Back to homepage

Latest News

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया शिविरों का आयोजन

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया शिविरों का आयोजन131

👤14-07-2022-

मवई अयोध्या बैंक ऑफ इंडिया गोरखपुर अंचल की 33 शाखाओ द्वारा बुधवार को शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें दुल्लापुर बहराइच और गोंडा के शिविरों में अंचल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया अंचल प्रबंधक श्री अमित रंजन सिंह ने बताया कि गोरखपुर अंचल विभिन्न मानकों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जैसे की वृद्धि खुदरा अग्रिम, एमएसएमई अग्रिम, कृषि अग्रिम और एनपीए में कमी में। सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं भारत सरकार की अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि का भी विज्ञापन किया गया गोरखपुर अंचल के विपणन प्रभारी श्री आर के रंजन ने शिविर में उपस्थित लोगों से कहा बैंक आफ इंडिया गोरखपुर अंचल की शाखा ने एक ही दिन में 630 सुकन्या समृद्धि खाता खोलें और साबित किया कि बैंक भारत सरकार के प्रमुख अभियानों के सफल कार्यान्वयन के लिए समर्पित है वही दुल्लापुर शाखा अधिकारी श्री विवेक मिश्रा बहराइच से मुकेश वर्मा और गोंडा शाखा के श्री ए के सिंह ने भी अपनी शाखा के आसपास के विभिन्न घटनाक्रमों को उपस्थित लोगों से साझा किया।

🕔tanveer ahmad

14-07-2022-


मवई अयोध्या बैंक ऑफ इंडिया गोरखपुर अंचल की 33 शाखाओ द्वारा बुधवार को शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें दुल्लापुर बहराइच और गोंडा के शिविरों में अंचल के प्रतिनिधियों...

Read Full Article
वृद्धाश्रम की समीक्षा हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

वृद्धाश्रम की समीक्षा हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न 720

👤14-07-2022-

बहराइच 14 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार की वरिष्ठ नागरिक नीति के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित एवं थारू जनजाति महिला विकास समिति गोण्डा द्वारा संचालित अमीनपुर नगरौर वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का माह में कम से कम 02 बार जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि वरिष्ठ नागरिकों को मानक के अनुसार गुणवत्तायुक्त नाश्ता व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ साथ प्रतिमाह जिला अनुश्रवण समिति/उप जिलाधिकारी/खाद्य निरीक्षक तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी नियमित रूप से जॉच करते रहें। बैठक के दौरान वृद्वाश्रम संचालन से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु आय-व्यय पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, पयागपुर के दिनेश कुमार व महसी के रामदास, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद बिलाल

14-07-2022-


बहराइच 14 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार की वरिष्ठ नागरिक नीति के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित एवं थारू जनजाति महिला विकास समिति गोण्डा द्वारा संचालित अमीनपुर...

Read Full Article
बीसी सखियों को वितरित किये गये प्रमाण-पत्र

बीसी सखियों को वितरित किये गये प्रमाण-पत्र 891

👤14-07-2022-

बहराइच 14 जुलाई। इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच में आयोजित प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/मण्डल प्रमुख, इण्डियन बैंक रवीन्द्र सिंह व लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव द्वारा बी.सी. सखी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा सभी बी.सी. सखी को अच्छा कार्य करने का सुझाव देते हुए कहा कि अपने-अपने ग्राम पंचायत में ऐसे लोगों जिनके पास बैंक खाता नहीं है उन्हें बैंक से जोेड़कर वित्तीय समावेशन में सहयोग करें। अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री गौरव ने बी.सी. सखियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर जनपद, प्रदेश व देश के विकास में भागीदार बने। दस अवसर पर निदेशक आर-सेटी श्रीमती रीति कुमारी, फैकेल्टी अरविन्द कुमार मिश्रा व राजेश कसौधन सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने मौजूद लोगों के साथ आर-सेटी परिसर में पौधरोपण भी किया।

🕔मोहम्मद बिलाल

14-07-2022-


बहराइच 14 जुलाई। इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच में आयोजित प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/मण्डल प्रमुख, इण्डियन बैंक रवीन्द्र सिंह...

Read Full Article
सीडीओ जैसी कार्यशैली प्रत्येक डीएम यदि अपना लें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना हो सकता है सहकार रामराज्य का

सीडीओ जैसी कार्यशैली प्रत्येक डीएम यदि अपना लें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना हो सकता है सहकार रामराज्य का468

👤14-07-2022-

सीडीओ दीपांशु पटेल प्रभारी डीएम बनते ही कार्यवाही का फैसला ऑन द स्पॉट

उन्नाव। मुख्य विकास अधिकारी दीपांशु पटेल की कार्यशैली से जनपद वासियों में खुशहाली की लहर दौड़ने लगी है जैसा कि लोगों में सुनने को मिलता है की एक मूवी आई थी जिसमें अनिल कपूर को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाया गया था और उस मूवी में सीएम की कार्यशैली को जो दर्शाया गया था वह ऑन द स्पॉट फैसले लेने का था जैसा कि वर्तमान समय में प्रदेश के कर्मठ इमानदार निष्ठावान छवि वाले योगी आदित्यनाथ जी और उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले मुख्य विकास अधिकारी दीपांशु पटेल की सुर्खियों में बनी हुई है यदि जिले का प्रभारी रहते हुए मुख्य विकास अधिकारी की कार्यशैली इस तरह की है यदि कहीं जिला अधिकारी के तौर पर जिस जनपद में तैनाती कर दी जाए तो उस जनपद का क्रियाकलाप हो जाएगा और संपूर्ण रूप से विकसित हो जाएगा साथ ही पीड़ित शोषित लोगों का उद्धार भी हो जाएगा लेकिन लेकिन सरकारी महकमे में नौकरी करने वाले लोग जो भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे रहते है उनमें हाहाकार मच जाएगा और माफियाओं अवैध कार्य करने वालों की रूह तक कांप जाएगी जिसके चलते शायद हो सकता है के जिले के चुने हुए जनप्रतिनिधि हजम ना कर पाए और लगातार गलत नीति से माननीय मुख्यमंत्री जी तक ऐसे अधिकारियों की छवि धूमिल करते रहेंगे जबकि वास्तव में यदि कलयुग में दीपांशु पटेल जैसे आईएएस अधिकारियों को जिला अधिकारी के तौर पर तैनाती की जाए तो रामराज्य का सपना सीएम योगी जी का पूरा होने से कोई रोक नहीं पाएगा मुख्य विकास अधिकारी की कार्यशैली अपनाने वाले अधिकारियों को ही जिला की कमान सौंपी जाए तो वह दिन दूर नहीं रहेगा कि योगी जी का रामराज्य कायम हो जाएगा।


आप लोगों को बताते चलें मुख्य विकास अधिकारी दीपांशु पटेल की कार्य शायरी निष्पक्ष और जनप्रिय है किसी की पीड़ा और दुख दर्द को गंभीरता से समझ कर तत्काल कार्रवाई के लिए आदेशित कर देते हैं साथ ही दिए गए निर्देशों और आदेशों के प्रति जागरूक रहते हुए उसकी लगातार मानिटरिंग करते रहते हैं जिसका जनपद में एक बार नहीं बल्कि अनेकों बार उदाहरण देखे जा चुके हैं जैसा कि टोल प्लाजा पर एक यात्री वाहन के साथ टोल प्लाजा के कर्मियों ने अभद्रता और मारपीट की थी संज्ञान में लेते ही तत्काल कठोर कार्रवाई के निर्देश देते हुए एफ आई आर दर्ज कराई थी इसी तरह ब्लाक प्रमुख पद के लिए हो रहे चुनाव के दौरान खूब सुर्खियों में आए थे जो कि पक्षपात करने वालों की जमकर पिटाई कर दी थी और साथ ही विकासखंड अंतर्गत गांव में तैनात विकास अधिकारी जो भ्रष्टाचार की गंगोत्री में अखंड तक डूबे रहते हैं उनकी गतिविधियों पर गंभीरता से नजर रखते हुए खामियां मिलने पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाते हैं साथ ही एफ आई आर भी दर्ज करा देते हैं जिससे भ्रष्टाचारियों मैं भी भय व्याप्त रहता है लेकिन जनपद का प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी नहीं होता है इनसे ऊपर जिलाधिकारी होते हैं यदि कहीं किसी भी जनपद मैं दीपांशु पटेल की कार्यशैली अपनाने वाले आईएएस अधिकारी तैनात कर दिया जाए तो उस जनपद का चौमुखी विकास भी हो जाएगा और कोई भी पीड़ित दुखी और शोषण का शिकार नहीं होगा सभी पर अंकुश लगेगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सपने को भी चाह का रूप मिल पाएगा जैसा कि गधी दिवस भी नगर क्षेत्र में देखने को मिला जहां पर सामंतवादी तथाकथित पत्रकार के कहर का एक दलित युवक शिकार हुआ था और उसकी आंख फोड़ दी गई थी गिरफ्तारी के बाद जब अवैध रूप से भवन निर्माण तथा अर्जित की गई चल अचल संपत्ति की जानकारी हुई तो तुरंत ही जांच टीम बनाकर कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया जहां पर बाहुबली धन बली रसूख बली तथाकथित पत्रकार के घर की महिलाओं ने विरोध करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया और आत्मदाह की धमकियां दी उस पर भी तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों को एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए जिसको लेकर जनपद के गरीब बेबस मजबूर शोषित पीड़ित दलित सभी में खुशहाली की लहर दौड़ गई है।

🕔राजेश कुमार

14-07-2022-


सीडीओ दीपांशु पटेल प्रभारी डीएम बनते ही कार्यवाही का फैसला ऑन द स्पॉट

उन्नाव। मुख्य विकास अधिकारी दीपांशु पटेल की कार्यशैली से जनपद वासियों में खुशहाली...

Read Full Article
गैंगेस्टर में वांछित दो आरोपी चोरी की बाइक व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

गैंगेस्टर में वांछित दो आरोपी चोरी की बाइक व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार225

👤14-07-2022-

मवई अयोध्या  मवई पुलिस ने गुरुवार को भक्त नगर चौराहे से गैंगेस्टार में वांछित दो अभियुक्तों को चोरी की बाइक व अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मवई के थाना प्रभारी नीरज सिंह के मुताबिक गुरुवार की सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो आरोपी किसी घटना को अंजाम देने के लिए भक्त नगर चौराहे पर किसी के इंतजार में खड़े हैं।सूचना मिलते ही पुलिस फौरन एक्शन में आ गई।और क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई के लिए बाबा बाजार चौकी प्रभारी मनोज कुमार,सिपाही मनोज यादव, शरदवीर सिंह,संतोष कुमार व सुनील कुमार के साथ भक्त नगर चौराहे पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया।तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास दो-दो अदद अवैध तमंचा व दो-दो कारतूस 12 बोर सहित चोरी की बाइक बरामद हुई।पकड़े गए आरोपी अली अहमद पुत्र गुलाम रसूल ग्राम वाजिदपुर थाना पटरंगा व तौफीक पुत्र शब्बीर ग्राम मदारपुर मजरे नरौली थाना मवई के रहने वाले हैं।दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध मवई व पटरंगा थाने में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

14-07-2022-


मवई अयोध्या  मवई पुलिस ने गुरुवार को भक्त नगर चौराहे से गैंगेस्टार में वांछित दो अभियुक्तों को चोरी की बाइक व अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मवई...

Read Full Article
पार्षद के सरहानीय कार्यों से क्षेत्रीय जनता खुश

पार्षद के सरहानीय कार्यों से क्षेत्रीय जनता खुश858

👤13-07-2022-
लखनऊ।राजधानी के मौलाना कल्बे आबिद वार्ड स्थित। मैदान एल एच खां, लाल कोठी के पास, गली में लगी हुई पानी की टंकी, ठीक होने से स्थानीय लोग खुश हैं। और वह पार्षद तनवीर हुसैन (गुड्डू)की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए, उनके कार्यों की सराहना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि,पार्षद उनकी हर छोटी बड़ी समस्या को बेहद गंभीरता से लेते हैं। और समस्या पर ध्यान देते हैं। इस सम्बंध में पार्षद तनवीर हुसैन ने संवाददाता को बताया। कि क्षेत्रीय जनता उनके परिवार का हिस्सा है।उनकी समस्या हमारी समस्या है।क्षेत्र की जनता हमें वोट देकर चुनाव जिताती है। इसलिए मेरा भी दायित्व है कि,क्षेत्र की जनता का हम, जागरूक होकर समस्या का समाधान करें।पार्षद तनवीर का कहना है कि,जनता के सहयोग से ही वह, लगातार गत 20 वर्षों से बतौर आज़ाद  उम्मीदवार के चुनाव जीत रहे हैं।जनता भी उन पर भरोसा करती है।और अगले चुनाव में भी जनता उनका पूरा सहयोग करेगी।

🕔tanveer ahmad

13-07-2022-

लखनऊ।राजधानी के मौलाना कल्बे आबिद वार्ड स्थित। मैदान एल एच खां, लाल कोठी के पास, गली में लगी हुई पानी की टंकी, ठीक होने से स्थानीय लोग खुश हैं। और वह पार्षद तनवीर हुसैन (गुड्डू)की...

Read Full Article
सीडीओ के निर्देशन में 492 विद्यालयों में टाइलीकरण एवं 524 विद्यालयों में बाउंड्री वॉल निर्माण का हुआ शुभारंभ

सीडीओ के निर्देशन में 492 विद्यालयों में टाइलीकरण एवं 524 विद्यालयों में बाउंड्री वॉल निर्माण का हुआ शुभारंभ397

👤13-07-2022-

अमेठी-डॉ अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन कर्मठता के साथ किया जा रहा है इसी कड़ी में उनके निर्देशन में 492 ऐसे शासकीय विद्यालय जहां पर कक्षाओं में टाइल्स नहीं लगी है वहां आज दिनांक 13 जुलाई 2022 को टेली करण का कार्य प्रारंभ कराया जिसमें उनके द्वारा विकासखंड गौरीगंज में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा गोद लिया गया विद्यालय प्राथमिक विद्यालय धनी जलालपुर में उक्त कार्य का शुभारंभ किया गया साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी खंड विकास अधिकारी गौरीगंज एवं पंचायत सचिव धनी जलालपुर को निर्देशित किया गया कि 10 दिवस के भीतर विद्यालय में टेली करण का कार्य मानक एवं गुणवत्ता पूर्वक तरीके से पूर्ण हो जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही छम में नहीं होगी साथ ही मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विद्यालय प्रांगण में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों शिक्षकों के साथ वृक्षारोपण का कार्य किया गया वाह संदेश दिया गया कि वृक्ष की देखभाल करते रहे हैं समय-समय पर उन्हें जल से सिंचाई आदि की व्यवस्था होती रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए वाह जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय प्रांगण में ग्राम पंचायत में बोरिंग के उपरांत निष्क्रिय की गई पाइपों का उपयोग करके बच्चों के खेलने के लिए दो झूला का निर्माण जल्द से जल्द करा कर अवगत कराएं विद्यालय के शिक्षकों को भी डॉ अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि समय-समय पर निर्धारित मानकों के अनुसार एमडीएम की पूर्ति की जाए वह बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए।

492 विद्यालयों जहां पर आज टाइल्स लगाई जा रही है वहां की जीपीएस में अथवा लोकेशन युक्त फोटोग्राफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी को प्राप्त कराने के निर्देश भी डॉक्टर अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा दिए गए।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

13-07-2022-


अमेठी-डॉ अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन कर्मठता के साथ किया जा रहा है इसी कड़ी में उनके निर्देशन में 492 ऐसे शासकीय विद्यालय...

Read Full Article
थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा आलाकत्ल 01 अदद लाठी के साथ 02 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी गिरफ्तार

थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा आलाकत्ल 01 अदद लाठी के साथ 02 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी गिरफ्तार 511

👤13-07-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार यादव थानाध्यक्ष पीपरपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन व तलाश वारण्टी/वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 98/22 धारा 147,149,304,504 भादवि में वांछित 02 नफर अभियुक्त 1.हुबलाल कोरी पुत्र स्व0 विजयी उम्र करीब 70 वर्ष, 2. किस्मती पुत्री हुबलाल पत्नी  ऊदल  व एक नफर अपचारी किशोर महिला को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों के घर ग्राम खानापुर से समय़ करीब 01:45 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना पीपरपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔 असद हुसैन, इसराक अहमद

13-07-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार यादव थानाध्यक्ष पीपरपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
साइबर जागरूकता अभियान के तहत आमजनमानस को किया जा रहा जागरूक

साइबर जागरूकता अभियान के तहत आमजनमानस को किया जा रहा जागरूक 556

👤13-07-2022-

पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी0 के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय़ के पर्यवेक्षण में जनपद के थानो द्वारा अभिय़ान चलाकर विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध के बारे में व उनसे बचाव के बारे में निम्नलिखित विभिन्न विन्दुओं पर विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है ।

साइबर अपराध से कैसे बचे:-
1. साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी इक्ट्ठा करते है और इसका उपयोग इंटरनेट पर आपकी झूठी पहचान बनाने में उपयोग कर सकते है । किसी भी सार्वजनिक साइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी कभी भी साझा/शेयर न करें । जैसे कि आपकी सरकारी आईडी, पासवर्ड, बैंक खाता नम्बर, पिन इत्यादि ।
2. अपने पासवर्ड को जटिल रखें (अर्थात अक्षरों – जैसे a, b, c, संख्याओं। जैसे 1, 2, 3 और विशेष अक्षरों–जैसे @, #, % को मिलाकर पासवर्ड बनाये) और उसे किसी के साथ साझा न करें। विभिन्न साइटों/ऐप्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड का प्रयोग करें ।
3. ऑनलाइन बैंकिंग या ऑनाइन लेनदेन करने के लिए कभी भी सार्वजनिक/ मुफ्त वाईफाई का उपयोग न करें ।
4. साइबर अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें । 24 से 48 घंटे के अंतराल में आपके धन को वापस कराने की अधिक संभावना रहती है ।
5. सिम ब्लाक/एक्सपायर का संदेश प्राप्त होने पर दिये गये नम्बरों पर वार्तालाप न करें ।
6. फोन पर कैश रिवार्ड को अपने खाता में लेने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति के बताये हुये नियमों का पालन न करें ।
7. कभी भी बैंक खाते, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के विवरण इमेल या फोन पर शेयर न करें ।
8. किसी भी अनजान नंबर से वीडियो काल स्वीकार न करें ।
10. किसी भी सोशल साइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें ।
11. फोन काल/एसएमएस या अन्य किसा माध्यम से OTP,UPI,MPIN,ATM PIN किसी को न बताएं ।

🕔 असद हुसैन / इसराक अहमद

13-07-2022-


पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी0 के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय़ के पर्यवेक्षण में जनपद के थानो द्वारा अभिय़ान चलाकर विभिन्न प्रकार के साइबर...

Read Full Article
जिला पंचायत के विकाय कार्यों के विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन  राज्यमंत्री, (स्वतन्त्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उ0प्र0, दिनेश प्रताप सिंह

जिला पंचायत के विकाय कार्यों के विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन राज्यमंत्री, (स्वतन्त्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उ0प्र0, दिनेश प्रताप सिंह539

👤13-07-2022-

100 दिन में सरकार के सभी विभागों ने जो  मुख्य मंत्री दिए गए लक्ष्य को किया पूरा राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

उन्नाव।जिला पंचायत, के विकाय कार्यों के विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन  राज्यमंत्री, (स्वतन्त्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उ0प्र0, दिनेश प्रताप सिंह  के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती शकुन सिंह द्वारा 01 वर्ष की उपलिब्ध के बारे में बताया गया कि जिला पंचायत,  द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन सामान्य की सुविधा हेतु गत एक वर्ष में 26.795 किमी0 लेपन सम्पर्क मार्ग, 34.446 किमी0 लेपन सम्पर्क मार्ग नवीनीकरण कार्य, 105.530 किमी0 खडन्जा सम्पर्क मार्ग, 4.425 किमी0 सी0सी सम्पर्क मार्ग, 7.280 किमी पैच मरम्मत, 03 नग पुलिया एवं 7.394 किमी0 जल निकासी हेतु नाला निर्माण कार्य कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में गौवंश संरक्षण हेतु 02 कांजी हाउस का संचालन किया जा रहा है। जिला पंचायत, द्वारा शासन की उच्च प्राथमिकता के 05 अमृत सरोवारों का निर्माण प्रारम्भ कराया जा रहा है।
मंत्री जी द्वारा विकास खण्ड हिलौली में लखनऊ-मौरावाॅ मार्ग से भावानीगंज होते हुए गोनामऊ सम्पर्क मार्ग लेपन कार्य, विकास खण्ड बिछिया में लखनऊ-कानपुर मार्ग से मुर्तजानगर नहर पटरी टीकादास महाराज महाविद्यालय तक सम्पर्क मार्ग लेपन नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड फतेहपुर चैरासी में दारापुर से फतेहपुर चैरासी सम्र्पक मार्ग पर लेपन नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड असोहा में कालू खेड़ा असरेन्दा मार्ग से खजुहा की सी0सी0 तक लेपन नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड एफ-84 उमरपुर प्रीतम से खैरागाढा सम्पर्क मार्ग पर लेपन नवीनीकरण कार्य व उदशाह नहर से दुर्गाखेडा लेपन नवीनीकरण कार्य, विकास खण्ड बीघापुर में ग्राम सभा पाही हरदो के मजरा पाही खुर्द में लिंक रोड तक सम्पर्क मार्ग लेपन कार्य, विकास खण्ड नवाबगंज में अजगैन बिरसिंहपुर मार्ग से नानाटीकुर मार्ग तक सम्पर्क मार्ग लेपन कार्य, विकास खण्ड सुमेरपुर में पी0एम0जी0एस0वाई0 रोड से डिहवा के मजरा जलापुर सम्पर्क मार्ग लेपन कार्य, विकास खण्ड हसनगंज में ग्राम न्यामतपुर बरौना से अमिया बरौना मार्ग तक सम्पर्क मार्ग लेपन कार्य, विकास खण्ड हिलौली अकोहरी चैराहे से अकोहरी ईट भट्टे तक नाला निर्माण कार्य, विकास खण्ड सि0कर्ण में ग्राम मवइया में मेन रोड़ से सरकारी नाले तक नाला निर्माण कार्य, विकास खण्ड सुमेरपुर में ग्राम नया खेड़ा में काॅलेज के पास से नाला निर्माण कार्य, विकास खण्ड मियांगज में बेल्सी में दिनेश के घर से पुराने नाले तक नाला निर्माण कार्य, विकास खण्ड एफ-84 ग्राम लखनापुर से तलिया तक नाला निर्माण कार्य, विकास खण्ड पुरवा में ग्राम तुसरौर में रज्जन यादव के घर से विष्णु कुशवाहा के घर तक नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने सभी संस्थाओं को 100 दिन में कुछ न कुछ करने के निर्देश दिये थे, उन्होंने कहा कि 100 दिन में सरकार के सभी विभागों ने जो  मुख्य मंत्री जी ने लक्ष्य दिया था उसे प्राप्त किया है। उसी से प्रेरित होकर  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुन सिंह ने उन्नाव में भी 100 दिन में जो काम किया है उसका एक तरीके से जिला पंचायत के कार्यों को  मुख्य मंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनपद वासियों को समर्पित किया गया है, तमाम ऐसी सड़के जो गांवों में मूल समस्या के रूप में जानी जाती थीं उन सड़को को बना करके उन्नाव वासियों को अच्छा जीवन जीने का अवसर दिया है। इसके लिये उन्होंने  जिला पंचायत अध्यक्ष जी का धन्यवाद देते हुये कहा कि उमीद करता हुं कि जिला पंचायत ऐसे ही उन्नाव वासियों की सेवा में सदैव प्रयत्नशील रहेंगी। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के अनुशंसा के आधार पर काम किये गये। मंत्री जी द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि अपने क्षेत्रों के विकास हेतु कोई आवश्यकता होती है तो हमसे या  विधायक गणों से सम्पर्क करें। हम सब मिलकर जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करेंगेे।
कार्यक्रम में विधायक बांगरमऊ श्रीकान्त कटियार,  शिक्षक एम0एल0सी0  राज बहादुर सिंह चंदेल, भाजपा युवा नेता  शंशाक सिंह शेखर सनी, सदस्य जिला पंचायत  श्याम मिलन सिंह,मन मोहन यादव, फूल चन्द्र रावत, मो0 शकील, रमेश रावत, मो0 अंजर अहमद, अंकित यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि सम्बन्धित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

13-07-2022-


100 दिन में सरकार के सभी विभागों ने जो  मुख्य मंत्री दिए गए लक्ष्य को किया पूरा राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

उन्नाव।जिला पंचायत, के विकाय कार्यों के विभिन्न...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article