Back to homepage

Latest News

माध्यमिक शिक्षक संघ की आर डी इण्टर कालेज  इकाई की बैठक

माध्यमिक शिक्षक संघ की आर डी इण्टर कालेज इकाई की बैठक277

👤16-07-2022-

सोहावल अयोध्या ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अयोध्या की आर डी इण्टर कालेज सुचित्तागंज  इकाई की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष  राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता सम्पन हुई।।इकाई बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन करके उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर बी डी दुबे व  संरक्षक पद पर भृगुनाथ दुबे व रमेश चंद्र प्रधानाचार्य उपाध्यक्ष पद पर श्री गुरुचरण  कोषाध्यक्ष श्री सत्यनाम यादव,शाखा मंत्री श्री मनोज कुमार सिंह  नाम के प्रस्ताव पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति जताई।इकाई के गठन के बाद जिला अध्यक्ष श्री राजेश प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों  का माला पहनाकर स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यकारणी गठन के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर बी डी दुबे ने अपने सदस्यों सदस्यों की एक बैठक करके बताया कि आगामी 18 जुलाई को प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर शिक्षकों की समस्यायों को लेकर शिक्षा भवन अयोध्या पर 11,30 पर एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है जिसमे सारे सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। उपस्थित सभी सदस्यों ने अध्यक्ष के बातों का समर्थन करते हुए निर्णय लिया कि आगामी 18 जुलाई को सभी सदस्य सामूहिक अवकाश पर रहकर अपनी मांगों के समर्थन में हो रहे धरने को सफल बनाने में पूरा सहयोग करेंगे ।इस अवसर पर भृगु नाथ शुक्ला, सत्यनाम यादव,श्रीप्रकाश, तिलकधारी यादव, सुनील कुमार सरोज,रामबाबू गुप्ता, शिव प्रसाद, ज्ञान प्रकाश पांडेय,राजा वर्मा, गुरु चरण, मनोज सिंह, रामेश्वर प्रसाद तिवारी, राजेश कुमार,आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

16-07-2022-


सोहावल अयोध्या ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अयोध्या की आर डी इण्टर कालेज सुचित्तागंज  इकाई की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष  राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता सम्पन...

Read Full Article
डीएम की अध्यक्षता में तहसील महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

डीएम की अध्यक्षता में तहसील महसी में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस450

👤16-07-2022-
68 बुज़ुर्गों को मिली आयु रक्षा किट की सौगात

बहराइच 16 जुलाई। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जुलाई के तृतीय शनिवार को तहसील महसी में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी रामदास, पुलिस क्षेत्राधिकारी जे.पी. त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
सम्पूर्ण समाधान दिवस की विशेषता यह रही कि यहॉ पर आये हुए बुजुर्ग फरियादियों को डीएम व एसएसपी द्वारा ‘‘आयु रक्षा किट’’ का वितरण किया गया। डीएम व क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक पाण्डेय द्वारा बुज़ुर्गों को दवा के सेवन का तरीका तथा वर्तमान मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। यहॉ पर लगभग 68 बुज़ुर्गों आयु रक्षा किट का वितरण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम रमपुरवा के पूरन मिश्रा ने विपक्षी के खिलाफ कार्रवाई, खमरिया शुकुल की शान्ती ने प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने, ग्राम कोढ़वा के हरि प्रसाद ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि दिलाये जाने, पूरेगंगा प्रसाद की श्यामा देवी ने अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने, सबलापुर के नुरुल हसन ने भूमि का सीमांकन कराये जाने, गोपचन्दपुर के राकेश कुमार ने विपक्षी के विरूद्ध कार्रवाई तथा रामदास वर्मा ने खलिहान की भूमि की पैमाईश कराये जाने, धनावा के अनन्तराम ने चकमार्ग की पैमाइश, पूरेकुबेरपाण्डेय के दिवाकर शुक्ला ने भूमि तथा विशम्भर सिंह ने रास्ता की पैमाईश कराये जाने सहित आये हुए अन्य फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एम.के. सचान, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला प्राबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 162 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 21 का निस्तारण मौके पर किया गया। इसके अलावा तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 89 में 06, पयागपुर में प्राप्त 163 में 08, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 34 में 03, कैसरगंज में प्राप्त 112 में 06 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 50 में 03 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील नानपारा में अपर जिलाधिकारी मनोज के साथ उप जिलाधिकारी अजित परेश द्वारा जनसमस्याओं की सुनवाई की गई।

🕔मोहम्मद बिलाल

16-07-2022-

68 बुज़ुर्गों को मिली आयु रक्षा किट की सौगात

बहराइच 16 जुलाई। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने...

Read Full Article
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लगाये गये स्टालों का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लगाये गये स्टालों का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण973

👤16-07-2022-

05 गर्भवती महिलाओं व 02 बच्चों का कराया गया अन्नप्रासन

बहराइच 16 जुलाई। तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि, महिला कल्याण, समाज कल्याण, राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने 05 गर्भवती महिलाओं श्रीमती चमेली, किरन, कृष्णा देवी, नीलम व विनीता देवी की गोदभराई की तथा 02 बच्चों सौम्या व लक्ष्मी को अन्नप्रासन कराया।

🕔 मोहम्मद बिलाल

16-07-2022-


05 गर्भवती महिलाओं व 02 बच्चों का कराया गया अन्नप्रासन

बहराइच 16 जुलाई। तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य,...

Read Full Article
डीएम व एसएसपी ने लान्च किया दुलार हेल्प लाइन का नम्बर

डीएम व एसएसपी ने लान्च किया दुलार हेल्प लाइन का नम्बर833

👤16-07-2022-
बहराइच 16 जुलाई। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लगाये गये स्टालों के निरीक्षण के उपरान्त डीएम व एसएसपी ने यूनीसेफ व पीरामल फाउण्डेशन एवं दोस्त फाउण्डेशन के संयुक्त दुलार हेल्पलाइन नम्बर 08068971703 को लांच किया। दुलार हेल्प लाइन नम्बर से 0 से 06 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावक द्वारा कॉल करने पर उन्हें बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा तथा देखभाल के सम्बन्प्ध में परामर्श प्रदान किया जायेगा।

🕔मोहम्मद बिलाल

16-07-2022-

बहराइच 16 जुलाई। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लगाये गये स्टालों के निरीक्षण के उपरान्त डीएम व एसएसपी ने यूनीसेफ व पीरामल फाउण्डेशन एवं दोस्त फाउण्डेशन के संयुक्त दुलार हेल्पलाइन...

Read Full Article
लेखपाल की मनमानी से नही हल होते राजश्व के मामले जो बड़ी बड़ी घटनाओं का बनती है बड़ा कारण

लेखपाल की मनमानी से नही हल होते राजश्व के मामले जो बड़ी बड़ी घटनाओं का बनती है बड़ा कारण127

👤16-07-2022-

 कमरौली अमेठी  -जी हां ऐसा ही मामला कमरौली थानाक्षेत्र के पूरे गंगा सिंह पलिया पश्चिम गांव का है जहां गाटा संख्या 985 में बैनामा चंद्रावती ने 2017 में लिया जिसको तत्कालीन लेखपाल ने नापकर दे दिया जिसमें कुछ पिलर खड़ा करके उसमें खेती कि जा रही थी बीते 10 जुलाई को विपक्षी राकेश राजेश दिनेश आदि हल्का लेखपाल स्थानीय पुलिस के साथ आये हल्का लेखपाल ने पीड़ित की जमीन को कमरौली रजखेता पक्की सड़क से मात्र 3 फुट छोड़कर पीड़ित को कब्जा देने की बात कही वही पीड़ित के खेत मे लगी  धान की फसल को तहस नहस किया पूर्व में बनी दीवाल को तोड़कर ईंट खुद हटाकर अलग कर दिया पीड़ित की माने तो विपक्षी भाजपा पदाधिकारी होने से राजश्व लेखपाल उनके हिसाब से नियम के विपरीत सब कुछ कर रहा है ।पीड़ित ने मामला को तहसील समाधान दिवस पर डीएम के सामने रखा है फिलहाल सबकी नजर न्याय पर रुकी हुई है।

🕔वसीम अहमद

16-07-2022-


 कमरौली अमेठी  -जी हां ऐसा ही मामला कमरौली थानाक्षेत्र के पूरे गंगा सिंह पलिया पश्चिम गांव का है जहां गाटा संख्या 985 में बैनामा चंद्रावती ने 2017 में लिया जिसको तत्कालीन...

Read Full Article
थाना फुरसतगंज चोरी का खुलासा, चोरी के सामान व 3700 रुपए नगद के साथ 02 चोर गिरफ्तार

थाना फुरसतगंज चोरी का खुलासा, चोरी के सामान व 3700 रुपए नगद के साथ 02 चोर गिरफ्तार 224

👤14-07-2022-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 शिवनारायण सिंह थाना फुरसतगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त 1.रिजवान पुत्र सलामत नि0 पूरे तुराब मजरे बसौनी थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी व 2.नन्दू उर्फ अजय कोरी पुत्र सन्तलाल नि0 ग्राम पूरे तुराब मजरे बसौनी थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी को अकेलवा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रिजवान के कब्जे से 01 जोड़ी टप पीली धातु, 01 जोड़ी पायल, 02 जोड़ी बिछिया सफेद धातु व 2000 रूपया नगद तथा अभियुक्त नन्दू उर्फ अजय कोरी के कब्जे से 01 जोड़ी बूंदा पीली धातु, 02 जोड़ी बिछिय़ा सफेद धातु, 01 पैर का पायल व 1700 रूपये नगद बरामद हुआ । पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अपने दो अन्य साथियों 1.नूर मोहम्मद पुत्र हबीब व 2.गुलाम वारिश पुत्र फरीद के साथ मिलकर पूरे तुराब में व करीब एक माह पहले सैमसी व पूरे नया में चोरी किये थे । बरामद सामान व रुपये उन्ही चोरियों के हैं । थाना फुरसतगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

14-07-2022-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 शिवनारायण सिंह थाना फुरसतगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के...

Read Full Article
दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 437

👤14-07-2022-

गौरीगंज- अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार प्रथम थाना गौरीगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 240/2022 धारा 363,366,504,506,376 भादवि एवं ¾ व 7/8 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त कैलाश पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम जगमलपुर मजरे सेम्भुई थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को काजीपट्टी रेलवे स्टेशन फाटक के पास से समय करीब 08:00 बजे गिरफ्तार किया गया । थाना गौरीगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

14-07-2022-


गौरीगंज- अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार प्रथम थाना गौरीगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल...

Read Full Article
जीवन जीने की कला सिखाता है गुरु पूर्णिमा

जीवन जीने की कला सिखाता है गुरु पूर्णिमा 430

👤14-07-2022-

 जगदीशपुर अमेठी  - औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के शिरडी साई विंध्यवासिनी समिति ने बांटा प्रसाद जीवन जीने का रास्ता दिखाता व सिखाता है गुरु उक्त बातें गुरु पूर्णिमा के अवशर पर साईं भक्त नीरज सिन्हा ने कही ।
औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में गुरु पूर्णिमा के अवशर पर साई पार्क के सामने शिरडी साईं विंध्यवासिनी समिति द्वारा वार्षिक प्रसाद वितरित किया गया इस मौके पर कई गरीबो को अन्न व वस्त्र भेंट किया गया समिति अध्यक्ष नीरज सिन्हा ने कहा कि गुरु सबके होते है भगवान राम के यदि गुरु वशिष्ठ से तो रावण के गुरु भी शुक्राचार्य थे गुरु जैसा होगा शिक्षा देगा । कार्यक्रम में डॉक्टर एम के त्रिपाठी डॉक्टर नवीन सिन्हा अजय सिंह प्रसांत पांडेय एम डी पाण्डेय डॉक्टर बंगाली ,उमेश पांडेय ,ए के सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

🕔असद हुसैन/ इसराक अहमद

14-07-2022-


 जगदीशपुर अमेठी  - औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के शिरडी साई विंध्यवासिनी समिति ने बांटा प्रसाद जीवन जीने का रास्ता दिखाता व सिखाता है गुरु उक्त बातें गुरु पूर्णिमा...

Read Full Article
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया शिविरों का आयोजन

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया शिविरों का आयोजन246

👤14-07-2022-

मवई अयोध्या बैंक ऑफ इंडिया गोरखपुर अंचल की 33 शाखाओ द्वारा बुधवार को शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें दुल्लापुर बहराइच और गोंडा के शिविरों में अंचल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया अंचल प्रबंधक श्री अमित रंजन सिंह ने बताया कि गोरखपुर अंचल विभिन्न मानकों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जैसे की वृद्धि खुदरा अग्रिम, एमएसएमई अग्रिम, कृषि अग्रिम और एनपीए में कमी में। सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं भारत सरकार की अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि का भी विज्ञापन किया गया गोरखपुर अंचल के विपणन प्रभारी श्री आर के रंजन ने शिविर में उपस्थित लोगों से कहा बैंक आफ इंडिया गोरखपुर अंचल की शाखा ने एक ही दिन में 630 सुकन्या समृद्धि खाता खोलें और साबित किया कि बैंक भारत सरकार के प्रमुख अभियानों के सफल कार्यान्वयन के लिए समर्पित है वही दुल्लापुर शाखा अधिकारी श्री विवेक मिश्रा बहराइच से मुकेश वर्मा और गोंडा शाखा के श्री ए के सिंह ने भी अपनी शाखा के आसपास के विभिन्न घटनाक्रमों को उपस्थित लोगों से साझा किया।

🕔tanveer ahmad

14-07-2022-


मवई अयोध्या बैंक ऑफ इंडिया गोरखपुर अंचल की 33 शाखाओ द्वारा बुधवार को शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें दुल्लापुर बहराइच और गोंडा के शिविरों में अंचल के प्रतिनिधियों...

Read Full Article
वृद्धाश्रम की समीक्षा हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

वृद्धाश्रम की समीक्षा हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न 282

👤14-07-2022-

बहराइच 14 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार की वरिष्ठ नागरिक नीति के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित एवं थारू जनजाति महिला विकास समिति गोण्डा द्वारा संचालित अमीनपुर नगरौर वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का माह में कम से कम 02 बार जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि वरिष्ठ नागरिकों को मानक के अनुसार गुणवत्तायुक्त नाश्ता व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ साथ प्रतिमाह जिला अनुश्रवण समिति/उप जिलाधिकारी/खाद्य निरीक्षक तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी नियमित रूप से जॉच करते रहें। बैठक के दौरान वृद्वाश्रम संचालन से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु आय-व्यय पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, पयागपुर के दिनेश कुमार व महसी के रामदास, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद बिलाल

14-07-2022-


बहराइच 14 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार की वरिष्ठ नागरिक नीति के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित एवं थारू जनजाति महिला विकास समिति गोण्डा द्वारा संचालित अमीनपुर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article