Back to homepage

Latest News

दो अंतर्जनपदीय वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो अंतर्जनपदीय वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार90

👤06-08-2022-
वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 2 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों के पास से एक स्कॉर्पियो एक बोलोरो पिकअप,एक ई रिक्शा बरामद किया। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में कोतवाली नगर की पुलिस  टीम को दो अंतर्जनपदीय वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर हवाई पट्टी ओवर ब्रिज के पास जनौरा से  इनकी गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से चोरी की एक स्कोर्पियो,1 बोलोरो,1 बैटरी रिक्शा ,1 देसी पिस्टल, चार आधार कार्ड, नशीले पदार्थ की पुड़िया बरामद हुई है। यह लोग वाहन बुक करा कर ड्राइवर को  नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को  25000 का इनाम दिया गया है। पकड़े गए चोरों की पहचान थाना सदना सीतापुर के विपुल पांडे पुत्र मुकुट बिहारी पांडे व थाना परशुरामपुर जनपद गोंडा के राहुल कुमार मिश्रा देवी प्रसाद मिश्रा के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह , प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल  अभिमन्यु शुक्ला व कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

🕔राकेश सिंह

06-08-2022-

वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 2 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों के पास से एक स्कॉर्पियो एक बोलोरो पिकअप,एक ई रिक्शा बरामद किया।...

Read Full Article
ए डी एम की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न

ए डी एम की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न820

👤06-08-2022-

सोहावल संपूर्ण समाधान दिवस  ए डी एम प्रशासन की अध्यक्षता में सभागार में संपन्न हुआ उप जिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया  167 शिकायत आई मौके पर पांच शिकायत का निस्तारण कर दिया गया   बाकी बची शिकायतों को सम्बंधित विभागों को सौपते हुए गुण दोष के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया ।ग्राम राम नगर धौरहरा निवासी माता प्रसाद ने प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम सभा की सरकारी नाली पर कुछ लोगो ने अतिक्रमण करते हुएअबैध कब्जा कर लिया है।उसे खाली कराने की कराया जाए।तो वही अर्थर निवासी शान मुहम्मद ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत किया  कि ग्राम सभा अरथर में पशुचर की जमीन पर गांव लोगों ने कब्जा कर लिया है शिकायत के बाद कार्यवाही नही हो रही हैं।इस अवसर पर, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र गौतम,  तहसीलदार, पवन कुमार गुप्ता  सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

06-08-2022-


सोहावल संपूर्ण समाधान दिवस  ए डी एम प्रशासन की अध्यक्षता में सभागार में संपन्न हुआ उप जिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया  167 शिकायत आई मौके पर पांच शिकायत...

Read Full Article
उपचुनाव में विजयी महिला प्रधान का फिरोज़ खान गब्बर ने  किया स्वागत

उपचुनाव में विजयी महिला प्रधान का फिरोज़ खान गब्बर ने किया स्वागत419

👤06-08-2022-

सोहावल अयोध्या ।विकास खंड सोहावल की ग्राम सभा इस्माइल नगर सिहोरा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय सहदेव प्रसाद यादव के निधन के उपरांत संपन्न हुए उपचुनाव में स्वर्गीय प्रधान जी की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पालता यादव की जीत पर आज बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात कर बधाई दी।।फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि स्वर्गीय सहदेव प्रसाद यादव जीवन के अंतिम क्षणों तक समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे, उनके द्वारा जीवन में किया गया संघर्ष हम सबके लिए एक प्रेरणा हैं।फिरोज़ खान गब्बर ने पूरे परिवार सहित ग्राम सभा की सम्मानित जनता को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर हम एक भाई और बेटे के रूप में गांव के विकास एवं जनता के सम्मान की सुरक्षा के लिए हमेशा हाज़िर रहेंगे।।।इस मौके पर ग्राम सभा मंगलसी के प्रधान रामचेत यादव, राम चन्दर यादव, समाजवादी पार्टी के निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष ईश्वर लाल वर्मा, विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, ग्राम सभा रौनाही के पूर्व प्रधान मेराज अहमद खान, ग्राम सभा बरई कला के पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव, मोहम्मद शोएब खान, राजेश यादव, वरिष्ठ नेता अमृत लाल वर्मा, अशोक यादव, मनोज यादव, रजनीश यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

🕔मोहम्मद फहीम

06-08-2022-


सोहावल अयोध्या ।विकास खंड सोहावल की ग्राम सभा इस्माइल नगर सिहोरा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय सहदेव प्रसाद यादव के निधन के उपरांत संपन्न हुए उपचुनाव में स्वर्गीय...

Read Full Article
अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा रैली का हुआ आयोजन

अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा रैली का हुआ आयोजन424

👤06-08-2022-
सोहावल अयोध्या। । सोहावल तहसील के दौलतपुर गांव में हर घर में तिरंगा  रैली उप जिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में  निकाली गई। यह रैली गांव की गलियों में घूमती हुई लोगो मे देश भक्ति का जज्बा  भरते हुए लोगो को हर घर पर तिरंगा के लिए प्रेरित करती रही।रैली में बच्चे भारत माता की जय तथा वन्दे मातरम का घोष करते हुए ग्रामवासियों में देशभक्ति का जज्बा भरते रहे।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सोहावल ने यात्रा के दौरान सभी ग्रामीणों को हर घर मे तिरंगा लहराने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि भारत की आजादी के लिए शहीद होने वाले महान सपूतो ने बलिदान दिया है। उन शहीदो के कारण हमें आजादी मिलने पर 75 वे वर्ष मे अमृत महोत्सव मनाने का सुअवसर मिला है। इस मौके पर मंशा राम प्रधान दौलत पुर शैलेंद्र वर्मा प्रधान भाईपुर, राजकुमार यादव ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश सिंह सहित दर्जनो ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

🕔मोहम्मद फहीम

06-08-2022-

सोहावल अयोध्या। । सोहावल तहसील के दौलतपुर गांव में हर घर में तिरंगा  रैली उप जिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में  निकाली गई। यह रैली गांव की गलियों...

Read Full Article
अयोध्या जिले के इतिहास में दर्ज हुआ ग्राम पंचायत पिरखौली का नाम

अयोध्या जिले के इतिहास में दर्ज हुआ ग्राम पंचायत पिरखौली का नाम849

👤06-08-2022-

ग्राम पंचायत का मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस एवं ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत में निकाली गई तिरंगा यात्रा


सोहवल,अयोध्या विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत  पिरखौली में हर घर तिरंगा एवं ग्राम पंचायत स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत ग्रामीणों एंव अधिकारियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली एवं ग्राम सभा की बैठक कर पंचायत दिवस उत्सव के रूप में आयोजन कर ग्राम सचिवालय में मनाया गया अब ग्राम पंचायत पिरखौली का स्थापना दिवस हर वर्ष 05 अगस्त को मनाया जाएगा बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह ने कहा कि जनपद अयोध्या में यह पहला पंचायत स्थापना दिवस है इस ग्राम पंचायत से पंचायत स्थापना दिवस मनाने की मुहिम शुरू की जा रही है धीरे-धीरे ऐसे ही जनपद की हर ग्राम पंचायतों में पंचायत स्थापना दिवस मनाया जाएगा। खंड विकास अधिकारी,सोहावल मोनिका पाठक ने बताया कि पंचायत स्थापना दिवस की शुरुआत के साथ-साथ 15 अगस्त, 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 75 वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ग्राम पंचायत पिरखौली में ग्रामीणों के साथ तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई । डीपीआरओ एवं खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की सराहना करते हुए कहा पंचायत सचिवालय एवं गांव में ऐसी ही बेहतर व्यवस्था जिले के सभी प्रधान गणों को करनी चाहिए। इस अवसर पर बुजुर्ग देवी प्रसाद भट्ट ने भारत को आजादी कैसे मिली इस अपनी जानकारी साझा की इस अवसर पर जॉइंट वीडीओ विमलेश मोहन श्रीवास्तव प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान DC दीपक कुमार, DPM उपेंद्र तिवारी, एडीओ पंचायत राजीव श्रीवास्तव ग्राम पंचायत अधिकारी सुशील पांडेय एडीओ महिला सुषमा रानी BC रामकुमार यादव आयोजक प्रधान प्रतिनिधि कप्तान  तिवारी, प्रधान अमरीश पांडेय  प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह प्रधान राम चंद्र रावत प्रधान रियाज अली राजेश तिवारी मालेन्द्र तिवारी पवन तिवारी सच्चिदानंद तिवारी पिंटू तिवारी संतोष शुक्ला डॉक्टर राम नरायन मौर्य अमरनाथ मौर्या राजकुमार त्यागी रवि सिंह सुधीर सेन पिंकू राय अभिषेक पांडेय सोनू पांडेय सोनू गुप्ता टिंकू राय हेरंब सेन अनुज से आलोक तिवारी सतीश पांडेय श्रवण कुमार पांडेय राम बहादुर पांडे नीरज पांडेय नितिन पांडेय राज सिंह रंजीत सिंह अमरेंद्र पांडेय रोहित पांडेय अंसल सिंह सुमित पांडेय धीरेंद्र सिंह जितेंद्र रावत विनय रावत रामकेवल रावत अखिलेश पांडेय बृजभूषण प्रताप तिवारी सुशील कुमार जामिन अली प्रधान रियाज अली हबीब उल्ला सहीम हरेंद्र अन्नू अमरेश कुमार राहुल पांडेय सचिन तिवारी अनुराग पांडेय अशोक मिश्रा अशोक रावत सुवेचन्द शिव भवन शिव दिलीप दिवाकर सुजीत कुमार अजय कुमार पहलाद कुमार राम भवन जगजीवन विनोद कुमार अनुज तिवारी रविंद्र गुप्ता अतुल कुमार जनक लाल राजित राम आदित्य प्रताप तिवारी अभिनव प्रताप तिवारी शिवम तिवारी अंशु तिवारी प्रिंस तिवारी आकाश तिवारी अमन तिवारी हरिओम तिवारी निरहू राजकुमार सेन पवन सेन सोमनाथ श्रीचंद संदीप अरविंद कुमार अंकित मौर्य लल्लू मौर्य अर्जुन संदीप यादव प्रदीप कुमार सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

06-08-2022-


ग्राम पंचायत का मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस एवं ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत में निकाली गई तिरंगा यात्रा


सोहवल,अयोध्या विकासखंड सोहावल अंतर्गत...

Read Full Article
यूनियन बैंक ने किया MSME मेगा कस्टमर आउटरीच ऋण शिविर का आयोजन

यूनियन बैंक ने किया MSME मेगा कस्टमर आउटरीच ऋण शिविर का आयोजन 95

👤06-08-2022-
यूनियन ओफ़ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या के तत्वावधान में अयोध्या, बाराबंकी,रायबरेली, सुल्तानपुर व बस्ती में ऋण शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न ज़िलों में आयोजित ऋण शिविर में बैंक के सैकड़ों ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया।। अयोध्या ज़िले में आयोजित शिविर का उद्घाटन क्षेत्र प्रमुख श्री हिमांशु मिश्रा ने किया। उक्त अवसर पर उप क्षेत्र प्रमुख़ श्री अमित कुमार व अन्य कार्यपालक व स्टाफ़ उपास्तिथ थे।।
अपने अभिभाषण में क्षेत्र प्रमुख श्री हिमांशु मिश्रा ने कहा कि अयोध्या क्षेत्र के व्यापारियों की सुविधा  के लिया इस तरह  शिविरो   का  आयोजन निरंतर किया जाएगा जिससे कि व्यापारियों को उनके लिए उपयोगी विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाके और अधिकतम ग्राहकों को ऋण सुविधा दी जा सके।।पांच जिलों में आयोजित इन ऋण शिविरों में १२० ग्राहकों को ५३ करोड़ रुपए को सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र दिया गया।। अयोध्या रीजनल हेड हिमांशु मिश्रा ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों के लिए हमेशा तत्पर है अगर ग्राहक छोटा लोन लेता है तो उसको समय से अदा कर देना चाहिए जिससे बैंक को बड़ा लोन करने में कोई दिक्कत ना हो और ग्राहक अपना व्यवसाय को तेजी से आगे बढ़ा सके गोल्डलाइन योजना को लेकर कहा कि प्रचार प्रसार के माध्यम से जनता तक गोल्ड लोन योजना की जानकारी दी जा रही है जिन ग्राहकों के पास सोना है अब उन्हें बेचने की जरूरत नहीं है वह बैंक में सुरक्षित रखकर उसी पर लोन ले सकते हैं और समय अनुसार अदा कर अपना सोना वापस ले सकते हैं अगर कोई भी ग्राहक को समस्या होती है तो वह नजदीकी शाखा में जाकर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकता है ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपना समय निकालकर सभी ग्राहक यहां पर आए सभी का धन्यवाद है यूनियन बैंक ग्राहकों की सेवा के लिए अपनी शाखाओं के माध्यम से हमेशा तत्पर है।
इस अवसर पर अयोध्या  क्षेत्र के उप  क्षेत्र प्रमुख श्री अमित कुमार ने  देश के आर्थिक विकास में बैंक की भूमिका को रेखांकित करते हुए सेवा गुणवत्ता पर ध्यान देने का आह्वान किया एवं उपस्थित सभी  ग्राहकों ,कार्यपालकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.।

🕔तुफ़ैल अहमद

06-08-2022-

यूनियन ओफ़ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या के तत्वावधान में अयोध्या, बाराबंकी,रायबरेली, सुल्तानपुर व बस्ती में ऋण शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न ज़िलों में आयोजित...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन71

👤04-08-2022-

उन्नाव।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। 
जिलाधिकारी ने लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का शीघ्र सुनवाई करके निस्तारण किया जाये। कुछ तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्टाम्प वाद, राजस्व संहिता के अविवादित वरासत, अविवादित दाखिल खारीज, तालाब, आवासीय भूमि, कृषि भूमि, वृक्षारोपण आदि, कुम्हारी कला, चकमार्ग तथा सार्वजनिक उपयोग की भूमि व तालाब पोखरों आदि से हटाये गये अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे पर विस्तार से चर्चा की। 
जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, रिट याचिकायें, खतौनी अंश निर्धारण की कार्यवाही, स्वामित्व योजना, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला, एंटी भू माफिया जैसे कार्यों पर अब तक किये गये कार्यों की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंनें समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि किसी भी तरह से अवैध भण्डारण नहीं होना चाहिये, अपने-अपने क्षेत्र की जांच स्वयं कर लें। अवैध पट्टे को चिन्हित कर पट्टे निरस्त करें, किसी भी आपात्र व्यक्ति को पट्टा नहीं दिया जाये। भूमाफियों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवही करें। उन्होंने वरासत, विवादित अवशेष वादों, कृषि भूमि का आवंटन आदि के बारे में जानकारी लेते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुये कहा कि कोई भी बिना अनुमोदन के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। 
    बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

04-08-2022-


उन्नाव।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संबंधित विभाग के अधिकारियों...

Read Full Article
किन्नर की हत्या में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार

किन्नर की हत्या में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार104

👤04-08-2022-

14 लाख रु0 के लूटे गये सोने व चांदी के जेवर व आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध थाना सफीपुर पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा किन्नर की हत्या में शामिल एक अभियुक्त को कीमत करीब 14 लाख रु0 के लूटे गये सोने व चांदी के जेवर व आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।


प्राप्त जानकारी अनुसार  थाना सफीपुर क्षेत्र में  29/30.07.2022 की रात्रि किन्नर मुस्कान के घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना कारित किये जाने की सनसनीखेज घटना घटित हुई थी। जिसकी तहरीर सोनू किन्नर पुत्र राजू कश्यप निवासी मथुरा यमुना पल्ली पार लक्ष्मी नगर थाना चन्द्रावली जनपद मथुरा की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 326/22 धारा 302/394 भादवि बनाम,,रूबी किन्नर पुत्री अज्ञात,,अन्नू किन्नर पुत्र अज्ञात ,,सलौनी किन्नर पुत्री अज्ञात निवासीगण अज्ञात पंजीकृत कराया था। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सफीपुर के नेतृत्व में घटना के सफल अनावरण व गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन कर कड़े निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में  03.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 सुशील कुमार, हे0कां0 सौरभ मिश्रा, का0 ओमनरायन, कां0 राजकुमार भाटी व स्वाट टीम स्वाट प्रभारी प्रदीप कुमार उ0नि0 मय हमराह हे0कां0 राजेश मिश्रा, हे0कां0 खैरुल बशर, हे0कां0 शमीम खां, हे0कां0 अब्दुल जब्बार(सर्विलांस सेल), हे0कां0 रोहित शर्मा, कां0 आशीष मिश्रा, कां0 सुनील कुमार, कां0 अंकित बैसला, कां0 रवि कुमार व कां0 राधेश्याम(सर्विलांस सेल) व मुकदमा वादी सोनू के साथ रवाना होकर जनपद मथुरा नामित अभियुक्तगण ,,रूबी किन्नर पुत्री अज्ञात ,,अन्नू किन्नर पुत्र अज्ञात ,,सलौनी किन्नर पुत्री अज्ञात निवासीगण अज्ञात की तलाश के लिए निकले थे । नामित अभियुक्त 
सलौनी के घर वादी मुकदमा सोनू के बताये गये स्थान पर पहुंच कर नामित अभियुक्त सलौनी उर्फ संदीप राजपूत पुत्र रमेश चन्द्र निवासी शिवनगर थाना नरौली जनपद मथुरा को उसके घर से मय माल 1.एक अदद हार चैन नुमा पीली धातु वजन करीब 255 ग्राम 2.एक अदद कमर पेटी पीली धातु वजन करीब 99.80 ग्राम 3.एक अदद कमर पेटी पीली धातु वजन करीब 56.20 ग्राम 4.एक अदद हार पीली धातु वजन करीब 99.40 ग्राम 5.एक जोड़ी पायल पीली धातु वजन करीब 76.70 ग्राम 6.एक अदद ब्रेशलेट पीली धातु वजन करीब 44.35 ग्राम 7.एक अदद माला पीली धातु वजन करीब 87.72 ग्राम 8.एक अदद चेन पीली धातु वजन करीब 53.04 ग्राम 9.एक जोडी पायल सफेद धातु वजन करीब 33.05 ग्राम 10.एक अदद घड़ी चेन दार पीली धातु वजन करीब 32  ग्राम 11.एक अदद पेण्डिल पीली धातु विस्कुट नुमा वजन करीब 11.05 ग्राम 12.एक अदद कान की झाला पीली धातु वजन करीब 19.20 ग्राम 13.एक अदद माला पीली धातु  मय काले मूंगे वजन करीब 58.20 ग्राम 14.एक अदद अंगूठी जनानी पीली धातु वजन करीब 08.30 ग्राम 15.एक अदद अंगूठी जनानी पीली धातु वजन करीब 07.80 ग्राम 16.एक अदद अंगूठी जनानी पीली धातु वजन करीब 08.90 ग्राम 17.एक अदद मर्दाना पीली धातु वजन करीब 05.50 ग्राम 18.एक अदद कमर पेटी सफेद धातु वजन करीब 270 ग्राम 19.दो अदद कंगन पीली धातु वजन करीब 39.70 ग्राम 20.एक अदद हार पीली धातु मय डोरी वजन करीब 62.05 ग्राम 21.एक अदद नथनी पीली धातु वजन करीब 09.70 ग्राम 22.एक जोड़ी पायल सफेद धातु वजन करीब 70.20 ग्राम 23.एक अदद चेन मय पैण्डल जिसपर ऊँ लिखा है पीली धातु वजन करीब 30 ग्राम 24.एक अदद अंगूठी पीली धातु मय नग वजन करीब 04.15 ग्राम 25.एक अदद प्लास्टिक की डिब्बी में दो अदद नाग कील पीली धातु व एक अदद नाक रिंग पीली धातु कुल वजन 0.50 ग्राम 26.एक अदद मांग टीका पीली धातु वजन करीब 07.60 ग्राम व एक बैग में  16000/- रूपये नगद सभी पांच- पांच सौ को नोट व अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर व एक सेट टोप बाक्स व डीबीआर पावर सप्लाई बोर्ड के बरामद किया गया ।  जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की बरामद तमंचा के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 327/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया तथा शेष। अभियुक्त सलौनी उर्फ संदीप राजपूत पुत्र रमेश चन्द्र निवासी शिवनगर थाना नरौली जनपद मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष ने पूछताछ  में बताया कि बताया कि मै मूलतः मथुरा का रहने वाला हूं । मैने करीब 7- 8 महीने पहले पिछले साल ठण्ड में अपनी पत्नी से झगड़ा होने के कारण हिजड़ा के रूप में परिवर्तित हो गया था तथा मैंने अपना नाम सलौनी रखा था । मेरी मां का नाम मीना है तथा पत्नी का नाम रिंकी है । मैं सात आठ महीने से ही मुस्कान किन्नर के पास चेले के रूप में रह रहा था तथा मेरे साथ साथ रूबी और अन्नू भी चेले के रूप में रह रही थीं । साहब एक बार अन्नू ने मुस्कान का एटीएम चुराकर कानपुर झकरकट्टी से पैसा निकाल लिया था जिसका पता चलने पर मुस्कान ने अन्नू की पिटाई कर दी थी । जिससे अन्नू अन्दर ही अन्दर मुस्कान से बहुत रंजिश रखने लगी थी और मेरा भी झगड़ा मेरी पत्नी से चल रहा था जिसमें मुझे तारीख पर जाना पड़ता था और सुलह समझौते के लिये पैसे की आवश्यकता पड़ गयी तथा रूबी भी एक बार मुस्कान का सोना चुरा के भाग गयी थी । इस कारण मुस्कान ने उसको भी काफी भला बुरा कहा था तथा काफी मारा पीटा था लेकिन माफी मांगने के बाद फिर से हम लोग साथ में रहने लगे थे । चूंकि मुस्कान के पास सोना गहना और रूपया पैसा उसके लॉकर में रखा रहता था और पैसो की हम लोगो को भी आवश्यकता थी इस लिये हम तीनो ने मिलकर योजना बनायी कि मुस्कान की हत्या कर इसका जेवर व रूपया लूट लें और कई दिनो से हम लोग मौका तलाश रहे थे लेकिन मुस्कान के पति सोनू और उसका ड्राईवर मनोज हमेशा साथ ही रहते थे इस कारण घटना को करने में दिक्कत हो रही थी लेकिन इधर कई दिनो से सोनू व मनोज ड्राईवर मथुरा गये थे तब दिनांक 29/30.07.2022 की रात में करीब 1 बजे जब मुस्कान सो गयी तब हम तीनो ने एक राय होकर मुस्कान के कमरे में घुस कर तमंचे से अन्नू ने मुस्कान के सिर में गोली मार दी और मुस्कान की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । तब हम तीनो ने मिलकर जल्दी-जल्दी गहना व रूपया एक बैग में रख लिया तथा सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर, मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक आईटम  लेकर तीनो लोग मुस्कान के दरवाजे को बाहर से लॉक करके तमंचा व इलेक्ट्रोनिक आईटम को वहीं तालाब के पास फैंक दिये तथा पैदल-पैदल गली से मेन रोड पर भाग कर आ गये तथा वहां से एक ट्रक से लिफ्ट लेकर हम तीनो बरेली में पहुंचे और वहां से जेवरो तथा रूपयो का बंटवारा करके मैं अपने घर मथुरा चला गया । हम तीनो के हिस्से में करीब 26- 26 हजार रूपया आया था । रूबी व अन्नू पैसा व अन्य जेवरात व मोबाइल लेकर अपने अपने रास्ते चले गये तथा मेरे हिस्से में भी करीब 26000/- रूपये आये थे जिसमें से 10000/- रूपये खर्च हो गये और केवल 16000/- रूपये और जेवर ही बचे थे जिसे मैं सोच रहा था कि बिना बताये हुये इन्हे बेचकर जो रूपया मिलेगा उसे अपनी पत्नी को देकर केस से पीछा छुड़ा लूंगा । लेकिन आप लोगो ने पकड़ लिया ।


इनसेट
 
बरामदगी का विवरण
 
1.एक अदद हार चैन नुमा पीली धातु वजन करीब 255 ग्राम 
2.एक अदद कमर पेटी पीली धातु वजन करीब 99.80 ग्राम 
3.एक अदद कमर पेटी पीली धातु वजन करीब 56.20 ग्राम 
4.एक अदद हार पीली धातु वजन करीब 99.40 ग्राम 
5.एक जोड़ी पायल पीली धातु वजन करीब 76.70 ग्राम 
6.एक अदद ब्रेशलेट पीली धातु वजन करीब 44.35 ग्राम 
7.एक अदद माला पीली धातु वजन करीब 87.72 ग्राम 
8.एक अदद चेन पीली धातु वजन करीब 53.04 ग्राम 
9.एक जोडी पायल सफेद धातु वजन करीब 33.05 ग्राम 
10.एक अदद घड़ी चेन दार पीली धातु वजन करीब 32  ग्राम 
11.एक अदद पेण्डिल पीली धातु विस्कुट नुमा वजन करीब 11.05 ग्राम 
12.एक अदद कान की झाला पीली धातु वजन करीब 19.20 ग्राम 
13.एक अदद माला पीली धातु  मय काले मूंगे वजन करीब 58.20 ग्राम 
14.एक अदद अंगूठी जनानी पीली धातु वजन करीब 08.30 ग्राम 
15.एक अदद अंगूठी जनानी पीली धातु वजन करीब 07.80 ग्राम 
16.एक अदद अंगूठी जनानी पीली धातु वजन करीब 08.90 ग्राम 
17.एक अदद मर्दाना पीली धातु वजन करीब 05.50 ग्राम 
18.एक अदद कमर पेटी सफेद धातु वजन करीब 270 ग्राम 
19.दो अदद कंगन पीली धातु वजन करीब 39.70 ग्राम 
20.एक अदद हार पीली धातु मय डोरी वजन करीब 62.05 ग्राम 
21.एक अदद नथनी पीली धातु वजन करीब 09.70 ग्राम 
22.एक जोड़ी पायल सफेद धातु वजन करीब 70.20 ग्राम 
23.एक अदद चेन मय पैण्डल जिसपर ऊँ लिखा है पीली धातु वजन करीब 30 ग्राम 
24.एक अदद अंगूठी पीली धातु मय नग वजन करीब 04.15 ग्राम 
25.एक अदद प्लास्टिक की डिब्बी में दो अदद नाग कील पीली धातु व एक अदद नाक रिंग पीली धातु कुल वजन 0.50 ग्राम 
26.एक अदद मांग टीका पीली धातु वजन करीब 07.60 ग्राम व एक बैग में  16000/- रूपये नगद सभी पांच- पांच सौ को नोट 
27. आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर 
28.एक सेट टोप बाक्स व डीवीआर पावर सप्लाई बोर्ड

🕔राजेश कुमार

04-08-2022-


14 लाख रु0 के लूटे गये सोने व चांदी के जेवर व आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी...

Read Full Article
कमेटी बारी ताआला के सदस्यों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात बताई अपनी समस्या जिलाधिकारी ने दिया कमेटी को आश्वासन

कमेटी बारी ताआला के सदस्यों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात बताई अपनी समस्या जिलाधिकारी ने दिया कमेटी को आश्वासन529

👤04-08-2022-

अयोध्या आज बड़ी बुआ बारी ताआला कमेटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी नीतीश कुमार से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसमें सेतु निगम द्वारा तोड़ी गई बड़ी बुआ की बाउंड्री और बिजली के पोल लगाने को लेकर कमेटी के लोग थे नाराज तथा सेतु निगम द्वारा मुआवजा न दिए जाने के बात से सभी कमेटी के पदाधिकारी थे नाराज लेकिन आज जिलाधिकारी से मुलाकात कर कमेटी के सभी सदस्य संतुष्ट हैं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब हमारी कोई नाराजगी नहीं है आज हम लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी उन्होंने हमारी समस्याओं को सुनकर गंभीरता से लिया और सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि अगर आप इनकी जमीन एक्वायर कर रहे हैं तो उनको मुआवजा देना होगा जिस पर सेतु निगम के अधिकारियों ने बात को मानते हुए कहा जैसा जिलाधिकारी का निर्देश होगा वैसा किया जाएगा और टूटी हुई बाउंड्री को लेकर जिलाधिकारी ने भी आश्वस्त किया कि  आप लोगों को उससे बेहतर बाउंड्री वॉल बनाकर और अच्छी सड़क बना कर दिया जाएगा 10 मोहर्रम को देखते हुए ताजिया दफन के लिए एक टेंपरेरी सड़क बना दी जाएगी जिससे ताजिया दफन में कोई दिक्कत ना आए  ऐसी अफवाह थी के ताजिया नहीं दफन करेंगे पर इस बात का खंडन कमेटी बारी ताआला के द्वारा किया गया किसी तरह का कोई भी विवाद नहीं है आराम से ताजिया  दफन किया जाएगा  और किसी अफवाह में आने की जरूरत नहीं है  जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में बड़ी बुआ के   मुतवल्ली मिसबाहुद्दीन, पप्पू हलीम, ताजिया दरान कमेटी के अध्यक्ष हसन इकबाल, सचिव मोनू मिर्जा ,व कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे इस मुलाकात के दौरान सेतु निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे ,

🕔तुफ़ैल अहमद

04-08-2022-


अयोध्या आज बड़ी बुआ बारी ताआला कमेटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी नीतीश कुमार से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसमें सेतु निगम द्वारा तोड़ी गई बड़ी बुआ की...

Read Full Article
प्रधानों का आर्थिक उत्पीड़न ना रोका गया तो होगा आंदोलन-राजेश प्रताप सिंह

प्रधानों का आर्थिक उत्पीड़न ना रोका गया तो होगा आंदोलन-राजेश प्रताप सिंह852

👤04-08-2022-
सोहावल,अयोध्या विकासखंड सोहावल में अखिल भारतीय प्रधान संगठन ब्लॉक इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से संगठन की मजबूती पर विचार किया गया व प्रधानों के उत्पीड़न रोकने को हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया की मोईया कपूर पुर की प्रधान मीनाक्षी के द्वारा कराए गए पौधारोपण के पौधों को चराने से मात्र रोकने पर उनके विरोधियों द्वारा पशुओं को चरा रही महिला के द्वारा प्रधान के परिजनों पर मुकदमा दर्ज करा दिया इसी तरह तहसील के ग्राम प्रधान अखिलेश सोनी को खड़ंजा के लिए का निर्माण कार्य कराने से रोकने के लिए उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा तरह-तरह का हथकंडा अपनाकर रौनाही थाने में प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने संबंधित प्रार्थना पत्र दिया गया इसी तरह उन्होंने बताया उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य करवाने से पहले मनरेगा का एस्टीमेट बनवाने तथा पेमेंट का बिल पास करवाने से पहले प्रधानों का आर्थिक उत्पीड़न होता है इन्हीं सब बातों को लेकर बैठक के बाद के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने वीडियो मोनिका पाठक को ज्ञापन देते हुए प्रधानों के संरक्षण देने की मांग की प्रधान संगठन ने निर्णय लिया है कि जब तक पुराना भुगतान नहीं होगा तब तक किसी भी प्रकार का नया निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा  ग्राम पंचायतों के ऑडिट में ऑडिटर कर रहे हैं 30 हजार से 1एक लाख तक की अवैध वसूली ना देने पर देते हैं धमकी सी गवन दिखाकर फसा देंगे जिसकी अध्यक्षता संरक्षक श्री निवास तिवारी ने किया बैठक को प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह, संरक्षक श्री निवास तिवारी प्रधान अंबरीश पांडेय, प्रधान कप्तान तिवारी, प्रधान गिरिजेश त्रिपाठी, प्रधान राजकिशोर यादव, प्रधान योगेंद्र सिंह फौजी,धमसादीन, देवदत्त,राजेश तिवारी रामचेत यादव,प्रधान अनुराग सिंह,आदि प्रमुख प्रधानों ने संबोधित किया
 इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद, अमन सिंह, आजाद सिद्दीकी सूर्य नारायण गुप्ता, रामचंद्र, मुन्ना मिश्रा, नीरज कनौजिया, अयोध्या प्रसाद वर्मा, शेखर सिंह, रघुवंश मणि पांडे, मनोज सिंह, अविरल तिवारी, मीनाक्षी मौर्य, नदीम मलिक, रमेश कुमार, सुभद्रा देवी, वसीम, अखिलेश कुमार, रामनाथ मौर्य सहित अन्य सम्मानित प्रधान गण उपस्थित रहे ।।

🕔tanveer ahmad

04-08-2022-

सोहावल,अयोध्या विकासखंड सोहावल में अखिल भारतीय प्रधान संगठन ब्लॉक इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से संगठन की मजबूती पर विचार किया गया व प्रधानों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article