Back to homepage

Latest News

पुलिस ने साइबर ठगी से बचने को चलाया जागरूकता अभियान

पुलिस ने साइबर ठगी से बचने को चलाया जागरूकता अभियान598

👤20-08-2022-
मवई। बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने मवई में जागरुकता अभियान चलाया।मवई थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचेत यादव की अगुवाई में ने आर्यावर्त बैंक शाखा नेवरा पर सीसीटीएनएस विनय प्रकाश मिश्र,कांस्टेबल सीसीटीएनएस विष्णु सिंह,महिला कांस्टेबल वैशाली अग्रहरी ने लोगों को साइबर ठगी के बारे जागरूक किया।उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा लाटरी, एनी डेस्क एप, टीम व्यूवर, एसएमएस फावर्डिंग एप, लोन एप, फेक कस्टमर केयर नंबर आदि के माध्यम से लोगों को ठगी किया जाता है।साथ ही बताया कि आनलाइन जाब, क्रेडिट और डेबिट क्राड की डिटेल प्राप्त कर भी साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे है।उन्होंने लोगों से अपील की कि झूठे प्रलोभन से बचें। यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर पर काल करें। लोगों को जागरूक किया गया कि आपके मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी आनलाइन साझा करते समय सावधानी बरतें, किसी भी झांसा या प्रलोभन देने वाले हाईपर लिक/ वेबलिक्स/ यूआरएल को न खोलें, क्योंकि ये आपकी निजी व वित्तिय जानकारियों को लीक कर सकते है।मवई थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। लोगों की जागरूकता से ही साइबर ठगों को मात दी जा सकती है।

🕔tanveer ahmad

20-08-2022-

मवई। बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने मवई में जागरुकता अभियान चलाया।मवई थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचेत यादव की अगुवाई में ने आर्यावर्त बैंक शाखा नेवरा...

Read Full Article
थाने में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

थाने में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव790

👤20-08-2022-
सोहावल अयोध्या । रौनाही थाना परिसर मे प्रभारी अक्षय कुमार  के  नेतृत्व मे दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्रीकृष्ण जन्म की झाकियां निकाल कर श्रीकृष्ण के जन्मदिन की याद ताजा की गई। थाना परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की  बनाई गई झांकी लोगों का मन मोह रही थी।इस अवसर पर रोहित  शर्मा एंड पार्टी द्वारा कृष्ण जन्म सम्बंधित सुंदर भजन गाकर पूरे थाना परिसर कृष्ण मय कर दिया गया तो वहां मौजूद पुलिस कर्मी व पत्रकार बन्धु ताली बजाकर उनका मनोबल बढ़ाते रहे।कार्यक्रम में टीवी पार्श्व  गायिका  आकृति यादव की द्वारा गाये गए अरे रामा कृष्ण लीहिन अवतारी जैसे कई  सोहर गीत पर दर्शक भक्त मंत्र मुग्ध होकर ताली बजाते रहे।वही महोत्सव के प्रभारी अक्षय कुमार सिंह घूम घूम कर चल रहे कार्यक्रम का जायजा लेते रहे।इस अवसर पर राजनैतिक दलों के नेता पत्रकार व पुलिस कर्मी और डॉ राजेंद्र तिवारी मौजूद रहे।वही ग्रामीण क्षेत्र के बरई कला शिव मंदिर पर गोड़वा विसौली निवासी जोखनलाल गोस्वामी की अगुवाई में जन्माष्टमी का कार्यक्रम किया गया जिसमें भक्तों ने पहुँच कर पूजन अर्चन करके प्रसाद ग्रहण किया।

🕔मोहम्मद फहीम

20-08-2022-

सोहावल अयोध्या । रौनाही थाना परिसर मे प्रभारी अक्षय कुमार  के  नेतृत्व मे दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्रीकृष्ण जन्म की झाकियां...

Read Full Article
तहसील दिवस में आई कुल आई 112 शिकायतों में 19 का हुआ निस्तारण

तहसील दिवस में आई कुल आई 112 शिकायतों में 19 का हुआ निस्तारण237

👤20-08-2022-
सोहावल अयोध्या ।सोहावल  तहसील  में समाधान दिवस उप जिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें आज 112 शिकायते आयी  जिसमें से 19 शिकायतों का निस्तारण मौके पर एक कर दिया गया बाकी बचे शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए  समयबद्व सीमा में निस्तारण का आदेश दिया गया ।समाधान दिवस मे अर्थर गांव निवासी सुरेश सिंह बाबा ने छुट्टा जानवरों से फसल को हो रहे नुकसान के बारे में बताते हुए शिकायती पत्र दिया है इनका कहना है हमने इस विषय में कई बार ऑनलाइन मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की किन्तु ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर देते हैं वह बताते हैं क्षेत्र में कहीं भी छुट्टा जानवर नहीं है जबकि यह सरासर झूठ है उन्होंने तुरंत छुट्टा जानवरों को पकड़वाने की मांग की है। वही किसान यूनियन के नेता फरीद अहमद ने सुचिता गंज बाजार में घूम रहे छुट्टा सांड से हो रहे नुकसान को लेकर शिकायती पत्र दिया है उनका कहना है कि यह सांड बाजार में कई मोटरसाइकिल को छतिग्रस्त करते हुए लोगों पर भी हमला कर रहा है किंतु नगर पंचायत अधिकारी से बार-बार शिकायत के बाद भी इसे नहीं पकड़ा गया उन्होंने इसे अबिलम्ब पकड़वाने की मांग की है।इस अवसर पर तहसीलदार सोहावल पवन कुमार गुप्ता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा राजस्व निरीक्षक अरुण तिवारी एडीओ पंचायत राजीव कुमार सहित सभी राजस्व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

20-08-2022-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल  तहसील  में समाधान दिवस उप जिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें आज 112 शिकायते आयी  जिसमें से 19 शिकायतों...

Read Full Article
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर पालिका ने आयोजित किया 'कवि सम्मेलन व मुशायरा'

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर पालिका ने आयोजित किया 'कवि सम्मेलन व मुशायरा'414

👤20-08-2022-
रूदौली, अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आदर्श नगर पालिका परिषद रूदौली द्वारा बुधवार की शाम पालिका भवन के निकट स्थित शहीद स्मारक स्थल के परिसर में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव, कार्यक्रम के आयोजक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रणविजय सिंह व पालिकाध्यक्ष जब्बार अली ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कवि सम्मेलन व मुशायरे में जहां कवियों व शायरों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा किये गए कार्यक्रम के कुशल संचालन ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। कार्यक्रम में काव्यपाठ की शुरुआत कवि विश्वनाथ तिवारी के सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कवि अल्हड़ गोंडवी द्वारा पढ़ी गई रचना "कोई भूखा न हो कोई नंगा रहे, दिल मिले न कहीं कोई दंगा रहे। सब बजावै मृदुल चैन की बासुरी, यूँ उमड़ती सदा स्नेह गंगा रहे", विश्वनाथ तिवारी की रचना "भारत के नौजवानों भारत को दिव्य बनाना", शाहिद सिद्दीकी ने भाई चारा पर आधारित गीत में पढ़ा।
"सूरत बदलो सीरत बदलो ख़ुद की एक पहचान बनो - हिंदू मुस्लिम बाद में बनना पहले एक इंसान बनो" अलीम कशिश की नज़्म "आईना साज़ जो इस शहर में लूट कर आये, खैरमकदम को हर एक सिम्त से पत्थर आये" तथा शकील रूदौलवी की नज़्म "इश्क में इस क़दर बीमार नही हो सकता मैं तेरे पाँव की झंकार नहीं हो सकता, जान जाती है चली जाए कोई बात नहीं मैं कभी मुल्क का गद्दार नहीं हो सकता" ने महफ़िल को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव द्वारा पढ़ी गई रचना "स्त्री शक्ति है शौर्य है सामर्थ्य है, पुरूष शांत है बेचारा है बीमार है" पर श्रोताओं ने ख़ूब तालिया बजायी। इस कवि सम्मेलन व मुशायरे में उपरोक्त कवियों व शायरों के अतिरिक्त अशोक कौशल, चँदालाल राही, सलीम अहमद, निसार रूदौलवी, ताबिश रूदौलवी व शहीब अंसारी ने अपनी रचनायें पेश की । 
कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष जब्बार अली, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. निहालरजा, जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी, भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता, अनिल मिश्रा, राजेश गुप्ता, शिवराम यज्ञसैनी, सुरेश श्रीवास्तव, सभासद आशीष वैश्य, उमाशंकर कसौधन, कुलदीप सोनकर, बुधराम लोधी, रामसनेही लोधी, राजेश वैश्य, राजकिशोर सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, हिमांशु कसौधन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
विधायक ने नगर की एक मार्ग का नामकरण स्वर्गीय पत्रकार अजय गुप्ता के नाम पर करनें कि की घोषणा।
एक ओर जहां आज के इस कार्यक्रम में अपनी अपनी कविता व शायरी के माध्यम से कवियों व शायरों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देनें वाले अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं विधायक रामचंद्र यादव ने नगर के डेढ़ी बाजार से नयागंज मार्ग का नामकरण स्वर्गीय पत्रकार अजय गुप्ता के नाम पर करनें की घोषणा कर स्मृतिशेष पत्रकार अजय गुप्ता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस घोषणा से अभिभूत होकर भावुक हुए स्वर्गीय पत्रकार के पुत्र आशीर्वाद गुप्ता ने विधायक का माल्यर्पण कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया ।

🕔tanveer ahmad

20-08-2022-

रूदौली, अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आदर्श नगर पालिका परिषद रूदौली द्वारा बुधवार की शाम पालिका भवन के निकट स्थित शहीद स्मारक स्थल के परिसर में कवि सम्मेलन...

Read Full Article
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर पालिका ने आयोजित किया 'कवि सम्मेलन व मुशायरा'

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर पालिका ने आयोजित किया 'कवि सम्मेलन व मुशायरा'65

👤20-08-2022-
रूदौली, अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आदर्श नगर पालिका परिषद रूदौली द्वारा बुधवार की शाम पालिका भवन के निकट स्थित शहीद स्मारक स्थल के परिसर में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव, कार्यक्रम के आयोजक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रणविजय सिंह व पालिकाध्यक्ष जब्बार अली ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कवि सम्मेलन व मुशायरे में जहां कवियों व शायरों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा किये गए कार्यक्रम के कुशल संचालन ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। कार्यक्रम में काव्यपाठ की शुरुआत कवि विश्वनाथ तिवारी के सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कवि अल्हड़ गोंडवी द्वारा पढ़ी गई रचना "कोई भूखा न हो कोई नंगा रहे, दिल मिले न कहीं कोई दंगा रहे। सब बजावै मृदुल चैन की बासुरी, यूँ उमड़ती सदा स्नेह गंगा रहे", विश्वनाथ तिवारी की रचना "भारत के नौजवानों भारत को दिव्य बनाना", शाहिद सिद्दीकी ने भाई चारा पर आधारित गीत में पढ़ा।
"सूरत बदलो सीरत बदलो ख़ुद की एक पहचान बनो - हिंदू मुस्लिम बाद में बनना पहले एक इंसान बनो" अलीम कशिश की नज़्म "आईना साज़ जो इस शहर में लूट कर आये, खैरमकदम को हर एक सिम्त से पत्थर आये" तथा शकील रूदौलवी की नज़्म "इश्क में इस क़दर बीमार नही हो सकता मैं तेरे पाँव की झंकार नहीं हो सकता, जान जाती है चली जाए कोई बात नहीं मैं कभी मुल्क का गद्दार नहीं हो सकता" ने महफ़िल को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव द्वारा पढ़ी गई रचना "स्त्री शक्ति है शौर्य है सामर्थ्य है, पुरूष शांत है बेचारा है बीमार है" पर श्रोताओं ने ख़ूब तालिया बजायी। इस कवि सम्मेलन व मुशायरे में उपरोक्त कवियों व शायरों के अतिरिक्त अशोक कौशल, चँदालाल राही, सलीम अहमद, निसार रूदौलवी, ताबिश रूदौलवी व शहीब अंसारी ने अपनी रचनायें पेश की । 
कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष जब्बार अली, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. निहालरजा, जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी, भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता, अनिल मिश्रा, राजेश गुप्ता, शिवराम यज्ञसैनी, सुरेश श्रीवास्तव, सभासद आशीष वैश्य, उमाशंकर कसौधन, कुलदीप सोनकर, बुधराम लोधी, रामसनेही लोधी, राजेश वैश्य, राजकिशोर सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, हिमांशु कसौधन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
विधायक ने नगर की एक मार्ग का नामकरण स्वर्गीय पत्रकार अजय गुप्ता के नाम पर करनें कि की घोषणा।
एक ओर जहां आज के इस कार्यक्रम में अपनी अपनी कविता व शायरी के माध्यम से कवियों व शायरों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देनें वाले अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं विधायक रामचंद्र यादव ने नगर के डेढ़ी बाजार से नयागंज मार्ग का नामकरण स्वर्गीय पत्रकार अजय गुप्ता के नाम पर करनें की घोषणा कर स्मृतिशेष पत्रकार अजय गुप्ता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस घोषणा से अभिभूत होकर भावुक हुए स्वर्गीय पत्रकार के पुत्र आशीर्वाद गुप्ता ने विधायक का माल्यर्पण कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया ।

🕔tanveer ahmad

20-08-2022-

रूदौली, अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आदर्श नगर पालिका परिषद रूदौली द्वारा बुधवार की शाम पालिका भवन के निकट स्थित शहीद स्मारक स्थल के परिसर में कवि सम्मेलन...

Read Full Article
पापियों के संहार के लिए जन्मे श्री कृष्ण- महन्त गणेश राय दास

पापियों के संहार के लिए जन्मे श्री कृष्ण- महन्त गणेश राय दास986

👤20-08-2022-
 अयोध्या                                      
अयोध्या के रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित ॐ शिवालय शिव मंदिर में बड़े हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया रात्री 12 बजे शंखनाद के बीच श्री कृष्ण का जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया जहाँ छोड़ बाल मुहरों ने कान्हा जी की वेशभूषा में सुंदर नृत्य किया वही तुलसीदास जी के भजनों ने पूरे मंदिर परिसर को भक्ति के  साग़र का रसपान कराया इस शुभ बेला में शिवालय के मुख्य महंत श्री गणेश राय दास जी ने कहा प्रभु श्री कृष्ण जी का जन्म पापियों का विनाश के लिए हुआ था उन्होंने विश्व कल्याण के लिए अनेको लीलाएं की जिनसे हम सबको सीख लेने की आवश्यकता है इस दिव्य अवसर पर ॐ शिवालय परिवार की माता पूज्य आशा राय जी ने सिंधी लाडे गा कर श्री कृष्ण कन्हैया लाल का स्वागत किया इस मधुर बेल में राजेश संगतानी,ठाकुर दास जसवानी, कान्हा राय,संजय सेहता, वंश अंदानी,गोपी वर्यनी,प्रिंस खत्री,जतिन राजपाल,संजय सेहता, दयाल सेहता,मीरा देवी, रेशमा अंदानी,कमला दासवानी,सशी दासवानी,मोना,हेमा देवी, रितिका रूपानी आदि भक्त उपस्थित रहे

🕔तुफैल अहमद

20-08-2022-

 अयोध्या                                      
अयोध्या के रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित ॐ शिवालय शिव मंदिर में बड़े हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव...

Read Full Article
चोरी की 01अदद सेन्ट्रेरों कार के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की 01अदद सेन्ट्रेरों कार के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार 416

👤19-08-2022-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी उमाकान्त शुक्ला मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 कार पर सवार 05 नफर अभियुक्तों को बारामासी गांव के पास से समय करीब 6:15 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । जिसमें EON कार पर बैठे अभियुक्त 1.सूरज सोनी पुत्र शिव कुमार सोनी नि0 रायपुर फुलवारी थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष 2.जन्मेजय मिश्रा पुत्र पदुम नाथ मिश्रा नि0 गुंगवाछ थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष बताया । अभियुक्त सूरज सोनी के कब्जे से 01 तमंचा 01 कारतूस 315 बोर व अभियुक्त जन्मेजय के कब्जे से 01 तमंचा 01 कारतूस 12 बोर बरामद हुआ तथा सेन्ट्ररों कार पर बैठे अभियुक्त 3.जयमिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा नि0 केनरा बैंक के पास गायत्री नगर थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष 4. आकाश दुबे पुत्र ओमप्रकाश दुबे नि0 दुबेपुर थाना व जनपद अमेठी 5.मुकेश उर्फ विराट कश्य़प पुत्र शारदा प्रसाद नि0 पूरे गनेश थाना व जनपद अमेठी बताया । अभियुक्त जयमिश्रा के कब्जे से 10 हजार रुपये नगद बरामद हुआ जिसके बारे में पूछने पर अभियुक्त जय मिश्रा ने बताया कि दिनांक 15.08.2022 की रात मैं अपने एक अन्य साथी शिव पूजन चौरासिया पुत्र कामता प्रसाद नि0 गंगागंज थाना व जनपद अमेठी के साथ मिलकर कस्बा अमेठी में धम्मौर रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब के दुकान से 15 हजार रुपये नगद व कुछ शराब की बोतलें चोरी किये थें बरामद रुपये उसी चोरी के है EON कार संख्या यूपी 32 ईए 4318 व सेन्ट्रोरों कार संख्या यूपी 32 ईसी 8125 के कागज मांगने पर दिखा ना सके । पूछताछ में अभियुक्त आकाश दुबे व मुकेश उर्फ विराट ने बताया कि सेन्ट्रेरो कार चोरी की है जिसे हम दोनो ने मिलकर जून महीनें में लखनऊ से चोरी किये थे तथा पकड़े जाने के डर से कार का नम्बर प्लेट बदल कर चला रहे थे । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

19-08-2022-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी उमाकान्त शुक्ला मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
750 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

750 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 52

👤19-08-2022-
जगदीशपुर- शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार द्विवेदी थाना जगदीशपुर मय हमराही व निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी एसओजी अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अभिषेक तिवारी पुत्र नारायण तिवारी नि0 ग्राम मेलापुर मजरे लवली थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को सुल्तानपुर लखनऊ रोड जामो तिराहा के पास से समय करीब 09:35 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 750 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने फरार अभियुक्त का नाम हम्माद नि0 वरसण्डा थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी बताया । थाना जगदीशपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

19-08-2022-

जगदीशपुर- शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व नशा मुक्त अमेठी अभियान के...

Read Full Article
थाना जामो पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जामो पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 308

👤19-08-2022-

जामों- अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में त्रिलोकी प्रसाद पुत्र रामधीरज, 2.सिम्पल सिंह, 3.शिवभवन सिंह निवासीगण पूरे दृगपास सिंह कटारी थाना जामो जनपद अमेठी द्वारा सूचना दी गयी कि पूरे दृगपाल सिंह मजरे कटारी में 02 व्यक्तियों 1.विजय कुमार पुत्र रामकिशोर नि0 ग्राम कटारी थाना जामो जनपद अमेठी व 2.विपिन कुमार पुत्र रामअचल नि0 ग्राम लौहर दक्षिण थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर द्वारा गांव वालों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है तथा वादी द्वारा विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । उक्त सूचना पर उ0नि0 पारसनाथ यादव मय हमराही द्वारा अभियुक्त 1.विजय कुमार पुत्र रामकिशोर नि0 ग्राम कटारी थाना जामो जनपद अमेठी व 2.विपिन कुमार पुत्र रामअचल नि0 ग्राम लौहर दक्षिण थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त विजय कुमार के घर से अलमारी से 04 अदद बाइबिल की किताब, 02 अदद धार्मिक भावना लिखित डायरी,02 आईडी कार्ड, 38 अदद धार्मिक प्रचार पम्पलेट बरामद हुआ । थाना जामो द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

19-08-2022-


जामों- अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में त्रिलोकी प्रसाद पुत्र रामधीरज, 2.सिम्पल सिंह, 3.शिवभवन सिंह निवासीगण पूरे दृगपास...

Read Full Article
खाद गढ्ढा की जमीन को तहसील प्रशासन ने कराया अतिक्रमण से मुक्त

खाद गढ्ढा की जमीन को तहसील प्रशासन ने कराया अतिक्रमण से मुक्त447

👤19-08-2022-
शाहगढ/अमेठी खाद गढ्ढे की जमीन पर  हो रहे अवैध निर्माण को रोक दिया। तथा ग्रामीणों के सहयोग से नवनिर्मित दीवार को गिरा दिया गया। विदित हो कि गौरीगंज तहसील के नेवादा किशनगढ़ में खाद गढ्ढा की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय के निर्देश पर राजस्व कर्मियो का एक दल छपेड़वा मजरे नेवादा किशनगढ़ पहुंचा। जहां सरकारी अभिलेखों में दर्ज भूमि खाद गढ्ढा गाटा संख्या 2248 रकबा 164 एयर पर गांव के ही देव नारायण पुत्र राम आधार अवैध रूप से मकान का निर्माण कर रहे थे। बार बार शिकायत मिलने और मना करने के बावजूद वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था। जबरिया मकान का निर्माण कर रहे थे। शिकायत पर राजस्व कर्मियो का दल कुलदीप यादव, राकेश गुप्ता, अनूप गुप्ता व गौरव यादव के मौकास्थल पर पहुंचकर मकान के निर्माण कार्य को बंद कराया। तथा ग्रामीणों के सहयोग से मकान की दीवार गिरा दी गई। और भविष्य में किसी तरह का कोई निर्माण न करने की चेतावनी दी गई।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

19-08-2022-

शाहगढ/अमेठी खाद गढ्ढे की जमीन पर  हो रहे अवैध निर्माण को रोक दिया। तथा ग्रामीणों के सहयोग से नवनिर्मित दीवार को गिरा दिया गया। विदित हो कि गौरीगंज तहसील के नेवादा किशनगढ़...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article