Back to homepage

Latest News

ग्राम न्यायालय संचालन के लिए अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

ग्राम न्यायालय संचालन के लिए अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन386

👤06-09-2022-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालयों के संचालन हेतु एक ज्ञापन तहसीलदार मिल्कीपुर हेमंत कुमार गुप्ता को सौंपा।जिला जज को संबोधित ज्ञापन बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला की अगुवाई में सौंपा गया।जिसमें मांग की गई कि शासन द्वारा ग्राम न्यायालय के संचालन की घोषणा होने के बाद भी मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में ग्राम न्यायालय का संचालन नहीं किया जा रहा है।ग्राम न्यायालयों में अभी तक न्यायिक कार्य शुरू नहीं हुआ है जिसे जल्द से जल्द शुरू कराया जाय।ज्ञापन में देने वालों में प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन मंत्री बृजेश मिश्रा, एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव,स्वामीनाथ उपाध्याय,अरुणेश तिवारी,शंभूनाथ तिवारी,अंसार अहमद खान,बृजेश पांडेय,लल्लू तिवारी,अमरजीत सिंह, अमित मिश्रा,प्रहलाद तिवारी,दयानंद सहित मिल्कीपुर तहसील के अधिवक्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

06-09-2022-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालयों के संचालन हेतु एक ज्ञापन तहसीलदार मिल्कीपुर हेमंत कुमार गुप्ता को सौंपा।जिला जज...

Read Full Article
सोहावल स्टेशन पर  टिकट खिड़की बन्द,यात्री मंहगे साधनों से यात्रा करने पर मजबूर

सोहावल स्टेशन पर टिकट खिड़की बन्द,यात्री मंहगे साधनों से यात्रा करने पर मजबूर384

👤06-09-2022-

सोहावल अयोध्या। कोरोना काल  में बंद की गई ट्रेने  कोरोना कम होने पर पुनः चालू कर दी गई है लेकिन कुछ छोटे स्टेशनों पर अभी भी टिकट काउंटर न होने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिसमे यात्रियों के साथ सरकार को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।टिकट काउंटर न होने से जहाँ एक ओर यात्री ट्रेन छोड़ अन्य मंहगे साधनों से यात्रा कर रहे हैं वही दूसरी ओर टिकट न बिकने से रेलवे को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है फैजाबाद से चलकर लखनऊ की तरफ जाने वाली पैसेंजर गाड़ियों का सालारपुर स्टेशन के बाद पड़ने वाला दूसरा स्टेशन सोहावल पर टिकट बुकिंग नहीं हो रही है। आरोप है कि यहां एसटीबी यानि स्टेशन पर टिकट बुकिंग करने वाले रेलवे कर्मचारी की नियुक्ति नहीं है। एसटीबी का पद रिक्त होने की वजह से सोहावल स्टेशन पर टिकट नहीं कट रहा है। वर्षों से टिकट खिड़की बंद पड़ी है। जिसकी वजह से यहां पर करीब दर्जन भर पैसेंजर और कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव होने के बावजूद टिकट नहीं मिलने की वजह से यात्री दूसरे मंहगे साधनों से यात्रा करने को  मजबूर है। आलम यह है यहां से वाराणसी व लखनऊ की तरफ पैसेंजर सहित देहरादून,दिल्ली,कानपुर, आहमदाबाद आदि शहरों तक जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट न मिलने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि जो लोग ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करना चाहते है। वह अधिक पैसे खर्च कर फैजाबाद रेलवे से टिकट लेकर यात्रा कर रहे है। जबकि लखनऊ या वाराणसी तक यात्रा करने वाले अधिकतर यात्री निजी साधन बस आदि का सहारा ले रहे है। जिसकी वजह से उनकी जेब पर अधिक बोझ पड़ रहा है। यहां टिकट खिड़की पर पहुंचने वाले यात्रियों को निराशा हाथ लग रही है। भाकियू के वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद और, जिलाध्यक्ष नकुल पांडेय,समाजसेवी पवन वर्मा, सुल्तान खान, अबरार खान,आदि ने कड़ा विरोध जताते हुए रेलवे प्रशासन से स्टेशन पर जल्द टिकट काटने की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है। फरीद अहमद ने कहा रेलवे प्रशाशन यात्रियों की टिकट सुविधा पर जल्द ध्यान नहीं दिया। तो भाकियू आंदोलन को बाध्य होगी।  स्टेशन अधीक्षक सोहावल पीआर मीना ने बताया कि कोरोना काल से अब तक एसटीबी पद रिक्त होने की वजह से टिकट कटने की व्यवस्था स्टेशन पर नहीं है। उन्होंने कहा कि करीब दो साल से एसटीबी की व्यवस्था न होने से टिकट बुकिंग व्यवस्था बंद पड़ी है।

🕔मोहम्मद फहीम

06-09-2022-


सोहावल अयोध्या। कोरोना काल  में बंद की गई ट्रेने  कोरोना कम होने पर पुनः चालू कर दी गई है लेकिन कुछ छोटे स्टेशनों पर अभी भी टिकट काउंटर न होने से लोगो को भारी परेशानी...

Read Full Article
नगर निगम सुपरवाइजर और सफ़ाई कर्मचारी के बीच हुई जमकर मारपीट

नगर निगम सुपरवाइजर और सफ़ाई कर्मचारी के बीच हुई जमकर मारपीट434

👤06-09-2022-

आगरा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कहासुनी के चलते नगर निगम के सुपरवाइजर ने सफाई कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। उसकी इतनी पिटाई की कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया और उसके कान के पास से खून निकलने लगा। यह दृश्य देखकर साथी कर्मचारी घायल साथी कर्मचारी को उठा कर तुरंत बेहोशी की अवस्था में आगरा के जिला अस्पताल लेकर आए। मारपीट का मामला होने पर उसका मेडिकल भी कराया गया और फिर उसका उपचार हुआ। इस घटना से सफाई कर्मचारियों में आक्रोश है और वह सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह पूरा मामला वार्ड 87 का है। नाई की मंडी निवासी आकाश पुत्र लक्ष्मण इसी वार्ड में सफाई का कार्य करता है। बताया जाता है कि कल सफाई कार्य को लेकर सफाई कर्मचारी आकाश और सुपरवाइजर राजू चौहान के बीच कुछ कहासुनी हो गई। मामला सोमवार को खत्म हो गया लेकिन सुबह जब सफाई कर्मचारी वार्ड में कार्य के लिए गया तो एक बार फिर सुपरवाइजर ने उससे कहासुनी शुरू कर दी और सफाई कर्मचारी आकाश पर हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
सफाई कर्मचारी के परिजनों और साथियों ने बताया कि आकाश को सुपरवाइजर और उसके बेटों ने जमकर पीटा। इस दौरान वार्ड की कुछ महिला सफाई कर्मचारी भी जिला अस्पताल पहुंची। उन्होंने बताया कि सुपरवाइजर राज चौहान का हर कर्मचारी के साथ इसी तरह का व्यवहार रहता है। आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट और कहासुनी होती है। सफाई कर्मचारियों ने सुपरवाइजर राजू चौहान को हटाने तक की मांग कर दी है।

🕔विष्णु सिकरवार

06-09-2022-


आगरा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कहासुनी के चलते नगर निगम के सुपरवाइजर ने सफाई कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। उसकी इतनी पिटाई की कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया और...

Read Full Article
बच्चों से भरी स्कूली वैन बिजली के खंभे से टकराई, बड़ा हादसा होने से बचा

बच्चों से भरी स्कूली वैन बिजली के खंभे से टकराई, बड़ा हादसा होने से बचा409

👤06-09-2022-
  आगरा। स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर घर जा रही एक स्कूली वैन माल रोड के पास बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का खंबा वहीं टूट कर धराशाई हो गया। वैन के अंदर मौजूद कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं जिससे बच्चों ने रोना शुरू कर दिया। घटना थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत माल रोड से कमिश्नर आवास को जाने वाले रास्ते की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक स्कूल वैन छुट्टी होने के बाद सेंट क्लेयर्स स्कूल के छोटे बच्चों को लेकर जा रही थी। वैन में लगभग बीस बच्चे सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर की लापरवाही से स्कूल वैन बिजली के खंभे से जा टकराई और यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

🕔विष्णु सिकरवार

06-09-2022-

  आगरा। स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर घर जा रही एक स्कूली वैन माल रोड के पास बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का खंबा वहीं टूट कर धराशाई...

Read Full Article
 न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया फीता काटकर किया शुभारंभ

न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया फीता काटकर किया शुभारंभ789

👤06-09-2022-
 आगरा। विधान सभा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पंचायत नयाबास के गांव मलावदा प्राथमिक विद्यालय में मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई। छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया दौड़,लंबी कूद,कबड्डी व गोला फेंक में छात्राओं भीषण गर्मी में भी अपने हौसले को बुलंद कर बाजी मारी। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर माल्यापर्ण मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रमुख पति गुड्डू चाहर विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति पाठक सयुक्त रूप से की। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे सभी विजई छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मनित किया। प्रमुख पति गुडडू चाहर ने 5100 रू भेंट किए इस मौके पर रामवीर फौजदार,ज्योति पाठक खंड शिक्षा अधिकारी,तिलकपाल चाहर,हरिभान इंदौलिया,कुशाल सिंह,रामवीर सोगरवाल,कृष्ण वीर सिंह,हरदेव सिंह,मोहन सिंह चाहर,समुद्र सिंह डागुर,महावीर प्रधान,ध्रुव प्रधान,अनिल प्रधान दूरा,बनवारी प्रधान,सुखवीर प्रधान,महावीर वर्मा, रामकुमार चाहर जी,हरिचंद प्रधान,ओमप्रकाश शुक्ला, रामसरन सोगरवाल,पिंटू चौधरी वीरेंद्र सिंह नगर,एवं विभिन्न जगहों के ग्राम प्रधान अध्यापक  गण मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

06-09-2022-

 आगरा। विधान सभा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पंचायत नयाबास के गांव मलावदा प्राथमिक विद्यालय में मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न...

Read Full Article
नीम के पेड़ में गणेश प्रतिमा निकलने की सूचना पर लगी भीड़

नीम के पेड़ में गणेश प्रतिमा निकलने की सूचना पर लगी भीड़ 691

👤06-09-2022-
 आगरा। थाना एत्माद्दौला के कटरा स्थित चंद्र मोहन मिश्रा के घर में लगे हुए,नीम के पेड़ में अचानक गणेश जी की मूर्ति निकलने की सूचना फैल गई। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
गृह स्वामी का कहना है कि,ये मूर्ति तीन दिन पहले निकली जिसका आकार लगातार थोड़ा थोड़ा बढ़ रहा है।
इस सूचना पर तुरन्त ही विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के पदाधिकारियों व मातृशक्ति की माता बहने भी पहुंच गई। देखते ही देखते कीर्तन,सत्संग करने लगीं। संगठन के बजरंगदल के प्रांत संयोजक राकेश त्यागी,विभाग सह संयोजक अनुज ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष विहिप श्याम किशोर शर्मा,पूर्व सह मंत्री राजीव पटेल,विनय चौहान, जय वर्मा,राहुल शर्मा,सोनू पंडित,व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

06-09-2022-

 आगरा। थाना एत्माद्दौला के कटरा स्थित चंद्र मोहन मिश्रा के घर में लगे हुए,नीम के पेड़ में अचानक गणेश जी की मूर्ति निकलने की सूचना फैल गई। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लोगों...

Read Full Article
     शिवालय परिवार ने किया समाजसेवी का सम्मान

शिवालय परिवार ने किया समाजसेवी का सम्मान342

👤06-09-2022-
          
अयोध्या रामनगर सिंधी कॉलोनी में ॐ शिवालय परिवार मंदिर में 16वे श्री गणेश महोत्सव की दिव्य कड़ी में सोमवार रात श्री गणेश जी की छठी महोत्सव का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर बच्चो ने नृत्य के माध्यम से श्री गणेश जी की आराधना की इस उत्सव के  अलौकिक पल में ॐ शिवालय परिवार(समस्त सिंधी समाज) के मुख्य महंत श्री गणेश राय दास द्वारा बच्चों को उपहार व आशीर्वाद दिया गया इसी कड़ी में  सिंधी समाज के साई महेन्द्र लाल जी,राजेश चावला टीकम दास, द्वारकादास वाधवा द्वारा सैकड़ो भक्तो की उपस्थिति में युवा समाजसेवी अनिभव पाण्डेय का उनके सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित किया गया श्री महंत जी ने कहा समाज को आज अनिभव जैसे युवाओं की जरूरत है जो समाज की दुख सुख में साथ दिखे और तन मन धन से सेवा करे और देश को नई राह में ले जाये

🕔तुफैल अहमद

06-09-2022-

          
अयोध्या रामनगर सिंधी कॉलोनी में ॐ शिवालय परिवार मंदिर में 16वे श्री गणेश महोत्सव की दिव्य कड़ी में सोमवार रात श्री गणेश जी की छठी महोत्सव का कार्यक्रम...

Read Full Article
अपराध निरोधक समिति की द्वितीय मासिक बैठक हुई संपन्न

अपराध निरोधक समिति की द्वितीय मासिक बैठक हुई संपन्न522

👤04-09-2022-

जौनपुर /महराजगंज

आज रविवार के दिन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की मासिक  बैठक रविवार को महराजगंज कार्यालय पर आहूत की गई जिसमें कमेटी के अध्यक्ष व महामंत्री तथा सदस्यगण उपस्थित हुए बैठक में अपराध की रोकथाम तथा विभिन्न बिंदुओं पर अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा परिचर्चा की गई जिसमें अध्यक्ष की तरफ से यह बताया गया कि माह के पहले रविवार को बैठक की जाएगी जिसमें सभी पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। तथा महामंत्री अमित पाण्डेय ने बताया कि सभी पदाधिकारियों और जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निष्पादन करते हुए असहाय गरीब और लाचार के हर समय मदद करें।इस मौके पर राजकमल मिश्र अध्यक्ष, अमित पाण्डेय महामंत्री, कुलदीप विश्वकर्मा, महेंद्र उपाध्याय, राजेंद्र सिंह, राज कुमार सिंह, नीरज कुमार मिश्र, संजय कुमार गौतम, गिरीश चंद पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

04-09-2022-


जौनपुर /महराजगंज

आज रविवार के दिन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की मासिक  बैठक रविवार को महराजगंज कार्यालय पर आहूत की गई जिसमें कमेटी के अध्यक्ष व...

Read Full Article
ईंट उद्यमी कल्याण समिति संग भट्टा स्वामियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न ,हड़ताल पर बनी सहमति

ईंट उद्यमी कल्याण समिति संग भट्टा स्वामियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न ,हड़ताल पर बनी सहमति483

👤04-09-2022-
जगदीशपुर अमेठी - रविवार को जगदीशपुर और बाजार शुक्ल ब्लाक के भट्टा स्वामियों व ईंट उद्यमी कल्याण समिति अमेठी की एक संयुक्त बैठक जगदीशपुर के अशोक मैरिज हॉल में सम्पन्न हुई ।जिसमें दोनों ब्लाकों के भट्ठा स्वामियो ने काफी संख्या में भाग लिया सभी ने एक मत से हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया ।                         समिति के कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, कार्यकारी महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने बताया की  सरकार द्वारा जी इस टी को 1  प्रतिशत  से बढ़ाकर  6 प्रतिशत व 5 प्रतिशत के स्थान पर 12 प्रतिशत कर दिए जाने से इस उद्योग पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं  कोयले के दाम में ढाई गुना तक की वृद्धि ने भट्ठा स्वामियों की कमर ही तोड़ दी जो कोयला पिछले वर्ष 8 से 9 हज़ार प्रति टन था इस वर्ष 22 हज़ार रुपया प्रति टन तक आ रहा है । जिसके कारण ईंट की लागत बढ़ गई है ईंट के रेट नहीं बढ़ रहे हैं जिससे भट्ठा स्वामियों का नुकसान हो रहा है सरकार से निवेदन है कि वे भट्ठा स्वामियों की समस्याओं  पर गंभीरता पूर्वक विचार करे । बैठक में कई भट्टा स्वामियो ने अपने विचार प्रकट किये ।बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष धीरेंद्र  सिंह ,महामंत्री मनोहर कुमार गावरी ,कोषाध्यक्ष हरिदास ,उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मोहम्मद नईम, श्री राम प्रजापति,गंगेश सिंह , कौशल, के डी मिश्रा, चंद्रकेश सिंह,रणधीर सिंह, विशाल सिंह, मोहम्मद कामिल, राज  मोहन यादव , बृजबहादुर यादव, सलाउद्दीन,सूर्यप्रताप सिंह ,हरीश कुमार यादव,शिवनाथ सिंह ,आदिल अहमद,अनिल कुमार ,हाजी आफाक हैदर,नज़र मोहम्मद,जुबेर खान,मानसिंह, शिवभानु मिश्रा ,अभिमन्यु शर्मा,रिज़वान अहमद, गौस मोहम्मद, विजय जायसवाल, अयूब प्रधान, रियाज़ अहमद, शाहिद अली ,रामबक्श मिश्रा व अन्य भट्टा स्वामी उपस्थित थे ।

🕔अंकित यादव

04-09-2022-

जगदीशपुर अमेठी - रविवार को जगदीशपुर और बाजार शुक्ल ब्लाक के भट्टा स्वामियों व ईंट उद्यमी कल्याण समिति अमेठी की एक संयुक्त बैठक जगदीशपुर के अशोक मैरिज हॉल में सम्पन्न...

Read Full Article
छुट्टे मवेशी से किसान और आमजन हो रहे परेशान

छुट्टे मवेशी से किसान और आमजन हो रहे परेशान320

👤04-09-2022-

दर्जनों परिवार की छिन चुकी हैं खुशियां

अमेठी सरकार घुमंतू छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने के लिए प्रदेश के सभी जिले के ब्लाकों में गौशाला का निर्माण कर रही हैं। उसके साथ जानवरों की सेवा, रखवाली और भूसा आदि के लिए भारी भरकम बजट भी खर्च कर रही हैं। लेकिन आमजन से लेकर किसानों को इससे निजात मिलती नहीं दिख रही हैं। जिले के अधिकांश हिस्सों में निकलने के बाद लगभग हर मैदान में जानवरों की भारी भरकम संख्या देखने को मिल जायेगी। जिले में बारिश अपेक्षा से कम हुई हैं। इसके बावजूद अपने संसाधनों से फसल को लगाया। और उसकी देखभाल करते हुए समय समय पर सिंचाई कर रहे हैं। किसान बारिश न होने की कुदरती मार झेल रहा हैं। वही फसल बड़ी होते ही किसानों के खेत में जानवर जाकर चट कर दे रहे हैं। यह संख्या मामूली न होकर पचासों  की होती हैं। किसान जमुना प्रसाद ने बताया कि यदि कोई किसान इन जानवर को मारकर खेत से बाहर निकाल देता हैं। तो उस समय डंडा न होने पर हमला भी कर देते हैं, या चुपचाप निकल जाते हैं। और रात में दुगनी की संख्या में आकर उस किसान की खेत की फसल चट करते हैं। कही कही जानवर चुपचाप बैठे रहते हैं रात के समय खेतों में जाकर फसल को चरते हैं। जबकि गौशालो में काफी संख्या में जानवर भरे पड़े हैं। उससे कही ज्यादा जानवर मैदान में दिखाई दे रहे हैं। जानवरों की तादात किसान के खेत तक ही सीमित नहीं है, यह बाजार, कस्बों, गांव, पुरवों के साथ पक्की सड़कों पर देखने को मिल रही हैं। शाम होते ही जानवर पटरी सहित पूरी पक्की सड़क पर अपना डेरा जमा लेते हैं। और सड़क से पैदल, साइकिल व वाहन निकलना मुश्किल हो जाता हैं। इसी के चलते जिले में कई दुखद दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। इससे कई परिवार की खुशियां भी छिन गई हैं। कुछ जानवर खेत से निकालने पर किसान को उठा उठा फेंक दिया, जिससे उनकी बाद में मौत हो गई। जनता को सरकार से बहुत उम्मीद थी कि इससे निजात दिला देगी, इसलिए गौशाला योजना को बड़े पैमाने पर विस्तार किया। जिले विकास खण्ड शाहगढ, जामों, गौरीगंज, अमेठी, भादर, भेटुआ, संग्रामपुर आदि के दर्जनों ग्राम सभाओं में गौशाला हैं, लेकिन उसमें जानवर रखने की संख्या निर्धारित हैं। जिससे उन ग्राम सभा में भी भारी संख्या में जानवर दिखाई देते हैं। गांव वासी मंगल प्रसाद, राम सजीवान शर्मा, हरीराम, शिव पियारे, गंगा प्रसाद, राम मूर्ति, राम राज आदि ने शासन से किसानों की फसल की सुरक्षा और आमजन को जानवरों से निजात दिलाने की मांग की हैं। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर ने बताया कि जिले में 86 गौशाला में 8569 जानवरों के लक्ष्य के सापेक्ष 10000 जानवर संरक्षित हैं। एक महीने में जिले में वृहद गौ आश्रय स्थल में बनकर तैयार हो जायेगा। और सात गौशाला बनकर तैयार हैं। जहां जानवरों के स्क्रीनिंग के बाद संरक्षित किया जायेगा।

🕔 असद हुसैन /इसराक अहमद

04-09-2022-


दर्जनों परिवार की छिन चुकी हैं खुशियां

अमेठी सरकार घुमंतू छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने के लिए प्रदेश के सभी जिले के ब्लाकों में गौशाला का निर्माण कर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article