Back to homepage

Latest News

भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत

भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत702

👤22-06-2022-
सोहावल अयोध्या।लखनऊ से गोरखपुर जाते यूनियन की पंचायत में भाग लेने जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रौनाही टूलटेक्स पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक व प्रदेश अध्यक्ष  हरिनाम वर्मा तथा युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह का जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव व फरीद अहमद वह महानगर अध्यक्ष अजय यादव  अनूप कुमार पाण्डे उर्फ नकुल अबरार खान की अगुवाई में भब्य स्वागत किया गया।स्वागत के बाद किसानों के मुद्दो पर चर्चा कर उसके समाधान  के बारे में रणनीति तय की गई।इस अवसर पर बोलते हुए धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि खरीफ की बुवाई हेतु नहरों में पानी,उन्नत बीज की उपलब्धता, उर्वरक के साथ किसानों को अन्य सामान की खरीद अनिवार्य न किए जाने,बिजली कटौती आदि समस्याओं पर प्रशासन को अवगत कराया जाना नितांत आवश्यक है।अगर प्रशासन  एक सप्ताह मेंइन समस्याओं का निदान नहीं करता है तो किसानो को लेकर हम लोग आंदोलन की रणनीति अपनायेगे जिसमे आपलोगों  का सहयोग व उपस्थितिअनिवार्य है।प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह जी ने कहा कि किसान हित सर्वोपरि है किसान हित के लिए सभी ब्लॉक में किसानो की समस्याओं को चिन्हित कर समाधान कराया जाय। उन्होंने कहा कि गांव गांव में किसान चौपाल का आयोजन कर संगठन को ग्राम स्तर पर मजबूत किया जाय।अंत मे यूनियन के वरिष्ट नेता फरीद अहमदने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर भारी संख्या में यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

22-06-2022-

सोहावल अयोध्या।लखनऊ से गोरखपुर जाते यूनियन की पंचायत में भाग लेने जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रौनाही टूलटेक्स पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक राष्ट्रीय प्रवक्ता...

Read Full Article
एस ओ रौनाही बनाये गए कोतवाल, थाने से हुई भावुक बिदाई

एस ओ रौनाही बनाये गए कोतवाल, थाने से हुई भावुक बिदाई168

👤22-06-2022-

सोहावल अयोध्या ।साढ़े10 माह के कुशल कार्यकाल के बाद आज  थाना प्रभारी को प्रोन्नति देते हुए अयोध्या कोतवाली का प्रभार दिया गया।रौनाही थाने से आज उनकी बिदाई  समारोह पूर्वक की गई।बिदाई समारोह कुछ समय के लिए भावुक भी हुआ।इस अवसर पर बोलते हुए उप निरीक्षक शमशाद अली ने बताया कि कि ऐसे प्रभारी के नेतृत्व में हम लोगो को कही भी कोई असुविधा नही हुई ।इन्होंने पूरे थाने को अपना परिवार मानते हुए छोटे बड़े को पूरा सम्मान दिया आज बिदाई के समय मन भावुक हो गया है।सभी उपस्थित लोगों तथा पुलिस कर्मियों ने अपने प्रभारी का फूल माला पहना कर उनके अगले कार्यकाल के लिए सुभ कामनाये दी।इस अवसर पर बोलते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि नौकरी में तो आना जाना लगा रहता है लेकिन आप लोगो द्वारा दिया गया सममान हमेशा याद रहेगा।इस अवसर पर एस आई शम शाद अली, अनुज सिंह, तथा सोएब खान, पत्रकार सुरेश सिंह बाबा, शोहराब खान, अफ़रोज़ खान, मोहम्मद फहीम,के के सिंह, तथा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

22-06-2022-


सोहावल अयोध्या ।साढ़े10 माह के कुशल कार्यकाल के बाद आज  थाना प्रभारी को प्रोन्नति देते हुए अयोध्या कोतवाली का प्रभार दिया गया।रौनाही थाने से आज उनकी बिदाई  समारोह...

Read Full Article
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन पहुंची अयोध्या, गाजे - बाजे,फूल वर्षा से हुआ स्वागत

भारत गौरव स्पेशल ट्रेन पहुंची अयोध्या, गाजे - बाजे,फूल वर्षा से हुआ स्वागत 154

👤22-06-2022-

भारत गौरव स्पेशल ट्रेन बुधवार की सुबह 480 तीर्थयात्रियों को  लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान पर्यटक एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू ने  रेलवे स्टेशन पर अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से किया। नई दिल्ली से चली स्पेशल ट्रेन से अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचे तीर्थयात्री। देश के सभी तीर्थ स्थलों के दर्शनों के लिए यह भारत गौरव स्पेशल ट्रेन 17 दिन और 18 रात चल कर यात्रा पूरी कराएगी। बुधवार को अयोध्या पहुंचे सभी तीर्थयात्री ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी समेत विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन किया व उसके बाद सांय सरयू आरती में शामिल हुये। रात साढ़े नौ बजे अयोध्या से गोरखपुर के लिए रवाना होकर नेपाल जनकपुर जायेगें। इस मौके पर पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार अयोध्या को विश्वस्तरीय नगर विकसित कर रही है। इसके लिए विभिन्न परियोजना चल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पेशल ट्रेन देश के सभी धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी।

🕔राकेश सिंह

22-06-2022-


भारत गौरव स्पेशल ट्रेन बुधवार की सुबह 480 तीर्थयात्रियों को  लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान पर्यटक एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू ने ...

Read Full Article
आला अधिकारियों पर दबाव बनाने की साजिश सत्ता दल के जनप्रतिनिधियों की हुई सफल

आला अधिकारियों पर दबाव बनाने की साजिश सत्ता दल के जनप्रतिनिधियों की हुई सफल128

👤22-06-2022-

सीएम ने आला अधिकारियों को दिए निर्देश जनपद के चुने हुए सत्ता दल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सामंजस बनाकर कार्य करें अधिकारी

अवैध धन के भूखे जनप्रतिनिधियों की मंशा हुई पूरी , अब फिर होगी बल्ले बल्ले

उन्नाव।लुटेरे डकैत भ्रष्टाचार में संलिप्त भू माफियाओं और अवैध खनन माफियाओ के सत्तादल के जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की सफलता नजर आने लगी जब सीएम का फरमान आला अधिकारियों को आ गया कि सभी के साथ बैठ कर समानजस बनाकर कार्य करें इसका मतलब है विरोध करने वाले लोगों और कलमकारों के विरुद्ध यदि रचित अभियोग दर्ज कराए तो दर्ज कर जेल भेज दे और किसी भी अवैध काले कारोबार करने वालों के बीच में अवरोध ना बने जैसा कि पार्टी के जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के बीच तथ्य विहीन बाते रखी लेकिन जनपद वाशियो के लिए नासूर साबित होने वाली समस्याओं की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दिया ना ही मुख्यमंत्री के द्वारा जारी आदेश निर्देशो का पालन कितना हो रहा है और विकास की प्रगति आदि के बारे में जानकारी लेना उचित नहीं समझा क्योंकि सत्ता सुख और धनबली बनने वाले ही फार्मूले याद रहे जनता और प्रदेश का खजाना लूटता है तो लूटने दो वह अपना या अपने पिता जी की संपत्ति कौन है।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद कर्मठ इमानदार निष्ठावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ जिस तरह से मुख्यमंत्री जी ने गंभीर होकर तड़ा तड़ा जनहित में निर्णय लेने लगे और कार्यशैली अपना ली तथा जिम्मेदार अधिकारियों को सभी अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के आदेश निर्देश जारी कर दिए जिससे जनपद के चुने हुए जनप्रतिनिधियों में बौखलाहट नजर आने लगी थी क्योंकि चोर लुटेरों डकैतों शातिर अपराधियों भू माफियाओं अवैध खनन माफियाओं गरीब मजबूर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करना औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध प्रकार से वसूली करना तथा सभी विभागों से होने वाले विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाना दिनचर्या में शामिल था और उस पर अंकुश लग चुका था जिससे सभी नाराज दिखने लगे और योजनाबद्ध तरीके से जनपद के सभी अधिकारियों की प्रदेश के मुख्यमंत्री आज के सामने बुराइयां बनाया करनी शुरू कर दी जिस पर मुख्यमंत्री जी ने कोई गौर नहीं किया और ना ही उनकी मंशा समझी गत दिवस एक आदेश जारी कर दिया जनपद के सभी जिम्मेदार अधिकारी पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें और बैठक में आपस में बातचीत कर सामान्य बनाकर कार्यशैली को अपनाएं जिससे लोगों में चर्चा बनी हुई है चुने हुए जनप्रतिनिधियों की काली करतूतों का विरोध करने वाले लोगों को किसी न किसी साजिश के तहत कानून के दायरे में फसाना तथा इन के काले कारनामों को उजागर करने वाले कलाकारों को भी उसी में लपेट लेना और जेल पहुंचाने की मंशा पूरी होना शामिल है जिसको देखते हुए गत दिवस आला अधिकारियों ने सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में जिस तरह से अधिकारियों के समक्ष पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने जो समस्याएं रखी उससे किसी भी जनता का भला होने वाला नहीं दिख रहा था जबकि फैली अनियमितताएं और मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजनाएं जिससे जनकल्याण हो सकता है और विकास की गति को प्रगतिशील बनाना आदि शामिल है उनकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया बस केवल अधिकारियों पर अपना दबाव बनाने के लिए ऐसी ऐसी बातें कही गई कि जो शायद किसी ने सुनी है तो उसने दांतो तले उंगलियां दबा ली है और यही कहने लगा है कि आज चुने हुए जनप्रतिनिधियों की मनसा अब पूरी होने लगेगी और आता अपराध अवैध खनन भू माफियाओं का आतंक विकास के लिए आए हुए धन की लूटमार होना प्रारंभ हो जाएगा जो पिछली सरकार में यही सब कुछ हुआ था इसीलिए पूरे 5 साल बीतने के बाद भी विकास के लिए जारी धन से विकास को ही खड़ा हो पाया और ना ही रेंग पाया और अपंग का अपंग ही बना रहा है।


इनसेट

सत्ता दल के नेताओं के साथ आला अधिकारियों की बैठक लोगों में बनी चर्चा का विषय

यदि यदि जनप्रतिनिधियों के साथ सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता के हित के लिए आदेश और निर्देश जारी हुआ होता तो ऐसा नहीं है कि केवल सत्ता दल के ही जनप्रतिनिधि हैं विपक्ष में रहने वाली पार्टी के भी जनप्रतिनिधियों को बुलाना चाहिए था और सभी पार्टियों के पदाधिकारियों को भी बुला कर बैठना चाहिए था और सभी की समस्याएं सुनकर जनहित वाली सभी समस्याओं का निराकरण किया जाता और कराया जाता तो स्पष्ट था कि प्रदेश सरकार जनहित में कार्य अपना रही है और सत्ता दल के चुने हुए जनप्रतिनिधि जनता का ही भला चाह रहे हैं लेकिन जिस तरह से केवल एक ही दल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हीं के द्वारा बताई गई समस्याओं को सही मान लिया जाए जनता के जुबां पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

🕔राजेश कुमार

22-06-2022-


सीएम ने आला अधिकारियों को दिए निर्देश जनपद के चुने हुए सत्ता दल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सामंजस बनाकर कार्य करें अधिकारी

अवैध धन के भूखे जनप्रतिनिधियों...

Read Full Article
सत्ता के सांसद का अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधि द्वारा हवा में असलहा लहराते सोसल मीडिया पर खूब वायरल लोग पुलिस की कार्यशैली पर कर रहे कमेंट

सत्ता के सांसद का अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधि द्वारा हवा में असलहा लहराते सोसल मीडिया पर खूब वायरल लोग पुलिस की कार्यशैली पर कर रहे कमेंट859

👤22-06-2022-

एमपी अल्पसंख्यक प्रतिनिधि कई करोड़ रुपए कीमत की स्कूल भूमि सहित सरकारी भूमि पर कर  चुका है अवैध कब्जा

नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों ने भू माफियाओं के विरुद्ध उठाई आवाज तो गंभीर धाराओं में दर्ज हो गया मुकदमा अवतार आने लगी पुलिस

हवा में लहराते असर रहे का वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस कह रही जांच के बाद होगी कार्रवाई

उन्नाव।सफीपुर कस्बे के मुस्लिम धर्मगुरु के विषय में सूत्र बताते है कि सासंद साक्षी महाराज के अल्पसंख्यक विधानसभा प्रतिनिधि मामलो के स्थानीय प्रतिनिधि   हसनैन बकाई का एक फोटो मीडिया एवम सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे वह तमंचा लहराते हुए नजर आ रहे जिसके विषय अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर ने वायरल हो रहे फोटो के विषय में बताया सफीपुर सीओ को जांच सौंपी गई है जो निकलकर आएगा उसके बाद क्या कार्यवाही होगी उसपर विचार किया जाएगा जबकि लोगो के अनुसार यह व्यक्ति कई करोड़ रुपए के अवैध और सरकारी भूमि पर कब्जा के माननीय जी के संरक्षण के चलते कब जा कर चुका है और भी अवैध कारोबार में संलिप्त है जबकि अवैध रूप से कब्जा करने वाली भूमिका मामला नगर पंचायत अध्यक्ष ने उठाया तो उन्हीं के ऊपर गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज करा दिया गया और पीछे उनके पुलिस थोड़ा दी गई जोकि सफीपुर कस्बा वासियों को ना गवारा गुजर रही थी।


ज्ञात हो कि भारती भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास एक अजूबा वाशिंग पाउडर और वाशिंग मशीन है जिसमें चाहे जितना बड़ा अपराधी माफिया क्यों ना हो बशर्ते उनका झंडा थाम ले और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे तो उसे भारतीय जनता पार्टी के नेता उसी वाशिंग पाउडर और वाशिंग मशीन से धूल कर शुद्ध और पवित्र बना देते हैं और उसको ईश्वर के समान निर्मल स्वच्छता का प्रमाण पत्र की तख्ती उसके गले में बांध देते हैं जैसा कि सफीपुर विधानसभा क्षेत्र में माननीय सांसद जी का प्रतिनिधि नियुक्त है जो जाति धर्म के मतदाताओं को संभालने का दावा करता है अल्पसंख्यक धर्म का है जोकि बाहुबली धन बली भू माफिया अन्य जो भी कानून की नजरों में काले कारोबार हैं उन सभी में पूरी तरह संलिप्त है अल्पसंख्यक सांसद प्रतिनिधि ने जो सरकारी विद्यालय की व अन्य अवैध रूप से कई करोड़ों रुपए की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर चुका है उसके विषय में नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासदों के साथ मिलकर प्रदेश सरकार से मुक्त कराने की गुहार लगाई थी और मुहिम छेड़ दी थी जोकि इस बाहुबली धन बली भू माफियाओं को ना गवारा गुजरी जिसने सांसद के बल पर सफीपुर कोतवाली में कई गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज करा दिए और गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बना दिया लेकिन किसी ना किसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष बच निकले क्योंकि यह बात कही जाती है कि सच्चाई का साथ भगवान भी देते हैं सांसद के संरक्षण में रहते हुए या अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधि कस्बा वासियों पर दबाव बनाने के लिए हवा में रिवाल्वर लहराता हुआ वीडियो बनवा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिस पर लोगों में तरह-तरह की प्रक्रिया आने लगी तो पुलिस ने पीछा छुड़ाने के लिए एक नया षड्यंत्र रच दिया और खुलकर सामने अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर आ गए जिन्होंने यह बात कहते हुए कलाकारों को बताया की फेसबुक पर जो व्यक्ति असलहा लहरा रहा है और अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है उसके विषय में सफीपुर क्षेत्राधिकारी को जांच सौंप दी गई है जिस तरह की रिपोर्ट आएगी उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी अब इसमें भी जांच की क्या गुंजाइश है जब उस व्यक्ति का चित्र और उसके हाथों में लहराते हुए असलहे का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में खूब जमकर वायरल हो रहा है तो पुलिस को तत्काल अभियोग दर्ज कर गिरफ्तारी करनी चाहिए यज्ञशाला लाइसेंसी है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर देना चाहिए और जेल भेज देना चाहिए किंतु सत्ता और सत्ता के बल पर अपराधी चाहे जितना जघन्य अपराध कर डाले उसका बाल भी बांका नहीं होगा ऐसी जगह विपक्ष पार्टी का कोई भी जनप्रतिनिधि क्या कार्यकर्ता या अन्य कोई ग्रामीण वासी होता तो पुलिस इस समय उसके घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच जाती और पूरे परिवार को बेघर करके उसके घर को जरा सा ही कर देती लेकिन यह व्यक्ति तो भाजपा के अजूबे वाशिंग पाउडर से अजूबी मशीन से धूलकर पवित्र और साफ सुथरा है इसलिए पुलिस क्या कार्रवाई करेगी या तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन आम जनता की जुबान पर तो यही है कि पुलिस ने सांप निकलने की राह देख रहा है और फिर बाद में उस लकीर को पीटता नजर आएगा।

🕔राजेश कुमार

22-06-2022-


एमपी अल्पसंख्यक प्रतिनिधि कई करोड़ रुपए कीमत की स्कूल भूमि सहित सरकारी भूमि पर कर  चुका है अवैध कब्जा

नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों ने भू माफियाओं के...

Read Full Article
अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो बाइक, चार मोबाइल बरामद

अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो बाइक, चार मोबाइल बरामद882

👤22-06-2022-
अयोध्या।पुलिस को मिली सफलता। विभिन्न शहरों में चोरी, लूट,टप्पे बाजी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच सदस्यों को पटरंगा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कोसीवन मोड़ ग्राम सीवन के पास से किया गिरफ्तार। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से चार मोबाइल फोन, दो चोरी हुई बाइक, एक तमंचा कारतूस सहित,3300 रुपये नगद बरामद हुये। प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने खुलासा करते हुए बताया कि पटरंगा पुलिस व स्वाट टीम ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो कि वाहन चोरी से लेकर लूट, छिनैती, टप्पे बाजी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके विरुद्ध पहले से अपराधिक इतिहास रहा है बस्ती,अयोध्या, फतेहपुर में इनके द्वारा चोरी की  घटनाओं का अनावरण हुआ है। कुल 5 सदस्य हैं तीन उधम सिंह नगर उत्तराखंड के हैं,दो जनपद अयोध्या के रहने वाले हैं। इनके पास से एक अवैध तमंचा,कारतूस,दो बाइक, 3300 नगद रुपये बरामद किया गया है। इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान थाना किच्छा उधम सिंह नगर उत्तराखंड के सोनू कुमार पुत्र ऋषि पाल, लाल सिंह पुत्र राजकुमार,विष्णु सिंह पुत्र किशोर व जनपद अयोध्या थाना रौनाही के दीपक कुमार पुत्र विनोद कुमार, कन्हैया पुत्र शंकर के रूप में हुई।

🕔राकेश सिंह

22-06-2022-

अयोध्या।पुलिस को मिली सफलता। विभिन्न शहरों में चोरी, लूट,टप्पे बाजी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच सदस्यों को पटरंगा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह...

Read Full Article
नियमित योग करने से तन एवं मन दोनों स्वस्थ रहते हैं आशीष तिवारी जिला महा मंत्री भाजपा युवा मोर्चा

नियमित योग करने से तन एवं मन दोनों स्वस्थ रहते हैं आशीष तिवारी जिला महा मंत्री भाजपा युवा मोर्चा854

👤22-06-2022-

 सोहावल अयोध्या। पावन नगरी अयोध्या  21 जून 2022 अंतरराष्ट्रीययोग दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी एवम् जिला नेतृत्व अयोध्या के आवाहन पर अमृत महोत्सव के तहत ग्राम पंचायतविशुनपुर सारा नबी गंज रौनाही में आशीष तिवारी के द्वारा अपने आवास पर योग शिविर का आयोजन किया गया , जिसका संचालन आशीष तिवारी द्वारा किया गया। जहाँ पर योग की विभिन्न मुद्राओं एवम आसनों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर आयोजित योगासन योग और  प्राणायाम में बताया कि हमारी अनियमित जीवन शैली एवं  खान पान से हमारा समाज बहुत सी गंभीर बीमारियों जैसे शुगर, बी पी, सर्वाइकल, अस्थमा आदि रोग से ग्रसित हो रहा है। नियमित योग के माध्यम से हम सब इन बीमारियों से दूर रह सकते हैं। हमारा संगठन आगे भी इस तरह के योग शिविरों का आयोजन करता रहेगा जिससे जन जन तक हर घर तक योग पहुँच सके। इस अवसर पर रमेश कुमार ने बताया कि हम नियमित योग के माध्यम से 70 प्रतिशत गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं  रमेश कुमार ने कहा की नियमित योग करें रहे निरोग तभी मिलेगा योग का लाभ , इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, ओमकार रावत, पप्पू, निक्कू, रामहेत सरोज, अंकित पांडेय ,अतुल कुमार पाण्डेय, दिनकर पुर, मंशा राम वर्मा, शोभित् राम वर्मा बरवा ,राजू प्रजापति, गोलू बाबा, नितिन मौर्य , सुदर्शन चौहान,संतोश शार्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे !

🕔मोहम्मद फहीम

22-06-2022-


 सोहावल अयोध्या। पावन नगरी अयोध्या  21 जून 2022 अंतरराष्ट्रीययोग दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी एवम् जिला नेतृत्व अयोध्या के...

Read Full Article
राष्ट्रीय लोकदल  जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल सदस्यता अभियान शुरू किया

राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल सदस्यता अभियान शुरू किया886

👤22-06-2022-

अयोध्या 22 जून 2022 राष्ट्रीय लोकदल निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने पार्टी को जनपद में मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया है आज गौहनिया,महेशपुर, पुरखे पुर ,आंजना ,गांव में चौपाल लगाकर 120 साधारण सदस्य और 11 सक्रिय सदस्य बनाने का काम किया है निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष (सांसद) चौधरी जयंत सिंह एवं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय  जी के निर्देश पर जनपद में पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान को तेजी से चलाने का काम किया जा रहा है गांव गांव में जाकर किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विचारधारा और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी के लगातार किसानों, मजलूमों, छात्रों, युवाओं के हक में किए जा रहे कार्य को बता कर पार्टी के मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है पटेल ने अभी बताया कि इस बार पार्टी ने निर्णय लिया है कि जो भी कार्यकर्ता पार्टी के सक्रिय मेंबर नहीं होंगे उनको पदाधिकारी नहीं बनाया जाएगा सक्रिय मेंबर होने के लिए 20 साधारण सदस्य बनाना अनिवार्य है इस मौके पर हरीश चंद यादव, निवर्तमान युवा जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा, अवधेश रावत, नेतराम वर्मा, बेचू लाल ज्ञान, करियाराम वर्मा, गया बक्स, सुरजीत वर्मा ,अजीत वर्मा, बलराम यादव , को सक्रिय सदस्य बनाया गया है

🕔मोहम्मद फहीम

22-06-2022-


अयोध्या 22 जून 2022 राष्ट्रीय लोकदल निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने पार्टी को जनपद में मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया है आज गौहनिया,महेशपुर,...

Read Full Article
योग सभी के लिए लाता है सकारात्मक दृष्टिकोण :श्रद्धा सिंह

योग सभी के लिए लाता है सकारात्मक दृष्टिकोण :श्रद्धा सिंह905

👤22-06-2022-

सोहावल अयोध्या।।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेविका समिति अयोध्या ग्रामीण जिला की शाखा से जुड़ी श्रद्धा  सिंह ने अपनी ग्राम सभा अबनपुर सरोहा में  कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में गांव की सभी महिलाएं उपस्थित रही।श्रद्धा  सिंह ने  महिलाओं को योगाभ्यास कराया। अजीत सिंह सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कोरोना काल से  यहां राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा  गांव की सभी महिलाओं को साप्ताहिक योगाभ्यास कराया जाता है 1 घंटे की शाखा में 45 मिनट योगाभ्यास एवं 10 मिनट चर्चा 5 मिनट प्रार्थना 1 घंटे की शाखा साप्ताहिक  चलता है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कई गांव की महिलाएं सम्मिलित हुई। इस अवसर पर श्रद्धा सिंह ने कहा  कि योग व्यक्ति को अनुशासित करता है। योग सभी के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण लाता है। हमें मन की शांति और स्वस्थ शरीर प्राप्त करने के लिए योग प्रतिदिन करना अति आवश्यक है। हमें प्रकृति से जोड़ने और इसके एक हिस्से की तरह महसूस करने में मदद करता है। योग की उत्पत्ति प्राचीन समय में भारत में की गई थी। यह शरीर के तीन मुख्य तत्वो शरीर, मस्तिष्क और आत्मा के बीच सम्पर्क को नियमित करता हैकार्यक्रम मेंमालती सिंह,विदुषी सिंह,नीमा त्यागी,सुनीत,प्रियंका आदि कार्यकर्ता उपस्थित रही।

🕔मोहम्मद फहीम

22-06-2022-


सोहावल अयोध्या।।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेविका समिति अयोध्या ग्रामीण जिला की शाखा से जुड़ी श्रद्धा  सिंह ने अपनी ग्राम सभा अबनपुर सरोहा...

Read Full Article
राम राज्य में सदर कोतवाली की पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी जारी

राम राज्य में सदर कोतवाली की पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी जारी350

👤20-06-2022-

अवैध धन की मांग ना पूरी होने पर सिपाही ने गरीब मजबूर युवक को जमकर पीटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
 
उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र चौकी मगरवारा में तैनात कांस्टेबल योगेन्द्र यादव की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है जिस तरीके से इस युवक को बेरहमी से घसीटते हुए ले जा रहे हैं और चौकी पर ले जाकर उसे बहुत बेरहमी से मारा पीटा जिसके कारण इस युवक के पैर में और शरीर में गंभीर चोटें आई है योगेंद्र कांस्टेबल के मन मुताबिक पैसे ना मिलने के कारण उसे चौकी पर सारा दिन बैठा रखा था जब पैसों की कोई बात करने नहीं गया और ना कोई छुड़ाने गया तब उसे बुरी तरीके से पीटा और बिना कोई कार्रवाई करें उसे चौकी से कुछ पैसे लेकर छोड़ दिया गया हमारे उत्तर प्रदेश के कर्मठ इमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हर थाना इंचार्ज को आदेशित किए हुए की फरियादी के साथ कुशल व्यवहार किया जाए मगर उनके मातहत उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं जो साफ-साफ इस वीडियो में दिख रहा है ऐसे कांस्टेबल के उपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए अगर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो जनता का भरोसा अधिकारियों से उठ जाएगा

🕔राजेश कुमार

20-06-2022-


अवैध धन की मांग ना पूरी होने पर सिपाही ने गरीब मजबूर युवक को जमकर पीटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
 
उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र चौकी मगरवारा में तैनात कांस्टेबल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article