Back to homepage

Latest News

मिल्कीपुर में तहसील संघ की नई कार्यकारिणी का गठन

मिल्कीपुर में तहसील संघ की नई कार्यकारिणी का गठन744

👤17-06-2022-

महेंद्र तिवारी अध्यक्ष व राहुल यादव मंत्री के पद पर चुने गए

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील में कार्यरत लेखपालों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। तहसील सभागार में आयोजित लेखपाल संघ की बैठक का संचालन जिलामंत्री जगनारायण तिवारी व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरनाथ पांडे ने किया। नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष के पद पर महेंद्र कुमार तिवारी,मंत्री के पद पर राहुल यादव,कोषाध्यक्ष सादिक अंसारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश द्विवेदी,कनिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शंकर साहू,उपमंत्री ज्ञानेंद्र देव मिश्र तथा ऑडिटर के पद पर बुद्धिराम को मनोनीत किया गया।अंत में सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।बैठक में बड़ी संख्या में तहसील के लेखपाल मौजूद रहे।इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष अमरनाथ पांडे ने कहा कि नई कार्यकारिणी मिल्कीपुर में लेखपालों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करेगी और इस बार नए संगठन में युवाओं और वरिष्ठ लेखपालों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए दोनों वर्गों का उचित प्रतिनिधित्व भी दिया गया है।

🕔tanveer ahmad

17-06-2022-


महेंद्र तिवारी अध्यक्ष व राहुल यादव मंत्री के पद पर चुने गए

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील में कार्यरत लेखपालों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया...

Read Full Article
किसानों की समस्या को लेकर रालोद प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी सोहावल को सौंपा ज्ञापन

किसानों की समस्या को लेकर रालोद प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी सोहावल को सौंपा ज्ञापन495

👤17-06-2022-

सोहावल अयोध्या  ।राष्ट्रीय लोकदल का एक  प्रतिनिधिमंडल निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में किसानों के गन्ना बकाया मूल्य भुगतान को लेकर उप जिला अधिकारी सोहावल अनुराग प्रसाद से  मिलकर  बकाया गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।इस बारे में चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि के0 एम0 शुगर मसोधा ने  अभी तक किसानों द्वारा बेचे गए गन्ने का केवल  15 मार्च तक ही   भुगतान किया है।अभी पूरे एक महीने का भुगतान पेंडिंग है किंतु इस तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आर्थिक सकंट से जूझ रहे किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान न होने से खेती का कार्य, बच्चों की पढ़ाई,व अन्य दैनिक खर्चे प्रभावित हो रहे है ।खेती के लिए गए क़र्ज़ की भी अदायगी भी करना मुश्किल हो रहा है ।मौजूदा सरकार का समय से भुगतान करने का वादा हवा हवाई रह गया है इस सरकार में महंगाई चरम पर है खेती में प्रयोग होने वाली कीटनाशक दवा व खाद मनमानी रेट पर बिक रही है पिछले वर्ष घास फूस नष्ट करने वाली जो दवा (गलाईसील)तीन सौ रुपए लीटर मे मिल जाती थी वह अब 750 रूपए में बिक रही है। इस मौके पर राजेश तिवारी पूर्व मीडिया प्रभारी रामजीवन वर्मा, रामकुमार वर्मा, सुखदेव पांडे ,राममिलन वर्मा, मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

17-06-2022-


सोहावल अयोध्या  ।राष्ट्रीय लोकदल का एक  प्रतिनिधिमंडल निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में किसानों के गन्ना बकाया मूल्य भुगतान को लेकर...

Read Full Article
गैंगेस्टर एक्ट में वांछित टॉपटेन अपराधी तमंचा के साथ गिरफ्तार

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित टॉपटेन अपराधी तमंचा के साथ गिरफ्तार380

👤17-06-2022-

मवई अयोध्या मवई पुलिस ने गैंगेस्टर के तहत वांछित टॉपटेन अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि भक्तनगर चौराहा निकट मीरमऊ के पास एक युवक अवैध तमन्चे के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल बाबा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज कुमार,सिपाही संतोष सरोज,मनोज यादव,आशिक अली,सुनील कुमार,सर्वजीत यादव,शरदवीर सिंह तथा सौरभ को मौके पर भेजा।पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो वह भागने लगा इस पर पुलिस वालों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया।जामा तलाशी लेने पर उसके पास एक तमंचा 12 बोर तथा दो जिंदा कारतूस मिले।पकड़े गये युवक की पहचान ग्राम नेवरा के शकील पुत्र मेराज के रूप में हुई।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शकील के विरुद्ध पूर्व में मवई थाने पर गौवध निवारण अधिनियम,पशु क्रूरता अधिनियम के पांच,गैंगेस्टर एक्ट के दो,गुंडा एक्ट के तथा एन डी पी एस एक्ट के मुकदमे दर्ज थे।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि शकील को 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

🕔tanveer ahmad

17-06-2022-


मवई अयोध्या मवई पुलिस ने गैंगेस्टर के तहत वांछित टॉपटेन अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना...

Read Full Article
प्रथम संस्था द्वारा चलाए जा रहे समर कैंप अभियान समारोह मनाया गया

प्रथम संस्था द्वारा चलाए जा रहे समर कैंप अभियान समारोह मनाया गया 446

👤17-06-2022-लखनऊ। प्रथम संस्था द्वारा चलाए जा रहे समर कैंप अभियान के तहत एम के पैलेस में समारोह मनाया गया जिसमे पार्षद गीता पांडे जी ,शाकेत शर्मा जी ,आफताब आलम जी व शांति समिति के अध्यक्ष श्री इमरान कुरैशी जी , और मुख्तार कुरैशी जी भी सम्मिलित थे इसके अतिरिक्त प्रथम संस्था से प्रोग्राम हेड श्रीमती निगार जहां एसआरजी श्रीमती हाजरा बानो जी वा सिटी हेड क़मर फातिमा जी एवम टीम लीडर रूमी जी और फहमीदा जी वा समस्त सी आई एम उपस्थित थे। समारोह में लगभग 100 स्वयंसेवी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।जिन्होंने समर कैंप में सहयोग किया था। यह अभियान 9 मई से संचालित किया गया था।और आज इस कैंप को त्योहार के रूप में सफलतापूर्वक मनाया गया।
🕔tanveer ahmad

17-06-2022-लखनऊ। प्रथम संस्था द्वारा चलाए जा रहे समर कैंप अभियान के तहत एम के पैलेस में समारोह मनाया गया जिसमे पार्षद गीता पांडे जी ,शाकेत शर्मा जी ,आफताब आलम जी व शांति समिति के अध्यक्ष...

Read Full Article
बच्चों ने बोर्ड से पूछा कहां है हमारे अंक?

बच्चों ने बोर्ड से पूछा कहां है हमारे अंक?241

👤16-06-2022-

 50 छात्र छात्राओं ने बोर्ड में दायर की आरटीआई


आगरा। यूपी बोर्ड कह रहा है कि जिन स्कूलों से अंक प्राप्त हुए थे हमने मार्कशीट में उन्हें अंक दे दिए हैं। जिन्होंने नंबर नहीं भेजे थे उनको केवल प्रमोट किया गया है। जबकि स्कूल संचालकों का कहना है कि उन्होंने बोर्ड को अंक भेजे थे। जब स्कूल वालों ने अंक भेजें और बोर्ड को नहीं मिले तो आखिर अंक गए कहां ? यह एक बड़ा रहस्य बना हुआ है। छात्र छात्राएं जानना चाहते हैं कि उनको अंक किसने नहीं दिए ? कौन है दोषी ? इसी को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस के मार्गदर्शन में 80 छात्र छात्राओं ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को आरटीआई की अर्जी रजिस्ट्री पोस्ट से भेज कर अंक मांगे हैं। इससे पहले  लगभग चार दर्जन छात्र-छात्राएं डीआईओएस कार्यालय में भी आरटीआई लगा चुके हैं।
 कोरोना महामारी के चलते यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षाएं नहीं कराई थीं। अधिकांश बच्चों को नंबर दे दिए गए थे लेकिन कुछ बच्चों को केवल प्रमोटेड लिखकर कोरी मार्कशीट थमा दी गईं। कोरी मार्कशीट बच्चों के किसी काम की नहीं हैं। ऐसे में बच्चों ने स्कूलों से संपर्क किया तो उन्हें केवल दिलासा देते रहें। जब समय ज्यादा बीत गया तो बच्चों का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने अपने अंक लेने के लिए आंदोलन छेड़ दिया। बच्चे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। बच्चे जानना चाहते हैं की उन्हें अंक क्यों नहीं दिए गए ? दोषी कौन है ? इन्हीं सवालों के जवाब के लिए उन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद में आरटीआई दायर करके पूछा है कि हमारे विद्यालय ने आपको कितने अंक भेजे ? बोर्ड ने कितने अंक दर्ज किए ? इन्हीं सवालों को लेकर छात्र-छात्राएं बोर्ड से जवाब मांग रहे हैं। बच्चे स्कूल और बोर्ड के बीच फुटबॉल बने हुए हैं। बच्चों का कहना है कि हमें किस कसूर सजा मिल रही है ? उन्होंने आंदोलन की धार तेज कर दी है। उन्होंने कहा की अंक न मिलने तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री आवास लखनऊ तथा बोर्ड कार्यालय प्रयागराज में भी प्रदर्शन करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।

🕔विष्णु सिकरवार

16-06-2022-


 50 छात्र छात्राओं ने बोर्ड में दायर की आरटीआई


आगरा। यूपी बोर्ड कह रहा है कि जिन स्कूलों से अंक प्राप्त हुए थे हमने मार्कशीट में उन्हें अंक दे दिए...

Read Full Article
आबकारी आयुक्त,जिलाधिकारी,आबकारी जिला अधिकारी की कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी पर सदर,सफीपुर,बांगरमऊ,बीघापुर सर्किल प्रभारी पोत रहे कालिक

आबकारी आयुक्त,जिलाधिकारी,आबकारी जिला अधिकारी की कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी पर सदर,सफीपुर,बांगरमऊ,बीघापुर सर्किल प्रभारी पोत रहे कालिक780

👤16-06-2022-

6 से 9 बजे तक सुबह से रात 10 बजे के बाद शराब दुकानों से हटकर ओवर रेट तथा नकली मिलावटी कैमिकल युक्त वाली बेचते सेल्समैन शराब

जिम्मेदार भूल चुके है अपना कर्तव्य निष्ठा और निभाते केवल औपचारिकता

उन्नाव।जब भी कोई बहुत बड़ी घटना हो जाती है तभी सरकार और शासन तथा जिला प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी का क्यों एहसशह होता है फिर मुहिम चलाकर पूरे प्रदेश अभियान चलाकर कार्यवाही शुरू की जाती है फिर धीरे धीरे कर्तव्यों से इतिश्री कर ली जाती हैं जैसे कभी जहरीली शराब पीने से किसी भी जनपद में मौत का ताण्डव होता या फिर किसी विद्यालय के वाहन में हादसा होता बच्चों और बच्चियों की मौत होती तब स्कूलों के वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाता हैं फिर कुछ दिनों बाद धीरे धीरे कर्तव्य निष्ठा से इतिश्री कर ली जाता है जैसा कि वर्तमान समय में समय से पहले और समय के बाद देशी विदेशी शराब की दुकानों के सेल्स मैन अगल बगल तथा अपने घरों से ओवर रेट व नकली जहरीली मिलावटी शराब की बिक्री धडल्ले से जारी है जिसका नजारा देखना हो तो ग्रामीण क्षेत्रों और सड़क मार्गों पर संचालित होटलों ढाबों सर्किल क्षेत्र सदर,सफीपुर,बांगरमऊ ,बीघापुर में कोई अंजान व्यक्ति जाकर देख सकता है सूत्र बताते है कि क्षेत्रीय थाना पुलिस तथा डायल 112 पुलिस की संलिप्तता मौजूद रहती है जिन्हें सप्ताहिक और मानसिक रूप से भुगतान किया जाता है साथ ही यह बिक्री करने वाले लोग दो तीन लोगो को मुख्य मार्गों पर अपने करिंदे हुई कुछ दूरी पर तैनात रखते हैं जो लोकेशन आने जाने वालों की भी बताया करते हैं इसीलिए शायद जल्दी पकड़ में नहीं आते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के इलाहाबाद कमिश्नर और जनपद के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक तथा आबकारी जिला अधिकारी अपनी पूरी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से अवैध रूप से नकली मिलावटी जहरीली देशी विदेशी शराब माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए कटिबद्ध है लेकिन जब घर का भेदी माफियाओं से जुगलबंदी रखे तो किसी को भी सफलता नहीं मिल सकती हैं सूत्रो से मिल रही जानकारी के अनुसार जनपद के इन्ही तीन सर्किल क्षेत्रो में कही पर नकली मिलावटी जहरीली देशी विदेशी शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही है जो जनपद से लेकर गैर जनपदों तक आपूर्ति हो रही हैं साथ कुछ शराब के लाइसेंस धारक या फिर शराब की दुकानों पर तैनात सेल्समैन से शराब माफिया जुगलबंदी करके अपने अवैध कारोबार को अंबर बेल की तरह फैलते जा रहे हैं सूत्रो की माने तो इस नकली मिलावटी जहरीली कैमिकल युक्त वाली देशी विदेशी शराब की बिक्री सुबह 10 बजे से पहले तथा रात करीब 8 बजे के बाद बिक्री की जाती है इन अवैध कारोबारियों की क्षेत्रीय थाना पुलिस तथा बिक्री स्थान से निकट लगने वाली डायल 112 पुलिस पिकेट का बराबर सहयोग रहा है जिसमें थाना पुलिस को माहवारी तथा डायल 112 पुलिस को सप्ताहिक भुगतान किया जाता है साथ ही क्या अवैध कारोबार करने वाले बिक्री स्थान से एक डेढ़ 2 किलोमीटर दूर मुख्य मार्गों पर दो तीन अपने मुखबिर भी तैनात कर रखते हैं जो आने जाने वाले वाहनों की परख करके कारोबार करने वाले को सूचना देते रहते हैं जिससे कोई भी पकड़ में ना आ सके यदि सूत्रों की माने तो शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन व्यक्ति की दुकान पर कार्य करने से पहले की संपत्ति तथा वर्तमान की संपत्ति कि अगर जांच कर ली जाए तो स्वता भी दूध का दूध और पानी का पानी निकल कर बाहर आ जाएगा जिसमें की बताया जाता है ग्राम बुलंदपुर बिधनू देसी शराब पर तैनात सेल्समैन व कैंटीन संचालक दोनों सगे भाई हैं जो दबंग और अपराध के हैं जिनके विषय में सूत्र बताते सुबह शराब की बिक्री शराब दुकान से कुछ दूरी पर या फिर घर पर से ओवर रेट में बिक्री की जाती हैं यह नही कहा जा सकता हैं कि जो शराब बिक्री करते हैं वह नकली है या असली यह बात शराब पकड़ने के बाद जब जांच होगी तभी हकीकत का खुलासा हो सकता हैं इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश सभी शराब ठेकों के सेल्समैन अवैध कारोबार कर रहे हैं मै यह नहीं कहता हूं कि शराब लाइसेंस धारक की जानकारी में होता है या चोरी से सेल्समैन करते हैं क्योंकि कोई भी इज्जतदार शरीफ जो इतनी अधिक मात्रा में धन खर्च करके जेल जाना या लाइसेंस रद्द नहीं करना चाहेगा लेकिन कुछ लोगो के लिए दौलत ही ईमान और धर्म कर्म होता है फिलहाल तीनो सर्किल खेतों में क्षेत्रों में ग्रामीण इलाकों में या कारोबार बहुत तेजी से फल फूल रहा है अब देखना है अवैध कारोबार करने वालों पर जिम्मेदार लोग किस तरह से अंकुश लगाने में सफल होते हैं या फिर असफल ही बने रहते हैं या फिर यूं कहें कि किसी बड़े हादसा होने का इंतजार करते हैं।

🕔राजेश कुमार

16-06-2022-


6 से 9 बजे तक सुबह से रात 10 बजे के बाद शराब दुकानों से हटकर ओवर रेट तथा नकली मिलावटी कैमिकल युक्त वाली बेचते सेल्समैन शराब

जिम्मेदार भूल चुके है अपना कर्तव्य...

Read Full Article
सी ओ की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न

सी ओ की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न 259

👤16-06-2022-

सोहावल अयोध्या  ।जिले के रौनाही थाने में समाधान दिवस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र प्रताप गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।अचानक पहुचे आई जी जोन कवींद्र प्रताप सिंह ने भी थाने का निरीक्षण किया जिसमें सब कुछ सही पाया गया।आई जी थाने में कार्यरत दो महिला सिपाहियों सुनिधि सिंह, व अंजली अग्निहोत्री को उनके उत्कृट कार्य से खुश होकर 1000 का पुरस्कार भी दिया।आज समाधान दिवस में कुल13   शिकायते आयी जिसमे  2 का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर कर दिया गया।तथा बाकी बची शिकायतों को गुण दोष के आधार पर निपटाने के लिये सम्बंधित विभागों के सिपुर्द करते हुए अति शीघ्र निराकरण का आदेश दिया गया।क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र प्रताप ने पिछले समाधानदिवस के शिकायतों के निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली तथा सन्तोषजनक परिणाम न मिलने पर इसके लिए तुरंत निस्तारण का आदेश दिया।समाधान दिवस में अर्थर की महिला चन्द्रावती ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पिछले दिनों हमारे साथ हुई मारपीट की घटना में नामजद आरोपी मुकदमे में सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।जिसका क्षेत्राधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तुरन्त आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।इस अवसर पर थाना प्रभारी शमसेर बहादुर सिंह, सत्ती चौरा चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ राय, एस आई अनुज कुमार सिंह,व राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

16-06-2022-


सोहावल अयोध्या  ।जिले के रौनाही थाने में समाधान दिवस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र प्रताप गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।अचानक पहुचे आई जी जोन कवींद्र प्रताप...

Read Full Article
कच्ची शराब मय लहन उपकरण के साथ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कच्ची शराब मय लहन उपकरण के साथ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार357

👤16-06-2022-

सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र बैदरा पुर अनूप सिंह की पेट्रोल टंकी  के आगे अवैध कच्ची शराब बनाए जाने की मुखबिर ने उपनिरीक्षक हल्का दरोगा विजय कुमार यादव को सूचना दी। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह के दिशा निर्देशानुसार कांस्टेबल अनुप चौधरी सुशील कुमार आबकारी निरीक्षक सोहावल जय प्रकाश सिंह के साथ मौके पर पहुंच घेराबंदी की। मौके पर इसी थाना क्षेत्र  ड्योढी निवासी रंजीत कुमार निषाद पुत्र राम भवन को गिरफ्तार कर निशानदेही पर 45 लीटर कच्ची अवैध शराब 75 किलो लहन के साथ उपयोग होने वाले उपकरण को बरामद किया। इस बाबत मे थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधी मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए चलाई गयी मुहिम मे आरोपितो को हिरासत मे लेकर दफा 60/2के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

🕔मोहम्मद फहीम

16-06-2022-


सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र बैदरा पुर अनूप सिंह की पेट्रोल टंकी  के आगे अवैध कच्ची शराब बनाए जाने की मुखबिर ने उपनिरीक्षक हल्का दरोगा विजय कुमार यादव...

Read Full Article
मुख्य सचिव उ०प्र० शासन दुर्गा शंकर मिश्रा का बांगरमऊ किया भ्रमण ,नही परखी कोई भी योजना की जमीनी हकीकत

मुख्य सचिव उ०प्र० शासन दुर्गा शंकर मिश्रा का बांगरमऊ किया भ्रमण ,नही परखी कोई भी योजना की जमीनी हकीकत 928

👤16-06-2022-
उन्नाव। मुख्य सचिव उ०प्र० शासन दुर्गा शंकर मिश्रा का बांगरमऊ भ्रमण कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम बांगरमऊ में राज राजेश्वरी माता मन्दिर ग्राम पंचायत मऊ मे आगमन हुआ मंदिर में पूजा अर्चना की। ग्राम पंचायत मऊ में सर्वप्रथम जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल द्वारा मुख्य सचिव का बुके व फल की टोकरी देकर स्वागत किया गया। समूह की महिलाओं द्वारा मुख्य सचिव के आगमन पर स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए व नगर पंचायत द्वारा ढोल बजाकर स्वागत स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य सचिव ने पंचायत भवन का निरीक्षण किया व पंचायत भवन में पौधारोपण भी किया। तत्पश्चात उन्होंने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण व लगे हुए स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थीपरक योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को ट्रैक्टर का वितरण,भूसादान, ई-रिक्शा वितरण,बाल विकास पुष्टाहार के लाभार्थियों का अन्नप्रासन व गोद भराई आदि कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। मुख्य सचिव ने पंचायत भवन व जिला प्रशासन की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी  रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक  दिनेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, उपजिलाधिकारी बांगरमऊ  अंकित शुक्ला, विकासखंड स्तर के संबंधित अधिकारी गण सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

16-06-2022-

उन्नाव। मुख्य सचिव उ०प्र० शासन दुर्गा शंकर मिश्रा का बांगरमऊ भ्रमण कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम बांगरमऊ में राज राजेश्वरी माता मन्दिर ग्राम पंचायत मऊ मे आगमन हुआ मंदिर...

Read Full Article
मुख्य पशु चिकित्सधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण

मुख्य पशु चिकित्सधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण232

👤16-06-2022-

मवई अयोध्या मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री कृष्णा ने शनिवार को संडवा स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय उन्होंने हरा चारा,साफ सफाई भूसा के भंडारण आदि के बारे में उपस्थित सेवादार राम केवल यादव से जानकारी हासिल की। इस दौरान श्री कृष्णा ने गौशाला के चारों तरफ भ्रमण कर बारीकी से निरीक्षण किया।उन्होंने वहां पर उपस्थित सेवादारों से जानवरों की संख्या के बारे में जानकारी ली और सभी लोगों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी दशा में कोई भी जानवर भूख और प्यास से न मरने पाये।इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर सी बी वर्मा भी उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

16-06-2022-


मवई अयोध्या मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री कृष्णा ने शनिवार को संडवा स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय उन्होंने हरा चारा,साफ सफाई भूसा के भंडारण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article