👤04-08-2022-
14 लाख रु0 के लूटे गये सोने व चांदी के जेवर व आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध थाना सफीपुर पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा किन्नर की हत्या में शामिल एक अभियुक्त को कीमत करीब 14 लाख रु0 के लूटे गये सोने व चांदी के जेवर व आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना सफीपुर क्षेत्र में 29/30.07.2022 की रात्रि किन्नर मुस्कान के घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना कारित किये जाने की सनसनीखेज घटना घटित हुई थी। जिसकी तहरीर सोनू किन्नर पुत्र राजू कश्यप निवासी मथुरा यमुना पल्ली पार लक्ष्मी नगर थाना चन्द्रावली जनपद मथुरा की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 326/22 धारा 302/394 भादवि बनाम,,रूबी किन्नर पुत्री अज्ञात,,अन्नू किन्नर पुत्र अज्ञात ,,सलौनी किन्नर पुत्री अज्ञात निवासीगण अज्ञात पंजीकृत कराया था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सफीपुर के नेतृत्व में घटना के सफल अनावरण व गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन कर कड़े निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में 03.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 सुशील कुमार, हे0कां0 सौरभ मिश्रा, का0 ओमनरायन, कां0 राजकुमार भाटी व स्वाट टीम स्वाट प्रभारी प्रदीप कुमार उ0नि0 मय हमराह हे0कां0 राजेश मिश्रा, हे0कां0 खैरुल बशर, हे0कां0 शमीम खां, हे0कां0 अब्दुल जब्बार(सर्विलांस सेल), हे0कां0 रोहित शर्मा, कां0 आशीष मिश्रा, कां0 सुनील कुमार, कां0 अंकित बैसला, कां0 रवि कुमार व कां0 राधेश्याम(सर्विलांस सेल) व मुकदमा वादी सोनू के साथ रवाना होकर जनपद मथुरा नामित अभियुक्तगण ,,रूबी किन्नर पुत्री अज्ञात ,,अन्नू किन्नर पुत्र अज्ञात ,,सलौनी किन्नर पुत्री अज्ञात निवासीगण अज्ञात की तलाश के लिए निकले थे । नामित अभियुक्त
सलौनी के घर वादी मुकदमा सोनू के बताये गये स्थान पर पहुंच कर नामित अभियुक्त सलौनी उर्फ संदीप राजपूत पुत्र रमेश चन्द्र निवासी शिवनगर थाना नरौली जनपद मथुरा को उसके घर से मय माल 1.एक अदद हार चैन नुमा पीली धातु वजन करीब 255 ग्राम 2.एक अदद कमर पेटी पीली धातु वजन करीब 99.80 ग्राम 3.एक अदद कमर पेटी पीली धातु वजन करीब 56.20 ग्राम 4.एक अदद हार पीली धातु वजन करीब 99.40 ग्राम 5.एक जोड़ी पायल पीली धातु वजन करीब 76.70 ग्राम 6.एक अदद ब्रेशलेट पीली धातु वजन करीब 44.35 ग्राम 7.एक अदद माला पीली धातु वजन करीब 87.72 ग्राम 8.एक अदद चेन पीली धातु वजन करीब 53.04 ग्राम 9.एक जोडी पायल सफेद धातु वजन करीब 33.05 ग्राम 10.एक अदद घड़ी चेन दार पीली धातु वजन करीब 32 ग्राम 11.एक अदद पेण्डिल पीली धातु विस्कुट नुमा वजन करीब 11.05 ग्राम 12.एक अदद कान की झाला पीली धातु वजन करीब 19.20 ग्राम 13.एक अदद माला पीली धातु मय काले मूंगे वजन करीब 58.20 ग्राम 14.एक अदद अंगूठी जनानी पीली धातु वजन करीब 08.30 ग्राम 15.एक अदद अंगूठी जनानी पीली धातु वजन करीब 07.80 ग्राम 16.एक अदद अंगूठी जनानी पीली धातु वजन करीब 08.90 ग्राम 17.एक अदद मर्दाना पीली धातु वजन करीब 05.50 ग्राम 18.एक अदद कमर पेटी सफेद धातु वजन करीब 270 ग्राम 19.दो अदद कंगन पीली धातु वजन करीब 39.70 ग्राम 20.एक अदद हार पीली धातु मय डोरी वजन करीब 62.05 ग्राम 21.एक अदद नथनी पीली धातु वजन करीब 09.70 ग्राम 22.एक जोड़ी पायल सफेद धातु वजन करीब 70.20 ग्राम 23.एक अदद चेन मय पैण्डल जिसपर ऊँ लिखा है पीली धातु वजन करीब 30 ग्राम 24.एक अदद अंगूठी पीली धातु मय नग वजन करीब 04.15 ग्राम 25.एक अदद प्लास्टिक की डिब्बी में दो अदद नाग कील पीली धातु व एक अदद नाक रिंग पीली धातु कुल वजन 0.50 ग्राम 26.एक अदद मांग टीका पीली धातु वजन करीब 07.60 ग्राम व एक बैग में 16000/- रूपये नगद सभी पांच- पांच सौ को नोट व अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर व एक सेट टोप बाक्स व डीबीआर पावर सप्लाई बोर्ड के बरामद किया गया । जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की बरामद तमंचा के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 327/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया तथा शेष। अभियुक्त सलौनी उर्फ संदीप राजपूत पुत्र रमेश चन्द्र निवासी शिवनगर थाना नरौली जनपद मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष ने पूछताछ में बताया कि बताया कि मै मूलतः मथुरा का रहने वाला हूं । मैने करीब 7- 8 महीने पहले पिछले साल ठण्ड में अपनी पत्नी से झगड़ा होने के कारण हिजड़ा के रूप में परिवर्तित हो गया था तथा मैंने अपना नाम सलौनी रखा था । मेरी मां का नाम मीना है तथा पत्नी का नाम रिंकी है । मैं सात आठ महीने से ही मुस्कान किन्नर के पास चेले के रूप में रह रहा था तथा मेरे साथ साथ रूबी और अन्नू भी चेले के रूप में रह रही थीं । साहब एक बार अन्नू ने मुस्कान का एटीएम चुराकर कानपुर झकरकट्टी से पैसा निकाल लिया था जिसका पता चलने पर मुस्कान ने अन्नू की पिटाई कर दी थी । जिससे अन्नू अन्दर ही अन्दर मुस्कान से बहुत रंजिश रखने लगी थी और मेरा भी झगड़ा मेरी पत्नी से चल रहा था जिसमें मुझे तारीख पर जाना पड़ता था और सुलह समझौते के लिये पैसे की आवश्यकता पड़ गयी तथा रूबी भी एक बार मुस्कान का सोना चुरा के भाग गयी थी । इस कारण मुस्कान ने उसको भी काफी भला बुरा कहा था तथा काफी मारा पीटा था लेकिन माफी मांगने के बाद फिर से हम लोग साथ में रहने लगे थे । चूंकि मुस्कान के पास सोना गहना और रूपया पैसा उसके लॉकर में रखा रहता था और पैसो की हम लोगो को भी आवश्यकता थी इस लिये हम तीनो ने मिलकर योजना बनायी कि मुस्कान की हत्या कर इसका जेवर व रूपया लूट लें और कई दिनो से हम लोग मौका तलाश रहे थे लेकिन मुस्कान के पति सोनू और उसका ड्राईवर मनोज हमेशा साथ ही रहते थे इस कारण घटना को करने में दिक्कत हो रही थी लेकिन इधर कई दिनो से सोनू व मनोज ड्राईवर मथुरा गये थे तब दिनांक 29/30.07.2022 की रात में करीब 1 बजे जब मुस्कान सो गयी तब हम तीनो ने एक राय होकर मुस्कान के कमरे में घुस कर तमंचे से अन्नू ने मुस्कान के सिर में गोली मार दी और मुस्कान की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । तब हम तीनो ने मिलकर जल्दी-जल्दी गहना व रूपया एक बैग में रख लिया तथा सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर, मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक आईटम लेकर तीनो लोग मुस्कान के दरवाजे को बाहर से लॉक करके तमंचा व इलेक्ट्रोनिक आईटम को वहीं तालाब के पास फैंक दिये तथा पैदल-पैदल गली से मेन रोड पर भाग कर आ गये तथा वहां से एक ट्रक से लिफ्ट लेकर हम तीनो बरेली में पहुंचे और वहां से जेवरो तथा रूपयो का बंटवारा करके मैं अपने घर मथुरा चला गया । हम तीनो के हिस्से में करीब 26- 26 हजार रूपया आया था । रूबी व अन्नू पैसा व अन्य जेवरात व मोबाइल लेकर अपने अपने रास्ते चले गये तथा मेरे हिस्से में भी करीब 26000/- रूपये आये थे जिसमें से 10000/- रूपये खर्च हो गये और केवल 16000/- रूपये और जेवर ही बचे थे जिसे मैं सोच रहा था कि बिना बताये हुये इन्हे बेचकर जो रूपया मिलेगा उसे अपनी पत्नी को देकर केस से पीछा छुड़ा लूंगा । लेकिन आप लोगो ने पकड़ लिया ।
इनसेट
बरामदगी का विवरण
1.एक अदद हार चैन नुमा पीली धातु वजन करीब 255 ग्राम
2.एक अदद कमर पेटी पीली धातु वजन करीब 99.80 ग्राम
3.एक अदद कमर पेटी पीली धातु वजन करीब 56.20 ग्राम
4.एक अदद हार पीली धातु वजन करीब 99.40 ग्राम
5.एक जोड़ी पायल पीली धातु वजन करीब 76.70 ग्राम
6.एक अदद ब्रेशलेट पीली धातु वजन करीब 44.35 ग्राम
7.एक अदद माला पीली धातु वजन करीब 87.72 ग्राम
8.एक अदद चेन पीली धातु वजन करीब 53.04 ग्राम
9.एक जोडी पायल सफेद धातु वजन करीब 33.05 ग्राम
10.एक अदद घड़ी चेन दार पीली धातु वजन करीब 32 ग्राम
11.एक अदद पेण्डिल पीली धातु विस्कुट नुमा वजन करीब 11.05 ग्राम
12.एक अदद कान की झाला पीली धातु वजन करीब 19.20 ग्राम
13.एक अदद माला पीली धातु मय काले मूंगे वजन करीब 58.20 ग्राम
14.एक अदद अंगूठी जनानी पीली धातु वजन करीब 08.30 ग्राम
15.एक अदद अंगूठी जनानी पीली धातु वजन करीब 07.80 ग्राम
16.एक अदद अंगूठी जनानी पीली धातु वजन करीब 08.90 ग्राम
17.एक अदद मर्दाना पीली धातु वजन करीब 05.50 ग्राम
18.एक अदद कमर पेटी सफेद धातु वजन करीब 270 ग्राम
19.दो अदद कंगन पीली धातु वजन करीब 39.70 ग्राम
20.एक अदद हार पीली धातु मय डोरी वजन करीब 62.05 ग्राम
21.एक अदद नथनी पीली धातु वजन करीब 09.70 ग्राम
22.एक जोड़ी पायल सफेद धातु वजन करीब 70.20 ग्राम
23.एक अदद चेन मय पैण्डल जिसपर ऊँ लिखा है पीली धातु वजन करीब 30 ग्राम
24.एक अदद अंगूठी पीली धातु मय नग वजन करीब 04.15 ग्राम
25.एक अदद प्लास्टिक की डिब्बी में दो अदद नाग कील पीली धातु व एक अदद नाक रिंग पीली धातु कुल वजन 0.50 ग्राम
26.एक अदद मांग टीका पीली धातु वजन करीब 07.60 ग्राम व एक बैग में 16000/- रूपये नगद सभी पांच- पांच सौ को नोट
27. आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर
28.एक सेट टोप बाक्स व डीवीआर पावर सप्लाई बोर्ड
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article