Back to homepage

Latest News

नेल्सन मंडेला को सफलताओं से मत आंकिये बल्कि जितनी बार गिरे और गिरकर उठे उस बल पर आंकिये : विनोद इलाहाबादी

नेल्सन मंडेला को सफलताओं से मत आंकिये बल्कि जितनी बार गिरे और गिरकर उठे उस बल पर आंकिये : विनोद इलाहाबादी38

👤23-08-2022-
    आगरा। नेल्सन मंडेला को सफलताओं से मत आंकिये बल्कि जितनी बार गिरे और गिरकर उठे उस बल पर आंकिये। आजकल राजनेताओ को महान बनने का शौक है लेकिन नेल्सन मंडेला जैसीे तपस्या, त्याग और निष्ठां कहाँ से लाएंगे ? अपने लोगो को बराबरी व सम्मान देने की खातिर नेल्सन मंडेला 30 साल तक जेल में बंद रहे। दुनिया भर ने साउथ अफ्रीका की निंदा और बहिष्कार किया लेकिन वो ठस से मस नहीं हुए। आप अंदाज़ लगाये एक व्यक्ति अपने जीवन में एक उम्र कैद भी बड़ी मुश्किल से भोग पाता है,लेकिन नेल्सन मंडेला ने अपने एक ही जीवन में अपने लोगो को बराबरी व सम्मान देने की खातिर दो - दो उम्र कैद भोगी, ऐसे थे सर नेल्सन मंडेला।

इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने नेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अपने वक्तव्य में बताया कि आखिरकार दुनिया के दबाव मे 1991 में नेल्सन मंडेला को रिहाई मिली और जब वो रिहा हुए तो दक्षिण अफ्रीका की गोरी सरकार के साथ - साथ दुनिया भर में ये उत्सुकता थी कि वो अपना क्या स्टैंड लेंगे ? क्या वो जेल से बाहर आकर बदले की भावना से काम करेंगे या फिर कुछ और ? जानते है नेल्सन मंडेला ने 30 साल कैद भोगने के बाद बाहर आने पर सबसे पहले क्या कहा..? उन्होंने कहा कि अब हमें पुरानी बातों को छोड़ कर सभी दुःख दर्द भूल एक नयी शुरुआत करनी होगी। मुझे अब अपने अतीत को नहीं खंगलाना है। नई शुरुआत ही नए देश को जन्म देगी। इतना कह कर ही उन्होंने गोरों और कालो की बरसो बरस चली आ रही वैमनस्यता को समाप्त कर दिया और एक नये दक्षिण अफ्रीका का जन्म हुआ। महान लोग कौन होते है ? वो कैसे बनते है ? महान लोग वो होते है, जो बंधी बंधाई लकीर को तोड़ कर आउट ऑफ कंटेंट जाकर देश हित में फैसले लेते है, वो अपनी निज़ता अपने सिद्धान्त देश हित में ही समाहित करते है। उनके देश का हित ही उनका अपना हित होता है। वो अपने को देश से बड़ा नहीं मानते, वो देश से ऊपर किसी को नहीं मानते। नेल्सन मंडेला महात्मा गांधी से प्रभावित थे। वो कहते थे कि जब भी मुझे निराशा ने घेरा मैंने उनके जीवन से प्रेरणा पायी और उसी के बल पर मैं जिन्दा रहा। महानता जय जय कार करने से चाटुकारिता से नही उपजती, वो महानता कृत्रिम है, नकली है। महानता वो होती है जिसको कह कर स्वयं को गौरव अनुभव हो। भारत के अधिकाँश राजनेताओ को महान बनने का शौक है लेकिन मंडेला जैसीे तपस्या त्याग और निष्ठां कहाँ से लाएंगे ? पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी जी ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भारत के नेल्सन मंडेला की उपाधि से नवाजा था। किस आधार पर ? कि वो आज़ाद भारत में सबसे ज्यादा जेल जाने वाले नेता रहे। ज्यादातर उनकी राजनीति और कार्यशैली भावुकता पर ही आधारित रही है। नरेंद्र मोदी जी भी इससे अछूते नहीं है। भारत में नेल्सन मंडेला पैदा नहीं होते यहाँ अब नेल्सन मंडेला बनाये जाते है या फिर घोषित किये जाते है। नेल्सन मंडेला बनने के लिए 360 डिग्री जैसा घुमाव अपने जीवन में लाना पड़ता है और यहाँ का पोलिटिकल मैटीरियल तो पाँच साल से आगे का नहीं सोचता लेकिन जिन्दा कौमो के "महान" लोग अपने मुल्क के वास्ते आने वाले 100 साल 200 साल आगे का सोचते हैं। अब नेल्सन मंडेला बनाये नहीं जा सकते क्योंकि वो तो राष्ट्रहित के अचार, विचार संस्कार और देशभक्ति से प्रेरित होते हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

23-08-2022-

    आगरा। नेल्सन मंडेला को सफलताओं से मत आंकिये बल्कि जितनी बार गिरे और गिरकर उठे उस बल पर आंकिये। आजकल राजनेताओ को महान बनने का शौक है लेकिन नेल्सन मंडेला जैसीे तपस्या,...

Read Full Article
कोटा फैक्ट्री और क्रैश कोर्स वेब सीरीज एजूकेशन कोचिंग की हकीकत बताती हैं : सावन चौहान

कोटा फैक्ट्री और क्रैश कोर्स वेब सीरीज एजूकेशन कोचिंग की हकीकत बताती हैं : सावन चौहान674

👤23-08-2022-
  आगरा। कोटा फैक्ट्री और क्रैश कोर्स कोचिंग की दुनिया पर बनी वेब सीरीज हमे बतला रही है कि हर साल 12 लाख बच्चे आईआईटीआईटेन की सिलेक्शन के लिए आते है और सिर्फ 11 हजार वहां तक पहुंचने में कामयाब होते है। बाकी साढ़े ग्यारह लाख बच्चे मोटी फीस भर के कोचिंग सेंटर्स को खुशहाल कर उन्हे मालामाल करते है।
इस संदर्भ में सुप्रशिद्ध समाजसेबक व फ़िल्म निर्माता निर्देशक सावन चौहान ने बताया कि शिक्षा जब कारोबार बन जाती है तब नम्बर रेस बड़ी इंपोर्टेंट बन जाती है। अमेज़ॉन प्राइम पर आई वेब क्रैश कोर्स सीरीज हमे यही बतलाती है। कोटा फैक्ट्री सीरीज में भी यही दिखलाया है। रैंकिंग का बच्चो पर रात दिन बोझ है। इसलिए वो नशा करते है असुरक्षित व्यवहार करते है, क्योंकि इंस्टीट्यूट शिक्षा आजकल प्रेसर कुकर बन गयी हैं। प्रेसर को कम करने के लिए उन्हे गोलियां खिलाता है ताकि फोकस रह सके। अमेज़ॉन प्राइम पर आई वेब क्रैश कोर्स सीरीज हमे यही बतलाती है कि बच्चो के मां बाप नंबर रेस में अपने बच्चे को आगे करने के लिए अपने घर तक गिरवी रख देते है। बकौल एक इंस्टीट्यूट का मालिक - पेरेंट्स नाम का प्राणी दुनिया में सबसे अजीब प्राणी होता है। वो जानते है कि उसका बच्चा टॉपर नही बन सकता मगर दिल से मानते नही लेकिन जब वो होर्डिंग पर टॉपर्स की फोटोज देखते है तो मन में वो इमेजिन करने लगते है कि ये फोटो किसी ओर की नही बल्कि उनके अपने बच्चे की है, बस इमेजिन करने लगते है, सपने देखने लगते है और जो इंस्टिस्ट्यूट टॉपर्स देगा वो एडमिशन कराने उसी इंस्टिस्ट्यूट में आयेंगे। ये टॉपर्स हमारे इंस्टीट्यूट के ब्रांड एंबेसेडर हैं। वहीं, भेड़ों की तरह एक इंस्टीट्यूट दूसरे की टांग खींचता है। अच्छी भेड़ों को अपने पाले में खींचने की कोशिशें करता है। जोड़ तोड़ करता है, लालच देता है। ये इस देश की एजूकेशन कोचिंग माफिया की हकीकत है। इस देश मे इतने शिक्षार्थी इतनी पढ़ाई फिर भी पिछले 90 सालो में एक भी नोबल अवार्ड नही, कोई नई खोज नही, कोई इनोवेशन नही,खामी कहां है ? कुछ तो बहुत गड़बड़ है कही ? 
श्री चौहान ने आगे बताया कि दोनों वेब सीरीज़ यह बतलाती हैं कि मत इतराइए कि बाहर के मुल्कों में हमारे छात्र है जो दुनिया में अपना योगदान दे रहे है। ये उनकी शिक्षा प्रणाली का परिणाम है जो वो अपने हित में उपयोग कर  रहे है। हमारी ये कुल जमा उपलब्धि है कि हम शिक्षित मजदूर बना रहे है। बस पैसा कमाना ही ध्येय है चाहे किसी भी तरीके से आए, आजकल कामयाबी की पैसा कसोटी है। निष्कर्ष ये दोनों बहुत अच्छी वेब सीरीज है। जबतक दुनिया देखने का नजरिया नहीं बदलेगा तब तक कुछ नहीं होगा। जिनके पास निर्माण करने की योग्यता है वे कभी स्कूल तक सही से नहीं पहुंच सकते। हां नकल करने वाली जमात उपलब्ध है। नकल कर सकते हैं। पेटेंट की क्षमता उनमें ना कभी थी ना होगी। आजकल शिक्षा को व्यापार बना दिया है, इसीलिए स्वार्थ, पैसा कमाने की अंधी दौड़, अहंकारी मानसिकता बढ़ती जा रही है। जब मन में धन का ही चित्र होगा तो व्यक्ति का कैसा चरित्र होगा, कल्पना की जा सकती है। यही आकड़ा रोजगार का रहता है। 12 लाख  सरकारी रोजगार की चाहत में रहते है मिलता 11 हजार को ही है, ओर सिस्टम में यही चलेगा बस उन 12 लाख लोगों को सही दिशा दिखाने के बजाय विकल्प सुझाने के बजाय लोग राजनीति के लिये हड़काते रहते है बाकी दूसरा पहलू यह भी है कि प्रतियोगिता है तभी तो प्रतिभा निखरेगी।

🕔विष्णु सिकरवार

23-08-2022-

  आगरा। कोटा फैक्ट्री और क्रैश कोर्स कोचिंग की दुनिया पर बनी वेब सीरीज हमे बतला रही है कि हर साल 12 लाख बच्चे आईआईटीआईटेन की सिलेक्शन के लिए आते है और सिर्फ 11 हजार वहां तक...

Read Full Article
लेखपाल का पुत्र बना रक्षा अनुसंधान बिकास केंद्र का प्रोजेक्ट मैनेजर

लेखपाल का पुत्र बना रक्षा अनुसंधान बिकास केंद्र का प्रोजेक्ट मैनेजर344

👤23-08-2022-
सोहावल अयोध्या। शिक्षा और संस्कार की पूंजी मजबूत हो तो प्रगति के रास्ते बनते जाते है इसी धेय वाक्य को सामने रखकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े मौर्य समाज के युवक लेखपाल पुत्र उत्तम कुमार मौर्य ने अपनी जगह रक्षा एवं अनुसंधान बिकास केंद्र में बना ली जंहा प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर ज्वाइन किया है। इस उपलब्धि से आज मौर्य समाज ही नही अयोध्या जिला अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।मूल रूप से जिले की तहसील मिल्कीपुर के गांव अछोरा निवासी सेवा निबृत्ति शिक्षक राम पाल मौर्य के परिवार में जन्मे उत्तम कुमार की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा सांस्कारिक परिवार और ऐसे विद्या के मंदिरों में रही जंहा पठन पाठन के साथ संस्कार पर ज्यादा बल दिया जाता है। सोहावल तहसील के लेखपाल अनिल कुमार मौर्य के इस पुत्र उत्तम ने हाईस्कूल की परीक्षा 2009 में जिले के एसएसवी इंटर कालेज से 75,5 फीसदी अंक से उत्तीर्ण किया तो इंटर की परीक्षा अनिल सरस्वती से 85 फीसदी अंक लेकर पास किया और कॉलेज का नाम रोशन किया यहाँ से बीटेक के लिए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कालेज देहरादून का रुख किया जंहा 2016 में ए ग्रेड मिला तो फिर पीछे मुड़कर नही देखा और एम टेक के लिए एयरोस्पेस आई आई टी कानपुर को चुना यहाँ से इसी वर्ष बिशेष छात्रों में अपना नाम दर्ज कराते हुए न सिर्फ परीक्षा उत्तीर्ण किया अपितु भारत सरकार के रक्षा एवं अनुसंधान बिकास केंद्र में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर की जगह भी हासिल कर लिया। मौर्य समाज आज अपने इस पुत्र को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है तो जिले का मान बढ़ाकर उत्तम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों के साथ गृहणी माता जगपती पिता अनिल और दोनों बहनों शिवांगी व अनामिका को दिया है जिन्होंने हर कदम पर हौसला बढ़ाया है

🕔मोहम्मद फहीम

23-08-2022-

सोहावल अयोध्या। शिक्षा और संस्कार की पूंजी मजबूत हो तो प्रगति के रास्ते बनते जाते है इसी धेय वाक्य को सामने रखकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े मौर्य समाज के युवक लेखपाल...

Read Full Article
अखंड कवि सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉ. भानु प्रताप सिंह का किया सम्मान

अखंड कवि सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉ. भानु प्रताप सिंह का किया सम्मान878

👤23-08-2022-
 आगरा। आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष में दिव्यांग दर्पण पत्रिका के प्रधान संपादक प्रताप सिंह सिसोदिया एडवोकेट ने अखंड कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अखंड कवि सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉ. भानु प्रताप सिंह का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि कार्यक्रम 18 अगस्त को प्रातः 9 बजे प्रारंभ होकर लगातार 27 घंटे तक अनवरत चलते हुए 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे अंतिम सत्र का समापन हुआ। इस मौके पर उन्होंने अपने पुत्र भानु प्रताप सिंह का प्रथम जन्मोत्सव भी मनाया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि कवियों ने सिर्फ कविता पाठ किया। कोई चुटकुलेबाजी नहीं हुई। मंच की गरिमा को कायम रखा गया। कार्यक्रम का प्रारंभ एवं समापन वैदिक हवन से हुआ। 
आगरा के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह ने द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उनका सम्मान किया गया। उन्होंने बृज भाषा में लोकगीत सुनाया- बनिगौ-बनिगौ रे विधायक मेरो बाप कि तू किस खेत की मूरी है। उपस्थित कवियों ने अपनी कविताओं से खूब हंसाया, गुदगुदाया, भक्ति, करुण ओज आदि नवरस काव्य से खूब तालियां बटोरी। दो – दो घंटे के सत्रों में आयोजित कार्यक्रम भव्यतापूर्ण रहा। उपस्थित महानुभावों ने चि. भानु प्रताप सिंह को कोटि-कोटि आशीष प्रदान किये। कार्यक्रम में देशभर के प्रत्येक प्रान्त से कवि व वक्ताओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। प्रमुख रूप से कवि नरेंद्र शर्मा “नरेन्द्र” अलीगढ़, सुरेश सिंह “फक्कड़” उन्नाव, ग़ाफ़िल स्वामी अलीगढ़, अर्जुन सिंह चाँद झांसी”, डॉ. भानु प्रताप सिंह (वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, कवि आगरा),  प्रेम शर्मा “प्रेम” नोएडा, डॉ. भगवती प्रसाद मिश्र “अतीत” जैतपुर, हरि बहादुर सिंह “हर्ष”, प्रतापगढ़, सतेंद्र सिंह ” सौम्य” प्रतापगढ़, देवेंद्र सिंह चौहान हरदोई, डॉ. मीनाक्षी मीनल मुजफ्फरपुर बिहार, धीरेंद्र सिंह बिभु टीकमगढ़ म.प्र., विकल फर्रुखाबादी, रामेन्द्र ब्रजवासी मथुरा, चाँदनी समर मुजफ्फरपुर बिहार, राजकुमार सिसोदिया हापुड़, अशोक अश्रु, डॉ. राजेंद्र मिलन, मुकेश कुमार, ऋषि वर्मा, कुमारी आरती, अजय सिंह राठौड़, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, कामेश मिश्र सनसनी, वंदना चौहान और मान सिंह ‘मनहर’ आदि ने काव्यपाठ किया। कवयित्री मीनाक्षी मीनल की काव्यकृति ‘सबको नदी चाहिए’ का लोकार्पण डॉ. भानु प्रताप सिंह, फक्कड़, प्रताप सिंह सिसोदिया, हरि बहादुर सिंह “हर्ष” आदि ने किया। पुस्तक में मुजफ्फर की लीची पर कविता हर किसी के मन को भाई। यज्ञ, हवन व मां शारदे के वंदन से प्रारंभ कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा । दिव्यांग दर्पण पत्रिका परिवार के सौजन्य से सभी कवि, कविता प्रेमियों के सम्मान, रुचिकर भोजन व निवास की उचित व्यवस्था की गई। प्रताप सिंह सिसोदिया के साथ श्रीमती नीरज प्रताप सिंह सिसोदिया, कुमारी लक्ष्मी, कुमारी रोशनी, बहन उर्मिला, बहन इंद्रा, अजय सिंह राठौड़, नरेश गोस्वामी और मान सिंह ‘मनहर’ ने व्यवस्था सँभाली। उपस्थित महानुभावों ने कार्यक्रम के आयोजक संपादक प्रताप सिंह सिसोदिया एडवोकेट की भूरि-भूरि प्रशंशा की। उनके प्रति आभार व्यक्त किया। सुंदर आयोजन के लिए प्रताप सिंह सिसोदिया का सम्मान भी किया गया।

🕔 विष्णु सिकरवार

23-08-2022-

 आगरा। आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष में दिव्यांग दर्पण पत्रिका के प्रधान संपादक प्रताप सिंह सिसोदिया एडवोकेट ने अखंड कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया...

Read Full Article
खैरागढ़ में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मनाया विहिप का स्थापना दिवस

खैरागढ़ में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मनाया विहिप का स्थापना दिवस403

👤23-08-2022-
  आगरा। खेरागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत बुरहरा में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के बीच जाकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विहिप के सतेंद्र भारद्वाज ,गौ रक्षा प्रमुख हरिओम पचौरी,सह गौ रक्षा प्रमुख लवकुश, प्रखण्ड मंत्री देवेंद्र चौहान एव उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम ने की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान एवम ग्रामवासी मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

23-08-2022-

  आगरा। खेरागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत बुरहरा में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के बीच जाकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद...

Read Full Article
पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित चोर पकड़ा

पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित चोर पकड़ा 65

👤23-08-2022-

आगरा। थाना न्यूआगरा पुलिस टीम मोटरसाइकिलों की चोरी करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट(चोरी की) बरामद की दिनांक 21.08.2022 को वादी  कृष्ण कुमार सिसौदिया द्वारा थाना न्यू आगरा पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 17.08.2022 को वादी अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेन्डर प्लस नम्बर UP 80 DF 4771 से कचहरी परिसर के अन्दर बने स्टैण्ड में खडी करके परिवार न्यायालय में गया था, जब वापस आया तो मेरी गाडी नही थी। इस सम्बन्ध में थाना न्यूआगरा पर मु0अ0सं0 316/22 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक न्यूआगरा को उपरोक्त वाहन चोरी की घटनाओं में संज्ञान लेते हुये संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मंगलवार को थाना न्यूआगरा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भगवान टॉकीज चौराहे पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक चोर, चोरी की मोटरसाइकिल सहित दीवानी नं0- दो को पास खडा है, जिसके पास पूर्व में दीवानी पार्किंग से चोरी की मोटरसाइकिल है, यदि आप लोग जल्दी करें तो पकडा जा सकता है। पुलिस टीम द्वारा एक वारगी दविश देते हुये घेर-घोट कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद हुया।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम ईश्वरी प्रसाद बताया गया। पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 17.08.2022 को मैने यह मोटरसाइकिल दीवानी कचहरी की पार्किंग के गेट नं0-एक से चुरायी थी।
अभियुक्त से गहनता से पूछताछ करने पर बताया गया कि मैने पहले भी एक मोटरसाइकिल एच.एफ. डीलक्स रंग लाल UP 80 DF 5619 को भी दीवानी पार्किंग से चुरायी थी व अन्य मोटरसाइकिल अलग-अलग जगह से चुरायी है। जिन मोटरसाइकिलों को मैने अपने गाँव के पास शमशाबाद में खडी कर रखी है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैने इस चोरी की मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेट हटा दी थी ताकि कोई पहचान न सकें। आज मै अन्य किसी मोटरसाइकिल को चोरी करने की फिराक में था, चोरी करने के बाद मैं इस मोटरसाइकिल को भी बाद में ले जाता।
 चोरी की मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट हटाने व मोटरसाइकिल बरामदगी के आधार पर धारा 411/420 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी। ईश्वरी प्रसाद पुत्र हरीसिंह निवासी गढी ददूँरा लहार पट्टी थाना शमशाबाद जनपद आगरा बताया।
प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह थाना न्यूआगरा उ0नि0 अंकुज धामा थाना न्यूआगरा 
का0 विनोद कुमार, का0 दीपक चौधरी थाना न्यूआगरा जनपद आगरा शामिल रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

23-08-2022-


आगरा। थाना न्यूआगरा पुलिस टीम मोटरसाइकिलों की चोरी करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट(चोरी की) बरामद की दिनांक...

Read Full Article
कंस मेला फतेहाबाद में फूहड़ नाच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कंस मेला फतेहाबाद में फूहड़ नाच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल820

👤23-08-2022-
 आगरा। फतेहाबाद में ऐतिहासिक कंस मेले में सामाजिक मर्यादा तार-तार अर्धनग्न होकर लोगों ने किया फुहड डांस। पुलिस बनी मूकदर्शक कस्बा फतेहाबाद में 139 वर्ष पुराना ऐतिहासिक कंस मेले का आयोजन होता है ,इसी के तहत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कस्बा फतेहाबाद में कंस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें  रविवार रात 11:00 बजे से बिहारी जी की आरती के बाद डोला उसके पीछे झांकियां तथा सबसे आगे कंस का पुतला चलना शुरू हुआ झांकी पुतला कुछ मीटर आगे ही बड़ा था कि कुछ नौजवान बड़ी संख्या में डीजे के सामने आ गए और नाच करने लगे देखते ही देखते युवाओं ने अपने कपड़े फाड़ दिए और अर्धनग्न होकर फुहड नाच होने लगा। जहां कंस मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना फतेहाबाद के द्वारा बाहर से भी फोर्स मंगाई गई थी। लेकिन किसी के द्वारा भी हो रहे फूहड़ डांस को नहीं रोका गया। इस  डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर डांस करने वाले लोगों के साथियों ने बनाकर पोस्ट कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया तथा लोगों के द्वारा प्रतिक्रिया दी गई कि सामाजिक मेले में इस तरह के फुहड डांस की कोई जगह नहीं है। वही इस पर कंस मेला कमेटी के अध्यक्ष किशन गुप्ता से बात करने पर बताया कि मेले के आयोजन में दो कमेटी होती हैं। मुख्यत दधि लीला कमेटी होती है तथा सहायक कंस मेला कमेटी होती है। कंस मेला कमेटी के द्वारा कंस की प्रतिमा की झांकी बनाकर निकाली जाती है जो सबसे आगे रहती है। जिसकी सुरक्षा में क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद लगे हुए थे मुझे जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद को इसकी जानकारी दी थी। मेरी झांकी सबसे आगे थी और मेरी झांकी निकलने के बाद मैं घर चला गया था। झांकियों की एंट्री दधिलीला कमेटी के द्वारा की जाती है इसकी जिम्मेदारी उनकी है। वही दधिलीला कमेटी के अध्यक्ष शेखर गुप्ता से बात करने पर बताया कि मैं बिहारी जी के डोले के साथ था यह झांकियां किसके द्वारा एंट्री कराई गई है। इसकी जानकारी नहीं है फुहड डांस की जानकारी होने पर मेरे द्वारा थाना फतेहाबाद पुलिस को सूचना दी गई थी।
वही क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद से बात करने पर बताया कि इसकी जानकारी जैसे ही मुझे दी गई थी तो मैंने बड़ी संख्या में सिपाहियों को मौके पर भेजा था लेकिन तब तक डांस करने वाले लोग भाग गए थे सोशल मीडिया पर पड़े वीडियो का अध्ययन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

🕔विष्णु सिकरवार

23-08-2022-

 आगरा। फतेहाबाद में ऐतिहासिक कंस मेले में सामाजिक मर्यादा तार-तार अर्धनग्न होकर लोगों ने किया फुहड डांस। पुलिस बनी मूकदर्शक कस्बा फतेहाबाद में 139 वर्ष पुराना ऐतिहासिक...

Read Full Article
नगर पालिका परिषद पर भाजपा जनप्रतिनिधि का अवैध कब्जा

नगर पालिका परिषद पर भाजपा जनप्रतिनिधि का अवैध कब्जा369

👤23-08-2022-

सरपरस्ती में विकास के कोरे अभिलेखों के सहारे लूटा जा रहा खजाना

उन्नाव।भाजपा सरकार में नगर पालिका परिषद का राजस्व खजाना विकास के नाम पर नेता जी और सरकारी अधिकारी कर्मचारी लूट रहे है इस लिए विकास को कुपोषण का रोग  लग गया है जिससे विकास पनप नहीं रहा है और हालात बत से बत्तर होते जा रहे है फिलहाल जिलाधिकारी रवींद्र कुमार कई बार सुधारने का प्रयास कर चुके थे सत्तादल के नेताओं के सामने नहीं चली देखना है कि कर्तव्य निष्ठा इमानदारी की साख रखने वाली जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे जी अंकुश लगा पाती हैं या नहीं ?? ....फिलहाल छोटे चौराहे से लेकर सुंदरेस्वर मंदिर तिराहे तक सड़क मार्ग की दुर्दशा देखकर हकीकत के मुंह पर करारा तमाचा है जिससे त्रस्त हज्जारो मोहल्ला वासी तथा राजगीरो में मिलाकर धरना प्रदर्शन और जाम लगाकर अपनी आवाज उठा चुके है किंतु सुनने वाला कोई नहीं है सत्ता के जनप्रतिनिधि और पालिका के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त है इस लिए सभी मिलकर पालिका के राजस्व को लूटने में मदमस्त हैं ।और नगर वासी सभी त्रस्त है जो 2024 के लोकसभा के चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाने की चर्चा करते हुए सुने जा सकते हैं। आपको बताते चलें कि उन्नाव नगर पालिका परिषद को विकसित करने के लिए शासन ने 32 वार्डो में विभाजित कर रखा है  जिनमें प्रतिनिधित्व करने के किए प्रत्येक पांच वर्षो में देश के संविधान गत चुनाव होता जिसके साथ पालिका का नेतृत्व करने के लिए एक अध्यक्ष का भी चुनाव होता है सभासदों के साथ ही अध्यक्ष का भी नगरवासी चुनाव करते है किंतु बदले परिवेश के चलते सभी स्वार्थ के वासिसी भूत होते है परंतु सरकार और शासन तथा जिला प्रशासन का हस्ताक्षेप होता केवल विकास कार्यों और क्रियाकलापों पर निगेहबनी करना सामिल होता है परंतु भ्रष्टाचार की गंगोत्री यमुनोत्री में डूबे सभी अपना अपना स्वार्थ के लिए हस्तक्षेप रखते है जबकि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतो,आदि की अपनी एक संविधानगत स्वताह को पूर्ण अधिकार प्राप्त होते है परंतु भाजपा सरकार के रामराज्य में जनपद के चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने अन्य विभागो के साथ नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को भी अपने अधीन समेट रखा है जो कमीशन लेने के साथ अपने अनुसार कार्यो का चैन करने के साथ ही अपने गुर्गों को ठेकेदारी के टेंडरों को भी एलाट करते है जो स्वीकृत आगणन के बिल्कुल विमुख या यूं कहें की मात्र 40 प्रतिशत से कम धन से कार्य पूर्ण कराए जा रहे हैं या यूं कहे कि केवल औपचारिकता पूर्ण करने के लिए कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे है । आप सभी लोगो को यह भी अवगत कराते चले कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है और जनता को रामराज्य का सपना प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिखाया है उसी समय से जनपद के सांसद,विधायको ने जिला प्रशासन के जिम्मेदारों के साथ जुगलबन्दी करके और नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के अध्यक्षओ सभासदों को अपने बाहुबल सत्ताबल के सहारे सांठगांठ करके प्रतिवर्ष कई करोड़ रुपयों को लूट कर बन्दर बांट कर रहे हैं जो नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के राजस्व में जमा होना चाहिए जिससे नगरवासियों का समुचित विकास कार्य कराए जा सके लेकिन वह धन भाजपा सरकार में चुने हुए जनप्रतिनिधियों और शासन से जिम्मेदार पदों पर विराज मान नौकरी करने वाले नौकरशाहो की जेबों में जा रहा है इसलिए भाजपा सरकार में जन्मे विकास आज भी फलफूल नही पा रहा है क्योंकि सत्ता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों और पालिकाओं नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगे रोग के कारण कुपोषित और विकलांग,अनाथ बनकर रह गया है जिससे नगरवासी और नगर पंचायतों के निवासी त्राहि त्राहि कर रहे हैं और 2024 में सत्ता परिवर्तन की बाते कहते हुए सुने जा सकते हैं।

इनसेट
कौन कौन है लूट में सामिल है

उन्नाव।सूत्रों की माने तो नगर पालिकाओ व नगर पंचायतों को शासन से प्राप्त धन में और इनकी  स्वयं की आमदनी को पूरी तरह से लूटने में हिस्सेदार होते है,सांसद,विधायक,नजर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्ष ,सभासद,जिला प्रशासन के जिम्मेदार,नजर पालिकाओं, नगर पंचायतों, में तैनात अधिकारी सभी कर्मचारी, यू डी ए,अग्निशम केंद्र प्रभारी,स्वस्थ विभाग,नागरिक सुरक्षा पुलिस,यातायात पुलिस,आदि के साथ प्रमुख विपक्षी पार्टियों छोटे नेता सभी मिलकर लोगो के विकास के सबसे बड़े अवरोधक बनकर सभी सुविधाओं से वंचित रखते है स्वयं मालामाल हो रहे हैं जिसका खामियाजा नगर व नगर पंचायतों के निवासियों को भुगतना पड़ता है।

इनसेट
नगर पालिका,नगर पंचायतों के स्व इनकम को लूटा जाता है


उन्नाव।नगर पालिकाओ नगर पंचायतों से लोगो के आवागमन के लिए विकसित वाहन अड्डे निर्धारित होते है जिनकी प्रतिवर्ष खुली बैठक में बोली लगानी पड़ती हैं साथ ही प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग, बैनर,पोस्टर,आदि के लिए निर्धारित समयावधि के लिए शुल्क निर्धारित होता है मोबाइल टावर ,निजी कंपनियों द्वारा जो कार्य कराए जाते आदि के लिए एनोसी जारी करने के लिए जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समयावधि निर्धारित करने के बाद जारी करना तथा नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रो में निर्मित सामुदायिक सुलभ शौचालयओ के संचालन आदि स्थान भी शामिल है।

इनसेट

क्या है अवैध और क्यों लग रहा अंकुश

उन्नाव।नगर पालिका क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित वाहन अड्डे 16 है जहां से विक्रम टैंपो टाटा मैजिक मिनी बसे आदि जनपद से लेकर गैर जनपदों तक संचालन किया जाता है और नगर क्षेत्र में संचालित ईरिक्शा, ऑटो रिक्शा चालकों से छः स्थानों प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों की जुगल बंदी से अवैध वसूली करीब 25से 30 लाख रुपए प्रतिमाह की जाती है जो नगर पालिका और नगर पंचायतों के राजस्व में जमा होना चाहिए जिससे नगरवासियों के लिए नगर को विकसित किया जाना चाहिए परंतु रामराज्य में लूटा जा रहा है।

इनसेट

नगर पालिका और नगर पंचायतों में जनता को कैसे लूटा जा रहा हैं

उन्नाव।नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में तैनात अधिकारी कर्मचारी जनता को कैसे लूटते है वर्तमान समय में जन्म प्रणाम पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र,भवन तथा प्लाट आदि के दखलखारिज,वरस्त करने के नाम पर ,वाटर टैंक सप्लाई, सैप्टी टैंकर जो लोगो के शौचालय सफाई आदि और भी तरीके शामिल है।

इनसेट

कुछ कार्य जहां पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का घोटाला किया जाता है

उन्नाव।नगर पालिकाओं नगर पंचायतों में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का अभिलेखीय कोरम पूरा करके कागजी घोड़े दौड़ाए जाते है वह बिजली के उपकरण खरीद व मरम्मतीकारण जो लोगो के लिए प्रकाश ब्वस्थ की जाती है संविदा दैनिक दिहाड़ी पर सफाई कर्मचारियों की रखने में तथा नालियों की सफाई और कचड़ा उठाने में नालियों में, दवाई ,मच्छर, व अन्य कीटाणु नष्ट करने के छिड़काव में और शीत काल में अलाव के लिए लकड़ी खरीद में आदि बहुत से कार्य है जिनमे प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का घोटाला किया जाता हैं मात्र अभिलेखीय कोरम पूरा करके कागजी घोड़े दौड़ाए जाते हैं।

इनसेट

भ्रष्टाचार की बह रही गंगोत्री

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी रामराज्य की स्थापना करने के लिए 24 घंटे में 18 घंटे से अधिक समय जनहित कल्याण कारी योजनाओं और उनकी सभी प्रकार की परेशानियों मजबूरियों से निजात दिलाने के साथ नगर क्षेत्रों से लेकर छोटे से छोटे गांवों को विकसित करना प्रथिमिकता में लेकर कार्य कर रहे लेकिन लुटेरे जनपतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारी जुगलबंदी करके विकास के धन को लूट रहे हैं यदि किसी को विश्वास ना हो तो सीबीआई और ईडी की टीम से केवल ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी तथा विकास खंडों के अधिकारियों की चल अचल सम्पत्तियो की जांच करवाकर देख ले जिसमे 90 प्रतिशत भ्रष्टाचार में संलिप्त मिलेंगे।

🕔राजेश कुमार

23-08-2022-


सरपरस्ती में विकास के कोरे अभिलेखों के सहारे लूटा जा रहा खजाना

उन्नाव।भाजपा सरकार में नगर पालिका परिषद का राजस्व खजाना विकास के नाम पर नेता जी और सरकारी...

Read Full Article
दही थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता तीन शातिर चोर गिरफ्तार

दही थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता तीन शातिर चोर गिरफ्तार927

👤23-08-2022-

चोरी के पांच ई रिक्शा, 28 छोटी बड़ी बैट्री, 12 मोबाइल फोन, 02 स्कूटी तथा 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद

उन्नाव।थाना दही पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी के पांच ई रिक्शा, 28 छोटी बड़ी बैट्री, 12 मोबाइल फोन, 02 स्कूटी तथा 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया कर जेल भेजा है 

प्राप्त जानकारी अनुसार थानाध्यक्ष दही  राघवेन्द्र सिंह, उ0नि0 प्रशान्त द्विवेदी, उ0नि0 तमीजुद्दीन मय हमराह पुलिस बल एवं उ0नि0 प्रदीप कुमार स्वाट प्रभारी मय हमराह स्वाट एवं सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एलेन कूपर शोरूम के पास से तीन शातिर चोर ,मो0 शीबू उर्फ मंजूर इलाही पुत्र फुजैल अहमद नि0 ब्लाक नं0 143 फ्लोर नं0 3 मकान नं0 9 कांशीराम कालोनी थाना कोतवाली मूल निवासी रिजवी रोड बनियान मार्केट शादिक शाह बाबा की मजार के पास थाना अनवरगंज जनपद कानपुर नगर, राजा पुत्र स्व0 पप्पू नि0 ब्लाक नं0 81 फ्लोर नं0 3 मकान नं0 10 कांशीराम कालोनी थाना कोतवाली मूल निवासी मोहल्ला सुनहरी मस्जिद फहीम पहलवान का मकान बकरा मंडी के पास थाना मूलगंज कानपुर नगर, फैसल पुत्र गुड्डू नि0 ब्लाक नं0 81 फ्लोर नं0 3 मकान नं0 10 कांशीराम कालोनी थाना कोतवाली मूल निवासी ग्राम व थाना आसीवन को कब्जे से चोरी पांच अदद ई रिक्शा (1.जेएसए रंग बैगनी रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नही है, 2.KAG चीता सुपर रंग नीला रजिस्टेशन नं0 यूपी 35 ए टी 5838, 3.खालसा रंग नीला नंबर यूपी 78 डी टी 5453 ऊपरी ढाचा अकेला, 4.टेरा मोटर्स रंग लाल रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 35 एटी 3498 ऊपरी ढाचा अकेला, 5.एटोलेन्ट ओटो कम्पनी रंग लाल काला रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 32 जेएन 1824 ऊपरी ढाचा अकेला) व 28 अदद छोटी बड़ी बैट्री व 12 अदद (छोटे बढ़े) अलग – अलग कम्पनी के मोबाइल फोन व 02 अदद स्कूटी (1.यूपी 35 बीजे 5733 सिल्वर रंग, 2.यूपी 78 डीजेड 0575 नीला रंग) तथा 03 अदद नाजायाज तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 315  व जामा तलाशी 530 रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामद माल से एक ई रिक्शा मु0अ0सं0 247/22 धारा 379/411/413 IPC थाना  दही जनपद उन्नाव व एक ई रिक्शा 4. मु0अ0सं0 156/22 धारा 379/328 भादवि थाना बिठूर कानपुर नगर से संबन्धित है व अन्य चोरी के माल की बरामदगी के संदर्भ में 3. मु0अ0सं0 253/22 धारा 41/411/420/473/413 IPC थाना  दही पंजीकृत किया गया तथा अवैध तमंचा व कारतूसों की बरामदगी के संदर्भ में मु0अ0स0 250,251,252/22 धारा 3/25 A Act. थाना  दही  पंजीकृत किया गया। 













🕔राजेश कुमार

23-08-2022-


चोरी के पांच ई रिक्शा, 28 छोटी बड़ी बैट्री, 12 मोबाइल फोन, 02 स्कूटी तथा 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद

उन्नाव।थाना दही पुलिस ने तीन शातिर चोरों को...

Read Full Article
डीएम ने कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों की समीक्षा

डीएम ने कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों की समीक्षा1000

👤23-08-2022-

उन्नाव।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों की समीक्षा की गयी। जिस समय जिलाधिकारी महोदय जन कल्याणकारी योजनाएं योजनाओं की समीक्षा कर रही थी उसी समय कुछ जिम्मेदार अधिकारी मोबाइल में मदमस्त होकर गेम खेल रहे थे जिस का नजारा आप स्वयं ही देख सकते हैं इस चित्र के माध्यम से जो लाल टी-शर्ट में बैठे हुए जिम्मेदार अधिकारी हैं अब इसी बात से अनुमान लगा सकते हैं किया अपने अधिकारियों के आदेशों और निर्देशों पर कितना अमल करते हैं या नहीं करते हैं केवल सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों के नाम पर कालिख पोते हैं।
बैठक में वृद्वावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, दिव्यांगजन पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुये  जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन कल्याणकारी योजनाओं के लम्बित आवेदन पत्र अतिशीघ्र निस्तारित किये जाएं। यह भी कहा कि पेंशन योजनाओं में आधार सीडिंग जल्द से जल्द पूर्ण करायी जाए। इस दौरान उन्होंने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लम्बित आवेदन पत्र भी निस्तारित करने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा करने पर पाया गया कि सदर तहसील में सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित है। इस सन्दर्भ में तहसीलदार सदर को निर्देश दिये गये कि लम्बित आवेदन पत्रों को जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  दीपांशु पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी ड0 नीलम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

23-08-2022-


उन्नाव।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों की समीक्षा की गयी। जिस समय जिलाधिकारी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article