Back to homepage

Latest News

हत्या की घटना कारित करने वाले तीन युवकों को  गिरफ्तार किया

हत्या की घटना कारित करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया410

👤27-07-2022-
आलाकत्ल लोहे का पाइप बरामद कर जेल भेजा

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में 23 जुलाई को किसान की योजना बनाकर की गई हत्या की घटना का खुलासा किया जिसमें थाना असोहा पुलिस द्वारा हत्या की घटना कारित करने वाले तीन वांछित अभियुक्तगण को आलाकत्ल एक अदद लोहे का पाइप बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

बताते चलें कि  गुड्डू पुत्र राम कुमार नि0 कांथा थाना असोहा को तीन अभियुक्तगण द्वारा पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 24.07.2022 को थाना असोहा पर मु0अ0स0 139/22 धारा 302/34 IPC बनाम 1. संतराम पुत्र स्व0 अयोध्या 2. कुलदीप 3. संदीप पुत्रगण  संतराम एक  व्यक्ति  नाम  पता  अज्ञात
पंजीकृत किया गया। घटना का सही अनावरण करते हुए प्रभारी निरीक्षक राजकुमार व उ0नि0 कृष्णेन्द्र कुमार मय हमराह फोर्स द्वाराहत्या की घटना को कारित करने वाले नामित व प्रकाश में आये अभियुक्तगण,, सन्दीप उर्फ छोटू पुत्र सन्तराम रोहित पुत्र रज्जनलाल,,लवकुश पुत्र मन्नीलाल निवासीगण ग्राम कांथा थाना असोहा को जंगलीखेङा नहरपुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर जंगलीखेड़ा के जंगल से घटना में प्रयुक्त आलाक्तल एक अदद लोहे का पाइप बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि घटना में शामिल अभियुक्त संदीप उपरोक्त जिसका मई 2021 में मृतक गुड्डू व उसके परिवार से विवाद हुआ था, मृतक गुड्डू का भतीजा रोहित उपरोक्त जो कि गुड्डू की अपने गलत कामों में रोक-टोक से परेशान था, संदीप से दोस्ती कर ली। संदीप ने रोहित व अपने अन्य दोस्तों आयुष व लुवकुश के साथ गुड्डू की हत्या की योजना बनाई। जिसमें रोहित गुड्डू पर नजर रखने लगा। इसी योजना के तहत रोहित को जानकारी हुई कि 23.07.2022 को गुड्डू रात को अपने घर से खेत में जायेगा, तो उसने यह बात संदीप व अन्य साथियों को बताई। 23.07.2022 को ही चारों अभियुक्तगण द्वारा योजना के अनुसार संदीप के घर में इकट्ठे होकर शराब पी तथा जब गुड्डू अपने घर से खेत जाने के लिये निकला तो रास्ते में उक्त चारों ने उसको घेर कर लोहे की पाईप व लात घूसों से मारा पीटा। जिसमें गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। 
थाना असोहा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण सन्दीप उर्फ छोटू पुत्र सन्तराम,, रोहित पुत्र रज्जनलाल,, लवकुश पुत्र मन्नीलाल निवासीगण ग्राम कांथा थाना असोहा जनपद उन्नाव को मय आलाकत्ल लोहे का पाइप बरामद कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है

🕔राजेश कुमार

27-07-2022-

आलाकत्ल लोहे का पाइप बरामद कर जेल भेजा

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में 23 जुलाई...

Read Full Article
अंतर्जनपदीय अवैध असलहा तस्कर गैंग गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय अवैध असलहा तस्कर गैंग गिरफ्तार59

👤27-07-2022-

01 अद्धी 12 बोर, 09 तमंचे व 18 कारतूस 315/12 बोर


उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है,  इसी क्रम में थाना बांगरमऊ पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर गैंग के पांच सदस्यों को 01 अदद अद्धी बंदूक 12 बोर, 09 अदद तमंचे व 18 जिंदा कारतूस 315/12 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

 प्रभारी निरीक्षक बांगरमऊ ओम प्रकाश राय व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 प्रदीप कुमार मय टीम के लखनऊ तिराहे पर अपराध के सम्बन्ध में चर्चा कर रहे थे, कि जरिये मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि अहिरनपुरवा को जाने वाले रोड़ के किनारे शीतला देवी मन्दिर के पास कुछ अवैध असलहा तस्कर असलहा बेचने के लिये आये हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक व  स्वाट टीम प्रभारी मय हमराहीगण के मौके पर पहुंचकर असलहा बेचने वाले रघुवीर पटेल पुत्र बैजू प्रसाद निवासी ग्राम गम्भीरपुर खम्भौली थाना बेहटा मुजावर,,तैय्यब पुत्र लल्लन निवासी जोगीकोट ,,अमरीश पुत्र अलखनाथ निवासी जोगीकोट ,,सुभाष पुत्र रामसागर निवासी जोगीकोट,,पप्पू पुत्र साबिर निवासी जोगीकोट थाना बेहटा मुजावर को कब्जे से एक अदद अद्दी 12 बोर, सात अदद तमंचा 12 बोर, दो अदद तमंचा 315 बोर  13 अदद कारतूस 12 बोर, 5 अदद कारतूस .315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 320/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बांगरमऊ बनाम रघुवीर पटेल उपरोक्त, मु0अ0सं0 321/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बांगरमऊ बनाम अमरीश उपरोक्त,  मु0अ0सं0 322/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बांगरमऊ बनाम पप्पू उपरोक्त, मु0अ0सं0 323/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बांगरमऊ बनाम सुभाष उपरोक्त,मु0अ0सं0 324/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बांगरमऊ बनाम तैय्यब उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।

🕔राजेश कुमार

27-07-2022-


01 अद्धी 12 बोर, 09 तमंचे व 18 कारतूस 315/12 बोर


उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में...

Read Full Article
ग्राम बौण्डी में भव्यता के साथ मनाया गया बिजली महोत्सव कार्यक्रम

ग्राम बौण्डी में भव्यता के साथ मनाया गया बिजली महोत्सव कार्यक्रम727

👤27-07-2022-

उत्सव के मुख्य अतिथि रहे विधायक महसी सुरेश्वर सिंह

बहराइच 27 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत बौंडी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। बिजली विभाग की ओर से उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य स्लोगन वाले महोत्सव के मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी रहे। बिजली उत्सव के दौरान सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण, ग्रामीण विद्युतीकरण, वितरण तंत्र का सुदृढ़ीकरण, क्षमता वृद्धि, एक नेशन एक ग्रिड, अक्ष्य ऊर्जा व उपभोक्ता अधिकारों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। बिजली विभाग से जुड़े दो नाटकों का अभिनय किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। 
मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि बौंडी के राजा हरदत्त सिंह सवाई व चहलारी नरेश बलभद्र सिंह का जंग-ए-आजादी में अतुलनीय योगदान है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश तक बिजली पहुंचाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में गांव-गांव व घर-घर तक बिजली पहुंची।  बिजली व्यवस्था में बेहतर परिवर्तन हुआ है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुचारू आपूर्ति मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने लोगों को समय से बिजली बिल जमा करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार में हर घर को बिजली से जोड़ा गया है। मार्च 2020 से आपूर्ति को बढ़ाकर 18 घंटे, 22 घंटे और अब 24 घंटे किया गया है। विधायक ने बिजली विभाग के नोडल अधिकारी से कहा कि बौंडी से बिजली उपकेंद्र दूर है इसलिए बौंडी क्षेत्र में एक उपकेंद्र स्थापित कराएं। बिजली उत्पादन क्षमता 2014 में 2,48,554 मेगावाट से बढ़कर आज 4,00,000 मेगावाट हो गई है, जो हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट ज्यादा है। भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है। पूरे देश को एक ग्रिड में जोड़ने के लिए 1,63,000 सर्किट किलोमीटर ट्रासमिशन लाइनें जोड़ी गईं, जो एक फ्रीक्वेंसी से संचालित हो रही है। लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से म्यांमार तक यह दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है। इस ग्रिड का इस्तेमाल करके हम देश के एक कोने से 1,12,000 मेगावाट बिजली पहुंचा सकते हैं। हमने कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (कोप-21) में वचन दिया था कि 2030 तक अक्षय ऊर्जा स्रोतों से हमारी उत्पादन क्षमता का 40 फीसदी पहुंच जाएगा। हमने यह लक्ष्य निर्धारित लक्ष्य से 9 साल पहले नवंबर 2021 में ही हासिल कर लिया है। 
जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके।  ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता औसतन 12.5 घंटे था, जो अब बढ़ कर औसतन 22.5 घंटे तक हो गया है। सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के अधिकार के तहत नियम, 2020  पेश किया गया, इसके तहत; नए बिजली कनेक्शन प्राप्त करने की अधिकतम समय-सीमा अधिसूचित की गई है। उपभोक्ता अब रूफ टॉप सोलर को अपना सकते हैं। समय पर बिलिंग सुनिश्चित की जाएगी। मीटर संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए समय-सीमा अधिसूचित किया गया। राज्य नियामक प्राधिकरण अन्य सेवाओं के लिए समयसीमा अधिसूचित करेगा। उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए डिस्कॉम द्वारा 24ग्7 कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा। वर्ष 2018 में सिर्फ 987 दिनों में गांव (18,374) में 100 फीसदी विद्युतीकरण हासिल किया। 18 महीनों में 100 फीसदी घरेलू विद्युतीकरण (2.86 करोड़) लक्ष्य हासिल किया. जिसे दुनिया का सबसे बड़ा विद्युतीकरण अभियान माना गया। सौर पंपों को अपनाने के लिए शुरू की गई योजना जिसके तहतदृ केंद्र सरकार 30 फीसदी अनुदान देगी और राज्य सरकार 30 फीसदी अनुदान देगी. इसके अलावा, 30 फीसदी ऋण सुविधा उपलब्ध होगी। उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्यदृपॉवर/2047 के तहत पूरे देश में बिजली महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य बिजली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक जनभागीदारी और विकास में ज़मीन से जुड़े लोगों को इसमें सम्मिलित होना सुनिश्चित करना है। नोडल अधिकारी पावरग्रिड रमेश कुमार रावत द्वारा विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि, नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों का उपयोग, बिजली (उपभोक्ताओं के अधिकार) नियम 2020, सौर पंपों को अपनाने के लिए शुरू की गई योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा देय सब्सिडी व ऋण सुविधा सहित विभिन्न योजनाओं व उपलब्धि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।  आज हम अक्षय ऊर्जा स्रोतों से 1,63,000 मेगावाट से भी अधिक बिजली पैदा करते हैं। हम दुनिया में अक्षय ऊर्जा क्षमता तेज गति से स्थापित कर रहे हैं। 2,01,722 करोड़ रुपये के कुल लागत के साथ हमने विद्युत वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। पिछले पांच वर्षों में बिजली के आधारभूत संरचना के तहत कई कार्यों को पूरा किया गया है। इनमें 2,921 नए उपकेन्द्र बनाना, 3,926 उपकेन्द्र का विस्तार, 6,04,465 सर्किट किलोमीटर एलटी लाइन स्थापित करना, 2,68,838 सर्किट किमी 11 केवी हाई टेंशन लाइनें स्थापित करना, 1,22,123 सर्किट किलोमीटर कृषि फीडरों का फीडर का पृथक्करण और स्थापना आदि शामिल है।
इससे पूर्व विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, डीएम डा. दिनेश चंद्र व एसएसपी केशव कुमार चौधरी ने 300 वर्ष पुराने अद्भुत कुसुम के पेड़ का पूजन अर्चन किया।विधायक ने इस पेड़ के सरंक्षण का संकल्प लिया। इसके बाद विधायक महसी श्री सिंह, डीएम डा. चंद्र व एसएसपी श्री चौधरी के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं, ग्रामीणों ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली। समूचा गांव भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद व बौंडी नरेश हरदत्त सिंह सवाई अमर रहें के नारों से गूंज उठा। बिजली उत्सव के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वंशज रामनरायण चतुर्वेदी को अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र व सोलर लाइट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीपीआरओ उमाकांत पांडेय, एसडीएम रामदास, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, बीडीओ फखरपुर अशोक कुमार सिंह, पावरग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक एस.के. गुप्ता, नितेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता पी.के. सिंह, अधिशासी अभियंता सुनील गुप्ता, एसडीओ सुनील कुमार दूबे, आनंद सिंह, अवर अभियंता विजय तिवारी, जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फखरपुर रणवीर सिंह मुन्ना मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-07-2022-


उत्सव के मुख्य अतिथि रहे विधायक महसी सुरेश्वर सिंह

बहराइच 27 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत बौंडी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में बिजली महोत्सव का...

Read Full Article
डीएम के जनता दर्शन में पहॅुची बुज़ुर्ग बधिर महिला को मिला श्रवण यन्त्र

डीएम के जनता दर्शन में पहॅुची बुज़ुर्ग बधिर महिला को मिला श्रवण यन्त्र63

👤27-07-2022-

बधिर महिला के साथ आई दिव्यांग गुड़िया को मिलेगी ट्राईसाकिल व यूडीआईडी कार्ड

बहराइच 27 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के जनता दर्शन में अपनी समस्या के निस्तारण के लिए पहुॅची 02 महिलाओं की डीएम ने समस्या तो सुनी ही साथ उनकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए बधिर महिला को श्रवण यन्त्र भेंट किया तथा वृद्ध महिला के साथ में आयी दिव्यांग महिला को ट्राईसाईकिल के साथ यूडीआईडी कार्ड दिये जाने का निर्देश जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिया। उल्लेखनीय है कि मलावा मिरचिहा निवासिनी 02 महिलाएं डीएम के जनता दर्शन पहुॅची। महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने पाया कि लगभग 80 वर्षीय महिला श्रीमती मालती देवी पत्नी लालता को सुनने में दिक्कत हो रही है तथा उनके साथ आयी महिला गुड़िया दिव्यांग है महिलाओं की शारीरिक निःशक्तता  को देखते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने बधिर महिला मालती को श्रवण यन्त्र भेंट किया तथा उसके साथ आयी दिव्यांग महिला गुड़िया को ट्राईसाइकिल तथा यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिया। डीएम ने दोनों महिलाओं को पेंशन का लाभ दिलाये जाने का भी निर्देश दिया। आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निरन्तर प्रयत्नशील रहने वाले जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मात्र इतने से ही संतोष नहीं किया बल्कि बाज़ार से फल मंगवाकर भेंट करने के साथ-साथ वाहन से बस स्टैण्ड़ तक छोड़वाया भी और चैम्बर से जाते समय महिलाओं को बस का किराया भी दिया।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-07-2022-


बधिर महिला के साथ आई दिव्यांग गुड़िया को मिलेगी ट्राईसाकिल व यूडीआईडी कार्ड

बहराइच 27 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के जनता दर्शन में अपनी समस्या के...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ जिला श्रम बन्धु बैठक का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ जिला श्रम बन्धु बैठक का हुआ आयोजन48

👤27-07-2022-

उन्नाव।जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु की बैठक की गयी, जिसमें उद्योगों में नियोजित/कार्यरत श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी  की अनुमति उपरान्त सहायक श्रमायुक्त, द्वारा बैठक प्रारम्भ की गयी। तदोपरान्त श्रमिक प्रतिनिधि बलवन्त सिंह, मंत्री, लेदर एण्ड टेनरी वर्कर्स यूनियन, द्वारा जिलाधिकारी को विभिन्न कारखानों में नियोजित श्रमिकों के न्यूनतम वेतन, ग्रेज्यूटी, छटनी का मुआवजा, ई0एस0आई0, पी0एफ0, कोरोना काल में श्रमिकों का स्थानान्तरण आदि के संदर्भ में अपना पक्ष रखा गया। साथ ही साथ ई0एस0आई0 का कोई हास्पिटल जनपद में स्थित न होने की वजह से श्रमिकों को आय दिन इलाज हेतु इधर-उधर भटकना पड़ता है। 
जिलाधिकारी द्वारा उक्त सभी बिन्दुओं को गंभीरता से सुना गया एवं संबंधित कारखानों के सेवायोजकों को निर्देश दिया गया कि श्रमिकों के समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाये। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित ई0एस0आई0 के शाखा प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि तत्काल चिकित्सा विभाग से संपर्क कर एक हास्पिटल का संचालन कराया जाये, जिसे श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण ससमय कराया जा सके। उक्त के ही परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी द्वारा ई0एस0आई0 के अपर आयुक्त, कानपुर से भी वार्ता की गयी एवं श्रमिकों के हित में हास्पिटल खोले जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। 
जिलाधिकारी द्वारा सहायक श्रमायुक्त, से विभागीय योजनाओं की जानकारी ली गयी। उनके द्वारा उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं ई-श्रम में आवर्त होने वाले/पात्र श्रमिकों का अधिक से अधिक पंजीयन कराये जाने एवं साथ ही साथ उनको उक्त योजनाओं के तहत हितलाभ दिये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। 
उक्त बैठक में जनपद स्तरीय गठित “जिला श्रम बन्धु“ के सभी नामित सदस्य एवं श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारी एन0 के0 चैधरी, इन्दीवर जोशी, प्रेम शंकर सिंह, हाकिम सिंह, अशोक कुमार यादव एवं आदिल सिद्विकी आदि उपस्थित रहे। अन्त में जिलाधिकारी की अनुमति से सहायक श्रमायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बैठक समाप्त की गयी।

🕔राजेश कुमार

27-07-2022-


उन्नाव।जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु की बैठक की गयी, जिसमें उद्योगों में नियोजित/कार्यरत श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की...

Read Full Article
अमृत सरोवर योजना के तहत पुराने तालाबों की खरपतवार साफ कराया गया किया जिलाधिकारी ने निरीक्षण

अमृत सरोवर योजना के तहत पुराने तालाबों की खरपतवार साफ कराया गया किया जिलाधिकारी ने निरीक्षण295

👤27-07-2022-

पुनः खर्च किया गया मानक से बहुत अधिक धन,,घोटाले का हुआ बड़ा खेल ग्रामीणों बना चर्चा का विषय 

तीन तालाबों के दुरस्तीय कारण में खर्च किया गया 6 लाख 16 हजार 5 सौ,,अनुमान लगाए चित्र के माध्यम

उन्नाव।जिलाधिकरी रवीन्द्र कुमार द्वारा ग्राम पंचायत मऊमंसूरपुर में मनरेगा योजना के अन्तर्गत चल रहे अमृत सरोवर बेलहा तालाब का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय राजेश कुमार झा, उपायुक्त, (श्रम रोजगार) खण्ड विकास अधिकारी, सफीपुर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), पीयूष गुप्ता सचिव ग्राम पंचायत जयकान्त मिश्र व तकनीकी सहायक श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सफीपुर ग्रामीण -अमृत सरोवर बंका तालाब की प्राक्कलन धनराशि 9.36 लाख के सापेक्ष 0.60 लाख व्यय किया गया है। कच्चा कार्य चल रहा था एवं मौके पर मस्टर रोल उपलब्ध था जिस पर श्रमिकों की उपस्थिति मस्टर रोल के अनुसार थी, मौके पर 19 श्रमिक कार्यरत थे महिला मेट उपस्थित थी, श्रमिकों को कार्य की पावती प्राप्त करायी गयी बताया गया, नागरिक सूचना पट्ट लगा था। मेडिकल किट की व्यवस्था थी, ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा अवगत कराया गया कि श्रमिकों का जाबकार्ड अद्यतन थे एवं मौके पर मौजूद थे, पानी पीने की व्यवस्था थी।
ग्राम पंचायत मऊमंसूरपुर के अमृत सरोवर बेलहा तालाब की प्राक्कलन धनराशि 10.08 लाख के सापेक्ष 4.70 लाख व्यय किया गया है। कच्चा कार्य पूर्ण हो चुका था एवं मौक पर झण्डा रोहण हेतु चबूतरा का निर्माण कार्य चल रहा था। मौके पर मस्टर रोल उपलब्ध था जिस पर श्रमिकों की उपस्थिति मस्टर रोल के अनुसार बतायी गयी, मौके पर एक मिस्त्री एवं 04 श्रमिक कार्यरत थे महिला मेट नही थी, बताया गया श्रमिकों को कार्य की पावती प्राप्त करायी गयी है, नागरिक सूचना पट्ट लगा था। मेडिकल किट की व्यवस्था नहीं थी, ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा अवगत कराया गया कि श्रमिकों का जाबकार्ड अद्यतन है एवं मौके पर मौजूद था। 7 रजिस्टर भी नहीं दिखाये गये। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के अन्तर्गत गोरहइया तालाब का भी निरीक्षण किया गया। अमृत सरोवर गोरहइया तालाब की प्राक्कलन धनराशि 10.14 लाख के सापेक्ष 0.8605 लाख व्यय किया गया। कार्य पर मस्टर रोल मौके पर उपलब्ध था, जिस पर श्रमिकों की उपस्थिति मस्टर रोल के अनुसार थी महिला मेट मौजूद नहीं थी, कार्य पर 10 श्रमिक कार्यरत थे, मेडिकल किट भी उपलब्ध नही थी, पानी पीने की भी व्यवस्था नहीं थी। 7 रजिस्टर भी नहीं दिखाये गये, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धि खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण व सचिव पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

🕔राजेश कुमार

27-07-2022-


पुनः खर्च किया गया मानक से बहुत अधिक धन,,घोटाले का हुआ बड़ा खेल ग्रामीणों बना चर्चा का विषय 

तीन तालाबों के दुरस्तीय कारण में खर्च किया गया 6 लाख 16 हजार...

Read Full Article
बिधायक ने आश्रितों को वितरित किया किसान दुर्घटना बीमा प्रमाणपत्र

बिधायक ने आश्रितों को वितरित किया किसान दुर्घटना बीमा प्रमाणपत्र827

👤27-07-2022-
सोहावल अयोध्या ।सौहावल तहसील सभागार मे किसान दुर्घटना बीमा के तहत एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान ने आधा दर्जन ग्राम सभा के  16 दुर्घटना का शिकार हुए मृतक आश्रित श्रीमती मन्नू देवी पत्नी राज बहादुर, शोभा पत्नी विजय कुमार ,रंजीता पत्नी शिवकुमार, मीना वर्मा पत्नी राम विलास, किरन देवी पत्नी राजेंद कुमार उपाध्याय, सविता सिंह पत्नी राहुल सिंह, उर्मिला पत्नी राजेश कुमार, गीता पत्नी फागू लाल उर्फ हरिप्रसाद, मीना देवी पत्नी अशोक कुमार, भानमती पत्नी राम केवल, केशव मती पत्नी राम सनेही ,संगीता पत्नी धर्मेंद्र कुमार, को पति की तथा प्रियंका रावत चांदनी रावत पुत्री रोशन लाल, शिव राम  एवं सालिक राम, पुत्र गण गजाधर, नीलू पुत्री रामदेव, सुग्रीव कुमार पुत्र रामदेव ,रामकरन  एवं सोनू, गुड्डू कुमार ,राम समुझ पुत्र गण रामखेलावन  के पिता की दुर्घटना के दौरान मौत का शिकार होने पर मुख्य मंत्री द्वारा प्रत्येक मृतक किसानो के परिजनो को पांच पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रमाणपत्र का वितरण किया। आश्रितो को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए विधायक अमित सिंह चौहान ने कहा कि मौजूदा डबल इंजन की सरकार किसान गरीब मजदूरो की हितेषियो की सरकार है। गरीब जन कल्याण की योजनाए  बगैर विचौलिए के जमीनी स्तर पर अमली जामा पहनाने का प्रयास है ।जिसके तहत 16 परिवारो को अस्सी लाख रुपये की आर्थिक बीमा सहायता राशि तहसील प्रशासन की देख रेख मे वितरित की जा रही है। इस मौके पर तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता  वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव नायब तहसीलदार सहित तहसील राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

27-07-2022-

सोहावल अयोध्या ।सौहावल तहसील सभागार मे किसान दुर्घटना बीमा के तहत एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीकापुर...

Read Full Article
रानीमऊ चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने किया विधायक का जोरदार स्वागत

रानीमऊ चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने किया विधायक का जोरदार स्वागत803

👤27-07-2022-

विधायक के प्रयास से रुदौली को मिली दो बड़ी सौगात

भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव के अथक प्रयास से रुदौली विधानसभा में दो बड़ी सौगातें मिली।रुदौली नगर पालिका के सीमा विस्तार व कामाख्या धाम को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है।वही विधायक के लखनऊ से रुदौली आगमन पर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले की सीमा रानीमऊ चौराहा पर भव्य स्वागत किया।
इसी क्रम में रूदौली नगर में हनुमान किला पर व कामाख्या धाम में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।रुदौली विधानसभा की जनता सहित कार्यकर्ताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र का आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता तेज तिवारी,पूर्व मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा,जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह,मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू,बाबाबाज़ार मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा,अजय शुक्ला,कारिया शुक्ला,पंकज यादव,विजेंदर शर्मा,राम प्रेस यादव,राजेश शर्मा,सुनील मिश्रा,धर्मेंद्र वर्मा,डॉ कुलदीप यादव,जेपी यादव,सुरेंद्र यादव,गिरधारी बीडीसी,आफताब अहमद,भानु यादव,तारिक खान,मोहम्मद खान,संजय यादव,रमेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम अहमद

27-07-2022-


विधायक के प्रयास से रुदौली को मिली दो बड़ी सौगात

भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव के अथक प्रयास से रुदौली विधानसभा में दो बड़ी सौगातें मिली।रुदौली...

Read Full Article
सम्मानित किये गये विभिन्न बोर्डाे के मेधावी छात्र-छात्राएं

सम्मानित किये गये विभिन्न बोर्डाे के मेधावी छात्र-छात्राएं842

👤26-07-2022-

बहराइच 26 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. प्रयागराज, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. एवं उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में उत्तीर्ण होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ विभिन्न विद्यालयों के 62 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र, मेडल व पेन भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, डीएम डॉ. चन्द्र, एसएसपी केशव कुमार चौधरी व अन्य वक्ताओं ने सभी मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि आज के कम्पटीशन युग में अपने को कड़ी मेहनत के लिए तैयार करें। सभी छात्र-छात्राओं को सीख दी गयी कि हमेशा सकारात्मक सोच के साथ अपने लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुट जायें। सभी वक्ताओं ने कहा कि इतिहास गवाह है कि हमेशा कोशिश करने वालों की ही जीत होती है। विधायक, डीएम व एसएसपी ने मेधावी छात्रों को बधाई भी दी। समारोह के दौरान मेधावी छात्रों ने भी अपना अनुभव साझा किया। सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज की हाईस्कूल परीक्षा-2022 में सरस्वती विद्या मन्दिर, इं.का. माधवपुरी के शरवर्षि कुमार शुक्ला, धर्मेन्द्र यादव, आयुष मिश्रा, अनूप कुमार विश्वकर्मा, अभिनव मिश्रा, सीमान्त इ.का. रूपईडीहा के अंश श्रीवास्तव, पं. राधेश्याम पाण्डेय इं.का. जमोद चरदा की नेहा मौर्या, स्व. तीरथराम महराज उ.मा.वि. कोटिया धरमनपुर के श्रीश चौधरी, सर्वाेदय इ.का. मिहींपुरवा के पीयूष, मदनी अ.का. वकपिहानी कैसरगंज की तुबा फातिमा, बाल शिक्षा निकेतन इ.का. बहराइच की अनन्या सोनी, आदित्री यादव, हाजी मो. यूसुफ इ.का. बाबागंज के अभिनव कुमार गुप्ता, बनवारी देवी इ.का. अशोकनगर खुटेहना की रूखसार बानों, राजकीय हा.स्कूल विशेश्वरगंज की मधुर शुक्ला, हुकुम सिंह इ.का. कैसरगंज के यश सोनी, पं. रामहर्ष मिश्र स्वामी विवेकानन्द इ.का. महसी के कशिश सिंह, सम्राट अशोक महान इ.का. पुरैना बाज़ार की सरिता जायसवाल को सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज की इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में सैनिक इन्स्टीट्यूट इ.का. बहराइच के सूर्यभान सिंह, बाल शिक्षा निकेतन इ.का. बहराइच की तन्मय, अनुष्का सिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर, इं.का. माधवपुरी की शिवानी, अनुष्का मिश्रा, श्री छोटेलाल त्रिपाठी इ.का. मुसल्लमपुर की दिव्या शुक्ला, सीमा देवी, डॉ. राम मनोहर लोहिया इ.का. इमलियागंज की अंजली द्विवेदी, राम प्रकाश इं.का. सुहेलवा पयागपुर के शेषराज प्रजापति व अबू शमा, सम्राट अशोक महान इ.का. पुरैना बाज़ार रोहनी पाण्डेय व अनुकीर्ति मिश्रा, नवयुग इ.का. मिहींपुरवा के नीलेश गुप्ता, मॉ पार्वती इ.का. बरदहा की अवंतिका मिश्रा को सम्मानित किया गया सी.बी.एस.ई. बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा-2022 में जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर के आदित्य शुक्ला, आशुतोष विश्वकर्मा, डिवाइन ग्रेस इ.का. की यशी ड्रालिया, हिमांशी पटेल तथा संत पथिक इ.का. के अदिति सिंह, प्रत्यूष कुमार, पीयूष गुप्ता व डब चौधरी व सी.बी.एस.ई. बोर्ड इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में बुद्धा पब्लिक इ.का. के शिवा पाण्डेय, ओजस्व श्रीवास्तव, विद्युष टण्डन, संत पथिक इ.का. अभय गॉधी व डिवाइन ग्रेस इ.का. के प्रिंस मिश्रा
आई.सी.एस.ई. बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा-2022 में सेंट पीटर इ.का. नानपारा अस्तित्व मिश्रा व श्रेयांश, सेंट नाबर्ट इ.का. बहराइच के सृष्टि सिंह व समृद्धि चौबे, अनवेशा बरनवाल, बैरोज़ ब्लू बेल्स इ.का. के आयुष श्रीवास्तव, श्रद्धा जायसवाल व समृद्धि सिंह तथा आई.सी.एस.ई. बोर्ड इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में सेंट पीटर इ.का. नानपारा के श्रेया सिंह, पीना गुप्ता, नितीश मदेशिया, सेंट नाबर्ट इ.का. बहराइच की अंजली द्विवेदी, सेवेल्थ डे इण्टर कालेज के ललित कुमार यादव को सम्मानित किया गया। उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ की हाईस्कूल (पूर्व मध्यमा द्वितीय) परीक्षा-2022 में श्री रामजानकी शिव संस्कृत मा.वि., परसिया आलम के सूर्य प्रकाश व अनुराधा शर्मा तथा उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ की इण्टरमीडिएट (उत्तर मध्यमा द्वितीय) परीक्षा-2022 में श्री सिद्धनाथ महादेव सं.मा.वि. सेमरौना के अनादी मिश्रा व आशीष पाठक को प्रशस्ति-पत्र, मेडल व पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से मौजूद शिक्षण स्टाफ, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं के विधायक, डीएम व एसएसपी ने झण्डा गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊॅचा रहे हमारा’’ के सामूहिक गान से प्रेरित किया।

🕔मोहम्मद बिलाल

26-07-2022-


बहराइच 26 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. प्रयागराज, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. एवं उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट...

Read Full Article
डीएम ने की अभियोजन कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

डीएम ने की अभियोजन कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक732

👤26-07-2022-

जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों का अनुपालन करने के दिये कडे़ निर्देश

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रर्वतन कार्यों से सम्बन्धित विवरण, आबकारी अपराधों के नियन्त्रण हेतु मारे गये छापों का विवरण, कृषि प्रकोष्ठ द्वारा न्यायालय भेजे गये मामले, खाद्य अप मिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, श्रम विभाग से सम्बन्धित विवरण पत्र, प्रर्वतन कार्यों से सम्बन्धित विवरण, अवैध खनन/परिवहन/भण्डारण के विरूद्ध कृत कार्यवाही का विवरण, विधिक माप विज्ञान (बाट तथा माप) विभाग से सम्बन्धित विवरण आदि पर चर्चा की गयी। 
जिलाधिकारी ने अभियोजन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। मुकदमों में प्रभावी तरीके से पैरवी की जाए महिलाओं से संबंधित जो मुकदमे हैं जैसे हत्या ,अपहरण, बलात्कार जैसी घटनाओं का चार्ट अलग बनाया जाए। 
   जिलाधिकारी ने कहा कोई भी केश लंबित नहीं होना चाहिए। समस्त वादों का निस्तारण ससमय किया जाए, ज्यादा से ज्यादा जजमेंट कराये जायें, गुण दोष के आधार पर निस्तारण कराकर दोषियों को सजा करायी जाये, महिलाओं के प्रति घटित होने वाले लैंगिक अपराधों पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित को समस्त वादों का निस्तारण कराने तथा अधिक से अधिक फीडिंग कराने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में अभियोजकों को कार्य के दौरान न्यायालय में आने वाली कठिनाइयों के बारे में समीक्षा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विजेता, सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

26-07-2022-


जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों का अनुपालन करने के दिये कडे़ निर्देश

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article