी परिहार द्वारा फीता काटकर किया गया।
 सभी गणमान अतिथियों द्वारा विद्यालय परिवार के प्रयासों को सराहा गया। प्रधानाचार्या श्रीमती सोनू भदोरिया द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया गया। सर्वोत्तम स्टाल का पुरस्कार राज व मानवी को मिला। स्वच्छता का पुरस्कार  जाहन्वी को दिया गया। विद्यालय स्टाफ में दिव्या अग्रवाल, गीता बघेल, ओमप्रकाश का पूर्ण योगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा। निकटवर्ती विद्यालयों के शिक्षकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

🕔विष्णु सिकरवार

17-11-2022-


आगरा। शमशाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा में बाल मेला का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने सामाजिक जीवन में आत्मनिर्भरता का मॉडल प्रस्तुत करते...

Read Full Article
सामने कुत्ता आने से अधेड़ सड़क दुर्घटना में घायल

सामने कुत्ता आने से अधेड़ सड़क दुर्घटना में घायल806

👤17-11-2022-

सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र के सुचिता गंज बाजार से मसौधा संपर्क मार्ग  पर बाइक से घर जा रहा है अधेड़ सड़क पर अचानक कुत्ते से टकरा जाने से  गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में  अधेड़ को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है मौके पर मौजूद डॉक्टर ने घायल को बिना देखे ही जिला अस्पताल रिफर करना चाहा लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल रिफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार थाना पुरा कलंदर के मोइया कपूर पुर के मजरे पयासी पुरवा निवासी मुन्ना लाल गोस्वामी बाइक से  अपने घर जा रहे थे   कोला गांव के पास कुत्ता सामने आ जाने से बाइक टकरा गई जिससे बाइक का  संतुलन बिगड़ जाने से सड़क के नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। । जानकारी मिलने पर गांव निवासी कांग्रेस के जिला सचिव लाल मोहम्मद ने तुरन्त घायल को लेकर  सामुदायिक केंद्र पहुचे। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता कोला निवासी लाल मोहम्मद ने बताया कि  घायल को लेकर पहुचने पर डॉक्टर द्वारा लापरवाही की गई।पहले तो वहाँ डॉक्टर नही मिले काफी खोजबीन के बाद फार्माशिस्ट मिले तो उन्होंने बिना घायल का उपचार किये ही रिफर करने की बात कही। काफी कहने के बाद ही डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

🕔मोहम्मद फहीम

17-11-2022-


सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र के सुचिता गंज बाजार से मसौधा संपर्क मार्ग  पर बाइक से घर जा रहा है अधेड़ सड़क पर अचानक कुत्ते से टकरा जाने से  गिरकर घायल हो...

Read Full Article
प्रवर्तन बिभाग के चेकिंग दस्ते की अबैध वसूली के खिलाफ व्यापारी लामबंद,कर्मचारी व व्यापारियों में हुई तू तू मैं मैं

प्रवर्तन बिभाग के चेकिंग दस्ते की अबैध वसूली के खिलाफ व्यापारी लामबंद,कर्मचारी व व्यापारियों में हुई तू तू मैं मैं642

👤17-11-2022-
  सुचित्तागंज। नगर पंचायत खिरौनी के  सुचित्तागंज  बाजार में पन्नी की तलाशी अभियान में निकले प्रवर्तन दल द्वारा अबैध वसूली को लेकर बाजार के व्यापारी लामबंद हो गए  जिसके कारण प्रवर्तन दल के अधिकारियों को पुलिस की शरण लेनी पड़ी। पुलिस के पहुचने पर कर्मचारी उल्टे पाव निकल गए।  आरोप है पिछले कुछ दिनों से प्रतिबंधित पन्नी की बरामदगी व रोकथाम के लिए प्रवर्तन दल क्षेत्र के बाजारों में घूम घूम कर छापा डाल कर पालीथिन प्रयोग रोकने का प्रयास कर रहा है।लेकिन सूचना मिल रही थी कि प्रवर्तन दल के कर्मचारी दुकानों पर पहुचकर दुकानदारों को अपने प्रभाव  में लेकर  जेल भेजने का डर दिखाकर अबैध वसूली कर रहे हैं।इन लोगो ने बाजार के कई छोटे ब्यापारियों को निशाना बनाया और बड़े जुर्माने व कार्यवाही का भय दिखा कर हजारो रु की अबैध वसूली भी किया ऐसा ही आरोप अभी कुछ दिन पहले नवीगंज के एक दुकानदार ने लगाया था।  गुरुवार को यही दस्ता छापेमारी के लिए सुचित्तागंज बाजार की एक बड़ी दुकान पर जा पहुँचा तो ब्यापारियों ने दस्ते को आड़े हाथों लिया। जांच से तो रोका ही फर्जी उत्पीड़न की गुहार के साथ स्थानीय भाजपा के नेताओ को बुला लिया। जिला महा मंत्री सरोज जायसवाल व उपाध्यक्ष खुन्नू पाण्डेय सहित ब्यापार मंडल के कई नेता मौके पर जा पहुँचे इधर पूरी जानकारी जब  प्रभारी संतोष कुमार सिंह को मिली तो वह भी दल बल के साथ मौके पर पहुँच गये और ब्यापारियों की ओर से अबैध वसूली की शिकायत दर्ज कराते हुए प्रवर्तन दल के बिरुद्ध केस दर्ज करने की मांग होने लगी। अपने को फंसता देख प्रवर्तन दल के लोग दबे पांव  खिसक लिए। ब्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कथित प्रवर्तन दल द्वारा ब्यापारियों का फर्जी उत्पीड़न और अबैध वसूली की जा रही थी। नेताओ और पुलिस के आने पर प्रवर्तन दल कर्मचारी उल्टे पाव वापस चले गए।

🕔 के के सिंह

17-11-2022-

  सुचित्तागंज। नगर पंचायत खिरौनी के  सुचित्तागंज  बाजार में पन्नी की तलाशी अभियान में निकले प्रवर्तन दल द्वारा अबैध वसूली को लेकर बाजार के व्यापारी लामबंद हो गए ...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन अपने तमाम समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन अपने तमाम समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन536

👤17-11-2022-

सोहावल अयोध्या ।भारतीय किसान यूनियन  अराजनैतिक वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद के नेतृत्व में सदर तहसील तिकोनिया पार्क में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह बताया कि इस धरने से पूर्व 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया था पर अभी तक प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं गया जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि 1 हफ्ते के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो हम सभी किसान यूनियन द्वारा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । इसी कड़ी में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि जिला अधिकारी प्रतिनिधि के माध्यम से 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जा रहा है हमारी मुख्य मांगे बीकापुर अपर जिलाधिकारी को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया था जिसका अभी तक निस्तारण नहीं हुआ भू माफियाओं द्वारा पूरे जिले में पुलिस वाह वन विभाग की मिलीभगत से हरे आम के पेड़ों को कटवा कर लाती की जा रही है सोहावल तहसील क्षेत्र में तत्काल रोक लगाई जाए यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करने के लिए हम सभी किसान यूनियन के लोग प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अरविंद यादव जिलाध्यक्ष फरीद अहमद वरिष्ठ प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह अजय यादव महानगर अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम रामप्रताप गुप्ता के साथ भारतीय किसान यूनियन तमाम पदाधिकारी साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

17-11-2022-


सोहावल अयोध्या ।भारतीय किसान यूनियन  अराजनैतिक वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद के नेतृत्व में सदर तहसील तिकोनिया पार्क में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल...

Read Full Article
खण्ड विकास अधिकारी ने पांच गांवों  का किया निरीक्षण

खण्ड विकास अधिकारी ने पांच गांवों का किया निरीक्षण494

👤17-11-2022-

मवई अयोध्या खण्ड विकास अधिकारी मवई रशेष कुमार गुप्ता ने गुरुवार को अचानक चार गांवों में मनरेगा से चल रहे कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया।सबसे पहले खण्ड विकास अधिकारी रजनपुर कम्पोजिट  विद्यालय पहुंच निरीक्षण किया तो तीन अध्यापक अनुपस्थित मिले जबकि तीन अध्यापकों ने अवकाश ले रखा था।विद्यालय में फर्स पर बैठकर बच्चों द्वारा मिडडे मील का भोजन खाने पर उन्होंने उपस्थित प्रधानाध्यापक से दो दिनों के अंदर टाटपट्टी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। तीन अध्यापकों के अनुपस्थित मिलने पर बी डी ओ ने नाराजगी जाहिर की।खण्ड विकास अधिकारी ने मनरेगा से बनी बाउंड्रीवाल तथा दिव्यांग शौचालय का भी निरीक्षण किया।इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी ने मनरेगा से पटाई कराये जा रहे चकरोड का भी निरीक्षण किया वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों से समय से मजदूरी मिलने की भी बात की।खण्ड विकास अधिकारी ने कार्य संतोष जनक पाये जाने पर ग्राम प्रधान अजीमुददीन खाँ की प्रसंशा भी की।इसके बाद कुंडिरा पहुंच कर विद्यालय तथा चकरोड का भी निरीक्षण किया।दिव्यांग शौचालय अपूर्ण मिलने पर उन्होंने शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिये।इसके बाद बी डी ओ रशेष कुमार गुप्ता ने चन्द्रामऊ मंगा व रशीद पटी पहुंच कर वहां भी चकरोड का निरीक्षण किया।रशीद पटी में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया उसके बाद गनेशपुर पहुंचे वहां भी बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि गनेशपुर में अमृत सरोवर लगभग कम्प्लीट होने वाला है।खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खंड में लगभग 40 चकरोडों पर कार्य चल रहा है कुछ स्थानों पर गन्ने की फसल खड़ी होने पर चकरोड की पटाई नही हो पा रही है गन्ना कटने के बाद कार्य शुरू करा दिया जायेगा।खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि सी डी ओ द्वारा चकरोडों का अभियान चलाया जा रहा है उसी अभियान के क्रम में गुरुवार को पांच गांवों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय जे ई आशीष तिवारी,ग्राम पंचायत अधिकारी करुणाशंकर,रजनीश वर्मा,जे ई प्रभाकर उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

17-11-2022-


मवई अयोध्या खण्ड विकास अधिकारी मवई रशेष कुमार गुप्ता ने गुरुवार को अचानक चार गांवों में मनरेगा से चल रहे कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया।सबसे पहले खण्ड विकास...

Read Full Article
कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा साहित्यकारों को भेजा गया प्रोत्साहन पत्र

कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा साहित्यकारों को भेजा गया प्रोत्साहन पत्र177

👤16-11-2022-

बाजार शुक्ल अमेठी, बताते चलें कि ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी,कोरोना योद्धा एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान (रजि) के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि सामाजिक सेवाओं के साथ साथ साहित्य जगत में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और साहित्यकारों को प्रोत्साहित करते रहते हैं उन्होंने देश विदेश में लगभग एक सौ पचास साहित्यकारों को प्रोत्साहित कर चुके हैं इसी क्रम में समाजसेवी ने दतिया मध्य प्रदेश में निवास करने वाली प्रख्यात कवयित्री नेहा सोनी एवं बहराइच उत्तर प्रदेश में निवास करने वाली शिक्षिका एवं प्रख्यात कवयित्री शमा परवीन दोनों को साहित्य जगत में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु डाक द्वारा प्रोत्साहन पत्र भेजा जिसे पाकर नेहा सोनी एवं शमा परवीन ने कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक पी के तिवारी के सामाजिक एवं साहित्यिक सेवाओं की प्रशंसा की और संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।।

🕔असद हुसैन

16-11-2022-


बाजार शुक्ल अमेठी, बताते चलें कि ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी,कोरोना योद्धा एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान (रजि) के प्रबंधक पी के तिवारी...

Read Full Article
डीएम ने कहा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसान बन्धुओं की शिकायतों को गम्भीरता से ले

डीएम ने कहा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसान बन्धुओं की शिकायतों को गम्भीरता से ले 503

👤16-11-2022-

उन्नाव।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में तहसील बाॅगरमऊ सभागार मे किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों से आये किसान बन्धुओं की समस्याएं सुनी गयी तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि किसान बन्धुओं की शिकायतों को गम्भीरता से ले और त्वरित निस्तारण करे।   इस अवसर पर जनपद के अधिकारियों द्वारा उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी साथ आश्वासन दिया गया कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जायेगा। इस दौरान डीएम ने कहा कि तहसील दिवस की भांति ही रोस्टर के अनुसार प्रत्येक तहसील में किसान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जनपद के किसान बन्धु सम्बन्धित तहसील में आयोजित किसान दिवस मे अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकेंगे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवसों की भांति किसान दिवस को भी सफल बनाया जाए। किसान दिवस के दौरान अधिकारी गण जनपद के किसानों से सीधे जुड़ें और उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। किसान भाई एफपीओ बनाकर तकनीकी पद्यति से जैविक खेती पर जोर दें। खेती में ज्यादा से ज्यादा जैविक खादों का प्रयोग करें। पराली न जलाएं व उसका उपयोग खाद बनाने तथा चारे हेतु गौशालाओं में दान करें। इस तरह से पर्यावरण तथा खेती की उर्वरा शक्ति दोनों को फायदा होगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा बाॅगरमऊ के प्रगतिशील किसान श्री विमल गुप्ता द्वारा ड्रैगन फू्रट तथा श्री सुरेन्द्र कुमार अमरूद की जैविक खेती करने के लिए सराहना व्यक्त की गयी। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जनपद के किसान बन्धुओं से अपील की गयी कि जैविक खेती को अपनाकर अपनी आय को दोगुना करे। इस दौरान जनपद में आलू करने वाले किसानों द्वारा खराब मौसम के कारण आलू खराब हो जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया। 
किसान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

16-11-2022-


उन्नाव।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में तहसील बाॅगरमऊ सभागार मे किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों से आये किसान बन्धुओं...

Read Full Article
सहायक संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों की संरक्षण में दलालो की बल्ले बल्ले

सहायक संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों की संरक्षण में दलालो की बल्ले बल्ले592

👤16-11-2022-

सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड अधिकारियो की संरक्षण में कर रहे दलाली का कार्य


बाबा जी अवैध उगाही पर कब लगेगा अंकुश,, एआरटीओ कार्यालय की दलाली से दलाल बने करोड़ पति

उन्नाव।सहायक संभागीय परिवहन विभाग के जिम्मेदारों ने खाकीवर्दी धारियों से लेकर हजारों दलालो को वाहन स्वामियों तथा लाइसेंस आवेदकों को लूटने के लिए तैनात कर रखा है साथ ही मीडिया की सुर्खियों में आने से बचने के लिए सैकड़ों तथाकथित कलमकारों के गुर्गों को भी लूटने में सहयोगी बना रखा है जबकि लीडिंग वालों को प्रतिमाह मोटी रकम का हिस्सा पहुंचता है इसी लिए सभी जानकर अनजान बने हुए हैं फिलहाल लूट यथावत जारी है कुछ समय तक रोक लगी थी जिस समय मुख्य विकास अधिकारी दीपांशु पटेल के पास जिलाधिकारी का चार्ज था और वह स्वयं सहायक संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय पर दलबल के साथ छापा मार कर दो दलालों को मुख्य पतलो पर कार्य करते रंगे हाथ पकड़ा था और जेल तक भिजवा दिया था लेकिन वर्तमान समय में फिर अपनी पुरानी कार्यशैली पर लौट आया है क्या फिर कोई अंकुश लगाएगा या यूं ही वाहन स्वामी तथा लाइसेंस आवेदकों के साथ लूट जारी रहेंगी ?


आप लोगों को बताते चलें कि वर्तमान समय में सुरक्षा की दृष्टि से सहायक संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय में तैनात किए गए होमगार्ड अधिकारीयों के इसारे पर आने वाले वाहन स्वामियों से तथा कुछ नए दलालो के द्वारा वाहन स्वामियों और लाइसेंस आवेदकों को अपने चंगुल में फसाकर लाने वालो के कार्यों को लेकर मुंह मांगी कीमत मिलने पर बड़ी ही आसानी से और किसी भी लीगल अनलीगल कार्य करा दिए जाते है वही एआरटीओ परवर्तन दल तथा यात्रीकार अधिकारी के द्वारा चालान और सीज किए गए वाहनों पर लगे जुर्बाने की रकम के साथ रिलीज आर्डर के नाम पर अतिरिक्त की वसूली भी एक होमगार्ड ही करता है जबकि आरआई के पास कई होमगार्ड तैनात है जिसमे दो होमगार्ड लाइसेंस आवेदकों के द्वारा कंप्यूटर टेस्ट पास कराने के नाम पर उन से अवैध वसूली करते हैं जबकि कई होमगार्ड आर आई के इशारे पर फिटनेस के लिए आने वाले वाहनों की फोटो आदि को खींचकर उनको अप्रूवल करने का काम करते हैं जिसके बदले मुंह मांगी कीमत वसूली जाती है क्योंकि बहुत से वाहन ऐसे होते हैं जो पूरी तरह से कदम होते हैं या मानक के विपरीत उनकी हाइट होती है ऊपर जाला लगा होता है आगे बंपर लगा होता है और नाही दाएं बाएं आगे पीछे रिफलेक्टर नहीं लगा होता है फिर भी अवैध धन के सामने कोई मायने नहीं रखते हैं जबकि ,,वाहनों की एनओसी जारी करना तथा एनओसी के माध्यम वाहन कार्यालय से अटैच करना,,टैक्स जमा करने से लेकर नए छोटे बड़े हैवी वाहनों के रर्जिस्टेशन जिसमे एसी,, नान एसी, गैस फीटेड आदि से भी अवैध वसूली होती हैं और पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन समय सीमा बढ़ाने तथा पुराने वाहनों को ट्रांसफर करने में भी अवैध वसूली का खेल बड़ा होता है यदि सूत्रों की माने तो सहायक संभागीय परिवहन विभाग के सभी अधिकारियों की प्रतिदिन की अवैध कमाई कम से कम 30 से ₹40000 की होती है वही जो सरकारी बाबू तैनात है उनकी भी 15000 से ₹20000 की अवैध कमाई होती है साथ ही दलालों का भी रुतबा कायम रहता है जिसका पूरा हिसाब और पूरी तरह से अवैध 5 बजे के बाद किया जाता हैं जिसे कोई भी गोपनीय तरीके से कभी भी देख सकता है जबकि सहायक संभागीय परिवहन विभाग के गेट के बाहर सभी दलाल बकायदा अपने अपने कार्यालय बना रखे है  जो हजारों की संख्या होगी जबकि सूत्र बताते हैं कि कमर्शियल लाइसेंस बनवाने के लिए मोटर वाहन विद्यालय का सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है जो कि जनपद में मात्र 2 से 3 विद्यालय अभिलेखों में संचालित हैं जहां पर केवल यह सर्टिफिकेट बेचे जाते हैं और इन विद्यालयों से भी सहायक संभागीय परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी प्रतिमाह मोटी रकम वसूल करते हैं इसीलिए किसी भी कमर्शियल लाइसेंस आवेदक का कोई भी टेस्ट नहीं लिया जाता है और उसी सर्टिफिकेट के आधार पर लाइसेंस जारी कर दिया जाता है जिससे अच्छी खासी मोटी रकम जाती है।

🕔राजेश कुमार

16-11-2022-


सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड अधिकारियो की संरक्षण में कर रहे दलाली का कार्य


बाबा जी अवैध उगाही पर कब लगेगा अंकुश,, एआरटीओ कार्यालय की दलाली से दलाल...

Read Full Article
मिट्टी खनन माफिया के ट्रक से बिजली खंभा टूटा

मिट्टी खनन माफिया के ट्रक से बिजली खंभा टूटा522

👤16-11-2022-

सोहावल अयोध्या-  तहसील सोहावल क्षेत्र अंतर्गत महोली गांव में इस समय खनन माफिया की सक्रियता बढ़ गई है l महोली गांव स्थित बाढ़ शरणालय के पास से ग्राम पंचायत की जमीन तथा अन्य काश्तकारों की जमीन सेसे बगैर रॉयल्टी जमा किए रात दिन एक कर के जेसीबी मशीन के जरिए खुदाई करके रेलवे स्टेशन के बन रहे प्लेटफार्म तथा सड़क पढ़ने वाले ठेकेदारों के हाथ अंधाधुंध बिक्री जारी है l  इसका खामियाजा ग्राम वासियों को भुगतना पड़ रहा है l कल मंगलवार की मध्य रात मिट्टी लात कर जा रहे हैं हाइवा ट्रक ने गुलालपुर गांव के किनारे लगे विद्युत पोल को टक्कर मारकर तोड़ दिया जिससे पूरी रात और आज बुधवार को दिन भर गुलालपुर वासियों को बगैर बिजली के रहना पड़ा l इस बारे में भाजपा नेता वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया की कल जिला अधिकारी फैजाबाद से इस बाबत शिकायत की जाएगी की अवैध खनन रोका जाए तथा टूटा हुआ विद्युत पोल शीघ्र लगाकर गांव की विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए

🕔tanveer ahmad

16-11-2022-


सोहावल अयोध्या-  तहसील सोहावल क्षेत्र अंतर्गत महोली गांव में इस समय खनन माफिया की सक्रियता बढ़ गई है l महोली गांव स्थित बाढ़ शरणालय के पास से ग्राम पंचायत की जमीन...

Read Full Article
विधायक ने रोजगार मेले का किया उद्घाटन किया,305 युवाओं का हुआ चयन

विधायक ने रोजगार मेले का किया उद्घाटन किया,305 युवाओं का हुआ चयन924

👤16-11-2022-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल विकास खण्ड में  आज अनेक कम्पनियों द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन वीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार खुन्नू पाण्डे ने किया।आज लगे रोजगार मेले में  सोहावल क्षेत्र के 545 युवाओं ने भाग लियाऔर यहाँ उपस्थित कम्पिनो ने 305 युवाओ का चयन किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए विधायक अमित सिंह चौहान ने बताया के पहले ये रोजगार मेला जिले पर लगता था जहाँ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे वहाँ नही पहुँच पाते थे अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि अब हर ब्लाक में हर महीने ऐसे मेले का आयोजन हो जिससे ग्रामीण लोगो को भी अनेक कम्पनियों में जाने का  मौका मिले।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मोनिका पाठक सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, राजा सिंह चौहान, सहित भारी संख्या में  युवा व ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

16-11-2022-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल विकास खण्ड में  आज अनेक कम्पनियों द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन वीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article