👤13-07-2022-
100 दिन में सरकार के सभी विभागों ने जो मुख्य मंत्री दिए गए लक्ष्य को किया पूरा राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
उन्नाव।जिला पंचायत, के विकाय कार्यों के विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन राज्यमंत्री, (स्वतन्त्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उ0प्र0, दिनेश प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती शकुन सिंह द्वारा 01 वर्ष की उपलिब्ध के बारे में बताया गया कि जिला पंचायत, द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन सामान्य की सुविधा हेतु गत एक वर्ष में 26.795 किमी0 लेपन सम्पर्क मार्ग, 34.446 किमी0 लेपन सम्पर्क मार्ग नवीनीकरण कार्य, 105.530 किमी0 खडन्जा सम्पर्क मार्ग, 4.425 किमी0 सी0सी सम्पर्क मार्ग, 7.280 किमी पैच मरम्मत, 03 नग पुलिया एवं 7.394 किमी0 जल निकासी हेतु नाला निर्माण कार्य कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में गौवंश संरक्षण हेतु 02 कांजी हाउस का संचालन किया जा रहा है। जिला पंचायत, द्वारा शासन की उच्च प्राथमिकता के 05 अमृत सरोवारों का निर्माण प्रारम्भ कराया जा रहा है।
मंत्री जी द्वारा विकास खण्ड हिलौली में लखनऊ-मौरावाॅ मार्ग से भावानीगंज होते हुए गोनामऊ सम्पर्क मार्ग लेपन कार्य, विकास खण्ड बिछिया में लखनऊ-कानपुर मार्ग से मुर्तजानगर नहर पटरी टीकादास महाराज महाविद्यालय तक सम्पर्क मार्ग लेपन नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड फतेहपुर चैरासी में दारापुर से फतेहपुर चैरासी सम्र्पक मार्ग पर लेपन नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड असोहा में कालू खेड़ा असरेन्दा मार्ग से खजुहा की सी0सी0 तक लेपन नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड एफ-84 उमरपुर प्रीतम से खैरागाढा सम्पर्क मार्ग पर लेपन नवीनीकरण कार्य व उदशाह नहर से दुर्गाखेडा लेपन नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड बीघापुर में ग्राम सभा पाही हरदो के मजरा पाही खुर्द में लिंक रोड तक सम्पर्क मार्ग लेपन कार्य, विकास खण्ड नवाबगंज में अजगैन बिरसिंहपुर मार्ग से नानाटीकुर मार्ग तक सम्पर्क मार्ग लेपन कार्य, विकास खण्ड सुमेरपुर में पी0एम0जी0एस0वाई0 रोड से डिहवा के मजरा जलापुर सम्पर्क मार्ग लेपन कार्य, विकास खण्ड हसनगंज में ग्राम न्यामतपुर बरौना से अमिया बरौना मार्ग तक सम्पर्क मार्ग लेपन कार्य, विकास खण्ड हिलौली अकोहरी चैराहे से अकोहरी ईट भट्टे तक नाला निर्माण कार्य, विकास खण्ड सि0कर्ण में ग्राम मवइया में मेन रोड़ से सरकारी नाले तक नाला निर्माण कार्य, विकास खण्ड सुमेरपुर में ग्राम नया खेड़ा में काॅलेज के पास से नाला निर्माण कार्य, विकास खण्ड मियांगज में बेल्सी में दिनेश के घर से पुराने नाले तक नाला निर्माण कार्य, विकास खण्ड एफ-84 ग्राम लखनापुर से तलिया तक नाला निर्माण कार्य, विकास खण्ड पुरवा में ग्राम तुसरौर में रज्जन यादव के घर से विष्णु कुशवाहा के घर तक नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने सभी संस्थाओं को 100 दिन में कुछ न कुछ करने के निर्देश दिये थे, उन्होंने कहा कि 100 दिन में सरकार के सभी विभागों ने जो मुख्य मंत्री जी ने लक्ष्य दिया था उसे प्राप्त किया है। उसी से प्रेरित होकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुन सिंह ने उन्नाव में भी 100 दिन में जो काम किया है उसका एक तरीके से जिला पंचायत के कार्यों को मुख्य मंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनपद वासियों को समर्पित किया गया है, तमाम ऐसी सड़के जो गांवों में मूल समस्या के रूप में जानी जाती थीं उन सड़को को बना करके उन्नाव वासियों को अच्छा जीवन जीने का अवसर दिया है। इसके लिये उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष जी का धन्यवाद देते हुये कहा कि उमीद करता हुं कि जिला पंचायत ऐसे ही उन्नाव वासियों की सेवा में सदैव प्रयत्नशील रहेंगी। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के अनुशंसा के आधार पर काम किये गये। मंत्री जी द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि अपने क्षेत्रों के विकास हेतु कोई आवश्यकता होती है तो हमसे या विधायक गणों से सम्पर्क करें। हम सब मिलकर जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करेंगेे।
कार्यक्रम में विधायक बांगरमऊ श्रीकान्त कटियार, शिक्षक एम0एल0सी0 राज बहादुर सिंह चंदेल, भाजपा युवा नेता शंशाक सिंह शेखर सनी, सदस्य जिला पंचायत श्याम मिलन सिंह,मन मोहन यादव, फूल चन्द्र रावत, मो0 शकील, रमेश रावत, मो0 अंजर अहमद, अंकित यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि सम्बन्धित उपस्थित रहे।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article