Back to homepage

Latest News

शासन सत्ता के रसूख के घमंड में अवैध खनन माफियाओं को नहीं है खौफ

शासन सत्ता के रसूख के घमंड में अवैध खनन माफियाओं को नहीं है खौफ271

👤18-06-2022-

निगेहबानी करने वाले ग्राम प्रधान,लेखपाल,पुलिस खनन अधिकारी सरकार के चुने जनप्रतिनिधो का संरक्षण प्राप्त है खनन माफियाओं को

प्रदेश प्रदेश के सीएम कर्तव्य निष्ठा इमानदारी के हैं प्रति निगरानी करने वाले जिम्मेदार अभिलेखीय कोरम का मिर्ची पाउडर झोंक रहे हैं आंखों में

जनजीवन प्राकृतिक वायुमंडल के साथ खनन माफिया कर रहे खिलवाड़ प्रदूषण विभाग वन विभाग भी है मौन


उन्नाव।मिट्टी या बालू के खनन को लेकर प्रशासन के निर्देश तो दिन में ही खनन कराने के हैं पर माफिया उसको ताक पर रखते हुए दिन रात अवैध खनन करा रहा है. सत्ता की सरपरस्ती होने से माफिया को प्रशासन या पुलिस का भी कोई खौफ नहीं इसी लिए मां गंगा की धारा के बीच खनन का अवैध कारोबार (illegal mining) जमकर चल रहा था और माफिया (Mafia) द्वारा परियर क्षेत्र में गंगा की धारा के बीच पोकलैंड (Pokeland) से खनन होने की प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी गंगा की कोख को ट्रक और डम्बल रौंदते रहे पोकलैंड मशीने छलनी कर रही है दुस्साहसी माफिया द्वारा गंगा में बंधा बनाकर रेत ही नहीं निकाली जा रही बल्कि ट्रकों और डम्फरो को रास्ता देने के लिए धारा के बीच में करीब 400 मीटर का रेत भरकर रास्ता तक बना लिया गया है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर चौकी के अंतर्गत गंगा की गुजरी धारा के बीच में कानपुर और उन्नाव के खनन माफिया दिन के उजाले और रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर बालू का खनन कर रहे है ।

वैध खनन के नियमों को ताक पर रख कर अवैध खनन की बीते माह सीडीओ दीपांशु पटेल को हुई थी जिसपर रात में ही छापेमारी की थी तो अवैध खनन करते पकड़ा था और कार्यवाही की थी तथा  राजस्व विभाग की टीमों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि तत्काल प्रभाव से खनन माफियाओं को चिन्हित किया जाए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी मिट्टी या बालू के खनन को लेकर प्रशासन के निर्देश तो दिन में ही खनन कराने के हैं पर माफिया उसको ताक पर रखते हुए दिन रात अवैध खनन करा रहा है।लेकिन जैसे आदेश मौखिक थे तो जांच भी मौखिक होकर कब्र में दफन हो गई इसी लिए अवैध खनन माफियाओं को नहीं है पुलिस- प्रशासन का खौफ नहीं है क्योंकि यह अवैध खनन का खेल खनन माफिया 
सत्ता की गोद में बैठ कर खेलते है और सभी हिस्सेदार है अधिक सुर्खियों में आने पर केवल कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी दर्शाने के लिए अभिलेखीय कोरम की खाना पूरी करनी पड़ती है इस लिए खनन माफिया को प्रशासन या पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है  तभी एनजीटी के नियमों का सरेआम कत्ल करते हुए गंगा की कोख से रोजाना दिन-रात सैकड़ों ट्रेको और डम्फरो में बालू लोड कर निकाल रहे है यूं तो विधि मान्य खनन में दो मीटर तक ही खोदाई हो सकती पर माफिया गंगा की धारा के बीच पांच से छह मीटर तक खुदाई कर रहा है।अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया अधिकारियों से साठगांठ कर दिन रात खनन कराने में जुटे है । खनन माफिया अनुमति की आड़ में वैध से ज्यादा अवैध खनन करा रहा हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार शिकायत के बाद भी कभी कोई कार्रवाई नहीं होती है। यह हाल तब है, जब सीएम के आदेश निर्देश उच्चाधिकारियों को लगातार अवैध खनन पर शिकंजा कसने की बात की जा रही हैं। तहसील प्रशासन व एआरटीओ खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनीं पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।

इनसेट

पीली मिट्टी का अवैध खनन चरम से बहुत अधिक तेजी जारी है

 गांव क्षेत्रों में दिन रात में धड़ल्ले से अवैध खनन पीली मिट्टी का किया जा रहा है जिसकी ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार , खनन माफिया रोज दिन रात में जेसीबी मशीन से खुदाई कर रहे हैं। देर रात और दिन में खुले आम खनन विभाग अधिकारी,पुलिस ,क्षेत्रीय लेखपालों और ग्राम प्रधानों की अनदेखी के कारण ही राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है । ग्रामीणों के मुताबिक रात 10 बजे जेसीबी से खुदाई शुरू होती है, जो भोर पहर 8 बजे तक चलती है। इस दौरान जेसीबी से  ट्रैक्टरों और डम्फरो में भरकर सभी के सामने फर्राटे भरते नजर आते है लोगो के अनुसार विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से मिट्टी खनन हो रहा हैं। इसीलिए शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। भूमाफिया बेखौफ होकर अवैध खनन करा रहे है। ग्रामीणों ने अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है।

🕔राजेश कुमार

18-06-2022-


निगेहबानी करने वाले ग्राम प्रधान,लेखपाल,पुलिस खनन अधिकारी सरकार के चुने जनप्रतिनिधो का संरक्षण प्राप्त है खनन माफियाओं को

प्रदेश प्रदेश के सीएम कर्तव्य...

Read Full Article
एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश में अपने नेटवर्क में 51 गोल्ड लोन डेस्क जोड़े

एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश में अपने नेटवर्क में 51 गोल्ड लोन डेस्क जोड़े816

👤18-06-2022-

आगरा। एत्मादपुर सहित उत्तर प्रदेश मे 51 गोल्ड लोन डेस्क का शुभारंभ भारत के नंबर 1 निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज घोषणा की कि उसने उत्तर प्रदेश में अपने शाखा नेटवर्क ने 51 गोल्ड लोन डेस्क जोड़े हैं। 51 नए गोल्ड लोन डेस्क के साथ, राज्य में 170 बैंक शाखाएं अब गोल्ड लोन की पेशकश कर सकेंगी।
शहर में आयोजित एक समारोह में, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों अखिलेश कुमार रॉय, शाखा बैंकिंग प्रमुख - उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड, श्री अनिल खुगशाल, विकास पाण्डेय बिजनेस हेड गोल्ड लोन, सत्यदीप वर्मा नेशन हेड गोल्ड लोन, सुमित जैन जोनल हेड गोल्ड लोन, सोनेंद्र जैन रीजनल हेड गोल्ड लोन की उपस्तिथि में गोल्ड लोन डेस्क का उद्घाटन किया।

🕔 विष्णु सिकरवार

18-06-2022-


आगरा। एत्मादपुर सहित उत्तर प्रदेश मे 51 गोल्ड लोन डेस्क का शुभारंभ भारत के नंबर 1 निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज घोषणा की कि उसने उत्तर प्रदेश में अपने शाखा...

Read Full Article
अग्निपथ योजना के विरोध में प्रशासन अलर्ट, जिले में लगी धारा 144

अग्निपथ योजना के विरोध में प्रशासन अलर्ट, जिले में लगी धारा 144 502

👤18-06-2022-


रेलवे रोडवेज स्टेशनों पर पुलिस का पहरा, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई


अयोध्या
अयोध्या।अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुये अयोध्या  पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के आला अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया। वही रेलवे स्टेशन को कोई नुकसान ना पहुंचा पाए, इसलिए अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे फोर्स के साथ  रेलवे स्टेशन, रोडवेज स्टेशन, चौराहे पर निगरानी कर रहे हैं तो वही डीआईजी रेलवे सौमित्र यादव भी अयोध्या पहुंचकर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया ।अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से 1 दर्जन से अधिक युवाओं व पढ़ाई कर रहे बच्चों को पुलिस ने कस्टडी में लिया है। इन बच्चों को कोतवाली नगर व कैंट थाने में बैठाया गया है। इनको पुलिस ने विरोध ना करने को समझाया। पुलिस को इनके मोबाइल की व्हाट्सएप मैसेंजर पर मैसेज पाया गया है कि अयोध्या में रोड जाम करना है जिसको लेकर अयोध्या पुलिस अलर्ट हो गई थी। फिलहाल रेलवे संपत्ति व अन्य संपत्तियों को नुकसान न पहुँचे, इसके लिए पूरी पुलिस फोर्स लगाई गई है, शहर में लगे सीसी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। अयोध्या में पूरी तरह की शांति व्यवस्था बनी हुई है।

🕔 राकेश सिंह

18-06-2022-



रेलवे रोडवेज स्टेशनों पर पुलिस का पहरा, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई


अयोध्या
अयोध्या।अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुये अयोध्या  पुलिस...

Read Full Article
धूमधाम से निकली कलश यात्रा

धूमधाम से निकली कलश यात्रा 348

👤18-06-2022-

आगरा। खेरागढ़ के खानपुर गांव स्थित पंचमुखीबालाजी महाराज आश्रम से शनिवार को धूमधाम के साथ कलश यात्राएं निकाली गईं। इसमें सिर पर कलश रखकर मंगलगीत गाती हुई महिलाएं शामिल हुईं। वहीं युवाओं के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना। कलशयात्रा के वापस आने के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया।
पंचमुखी बालाजी महाराज आश्रम खानपुर मंदिर परिसर से वैदिक मंत्रोच्चार के बाद पूजन कर कलश यात्रा निकाली गई। बैंड बाजों के साथ निकली कलश यात्रा खानपुर  होते हुए समाधि होते हुए गढ़ी गांव होकर पंचमुखी बालाजी महाराज आश्रम  पहुंची। इस मौके पर युवाओं के जयकारों से माहौल गूंज उठा। यात्रा में 141 कन्याएं कलश लेकर चल रही थी। वही परीक्षत पदम सिह ने महाराज ने बताया कि कथा पूजा भारती द्वारा कही जायेगी। इस मौके पर सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

18-06-2022-


आगरा। खेरागढ़ के खानपुर गांव स्थित पंचमुखीबालाजी महाराज आश्रम से शनिवार को धूमधाम के साथ कलश यात्राएं निकाली गईं। इसमें सिर पर कलश रखकर मंगलगीत गाती हुई महिलाएं...

Read Full Article
झुग्गी में खिला 'कमल', पारस से मदद मिलने पर बेटियों ने भी दिखाई चमक

झुग्गी में खिला 'कमल', पारस से मदद मिलने पर बेटियों ने भी दिखाई चमक834

👤18-06-2022-

आगरा। डीआईओएस कार्यालय परिसर की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले शेर अली खान ने फर्स्ट डिवीजन के साथ हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। पहले यह सड़कों पर भीख मांगता था। चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस ने भिक्षावृत्ति से मुक्त कराकर शिक्षा से जोड़ा। खुद पढ़ाया। आठवीं के बाद रत्नमुनि इंटर कॉलेज में दाखिला कराया। फीस के साथ किताबों की व्यवस्था की। परीक्षाओं में पढ़ाया भी। हाईस्कूल की परीक्षा में 63% के परीक्षा पास की है। खुशी में पूरे डेरे में मिठाई वितरित की।
देवरी रोड रहने वाली अनु और खुशी के माता पिता की मौत हो थी। रिश्तेदार उनकी शादी करना चाहते थे।  नरेश पारस ने शादी रुकवाई। सभी नाते रिश्तेदारों ने साथ छोड़ दिया। तीनों बहने अपने छोटे भाई के साथ अकेले रहने लगे पढाई छूट गई। नरेश पारस आगे आए। फीस और किताबों की व्यवस्था कराई। दोनों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी। खुशी ने 63% अनु ने 59% के साथ हाईस्कूल की परीक्षा पास की। सेवला निवासी निशा के पिता की बीमारी से मौत हो गई। अभाव में पढ़ाई छूट गई। ऐसे में नरेश पारस ने उसकी फीस और किताबों का इंतजाम कराया। उसने 58 फीसदी अंको के साथ इंटर की परीक्षा पास की है।

🕔विष्णु सिकरवार

18-06-2022-


आगरा। डीआईओएस कार्यालय परिसर की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले शेर अली खान ने फर्स्ट डिवीजन के साथ हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। पहले यह सड़कों पर भीख मांगता था। चाइल्ड...

Read Full Article
खेरागढ़ के जगनेर में मैरिज होम में आग ने मचाई तबाही, लाखों का हुआ नुकसान

खेरागढ़ के जगनेर में मैरिज होम में आग ने मचाई तबाही, लाखों का हुआ नुकसान133

👤18-06-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र में बीती रात्रि अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग के मैरिज होम में जमकर तबाही मचाई। आग से बाइक समेत लाखों रुपए का टैंट का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ितों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
घटना बीती रात्रि कस्बा जगनेर के बसेड़ी रोड़ के पास स्थित ग्वाल बाबा मैरिज होम की है। अचानक से मध्य रात्रि के बाद अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग धीरे धीरे विकराल होती गई और लपटें उठने लगी। आग लगने की जानकारी मैरिज होम स्वामी को हुई तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने की जानकारी पर मैरिज होम स्वामी और आस पास पडौस के लोग एकत्रित हो गए और समरसेबिल चलाकर आग को बुझाने में जुट गए। लोग आग पर काबू पाते तब तक आग अपना कहर बरपा चुकी थी। आग की चपेट में आने से एक बाइक, कुर्सियां, पर्दे, समेत लाखों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया। घटना की जानकारी पर थाना जगनेर पुलिस पहुंच गई और पीढ़ित से घटना के बारे में जानकारी ली। पीढ़ित ने बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।

🕔विष्णु सिकरवार

18-06-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र में बीती रात्रि अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग के मैरिज होम में जमकर तबाही मचाई। आग से बाइक समेत लाखों रुपए का टैंट का सामान...

Read Full Article
दिगरौता में अमृत सरोवर तालाब खुदाई का शुभारंभ फीता काटकर किया

दिगरौता में अमृत सरोवर तालाब खुदाई का शुभारंभ फीता काटकर किया937

👤17-06-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील के अन्तर्गत कागारौल थाना क्षेत्र के गांव दिगरौता स्थित राम जी राम बाबा के मन्दिर प्रांगण में शुक्रवार को अमृत सरोवर के तहत तालाब खुदाई का शुभारंभ मुख्य अतिथि बुजुर्ग अजब सिंह ने फीता काटकर किया। ग्राम प्रधान सत्येन्द्र चौधरी,खण्ड विकास अधिकारी मुकेश कुमार,पंचायत सचिव उमाशंकर चाहर,अजब सिंह और ग्रामीण परुषोत्तम सिंह,अमर सिंह,मेंमर सिंह,विश्वम्भर सिंह,वेदो सेठ,डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,ओमप्रकाश,राजेन्द्र सिंह,डा० केडी वर्मा,पूर्व प्रधान मौनी एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे। बाबा राम जी राम की पावन भूमि पर बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाब के बारे में समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा ग्राम प्रधान सत्येन्द्र चौधरी की भरपूर सराहना कर कहा कि क्षेत्र में प्रधान द्वारा बिजली,पानी और रास्तों पर अधिक ध्यान रखा जा रहा है।

🕔विष्णु सिकरवार

17-06-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील के अन्तर्गत कागारौल थाना क्षेत्र के गांव दिगरौता स्थित राम जी राम बाबा के मन्दिर प्रांगण में शुक्रवार को अमृत सरोवर के तहत तालाब खुदाई का शुभारंभ...

Read Full Article
जन जीवन वातावरण पर्यावरण वायु मंडल प्रकृति को अवैध खनन से बहुत बड़ा खतरा उत्पन हो चुका

जन जीवन वातावरण पर्यावरण वायु मंडल प्रकृति को अवैध खनन से बहुत बड़ा खतरा उत्पन हो चुका695

👤17-06-2022-

अवैध खनन के लिए ग्राम प्रधान क्षेत्रीय लेखपाल खनन अधिकारी प्रदूषण विभाग वन विभाग पुलिस विभाग क्षेत्रीय चुने हुए सत्ता दल के जनप्रतिनिधि सभी बराबर के जिम्मेदार

खनन माफिया पीली मिट्टी तथा गंगा की बालू का अवैध रूप से 24 घंटे कर रहे हैं खनन जिम्मेदार निभा रहे हैं अभिलेखीय की औपचारिकताएं

खनन की अनुमति पीली मिट्टी ट्रांस गंगा सिटी में आपूर्ति की 90 प्रतिशत अवैध खनन करके बेची जा रही मार्केट में 

हिंदी दैनिक लखनऊ से प्रकाशित लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र ने खनन के विरुद्ध छेड़ रखी है मुहिम पहुंचा रहा सभी जिम्मेदार अधिकारियों, नेताओं को जानकारी फिर भी सभी मौन


उन्नाव।अवैध धन के चकाचौंध में डूबे जिम्मेदार अधिकारी और नेताओं प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा भी नहीं है कि इसका खामियाजा केवल ग्रामीण या गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय परिवारों के लोग ही भुगतेंगे भुगतना सभी को पड़ेगा चाहे धनबली हो या बाहुबली हो या सत्तबलीय हो या कोई भी अधिकारी कर्मचारी हो क्योंकि प्रकृति का प्रकोप किसी को बताकर नही आता ना ही फिर किसी पर रहम करता है क्योंकि मानक से अधिक खनन करना हरियाली के लिए खतरा होता है हरियाली खतरे में होती तो वातावरण पर्यावरण भूगर्भ तथा अन्न उत्पाद और वायु मंडल के लिए भी खतरा है जबकि प्रदेश के सीएम लोगों को बचाने के लिए लगातार अंकुश लगाने के आदेश निर्देश जारी कर रहे है लेकिन जिम्मेदार सभी ठेंगा दिखा रहे हैं इसी लिए पीली मिट्टी के खनन की अनुमति दी गई जिससे 100 प्रतिशत मिट्टी ट्रांस गंगा सिटी में डाली जाए लेकिन 90 प्रतिशत पीली मिट्टी खनन करवाकर मार्केट में बेची जा रही हैं और सभी जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं को मालूम है फिर भी मौन साध कर बैठे हुए हैं जबकि हिंदी दैनिक लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्र लखनऊ का अभिमान लगातार प्रमुखता से अवैध खनन के खेल का खुलासा करता आ रहा हैं किंतु किसी भी जिम्मेदार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा हैं।

                 प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर तहसील कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के ग्राम लंगड़ा पुर के निकट तहसील प्रशासन,खनन विभाग ,वन विभाग,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग,जिला प्रशासन,से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के खनन विभाग ने ट्रांस गंगा सिटी के ठेकेदार को पीली मिट्टी खनन की अनुमति दी है लेकिन अवैध धनलोभ के चलते जनपदीय अधिकारियों और नेताओं से जुगलबंदी करके मानकों के विपरीत और मानक से अधिक रात दिन खनन माफिया वैध होकर अवैध खनन कर रहा हैं  जो पीली मिट्टी खनन चौबीस घंटो में की जाती हैं उसका 90 प्रतिशत खनन की पीली मिट्टी मार्केट में अधिक दाम पर बिक्री की जा रही हैं सूत्रो की माने तो गंगा बैराज पुलिस चौकी के निकट सड़क मार्ग के किनारे पर पीडब्ल्यूडी विभाग के हाथो बेचकर गिराई जा रही और पिंडोखा चौराहे से ग्राम सहजनी की ओर जाने पर एक निजी प्लाट में भी पीली मिट्टी गिराई जा रही साथ कस्बा शुक्लागंज क्षेत्र में व उन्नाव शहर तथा औधोगिक क्षेत्र में भी बिक्री करके गिराई जा रही हैं।
वैसे भी भ्रष्टाचार जीरो ट्रोलेंस कायम करने का सपना देखने वाले लोग कभी भी आईना नही देखते हैं और ना ही देखने की हिम्मत है और लोगो का भी मानना है कि कभी किसी के सपने सहकार नहीं होते जबकि जितने अधिक नियम कानून संविधान के प्रति चलने को कहा जाता है और दुसरो को जमीनी हकीकत पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी जाती हैं तो भ्रष्टाचार की वसूली उससे अधिक हो जाती हैं साथ रकम में भी बधोत्तरी होती हैं क्योंकि हिस्सेदार बढ़ जाते है और उनके स्वागत खाने पीने आदि की सुविधाएं उपलब्ध करानी पड़ती है साथ ही स्वयं का बीआईपी कल्चर का एहसास कराने के लिए एक दिन पहले ही पूरी डिटेल क्या करना है कहा कहा जाना है क्या क्या देखना है कितने समय किससे मिलना है अवगत कराया जाता है जो पहले से ही निर्धारित हो जाता हैं फिर ऐसे में जमीनी हकीकत पर क्या हुआ क्या हो रहा कुछ भी नजर नहीं आता है।

इनसेट

बाबा जी सपना और मंशा नहीं होते पूरे क्योंकि स्वयं आईना देखते नही जो दिखाया जाता वही देखते


यदि जमीनी हकीकत पर नजर डालनी हो तो तीन माह पहले ही तीन माह तक होने वाले कार्य विधि की जानकारी प्रदेश स्तर पर ही ले लेनी चाहिए और सिंपल वाहन से जिम्मेदार अधिकारियो को जो प्रदेशस्तरी है उनको तत्काल में बुलाकर और सभी के मोबाइल जमा करवाकर संदिग्ध कार्य स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण करना चाहिए और आसपास के लोगों से भी इसकी बैठकर जानकारी हासिल करें और उन सभी लोगों में पीड़ितों की समस्या को गंभीरता से सुने और पूरी तरह से स्वस्थ करें कि आपके समस्या कितने समय में पूरी तरह से निस्तारित कर दी जाएगी यदि ऐसा होने लगे तो वाकई में भ्रष्टाचार जीरो ट्रोलेंस की मंशा पूरी होगी और रामराज्य की भी परिकल्पना की जा सकती हैं लेकिन यह कलयुग में कलयुगी अधिकारियों और कर्मचारियों तथा नेताओं के कारण संभव नहीं है क्योंकि अधिकारी कर्मचारी बनने के किसी ने पढ़ाई कोचिंग में अधिक खर्च किया किसी ने नौकरी के लिए लाखो रुपए किसी को दिए और नेता बनने के लिए पार्टियों से टिकट लेने से लेकर चुनाव लडने तक करोड़ों रुपए खर्च किया है तो उसकी भर पाईं कौन करेगा?? इस लिए जनता को जागरूक होना पड़ेगा एक रुपया आप लेते हैं तो पूरे पांच वर्ष तक यानी 1825 दिन एक रुपए के अनुसार ही आपको ही भरना पड़ेगा यदि आप कुल आंकलन करेंगे तो केवल पांच साल में कम से कम आप अपनी मेहनत की कमाई का 30 प्रतिशत धन चुकाना पड़ता हैं जरा गौर करके देखना तभी विश्वास होगा।

इनसेट
नेता व मंत्री तथा अधिकारी सभी
वीआईपी सुविधाएं उठाते किसकी कमाई से 

आप जानते है कि नेताओं मंत्रियों और अधिकारियों के वेतन से लेकर खाने पीने चलने रहने वीआईपी सुविधाएं और उनके स्वास्थ को ठीक रखने के लिए तथा उनके बच्चों के पढ़ाई लिखाई और सुख सुविधाओं आदि की भरपाई किसके धन से होती है जरा आप गौर करके देखें वह भी गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय लोगों की मेहनत की कमाई के हिस्से से मिलता है और यही लोग देश के संविधान और नियम कानून को भी आप पर ही लागू करते है ना कि स्वयं पर ना ही किसी धनबली बाहुबली पर लागू होते हैं जय श्रीराम भाजपा का रामराज्य कायम रहे ।

🕔राजेश कुमार

17-06-2022-


अवैध खनन के लिए ग्राम प्रधान क्षेत्रीय लेखपाल खनन अधिकारी प्रदूषण विभाग वन विभाग पुलिस विभाग क्षेत्रीय चुने हुए सत्ता दल के जनप्रतिनिधि सभी बराबर के जिम्मेदार

खनन...

Read Full Article
शहरों में शांतिपूर्ण हुई जुमे की नमाज

शहरों में शांतिपूर्ण हुई जुमे की नमाज975

👤17-06-2022-

एसएसपी ने खुद संभाली कमान लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

अयोध्या।जुमे की नमाज व अग्निपथ को लेकर पुलिस रही अलर्ट।
पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में हुए प्रदर्शन व  अग्निपथ का  विभिन्न शहरों में  विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। 
शुक्रवार सुबह से ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे,एसपी सिटी विजय पाल सिंह व पुलिस के आला अधिकारी शहर के विभिन्न स्थानों पर फ़ोर्स के साथ रुट मार्च करते नजर आए। इस दौरान रेलवे स्टेशन, बस अड्डे व नगर की तमाम मस्जिदों का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही लोगों से अपील की कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।  जुमे की नमाज के दौरान जिले में 26 मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। शहर की प्रमुख मस्जिद कि बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रूट मार्च के दौरान एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पेट्रोलिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे व अन्य जगह पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पेट्रोलिंग की गई। साथ ही जुमे की नमाज में शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए गश्त चल रही है। सभी संवेदनशील इलाकों में सिविल पुलिस व पीएसी तैनात की गई है। हालांकि सभी धर्मगुरुओं से संवाद हुआ है और सभी ने सहयोग का आश्वासन भी दिया था। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस सभी के साथ है।

🕔राकेश सिंह

17-06-2022-


एसएसपी ने खुद संभाली कमान लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

अयोध्या।जुमे की नमाज व अग्निपथ को लेकर पुलिस रही अलर्ट।
पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद...

Read Full Article
आगरा में भयंकर तूफान के साथ शुरू हुई बारिश

आगरा में भयंकर तूफान के साथ शुरू हुई बारिश100

👤17-06-2022-

आगरा। शुक्रवार को दिन में पड़ी भीषण गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। भयंकर तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। भारी बारिश होंने से किसानों के चेहरे खिल गए। वहीं लोगों ने तूफान में भारी नुकसान होंने की संभावना जताई है। वहीं लगातार एक घण्टे हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई।
यहां हुई तूफान के साथ बारिश
फतेहपुर सीकरी व किरावली एवं अछनेरा क्षेत्र में कस्बा समेत गांवों में शुक्रवार शाम छह बजे भयंकर तूफान में भारी बारिश शुरू हो गई। इससे दोपहर को पड़ी भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम बिल्कुल ठण्डा हो गया। 
वहीं बारिश होंने से किसानों के चेहरे खिल गए। किसान जगवीर ने बताया कि बारिश से हरेक फसल को फायदा होगा। इस बारिश से भिंडी, तोरई, लौकी, आदि फसलों को अधिक फायदा होगा। वहीं खेतों में नमी आएगी। इससे जल्द ही खेत में कोई नई फसल कर सकते हैं।
वहीं बारिश के साथ आये भयंकर तूफान में नुकसान होंने की संभावना है। लोगों ने कहा कि इस भयंकर तूफान में भारी नुकसान होगा। बिजली के खम्बे, पेड़, टूटने की ज्यादा संभावना है।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-06-2022-


आगरा। शुक्रवार को दिन में पड़ी भीषण गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। भयंकर तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। भारी बारिश होंने से किसानों के चेहरे खिल गए।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article