Back to homepage

Latest News

खेरागढ़ में मनरेगा की हुई ऑडिट बैठक, कार्ड धारक टीम भावना बनाकर करें कार्य

खेरागढ़ में मनरेगा की हुई ऑडिट बैठक, कार्ड धारक टीम भावना बनाकर करें कार्य621

👤10-06-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत औरंगपुर में मनरेगा की सोशल ऑडिट बैठक हुई। जिसमें मनरेगा कार्ड धारक उपस्थित रहे। इस दौरान उनके कार्यों की ऑडिट हुई और सभी कार्ड धारकों से टीम भावना के अंर्तगत कार्य करने की अपील की गई। बुधवार को खेरागढ़ के ग्राम पंचायत औरंगपुर में ब्लॉक कर्मियों की उपस्थित में मनरेगा की सोशल ऑडिट बैठक हुई। बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं, मनरेगा कार्ड धारक महिला और पुरुषों ने भाग लिया। जिसमें कार्ड धारकों की टीम भावना नियुक्त करते हुए सभी जॉब कार्ड धारकों को उनके कार्य तय किए गए साथ ही यह बताया गया कि महिला के लिए मिट्टी का कार्य 50 स्क्वायर फीट और पुरुष के लिए 60 स्क्वायर फीट तय है। वहीं जॉब कार्ड धारकों को बताया गया कि जिसके जॉब कार्ड बने है, वही लोग मनरेगा में कार्य करें। बैठक में ग्राम रोजगार सेवक हरेंद्र सिंह को भी निर्देश जारी किए गए जिसका जॉब कार्ड है उससे ही मनरेगा में कार्य कराएं साथ ही तय समय पर लेवर का भुगतान कराने की प्रक्रिया को पूर्ण करें। ग्राम पंचायत के सभी मनरेगा कार्ड धारकों की समस्याओं को सुना गया और उनके जल्द निराकरण करने का भरोसा दिलाया गया। ग्राम पंचायत में सभी मनरेगा कर्मी मनरेगा कार्यों को टीम भावना बनाकर कार्य कराने के लिए हिदायत दी गई। भाजपा कार्यकर्ता मेघ सिंह, जसवंत सिहं, अमित, भगत सिंह, रमेश सिंह, गजेंद्र सिंह, सोशल ऑडिट टीम टीम के ऑडिटर सुरेश कुमार सिंह अपने सभी अन्य सदस्यों समेत, ग्राम पंचायत अधिकारी उमाशंकर, ग्राम रोजगार सेवक हरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान मुन्नी देवी, महिला मेट मंजू देवी आदि मौजूद रही।

🕔tanveer ahmad

10-06-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत औरंगपुर में मनरेगा की सोशल ऑडिट बैठक हुई। जिसमें मनरेगा कार्ड धारक उपस्थित रहे। इस दौरान उनके कार्यों की ऑडिट हुई और...

Read Full Article
खेरागढ़ में बने तीन सौ अग्निसचेतक मित्र, फायर ब्रिगेड कर्मियों का देंगे साथ के आदेश अनुसार अग्निशमन अधिकारी दे रहे हैं अग्निसचेतक मित्रों को ट्रेनिंग

खेरागढ़ में बने तीन सौ अग्निसचेतक मित्र, फायर ब्रिगेड कर्मियों का देंगे साथ के आदेश अनुसार अग्निशमन अधिकारी दे रहे हैं अग्निसचेतक मित्रों को ट्रेनिंग522

👤10-06-2022-

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आग की घटनाओं से त्वरित निपटने और लोगों की मदद के लिए एक नई योजना अग्नि सचेतक मित्र के नाम से शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तहत आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के ब्लॉकों में लागू करने के लिए ग्रामीणों का चयन किया गया है। उन्हें तीन तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
 किसानों की फसल, किसी के घर, मकान, दुकान आदि में आग लगने पर घटना पर त्वरित पहुंचकर मदद पहुंचाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी अग्निशमन केंद्र के अधिकारियों को अग्निसचेतक योजना के तहत हर तहसील के प्रत्येक ब्लॉक में 100 व्यक्तियों का चयन कर उन्हे प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए है। जिस पर अग्निशमन अधिकारियों ने ग्रामीणों को आग से बचाव और तत्काल उन्हें सूचना देने के लिए प्रशिक्षित कर दिया है। 
आगरा के खेरागढ़ तहसील में अग्निशमन फायर स्टेशन अधिकारी मोहम्मद समीम के द्वारा खेरागढ़, जगनेर और सैंया तीनों ब्लॉकों में सौ, सौ अग्नि सचेतक योजना के तहत अग्नि सचेतक मित्रों को आग बुझाने का और रेस्क्यू और किसानों की मदद करने की फायर स्टेशन को जानकारी देने का प्रशिक्षण दे दिया गया है।
मोहम्मद शमीम खेरागढ़ फायर स्टेशन अधिकारी ने बताया है कि सभी अग्नि सचेतक मित्रों का प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है, अब उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा। जिसके बाद फायर कर्मियों का सहयोग करेंगे।

🕔विष्णु सिकरवार

10-06-2022-


आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आग की घटनाओं से त्वरित निपटने और लोगों की मदद के लिए एक नई योजना अग्नि सचेतक मित्र के नाम से शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तहत आगरा...

Read Full Article
टाप-टेन अपराधी एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व    एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

टाप-टेन अपराधी एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार 267

👤10-06-2022-

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की पुलिस ने टाप-टेन अपराधी एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 के साथ गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी रूदौली डा0 राजेश तिवारी के  कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शशिकान्त यादव के निर्देशन में उ0 नि0 इसहाक खान द्वारा मय फोर्स के थाना स्थानीय के टाप टेन अपराधी अमर बहादुर उर्फ कक्कू पुत्र साहबदीन उम्र करीब 26 वर्ष नि. ग्राम डिहवा जसमढ़ मजरे खैरनपुर को गुलचप्पा नहर पुलिया से समय 10.35 बजे एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।जिसके समबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 231/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट को0 रुदौली जनपद अयोध्या पंजीकृत कर मा0 न्या0 भेजा गया।

🕔tanveer ahmad

10-06-2022-


भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की पुलिस ने टाप-टेन अपराधी एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 के साथ गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी रूदौली डा0 राजेश...

Read Full Article
क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत पीस कमेटी का किया गया आयोजन

क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत पीस कमेटी का किया गया आयोजन523

👤10-06-2022-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार द्वारा थाना क्षेत्र रुपईडीहा व नानपारा में क्षेत्राधिकारी नानपारा, एसडीएम नानपारा ,प्रभारी निरीक्षक नानपारा व रुपईडीहा के साथ थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स व ग्राम चौकीदार के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । मीटिंग में आपस में प्रेम-सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु अपील की गयी,किसी के भी द्वारा कोई विवाद प्रकाश में नहीं लाया गया सभी को उच्च अधिकारी गण व शासन के आदेश निर्देश से अवगत कराया गया एवं पालन करने की अपील की गई ।

🕔मोहम्मद बिलाल

10-06-2022-


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार द्वारा थाना क्षेत्र रुपईडीहा व नानपारा में क्षेत्राधिकारी...

Read Full Article
एक दिवसीय वृहद ऋण संवर्घन कार्यक्रम का जनपद में हुआ सफल आयोजन

एक दिवसीय वृहद ऋण संवर्घन कार्यक्रम का जनपद में हुआ सफल आयोजन710

👤10-06-2022-

रू. 130 करोड़ से अधिक धनराशि के ऋण स्वीकृत विभिन्न योजनाओं के 2709 लाभार्थी हुए लाभान्वित 

बहराइच 08 जून। आज़ादी के अमृत महोत्सव के प्रतिष्ठित सप्ताह अन्तर्गत 06 जून से 12 जून 2022 तक आयोजित होने वाले वृहद ऋण संवर्धन अभियान अन्तर्गत ब्लिस रिसोर्ट में जिले के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक व आर्यावर्त, स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं सभी निजी बैंकों के अन्य प्रमुख बैकों के तत्वधान में एक दिवसीय वृहद ऋण संवर्घन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बैंको द्वारा भिन्न-भिन्न योजनाओं के लिए 2709 लाभार्थियों को रू. 130 करोड़ से अधिक धनराशि के ऋण स्वीकृत किये गये। 
मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षवरलाल गोंड ने अन्य अतिथियों सदस्य विधान परिष्द डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी जी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, इण्डियन बैंक के कार्यपालक निदेशक इमरान अमीन सिद्दीकी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, महाप्रबंधक आर्यावर्त बैंक अखिलेश चन्द्र त्रिपाठी, आर.एम. पी.एन.बी पवन यादव, आर्यावर्त के उरपक गुप्ता व यू.के. वर्मा, डीडीएम नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल, एलडीएम अमित गौरव, डीडी ऐग्री टी.पी. शाही, सीवीओ. डॉ. एम.के. सचान व अन्य के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर वृहद ऋण संवर्घन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों के साथ बैकों, आरसेटी व अन्य विभागों के द्वारा लगाये गये 15 स्टाँलो का भ्रमण किया गया जिनमें बैंकों व विभागों के विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित किये गये थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र महाप्रबंधक, इण्डियन बैंक पंकज त्रिपाठी द्वारा की गयी। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री गोंड ने कहा कि लोग अपनी बचत को बैकों में जमा करें एवं अपनी आवश्यकता अनुसार बैंक से ऋण ले क्योकि यह सर्वाधिक सुरक्षित विकल्प है। श्री गोंड ने कहा कि देश के आर्थिक विकास के साथ-साथ उद्योग व्यापार के सुचारू संचालन में बैंको की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए बैंकों का आहवान किया कि जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु अधिक से अधिक लोगों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण देकर स्वरोजगार हेतु प्रेरित करें। श्री गोंड ने बैंकों को यह भी सुझाव दिया कि नये उद्यमियों को ऋण देने में बैंक कतई संकोच न करें बल्कि उत्साही उद्यमियों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान किये जायें। आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में बैंकों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल व सुभाष त्रिपाठी ने मा. प्रधानमंत्री की ओर से प्रतिष्ठित सप्ताह आयोजन की सोच की सराहना की गयी। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन से बैंकों और ग्राहकों के बीच की दूरी कम होगी। बैंकों की उपयोगिता का उल्लेख करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणाकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुॅचाने में बैंक सेतु की भूमिका निभा रहे हैं। जनधन योजना की चर्चा करते हुए बताया गया कि यह एक एैसी योजना है जिससे देश की इतनी बड़ी जनसंख्या को बैंकिंग सुविधा से जोड़ा जा सका है। तीनों महानुभावों ने अभियान की सफलता के लिए सभी बैंकों को शुभकामनाएं दीं। कार्यपालक निदेशक इमरान अमीन सिद्दकी ने बताया कि इण्डियन बैंक देश का 7वां सबसे बड़ा बैंक है। बैंक ने हाल ही में प्रौद्योगिक तकनीक की दिशा में विस्तार किया है जिससे ग्राहकों को बहुत सी सुविधाए आसानी से प्राप्त हो रही है। इंडियन बैंक के महाप्रबन्धक पंकज त्रिपाठी ने कहा कि नवप्रवेशी उद्यमियों, व्यवसाय को विस्तार देने के लिए प्रयासरत व्यापारियों एवं उद्यमियों के तथा अन्य ग्राहाकें को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए बैंक तत्पर हैं। महाप्रबन्धक ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना आदि के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। उपस्थित लोगों ने इन योजनाओं में सहभागी होने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्ति की। मण्डल प्रमुख रवीन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे बैंक में टेब बैंकिंग की सुविधा शुरू होने पर ग्राहकों का खाता आसानी से खुल जा रहा है। अभी यह सुविधा 24 शाखाओं में है। आगामी तीन माहों में सभी शाखाओं को इस सुविधा से आच्छादित कर दिया जायेगा। श्री त्रिपाठी ने डिजिटल बैंकिंग की दिशा में बैंक में चल रहे इनडोएसिस एैप तथा आरसेटी द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। महाप्रबन्धक आर्यावर्त बैंक अखिलेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा उपस्थित सभी शाखा प्रबन्धको को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने सफल आयोजन के लिए आयोजक एवं सहभागी बैंकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने में बैंको के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बैंकों से अपेक्षा की कि केसीसी पर विशेष ज़ोर देकर सभी लक्षित कृषकों को इससे आच्छादित करें। उन्होंने आरसेटी से आयी हुयी बीसी सखियों को बधाई देते हुए अच्छा कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि सांसद बहराइच द्वारा अन्य अतिथियों के साथ मौजूद लाभार्थीगण को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

10-06-2022-


रू. 130 करोड़ से अधिक धनराशि के ऋण स्वीकृत विभिन्न योजनाओं के 2709 लाभार्थी हुए लाभान्वित 

बहराइच 08 जून। आज़ादी के अमृत महोत्सव के प्रतिष्ठित सप्ताह अन्तर्गत...

Read Full Article
सभासद ने सट्टी बाजार के स्थान को परिवर्तन न किये जाने के लिए अधिकारियों को लिखा पत्र

सभासद ने सट्टी बाजार के स्थान को परिवर्तन न किये जाने के लिए अधिकारियों को लिखा पत्र468

👤10-06-2022-

रुदौली। अयोध्या- नगर में पिछले 4 वर्षों से एक ही स्थान पर लगातार लगती  आ रही सट्टी बाजार के स्थान के परिवर्तन न करने के लिए नगर पालिका परिषद, कजियाना वार्ड के सभासद आशीष कैलाश वैश्य ने अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सेपत्र लिखकर मांग की है।सभासद द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि नवाब बाजार से नयागंज मार्ग पर सट्टी बाजार पिछले 4 वर्षों से लगातार लगती आ रही है तथा उक्त स्थान पर बाजार के लगने से आम जनमानस सहित किसी को कोई समस्या नही है और न ही बाजार के लगने से उक्त स्थान पर जाम की स्थित उत्पन्न होती है। पत्र के माध्यम से अधिकारियों को बताया कि कोरोना काल के संकट से छोटे व्यापारी अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाये हैं यदि उक्त बाजार के स्थान में परिवर्तन किया जाता है तो बाजार के छोटे व्यापारियों के लिए आर्थिक समस्या सहित अन्य कई प्रकार के संकट उत्पन्न हो जाएंगे। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी उक्त बाजार के स्थान में परिवर्तन के लिए कोई आदेश निर्गत नही किया गया है इसलिए जनहित में बाजार के स्थान में परिवर्तन हेतु कोई चर्चा न की जाए।

🕔tanveer ahmad

10-06-2022-


रुदौली। अयोध्या- नगर में पिछले 4 वर्षों से एक ही स्थान पर लगातार लगती  आ रही सट्टी बाजार के स्थान के परिवर्तन न करने के लिए नगर पालिका परिषद, कजियाना वार्ड के सभासद...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ शांति समिति की बैठक का आयोजन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ शांति समिति की बैठक का आयोजन93

👤10-06-2022-

उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से उन्नाव शहर व शुक्लागंज नगरपालिका के लोग  उपस्थित रहे। 
बैठक में आगामी दिवसों में जनपद में शांति व्यवस्था पूरी तरीके से सुरक्षित रहे, कोई भी किसी के बहकावे में कोई कार्य न करें आदि बिंदुओं के दृष्टिगत दोनों धर्मो के धर्म गुरुओं के साथ चर्चा की गई। बैठक में समस्त धर्मों के धर्मगुरुओं को प्रशासनिक व्यवस्था व पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा हमें इस बात की बहुत ही खुशी है और गर्व भी है कि हमारे जनपद के सभी हिंदू भाई व मुस्लिम भाई लिए गए निर्णय के अनुसार ही कार्य करते हैं आप सभी लोग निर्णयों का पालन करते हैं इसी तरह से आगे भी करते रहें। उन्होंने कहा जब हम सभी साथ मिलकर रहेंगे तो कोई भी नापाक कोशिश करने वाला अपने गलत इरादों में कामयाब नहीं हो सकेगा। यह जनपद जो गंगा जमुना का प्रतीक है एक दूसरे के प्रति प्यार है, वह बना रहे, दोनों धर्म के त्योहार मिलजुलकर मनाने की प्रथा जो पूर्व से चली आ रही है वह भविष्य में भी चलती रहेगी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने कहा हमारा जनपद दो बड़े शहरों के बीच में है अपने यहां गंगा जमुनी संस्कृति है हमें इसे हमेशा कायम रखना है। हम सभी मिलकर अपने जनपद में ऐसा कुछ नहीं होने देंगे जिससे कोई अराजक तत्व बिगाड़ने का प्रयास करें तो वह उस में सक्षम हो सके। हमें अराजक तत्वों को सफल नहीं होने देने का प्रयास करना है। हमें किसी भी व्यक्ति विशेष के कारण अपने जनपद का माहौल खराब नहीं होने देना है। तथा दोनों संप्रदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार का कोई अराजक तत्व हरकत करने की कोशिश करेगा तो हम बहकावे में नहीं आएंगे वह आपको स्थिति से अवगत कराएंगे। जिलाधिकारी ने कहा ऐसा मामला संज्ञान में आने पर संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विजेता, क्षेत्राधिकारी नगर, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु/ नागरिक सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

10-06-2022-


उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से उन्नाव शहर व शुक्लागंज नगरपालिका के लोग  उपस्थित...

Read Full Article
बन विभाग के गले की फांस बना तेंदुआ

बन विभाग के गले की फांस बना तेंदुआ673

👤10-06-2022-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र के  लखोरी नवी गंज मीरपुर कांटा के आसपास तेंदुआ के आमद की अफवाह बनकर्मियो के गले की फांस बन गया है वनकर्मी लगातार इसकी तलाश में लगे हैं लेकिन इसका पकड़ना तो दूर इस आदमखोर जानवर के पग चिन्हों को भी नही खोज पाए हैं जिससे ग्रामीणों में  भय की स्थित बनी हुई है।पिछले दिनों  एक वाइरल वीडियो के कारण सोहावल क्षेत्र में तेंदुआ की आमद से क्षेत्र में भय की स्थित बनी हुई है।यह वाइरल वीडियो सुचित्तागंज के पास स्थित एक महाविद्यालय के पास का बताया जा रहा है।वीडियो वायरल होते ही रोज बा रोज ग्रामीण क्षेत्रों से आदमखोर द्वारा  बकरियों के शिकार की खबरे आने लगी। रेलवे लाइन के पास लखोरी गांव से लेकर दक्षिण तरफ तमसा नदी तक इस जानवर का खौफ बना हुआ है।पिछले दिनो मीरपुर कांटा में राजकुमार की तथा उसके दूसरे दिन साधु के पुरवा में बकरी का शिकार के कारण ग्रामीणों में भय की स्थित बनी हुई है ग्रामीण पूरी रात जागकर अपने पशुओं व बच्चों की सुरक्षा कर रहे हैं।बन कर्मचारी भी सूचना पर इधर उधर पहुँच कर खोजबीन में लगे हैं लेकिन इस आदमखोर का कही सुराग नहीं मिल रहा है।आदमखोर को पकड़ने के लिए ग्रामीणों द्वारा बताए गए सम्भावित स्थानों पर पिजड़े भी लगाए गए हैं लेकिन अभी तक कहि सफलता नही मिली है।अब सवाल ये उठ रहा है कि जो आदमखोर को लेकर वीडियो वायरल हुआ उसकी सत्यता को लेकर किसी भी बन कर्मी ने  जहमत नहीं उठाई।केवल उसी वीडियो व जनश्रुति के आधार पर लकीर पीटी जा रही है।ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आदमखोर को देखने की पुष्टि तो करते हैं लेकिन इतनी मेहनत के बाद पकड़ में ना आना सन्देह के घेरे में है।इस बारे में पूछे जाने पर डिप्टी रेंजर दुर्गा प्रसाद ने बताया कि बकरियों के शिकार की सूचना पर वहाँ पहुचकर खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक कही भी हिंसक जानवर के पग चिन्ह नही मिले हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में दो जगहों पर आदमखोर को पकड़ने के लिए पिजड़ा लगाया गया है लेकिन अभी सफलता नही मिली है।हिंसक जानवर को पकड़ने के लिए लगातार बनकर्मियो की टीम लगी हुई है।

🕔मोहम्मद फहीम

10-06-2022-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र के  लखोरी नवी गंज मीरपुर कांटा के आसपास तेंदुआ के आमद की अफवाह बनकर्मियो के गले की फांस बन गया है वनकर्मी लगातार इसकी तलाश में लगे...

Read Full Article
ग्राम पंचायत बर्डपर न0 13 के जांच ने खोली  लाखो के गबन की पोल

ग्राम पंचायत बर्डपर न0 13 के जांच ने खोली लाखो के गबन की पोल80

👤10-06-2022-

  जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत विकास खण्ड बर्डपर के ग्राम पंचायत बर्डपर न0 13 में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत मुख्यालय के भीमापार निवासी देवेश मणि त्रिपाठी सामाजिक एवं आर टी आई कार्यकर्ता द्वारा जिलाधिकारी से लेकर शासन तक की गई है।  ग्राम पंचायत बर्डपर न0 13 में स्थिति प्राथमिक विद्यालय मधुबेनिया के रंगाई पुताई, टाइल्स, झूला, इंटरलॉकिंग के कार्य पर 8 लाख 76 हजार रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है जिसके जांच में 6 लाख से अधिक के गबन की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई जो भ्रष्टाचार कर गबन किए जाने का एक अंश मात्र है। शिकायत कर्ता के अनुसार इसके अलावा ग्राम पंचायत में रिबोर एवं मरम्मत के नाम पर 3 लाख से अधिक का भुगतान किया गया है। फॉगिग मसीन एवं ब्लीचिंग के नाम पर  72650 तो फॉगिंग मशीन के मरम्मत के नाम पर 15 हजार 500 भुगतान किया गया है।इसी प्रकार ग्राम पंचायत में स्थित बशावनपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गोविंदपुर मकतब स्कूल, पंचायत भवन के छत मरम्मत इक्विपमेंट, इंटर लॉकिंग आदि के नाम पर 50 लाख से अधिक की धनराशि खर्च की गई है जिसमे से धरातल पर 25 प्रतिशत कार्य नही है। इस प्रकार ग्राम पंचायत में लाखो के गबन किए जाने का आरोप लगाते हुए टी ए सी जांच कराए जाने की मांग की गई है।

🕔tanveer ahmad

10-06-2022-


  जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत विकास खण्ड बर्डपर के ग्राम पंचायत बर्डपर न0 13 में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत मुख्यालय...

Read Full Article
मिसेस आंटी का गडबडझाला  ने दर्शकों को हंसाया

मिसेस आंटी का गडबडझाला ने दर्शकों को हंसाया894

👤10-06-2022-
 संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के प्रोडक्शन ग्रांट के अंतर्गत थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर असोसिएशन की ओर से दबीर सिद्दिकी के निर्देशन में हुआ मंचन
  
लखनऊ। नव अंशिका फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश संगींत नाटक अकादमी, संस्कृती विभाग उत्तर प्रदेश, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश और पर्यंटन निर्देशालय के तत्वावधान संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के प्रोडक्शन ग्रांट के अंतर्गत थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर असोसिएशन की ओर से हास्य नाट्य “मिसेस आंटी का गडबडझाला’’ का मंचन दबीर सिद्धीकी की परिकल्पना और निर्देशन में वाल्मीकि ऑडिटोरियम में
 किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला कल्याण विभाग की उप   निदेशक डॉ.अनु सिंह रहीं। 
कथानक के अनुसार कॉलेज में पढ़ने वाले लकी और विक्की को कॉलेज हास्टल की दो छात्राओं से प्रेम हो जाता है। इसमें रिश्ता कायम करने के लिए जब उनकी मौसी अभिभावक के रूप में नहीं आ पाती हैं तो युवक मजबूरी में अपने तीसरे दोस्त को नकली मौसी बनाकर ले आते हैं। इससे स्थितियां बेहतर होने के बजाए हास्यजन्य हो जाती हैं। बाद में जब असली मौसी वहां पहुंचती हैं तो सारा सच सामने आ जाता है। मंच पर लकी की भूमिका ऋषभ पाण्डेय, विक्की की प्रदुम्न कुमार, स्वीटी की अर्पिता सिंह, ब्यूटी की अनामिका सिंह, हाफ टिकट की राकेश गुप्ता, चोर की सनी मौर्या, प्रेमचन्द्र शर्मा की शिवा राव, कैट की आकृति, इंस्पेक्टर की मनोज पाण्डेय, गब्बर सिंह की सोनू कुमार, मौसी की शिखा श्रीवास्तव, डीटू की अमित, डॉन की राम विश्वकर्मा ने प्रभावी रूप से अदा कर प्रशंसा हासिल की। मंच परे संगीत संयोजन का अनुष्का सिंह, मुख सज्जा का ऋषभ पाण्डेय, वस्त्र सज्जा का आकृति और शिखा श्रीवास्तव, मंच निर्माण का कलादीप, मेराज आलम, अंशुमान, प्रकाश संचालन का तलाम बोस ने दायित्व निभाया। आमिर मुख्तार और सुषमा ने मंच संचालन किया।    
 मंचन के दौरान नव अंशिका फाउण्डेशन की अध्यक्षा निशू त्यागी सहित अन्य मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

10-06-2022-

 संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के प्रोडक्शन ग्रांट के अंतर्गत थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर असोसिएशन की ओर से दबीर सिद्दिकी के निर्देशन में हुआ मंचन
  
लखनऊ। नव...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article