Back to homepage

Latest News

प्रमुख पति ने पानी की टंकी का फीता काटकर किया उद्धघाटन ग्रामीणों के खिले चेहरे

प्रमुख पति ने पानी की टंकी का फीता काटकर किया उद्धघाटन ग्रामीणों के खिले चेहरे343

👤02-07-2022-

आगरा। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के ग्राम वरनामई में प्रमुख प्रतिनिधी खाते से गाँव में पानी की टंकी लगवाकर उच्च व्यवस्था करवाई गई पानी की व्यवस्था को देखकर गाँवो के लोगों के चेहरे खिल उठे। प्रमुख पति गुड्डू चाहर ने कहा की मानव जीवन में हम सभी को मिलकर पानी का बचाव करना हैं पानी का दुरुप्रयोग नहीं करना हैं। प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा गाँव में तीन टंकी लगवाई गई जिससे गाँव में किसी को पानी की दिक़्क़त न आये। प्रमुख पति गुड्डू चाहर का गाँव के लोगों ने स्वाफा एवं माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात गाँव के लोगों की विभिन्न समस्या भी सुनी एवं जल्द निराकरण के लिए आश्वाशन भी दिया। विधि विधान से टंकी का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर छीतर सिंह,चोब सिंह,बंटी प्रधान,बबली, वीरेंद्र,महीपाल,तालेवर प्रधान देवो प्रधान,विष्णु सिसौदिया,लाखन,एवं विभिन्न जगह के प्रधान वीडीसी सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

02-07-2022-


आगरा। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के ग्राम वरनामई में प्रमुख प्रतिनिधी खाते से गाँव में पानी की टंकी लगवाकर उच्च व्यवस्था करवाई गई पानी की व्यवस्था को देखकर गाँवो के लोगों...

Read Full Article
रिठौरी में अमृत सरोवर के तहत तालाब खुदाई की मिट्टी रातों रात खनन कर बेचने के आरोप में ग्राम प्रधान की शिकायत

रिठौरी में अमृत सरोवर के तहत तालाब खुदाई की मिट्टी रातों रात खनन कर बेचने के आरोप में ग्राम प्रधान की शिकायत868

👤02-07-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील के अन्तर्गत थाना कागारौल के गांव रिठौरी में अमृत सरोवर के तहत तालाब खुदाई हो रही है। जिसमें से जेसीबी द्वारा खुदाई कराकर दर्जनों टैक्टर ट्राली द्वारा रातों रात खनन कर मिट्टी बेचकर राजस्व को हानि पहुंचाई जाने का आरोप वर्तमान ग्राम प्रधान पर ग्रामीण किशन सिंह,पूर्व कैप्टन दलीप सिंह,कीर्ति सिंह,सूर्य प्रकाश,जयपाल सिंह,सुन्दर सिंह आदि ने लगाते हुए शिकायत एसडीएम खेरागढ़,खण्ड विकास अधिकारी खेरागढ़,सीडीओ एवं डीएम आगरा को पत्र देकर की और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है।

🕔विष्णु सिकरवार

02-07-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील के अन्तर्गत थाना कागारौल के गांव रिठौरी में अमृत सरोवर के तहत तालाब खुदाई हो रही है। जिसमें से जेसीबी द्वारा खुदाई कराकर दर्जनों टैक्टर ट्राली...

Read Full Article
यूटा नगर कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न

यूटा नगर कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न297

👤02-07-2022-

आगरा। शनिवार को यूटा नगर क्षेत्र कार्यकारिणी की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने करी। बैठक में निम्न बिंदु पर चर्चा करी गई। जैसे शिक्षकों को डीवीटी फीडिंग में आ रही समस्याओं के संबंध में, एस एम सी खाता को बैंक ऑफ बड़ौदा में खोले जाने के संबंध में,प्रेरणा पोर्टल तकनीकी रूप से कार्य न करने के संबंध में, नगर क्षेत्र में शिक्षकों की आ रही भारी समस्या को लेकर आने वाली ट्रांसफर पालिसी में ग्रामीण क्षेत्र से नगर क्षेत्र में शिक्षकों को समायोजित करने के संदर्भ में बैठक की गई। जिसमें  जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने शिक्षकों की विभिन्न समस्यों के निराकरण पर कहा कि अति शीघ्र शिक्षकों की समस्या का समाधान किया जाएगा। वही नगर अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव ने शिक्षकों की कमी पर कहा कि ट्रांसफर पालिसी में देहात क्षेत्र से नगर क्षेत्र में शिक्षकों के ट्रांसफर होने से नगर क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से निजात पा सकेंगे व विद्यालय में छात्र नामांकन में वृद्धि के साथ पढ़ाई में भी लाभ ले सकेंगे। बैठक में संजीव शर्मा, राजवीर सिंह, के के चौहान, गीता, रश्मि, सुमा कुमारी, सीमा रायजादा, पूनम पुंडीर, मंजू चांगरानी, कीर्ति दुबे, मो० फैसल, मो० समीर, मो० नासिर आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

02-07-2022-


आगरा। शनिवार को यूटा नगर क्षेत्र कार्यकारिणी की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने करी। बैठक में निम्न बिंदु पर चर्चा...

Read Full Article
डिप्टी रेंजर व प्रधान प्रतिनिधि ने किया पौधरोपण

डिप्टी रेंजर व प्रधान प्रतिनिधि ने किया पौधरोपण479

👤02-07-2022-

विकासखंड सोहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवई के प्रधान प्रतिनिधि श्रीनिवास तिवारी  तथा डिप्टी रेंजर दुर्गाप्रसाद ने आज देवई ग्राम सभा में दर्जन भर जगहों पर फलदार, छायादार व औसधीय गुडों से युक्त पौधों को रोपित कर  ग्रामीणों को भी ज्यादा से ज्यादा पौधे प्रेरित करने के लियेप्रेरित किया। उप-वन क्षेत्राधिकारी दुर्गाप्रसाद ने वहाँ उपस्थित अध्यापकों व अध्यापिकाओं  से फ़लदार व औसधीय जैसे आम,जामुन, कटहल,बड़हर, अर्जुन, नीम   तथा हरिशंकरी आदि के पौधे ज्यादा से ज़्यादा लगाने का आव्हान किया।

🕔tanveer ahmad

02-07-2022-


विकासखंड सोहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवई के प्रधान प्रतिनिधि श्रीनिवास तिवारी  तथा डिप्टी रेंजर दुर्गाप्रसाद ने आज देवई ग्राम सभा में दर्जन भर जगहों...

Read Full Article
पटरंगा थानाध्यक्ष रहे विवेक सिंह को दी गई भावभीनी विदाई

पटरंगा थानाध्यक्ष रहे विवेक सिंह को दी गई भावभीनी विदाई325

👤02-07-2022-


अपने 1 वर्ष 14 दिन के कार्यकाल में कई पुराने चर्चित घटनाओं का किया पर्दाफास

विदाई के वक्त खाकी की आंखों से बह चले आंसू

मवई ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया।स्थानांतरण के क्रम में अब तक पटरंगा थाने की कमान संभाले रहे विवेक सिंह को एसएसपी ने कुमारगंज थाने की बागडोर सौंपी है।शुक्रवार थाने के पुलिस कर्मियों ने एक विदाई समारोह का आयोजन कर एसओ विवेक सिंह को भावभीनी विदाई दी।इनका करीब एक वर्ष 14 दिन का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा।अपने एक वर्ष के कार्यकाल में इन्होंने आठ माह से लापता युवती की हत्या का खुलासा किया।और कंकाल के रूप में युवती का शव भी कब्र से खुदवाया।इस खुलासे के बाद एसओ की पूरे जनपद में खूब वाहवाही हुई।इसके बाद इन्होंने कई शराब तस्करों गोतस्करों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।साथ ही कई अंतर्जनपदीय मोबाइल चोर व बाइक चोर गिरोह का भी खुलासा किया।इसके अलावा गोकसी के धंधे पर भी विराम भी लगाया।आमजन के सहयोग से थाना क्षेत्र में खुर्दहा पुलिस चौकी का निर्माण भी करवाया।विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यहां रहते हुए मेरे साथी पुलिस कर्मियों के अलावा समाज के संभ्रांत लोगों ने मेरा हर स्तर पर सहयोग किया।एसएसपी के कुशल नेतृत्व व साथी पुलिस कर्मियों की कड़ी मेहनत की बदौलत मुझे यहां हर चुनौती को मात देने में कामयाबी मिली।ये स्टॉफ और यहां के लोगों को मैं अपने जीवन में कभी नही भूल पाऊंगा।इतना कहते ही वे फफक पड़े और साथी पुलिसकर्मी भी एसओ विवेक सिंह के गले से लिपटकर रोने लगे।आंखों में आंसू भरे सबसे मिलते हुए एसओ विवेक अपनी नई जिम्मेदारी संभालने कुमारगंज थाने के लिए निकल गए।

उपनिरीक्षक सहित दो सिपाही भी हुए विदा

एसओ विवेक सिंह के साथ ही पटरंगा थाने के युधिष्ठिर कहे जाने वाले उपनिरीक्षक हरिवंश यादव सहित कांस्टेबल मनीष तिवारी व रवि चौधरी को भी विदाई दी गई।हरिवंश यादव को जीआरपी लखनऊ कांस्टेबल मनीष तिवारी का साइबर क्राइम हेड क्वार्टर लखनऊ व रवि चौधरी का स्थानांतरण साइबर थाना अयोध्या के लिए हुआ है।

विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी शिव बालक को पटरंगा थाने की कमान

एसएसपी शैलेश पांडेय ने विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी शिव बालक को पटरंगा थाने की कमान सौंपी है।वे गुरुवार को ही थाना पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।विदाई समारोह में दोनों एसओ एक दूसरे को माला पहनाकर बधाई दिया।

🕔tanveer ahmad

02-07-2022-



अपने 1 वर्ष 14 दिन के कार्यकाल में कई पुराने चर्चित घटनाओं का किया पर्दाफास

विदाई के वक्त खाकी की आंखों से बह चले आंसू

मवई ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक...

Read Full Article
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद की बैठक सम्पन्न हुई

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद की बैठक सम्पन्न हुई928

👤01-07-2022-

लखनऊ।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद की राष्ट्रीय कार्य समिति की प्रथम बैठक राजधानी के एक होटल में वीर अब्दुल हमीद के 89 जन्मदिन के अवसर पर सम्पन्न हुई।जिसमें कार्य समिति में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सैय्यद इक़बाल हैदर  को राष्ट्रीय चेयर मैन चुना गया।परिषद की ओर से कुंवर सैय्यद इक़बाल हैदर को राष्ट्रीय कार्य समिति तथा प्रदेश अध्यक्ष  योन एवं राष्ट्रीय पद धिकारियों को मनोनयन करने का अधिकार दिया गया।
कार्य समिति में निर्णय लिया गया कि परिषद देश के लिए बलिदान तथा देश भक्ति के काम करने वाले सपूतों वीर अब्दुल हमीद, बिरग्रेडयर उस्मान, बहादुर शाह ज़फर, बेगम हज़रत महल, डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम व अन्य देश भक्तों के जन्मदिन के अवसर पर सभाएं,मुशायरे, कवि सम्मेलन आयोजित करेगा।
इसके अलावा वक़्फ़ की सम्पतियों की सुरक्षा करना और अवैध कब्जों से वक़्फ़ सम्पत्तियों को सरकार की मदद द्वारा ख़ाली करवाने का काम भी करे गा।

🕔tanveer ahmad

01-07-2022-


लखनऊ।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद की राष्ट्रीय कार्य समिति की प्रथम बैठक राजधानी के एक होटल में वीर अब्दुल हमीद के 89 जन्मदिन के अवसर पर सम्पन्न हुई।जिसमें कार्य...

Read Full Article
सौन स्कूल के विद्यार्थियों ने ली मधुमक्खी पालन की जानकारी

सौन स्कूल के विद्यार्थियों ने ली मधुमक्खी पालन की जानकारी403

👤01-07-2022-

आगरा। शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौन खेरागढ़ के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मलय कुमार दास द्वारा विद्यार्थियों को परिवेशीय ज्ञान से जोड़ने और नवीन अनुभव और ज्ञानार्जन हेतु सौन ग्राम में जामुन के बाग ले जाया गया जहाँ मधुमक्खी पालन भी होता है, वहाँ पर मधुमक्खी पालक धर्मवीर ने विद्यार्थियों को मधुमक्खी पालन की समस्त जानकारी दी। कक्षा आठ व सात की खुशी, श्रुति, शिवानी, खुशबू, मनीष, तेजवीर, रोहित व अन्य विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के प्रश्नों द्वारा अपनी जिज्ञासा को शांत किया और नवीन अनुभवक आनंद लिया।

🕔विष्णु सिकरवार

01-07-2022-


आगरा। शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौन खेरागढ़ के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मलय कुमार दास द्वारा विद्यार्थियों को परिवेशीय ज्ञान से जोड़ने और नवीन अनुभव और...

Read Full Article
अक्षर पुरुष की 97वे वीं वर्ष गांठ पर उन्हें याद कर पुष्पांजलि दी गई

अक्षर पुरुष की 97वे वीं वर्ष गांठ पर उन्हें याद कर पुष्पांजलि दी गई 406

👤01-07-2022-

आगरा। भदावर कालेज व विद्यामंदिर के संस्थापक प्राचार्य अक्षर पुरुष बनबारी लाल तिवारी को उनके 97वे जन्म दिन पर याद किया गया। मुख्य कार्यक्रम भदावर कालेज के प्रांगण में आयोजित किया गया। यहां अक्षर पुरुष की प्रतिमा स्थापित की गई हैं। जिसपर जन्म व मृत्यु दिवस पर कार्य क्रम होते हैं। भदावर कालेज में ही शतबादी जयंती मनाने का निर्णय प्राचार्य सुकेश यादव और सत्य देव पचोरी के संयुक्त संयोजन में आगामी 2025 में कराने का हुआ है। डाक्टर सुकेश यादव ने अक्षर पुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया। 
इसके बाद भदावर विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य अभिलाष तिवारी ने गुलाब की माला शाल पहनाकर पुष्पांजलि दी। इसके बाद अक्षर पुरुष के पुत्र शंकर देव तिवारी ने पुपांजलि दी। इस समय सुरेश राजपूत ने अक्षर पुरुष के व्यक्तित्व व कृतित्व प्रकाश डाला। वहीं इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अभिलाख तिवारी के जीवन के संस्मरण सुनाए। इंटर व डिग्री कालेज में स्टाफ नया मगर प्रतिभा के धनी शिक्षक मिले हैं।
इस समय चंद्र शेखर गुप्ता, उमंद्र भदौरिया, मलखान सिंह राठौर, सुरेश राजपूत,आकाश कुमार, उपेंद्र भदौरिया,श्री दत्त शर्मा, मुकेश शर्मा ,प्रहलाद चौबे, शरण दोनेरिया के साथ भदवार कालेज के शिक्षक व शिक्षिकाएं  मौजूद रहे।
कार्यक्रम के बाद जयंती शताब्दी समारोह की तैयारियों को लेकर संयोजक प्रमुख डाक्टर सुकेश यादव ने समीक्षा की। जिसमें शंकर देव तिवारी ने बताया एक डोकुमेनटरी बनाने को लेकर प्रयास अंतिम चरण में है। वहीं ग्रंथमाला को लेकर भी कमर कस ली गई है बताया गया। इसके लिए पी के मिश्र और  उपदेश,निर्देश, संतोष,प्रशांत, विनीत अंकित मुकुल व अर्चित को भी जिम्मेदारी दी गई है।
इस दौरान डॉ नितेश शर्मा, सतीश पचौरी, रामआसरे, श्री राम, राजेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, राहुल शर्मा, सुजीत कुमार, मेवालाल, दिलीप कुमार, मंसूर अली, प्रहलाद चतुर्वेदी, डॉ निष्ठा यादव, निधि यादव, श्रीमती प्राची सिंह, रचना चौधरी आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

01-07-2022-


आगरा। भदावर कालेज व विद्यामंदिर के संस्थापक प्राचार्य अक्षर पुरुष बनबारी लाल तिवारी को उनके 97वे जन्म दिन पर याद किया गया। मुख्य कार्यक्रम भदावर कालेज के प्रांगण...

Read Full Article
अंक सत्याग्रह की अनुमति न मिलने पर छात्राओं ने जिला मुख्यालय पर मांगी अंकों की भीख

अंक सत्याग्रह की अनुमति न मिलने पर छात्राओं ने जिला मुख्यालय पर मांगी अंकों की भीख126

👤01-07-2022-


विधायक की गाड़ी रोक छात्राओं ने कटोरे में मांगे अंक

समर्थन में उतरी डिग्री कॉलेज की छात्राएं

आगरा। हाईस्कूल की मार्कशीट में अंक न मिलने से विद्यार्थियों में आक्रोश है। वह लगातार अंको की मांग कर रहे हैं। वह सांसद, विधायक तथा मंत्रियों से गुहार लगा चुके हैं। कहीं से समाधान होते न देख छात्राएं अंक सत्याग्रह की अनुमति लेने प्रशासन के पास पहुंचीं। अनुमति न मिलने पर छात्राओं ने जिला मुख्यालय पर अंको की भीख मांगी।
 कलेक्ट्रेट पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल की गाड़ी को छात्राओं ने रोक लिया। उन्होंने कटोरे में अंको की भीख मांगी। छात्राओं ने कहा कि वह मानसिक तनाव में हैं। स्कूल खुल चुके हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि 12वीं की पढ़ाई करें या दोबारा से हाई स्कूल करें। इसे लेकर वह असमंजस में हैं। कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा है। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि इस मामले से शासन को अवगत कराया जाएगा।
 जिला मुख्यालय पर आने वाली नेताओं, अफसरों तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी को छात्राएं रोककर उनसे अंकों की भीख मांग रही थीं। आने वाली गाड़ी छात्राओं से बचती दिखीं लेकिन छात्राएं गाड़ियों को घेर लेती और उनसे अंकों की भीख मांगने लगती।
 जब छात्राएं एडीएम सिटी अंजनी कुमार से मिली तो उन्होंने कहा कि इस तरह गर्मी में पसीना बहाने से कुछ नहीं होगा। प्रशासन स्तर से कोई मदद नहीं हो सकती है। इस समस्या का समाधान शासन स्तर से ही हो सकेगा। उन्होंने अंक सत्याग्रह की अनुमति देने से सीधे इंकार कर दिया।
 अंक दिलाने के लिए विद्यार्थियों के साथ संघर्ष कर रहे चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस का कहना है कि बोर्ड ने विद्यार्थियों का भविष्य खराब कर दिया है। बिना अंकों के वह मेरिट सूची से पिछड़ जाएंगे। गलती स्कूल की हो या बोर्ड की विद्यार्थियों को अंक मिलना जरूरी है। इसके लिए आंदोलन लगातार जारी रहेगा। स्थानीय स्तर पर नहीं सुनी गई तो लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विद्यार्थियों की आवाज बुलंद की जाएगी।
 छात्राओं के आंदोलन में साथ देने के लिए बैकुंठी देवी महाविद्यालय की छात्राएं भी साथ आ गई हैं। अंक सत्याग्रह की अनुमति लेने के लिए डिग्री कॉलेज की छात्राएं भी उनके साथ थीं। इनमें दीक्षा भारद्वाज, खुशी जैन, शालू और महिमा के साथ-साथ अनुमति मांगने गई छात्राओं में दिव्या सिंह, चीनी विमल, खुशबू, अनन्या, सुमन, पूजा, प्रियंका, कोमल, मुस्कान, रंजना, कल्पना, रुचि, कविता, राधा, अंजलि, खुशी आदि छात्राएं शामिल रहीं।

🕔विष्णु सिकरवार

01-07-2022-



विधायक की गाड़ी रोक छात्राओं ने कटोरे में मांगे अंक

समर्थन में उतरी डिग्री कॉलेज की छात्राएं

आगरा। हाईस्कूल की मार्कशीट में अंक न मिलने...

Read Full Article
समारोह पूर्वक चौधरी रामसिंह पटेल ने किया एस.एल.कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट का उद्घाटन

समारोह पूर्वक चौधरी रामसिंह पटेल ने किया एस.एल.कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट का उद्घाटन198

👤01-07-2022-

सोहावल अयोध्या ।एस.एल.कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट गौहनिया चौराहा का समारोह पूर्वक उद्घाटन राष्ट्रीय लोकदल के निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के द्वारा फीता काट कर किया गया इस अवसर पर पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट शुरू होने से गांव गरीब किसान के बच्चे भी शहर के बच्चों की तरह कम्प्यूटर चलाने में माहिर होंगे समय के अनुसार प्राकृतिक की तरह हम सभी को भी परिवर्तन करने की जरूरत है पूर्ण रूप से कंप्यूटर का समय चल रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर इंस्टीट्यूट खुलने से बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा इसके लिए बधाई
इस अवसर पर श्याम सिंह पटेल, लकी यादव, बैजनाथ वर्मा, जगदीश प्रसाद, सतीश वर्मा, राम लगन रावत, रामजियावन वर्मा, जगन्नाथ पटेल, नरेंद्र सिंह, हरि विजय,आकाश, मुकेश,दीपक, जगदम्बा प्रसाद वर्मा, संतोषी रावत आदि प्रमुख लोग  उपस्थित रहे ।

🕔मोहम्मद फहीम

01-07-2022-


सोहावल अयोध्या ।एस.एल.कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट गौहनिया चौराहा का समारोह पूर्वक उद्घाटन राष्ट्रीय लोकदल के निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के द्वारा फीता...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article