Back to homepage

Latest News

निजी स्कूल का गेट गिरा छात्र की मौत

निजी स्कूल का गेट गिरा छात्र की मौत520

👤25-08-2022-

औरास /उन्नाव संडीला चकलवंशी मार्ग पर आदमपुर फैजुल्ला नगर गांव के किनारे संचालित  निजी स्कूल का गेट गिरने से कक्षा एक के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देख स्कूल संचालक ने आनन फानन अपने निजी वाहन से उसे पीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया एकलौते बेटे की मौत पर परिजन बदहवास हो गए। औरास थाना क्षेत्र के इनायतपुर बर्रा निवासी  ध्रुव कुमार का एकलौता बेटा रुद्र प्रताप उर्फ नैतिक 7 वर्ष   आदमपुर फैजुल्ला नगर गाँव मे संचालित विद्या राजे एकेडमी स्कूल में कक्षा एक का छात्र था। ब्रहस्पतिवार को वह विद्यालय गया था। दोपहर बाद छुट्टी के समय वह गेट के पास खड़ा था। इसी बीच एक  पिलर गेट सहित अचानक छात्र नैतिक के ऊपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देख स्कूल प्रबंधन ने अपने निजी वाहन से उसे पीएचसी लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एकलौते बेटे के मौत पर उसकी माँ शिल्पा व पिता ध्रुव व चार वर्षीय बहिन रो रो कर बेहाल थे।  सूचना पर पहुँचे इंस्पेक्टर राजकुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

🕔राकेश सिंह

25-08-2022-


औरास /उन्नाव संडीला चकलवंशी मार्ग पर आदमपुर फैजुल्ला नगर गांव के किनारे संचालित  निजी स्कूल का गेट गिरने से कक्षा एक के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देख स्कूल...

Read Full Article
मुख्यमंत्री की मंशा भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का सपने को ग्राम विकास अधिकारी दफन कर रहे कब्र में

मुख्यमंत्री की मंशा भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का सपने को ग्राम विकास अधिकारी दफन कर रहे कब्र में866

👤25-08-2022-

बीस वर्षो से जमा ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र पाल कुशवाहा 7 हजार रुपए लूटने के बाद और 10 हजार रुपए की कर रहा मांग

रुपए ना देने पर पीएम आवास योजना का बना दिया अपात्र दिखाया पक्का मकान

एक ही विकास खंड में बीस वर्षो से जमा है और छः ग्राम पंचायतो का संभाल रखा है चार्ज

अवैध धन उगाही से बना अकूत संपत्ति चल अचल सम्पत्तियो का मालिक शहर में बना एक करोड़ रुपए की लागत का भवन

उन्नाव।उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे वही जनपद चहेते मुख्य विकास अधिकारी दीपांशु पटेल भी सीएम के आदेश का पालन करते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाहिया कर रहे है लेकिन राजनेताओं के संरक्षण में करीब बीस वर्षो से लुटेरे डकैत किस्म के ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी में जमे हुए हैं जिनके पास आधा दर्जन ग्राम सभाओं का चार्ज संभाल रखा जिसमें आज ग्राम सभा रऊकरना निवासी कौशल्या पत्नी गुड्डू ने एक वीडियो वायरल करते हुए कहा है ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र पाल कुशवाहा ने प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के लिए 7 हजार रूपए पहले ले चुका है अब 10 हजार रुपए की और मांग कर रहा है रुपए देने की असमर्थ व्यक्त की तो अपनी रिपोर्ट में पक्का मकान बना दर्शा कर आवास योजना से बाहर कर दिया है जिसने वायरल वीडियो के माध्यम डीएम सीडीओ एसडीएम और सीएम से उच्चाधिकारियों से जांच करवाकर पीएम योजना से मिलने वाले आवास दिलाने की मांग की है।

आप लोगो को बताते चले कि ब्लॉक सरोसी में तैनात ग्राम विकास अधिकारी करीब बीस साल से एक ही ब्लॉक में सत्ता पक्ष के बड़े बड़े सफेद पोसधारी नेताओं के रहमोकर्म पर अड्डा जमाये बैठे हैं | छः छः ग्राम पंचायत अभी भी देख रहे हैं मंत्री जी | प्रधानमंत्री आवास योजना को पलीता लगा रहे हैं |गरीब असहाय भूमि हीन किसान से आवास दिलाने के नाम पे सात हजार रूपये की उगाही कर चुके हैं | अभी पेट न भरने पर दस हजार की मांग कर रहे हैं मंत्री जी गरीब असहाय किसान फुस के छप्पर व तिरपाल के सहारे पति पत्नी के अलावा तीन छोटे छोटे बच्चों को लेकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं |
       ब्लॉक सरोसी क्षेत्र के रऊकरना के मजरा नया खेड़ा खटौली कि निवासिनी कौशल्या पत्नी गुड्डू ने जिलाधिकारी मुख्य  मंत्री पोर्टल व उपजिला अधिकारी  को लिखित सूचना देते हुये बताया कि पहले कच्चा घर बना हुआ था रात में अत्यधिक बरसात होने से कच्चा घर गिर गया था घर गिरने से हमारी गाय दबकर मार गयी थी गांव के लोगों के द्वारा जानकारी होने पर हम पति-पत्नी व तीन बच्चों को घायल अवस्था में निकाला गया था | काफी चोटे लगी थी | सूचना पर लेखपाल व ग्रामविकास अधिकारी जांच के लिए आये थे | बताया था | प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिया जायेगा एक वर्ष हो गया अभी तक नहीं मिला जब हमने मुख्यमंत्री पोर्टल जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को लिखित सूचना देकर अवगत कराया तो जांच के नाम पर ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्रपाल कुशवाहा ने फोन करके ब्लॉक बुलाया वहां पर आवास के नाम पर 7000 हजार रूपये ले लिया आवास भी नहीं दिया 10000 और मांग रहे हैं | हमने गांव में ही सूत पर सात हजार लेकर दिया था अभी आदा नही कर पाये हैं | मेहनत मजदूरी करके अपना व बब्चो का पेट पाल रहे हैं |

इनसेट
सबसे बड़े लुटेरे डकैत ग्राम पंचायत अधिकारी 

विकास खंडों में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियो की चल अचल सम्पत्तियो की यदि सीबीआई और ईडी की गठित टीम से जांच करवा दी जाए तो बहुत बड़ा खुलासा होगा जो प्रदेश के सबसे बड़े लुटेरे डकैतओ की श्रेणी में समाहित हो जाएंगे और बाबा का बुलडोजर ना चाहते हुए भी चलने के लिए मजबूर हो जाएगा।

🕔राजेश कुमार

25-08-2022-


बीस वर्षो से जमा ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र पाल कुशवाहा 7 हजार रुपए लूटने के बाद और 10 हजार रुपए की कर रहा मांग

रुपए ना देने पर पीएम आवास योजना का बना दिया...

Read Full Article
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों के सम्बन्ध में हुआ बैठक का आयोजन

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों के सम्बन्ध में हुआ बैठक का आयोजन77

👤25-08-2022-


सेवानिवृत्त अधिकारियो कर्मचारियों की पेंशन प्रपत्र, जी0पी0एफ0, नगदीकरण तथा सामूहिक बीमा आदि भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित समय में पूरी की जाए


उन्नाव।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन हुआ। उन्होंने राजस्व विभाग के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जो भी अधिकारी/कर्मचारी आगामी माहों में सेवानिवृत्त हो रहे है उनके पेंशन प्रपत्र, जी0पी0एफ0, नगदीकरण तथा सामूहिक बीमा आदि से संबंधित भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित समय में पूरी कर ली जाए। शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि संबंधित लोगों का पेंशन प्रपत्र 06 माह पूर्व पेंशन निदेशालय भेज कर पेंशन स्वीकृत करायी जाए ताकि जिस दिन अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत्त हो उसको ज्यादा से ज्यादा देयकों का भुगतान दिया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का पेंशन आदि से संबंधित भुगतान लम्बित न रहे। 
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मृतक आश्रित के मामलों में न्याय संगत तरीके से आश्रितों को तत्काल लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि सेवा में आने वाले नव नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रान नम्बर तत्काल आंवटित कराया जाए ताकि एन0पी0एस0 में कटौती समय से करायी जा सके।  
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी पुरवा अजीत कुमार जायसवाल, उप जिलाधिकारी सफीपुर एस0के0 वर्मा, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ, तहसीलदार सदर अतुल कुमार सहित समस्त संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

25-08-2022-



सेवानिवृत्त अधिकारियो कर्मचारियों की पेंशन प्रपत्र, जी0पी0एफ0, नगदीकरण तथा सामूहिक बीमा आदि भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित समय में पूरी की जाए


उन्नाव।जिलाधिकारी...

Read Full Article
औरास थाना पुलिस ने गोकशी करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार

औरास थाना पुलिस ने गोकशी करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार195

👤25-08-2022-

दो अवैध तमंचा .12 बोर चार जिन्दा कारतूस,तीन अदद छूरी, एक अदद बांका,चार बण्डल रस्सी नायलॉन व एक लोडर/डाला मैक्स बरामद


उन्नाव। थाना औरास पुलिस द्वारा गोकशी करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम नरमनी मजरा नरसा  के बबूल के जंगल में गोवंश के अवशेष प्राप्त हुए थे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 147/2022 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । घटना कारित करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में उ0नि0 लक्ष्मण प्रसाद पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोकशी की घटना करने की फिराक में जा रहे 05 अभियुक्तगण को अवैध असलहों व गोकशी का सामान बरामद कर रामपुर गढ़ौवा से गिरफ्तार किया गया तथा अवैध असलहा बरामदगी के कारण अभियुक्तगण के विरुद्ध आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

🕔tanveer ahmad

25-08-2022-


दो अवैध तमंचा .12 बोर चार जिन्दा कारतूस,तीन अदद छूरी, एक अदद बांका,चार बण्डल रस्सी नायलॉन व एक लोडर/डाला मैक्स बरामद


उन्नाव। थाना औरास पुलिस द्वारा गोकशी...

Read Full Article
उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ मेडिकल कैंप

उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ मेडिकल कैंप997

👤25-08-2022-
नवाबगंज-उन्नाव।स्थानीय विकास खंड की ग्राम पंचायत मकूर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में नेशनल मेडिकल वैन के सहयोग से जिला मलेरिया अधिकारी ने स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया। जिसमें स्कूल के बच्चों को संचारी रोगों से बचाव के तरीके बताए गए वहीं ग्रामीणों की मेडिकल जांच की गई।
    नवाबगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत मकूर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को नेशनल मेडिकल वैन के साथ पहुंचे जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव ने विद्यालय परिसर में मेडिकल कैंप का आयोजन कराया जिसमें विद्यालय के बच्चों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव के तरीके बताए गए,वही मेडिकल कैंप में  आहार विशेषज्ञ श्रीमती रानू सिंह ने मेडिकल कैंप में मौजूद विद्यालय के बच्चों व ग्रामीणों को वेक्टर जनित रोगों से प्रभावित लोगों को किस प्रकार का आहार करना चाहिए इस संदर्भ में जानकारी दी,साथ ही उनको यह भी बताया कि बरसात के दिनों में किस तरह से खानपान किया जाए जिससे वेक्टर जनित रोगों से बचा जा सकता है।वहीं जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद यादव ने कैंप में आए हुए ग्रामीणों तथा बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि घरों के आसपास साफ सफाई रखें घरों में पानी एकत्र ना होने दें क्योंकि जब पानी एकत्र नहीं होगा तो मच्छर नहीं पनपेंगे मच्छरों से ही वेक्टर जनित रोग फैलते हैं।
     कैंप में 25 लोगों के रक्त सैंपल लिए गए और उनकी जांच की गई तथा 5 लोगों का ब्लड प्रेशर चेक किया गया तथा कुछ कुछ लोगों में वेक्टर जनित रोगों के लक्षण होने पर उन्हें दवाई भी वितरित की गई।इस मौके पर प्रमुख रूप से नेशनल  मेडिकल वैन के चिकित्सक डॉ अंकुर सक्सेना,फार्मेसिस्ट अनुराग गुप्ता, उच्च प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका राजिया खातून ,सहायक अध्यापक मनोज व ग्राम प्रधान सीतादेवी मौजूद रही।

🕔शरद चंद्र द्विवेदी

25-08-2022-

नवाबगंज-उन्नाव।स्थानीय विकास खंड की ग्राम पंचायत मकूर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में नेशनल मेडिकल वैन के सहयोग से जिला मलेरिया अधिकारी ने स्वास्थ्य कैंप का आयोजन...

Read Full Article
परिभाषा हैं श्री राधाकृष्ण : महंत गणेश राय दास

परिभाषा हैं श्री राधाकृष्ण : महंत गणेश राय दास100

👤25-08-2022-

अयोध्या सिंधी समाज ने पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्री कृष्ण जी की छठी उत्सव मनायी इस अवसर पर ॐ शिवालय परिवार (समस्त सिंधी समाज) के मुख्य महंत श्री गणेश राय दास जी ने बताया सिंधी समाज 70 सालो से श्री कृष्ण पूजा जोर शोर से मानता आ रहा है इस दिव्य कड़ी में जहाँ शहर के जानेमाने  होटल व्यवसायी रामदास खटवानी जी का परिवार श्री कृष्ण जी की प्रतिमा की स्थापन करता आ रहा है वही समाजसेवी सुरेश भारतीय जी का परिवार रंगारंग कार्यक्रम करवाकर सम्पूर्ण समाज को निमंत्रित करता है इसी शुभ अवसर पर अनिल कोटवानी जी ने राधाकृष्ण का स्वरूप लिए बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया इस भक्तिमय वातावरण में सिंधी समाज के पूज्य मुखिया श्री राजकुमार मोटवानी जी ने पंचो सहित सम्पूर्ण सिंधी कॉलोनी का भृमण कर समाज के सभी को शुभकामनाएं व बधाइयाँ दी

🕔तुफैल अहमद

25-08-2022-


अयोध्या सिंधी समाज ने पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्री कृष्ण जी की छठी उत्सव मनायी इस अवसर पर ॐ शिवालय परिवार (समस्त सिंधी समाज) के मुख्य महंत श्री गणेश राय दास जी...

Read Full Article
परिभाषा हैं श्री राधाकृष्ण : महंत गणेश राय दास

परिभाषा हैं श्री राधाकृष्ण : महंत गणेश राय दास90

👤25-08-2022-

अयोध्या सिंधी समाज ने पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्री कृष्ण जी की छठी उत्सव मनायी इस अवसर पर ॐ शिवालय परिवार (समस्त सिंधी समाज) के मुख्य महंत श्री गणेश राय दास जी ने बताया सिंधी समाज 70 सालो से श्री कृष्ण पूजा जोर शोर से मानता आ रहा है इस दिव्य कड़ी में जहाँ शहर के जानेमाने  होटल व्यवसायी रामदास खटवानी जी का परिवार श्री कृष्ण जी की प्रतिमा की स्थापन करता आ रहा है वही समाजसेवी सुरेश भारतीय जी का परिवार रंगारंग कार्यक्रम करवाकर सम्पूर्ण समाज को निमंत्रित करता है इसी शुभ अवसर पर अनिल कोटवानी जी ने राधाकृष्ण का स्वरूप लिए बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया इस भक्तिमय वातावरण में सिंधी समाज के पूज्य मुखिया श्री राजकुमार मोटवानी जी ने पंचो सहित सम्पूर्ण सिंधी कॉलोनी का भृमण कर समाज के सभी को शुभकामनाएं व बधाइयाँ दी

🕔तुफैल अहमद

25-08-2022-


अयोध्या सिंधी समाज ने पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्री कृष्ण जी की छठी उत्सव मनायी इस अवसर पर ॐ शिवालय परिवार (समस्त सिंधी समाज) के मुख्य महंत श्री गणेश राय दास जी...

Read Full Article
परिभाषा हैं श्री राधाकृष्ण : महंत गणेश राय दास

परिभाषा हैं श्री राधाकृष्ण : महंत गणेश राय दास475

👤25-08-2022-

अयोध्या सिंधी समाज ने पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्री कृष्ण जी की छठी उत्सव मनायी इस अवसर पर ॐ शिवालय परिवार (समस्त सिंधी समाज) के मुख्य महंत श्री गणेश राय दास जी ने बताया सिंधी समाज 70 सालो से श्री कृष्ण पूजा जोर शोर से मानता आ रहा है इस दिव्य कड़ी में जहाँ शहर के जानेमाने  होटल व्यवसायी रामदास खटवानी जी का परिवार श्री कृष्ण जी की प्रतिमा की स्थापन करता आ रहा है वही समाजसेवी सुरेश भारतीय जी का परिवार रंगारंग कार्यक्रम करवाकर सम्पूर्ण समाज को निमंत्रित करता है इसी शुभ अवसर पर अनिल कोटवानी जी ने राधाकृष्ण का स्वरूप लिए बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया इस भक्तिमय वातावरण में सिंधी समाज के पूज्य मुखिया श्री राजकुमार मोटवानी जी ने पंचो सहित सम्पूर्ण सिंधी कॉलोनी का भृमण कर समाज के सभी को शुभकामनाएं व बधाइयाँ दी

🕔तुफैल अहमद

25-08-2022-


अयोध्या सिंधी समाज ने पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्री कृष्ण जी की छठी उत्सव मनायी इस अवसर पर ॐ शिवालय परिवार (समस्त सिंधी समाज) के मुख्य महंत श्री गणेश राय दास जी...

Read Full Article
पूर्व मुख्यमंत्री ने बीएड प्रवेश परीक्षा टापर का किया सम्मान

पूर्व मुख्यमंत्री ने बीएड प्रवेश परीक्षा टापर का किया सम्मान557

👤23-08-2022-

सोहावल अयोध्या अयोध्या ।विगत दिनों घोषित हुए बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान लाने वाली अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत कर्मडांडा निवासी रागिनी यादव का पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्मान किया है।पूर्व मंत्री व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में लखनऊ गए एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीएड प्रवेश परीक्षा टॉपर रागिनी यादव को ₹5 लाख का चेक प्रोत्साहन राशि के रूप में तथा अग्रिम पढ़ाई के लिए एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया।साथ ही उसकी बीमार मां इलाज के इलाज का पूरा खर्चा वाहन करने का भी आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान टॉपर रागिनी के साथ उसकी मां उत्तमलली,मौसी जनकलली,भाई हिमांशु यादव,दीपांशु यादव तथा चाचा राजितराम यादव भी साथ रहे। अयोध्या जिले से गए प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे,बीकापुर विधानसभा प्रत्याशी रहे फिरोज खान गब्बर,निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव,नियाज अहमद उर्फ रईस खान,लालचन्द्र चौरसिया,राज कुमार यादव,मुलायम सिंह यादव,छोटेलाल यादव,साहबलाल यादव,अंकुरसेन यादव,ओम प्रकाश यादव,यदुनाथ यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
 

🕔मोहम्मद फहीम

23-08-2022-


सोहावल अयोध्या अयोध्या ।विगत दिनों घोषित हुए बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान लाने वाली अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत कर्मडांडा...

Read Full Article
कागारौल में खेरागढ़ मार्ग पर मिली लैब में प्रयोग हुई वायल

कागारौल में खेरागढ़ मार्ग पर मिली लैब में प्रयोग हुई वायल206

👤23-08-2022-
 आगरा। कागारौल खेरागढ़ मार्ग पर तालाब किनारे खून जांच लैब में प्रयोग की हुई सैकड़ो वायल मिलने से सनसनी फैल गयी। लोगों में इसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने वायलों को एकत्रित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कागारौल में रखवा दिया है। 
  सीएचसी अधीक्षक खेरागढ़ मुकेश चौधरी ने बताया कि प्रयोग की हुई वायल वायो मेडिकल वेस्ट में जाती है। इसकी टीम बनाकर जांच कराई जाएगी।
कौन कर रहा है ग्रमीणों की जान से खिलवाड़?
कागरोल कस्बा में खून जांच की कई लैब संचालित है ग्रामीणों को आशंका है कि यह उन्हीं लोगों में से किसी का बायोवेस्ट है ग्रामीणों ने इस तरह से बायोवेस्ट मिलने पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा है कि अगर इस तरह कोई भी संक्रमण तो उसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी क्योंकि स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से पालन नहीं कर रहा है उन लोगों पर शिकंजा कसने की जरूरत है।

🕔विष्णु सिकरवार

23-08-2022-

 आगरा। कागारौल खेरागढ़ मार्ग पर तालाब किनारे खून जांच लैब में प्रयोग की हुई सैकड़ो वायल मिलने से सनसनी फैल गयी। लोगों में इसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article