Back to homepage

Latest News

हिंदी बिषय  में 96%अंक पाकर अंजली ने बढ़ाया विद्यालय का सम्मान

हिंदी बिषय में 96%अंक पाकर अंजली ने बढ़ाया विद्यालय का सम्मान959

👤19-06-2022-

सोहावल अयोध्या ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल व इण्टर के परीक्षा परिणामो की घोषणा हो चुकी है।छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत अच्छे अंक प्राप्त करके अपने विद्यालय परिवार सहित माता पिता का भी सम्मान बढ़ाया है।सोहावल क्षेत्र के ग्राम मीरपुर कांटा स्थित ज्ञान कली इण्टर कालेज  मीरपुर कांटा  के छात्र छात्राओं ने भी बिषय बिशेष में मेरिट में जगह बना कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इण्टर की छात्रा अंजली ने हिंदी बिषय में 96 अंक पाकर  विद्यालय का सम्मान बढ़ाया  है।इसी छात्रा ने 2020 में हुई बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में भी 87% अंक लाकर कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया था। उसने इसका श्रेय अपने हिन्दी के अध्यापक अजय तिवारी व मार्गदर्शक दीपक सर को दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर विज्ञान वर्ग की छात्रा अंजली ने बताया कि वैसे सारे विषयो में अच्छे अंक मिले हैं।लेकिन दीपक सर के मार्गदर्शन व अजय तिवारी जी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश से हमने बोर्ड परीक्षा की तैयारी की थी उसी के परिणाम स्वरूप ये सफ़लता मिली है।वही हाई स्कूल के छात्र राजवीर ने भी बाजी मारते हुए 87% अंक प्राप्त करके विद्यालय में पहला स्थान बनाया है।इस होनहार छात्र ने गणित विषय मे 95 नम्बर पाकर विद्यालय के पुराने रिकार्ड तोड़ दिया है।इन होनहार बच्चों ने इसका श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया है।इन बच्चों की सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन सिंह ने हार्दिक बधाई व सुभकामनाये दी है।

🕔मोहम्मद फहीम

19-06-2022-


सोहावल अयोध्या ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल व इण्टर के परीक्षा परिणामो की घोषणा हो चुकी है।छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत अच्छे अंक...

Read Full Article
स्मृति ईरानी की सक्रियता के बाद जागा सिंचाई विभाग नहरों में छोड़ा गया पानी

स्मृति ईरानी की सक्रियता के बाद जागा सिंचाई विभाग नहरों में छोड़ा गया पानी558

👤18-06-2022-

दो दिन पहले स्मृति ईरानी ने दिया था शीघ्र पानी छोड़े जाने का आश्वासन

अमेठी। नहरों में पानी आने का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशी की बात है। केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी की सक्रियता के बाद सिंचाई विभाग ने जिले की नहरों में पानी छोड़ दिया है। इससे किसानों को खरीफ की फसल के लिए आसानी होगी।

दो दिन पहले किसानों की समस्या को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से जिले की नहरों में शीघ्र पानी छोड़े जाने की बात कही थी। जिसके बाद जौनपुर शाखा से जिले की नहरों में शुक्रवार को पानी प्राप्त हो गया है। अधिशाषी अभियंता शारदा सहायक खंड 41 ने बताया कि जौनपुर शाखा से सीधे निकलने वाली जिले की जनापुर , हरकरनपुर बरौलिया शाहपुर भीखीपुर लीही रिछोरा रजबहा में पानी छोड़ दिया गया है। जौनपुर शाखा में पानी बढ़ने पर जिले की अन्य नहरों में भी पानी खोल दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी अमेठी की किसानों की समस्या को लेकर गंभीर हैं। जल्द ही जिले की सभी नहरों में पानी होगा। इससे किसान धान की फसल की तैयारी आसानी से कर सकेंगे।

🕔 असद हुसैन/ इसराक अहमद

18-06-2022-


दो दिन पहले स्मृति ईरानी ने दिया था शीघ्र पानी छोड़े जाने का आश्वासन

अमेठी। नहरों में पानी आने का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशी की बात है। केंद्रीय मंत्री...

Read Full Article
प्रशासन पर पड़ रहे भारी निडर अतिक्रमणकारी

प्रशासन पर पड़ रहे भारी निडर अतिक्रमणकारी508

👤18-06-2022-

जगदीशपुर अमेठी

प्रदेश सरकार के कड़े निर्देश के बाद  अतिक्रमण हटाने के लिए चौतरफा बुल्डोजर तहलका मचाये हुए हैं तो वही बेखौफ अतिक्रमण कारी रोडो तालाबों वा अन्य सरकारी जमीन पर कब्जा करके प्रशासन पर भारी पड़ते जा रहे हैं 

विकासखंड जगदीशपुर के अन्तर्गत पुलिस बूथ चौराहा अयोध्या रायबरेली रोड, लखनऊ से सुल्तानपुर रोड ,जामो वा बाजारशुकुल रोड वारिस गंज जामो रोडो पर अर्से से बने टैक्सी स्टैंड शासन के कड़े निर्देशों के बावजूद हट नहीं रहे हैं रोडो पर कतारों में खड़े वाहन जिम्मेदार अधिकारियों को चुनौती दे रहे हैं पुलिस सब कुछ देखते हुए भी मौन बनी रहती है जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होकर प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ती जा रही है यही नहीं रोडो के अगल बगल  दुकानदार अपना कब्जा जमाकर धंधा व्यवसाय चमका रहे हैं वर्षों पूर्व प्रशासन के आलाधिकारियों द्वारा लखनऊ सुल्तानपुर रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुल्डोजर चलाया गया था जहां नाम मात्र के लिए कुछ जगह हटाया गया तो अन्य को हटा लेने की चेतावनी देकर कार्यक्रम ठप्प कर दिया गया परन्तु दोबारा अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया इसके चलते रोडों के किनारे अतिक्रमण की भरमार हो गई है प्रशासन के कड़े निर्देश के बाद भी अतिक्रमणकारियों पर  कोई प्रभाव ना पड़कर प्रशासन का आदेश तार तार होता जा रहा हैं इस संबंध में उपजिलाधिकारी सबिता यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार के कड़े निर्देश के बाद  अतिक्रमण हटाने का अभियान तेजी से चल रहा है बगैर किसी भेदभाव के जल्द ही अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम चलाया जाएगा

🕔अंकित यादव

18-06-2022-


जगदीशपुर अमेठी

प्रदेश सरकार के कड़े निर्देश के बाद  अतिक्रमण हटाने के लिए चौतरफा बुल्डोजर तहलका मचाये हुए हैं तो वही बेखौफ अतिक्रमण कारी रोडो तालाबों...

Read Full Article
अधिवक्ता व राजस्व निरीक्षक में तहसील में हुआ विवाद

अधिवक्ता व राजस्व निरीक्षक में तहसील में हुआ विवाद233

👤18-06-2022-

आगरा। बार एशोसिएशन के अधिवक्ता डालचंद व राजस्व निरीक्षक सुरजीत के बीच किसी कागजी कार्यवाई को लेकर जमकर विवाद हो गया। राजस्व निरीक्षक का आरोप है कि अधिवक्ता ने उनके साथ मारपीट की है। वही अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि राजस्व निरीक्षक सेवा न देने के चलते मेरा काम करने से मना कर रहा था। जब दोनों के बीच बातचीत हो रही थी कि राजस्व निरीक्षक ने हाथापाई शुरू कर दी। दोनों के बीच तकरार के बीच मौके पर लोग एकत्रित हो गये। झगड़े के बाद राजस्व निरीक्षक उपजिलाधिकारी के कार्यालय में घुस गया। अधिबक्ताओं ने उपजिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। मामले की गंभीरता के बीच बार एशोसिएशन अध्यक्ष श्रीनिवास ने एसडीएम से मुलाकात कर मामले को रफादफा करने के प्रयास कर रहे है।

🕔विष्णु सिकरवार

18-06-2022-


आगरा। बार एशोसिएशन के अधिवक्ता डालचंद व राजस्व निरीक्षक सुरजीत के बीच किसी कागजी कार्यवाई को लेकर जमकर विवाद हो गया। राजस्व निरीक्षक का आरोप है कि अधिवक्ता ने उनके...

Read Full Article
फैजे आम विद्यालय ने हाई स्कूलव इण्टर रिजल्ट में जिले मे टॉप टेन में बनाई जगह

फैजे आम विद्यालय ने हाई स्कूलव इण्टर रिजल्ट में जिले मे टॉप टेन में बनाई जगह276

👤18-06-2022-
सोहावल अयोध्या ।लम्बी प्रतीक्षा के बाद आज आये हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट  के बोर्ड परीक्षा परिणाम में सोहावल ने भी जगह बनाई है।फैज़-ए-आम मुस्लिम इण्टर कॉलेज, शेखपुर जाफ़र,में हाई स्कूल के छात्र आदित्य तिवारीने 90,33%  व इण्टर में हिमांगनी सोनी ने 87% अंक प्राप्त कर विद्यालय ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।उनकी इस सफलता के लिए विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए उनके उज्ववल भविष्य की कामना की है।

🕔 मोहम्मद फहीम

18-06-2022-

सोहावल अयोध्या ।लम्बी प्रतीक्षा के बाद आज आये हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट  के बोर्ड परीक्षा परिणाम में सोहावल ने भी जगह बनाई है।फैज़-ए-आम मुस्लिम इण्टर कॉलेज, शेखपुर जाफ़र,में...

Read Full Article
राष्ट्रीय लोक दल ने भी किया अग्निवीरो का समर्थन

राष्ट्रीय लोक दल ने भी किया अग्निवीरो का समर्थन384

👤18-06-2022-
सोहावल अयोध्या ।वर्तमान समय में अग्निवीरो की हो रही भर्ती को नवयुवकों ने  अपने साथ हो रहा धोखा बताया है।इसको रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।अग्निवीरो के समर्थन में राजनीतिक पार्टियों ने भी अपना समर्थन देना शुरू कर दिया है।इसी को लेकर राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं  ने इसको स्थगित करने और सेना सहित सभी विभागों में रिक्त पदों पर नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग है।  निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल की अगुवाई में सदर तहसील के समीप तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि विनय कुमार बरनवाल नायब तहसीलदार सदर को सौंपा गया।चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि अग्निपथ योजना द्वारा हमारे देश को सशक्त सेना मिलना संभव नहीं  होगा क्योंकि नौजवानों के हृदय में केवल 4 साल का ही सेवाकाल कुण्ठा के रूप में रहेगा। सेना में विगत 3 वर्षों से भर्ती नहीं हुई है और अब इस प्रकार की भर्ती अग्निपथ योजना से उन युवाओं को मानसिक आघात पहुंचा है जो कई वर्षों से जीजान से खून पसीना बहाकर सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं।  श्री पटेल ने कहा अग्निपथ योजना से सेवानिवृत्त होने के पश्चात नौजवानों को ना तो पेंशन मिलेगी और ना ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा विडम्बना यह भी  है कि ऐसे जवानों को सेना की कैंटीन से खरीदारी का लाभ भी नहीं मिलेगा सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी वह स्वयं को भूतपूर्व सैनिक भी नहीं लिख सकेंगे उन्हें केवल अग्निवीर कहा जाएगा । 4 वर्ष का सेवाकाल 6 महीने ट्रेनिंग में निकल जाएगा शेष 3 वर्ष 6 माह की अवधि कुण्ठाग्रस्त सेवाभाव में ही व्यतीत होगी जो देश तथा देशवासियों के भविष्य के लिए उचित प्रतीत नहीं होती है ।धरना प्रदर्शन मे निवर्तमान युवा जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा ,नेतराम वर्मा ,अमित कुमार पांडे ,करिया राम, सुरजीत वर्मा ,रामजियावन वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

18-06-2022-

सोहावल अयोध्या ।वर्तमान समय में अग्निवीरो की हो रही भर्ती को नवयुवकों ने  अपने साथ हो रहा धोखा बताया है।इसको रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।अग्निवीरो...

Read Full Article
शासन सत्ता के रसूख के घमंड में अवैध खनन माफियाओं को नहीं है खौफ

शासन सत्ता के रसूख के घमंड में अवैध खनन माफियाओं को नहीं है खौफ776

👤18-06-2022-

निगेहबानी करने वाले ग्राम प्रधान,लेखपाल,पुलिस खनन अधिकारी सरकार के चुने जनप्रतिनिधो का संरक्षण प्राप्त है खनन माफियाओं को

प्रदेश प्रदेश के सीएम कर्तव्य निष्ठा इमानदारी के हैं प्रति निगरानी करने वाले जिम्मेदार अभिलेखीय कोरम का मिर्ची पाउडर झोंक रहे हैं आंखों में

जनजीवन प्राकृतिक वायुमंडल के साथ खनन माफिया कर रहे खिलवाड़ प्रदूषण विभाग वन विभाग भी है मौन


उन्नाव।मिट्टी या बालू के खनन को लेकर प्रशासन के निर्देश तो दिन में ही खनन कराने के हैं पर माफिया उसको ताक पर रखते हुए दिन रात अवैध खनन करा रहा है. सत्ता की सरपरस्ती होने से माफिया को प्रशासन या पुलिस का भी कोई खौफ नहीं इसी लिए मां गंगा की धारा के बीच खनन का अवैध कारोबार (illegal mining) जमकर चल रहा था और माफिया (Mafia) द्वारा परियर क्षेत्र में गंगा की धारा के बीच पोकलैंड (Pokeland) से खनन होने की प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी गंगा की कोख को ट्रक और डम्बल रौंदते रहे पोकलैंड मशीने छलनी कर रही है दुस्साहसी माफिया द्वारा गंगा में बंधा बनाकर रेत ही नहीं निकाली जा रही बल्कि ट्रकों और डम्फरो को रास्ता देने के लिए धारा के बीच में करीब 400 मीटर का रेत भरकर रास्ता तक बना लिया गया है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर चौकी के अंतर्गत गंगा की गुजरी धारा के बीच में कानपुर और उन्नाव के खनन माफिया दिन के उजाले और रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर बालू का खनन कर रहे है ।

वैध खनन के नियमों को ताक पर रख कर अवैध खनन की बीते माह सीडीओ दीपांशु पटेल को हुई थी जिसपर रात में ही छापेमारी की थी तो अवैध खनन करते पकड़ा था और कार्यवाही की थी तथा  राजस्व विभाग की टीमों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि तत्काल प्रभाव से खनन माफियाओं को चिन्हित किया जाए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी मिट्टी या बालू के खनन को लेकर प्रशासन के निर्देश तो दिन में ही खनन कराने के हैं पर माफिया उसको ताक पर रखते हुए दिन रात अवैध खनन करा रहा है।लेकिन जैसे आदेश मौखिक थे तो जांच भी मौखिक होकर कब्र में दफन हो गई इसी लिए अवैध खनन माफियाओं को नहीं है पुलिस- प्रशासन का खौफ नहीं है क्योंकि यह अवैध खनन का खेल खनन माफिया 
सत्ता की गोद में बैठ कर खेलते है और सभी हिस्सेदार है अधिक सुर्खियों में आने पर केवल कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी दर्शाने के लिए अभिलेखीय कोरम की खाना पूरी करनी पड़ती है इस लिए खनन माफिया को प्रशासन या पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है  तभी एनजीटी के नियमों का सरेआम कत्ल करते हुए गंगा की कोख से रोजाना दिन-रात सैकड़ों ट्रेको और डम्फरो में बालू लोड कर निकाल रहे है यूं तो विधि मान्य खनन में दो मीटर तक ही खोदाई हो सकती पर माफिया गंगा की धारा के बीच पांच से छह मीटर तक खुदाई कर रहा है।अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया अधिकारियों से साठगांठ कर दिन रात खनन कराने में जुटे है । खनन माफिया अनुमति की आड़ में वैध से ज्यादा अवैध खनन करा रहा हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार शिकायत के बाद भी कभी कोई कार्रवाई नहीं होती है। यह हाल तब है, जब सीएम के आदेश निर्देश उच्चाधिकारियों को लगातार अवैध खनन पर शिकंजा कसने की बात की जा रही हैं। तहसील प्रशासन व एआरटीओ खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनीं पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।

इनसेट

पीली मिट्टी का अवैध खनन चरम से बहुत अधिक तेजी जारी है

 गांव क्षेत्रों में दिन रात में धड़ल्ले से अवैध खनन पीली मिट्टी का किया जा रहा है जिसकी ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार , खनन माफिया रोज दिन रात में जेसीबी मशीन से खुदाई कर रहे हैं। देर रात और दिन में खुले आम खनन विभाग अधिकारी,पुलिस ,क्षेत्रीय लेखपालों और ग्राम प्रधानों की अनदेखी के कारण ही राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है । ग्रामीणों के मुताबिक रात 10 बजे जेसीबी से खुदाई शुरू होती है, जो भोर पहर 8 बजे तक चलती है। इस दौरान जेसीबी से  ट्रैक्टरों और डम्फरो में भरकर सभी के सामने फर्राटे भरते नजर आते है लोगो के अनुसार विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से मिट्टी खनन हो रहा हैं। इसीलिए शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। भूमाफिया बेखौफ होकर अवैध खनन करा रहे है। ग्रामीणों ने अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है।

🕔राजेश कुमार

18-06-2022-


निगेहबानी करने वाले ग्राम प्रधान,लेखपाल,पुलिस खनन अधिकारी सरकार के चुने जनप्रतिनिधो का संरक्षण प्राप्त है खनन माफियाओं को

प्रदेश प्रदेश के सीएम कर्तव्य...

Read Full Article
एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश में अपने नेटवर्क में 51 गोल्ड लोन डेस्क जोड़े

एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश में अपने नेटवर्क में 51 गोल्ड लोन डेस्क जोड़े938

👤18-06-2022-

आगरा। एत्मादपुर सहित उत्तर प्रदेश मे 51 गोल्ड लोन डेस्क का शुभारंभ भारत के नंबर 1 निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज घोषणा की कि उसने उत्तर प्रदेश में अपने शाखा नेटवर्क ने 51 गोल्ड लोन डेस्क जोड़े हैं। 51 नए गोल्ड लोन डेस्क के साथ, राज्य में 170 बैंक शाखाएं अब गोल्ड लोन की पेशकश कर सकेंगी।
शहर में आयोजित एक समारोह में, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों अखिलेश कुमार रॉय, शाखा बैंकिंग प्रमुख - उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड, श्री अनिल खुगशाल, विकास पाण्डेय बिजनेस हेड गोल्ड लोन, सत्यदीप वर्मा नेशन हेड गोल्ड लोन, सुमित जैन जोनल हेड गोल्ड लोन, सोनेंद्र जैन रीजनल हेड गोल्ड लोन की उपस्तिथि में गोल्ड लोन डेस्क का उद्घाटन किया।

🕔 विष्णु सिकरवार

18-06-2022-


आगरा। एत्मादपुर सहित उत्तर प्रदेश मे 51 गोल्ड लोन डेस्क का शुभारंभ भारत के नंबर 1 निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज घोषणा की कि उसने उत्तर प्रदेश में अपने शाखा...

Read Full Article
अग्निपथ योजना के विरोध में प्रशासन अलर्ट, जिले में लगी धारा 144

अग्निपथ योजना के विरोध में प्रशासन अलर्ट, जिले में लगी धारा 144 437

👤18-06-2022-


रेलवे रोडवेज स्टेशनों पर पुलिस का पहरा, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई


अयोध्या
अयोध्या।अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुये अयोध्या  पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के आला अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया। वही रेलवे स्टेशन को कोई नुकसान ना पहुंचा पाए, इसलिए अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे फोर्स के साथ  रेलवे स्टेशन, रोडवेज स्टेशन, चौराहे पर निगरानी कर रहे हैं तो वही डीआईजी रेलवे सौमित्र यादव भी अयोध्या पहुंचकर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया ।अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से 1 दर्जन से अधिक युवाओं व पढ़ाई कर रहे बच्चों को पुलिस ने कस्टडी में लिया है। इन बच्चों को कोतवाली नगर व कैंट थाने में बैठाया गया है। इनको पुलिस ने विरोध ना करने को समझाया। पुलिस को इनके मोबाइल की व्हाट्सएप मैसेंजर पर मैसेज पाया गया है कि अयोध्या में रोड जाम करना है जिसको लेकर अयोध्या पुलिस अलर्ट हो गई थी। फिलहाल रेलवे संपत्ति व अन्य संपत्तियों को नुकसान न पहुँचे, इसके लिए पूरी पुलिस फोर्स लगाई गई है, शहर में लगे सीसी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। अयोध्या में पूरी तरह की शांति व्यवस्था बनी हुई है।

🕔 राकेश सिंह

18-06-2022-



रेलवे रोडवेज स्टेशनों पर पुलिस का पहरा, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई


अयोध्या
अयोध्या।अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुये अयोध्या  पुलिस...

Read Full Article
धूमधाम से निकली कलश यात्रा

धूमधाम से निकली कलश यात्रा 577

👤18-06-2022-

आगरा। खेरागढ़ के खानपुर गांव स्थित पंचमुखीबालाजी महाराज आश्रम से शनिवार को धूमधाम के साथ कलश यात्राएं निकाली गईं। इसमें सिर पर कलश रखकर मंगलगीत गाती हुई महिलाएं शामिल हुईं। वहीं युवाओं के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना। कलशयात्रा के वापस आने के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया।
पंचमुखी बालाजी महाराज आश्रम खानपुर मंदिर परिसर से वैदिक मंत्रोच्चार के बाद पूजन कर कलश यात्रा निकाली गई। बैंड बाजों के साथ निकली कलश यात्रा खानपुर  होते हुए समाधि होते हुए गढ़ी गांव होकर पंचमुखी बालाजी महाराज आश्रम  पहुंची। इस मौके पर युवाओं के जयकारों से माहौल गूंज उठा। यात्रा में 141 कन्याएं कलश लेकर चल रही थी। वही परीक्षत पदम सिह ने महाराज ने बताया कि कथा पूजा भारती द्वारा कही जायेगी। इस मौके पर सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

18-06-2022-


आगरा। खेरागढ़ के खानपुर गांव स्थित पंचमुखीबालाजी महाराज आश्रम से शनिवार को धूमधाम के साथ कलश यात्राएं निकाली गईं। इसमें सिर पर कलश रखकर मंगलगीत गाती हुई महिलाएं...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article