Back to homepage

Latest News

पवन सिंह चौहान ने लोक भारती संस्थान के साथ मिलकर कान्हा गौशाला में कार्यक्रम का किया शुभारंभ

पवन सिंह चौहान ने लोक भारती संस्थान के साथ मिलकर कान्हा गौशाला में कार्यक्रम का किया शुभारंभ 147

👤13-07-2022-

सीतापुर। पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने लोक भारती संस्थान के साथ मिलकर सीतापुर के बट्सगंज स्थित कान्हा गौशाला में हरिशंकरी पौधे रोप कर पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दे कि एमएलसी पवन सिंह चौहान लोक भारती संस्थान  व आमजनमानस के सहयोग से नैमिषारण्य को हरा भरा रखने की एक माह तक पौधरोपण करने का संकल्प लिया है इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को सीतापुर शहर में स्थित कान्हा गौशाला में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 15 हरिशंकरी पौधे रोपे। इस दौरान उन्होंने कहा इन पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए योजना बनाई गई है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधे की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी जो इसकी देखरेख करेगा उन्होंने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण है पेड़ है तभी हम स्वस्थ हैं उस वक्त है तो जीवन है एमएलसी ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरा एक माह चलेगा। जिसमें नैमिषारण्य से लेकर पूरे जिले में पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में आम जनमानस से लेकर छात्रों को भी शामिल किया जाएगा तथा छात्रों को जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। इस मौके पर लोग भारतीय संस्थान के कार्यकर्ताओं सहित पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गया प्रसाद मिश्रा, जया सिंह, पवन सिंह मीडिया प्रभारी जिला उपाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहें।

🕔tanveer ahmad

13-07-2022-


सीतापुर। पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने लोक भारती संस्थान के साथ मिलकर सीतापुर के बट्सगंज स्थित कान्हा गौशाला में हरिशंकरी...

Read Full Article
युसुफ अली के लुलु मॉल लखनऊ की फायर सेफ्टी की सूचना एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा को देने से इंकार. आखिर क्यों?

युसुफ अली के लुलु मॉल लखनऊ की फायर सेफ्टी की सूचना एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा को देने से इंकार. आखिर क्यों?867

👤13-07-2022-

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुलतानपुर रोड के पास शहीद पथ के बगल में सुशांत गोल्फ सिटी में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से लगभग  11 एकड़ इलाके में बना उत्तर भारत का सबसे बड़ा लुलु नाम का मॉल बीती ईद पर हुए उद्घाटन के बाद आम जनता के लिए खुल गया है. लुलु मॉल के मालिक केरल निवासी एम. ए. यूसुफ अली हैं जो  लुलु ग्रुप इंटरनैशनल नाम की एक मल्टीनेशनल कंपनी के चेयरमैन हैं जिसका हेडक्वार्टर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी में है. बताते चलें कि लुलु अरबी का शब्द है जिसका मतलब मोती होता है. लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर लगभग 8 अरब डॉलर का है.लुलु  ग्रुप का बिजनेस मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में समेत 22 देशों में है जिसमें करीब 57 हजार लोगों को रोजगार मिला है. भारत में  कोच्चि, बेंगलुरू और तिरुवनंतपुरम के बाद लुलु ग्रुप का यह चौथा मॉल है.

लुलु मॉल लखनऊ आम जनता के लिए खुल तो गया है लेकिन लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र निवासिनी आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा की आरटीआई पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के जन सूचना अधिकारी द्वारा दिए गए जवाब से इस मॉल की अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होने पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं.  

दरअसल एक्टिविस्ट उर्वशी ने बीते जून महीने की 12 तारीख को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के जन सूचना अधिकारी को आरटीआई अर्जी देकर लखनऊ स्थित लुलु इंडिया शौपिंग मॉल प्राइवेट लिमिटेड के मॉल की फायर सेफ्टी व्यवस्था के सम्बन्ध में सूचना मांगी थी. पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के जन सूचना अधिकारी और अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय  कमिश्नरेट लखनऊ श्रवण कुमार सिंह ने बीती 6 जुलाई को उर्वशी को पत्र जारी किया है और अपने इस पत्र के साथ लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह की बीती 29 जून की आख्या नत्थी करके उर्वशी को भेजी है.

एक्टिविस्ट उर्वशी बताती हैं कि विजय कुमार सिंह की आख्या से स्पष्ट है कि विजय ने सूचना का अधिकार नियमावली के नियम 4(8) के तहत लुलु मॉल लखनऊ के प्रबंधक/भवन स्वामी को आरटीआई कानून की धारा 11 का नोटिस गिया था जिसका लिखित उत्तर लुलु मॉल लखनऊ के प्रबंधक/भवन स्वामी ने बीती 23 जून को बाकायदा पत्र लिखते हुए विजय को दिया है.

विजय कुमार सिंह ने अपनी आख्या में स्पष्ट रूप से लिखा है कि लुलु मॉल लखनऊ के प्रबंधक/भवन स्वामी ने बीती बीती 23 जून के पत्र द्वारा लुलु मॉल की अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी सूचनाओं को गोपनीय मानते हुए इन सूचनाओं को एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा को आरटीआई में देकर सार्वजनिक करने में असहमति व्यक्त की है.

उर्वशी कहती हैं कि लुलु मॉल के मालिक युसुफ अली और जनरल मैनेजर समीर वर्मा द्वारा लोगों को लुलु मॉल आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर दावा किया जा रहा है कि मॉल में एक साथ 50 हज़ार  लोग शॉपिंग कर सकते हैं, 16 हज़ार लोग बैठकर फूड कोर्ट में एक साथ खाना खा सकते हैं, पार्किंग में तीन हजार गाड़ियां पार्क हो सकती हैं और 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपरप्लेक्स है,  मॉल में गर्भवतियों और दिव्यांगों के लिए अति विशिष्ट सुविधायें हैं लेकिन एक बंद जगह में एक साथ इतनी बड़ी तादात में इकट्ठी होने वाली आम जनता को उनके जीवन की सुरक्षा से जुड़े इतने अहम सवाल कि आखिर इस मॉल की फायर सेफ्टी की व्यवस्था चाक चौबंद है कि नहीं, को आम जनता से ही छुपाया जा रहा है जो इस मॉल के स्वामी और प्रबंधक के वैचारिक और व्यवहारिक दोगलेपन को सामने ला रहा है. बकौल उर्वशी, मॉल एक सार्वजनिक स्थान है और आम जनता को यह जानने का पूरा हक़ है कि जिस मॉल में वह जा रहा रहे हैं आखिर वह ढांचागत और फायर सेफ्टी के लिहाज़ से उनके लिए सुरक्षित है या नहीं है.

जो जितना बड़ा होता है उसकी जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी होती है, की बात कहते हुए उर्वशी ने युसुफ अली और समीर वर्मा को अल्ट्रा हाई  एथिक्स के साथ व्यापार करने की सलाह सार्वजनिक रूप से दी है. साथ ही उर्वशी ने  सूबे के सीएम से सार्वजनिक रूप से अपेक्षा की है  कि वे वृहद लोकहित में  आम जन के जीवन की सुरक्षा से जुड़े इस मामले में दखल देकर लुलु मॉल लखनऊ की ढांचागत सुरक्षा और अग्निशमन सुरक्षा की मानकों के अनुसार जांच कराकर इसकी पूरी जानकारी सम्बंधित सरकारी विभागों की वेबसाइटों के साथ-साथ  लुलु मॉल लखनऊ की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित करायेंगे.

🕔तनवीर अहमद सिद्दीकी

13-07-2022-


आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुलतानपुर रोड के पास शहीद पथ के बगल में सुशांत गोल्फ सिटी में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत...

Read Full Article
आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने किया बरहन पुलिस को सम्मानित

आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने किया बरहन पुलिस को सम्मानित769

👤11-07-2022-

आगरा। जान हथेली पर रख तालाब में बने दलदल में कूंद कर जान बचाने बाली बरहन पुलिस टीम को एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने सम्मानित किया है। आपको बता दें एक जुलाई को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के सामने बने तालाब( गड्डा) में दलदल हो जाने के कारण एक 54 वर्षीय अधेड़ बृजेश निवासी ताजगंज आगरा दलदल में फंस गया था। सूचना पर थाना बरहन पुलिस पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। तकरीबन पन्द्रह मिनट में अधेड़ को बाहर निकाला गया था। थाना बरहन में तैनात सिपाही संदेश कुमार ने जान की परवाह न करते हुए दलदल में छलांग लगा दी और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अधेड़ की जान को बचा लिया। सोमवार को एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने थानाध्यक्ष बरहन शेर सिंह, सिपाही संदेश कुमार, चालक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही जाबांज़ सिपाही संदेश को दस हजार रुपए का इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

🕔विष्णु सिकरवार

11-07-2022-


आगरा। जान हथेली पर रख तालाब में बने दलदल में कूंद कर जान बचाने बाली बरहन पुलिस टीम को एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने सम्मानित किया है। आपको बता दें एक जुलाई को राष्ट्रीय...

Read Full Article
आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने किया बरहन पुलिस को सम्मानित

आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने किया बरहन पुलिस को सम्मानित986

👤11-07-2022-

आगरा। जान हथेली पर रख तालाब में बने दलदल में कूंद कर जान बचाने बाली बरहन पुलिस टीम को एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने सम्मानित किया है। आपको बता दें एक जुलाई को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के सामने बने तालाब( गड्डा) में दलदल हो जाने के कारण एक 54 वर्षीय अधेड़ बृजेश निवासी ताजगंज आगरा दलदल में फंस गया था। सूचना पर थाना बरहन पुलिस पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। तकरीबन पन्द्रह मिनट में अधेड़ को बाहर निकाला गया था। थाना बरहन में तैनात सिपाही संदेश कुमार ने जान की परवाह न करते हुए दलदल में छलांग लगा दी और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अधेड़ की जान को बचा लिया। सोमवार को एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने थानाध्यक्ष बरहन शेर सिंह, सिपाही संदेश कुमार, चालक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही जाबांज़ सिपाही संदेश को दस हजार रुपए का इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

🕔विष्णु सिकरवार

11-07-2022-


आगरा। जान हथेली पर रख तालाब में बने दलदल में कूंद कर जान बचाने बाली बरहन पुलिस टीम को एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने सम्मानित किया है। आपको बता दें एक जुलाई को राष्ट्रीय...

Read Full Article
थाना जामों पुलिस व एसओजी अमेठी द्वारा 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के 12 मोबाइल फोन के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जामों पुलिस व एसओजी अमेठी द्वारा 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के 12 मोबाइल फोन के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार233

👤11-07-2022-
              
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष शिवाकान्त पाण्डेय थाना जामो व एसओजी प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अदद मोटरसाइकिल पर सवार 03 नफर अभियुक्त 1. आनन्द कुमार गौतम पुत्र जयराम गौतम निवासी पूरे मातादीन तिवारी मजरे बेरारा थाना जायस जनपद अमेठी 2.फिरोज पुत्र मो0 इस्लाम निवासी दुर्गा दुबे मजरे लीही थाना मोहनगंज जनपद अमेठी 3.सपरोज पुत्र इश्तिखार निवासी पूरे पाण्डेय का पुरवा मजरे बेरारा थाना जायस जनपद अमेठी को गोरियाबाद शारदा सहायक नहर पुलिया के पास से समय करीब 11:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों 1.आनन्द कुमार गौतम के कब्जे से चोरी के 04 अदद मोबाइल फोन 2.फिरोज के कब्जे से चोरी के 04 अदद मोबाइल फोन 3.सपरोज के कब्जे से चोरी के 04 अदद मोबाइल फोन व 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

 पूछताछ में गिरफ्तार

अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग इन्ही 02 मोटरसाइकिलों 1.स्प्लेण्डर प्लस वाहन संख्या यूपी36 पी 8748 2.डिस्कवर वाहन संख्या यूपी 32 डीटी 8873 से घूमफिर कर आने जाने वाले लोगो से मोबाइल छीन लेते है या तो चोरी करके बेच लेते है तथा दिनांक 20.06.2022 को जगदीशपुर जायस रोड पर ग्राम जनापुर के पास एक लड़का मोबाइल लेकर पैदल जा रहा था कि हमलोगों ने रियल मी मोबाइल फोन छीनकर भाग गये थे ।  थाना जामों द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

11-07-2022-

              
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष शिवाकान्त पाण्डेय थाना जामो व एसओजी प्रभारी धीरेन्द्र...

Read Full Article
ईदुल अजहा की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न, लोगों ने मांगीं अमन चैन की दुआएं

ईदुल अजहा की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न, लोगों ने मांगीं अमन चैन की दुआएं102

👤11-07-2022-
जगदीशपुर-अमेठी। विकास खंड जगदीशपुर के अंतर्गत कमरौली,वारिसगंज, रानीगंज,आनंदनगर,सरेसर, देवकली, भिटवा व बरसंडा समेत विभिन्न गांवों में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाजे ईदुल अजहा अदा की गई तथा लोगों ने मुल्क के अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआएं भी मांगी गई तथा सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जगदीशपुर स्थित ईदगाह में सुबह आठ बजे इमाम हाफिज इसरार अहमद की क़यादत में ईदुल अजहा (बकरीद)की नमाज अदा की गई। जहां लोगों ने बाद नमाज मुल्क में अमन शांति व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। ईदगाह में लोगों को खिताब करते हुए मौलाना मोहम्मद आलम मिस्बाही ने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं और सभी लोगो की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कुर्बानी एकांत व बंद स्थानों पर करें। वहीं उन्होंने बताया कि ईदुल अजहा (बक़रीद)का त्यौहार हमें त्याग बलिदान व सही रास्ते पर चलने का संदेश देता है।कुर्बानी हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है और उन्होंने रब की बारगाह में सबसे अजीज चीज की कुर्बानी देकर सारी दुनिया को यह संदेश दिया कि उसकी रजा के लिए अल्लाह की मुहब्बत में अपनी जान माल सबको कुर्बान करके दिखा दिया कि इसी का नाम कुर्बानी है केवल कुर्बानी की रस्म ही अदा न करें बल्कि हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की पूरी ज़िंदगी से सबक लें और उनके बताए रास्ते पर चलने का अमल भी करें। ईदुल अज़हा हर साल हमें हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की सुन्नतों की याद ताज़ा दिलाती है । वहीं सुरक्षा के मद्देनजर उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, कोतवाल अरुण द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔अंकित यादव

11-07-2022-

जगदीशपुर-अमेठी। विकास खंड जगदीशपुर के अंतर्गत कमरौली,वारिसगंज, रानीगंज,आनंदनगर,सरेसर, देवकली, भिटवा व बरसंडा समेत विभिन्न गांवों में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाजे ईदुल अजहा...

Read Full Article
बिरहरू मैं मनरेगा की मजदूरी अमीरों के नाम मजदूर पहुंचे भुखमरी की कगार पर

बिरहरू मैं मनरेगा की मजदूरी अमीरों के नाम मजदूर पहुंचे भुखमरी की कगार पर62

👤11-07-2022-

आगरा। विकास खंड सैंया की ग्राम पंचायत बिरहरु में मनरेगा के मजदूर सलीमन,विजयपाल, बेवी, गेदालाल, पुस्पा, जितेंद्र सिंह ने पिछले दिनों भीषण गर्मी में प्रधान के रोजगार सेवक सोनवीर सिंह के निर्देशन में मनरेगा का मिट्टी कार्य किया था। लेकिन मनरेगा मजदूरों के खाते में मजदूरी का भुगतान नहीं आया। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि हमारी मजदूरी का भुगतान अन्य अमीरों के खाते में कर दिया गया है। जो मनरेगा के कार्य नही करते केवल कार्ड मनरेगा के बनवा रखे है उनके खाते में पैसा जाता है। जिससे मनरेगा के मजदूर भुखमरी की कगार पर हैं।
मनरेगा मजदूरों उपजिलाधिकारी खेरागढ़ अनुज नेहरा से शिकायत कर मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की है।

🕔 विष्णु सिकरवार

11-07-2022-


आगरा। विकास खंड सैंया की ग्राम पंचायत बिरहरु में मनरेगा के मजदूर सलीमन,विजयपाल, बेवी, गेदालाल, पुस्पा, जितेंद्र सिंह ने पिछले दिनों भीषण गर्मी में प्रधान के रोजगार...

Read Full Article
कम वोल्टेज एवं गांव में बिजली नहीं आने की शिकायत लेकर महिलाओं ने बिजलीघर का घेराव किया

कम वोल्टेज एवं गांव में बिजली नहीं आने की शिकायत लेकर महिलाओं ने बिजलीघर का घेराव किया740

👤11-07-2022-

आगरा । कम वोल्टेज एवं गांव में बिजली नहीं आने की शिकायत लेकर महिलाओं ने बिजलीघर पर उपखंड अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया। बिजली ठीक कराने के आश्वासन पर महिलाएं वापस लौटीं। ग्राम अलीनगर में बिजली नहीं आने आने पर कम वोल्टेज की शिकायतों पर करीब दो दर्जन महिलाएं बिजली घर पहुंची। इस भीषण गर्मी में लाइट नहीं आने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं चल रहे हैं। जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। महिला नीलम देवी ने बताया कि पिछले तीन दिन से लाइट नहीं आ रही है जिससे पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। जिसकी कई बार मौखिक शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान ममता देवी ने बताया है कि ग्राम में बिजली की समस्या पशुओं के पानी की भी परेशानी है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया है कि कुछ तार जर्जर हो गए थे उन्हें ठीक करा कर गांव की सप्लाई चालू करा दी गई है।

🕔विष्णु सिकरवार

11-07-2022-


आगरा । कम वोल्टेज एवं गांव में बिजली नहीं आने की शिकायत लेकर महिलाओं ने बिजलीघर पर उपखंड अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया। बिजली ठीक कराने के आश्वासन पर महिलाएं...

Read Full Article
योगी जी सुनो पुकार, अंक मांगने बेटी आई द्वार

योगी जी सुनो पुकार, अंक मांगने बेटी आई द्वार 236

👤11-07-2022-
आगरा।  कोरोना महामारी के चलते यूपी बोर्ड ने सत्र 2020-21 में हाईस्कूल की परीक्षाएं नहीं कराई थीं। कक्षा-9 तथा हाई स्कूल की प्री बोर्ड लिखित परीक्षाओं के आधार पर विद्यार्थियों को अंक दिए गए थे लेकिन आगरा के एक ही विद्यालय के 128 विद्यार्थियों को अंक न देकर उनको कोरी मार्कशीट दे दी गईं। इन मार्कशीट में अंको के लिए विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग, प्रशासनिक अधिकारी, सांसद, विधायक तथा मंत्रियों से गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी इनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। बोर्ड से पत्राचार किया गया तो बोर्ड द्वारा बताया गया कि जिन विद्यालयों ने बोर्ड को अंक भेजे थे, उनको अंक दे दिए गए हैं जिन्होंने अंक नहीं भेजे थे उनको सामान्य रूप से प्रमोट कर दिया गया। विद्यालय से संपर्क किया गया तो विद्यालय ने बताया कि उन्होंने बोर्ड को अंक भेजे हैं लेकिन विद्यार्थियों को अंक नहीं मिले। अंको के लिए विद्यार्थी आगरा में लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में अंको के लिए विद्यार्थी आगरा से चार सौ किलोमीटर का सफर तय करके लखनऊ कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार में गुहार लगाने पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री दरबार में अपनी वेदना को रखा। छात्राएं अपनी व्यथा बताते बताते भावुक हो गईं। मुख्यमंत्री दरबार द्वारा उनको सात दिन में कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
 मुख्यमंत्री दरबार में अंको की गुहार लगाने वाले विद्यार्थी आगरा से अपने अभिभावकों की साथ लखनऊ आए थे। छात्राओं की संख्या अधिक थी। छात्राओं का कहना था कि मुख्यमंत्री बेटियों के लिए मिशन शक्ति जैसी तमाम योजनाएं चला रहे हैं इसी उम्मीद के साथ वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अंक मांगने लखनऊ आई हैं।
आगरा से बच्चों के साथ आए अभिभावक नरेश पारस ने मुख्यमंत्री दरबार में बताया कि बिना अंको के इन बच्चों की कभी भी मेरिट नहीं बन पाएगी और यह हमेशा के लिए मेरिट सूची से बाहर हो जाएंगे। जबकि किसी भी महाविद्यालय में दाखिला अथवा सरकारी सेवा में जाने के लिए अंको के आधार पर मेरिट बनती है लेकिन अंक न होने के कारण विद्यार्थियों की कभी भी मेरिट नहीं बन पाएगी। नरेश पारस ने बताया कि आगरा में विद्यार्थियों द्वारा जिला मुख्यालय पर हस्ताक्षर अभियान ही चलाया गया। छात्राओं ने प्रशासनिक अफसर तथा विधायक से अंको की भीख भी मांगी थी।
 आगरा से आने वाले विद्यार्थियों में रंजना, कल्पना, कोमल, खुशी, डौली, प्रियंका, कशिश,चीनी, दिव्या, विवेक, संजय, दिवाकर चंद्र, दीपेश, रोहित, अनिकेत, प्रिंस, अंकित, अभिषेक, गुलशन, मयंक, आदि मौजूद रहे। इसी दौरान अभिभावकों में कमला देवी, जगत कुमार, अनिता देवी, छैल बिहारी, राजकुमार, चंद्रभान, प्रवीण, दिनेश कुमार, विजय सिंह, जगदीश,  रघुचंद, बबलू, नरेश पारस, अमर सिंह आदि शामिल रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

11-07-2022-

आगरा।  कोरोना महामारी के चलते यूपी बोर्ड ने सत्र 2020-21 में हाईस्कूल की परीक्षाएं नहीं कराई थीं। कक्षा-9 तथा हाई स्कूल की प्री बोर्ड लिखित परीक्षाओं के आधार पर विद्यार्थियों...

Read Full Article
उपजा की वार्षिक बैठक में संघटन के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव

उपजा की वार्षिक बैठक में संघटन के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव186

👤11-07-2022-
सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील सभागार मे अयोध्या इकाई उपजा तहसील अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा के नेतृत्व मे चुनावी बैठक हुई। जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता ने इलेक्ट्रॉनिक एवं शोसल मिडिया के दौर मे प्रिंट, मीडिया की जिम्मेदारी और पार्दशिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत आधुनिकता की दौर मे है। विकास  एवं पार्दशिता को बनाए रखने की  पत्रकार हर संभव कोशिश करता है। जिसमे संबधित विभाग के अधिकारियो से भी दो चार होना पड़ता है। ऐसे मे पत्रकार के हित मे संगठित होना जरुरी है।उपजा संगठन इस लडाई के लिए हर वक्त तैयार है। पत्रकार को प्रताडित करना संभव  नही है।जिलामहामंत्री डी के तिहारी को सौपी गयी चुनावी प्रक्रिया की शुरूआत हुई। सर्व सम्मति से पूर्व गठित संस्था के तहसील अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा, महामंत्री के के सिंह ,संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह ,अफरोज अहमद ,कोषाध्यक्ष गौरव मिश्रा,धर्मेंद्र वर्मा मीडिया प्रभारी  बनाए गये। न्यायिक सलाहकार अधिवक्ता सुधीर मिश्रा बतौर संरक्षक के डी दूबे का चयन हुआ। नयी संगठन सोहावल इकाई के गठन पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार स्वपनिल वर्मा ने मौजूद पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा। कि समाचार से तथ्यो की सही जानकारी अधिकारिक स्तर पर होने वाली त्रुटियो का आभास कराकर सही काम करने मे मदद करता है़। आप, सभी एक मार्ग दर्शक के रुप मे अपना कर्तव्य निर्वाहन करे। इस मौके पर राम सुरेश सिंह बाबा, राम कलप पांडेय,  सोहराब खां, मोहम्मद फहीम,संजीव सिंह, कपिल देव तिवारी,सहित तहसील इकाई  के पत्रकार मौजूद

🕔मोहम्मद फहीम

11-07-2022-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल तहसील सभागार मे अयोध्या इकाई उपजा तहसील अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा के नेतृत्व मे चुनावी बैठक हुई। जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष जेपी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article