Back to homepage

Latest News

यातायात जागरुकता अभियान लगातार जारी

यातायात जागरुकता अभियान लगातार जारी365

👤13-11-2022-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन परिसर में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विवेकानंद इंटर कॉलेज, पैट्रियाट इंटर कॉलेज, किंगसन कॉलेज इंटर कॉलेज व पुलिस लाइन के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक एवं शशि शेखर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा प्रतियोगिता का निरीक्षण किया और बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया गया। प्रतियोगिता का समन्वयन डॉ आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया । कार्यक्रम में श्रीमती नीना दीक्षित, श्रीमती साबिहा उमर, सौम्या दिक्षित पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक सूर्यभान त्रिवेदी, उप निरीक्षक विकास शर्मा जी एवं अंकित रघुवंशी का विशेष सहयोग रहा। विभिन्न कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ उनके शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। बच्चों की इन प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम 30 तारीख को घोषित होगा यातायात समापन दिवस में ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी बच्चों को व सहयोगियों को सम्मानित किया जाएगा।

🕔राजेश कुमार

13-11-2022-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन परिसर में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विवेकानंद इंटर कॉलेज,...

Read Full Article
युवती के साथ दुष्कर्म व उसकी हत्या करने वाला युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवती के साथ दुष्कर्म व उसकी हत्या करने वाला युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार389

👤13-11-2022-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म व उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।  

कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत एक युवती उम्र करीब 18 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था में उसी के घर में मिला था। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 906 /  2022  धारा 302/376A/34 
भा0दं0वि बनाम बाइस्तवा ,,सुजीत पुत्र सुरेश सोनकर ,, कुंवारा पत्नी सरजू निवासीगण ग्राम हुसैननगर थाना कोतवाली सदर पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण की नामजदगी गलत पाई गई । थाना कोतवाली पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस के अथक प्रयास के बाद व्हाट्सएप चैट व सीडीआर की मदद से घटना में दुष्कर्म कर हत्या करने वाले अभियुक्त रामबरन उर्फ राज गौतम पुत्र जुग्गीलाल नि0 रावतपुर थाना मांखी हाल पता राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास लखनऊ बाईपास थाना दही को मुखबिर की सूचना पर सम्राट होटल के समाने से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त ने कड़ी पूछताछ पर बताया कि हम दोनो एक दूसरे को जानते थे, उसको घर में अकेला पाकर जबरन उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया था, शारीरिक सम्बन्ध बनाने से पूर्व मैने उत्तेजना वर्धक दवा खा ली थी। जिससे काफी समय तक शारीरिक सम्बन्ध बनाने पर लड़की ने काफी विरोध भी किया था। लेकिन मेरे दवा खाने की वजह से अपने आपको रोक नही पाया और उत्तेजना में आकर जबरदस्ती उसके साथ संभोग किया, जिससे वह बेहोश हो गई एवं उसके गुप्तांग से तेजी से खून बहने लगा जिससे मैं डर कर भाग गया था।

🕔राजेश कुमार

13-11-2022-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान...

Read Full Article
क्षेत्र की सड़कें हुई बदहाल, सड़क में गढ्ढा या गढ्ढे में सड़क

क्षेत्र की सड़कें हुई बदहाल, सड़क में गढ्ढा या गढ्ढे में सड़क452

👤13-11-2022-


शाहगढ/अमेठी वीवीआईपी अमेठी की सड़कें अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। चहुओर बदहाल सड़कें यहां के जमीनी विकास का आइना दिखा रही है। गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार सभी सड़को को गढ्ढा मुक्त किए जाने को लेकर पुरजोर कोशिश कर रही हैं। जिसकी सरकार द्वारा विभाग को समय सीमा भी निर्धारित कर दिया गया है। परन्तु विकास खंड की अपवाद स्वरूप  एकाध सड़क को छोड़कर कोई भी सड़क सरकार के मानक पर खरा नहीं उतर रही हैं। सभी सड़को में कही गढ्ढा तो कही बड़े बड़े बोल्डर और कुछ सड़को से तो काली गिट्टी पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं। यहां के लोगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा से बड़ी उम्मीद जगी, जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों की सभी सड़कों को नवम्बर माह तक गढ्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया हैं। परन्तु उस आदेश का जमीनी असर अमेठी जिले के शाहगढ विकास खंड क्षेत्र में सड़कों पर नजर नहीं आ रहा हैं, यहाँ की बदहाल सड़कें अमेठी के  विकास का सच्चा आइना दिखा रही हैं। क्षेत्रवासियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों से बहुत ही आस और उम्मीद बंधी हुई है। लेकिन निर्धारित समय सीमा में किसी भी सड़क पर कार्य न शुरू होने से मरम्मत की जगी उम्मीद की आस खत्म होती नजर आ रही हैं। इसके अलावा ब्लाक मुख्यालय  से जिला मुख्यालय को कोई भी पक्की सड़क जोड़ नहीं रही हैं। जो पूरे प्रदेश में इकलौता ब्लॉक होने के साथ मिशाल भी हैं। प्रमुख सड़कों में शाहगढ से इकसारा चिलबिली मार्ग, कौहार से जुड़ियापुर महिमापुर मार्ग, कौहार से गढ़ा माफी मार्ग, पक्की सड़क से टंडवा और उज्जैनी मार्ग, बरइन का पुरवा से गरथोलिया  और लहुरी गरथोलिया मार्ग, गरथोलिया से दरपीपुर मार्ग, कुंडा बाजार से सूबेदार पुरवा होते हुए जामो मार्ग, लोहंगपुर से पाठक का पुरवा मार्ग, लाखनबीर से शनिचरा पुर होते हुए पौल्हन का पुरवा प्रधानमंत्री मार्ग, बानथान से हरिहर सराय प्रधानमंत्री सड़क, पक्की सड़क से बहोरिकपुर मार्ग, पक्की सड़क से टोपरी मार्ग, लोहंगपुर से बीररामपुर सड़क, शाहगढ रामगंज मार्ग से टुडी का पुरवा, किटियावा मार्ग, राजापुर से हरदोइया मार्ग, शाहगढ से चंदौकी मार्ग, तरसडा से हरदोइया मार्ग, पक्की सड़क से आनापुर मार्ग, हरैया नहर से जलामा मार्ग दूर्जगढ़ से अडारू मार्ग, खुड़ियापुर से दक्खिन गांव मार्ग, खुड़ियापुर से पनियार भरतपुर मार्ग, पक्की सड़क से परभनपुर मार्ग, जामाें भादर मार्ग से हरिहरपुर चौबेपुर मार्ग, चौबेपुर से तरसड़ा मार्ग, रामशाहपुर से हरदोइया दुर्गन भवानी मार्ग, जामों भादर मार्ग से दुर्गन, तेजगढ़ मेहरबान का पुरवा, पक्की सड़क से पिछौरा मार्ग, पक्की सड़क से चंदौकी मार्ग आदि मार्ग आदि सहित दर्जनों सड़कें बहुत ही बदहाल है। जिस पर लोगो का चल पाना दूभर ही नहीं दुर्लभ हैं। क्षेत्रवासी तुंग नाथ शुक्ला, पप्पू मिश्रा, मनोदत्त यादव, राजीव शुक्ला, राघव राम मिश्र,  पिंटू सिंह, संतोष प्रजापति, बब्लू तिवारी, शिवदर्शन यादव, गंगा प्रसाद पाण्डेय, जमुना प्रसाद यादव, ध्रुवराज, उमाशंकर शुक्ला, राकेश कौहार प्रदेश के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से इन सड़कों को दुरुस्त किये जाने की मांग की है।

🕔असद हुसैन

13-11-2022-



शाहगढ/अमेठी वीवीआईपी अमेठी की सड़कें अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। चहुओर बदहाल सड़कें यहां के जमीनी विकास का आइना दिखा रही है। गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार...

Read Full Article
थाना इन्हौना पुलिस द्वारा 105 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना इन्हौना पुलिस द्वारा 105 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 496

👤13-11-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 रामगोपाल यादव थाना इन्हौना मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त हसीब उर्फ लादेन पुत्र नसीम उर्फ अब्दुल हमीद नि0 दक्खिन मोहल्ला मजरे इन्हौना थाना इन्हौना जनपद अमेठी को दोसड़का रोड से समय करीब 09:40 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त हसीब उर्फ लादेन के कब्जे से 105 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । थाना इन्हौना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

13-11-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 रामगोपाल यादव थाना इन्हौना मय हमराही द्वारा...

Read Full Article
आरोपी की बहन ने विवादित व स्टे की जमीन पर निर्माण रोकने की किया मांग

आरोपी की बहन ने विवादित व स्टे की जमीन पर निर्माण रोकने की किया मांग816

👤13-11-2022-

रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत लखौरी गांव में विवादित भूमि पर कब्जेदारी में हुए खूनी संघर्ष के बावजूद चल रहे निर्माण कार्य को रोके जाने के लिए जिला पंचायत सदस्य के ऊपर हमले के आरोपी बनाए गए रवि सिंह की बहन हिमांशी सिंह ने मांग करते हुए थाना समाधान दिवस पर शिकायत दर्ज कराई बावजूद इसके दूसरे पक्ष द्वारा निर्माण कार्य लगातार जारी है। थाना प्रभारी ने विवादित जमीनी हकीकत की पड़ताल जुटे होने की बात कही है। रवि सिंह के पक्ष में स्टे होने के बावजूद दूसरे पक्ष के जिला पंचायत सदस्य होने तथा राजनीतिक पकड़ मजबूत होने के चलते रवि सिंह के पक्ष की ना तो अभी तक रपट लिखी गई है और ना ही निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है l हिमांशी सिंह ने बतायाराजनीति हनक के चलते सोहावल का पुलिस प्रशासन पंगु बना हुआ है और इस प्रकरण में एक पक्षीय कार्यवाही कर रहा है। मामले को लेकर हिंमांशी सिंह ने समाधान दिवस पर एसपीआर ए व उपजिलाधिकारी सोहावल के सामने पेश होकर अपनी फरियाद की। हिमांशी सिंह ने अधिकारियों को बताया कि उक्त विवादित जमीन पर जब किसी भी निर्माण कार्य के खिलाफ अपर आयुक्त द्वारा स्थगन आदेश दिया गया है कब चंद्रभान सिंह क्यों निर्माण कराने आए l उनके निर्माण कराने के चलते ही झगड़ा हुआ तथा पुलिस ने एक पक्षी कार्रवाई करते हुए रवि सिंह के पक्ष के सभी पुरुषों को जेल भेजकर अब निर्माण कार्य करा रही है
मालूम हो की 9नवंबर को एक भूमि विवाद को लेकर जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह और उनके दो अन्य साथियों पर हमला हुआ था। मामले में दी गई तहरीर पर मारपीट की घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं हमले के आरोपी रवि सिंह की बहन हिमांशी सिंह द्वारा दी गई तहरीर में आरोप है कि विवादित भूमि पर अपर आयुक्त प्रशासन के यहां से स्थगन आदेश है। जिसका गलत तरीके से जिला पंचायत सदस्य ने एग्रीमेंट कराया गया है।  वाद नायब तहसीलदार कोर्ट मे विचाराधीन है। जमीन का खारिज दाखिल भी नही हुआ है। ऐसी स्थिति में जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराया जाना पूरी तरह से अवैध व गैरकानूनी है।राजनैतिक प्रभाव के कारण सभी परिवार के पुरूषो को जेल भिजवाने के बाद कब्जा कर निर्माण कराने की कोशिश की जा रही है।इस बाबत मे थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र  राजस्व से संबधित होने के बावजूद सभी तथ्यो पर  जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

🕔tanveer ahmad

13-11-2022-


रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत लखौरी गांव में विवादित भूमि पर कब्जेदारी में हुए खूनी संघर्ष के बावजूद चल रहे निर्माण कार्य को रोके जाने के लिए जिला पंचायत सदस्य के...

Read Full Article
 सिंधी समाज शरद (बाबा) के साथ :- महन्त गणेश राय दास

सिंधी समाज शरद (बाबा) के साथ :- महन्त गणेश राय दास34

👤13-11-2022-

अयोध्या सिंधी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल अयोध्या भाजपा मेयर के दावेदार शरद पाठक (बाबा) की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री बृजेश पाठक से मिला जहा ॐ शिवालय परिवार (समस्त सिंधी समाज ) के मुख्य महन्त श्री गणेश राय दास जी माननीय पाठक जी को रामनामा पहनाकर ॐ शिवालय परिवार का  दर्शन साहब भेट किया इस अवसर पर महन्त गणेश राय दास जी ने कहा अयोध्या जी का सम्पूर्ण सिंधी समाज शरद पाठक (बाबा) जी के साथ हैं सिंधी समाज व्यवहारिक समाज हैं समाज को उन लोगो की जरूरत है जो समाज के सुख दुःख में सदैव तत्पर खड़े रहे ना ही कि चुनाव के समय अपना कार्य निकलवा कर गायब हो जाय शरद जी का समाज के प्रति प्रेम सदैव रहा है और इसी प्रेम का साथ समाज उनके अपने वोटों के द्वारा देगा इस कार्यक्रम में उ.प्र.सिंधी युवासमाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश ओम सिंधी समाजसेवी राजेश चावला, पुरोहित प्रांजल जी,श्याम जी पाठक,संजय सेहता, जतिन राज्यपाल, उज्वल साधवानी समेत अनेको सिंधी युवा उपस्थित रहे

🕔तुफैल अहमद

13-11-2022-


अयोध्या सिंधी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल अयोध्या भाजपा मेयर के दावेदार शरद पाठक (बाबा) की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री बृजेश पाठक से मिला...

Read Full Article
थानाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह  की अध्यक्षता में थाना दिवस समाधान दिवस का हुआ आयोजन

थानाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस समाधान दिवस का हुआ आयोजन971

👤12-11-2022-

अमेठी इन्हौना थाना में थाना अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह की  अध्यक्षता में थाना दिवस समाधान दिवस का आयोजन हुआ इस दौरान थाने में आने वाले सभी फरियादियों से थानाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मित्रवत व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से निस्तारण किया गया इस दौरान पुलिस बल एवं समस्त महिला कांस्टेबल सहित राजस्व और चकबंदी के कर्मचारी व थाना दिवस और समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण किया गया है उन्होंने बताया कि कुल 02 शिकायतें आई थी जिसमें 01 शिकायतें का मौके पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए  राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई जो मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकायतों का निस्तारण करेगी इस दौरान थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फरियादियों को बैठने उठने और उनके जलपान की व्यवस्था भी समाधान दिवस पर की गई थी शिकायत कर्ताओं की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण किया गया थाने आने वाले फरियादियों की माने तो समाधान दिवस पर सभी अधिकारियों की मौजूदगी से विशेष लाभ मिला हमारी समस्याओं की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण किया गया हैं और थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह लोगों की समस्याओं का गुणवत्ता ढंग से निस्तारण करते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था रखने में कामयाब हैं क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगा है तथा अपराधी गतिविधियों में कमी आई ऐसा क्षेत्र के लोगों का कहना है और आम जनमानस का कहना है कि थानाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह के नियमों, कार्यों से और निस्तारण से आम जनता खुश रहती है

🕔असद हुसैन

12-11-2022-


अमेठी इन्हौना थाना में थाना अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह की  अध्यक्षता में थाना दिवस समाधान दिवस का आयोजन हुआ इस दौरान थाने में आने वाले सभी फरियादियों से थानाध्यक्ष...

Read Full Article
आरआरएसजीआई में केक काटकर मनाया गया पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजय सिंह का जन्मदिवस

आरआरएसजीआई में केक काटकर मनाया गया पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजय सिंह का जन्मदिवस950

👤12-11-2022-

पूर्व केन्द्रीय मंत्री के जन्मदिन पर काटा गया केक, मनाई गई खुशियाँ 

अमेठी में धूमधाम से मनाया गया डॉ0 संजय सिंह का जन्मदिन 


अमेठी। शनिवार को राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स  (आरआरएसजीआई) में ग्रुप के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजय सिंह का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल, आरआरएसआईएमटी, आरआरपीजी, रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय, श्री रणवीर इंटर कालेज व जूनियर हाई स्कूल, रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कालेज, आसलदेव पीजी कालेज व फार्मेसी सहित सभी संस्थानों में शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर केक काटा तथा एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इज़हार किया गया। 
 आरआरएसजीआई के सभी संस्थानों के प्रमुखों द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजय सिंह द्वारा अमेठी के शैक्षणिक विकास व जनहित के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।  बताते चलें कि अमेठी राजपरिवार के मुखिया डॉ0 संजय सिंह के शालीनता और सादगी की चर्चा सदैव क्षेत्र में होती रहती हैं। अमेठी वासी उनके सम्मान और स्नेह में डॉ0 संजय सिंह को महाराज कहकर पुकारते हैं। डॉ0 संजय सिंह अमेठी के संरक्षक की भांति सदैव अमेठी का ख्याल रखते हैं।  अमेठी को लहुरी काशी बनाने का जो सपना बुढऊ महाराज राजर्षि रणंजय सिंह जी ने देखा था उसे डॉ0 संजय सिंह  रानी डॉ0 अमीता सिंह के साथ मिलकर निरंतर पूरा करने का कार्य कर रहे हैं जिससे ग्रामीण मेधा को शिक्षा के अवसर सुगम हो रहे हैं।
आरआरएसजीआई परिवार के सभी शिक्षकों और छात्रों ने इस अवसर पर महाराज डॉ0 संजय सिंह जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना किया है।

🕔असद हुसैन

12-11-2022-


पूर्व केन्द्रीय मंत्री के जन्मदिन पर काटा गया केक, मनाई गई खुशियाँ 

अमेठी में धूमधाम से मनाया गया डॉ0 संजय सिंह का जन्मदिन 


अमेठी। शनिवार...

Read Full Article
रौनाही थाना समाधान दिवस पर आई 9 शिकायते तीन का हुआ निस्तारण

रौनाही थाना समाधान दिवस पर आई 9 शिकायते तीन का हुआ निस्तारण29

👤12-11-2022-

सोहावल अयोध्या । रौनाही थाना परिसर मे एसपीआरए अतुल कुमार सोनकर, एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे समाधान दिवस का, आयोजन  हुआ। कुल 9शिकायते आईं ।तीन शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी रविश कुमार यादव सहित राजस्व विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

12-11-2022-


सोहावल अयोध्या । रौनाही थाना परिसर मे एसपीआरए अतुल कुमार सोनकर, एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे समाधान दिवस का, आयोजन  हुआ। कुल 9शिकायते आईं...

Read Full Article
थाना अमेठी व स्वाट टीम अमेठी द्वारा 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार

थाना अमेठी व स्वाट टीम अमेठी द्वारा 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार 791

👤12-11-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम निरीक्षक आशीष कुमार थाना अमेठी मय हमराही व प्र0नि0 स्वाट टीम धीरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा मय हमराही द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी/लूट की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्त 1.प्रदीप सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह ग्राम बरुई पोस्ट जासापारा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर उम्र 35 वर्ष 2.सत्यवान सिंह उर्फ मनीष सिंह पुत्र राम भरोसे सिंह नि0 चकबहेर मठा भुसुण्डा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र 28 वर्ष 3.राकेश वर्मा पुत्र स्व0 रामबोध वर्मा नि0 कुर्मी पुरवा जंगल रामनगर थाना व जनपद अमेठी उम्र 30 वर्ष 4.श्याम बहादुर सिंह उर्फ पहलादी पुत्र राम कैलाश सिंह नि0 कुर्मी पुरवा जंगल रामनगर थाना व जनपद अमेठी उम्र 25 वर्ष को धम्मौर रोड के पास से समय करीब 04:50 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त प्रदीप सिंह के कब्जे से 01 देशी तमंचा व 01 कारतूस 315 बोर, अभियुक्त सत्यवान सिंह उर्फ मनीष सिंह के कब्जे से 01 देशी तमंचा व 01 कारतूस 315 बोर, अभियुक्त श्याम बहादुर सिंह उर्फ पहलादी के कब्जे से 01 देशी तमंचा, 01 कारतूस 315 बोर व अभियुक्त राकेश वर्मा के कब्जे से 01 कारतूस जिन्दा कारतूस बरामद हुआ ।
     
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग चोरी करने के उद्देश्य से योजना बना रहे थे । इससे पहले हम चारों लोग मिलकर जनवरी महीने में जंगल रामनगर में एक घर में दरवाजा तोड़कर 50 हजार रुपये नगद, 01 पैनासोनिक विडियो कैमरा, 01 मिनी एचडी हैण्डी कैमरा पैनासोनिक प्रोजेक्टर, 01 लैपटॉप व 01 मोबाइल फोन चोरी किया था । हम लोगों ने रुपयों को आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था, प्रोजेक्टर को प्रदीप सिंह ने बेंच दिया था । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 01 अदद लैपटॉप एचपी, 01 अदद हैण्डी कैमरा व 01 अदद मोबाइल विवो 1606 शगुन गौराज के पीछे झाडियों से बरामद हुआ । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

12-11-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम निरीक्षक आशीष कुमार थाना अमेठी मय हमराही व प्र0नि0 स्वाट टीम धीरेन्द्र कुमार वर्मा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article