Back to homepage

Latest News

सपा जिला अध्यक्ष ने खाद्य वस्तुओं पर टैक्स लगाए जाने का किया विरोध

सपा जिला अध्यक्ष ने खाद्य वस्तुओं पर टैक्स लगाए जाने का किया विरोध425

👤18-07-2022-

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने आजादी के 75 में वर्ष में तमाम खाद्य वस्तु पर पहली बार टैक्स लगाए जाने को जनविरोधी बताया है श्री यादव ने कहा कि  पहली बार है जब आम गरीब आदमी के उपयोग में आने वाले आटा चावल दूध दही जैसी वस्तुओं पर टैक्स लगाया जा रहा है खुले रुप में बिकने वाले अनाज अब जीएसटी के दायरे में आएंगे श्री यादव ने कहा कि समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया ने कपड़ा रोटी सस्ती हो दवा पढ़ाई मुक्ति हो का सपना देखा था जिस पर समाजवादी जब-जब सत्ता में आए इस पर काम भी किया लेकिन अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने अनाज कपड़ा सहित अन्य वस्तुओं पर जो अभी तक टैक्स फ्री हुआ करती थी इन्हें भी जीएसटी के दायरे में लाकर महंगाई से जूझ रहे जनता को एक और महंगाई की मार दिया है श्री यादव ने कहा कि एक तरफ भाजपा आजादी का अमृत काल मना रही है दूसरी तरफ जनता की दुश्वारियां बढ़ा रही है डॉ राम मनोहर लोहिया के नाम से सपा शासनकाल में लखनऊ में बने लोहिया अस्पताल और संस्थान में पचे की कीमत ₹100 करने के साथ ही सारी जांच इलाज मुक्त सुविधा समाप्त कर दी है श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता तराय तराय कर रही है बेरोजगारी भ्रष्टाचार महंगाई  रोज नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है।

🕔 राकेश सिंह

18-07-2022-


अयोध्या।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने आजादी के 75 में वर्ष में तमाम खाद्य वस्तु पर पहली बार टैक्स लगाए जाने को जनविरोधी बताया है श्री यादव ने...

Read Full Article
48 घंटा बीतने को है लेकिन पुलिस लापता युवक को ढूंढने में नाकाम

48 घंटा बीतने को है लेकिन पुलिस लापता युवक को ढूंढने में नाकाम 65

👤18-07-2022-
अयोध्या।घर से निकला युवक  नौकरी पर जाने के लिए रास्ते में हुआ लापता, घर के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट।
थाना महाराजगंज क्षेत्र के रामकिशन चौहान आयु 22 वर्ष पुत्र श्री चरण चौहान अपने घर बाकरगंज जरही से किसी टैक्सी वाहन से लखनऊ के लिए 16 जुलाई दोपहर 2:00 बजे लगभग निकला लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा और मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। घर के परिजनों ने महाराजगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। 48 घंटा बीतने को है लेकिन पुलिस अभी भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा पाई। घरवाले काफी परेशान है।

🕔राकेश सिंह

18-07-2022-

अयोध्या।घर से निकला युवक  नौकरी पर जाने के लिए रास्ते में हुआ लापता, घर के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट।
थाना महाराजगंज क्षेत्र के रामकिशन...

Read Full Article
जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी791

👤16-07-2022-

मौके पर 40 लीटर अवैध शराब बरामद तथा 02 अभियोग पंजीकृत।

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत कल दिनांक 16 जुलाई 2022 को सतीश चंद्र, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2, अमेठी तथा हमराह स्टाफ प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही  रामनाथ मौर्य, विनीत कुमार, सुधीर पाठक, संजय सरोज, प्रीति पाल एवं सरकारी वाहन  चालक बृजेश चन्द्र पाण्डेय के साथ  ग्राम सरैया कनु, राजापुर पसियान  थाना संग्रामपुर में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 500 किलो ग्राम लहन बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 02 मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं आबकारी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गई।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

16-07-2022-


मौके पर 40 लीटर अवैध शराब बरामद तथा 02 अभियोग पंजीकृत।

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन...

Read Full Article
उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ संगठन की आर डी इण्टर कालेज सुचित्तागंज इकाई का हुआ गठन

उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ संगठन की आर डी इण्टर कालेज सुचित्तागंज इकाई का हुआ गठन250

👤16-07-2022-

सोहावल -अयोध्या ।आर डी इंटर कालेज सुचिता गंज परिसर मे उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष शिक्षक, राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे एक बैठक हुई। जिसमे आर डी इण्टर कालेज की इकाई का गठन  सर्व सम्मति से संयोजक एवं संरक्षक भृगुनाथ शुक्ला ,रमेश चंद्र ,शाखाध्यक्ष डा वीडी दूबे उपाध्यक्ष गुर चरन ,मंत्री मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सत्यनाम यादव, का चयन किया गया।इस मौके पर मौके पर नवगठित अध्यक्ष वी डी दूबे ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 18 जुलाई को शिक्षा भवन अयोध्या पर शिक्षको की समस्यओं को लेकर धरने को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा भवन पर पहुचने की अपील की।

🕔मोहम्मद फहीम

16-07-2022-


सोहावल -अयोध्या ।आर डी इंटर कालेज सुचिता गंज परिसर मे उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष शिक्षक, राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे एक बैठक हुई। जिसमे आर डी इण्टर...

Read Full Article
अमेठी में पकड़ी गई अवैध असलहों की फैक्ट्री

अमेठी में पकड़ी गई अवैध असलहों की फैक्ट्री263

👤16-07-2022-

दो तस्कर गिरफ्तार, अगल-बगल के जिले के अपराधियों को थे बेचते 

खबर यूपी के जनपद अमेठी से है जहाँ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) टीम व शिवरतनगंज पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने 10 अदद अवैध तमंचे व 10 जिन्दा कारतूस और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शिवरतनगंज थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी 


              
पुलिस कप्तान के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में आज यह गिरफ्तारी हुई। उपनिरीक्षक अमरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष शिवरतनगंज व उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी अमेठी वांछित की तलाश में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प सरैया सुल्तानपुर मोड़ के पास खण्डहर मकान के अन्दर अवैध शस्त्र बनाते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया।इनकी पहचाना कुलदीप तिवारी (27) पुत्र गिरधारी तिवारी निवासी जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज व जिब्राइल (28) पुत्र कासिम निवासी कामापुर थाना मोहनगंज के रूप में हुई है।


10 तमंचा बरामद


पुलिस ने कुलदीप तिवारी के कब्जे से 2 तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 3 तमंचा 8 जिन्दा कारतूस 12 बोर व अभियुक्त जिब्राइल के कब्जे से 5 तमंचा 315 बोर बरामद किया है। मौके से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण  1 भट्ठी लोहा, 1 प्लास, 2 पेचकस, 15 कील, 2 लोहे की आरी, 2 ट्रैगर, 1 हथौडी, 1 सम्सी, 4 स्प्रिंग, 11 लोहे की नाल आदि बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों लोग अवैध शस्त्र फैक्ट्री लगाकर तमंचा तैयार कर अगल-बगल के जनपदों के अपराधियों को बेच देते हैं।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

16-07-2022-


दो तस्कर गिरफ्तार, अगल-बगल के जिले के अपराधियों को थे बेचते 

खबर यूपी के जनपद अमेठी से है जहाँ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) टीम व शिवरतनगंज पुलिस ने अवैध असलहा...

Read Full Article
जामों विकास खंड में फिर गरजा बाबा का बुल्डोजर

जामों विकास खंड में फिर गरजा बाबा का बुल्डोजर83

👤16-07-2022-
खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी से है जहाँ प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल में मशहूर बाबा का बुल्डोजर का असर जिले में भी पूरी तरह से दिखाई दे रहा है। जो आये दिन अवैध अतिक्रमणकारियो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। विदित हो कि उपजिलाधिकारी राकेश कुमार तहसीलदार दिग्विजय सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीम मय पुलिस बल के साथ परगना गौरा जामोंं के हरकरनपुर पहुंची। चकमार्ग गाटा संख्या 540 व स्कूल गाटा संख्या 541 रकबा 0.123 हेक्टेयर जमीन पर गांव के ही दबंग मोहम्मद साकिर पुत्र मोहम्मद खलील पक्की दीवार बनाकर अवैध रूप से कब्जा किए थे। जिसकी शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व कर्मियो की अगुवाई में भूमि की पैमाईश की गई। चिन्हित जमीन पर अवैध रूप से खड़ी दीवार को जे सी बी की मदद से गिराकर अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया। तहसील प्रशासन के इस कार्य की स्थानीय लोग बहुत ही सराहना कर रहे हैं। इस मौके राजस्व निरीक्षक मंजीत सिंह, लेखपाल राजेश कुमार आदि सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

16-07-2022-

खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी से है जहाँ प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल में मशहूर बाबा का बुल्डोजर का असर जिले में भी पूरी तरह से दिखाई दे रहा है। जो आये दिन अवैध अतिक्रमणकारियो...

Read Full Article
थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में  वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 28

👤16-07-2022-
  
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 बुद्धीलाल रावत थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 104/22 धारा 376,363,366 भादवि व 5/6/16/17 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रंजीत पुत्र काशी प्रसाद नि0 ग्राम सत्थिन थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को ग्राम नामदार पुर से गिरफ्तार किया गया । वथाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

16-07-2022-

  
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 बुद्धीलाल रावत थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा तलाश वांछित व देखभाल...

Read Full Article
चर्चित भू माफिया और शातिर अपराधियों के संरझक को पुलिस ने दबोचा

चर्चित भू माफिया और शातिर अपराधियों के संरझक को पुलिस ने दबोचा 988

👤16-07-2022-
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है,  इसी क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा कर रंगदारी वसूलने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।07.07.2022 को वादिनी कु0 मरियम खान पुत्री फरीद खान नि0 61 ए चन्दारी कानपुर नगर द्वारा थाना गंगाघाट पर लिखित तहरीरी सूचना दी गई कि वादिनी की कटरी पीपर खेड़ा में गाटा संख्या 1698,1699,1700,1705,2446 में रकबा 05 बीघा जमीन स्थित है, जिस पर डा0 नसीम अहमद पुत्र अखलाक अहमद, सहनावज अहमद पुत्र डा0 नसीम अहमद व  रमजानी उर्फ रमजान अली पुत्र स्व0 मोहम्मद जहांगीर निवासीगण अखलाख नगर थाना गंगाघाट द्वारा जबरन   कब्जा   कर   लिया  गया  है  तथा पीड़िता द्वारा  किसी  भी निर्माण कार्य को कराने से रोक दिया जाता है व दो लाख रुपये की रंगदारी मागीं जाती है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 326/2022  धारा 447,384,506 IPC पंजीकृत किया गया। था जिसपर उ0नि0 मोहित कुमार कनौजिया मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में फरार अभियुक्तगण सहनवाज अहमद पुत्र नसीम अहमद निवासी अखलाख नगर ,रमजानी उर्फ रमजान अली पुत्र स्व0 मोहम्मद जहांगीर निवासी अखलाख नगर थाना गंगाघाट  को घटना स्थल त्रिभुवनखेड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया।

🕔राजेश कुमार

16-07-2022-

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा...

Read Full Article
विद्युत विभाग की लापरवाही ग्रामीणों को दे रही मौत की दावत

विद्युत विभाग की लापरवाही ग्रामीणों को दे रही मौत की दावत946

👤16-07-2022-

उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित करोवन ख्वाजकीपुर मैं बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है अगर इसी तरह चलता रहा तो हो सकता है बड़ा कोई हादसा अनहोनी होने के दिखाई दे रहे हैं संकेत घोर लापरवाही है लाइनमैन की जोकि अपनी मनमानी करता है अगर कहीं लाइन हाइट या कोई तार टूटा होने की सूचना दी जाती है तो वह आम पब्लिक से गलत तरीके से बात करता है और यह भी कहता है की बिजली विभाग तुमने खरीद नहीं रखा जब मन होगा तब काम करेंगे अभी मेरे पास समय नहीं है ऐसे लाइनमैन को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए नहीं तो एक दिन बहुत बड़ी बात अनहोनी हो सकती तीन दिन से पोल टूटा हुआ जमीन पर पड़ा हुआ है मगर उसको किसी की नजर मैं नहीं आता है अगर कोई व्यक्ति उसके विषय में बात करता है तो उसे खरी-खोटी लाइनमैन सुनाता है कहता है स्वयं जाकर सही कर लो हम किसी के नौकर नहीं हैं अगर उसको ₹500 दे दो तो तुम्हारा काम हो जाएगा ऐसे व्यक्ति को तुरंत बिजली विभाग की तरफ से कार्रवाई करनी चाहिए और प्रभाव से हटा देना चाहिए

🕔राजेश कुमार

16-07-2022-


उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित करोवन ख्वाजकीपुर मैं बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है अगर इसी तरह चलता रहा तो हो सकता है बड़ा कोई हादसा अनहोनी...

Read Full Article
स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने स्वास्थ्य व्यवस्था को बना दिया अपंग

स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने स्वास्थ्य व्यवस्था को बना दिया अपंग961

👤16-07-2022-

उन्नाव। मौरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक की कार्यशैली संतोष जनक न होने से डाक्टर बिनोद सोनकर को बनाया गया अधीक्षक विवरण के अनुसार मौरावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा प्राप्त है लेकिन यहाँ आने वाले मरीजों का एक ही कहना होता था कि यहाँ अस्पताल में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था होने पर अस्पताल अधीक्षक से मिल पाना टेढ़ी खीर साबित होती थी इसलिए क्षेत्रीय लोगो की बात को घ्यान में रखते हुए सीयमओ डाक्टर सत्यप्रकाश उन्नाव ने डाक्टर बिनोद सोनकर की कार्यशैली को देखकर मौरावां अस्पताल का अधीक्षक नियुक्ति किया वैसे भी चिकित्सा प्रभारी डाक्टर बिनोद सोनकर का ब्यवहार और मरीजों से बात चीत का लहजा ठीक और सरल स्वभाव के होने का लोगों में एक चर्चा बनी रहती है और अस्पताल में आये हुए मरीजों का उपचार ठीक ढंग से करने के मामले में आगे नजर आते हैं जबकि इसके पहले अस्पताल अधीक्षक के पद पर डाक्टर विक्रम कटियार थे लेकिन यहाँ लोगों में इस बात की चर्चा सुनने में आती थी कि डाक्टर कटियार डेली नहीं बैठते और किसी को कोई समस्या है तो अपनी बात किससे कहें इसलिये नये अधीक्षक की जिम्मेदारी डाक्टर सोनकर को सीयमओ द्वारा दी गई।

🕔राजेश कुमार

16-07-2022-


उन्नाव। मौरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक की कार्यशैली संतोष जनक न होने से डाक्टर बिनोद सोनकर को बनाया गया अधीक्षक विवरण के अनुसार मौरावां प्राथमिक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article