Back to homepage

Latest News

मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे

मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे 702

👤01-08-2022-

उन्नाव।जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे जी की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग आधार नम्बर एकीकरण कार्यक्रम का मां सरस्वती देवी के सामने दीप जलाकर माल्यार्पण करके शुभारम्भ डी0एस0एन0 काॅलेज,  में किया गया। मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये विस्तृत दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि आधार नम्बर एकीकरण कार्यक्रम 01 अगस्त से 31 मार्च 2023 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने के सम्बन्ध में विशेष अभियान 07 एवं 21 अगस्त (रविवार) दो तिथियों में विशेष कैम्प लगाकर किया जायेगा तथा 01 अगस्त 2022 से बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर भ्रमण कराकर जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। आधार नम्बर एकत्र किये जाने के तरीके  के बारे में बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के नियम-23 के अनुसार सम्मलित मतदाताओं से आधार नम्बर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के उप नियम-26बी द्वारा अधिसूचित फार्म-6बी में दिया जाएगा, आनलाइन फार्म-6बी भरनेे हेतु ईआरओ नेट, गरूणा, एनवीएसपी, वीएचए इत्यादि पर उपलब्ध रहेगा, जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अभियान के दौरान बी0एल0ओ0, ईआरओ या अधिकृत किसी भी अधिकारी के माध्यम से आफलाइन फार्म जमा करने हेतु समुचित मात्रा मुद्रित फार्म-6बी उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि स्वः प्रमाणन के साथ सम्बन्धित मतदाता, मतदाता पोर्टल/एप पर आनलाइन फार्म-6बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वंय प्रमाणित कर सकता है। स्व प्रमाणीकरण के बिना यदि मतदाता स्वयं प्रमाणित नहीं करना चाहता है, या स्व प्रमाणीकरण नहीं हो पाता है तो मतदाता द्वारा प्रमाणीकरण के बिना आवश्यक संलग्नकों के साथ फार्म-6बी आनलाइन जमा कर सकता है। 
जिलाधिकारी ने कहा कि आधार नम्बर प्रस्तुत करना पूरी तरह स्वैच्छिक है निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सम्बन्धित मतदाताओं को यह स्पष्ट करेंगे कि आधार संख्या प्राप्त करने का उद्देश्य मतदाता सूची में उनकी प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण और भविष्य में उन्हें बेहतर चुनावी सेवाएं प्रदान करना है, यदि मतदाता के पास आधार नम्बर नहीं है और वह अपना आधार नम्बर प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं है तो उसे फार्म-6बी में उल्लिखित 11 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति संलग्न करने के लिए कहा जाएगा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मतदाता सूची में सम्मिलित किसी भी प्रविष्टि को इस आधार पर अपमार्जित नहीं करेगा कि किसी मतदाता द्वारा आधार नम्बर प्रस्तुत/सूचित नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जो फार्म आते जायें उनका अनुश्रवण डेली कराया जाये और फार्म सीडिंग का कार्य भी नियमित रूप से कराया जाये। 
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शकुन्तला सिंह, तहसीलदार सदर नादर्त रहे प्रिंसिपल डी0एस0एन0 काॅलेज, स्वीप के काॅर्डीनेटर, स्कूल टीचर, प्रवक्ता, बी0एल0ओ0, सुपरवाइजर, लेखपाल सहित सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

01-08-2022-


उन्नाव।जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे जी की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग आधार नम्बर एकीकरण कार्यक्रम का मां सरस्वती देवी के सामने दीप जलाकर माल्यार्पण करके शुभारम्भ...

Read Full Article
योगी जी के रामराज्य में लाखों रुपए वेतन लेने वाले शिक्षक छात्र छात्रों का भोजन स्वयं खा रहे

योगी जी के रामराज्य में लाखों रुपए वेतन लेने वाले शिक्षक छात्र छात्रों का भोजन स्वयं खा रहे314

👤01-08-2022-

उन्नाव। बाबा के रामराज्य कायम होने में सबसे बड़े नासूर साबित हो रहे है मोटा वेतन उठाने वाले अधिकारी कर्मचारी है वही दूसरी ओर देश का भविष्य निर्माण का हिस्सा बने वाले गरीब बेबस मजबूर मध्यमवर्गीय लोगों के नौनिहालओ को शिक्षित करने के लिए सरकार किताबे,यूनिफार्म,मध्ययन के भोजन की ब्वस्था दे रखी है लेकिन शिक्षा विभाग के शिक्षक जो धनबल बाहुबल रसूख और राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त लोग अपने मूल निवास क्षेत्र के 5 से 10 किलोमीटर की परिधि में संचालित विद्यालयों में तैनाती लेकर अपनी गुंडई का परिचय देते हैं जैसा कि आज सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से जो बताया जा रहा है सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बिहार में संचालित कंपोजिंग विद्यालय का प्रबंधक छात्र व छात्रों के भोजन गुणवत्ता गिरा कर घटिया क्वालिटी का भोजन परोसा है और स्वयं अपने स्टाफ के लिए अलग से मध्यान्ह समय का भोजन उसी धन से बनवा कर हजम कर रहा है जिसका ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जब विरोध किया तो लगातार धमकियां देता रहा जो शिक्षा विभाग की पूरी तरह से पूर्व खोलकर नजर आया कि लाखों का वेतन पाने वाले भी गरीब मजबूर बेबस छात्रों का भोजन स्वयं हजम कर रहे हैं ऐसे जिम्मेदार शिक्षकों को जनपद ही नहीं जनपद से दो 300 किलोमीटर दूर तैनाती की जानी चाहिए और दंडात्मक कठोर कार्रवाई भी होनी चाहिए।
     जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जब सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो के विषय में वार्ता की गई तो कहा कि संज्ञान में आया है वीडियो तबतक विद्यायल बंद हो गया था और साथ ही विकास खंड शिक्षाधिकारी को जांच करके रिपोर्ट मांगी गई है उसके बाद कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


आप लोगों को बताते चलें कि विकास खंड सुमेरपुर अंतर्गत ग्राम बिहार स्थित कंपोजिंग विद्यालय यानी कि ( जो विद्यालय  कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक संचालित होने वाले विद्यालयों का शासन ने नाम निर्धारित किया है) यहां पर तैनात प्रधानाध्यापक गिरीश प्रताप सिंह बीते एक दशक से अधिक समय से तैनात है जिनका मूल निवासी बताया जाता है कि विद्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर है लोगो के अनुसार क्षेत्र बीते कई दशकों से ठाकुरों का आतंक व्याप्त रहा है इसी लिए लोग इस क्षेत्र को बैसवारा की धरा कहा जाने लगा था सदैव इस क्षेत्र के दलित और पिछड़े जाति वर्ग के लोगों शोषण होता रहा है और आज भी हो रहा है लगातार मिल रही शिकायतो पर अचानक ग्राम प्रधान का प्रतिनिधि जमीनी हकीकत का जिम्मेदारों को आईना दिखाने के लिए मोबाइल फोन को वीडियो रिकार्डिंग पर लगाकर पहुंच गया तो देखा कि छात्र छात्रों के लिए मध्यान समय का भोजन विद्यालय परिसर में घटिया क्वलटी का बनाया जा रहा था जबकि शिक्षक स्टाप का भोजन दो महिलाएं रसोई घर में बड़ी ही शुद्ध और गुणवत्ता पूर्ण रूप से बनाया जा रहा था ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने विरोध किया प्रधानाध्यापक अभद्रता करते हुए धमकियां देने लगा साथ ही चेतावनी दी जहां जिससे जो बन पड़े वह शिकायत कर लो जाते मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा और ना ही बार बनता कर पाएगा बेलगाम शिक्षा पाने वाले छात्र-छात्राएं इस तरह के शिक्षा पाएंगे और आगे चलकर देश का भविष्य बनेंगे या फिर गुंडा माफिया और अपराधी बच के होंगे यह तो यही शिक्षक महोदय बता सकते हैं या तो फिर इनके अधिकारी जवाब दे सकते हैं फिलहाल इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जब तक इस पर कोई जांच कराई जाती तब तक विद्यालय बंद हो चुका था इसकी जांच करने के आदेश खंड शिक्षा अधिकारी करने को दिया गया है और उसी के बाद कार्रवाई की जाएगी देखने वाली बात होगी कब और कितने समय कार्यवाही होगी जो आने वाला समय ही बताएगा क्या कार्रवाई करते हैं या फिर मामला यूं ही डस्टबिन में चला जाता है।

🕔tanveer ahmad

01-08-2022-


उन्नाव। बाबा के रामराज्य कायम होने में सबसे बड़े नासूर साबित हो रहे है मोटा वेतन उठाने वाले अधिकारी कर्मचारी है वही दूसरी ओर देश का भविष्य निर्माण का हिस्सा बने...

Read Full Article
हुनर- गुरु इंस्टीट्यूट का हुआ उद्घाटन, बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह

हुनर- गुरु इंस्टीट्यूट का हुआ उद्घाटन, बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह780

👤01-08-2022-

सोहावल अयोध्या।। सहादतगंज में हुनर गुरु इंस्टीट्यूट की शुरुवात की गई। कोचिंग सेंटर का उद्घाटन तीन कलश तिवारी मंदिर अयोध्या के महंत गिरीश पति त्रिपाठी व भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के संपर्क विभाग संयोजक इंजीनियर रवि तिवारी  ने फीता काट कर किया। इस दौरान महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने व शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन करने को कहा। आज के इस आधुनिक युग में बच्चों के बेहतरीन शिक्षा के लिए हुनर गुरु इंस्टीट्यूट  द्वारा एक छत के नीचे बच्चों को सम्पूर्ण विषय की जानकारी मिल सकेगी।ई रवि तिवारी ने कहा उन्होंने कहा कि इंग्लिश बैकग्राउंड के शिक्षकों द्वारा यहां विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल पाएगी। उन्होंने इस कार्य को सराहनीय बताया।    सेंटर के शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने व शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन करने को कहा।  जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने व शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन करने को कहा। कमजोर छात्रों को गम्भीरता से पढ़ाई पर केंद्रित करके कार्य करना होगा, तभी कोचिंग दिन प्रतिदिन आगे बढती जाएगी।  साथ ही सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए तैयारी करने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।   संचालक हनुमान प्रसाद तिवारी ने बताया कि यहां सीबीएसई यूपी बोर्ड कक्षा 9 से लेकर 12 तक की कक्षाएं संचालित होंगी। इस मौके पर विपनेश पांडे,पुष्कर दत्त तिवारी,इंद्रजीत शुक्ला अनिल तिवारी जी,दिलीप तिवारी जी,रेनू तिवारी जी,अंशु तिवारी,सुनील शुक्ल जी,वरुण दूबे जी,आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

01-08-2022-


सोहावल अयोध्या।। सहादतगंज में हुनर गुरु इंस्टीट्यूट की शुरुवात की गई। कोचिंग सेंटर का उद्घाटन तीन कलश तिवारी मंदिर अयोध्या के महंत गिरीश पति त्रिपाठी व भारतीय...

Read Full Article
गांव गांव घूम कर एनजिओ बना रहे लोगो का स्वास्थ बीमा कार्ड

गांव गांव घूम कर एनजिओ बना रहे लोगो का स्वास्थ बीमा कार्ड943

👤01-08-2022-

 ठगे जा रहे लोगो की जानकारी एसडीएम और सीओ को देने के बावजूद नही चेता प्रशासन

सोहावल अयोध्या। एक एनजीओ कंपनी के कार्यकर्ता गांव गांव घूम कर लोगो का स्वास्थ्य बीमा कार्ड बना रहे है। बिना शासन की कोई स्वीकृति ग्रामीणों को प्रतिकार्ड 80 रु में कार्ड देने वाली संस्था का दावा है जिले के नामी गिरामी दर्जनों नर्सिंग होमो में इस कार्ड से इलाज कराने में पीड़ित को 25 फीसदी की छूट मिलेगी जिनसे संस्था का टाइएफ है। ऐसी एक संस्था के लोगो को पकड़ कर जब प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई तो सबने कार्यवाही की जगह टालू नीति अपनाई   आरोप है रविवार को तहसीनपुर गांव में घर घर फेमिली हेल्थ कार्ड बनाने के लिए आई सीए हेल्थ एंड इनवायरमेंट सोसाइटी के कार्यकर्ता घूम रहे थे एक कार्ड पर ग्रामीणों से 80 रु वसूला जा रहा था कुछ कार्ड बनाये भी गये तभी एक जागरूक ग्रामीण ने संस्था के लोगो की गतिविधि संदिग्ध देखकर बिरोध जताया और उपजिला अधिकारी सोहावल व सीओ सदर दोनों को पूरी बात बताई लेकिन किसी ने कार्यवाही या जांच पड़ताल की ओर कोई कदम नही उठाया अलबत्ता ग्रामीणों ने कथित फ्राड कर रही संस्था के लोगो को गांव से भगा दिया ताकि अन्य लोग लालच में आकर शिकार होने से बच सके। हर सामाजिक बैठकों में स्वयं ऐसी संस्थाओं और लोगो से सावधान रहने की बात करने वाले अधिकारियों का रवैया टाल मटोल नीति के तहद दिखाई पड़ना ग्रामीणों को नागवार गुजरा।

🕔tanveer ahmad

01-08-2022-


 ठगे जा रहे लोगो की जानकारी एसडीएम और सीओ को देने के बावजूद नही चेता प्रशासन

सोहावल अयोध्या। एक एनजीओ कंपनी के कार्यकर्ता गांव गांव घूम कर लोगो का स्वास्थ्य...

Read Full Article
गुमसुदा की तलाश

गुमसुदा की तलाश265

👤01-08-2022-

 सोहावल अयोध्या।अयोध्या जिले के रौनाही थाना  अंतर्गत शेख पुर  निवासी प्रमोद कुमार ने थाने में गुमसुदगी का प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि उनका चचेरा भाई संदीप कुमार पुत्र राम बरन बीती 27 जुलाई की शाम 5 बजे गांव से सूरत के लिए निकला लेकिन आज तक सूरत नही पहुँचा है।उनका कहना है कि सारी रिस्तेदारी में खोजबीन की गई लेकिन कही पता नही चल रहा है।प्रार्थी ने थाने में गुमसुदगी का प्रार्थना देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।अगर  कही भी किसी सज्जन को इसके बारे में जानकारी मिले तो कृपया इस नम्बर पर सूचित करने की कृपा करें।
मोबाइल नंबर,8887673454

🕔tanveer ahmad

01-08-2022-


 सोहावल अयोध्या।अयोध्या जिले के रौनाही थाना  अंतर्गत शेख पुर  निवासी प्रमोद कुमार ने थाने में गुमसुदगी का प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि उनका चचेरा भाई...

Read Full Article
एसपी ग्रामीण ने दोनों जिलों के लोगों से आपसी भाई चारे के साथ मोहर्रम का पर्व मनाने की अपील की

एसपी ग्रामीण ने दोनों जिलों के लोगों से आपसी भाई चारे के साथ मोहर्रम का पर्व मनाने की अपील की 954

👤01-08-2022-

मवई (अयोध्या)।अयोध्या और बाराबंकी की सरहद पर स्थित गांवों में मोहर्रम पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर अयोध्या जिले के एसपी ग्रामीण कुलदीप सोनकर ने  बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना की सुखीपुर चौकी प्रभारी अंजेश सिंह के साथ दोनो जिलों के ग्रामीणों के साथ पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम  खण्ड पिपरा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बैठक की।बैठक में दोनो जिलों के गांवों के  ताजियदारों व क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और सम्भ्रांत लोगों के साथ एक  बैठक आयोजित कर मोहर्रम पर्व को सकुशल सपन्न कराने के उद्देश्य से की।एसपी ग्रामीण कुलदीप सोनकर ने कहा कि आप लोग आपस मे मिलजुल मोहर्रम पर्व खूब अच्छी तरह से मनाएं।कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखना है।त्योहारों का आनंद तभी मिलता है जब हम सब मिल बैठकर उस का आनंद लें। इसके साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी।
एसपी ग्रामीण ने सरकार के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि जुलूस में किसी भी प्रकार का शस्त्र लेकर चलना सख्त मना है। सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइन माननी पड़ेगी अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों या किसी प्रकार का उपद्रव करने वालों की जानकारी तत्काल डायल 112 और स्थानीय पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने लोगों से रूट को लेकर भी सख्त चेतावनी दी और कहाकि निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाए नए रास्तों से कोई भी जुलूस नही निकाला जाएगा।एएसपी ग्रामीण कुलदीप सोनकर ने  कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग न हो इसको लेकर पुलिस भी जगह जगह भ्रमण कर रही है उन्होंने कहा कि अगर आपके आस पास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दे या फिर अराजकता फैलाता हुआ दिखायी दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। आयोजित बैठक में एसपी ग्रामीण कुलदीप सोनकर,थाना अध्यक्ष पटरंगा शिव बालक, उपनिरीक्षक सुदर्शन आर्या ,बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना की सूखीपुर चौकी प्रभारी अंजेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।उसके अलावा ग्राम प्रधान खंड पिपरा राजरानी,पूर्व प्रधान मोहम्मद असलम ,ग्राम प्रधान कोपेपुर पप्पू खां, ग्राम प्रधान परसहवां शिव कैलाश, ग्राम खजुरी तौफ़ीक़ अहमद,ग्राम प्रधान नियामतपुर अहिबरन,ग्राम प्रधान दफ़ियापुर सुखराम,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद अज़ीम,व शमशुद्दीन,एहरार अहमद, पप्पू,मुक्तदिर अहमद सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

01-08-2022-


मवई (अयोध्या)।अयोध्या और बाराबंकी की सरहद पर स्थित गांवों में मोहर्रम पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर अयोध्या जिले के एसपी ग्रामीण कुलदीप सोनकर ने ...

Read Full Article
शव का दाह संस्कार कराने को लेकर दो पक्षों में तनाव

शव का दाह संस्कार कराने को लेकर दो पक्षों में तनाव234

👤01-08-2022-

पुलिस ने सूझ बूझ से शव का कराया दाहसंस्कार

मवई अयोध्या मवई थाना क्षेत्र के ग्राम तकिया मजरे कुशहरी में सोमवार को शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी सूझ बूझ से मामले को शान्त कराकर शव का दाह संस्कार करा दिया।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि ग्राम तकिया मजरे कुशहरी में बिजली विभाग से सेवा निवृति हुए फूलचंद निषाद पुत्र स्व0 बाबूलाल 72 वर्ष की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी।मृतक राम मुकेश निषाद ने अपने पिता के शव को जिस जगह पर दाहसंस्कार कराने की तैयारी कर रहे थे तो दूसरे पक्ष के रामू निषाद पुत्र प्रताप निषाद ने दाह संस्कार कराने से मना कर दिया।इसी बात को लेकर दोनों में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी।इसकी सूचना जब प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह को मिली तो उन्होंने तत्काल उप निरीक्षक गुलाम रसूल को मौके पर भेजा।उप निरीक्षक गुलाम रसूल ने सिपाही सौरभ यादव को लेकर मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराकर दाहसंस्कार करा दिया।

🕔मोहम्मद फहीम

01-08-2022-


पुलिस ने सूझ बूझ से शव का कराया दाहसंस्कार

मवई अयोध्या मवई थाना क्षेत्र के ग्राम तकिया मजरे कुशहरी में सोमवार को शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में तनाव हो...

Read Full Article
प्रधानों की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान न हुआ तो होगा आंदोलन

प्रधानों की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान न हुआ तो होगा आंदोलन48

👤01-08-2022-

आज अखिल भारतीय प्रधान संगठन की जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई जिस का संचालन संरक्षक रामचेत यादव ने किया बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई 
1- पंचायतों में आडिट के नाम पर अवैध वसूली को रोकने हेतु प्रधान संगठन संघर्ष करेगा
2- 73वें संविधान संशोधन को पूर्ण रुप से लागू कराने हेतु शासन तक बात पहुंचाई जाए
 3- केयरटेकर, पंचायत सहायक का मानदेय सरकार खुद वहन करे जिससे गांव पंचायतों का विकास कराया जा सके 
4- कलसटर के नाम पर सचिवों की मनमानी रोकने हेतु संगठन डी एम व सी डी ओ से बात करेगा 
5 - 15वा वित्त व राज्य वित्त की किश्तों में सरकार द्वारा जो कटौती की गई है उसको गांव पंचायतों को वापस की जाए
6- मनरेगा भुगतान के नाम पर ब्लाकों की धांधली रोकने हेतु मनरेगा भुगतान गांव पंचायतों को सौंपा जाए प्रधान सम्मेलन में मुख्यमंत्री महोदय ने इसकी घोषणा भी की थी आज तक इसका अधिकार पंचायतों को नहीं मिला है
 7- पिछले वित्तीय वर्ष 2021- 2022 के मनरेगा के पक्के कामों का भुगतान रुका है जिससे गांव पंचायतें नया विकास कार्य करवाने में असमर्थ हैं जिससे गांव का विकास कार्य बाधित है गांव पंचायतों की बकाया धनराशि का भुगतान शीघ्र  कराया जाए 
8- पिछले कई माह से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन लाभार्थियों के खाते में नहीं आई हैं पेंशन उनके खाते में भिजवाई जाए 
9- 15वें वित्त व राज्य वित्त की रुकी किस्तों को गांव पंचायतों में भेजी जाए जिससे गांव पंचायतों में विकास कार्य कराया जा सके 10- नगर पालिकाओं के विस्तार के नाम पर जनपद की कई दर्जन गांव पंचायतों का अस्तित्व खतरे में है अगर नोटिफिकेशन 2020 में ही करा दिया गया था तो चुनाव क्यों कराया गया यदि चुनाव कराया गया तो कार्यकाल पूरा कराया जाए 
11- राशन की दुकानों पर निगरानी व नियंत्रण हेतु गांव पंचायत के अधिकारों का जो हनन हो रहा है उसको बंद किया जाए गांव पंचायतों का अधिकार गांव पंचायतों को सौंपा जाए 
12- संगठन की मजबूती पर विचार हुआ उपरोक्त मुद्दों पर तय हुआ कि संगठन जल्द ही उपरोक्त के संबंध में जिलाधिकारी व सी डी ओ  से मिलकर वार्ता करेगा तथा ज्ञापन भी देगा उपरोक्त मांगों सहित स्थानीय समस्याओं का समाधान शीघ्र न किया गया तो प्रधान संगठन बड़े आंदोलन पर मजबूर होगा 
बैठक को प्रमुख रूप से ओम प्रकाश यादव, सुरेश सिंह, बलभद्र यादव, अशोक तिवारी, विशाल सिंह, पवन पांडे, अनुराग सिंह, पिंटू यादव, प्रदीप यादव, सभी ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक सिंह, तेज बहादुर गुप्ता, गजेंद्र सिंह, अर्जुन यादव, अहमद रजा, सुरेंद्र यादव, सोनू यादव,सभी जिला महासचिव अभिषेक सूर्यवंशी, रक्षा राम यादव सभी जिला उपाध्यक्ष ने संबोधित किया बैठक में प्रमुख रूप से मुकुल आनंद, संजय कुमार,सुनील मौर्य, श्रवण अजीत कनौजिया सभी जिला सचिव रामकुमार, अमरेंद्र विक्रम सिंह, मोहम्मद नईम, विनोद कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, विमल वर्मा, दिनेश कुमार, मोहम्मद जुनेद, अनिल सिंह, विजय सिंह, घनश्याम कनौजिया, कृपा शंकर गिरी, रामबचन, मुकेश पंडित, रामबरन, सुनील शंकर,नरेंद्र कुमार, रामकुमार, लालचंद लोधी, गुड़िया सिंह, रामनिवास लोधी, अरविंद कुमार, श्री कृष्ण, मेराज अहमद, रिंकू निषाद, राकेश कुमार, प्रशांत कुमार, लल्लन प्रसाद, उदल यादव, अजय कुमार, सुनील यादव, लालू प्रसाद आदि सम्मानित प्रधान गण मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

01-08-2022-


आज अखिल भारतीय प्रधान संगठन की जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई जिस का संचालन संरक्षक रामचेत यादव ने...

Read Full Article
फनलैंड प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

फनलैंड प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ691

👤28-07-2022-

शहर के शीशमन  गार्डन देवकाली तिराहा के पास फनलैंड प्रदर्शनी व मेले का  शुभारंभ अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गुरुवार को फीता काटकर किया। इस दौरान फन लैंड प्रदर्शनी के प्रोपराइटर वीरेंद्र जायसवाल ने कहा की प्रदर्शनी लगभग एक महीना चलेगी। प्रदर्शनी मेले में तरह-तरह के झूले व बच्चों के झूले व रेस्टोरेंट्स और तरह-तरह की क्राकरी की दुकानें व सौंदर्य की दुकानें  उपलब्ध है।

🕔राकेश सिंह

28-07-2022-


शहर के शीशमन  गार्डन देवकाली तिराहा के पास फनलैंड प्रदर्शनी व मेले का  शुभारंभ अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गुरुवार को फीता काटकर किया। इस दौरान फन लैंड...

Read Full Article
वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का सेवा कार्य भारत विकास परिषद विक्रमादित्य शाखा ने आयोजित किया

वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का सेवा कार्य भारत विकास परिषद विक्रमादित्य शाखा ने आयोजित किया84

👤28-07-2022-



विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य शाखा आगरा संस्कृति माह के तृतीय कार्यक्रम के रूप में विक्रमादित्य शाखा, आगरा द्वारा 27 जुलाई को सेवा कार्य के रूप में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का सेवा कार्य आयोजित क्यूवी जूनियर स्कूल, पुष्पांजलि हॉस्पिटल के सामने, हरीपर्वत, आगरा मे  किया गया। 
इसमें स्कूल के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण , वृक्षारोपण तथा वृक्षों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शाखा संरक्षक हरि नारायण चतुर्वेदी, अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव मधुरम दौनेरिया, कोषाध्यक्ष  प्रशांत जैन, महिला संयोजिका श्रीमती शुचि खण्डेलवाल व शाखा सदस्य अखिलेश दुबे, नरेंद्र गुप्ता, मनोज अग्रवाल, डॉक्टर वीर सिंह, हेमेंद्र अग्रवाल , हिमांशु अग्रवाल, अमितेश दीक्षित, चंद्रवीर सिंह तथा मातृशक्ति डॉ अलका सेन, लतिका कुमार एवं आंचल दौनेरिया आदि लोगों की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही। स्कूल की प्रिंसिपल एवं स्कूल स्टाफ का सहयोग से स्कूल प्रांगण में वृक्ष रोपण किया गया।कार्यक्रम के संयोजक राजीव अग्रवाल तथा धीरज अग्रवाल रहे। शाखा सचिव मधुरम दौनोरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा शाखा अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने सभी का आभार व धन्यवाद प्रेषित किया।

🕔विष्णु सिकरवार

28-07-2022-




विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य शाखा आगरा संस्कृति माह के तृतीय कार्यक्रम के रूप में विक्रमादित्य शाखा,...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article