Back to homepage

Latest News

मनरेगा अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों की डीएम ने की समीक्षा

मनरेगा अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों की डीएम ने की समीक्षा72

👤29-06-2022-

बहराइच 29 जून। मनरेगा योजनान्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों के कार्यो की अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि 209 मानसरोवरों का कार्य समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि 15 अगस्त 2022 को 209 मानसरोवरों पर ध्वजारोहण की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वृक्षारोपण अभियान में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति के लिए गड्डा इत्यादि के खोदाई के साथ-साथ स्थलवार पौधों की आपूर्ति समय से सुनिश्चित कराये ताकि वृक्षारोपण की शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति समय से सुनिश्चित की जा सके। 
जनपद के प्रत्येक ग्राम पचायत में अमृत उद्यान की स्थापना के लिए भूमि के चिन्हांकन इत्यादि की कार्रवाई समय से सुनिश्चित कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। आन गोईंग कार्यो के पूर्णतया के प्रगति में सुधार लाकर कार्यो को समय से पूर्ण कराया जाय। रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन की शत प्रतिशत पूर्ति किया जाय। साथ ही नये गौआश्रय स्थलों की स्थापना के लिए भूमि आदि का चिन्हाकन कर कार्य शुरू कराया जाय। इसके अलावा बैठक में योजनान्तर्गत अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी सहित, खण्ड विकास अधिकारी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

29-06-2022-


बहराइच 29 जून। मनरेगा योजनान्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों के कार्यो की अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक...

Read Full Article
फर्जी वीजा व पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी वीजा व पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार225

👤29-06-2022-

अयोध्या। विदेशों में नौकरी का झांसा देकर फर्जी वीजा व पासपोर्ट बनाने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पटरंगा पुलिस को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के निर्देशन पर अपराधियों की धरपकड़ का अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी  रुदौली के नेतृत्व में पटरंगा थानाध्यक्ष  विवेक कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ थाना पटरंगा पटरंगा गांव के पास से नौकरी देने के झांसा के नाम पर फर्जी वीजा व पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 06 पासपोर्ट, विभिन्न ट्रेवल्स कंपनियों के 10 विजिटिंग कार्ड, गल्फ ट्रैवल एजेंसी के 14 स्टीकर,दो मोबाइल, व 2220 रूपये नगद बरामद हुये। पुलिस के पूछताछ में पता चला कि भोले भाले लोगों नौकरी का झांसा देकर दूसरे खाते में पैसा मंगवाते थे और उनको फर्जी वीजा और पासपोर्ट देखकर एयरपोर्ट भेजते थे फर्जी होने के कारण लोग एयरपोर्ट से वापस आ जाते थे। यह लोग अपनी पहचान छुपाकर दिल्ली मुंबई से कार्य करते थे और समय-समय से आजमगढ़ लखनऊ अयोध्या आया जाया करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ के फरहान शेख पुत्र फैजान अहमद के रूप में हुई।

🕔राकेश सिंह

29-06-2022-


अयोध्या। विदेशों में नौकरी का झांसा देकर फर्जी वीजा व पासपोर्ट बनाने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पटरंगा पुलिस को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।...

Read Full Article
एकमुश्त समाधान योजना में ₹120337 का राजस्व वसूला गया

एकमुश्त समाधान योजना में ₹120337 का राजस्व वसूला गया868

👤29-06-2022-

दो दिवसीय कैंप में 14 उपभोक्ताओं का डिसकनेक्शन किया गया।

मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर के फीडर शाहगंज अंतर्गत कर्मडांडा गांव में विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर ₹120337 का राजस्व कैंप लगाकर वसूला गया। शासन द्वारा 1 जून से 30 जून तक चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत लगाए गए विशेष कैंप में बिजली विभाग ने उक्त राजस्व को वसूला एवं ज्यादा बिल बकाया होने के कारण 14 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन भी काटा गया। कैंप में 28 जून को ₹70269 एवं 29 जून को ₹50068 विद्युत बिल के रूप में राजस्व वसूला गया।दो दिवसीय कैंप में प्रमुख रूप से टेक्नीशियन ग्रेड टू अनुराग मौर्य,लाइनमैन अखिलेश कुमार,कृष्ण कुमार,धर्मेंद्र कुमार,संतोष कुमार,पंकज शर्मा, संजय वर्मा, मीटर रीडर राम अवध,राज प्रकाश, दीपक कुमार,रत्नेश कौशल,राहुल श्रीवास्तव,दिनेश द्विवेदी व अन्य मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

29-06-2022-


दो दिवसीय कैंप में 14 उपभोक्ताओं का डिसकनेक्शन किया गया।

मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर के फीडर शाहगंज अंतर्गत कर्मडांडा गांव में विद्युत...

Read Full Article
बहन की मार्मिक अपील पर दिव्यांग भाई की मदद को आगे आये जिलाधिकारी

बहन की मार्मिक अपील पर दिव्यांग भाई की मदद को आगे आये जिलाधिकारी703

👤29-06-2022-

भाई को मिला आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग पेंशन भी हुई स्वीकृत पीएम आवास योजना शहरी का भी मिलेगा लाभ

बहराइच 29 जून। मोहल्ला गुलामअली पुरा निवासिनी मनीषा कश्यप द्वारा 28 जून 2022 को जिलाधिकारी के जनता दर्शन में प्रस्तुत किये गये आवेदन पत्र में अवगत कराया गया कि उसके भाई मन्टू को रीढ़ की हड्डी में कैंसर हो जाने के कारण वर्ष 2016 में आपरेशन कराया गया था। वर्तमान समय में भाई मन्टू पूरी तरह से विकलांग हो गया है, और अपने बिस्तर से उठ कर चलने फिरने में भी माजूर है। बहन ने अपने प्रार्थना में यह भी अवगत कराया कि भाई के इलाज से परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है जिससे भाई के इलाज का खर्च उठा पाने में असमर्थ है। बहन मनीषा ने अपने आवेदन-पत्र में जिलाधिकारी से गुज़ारिश की गई कि भाई के नाम आयुष्मान कार्ड निर्गत करा दें ताकि भारत सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत भाई के इलाज में सहारा बन सके।
मानवीय संवेदना के साथ हमेशा जन समस्याओं के त्वरित समाधान को तरजीह देने वाले जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के सम्मुख एक मजबूर बहन द्वारा भाई की मदद के लिए की गई गुहार ने ऐसा असर दिखाया कि मात्र कुछ घण्टों में दिव्यांग भाई को आयुष्मान कार्ड तो मिला ही साथ डीएम के निर्देश पर दिव्यांग मन्टू को दिव्यांग पेंशन तथा विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) कार्ड भी सौंपा गया। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में आयुष्मान कार्ड, पेंशन स्वीकृति पत्र तथा विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) कार्ड सौंपते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने आश्वस्त किया कि नियमानुसार अन्य सभी योजनाओं से आच्छादित कराया जायेगा। डीएम डॉ. चन्द्र ने पी.ओ. डूडा को निर्देश दिया कि दिव्यांग को नियमानुसार पी.एम. आवास योजना शहरी से भी लाभान्वित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करायें। डीएम ने फरियादी बहन की हौसला अफज़ाई करते हुए आश्वस्त किया कि भाई के इलाज में उनकी ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एन. यादव, प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए.के. गौतम, पी.ओ. डूडा संजय कुमार सिंह, डी.एच.ई.आई.ओ. बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद बिलाल

29-06-2022-


भाई को मिला आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग पेंशन भी हुई स्वीकृत पीएम आवास योजना शहरी का भी मिलेगा लाभ

बहराइच 29 जून। मोहल्ला गुलामअली पुरा निवासिनी मनीषा कश्यप...

Read Full Article
थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 269

👤29-06-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0अ0सं0 146/22 धारा 302,201 भादवि में वांछित 02 नफर अभियुक्तों 1.सुशील कुमार शुक्ला उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र गंगा प्रसाद शुक्ला, 2.सुनील कुमार शुक्ला उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र गंगा प्रसाद शुक्ला निवासीगण ग्राम सैदपुर मजरे किशनी थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को ग्राम सैदपुर से समय करीब 06:05 प्रातः बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की निशानदेही पर घटनास्थल से आलाकत्ल 02 अदद बांस की लाठियां बरामद हुई । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 06.06.2022 को हमलोग सेवान जंगल में अपनी गाय चरा रहे थे उसी दौरान एक व्यक्ति साइकिल से हमारी गायों के पास आकर एक गाय को हाककर  किनारे ले जा रहा था । हम लोग यह देख कर उस व्यक्ति को दौड़ाये तब वह गाय छोड़कर साइकिल लेकर भागने लगा । हम लोगों ने दौड़ाकर उसे लाठी डन्डों से पीटा था । जिससे वह मौके पर जंगल में गिर गया था । जब वह नही उठा तो हम लोगों ने उसे हिलाडुला कर देखा कि वह  मर गया है । हम लोग बहुर डर गये थे और लाश को वहीं झाड़ियों में छिपा दिया था।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

29-06-2022-


जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा तलाश वांछित व देखभाल...

Read Full Article
सीएचसी मवई में निरंकुश हो रहे अधीक्षक व बाबू,कर्मचारी बेखौफ

सीएचसी मवई में निरंकुश हो रहे अधीक्षक व बाबू,कर्मचारी बेखौफ102

👤29-06-2022-


मवई ब्लाक के 55 गांवों के अलावा बाराबंकी जिले के भी आते है मरीज

मवई।
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भले ही स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए औचक निरीक्षण कर रहे लेकिन यहाँ अयोध्या जिले के अंतिम छोर बाराबंकी जिले की सीमा पर स्थित सीएचसी मवई की व्यवस्था बद से बदतर है।चिकित्सक कर्मचारी समय से ओपीडी में नही बैठते है।चिकित्सा अधीक्षक खुद अपने कमरे से बाहर नही निकलते है।ऐसे में यहाँ की व्यवस्था रामभरोसे है।
अयोध्या जनपद के अंतिम छोर पर बाराबंकी जिले की सीमा पर स्थित सीएचसी मवई पर अयोध्या जिले के अलावा बाराबंकी जिले की भी मरीज इलाज के लिए आते है।लेकिन यहाँ तैनात चिकित्सा अधीक्षक अपने कमरे से बाहर निकलना मुनासिब नही समझते है।वही कर्मचारी पर कोई अंकुश नही लगा पा रहे है जिसकी वजह से वे सभी या तो एक साथ बैठकर गप्पेबाजी करते दिखाई देंगे अथवा ड्यूटी टाइम में होटल पर चाय की चुस्कियां लेते बड़ी आसानी से नजर आ जाएंगे।
बुधवार को सुबह पौने नौ बजे तक ओपीडी में  संविदा कर्मी चिकित्सक डॉ उपेंद्र अपनी कुर्सी छोड़कर बाहर घूमते रहे।बाकी कमरो की कुर्सियां खाली थी।यही नही चिकित्सा अधीक्षक की कुर्सी भी खाली थी मानो वह भी अपने साहब का बेसब्री से इंतजार कर रही हो।रैछ गांव के संतोष कुमार अधीक्षक से मिलने आए थे लेकिन वे कमरे में नही मिले तो बैरंग वापस लौट गए।कमरजहां,सुनीता,शांति देवी ने बताया कि वह आधे घंटे से डॉक्टर साहब का इंतजार कर रहे हैं लेकिन पौने नौ बज गए है अभी तक कोई आया नही।वही लिपिक के कमरे में ताला लटकता मिला।बताया गया कि बाबू जी के आने और जाने का कोई वक्त निश्चित नही है।इमरजेंसी कमरे में कुर्सियां खाली रही।दवा वितरण खिड़की पर भी कोई कर्मचारी तैनात नही रहा।यही नही पर्चा काउंटर की कुर्सियां खाली पड़ी रही।ओपीडी दांत कक्ष में कुर्सी खाली रही।लैब में ताला लटकता रहा।वहाँ तैनात एलटी बाहर घूमते नजर आए।अस्पताल के शौचालयों में गंदगी की भरमार रही।करीब नौ बजे चिकित्सा अधीक्षक अपने कमरे से निकलकर अस्पताल आए तब एक गुट में होटल से चाय पीकर कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात होने के लिए पहुँचे।अस्पताल में कई तरह की दवाएं मौजूद नही रही।चिकित्सक और कर्मचारियों की मनमानी से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएमओ ने जिन्हें अस्पताल संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है वह किसी पर अंकुश नही लगा पा रहे है।और खुद एसी कमरे में बैठकर साहब अपनी धाक जमाने का प्रयास कर रहे है।फिलहाल अभी यहाँ सीएचसी की व्यवस्था रामभरोसे ही नजर आ रही है।इस बारे में सीएचसी अधीक्षक डॉ सुमत सिंह ने बताया कि तबादलों का दौर चल रहा है इसलिए ऐसी समस्या आ रही है।दो तीन दिन में सब सही हो जाएगा।देर से आने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

🕔tanveer ahmad

29-06-2022-



मवई ब्लाक के 55 गांवों के अलावा बाराबंकी जिले के भी आते है मरीज

मवई।
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भले ही स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए औचक...

Read Full Article
शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया

शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया701

👤29-06-2022-

बारुन(अयोध्या)।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत न्याय पंचायत देवरिया के प्राथमिक विद्यालय सफदरभारी में शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से नवीन नामांकन,निपुण भारत अभियान,चहक कार्यक्रम,टीएलएम आदि पर विस्तार से चर्चा किया गया।मुख्य वक्ता एआरपी गणित सुनील शर्मा ने निपुण भारत अभियान के मुख्य उद्देश्य-समझ के साथ पढ़ना,बेसिक गणित की समझ,बुनियादी कौशल का विकास तथा कक्षा 1 से 3 तक छात्रों को निपुण भारत अभियान द्वारा निर्धारित प्रमुख लक्ष्यों को अर्जित करने के संबंध में शिक्षकों को विस्तार से बताया।बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संकुल अजय गुप्ता  तथा संचालन वंदना श्रीवास्तव ने किया। बैठक को शिक्षक संकुल सावन कुमार तिवारी,निधि सिन्हा,राजेश कुमार विश्वकर्मा,उमेश श्रीवास्तव,मनीष मयंक मिश्र आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से अजय कुमार,नंदिता हरीश,बृजेश यादव,चांदबाबू खान,आनंद सिंह,दीपशिखा, कुमकुम पांडेय,किरण तिवारी,अमिता शर्मा,रागिनी सिंह, दिव्या गोस्वामी,श्रुति शर्मा,कुसुम,अर्चना,विजय यादव,वकार अहमद,उमेश यादव समेत दर्जनों ने शिक्षकों,शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने हिस्सा लिया।

🕔tanveer ahmad

29-06-2022-


बारुन(अयोध्या)।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत न्याय पंचायत देवरिया के प्राथमिक विद्यालय सफदरभारी में शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख...

Read Full Article
लेनदेन के विवाद में हुई फायरिंग से दहशत, गुस्साए ग्रामीणों ने दबंगों की स्कार्पियो किया आग के हवाले

लेनदेन के विवाद में हुई फायरिंग से दहशत, गुस्साए ग्रामीणों ने दबंगों की स्कार्पियो किया आग के हवाले812

👤28-06-2022-

जगदीशपुर-अमेठी। अपराधियो के हौसले बुलंद है। शतिर दबंगों ने पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैला दिया। दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट घटना से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने दबंगों स्कॉर्पियो मे आग लगा दी। जहां घटनाक्रम पर प्रकाश  डाले तो शतिर लोगो पर अंकुश क्षेत्रीय पुलिस का नही है। कानून व्यवस्था पंगु हो चली है।
जानकारी के मुताबिक
 कोतवाली क्षेत्र जगदीशपुर के लोढियांवा मेरे बगाही गांव में प्रथम पक्ष के बिहारी यादव उम्र 32 वर्ष व हरबक्श यादव उम्र 38 वर्ष पुत्रगण नकछेद यादव  निवासी ग्राम अलमापुर कोतवाली जगदीशपुर जनपद अमेठी व दूसरे पक्ष के वीरू दिवेदी उम्र 25 वर्ष पुत्र अंजनी दिवेदी  निवासी ग्राम लुधियांवा व सुमित यादव उम्र 23 वर्ष पुत्र रणजीत   निवासी ग्राम लोसनपुर थाना जगदीशपुर के मध्य पैसों के लेनदेन को लेकर वाद विवाद/कहां सुनी हो गयी। आरोप है कि कहासुनी की घटना में उत्तेजित होकर हरबख्श यादव द्वारा अपने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की गई। फायरिंग से किसी को चोट चपेट आना प्रकाश में नही आया है। फायरिंग किये जाने से क्रोधित होकर वीरू दिवेदी पक्ष के लोगों द्वारा बिहारी यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूपी 32 एलजेड 1251 मे आग लगा दी गई। ग्रामीणो द्वारा बताया जा रहा है कि बिहारी यादव फाइनेंस( सूद) का काम करता है। बिहारी यादव से वीरू द्विवेदी ने ₹260000 ब्याज पर उधार लिए थे। बिहारी यादव का कथन है कि वीरू द्विवेदी ने पैसा अभी तक नहीं लौट आया है जबकि वीरू दिवेदी का कथन है कि उसने उक्त रूपए ब्याज सहित दिनांक 26जून.2022 को लौटा दिया है। वीरू द्विवेदी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और सुमित यादव वीरू का पाटनर है ।
  लोढियावा मजरे बगाही कोतवाली जगदीशपुर निवासी प्रदीप कुमार कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सोमवार के दिन दोपहर में बैंक आफ बड़ौदा जगदीशपुर शाखा से पैसे निकालकर अपने साथियों के साथ कार से घर लौट रहा था कि बैंक से ही कार द्वारा पीछा करते हुए लोढियावा गांव स्थित पंचायत भवन के पास चार युवकों ने जान से मारने की नीयत से  अंधाधुंध फायरिंग करने लगे जहां प्रदीप कुमार व उनके साथियों ने अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे तथा शोर मचाया तो गांव वालों को आता देख चारों युवको ने अपनी कार छोड़ कर  मौके से भाग गये । जिसके चलते प्रदीप कुमार ने कोतवाली पहुंच कर लिखित शिकायत करते हुए युवकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

🕔tanveer ahmad

28-06-2022-


जगदीशपुर-अमेठी। अपराधियो के हौसले बुलंद है। शतिर दबंगों ने पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैला दिया। दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट घटना से आक्रोशित हुए ग्रामीणों...

Read Full Article
पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार 999

👤28-06-2022-
अयोध्या। एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्यारे को किया गिरफ्तार। नगर कोतवाली क्षेत्र के रिकाबगंज स्थित मुकुट काम्प्लेक्स के सामने पवन बिल्डिंग में थाना खंडासा क्षेत्र बेहटा के सौरभ सिंह की ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्यारा रिकाबगंज निवासी अर्जित सिंह उर्फ निक्की को गिरफ्तार किया।मृतक के भाई ने बताया कि वे दोनों भाई जिला अस्पताल में साइकिल स्टैंड का काम देखते हैं। दो दिन पहले भाई के साथ आरोपी से किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। वही एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि बीती रात किसी ने  सौरभ सिंह के सर पर प्रहार करके हत्या कर दी थी, पुलिस को जानकारी मिलते ही चंद घंटों में ही आरोपी निक्की सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है अन्य आरोपियों के शामिल होने पर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

🕔 राकेश सिंह

28-06-2022-

अयोध्या। एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्यारे को किया गिरफ्तार। नगर कोतवाली क्षेत्र के रिकाबगंज स्थित...

Read Full Article
जिला अध्यक्ष और जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

जिला अध्यक्ष और जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण683

👤28-06-2022-

कुछ बताएं देखकर जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उन्नाव।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह,  रवीन्द्र कुमार जिलाधिकारी ,दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विराट कुमार श्रीवास्तव, सचिव रघुवंश मणि सिंह,द्वारा जिला कारागार उन्नाव का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  जिला जज द्वारा जेल में निरुद्ध महिलाओं एवं पुरुष बंदियों को जेल प्रशासन द्वारा मुहैया होने वाली सुविधाओं एवं भोजन तथा साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जाना एवं उनकी समस्यायें सुनी व सम्बन्धित अधिकारी को उसका निराकरण हेतु निर्देशित किया तथा बंदियों से रहन-सहन, खान-पान एवं स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में पूछ-ताछ किया गया। महिला बैरक, पुरुष बैरक, पाकशाला, चिकित्सालय आदि का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में रोटी बनाने वाली मशीन आ गयी है, किन्तु बिजली की पर्याप्त सप्लाई नहीं आ रही है। उक्त के सम्बन्ध में जिला जज ने सम्बन्धित अधिकारी को उसका निराकरण हेतु निर्देशित किया। जिला कारागार के जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला कारागार उन्नाव में कुल 1484 बंदी निरुद्ध है, जिनमें से 1376 पुरुष बंदी, 64 महिला बंदी तथा महिलाओं के साथ रह रहे 44 बच्चे निरुद्ध है। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार की व्यवस्था संतोषजनक पाई गयी। जिला जज द्वारा महिला बैरक के निरीक्षण किया गया जिसके दौरान पाया गया कि महिलाओं को जरी-जरदोजी के तहत कुछ बंदी महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त सचिव महोदय द्वारा कोविड-19 के विषय में जानकारी दी एवं मास्क लगाने सेनेटाइजेशन व कोविड-19 गाइडलाइन पालन करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। सचिव द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को उनके विधिक अधिकारों एवं जेल अपील के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।

🕔राजेश कुमार

28-06-2022-


कुछ बताएं देखकर जिम्मेदारों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उन्नाव।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह,  रवीन्द्र कुमार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article