Back to homepage

Latest News

मौत का दावत दे रहा है वारिशगंज चौराहा का भीषण गड्ढा

मौत का दावत दे रहा है वारिशगंज चौराहा का भीषण गड्ढा438

👤31-08-2022-

जगदीशपुर- अमेठी। क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत कर गड्ढा मुक्त करने का सरकारी दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। क्षेत्र की हाईवे रोड को छोड़कर ज्यादातर सड़कें खस्ताहाल होकर सड़कों पर जगह-जगह जलभराव , दोनों तरफ ऊगी झाड़ियां और गंदगी होने लगी है। जहां शासन-प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के उद्देश्य से विभाग हर साल काम तो जरूर करता है। लेकिन हकीकत यह है कि ज्यादातर स्थानों पर मरम्मत का काम कागजों में ही सिमटकर रह जाता है कहीं कहीं पर घटिया निर्माण सामग्री डालकर इतिश्री कर ली जाती है जिसका खामियाजा क्षेत्र की भोली भाली जनता को भुगतना पड़ता है।विकासखंड क्षेत्र जगदीशपुर के अंतर्गत वारिसगंज चौराहे के पास लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते भीषण गड्ढा बन चुका है जिसमें पानी जमा होने के कारण राहगीर पानी की गहराई को ना समझ कर गड्ढे में घुस जाते हैं जिससे कारण वह चोटिल होकर अस्पताल पहुंचते रहते हैं स्थानीय कस्बे वासियों की माने तो मुख्य चौराहे पर स्थित भीषण गड्ढे की पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को गड्ढे के बारे में कई बार अवगत कराया गया उसके बाद भी समस्या पूर्व की तरह बरकरार है आपको बता दें कि इसी रास्ते से शुकुल बाजार व जगदीशपुर के लोग जिला मुख्यालय की ओर प्रस्थान करते है। जहां क्षेत्रीय लोगों ने भीषण गड्ढे की समस्या को लेकर जिलाधिकारी अमेठी से गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है।

🕔अंकित यादव

31-08-2022-


जगदीशपुर- अमेठी। क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत कर गड्ढा मुक्त करने का सरकारी दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। क्षेत्र की हाईवे रोड को छोड़कर ज्यादातर सड़कें खस्ताहाल...

Read Full Article
कार्यालय अधीक्षक को दी गई भावपूर्ण विदाई

कार्यालय अधीक्षक को दी गई भावपूर्ण विदाई524

👤31-08-2022-
जौनपुर/ जमुहाई      राष्ट्रीय पी0जी0 कॉलेज जमुहाई में आज बुधवार के दिन कर्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह  को  महाविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह एवं  प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडेय द्वारा कर्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह  में संबोधित करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यलय के कला संकाय के डीन  प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने कर्यालय अधीक्षक के साथ व्यतीत 36 वर्षो के अनुभव को साझा किया। प्रोफेसर मिथिलेश पांडेय द्वारा  उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों का जिक्र किया गया। इस अवसर पर  डॉ0 विजय प्रताप सिंह,डॉ0 अमित गुप्ता, उपेन्द्र कुमार सिंह,डॉ0 इंद्रजीत सिंह डॉ0 विनोद सिंह,डॉ0 दिलीप सिंह,डॉ0 नीरज दूबे, डॉ0 बालाजी,प्रशांत सिंह,डॉ0 तेजप्रताप सिंह,डॉ0अजय सिंह,डॉ0 राकेश चौधरी, विपुल यादव,डॉ0  सचिन सिंह,गुंजा गौण,डॉ0 सत्येंद्र यादव,डॉ0 अंसार खां,डॉ0 विनोद कुमार सिंह,डॉ0 दिनेश राय,डॉ0 पारूली सिंह, श्री प्रशांत विक्रम सिंह, आदि महाविद्यालय  के कर्मचारी उपस्थित रहें।

🕔tanveer ahmad

31-08-2022-

जौनपुर/ जमुहाई      राष्ट्रीय पी0जी0 कॉलेज जमुहाई में आज बुधवार के दिन कर्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह  को  महाविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई। पूर्वांचल...

Read Full Article
36 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

36 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार841

👤31-08-2022-

बाजारशुकुल,अमेठी - पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस विनोद पाण्डेय के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी  अर्पित कपूर के निर्देशन व थानाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता थाना बाजारशुकुल जनपद अमेठी के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 बुद्धीलाल रावत मय हमराह हे0का0 बृजलाल मौर्या, का0 नीलेश सिंह, का0 केशवराम वर्मा व का0 मनोज विश्वकर्मा द्वारा समय 03:30 बजे अभियुक्त मो0 मुंशीर पुत्र मो0 शेर नि0 ग्राम पूरे छीटी ठकुराइन मजरे सिन्दुरवा थाना कमरौली जनपद अमेठी को 36 ग्राम अवैध स्मैक के साथ जगदीशपुर महोना रोड़ वहद ग्राम पूरे धौताल महोना से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

🕔 असद हुसैन / इसराक अहमद

31-08-2022-


बाजारशुकुल,अमेठी - पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस विनोद पाण्डेय के पर्यवेक्षण...

Read Full Article
हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त अलाकत्ल के साथ गिरफ्तार

हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त अलाकत्ल के साथ गिरफ्तार690

👤31-08-2022-

बाजारशुकुल - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0अ0सं0 197/22 धारा 498ए, 302, 506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त जगदीश यादव पुत्र लालसाहब नि0 सत्थिन थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह अपनी पत्नी जोगराजी को धारदार हंसिया से धान के खेत में हत्या कर भाग गया था । अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल के पास खेत से आलाकत्ल 01 अदद धारदार हंसिया बरामद हुई । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी चन्द्र प्रकाश यादव पुत्र आशाराम यादव नि0 गौहनिया थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर द्वारा थाना बाजारशुक्ल पर लिखित तहरीर दी गयी कि मेरी बहन जोगराजी की शादी जगदीश यादव पुत्र लालसाहब नि0 सत्थिन थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी के साथ हुई थी । जगदीश शादी के बाद से ही मेरी बहन को दहेज के लिए मारता पीटता था। शाम 05 बजे के लगभग खेत में ले जाकर हंसिया से मारकर हत्या कर दिया । इस सूचना पर थाना बाजारशुक्ल पर मु0अ0सं0 197/22 धारा 498ए, 302, 506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 शिव नारायण सिंह थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
3. का0 रामनरेश राजभर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।

4. का0 केशवराम वर्मा थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।

5. म0का0 रूपा थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

31-08-2022-


बाजारशुकुल - अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित...

Read Full Article
हिन्दू जागरण मंच ने अंकिता के हत्यारे शाहरुख को फाँसी पर लटकाने को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

हिन्दू जागरण मंच ने अंकिता के हत्यारे शाहरुख को फाँसी पर लटकाने को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा491

👤31-08-2022-
आगरा। हिंदू जागरण मंच खेरागढ़ ईकाई द्वारा उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा को  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से झारखंड के अंदर हिंदू बहन अंकिता सिंह की जिंदा जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई। ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की है कि  जिहादी शाहरुख को फांसी के फंदे पर जल्द से जल्द लटकाया जाए और कोई ऐसा कानून बनाया जाए जिससे हमारी हिंदू बहनों पर इस तरह के आघात ना हो। हिंदू जागरण मंच के राष्ट्र रक्षक पदाधिकारी खेरागढ़ तहसील प्रांगण में एकत्रित होकर अंकिता के सम्मान में नारेबाजी करते हुए तहसील परिषद पहुंचे,और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि अंकिता सिंह की हत्या हिन्दू समाज पर बहुत बड़ा आघात है।
साथ ही अंकिता बहन को श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल मार्च निकाला।
ज्ञापन देने वालों में रामनिवास वैष्णव ,उमेश कुशवाह, जनक सिंह, केदार सिंह ,मोती धाकरे सनी, पोप सिंह, खूबी ,शिशपाल ,लवकेश,आकाश पवन ,विक्रम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

31-08-2022-

आगरा। हिंदू जागरण मंच खेरागढ़ ईकाई द्वारा उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा को  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से झारखंड के अंदर हिंदू बहन अंकिता सिंह की जिंदा...

Read Full Article
खेरागढ़ में व्यापारी के घर पड़े डाका में पुलिस जांच में लगी, खुलासे की नजदीक

खेरागढ़ में व्यापारी के घर पड़े डाका में पुलिस जांच में लगी, खुलासे की नजदीक630

👤31-08-2022-
आगरा। ताज नगरी आगरा के कस्बा खेरागढ़ में शटर में नकब लगाकर घुसे बदमाशों ने चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग व्यापारी को लहूलुहान कर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर डकैती की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई। मामले को  आलाधिकारियों ने गंभीरता से लेकर घटना के खुलासे में जुट गई। घटना 28-29 की मध्य रात्रि के खेरागढ़ के बाई पास मार्ग की है। कस्बे के व्यवसाई श्रीभगवान मित्तल पर केस्ट्रोल कंपनी की एजेंसी है। वह अपने परिवार समेत वृद्ध माता पिता के साथ रहते है। 75 वर्षीय पिता तारा चंद मित्तल नीचे चारपाई पर सो रहे थे बाकी के सभी सदस्य ऊपर सो रहे थे। पीढ़ित श्री भगवान मित्तल ने थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार घटना में छः से दस बदमाशों ने पिता ताराचंद को सब्बल से लहूलुहान कर करीब दो लाख की नगदी और तीस लाख के जेवरात लेकर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर आसानी से भाग निकले। 
घटना स्थल से महज पचास मीटर की दूरी पर ही पुलिस पिकेट है, जहां रात्रि भर पुलिस बल तैनात रहता है। साथ ही रात्रि भर पुलिस गश्त में लगी रहती है। इस सबके बावजूद इस तरह की घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगता है। सभी अचंभे में है कि इस सब के बावजूद भी बदमाश वारदात को अंजाम देकर आसानी से भाग निकले। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलिस के हाथ कुछ अहम सबूत लगे है। जिनमें पुलिस कढ़ी से कढ़ी जोड़कर मामले के खुलासे में दिन रात लगी हुई है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पुलिस घटना के खुलासे के नजदीक आ गई है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। घायल ताराचंद के सिटी स्कैन की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों घटना करीब दो बजे की बताई है। ताराचंद का उपचार चल रहा है, उन्हें अभी तक होश नहीं आया है।

🕔 विष्णु सिकरवार

31-08-2022-

आगरा। ताज नगरी आगरा के कस्बा खेरागढ़ में शटर में नकब लगाकर घुसे बदमाशों ने चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग व्यापारी को लहूलुहान कर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर डकैती की वारदात...

Read Full Article
कागारौल में गणेश चतुर्थी की रही धूम,घर घर पधारे गजानन

कागारौल में गणेश चतुर्थी की रही धूम,घर घर पधारे गजानन244

👤31-08-2022-
आगरा। देवा हो देवा गणपति देवा के जयघोष के साथ कस्बा कागारौल में गणेश चतुर्थी उत्सव शुरू हो गया। गली मोहल्ले से लेकर कॉलोनी तक भव्य पंडाल सजाए गए साथ ही रंग बिरंगी रोशनी से पंडाल सजाए गए। बुधवार को कस्बे के पेट्रोल पम्प से गणेश जी की शोभायात्रा पूजा अर्चना कर शुभारंभ की गई। साथ भक्त देवा हो देवा के भक्ति गानों पर नृत्य और जयघोष करते नजर आ रहे है। वही कस्बे के भोला मंदिर के पास विध्नहर्ता के प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। बुधवार को सुबह से ही कस्बे में गांव की गलियों तक श्री गणेश उत्सव की धूम मची रही। और भव्य पंडालों से देवा और देवा गणपति देवा की गूंज सुनाई दे रही थी। भक्तों ने धार्मिक रीति-रिवाज और मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की उपासना की पूजा अर्चना के बाद पसंदा मोदक का भोग लगाया। पांडालों में कहीं पर चूहे पर सवार गणेश प्रतिमा तो कहीं सिहांसन पर विराजमान आकृति भक्तों का मन मोह रही थी।
इस दौरान काना गोयल,दीपक सिंघल,अंकित सिंघल,राजन,प्रवेश गोयल,तरुण सिंघल,आकाश शिवहरे,सोनू शिवहरे,दीपू सिंघल,रिंकू कुमार,विष्णु,कान्हा गोयल,आदि लोग रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

31-08-2022-

आगरा। देवा हो देवा गणपति देवा के जयघोष के साथ कस्बा कागारौल में गणेश चतुर्थी उत्सव शुरू हो गया। गली मोहल्ले से लेकर कॉलोनी तक भव्य पंडाल सजाए गए साथ ही रंग बिरंगी रोशनी...

Read Full Article
ब्लॉक जगनेर में पुरानी पेंशन बहाली हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

ब्लॉक जगनेर में पुरानी पेंशन बहाली हस्ताक्षर अभियान चलाया गया652

👤31-08-2022-
आगरा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक ही मांग जब हमारी पुरानी पेंशन योजना बन्द कर दी हैं तो देश में सांसदों व विधायकों को पुरानी पेंशन क्यों दी जा रही हैं।  शिक्षको एवं कर्मचारियों की विगत 17 वर्ष से बन्द चल रही पुरानी पेंशन योजना को तत्काल लागू किया जाय  अन्यथा देश का शिक्षक सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगा, संगठन ने एलान किया।  पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु संगठन ने खण्ड शिक्षा अधिकारी जगनेर को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।  पुरानी पेशन बहाली एवं शिक्षकों की समस्या के समाधान हेतु सात सूत्रीय ज्ञापन बुधवार दिनांक 31 अगस्त 2022 को ब्लॉक संसाधन केंद्र जगनेर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जगनेर जनपद आगरा के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण गोपाल उपाध्याय, संरक्षक नरेंद्र शर्मा  एवं ब्लॉक मंत्री सुनील कटारा के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चला कर भारत के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन खण्ड शिक्षाधिकारी जगनेर को भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री के नाम  दिया गया। विकास खण्ड जगनेर के संगठन सभी शिक्षक साथी बीआरसी जगनेर पर पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाया एवं अपनी पुरानी पेंशन बहाली एवं शिक्षको के समस्या के समाधान हेतु आंदोलन अब शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय आगरा पर करने का निर्णय लिया गया। आज के हस्ताक्षर अभियान में  मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण गोपाल उपाध्याय, संरक्षक नरेंद्र शर्मा, ब्लॉक मंत्री सुनील कटारा , पवन परमार ,नीतेश शर्मा, पुनीत गुप्ता, ब्रजभूषण शर्मा, हरिओम सिंह, शिवराज सिंह, राजकुमार चाहर, सुरेन्द्रमोहन शर्मा, राजेश शर्मा,धीरज, पवन शर्मा, सौरभ, सत्येंद्र सिंह,शमा,  तोताराम, राजेश शर्मा, राजीव शर्मा,वर्षा, कामता प्रसाद, नीलम आदि शिक्षक  उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

31-08-2022-

आगरा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक ही मांग जब हमारी पुरानी पेंशन योजना बन्द कर दी हैं तो देश में सांसदों व विधायकों को पुरानी पेंशन क्यों दी जा रही हैं। ...

Read Full Article
परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने बनाये मिट्टी निर्मित बीज युक्त गणेश

परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने बनाये मिट्टी निर्मित बीज युक्त गणेश50

👤31-08-2022-
    आगरा। पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम और बढ़ाते हुये पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौन के एको क्लब के सदस्य विद्यार्थियों  ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक मलय कुमार दास के नेतृत्व में मिट्टी द्वारा बीज युक्त गणेश बनाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने की मुहिम को जारी रखा। गणेश की ये प्रतिमायें विसर्जन के बाद मिट्टी में मिल जायेगी और इनमें से कुछ माह बाद फूलदार व फलदार पौधे उग आएंगे। इन प्रतिमाओं को श्रुति, खुशी, शिवानी,नरेश,पुष्पेंद्र आदि छात्र छात्राओं द्वारा बनाया गया।

🕔विष्णु सिकरवार

31-08-2022-

    आगरा। पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम और बढ़ाते हुये पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौन के एको क्लब के सदस्य विद्यार्थियों  ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक मलय कुमार दास के नेतृत्व...

Read Full Article
दुकानदार के दो बैंक खातों से उड़ाए 87286 रूपया

दुकानदार के दो बैंक खातों से उड़ाए 87286 रूपया947

👤31-08-2022-

मिल्कीपुर(अयोध्या)।थाना इनायतनगर के खिहारन बारुन चौराहे पर स्थित गुप्ता बुक डिपो फर्म के खाते से ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए 87286 रुपया उड़ा लिया गया।पीड़ित दुकानदार रामकुमार पुत्र परशुराम ने बताया कि उसके पास शाम पांच बजे मोबाइल संख्या 6289685080 द्वारा फोन करते हुए एक ठग ने बताया गया कि तुम्हारे फोन पर 5000 रूपये का कैशबैक आया है।पीड़ित के मना करने पर कि उसे कैशबैक नहीं चाहिए,तुम फ्रॉड हो सकते हो तब ठग ने कहा कि मैं आपसे ओटीपी नहीं मांग रहा हूं मैं बस कंपनी की ओर से आपको कैशबैक दिलाने के लिए फोन किया हूं।इसके बाद उसने मेरे मोबाइल में एनीडेस्क रिमोट डेस्कटॉप एप को डाउनलोड करवाया और इसके बाद बातों ही बातों में 87286 रूपया उड़ा लिया।पीड़ित के बैंक आफ बड़ौदा के दो खातों से जिसमे खाता संख्या 39860100009447 से ₹10989 तथा खाता संख्या 39860200000187 में से ₹76297 धोखाधड़ी करते हुए निकाल लिया गया। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से किया है।साथ ही पीड़ित ने मुख्यालय स्थिति साइबर थाने पर पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए तो वहां बताया गया कि साइबर सेल में सिर्फ पांच लाख रूपए से ऊपर के मामलों को ही देखा जाता है।पीड़ित को इससे काफी निराशा हुई।पीड़ित का कहना है कि वह मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी गाढ़ी कमाई की वापसी के लिए शिकायत करेगा।वहीं दूसरी ओर धोखाधड़ी करने वाले ठग का हौसला सातवें आसमान पर है उसके मोबाइल पर फोन करने पर वह अभी भी निडर होकर बात करता है और कहते है कि अगर अपना पैसा वापस लेना है तो अपने बैंक की डिटेल मेरे पास भेजो जिससे हम पता कर सकें कि तुम्हारा कितना पैसा कटा है तभी तो वापस भेजेंगे।धोखाधड़ी द्वारा गाढ़ी कमाई लुटने से दुकानदार का पूरा परिवार सदमे में है।

🕔tanveer ahmad

31-08-2022-


मिल्कीपुर(अयोध्या)।थाना इनायतनगर के खिहारन बारुन चौराहे पर स्थित गुप्ता बुक डिपो फर्म के खाते से ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए 87286 रुपया उड़ा लिया गया।पीड़ित दुकानदार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article