Back to homepage

Latest News

पूर्व विधायक के भाई की दबंगई, डिफेंस कालोनी की बिजली कटवाई

पूर्व विधायक के भाई की दबंगई, डिफेंस कालोनी की बिजली कटवाई816

👤04-06-2022-
अयोध्या।पूर्व  विधायक  के  भाई की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। दबंगई के बल पर  मोहल्ले वासियों की लाइट कटवाई। लाइट कटवाने का मुख्य कारण ट्रांसफॉर्मर का लोड कम हो जाना बताया जा रहा है। पूर्व भाजपा विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा के भाई ने दबंगई के बल पर सिविल लाइन क्षेत्र की  डिफेंस कालोनी की बिजली की केबिल गुरुवार रात में कटवा दी। बिजली की केबल कटवाने की जानकारी जब  कालोनी के लोगों को हुई, तो लाइनमैन को बुलाकर बिजली की केबिल जुड़वाना चाहा तो इस बीच पूर्व विधायक के भाई विक्की बाबा अपने कुछ साथियों के साथ आया और खंबे की सीढ़ी अपने पास रख ली, और बिजली कर्मियों को केबिल न जोड़ने की धमकी दी। इस दौरान काफी संख्या में मोहल्ले वासी इकट्ठा होकर जब हंगामा  करने लगे तो मौके पर पुलिस के पहुंचने पर बिजली कर्मियों ने लाइन जोड़ी।  शुक्रवार को मोहल्ले वासियों ने अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मुलाकात कर पूरे मामले की घटना से अवगत कराया। विधायक ने आश्वासन दिया की उस क्षेत्र की बिजली क्षमता की लोड बढ़ाई जाएगी व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई  की जायेगी। 

🕔राकेश सिंह

04-06-2022-

अयोध्या।पूर्व  विधायक  के  भाई की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। दबंगई के बल पर  मोहल्ले वासियों की लाइट कटवाई। लाइट कटवाने का मुख्य कारण ट्रांसफॉर्मर का लोड...

Read Full Article
ओवर लोडिंग,अतिक्रमण,अवैध कब्जा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान जारी

ओवर लोडिंग,अतिक्रमण,अवैध कब्जा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान जारी592

👤04-06-2022-

एसडीएम के नेतृत्व में सीएम के मंशानुरूप अंजाम देने की छेड़ी मुहिम लोगो में बनी चर्चा 

एआरटीओ,खनन अधिकारी,पुलिस टीम ने 16 ओवर लोडिंग वाहनों को किया गया चालान 

अवैध खनन माफियाओ के विरुद्ध अभियान चलने से खनन अधिकारी और पुलिस की मंशाओ पर फिर रहा पानी

उन्नाव।बांगरमऊ उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में ओवर लोडिंग वाहनों और अतिक्रमियों अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं जिसको लेकर लोगों में सराहे जा रहे है सुबह से ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ प्रवर्तन दल तथा पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया जिसमें आज फिर 16 वाहनों का चालान और सीज करने की कार्यवाही की गई।


आप लोगों को बताते चलें कि उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला का जनपद में आगमन हुआ था और सदर तहसील में न्यायिक का पद भार सभला था मात्र कुछ समय में ही गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाने लगे थे लेकिन धनबलियों बाहुबलियों कारोबारियों राजनेताओं को राज नही आ रहे थे जिसके चलते यहां से स्थानांतरण बांगरमऊ का उपजिलाधिकारी के पद के लिए भेज दिया गया जिनकी कार्यशैली  गरीबों मजबूरो मध्यमवर्गीय लोगो में खूब सराही जा रही लेकिन अवैध कार्यों में संलिप्त धनबलियों बाहुबलियों कारोबारियों राजनेताओं को रास नहीं आ रहे हैं।तहसील बांगरमऊ के अंतर्गत एआरटीओ,खनन अधिकारी  के साथ ओवरलोडिंग का अभियान चलाया गया जिसमे 16 ट्रकों का चालान किया  गया जबकि समाचार पत्रों में अवैध रूप से ताड़ी का कारोबार करने वाले लोगों के विषय में समाचार जैसे ही प्रकाशित हुआ संज्ञान में लेकर अभियान चला दिया इसी क्रम में अतिक्रमण के विरुद्ध भी अभियान चला रखा है बताया जाता हैं कि उनके पास जो भी गरीब बेबस मजबूर मध्यमवर्गीय लोगो फरियाद लेकर आते हैं गंभीरता से लेकर जल्दी से जल्दी न्याय दिलाने का प्रयास करते हैं लोग तो यहां तक कहते है जो भी फरियादी आता है उसकी फरियाद जिस तरह से सुनते है आधा दुःख दर्द भूल जाता है।

🕔राजेश कुमार

04-06-2022-


एसडीएम के नेतृत्व में सीएम के मंशानुरूप अंजाम देने की छेड़ी मुहिम लोगो में बनी चर्चा 

एआरटीओ,खनन अधिकारी,पुलिस टीम ने 16 ओवर लोडिंग वाहनों को किया गया...

Read Full Article
योगी जी की मंशा भ्रष्टाचार जीरो ट्रूलेंस पर पानी फेर रही डायल 112 पिकेट पुलिस,जो अवैध वसूली में रहती मदमस्त

योगी जी की मंशा भ्रष्टाचार जीरो ट्रूलेंस पर पानी फेर रही डायल 112 पिकेट पुलिस,जो अवैध वसूली में रहती मदमस्त511

👤04-06-2022-

सबसे अधिक अवैध वसूली ओवर लोड मवेशी भरे वाहनों से और लकड़ी,भूसा,मिट्टी,कबाड़,अवैध कारोबारियों के ठिकानों आदि से स्थानों से

डायल 112 पिकेट पुलिस प्रति कर्मी की प्रति 12 घंटे की इनकम 25 सौ से 4 हजार रुपए की होती विभागीय सूत्रों से

उन्नाव।बाबा जी आपके इतने सक्त निर्देश के बावजूद डायल 112 पुलिस जो लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात की गई है वह केवल अवैध धन उगाही मैं ही मदमस्त है जो मुख्य मार्गों पर डायल 112 पुलिस लगी हुई है वह मवेशी तस्करों से लेकर अवैध रूप से लकड़ी कटान वालों से तथा ओवरलोड वाहन चालकों से अवैध रूप से वसूली करके अपने गर्णताब्यो की ओर जाने के लिए रवाना कर देती है जिसके विषय में अजगैन कोतवाली क्षेत्र में तैनात कुछ पुलिस कर्मी होमगार्ड की जुबानी सत्य माने तो मात्र 12 घंटे में 2500 सौ रुपए से लेकर ₹4000 तक अवैध वसूली हो जाती है जब स्वता वसूली करने वाले बता रहे हो तो फिर आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं की हकीकत क्या हो सकती है यदि किसी को विश्वास ना हो तो गोपनीय तरीके से मुख्य मार्गों पर तैनात डायल 112 पुलिस की निगरानी कर सकता है।

आप लोगों को बताते चलें कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पिछली सरकार से लेकर वर्तमान समय में दुबारा सरकार में कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जिनकी सबसे महत्व पूर्ण आकांक्षा है कि प्रदेश से भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना है लेकिन भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे जिम्मेदार किसी भी अवैध रूप से कमाई के मौके को नहीं छोड़ पा रहे हैं जिसमें सबसे अधिक भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही हैं वह पुलिस विभाग है यह हम नहीं कह रहे हैं ना ही दावा कर रहे हैं लेकिन अजगैन कोतवाली क्षेत्र में बाइक पर संचालित डायल 112 पुलिस कर्मी और होमगार्ड का कहना है कि प्रतिदिन 12 घंटे की ड्यूटी के दौरान कम से कम 25 सौ रुपए से लेकर 4 हजार रुपए की अवैध रूप से प्रति व्यक्ति को वसूली हो जाती है जिसमें ओवर लोड मवेशियों से भरे पिकप,डीसीएम, ट्रक,कंटेनर आदि से साथ ही भूसा वाहनों व प्रतिबंधित लकड़ी हो या कोई भी लकड़ी लोड वाहन हो तथा अवैध वैध खनन की मिट्टी वाहनों के साथ पीड़ित के द्वारा कल पर दोनो को पकड़ कर लाते समय दोनो में जेल का भय दिखाकर रास्ते में ही समझौता कराने में भी अवैध कमाई हो जाती है लोगों का कहना रहता हैं कि जनपद में मवेशी बध शालाएं आधा दर्जन संचालित है जिनमें मवेशियों की आपूर्ति के लिए जनपद से लेकर गैर जनपदों तथा गैर प्रांतों से मवेशी तस्कर ओवर लोडिंग करके वाहनों में लाते हैं जो केवल पुलिस के सामने डायल 112 पुलिस के प्रत्येक पिकेट वाले को 100 रुपए से लेकर 500 सौ रुपए फेक कर निकलते रहते है थाना और चौकी पुलिस को यही रकम दो गुनी ,तीन गुनी दी जाती हैं जिसको प्रत्यक्ष नजारा देखना हो या प्रमाण चाहिए तो मावेशी लोड वाहन जनपद की ओर आ रहे हो उन्ही पर गोपनीय तरीके से निगेहबानी करते हुए जाजमऊ से लखनऊ रायबरेली की ओर से आने वाले बांगरमऊ से आने वाले मोहन की ओर से आने वाहनों का पीछा करके देख ले जितने भी डायल 112 पिकेट पुलिस मिलेंगी सभी अवैध वसूली करते रहते है यदि जिस मवेशी तस्कर के द्वारा रुपए नही दिए जाते है उनका पीछा करके जबरिया वसूली की जाती है जबकि 2012 में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने डायल हंड्रेड पुलिस का गठन किया था जिसका मुख्य मकसद यही था किसी भी पीड़ित व्यक्ति को बिना किसी समय गवाएं जितनी जल्दी हो सके उतनी ही जल्दी समय में पहुंचकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए यानी कि यूं कहा जाए कि मुख्य उद्देश्य था ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगर क्षेत्र हो या मुख्य मार्गों पर किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति अगर फंसा है और वह पुलिस की सहायता मांगता है तो उसके पास यह डायल हंड्रेड पुलिस पहुंच कर उसकी मदद करें जिसको 2017 में सत्ता परिवर्तन होते ही इसे डायल 112 पुलिस बना दिया गया और पुलिस का मकसद भी बदल गया यह सबसे अधिक अवैध वसूली में मस्त है।

🕔राजेश कुमार

04-06-2022-


सबसे अधिक अवैध वसूली ओवर लोड मवेशी भरे वाहनों से और लकड़ी,भूसा,मिट्टी,कबाड़,अवैध कारोबारियों के ठिकानों आदि से स्थानों से

डायल 112 पिकेट पुलिस प्रति कर्मी...

Read Full Article
तालाब खुदाई का बहाना कर मिट्टी बेचने का खेला जा रहा खेल

तालाब खुदाई का बहाना कर मिट्टी बेचने का खेला जा रहा खेल33

👤04-06-2022-

ग्राम प्रधान ने जन सेवा के लिए मिट्टी खुदवाने की कही बात

खंड विकास अधिकारी ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

उन्नाव।नबाबगंज विकास खंड व तहसील हसनगंज अंतर्गत गांव में प्रधान के काम पर कोई शक न करे इसके लिये तालाब खुदाई का बहाना कर जेसीबी से केवाना ग्राम सभा के मजरे भगियाखेड़ा के तालाब से मिट्रटी निकालकर बेची जा रही है,जिसकी शिकाएत होने पर ग्राम प्रधान ने काम को जनसेवा का बताया और पल्ला झाड़ते रहे ।
       बताते चले कि गुरुवार की सुबह केवाना के मजरे भगियाखेड़ा में एक तालाब में सुबह से जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही थी ।इसकी जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो इसकी शिकाएत हुई और अधिकारी पंहुचने लगे तो प्रधान से लेकर अधिकारी तक किसी भी तालाब की खुदाई से इंकार करते रहे ।और प्रधान तो जनसेवा के लिये एक मंदिर में मिट्रटी डालने की बात कह रहे है ।
तालाब में हो रही खुदाई के संबध में प्रधान पुत्र रजनीश बताते है की तालाब की खुदाई आसपास के खेतो में मिट्रटी न जाये इसलिये किया जा रहा है औऱ मिट्रटी एक मंदिर में डाली जा रही है जब पूछा गया की सुबह से जेसीबी से खुदाई हो रही है औऱ 4 ट्रैक्टर चल रहे है किसके आदेश से कुछ भी कहने से कतरा गये।
इस संबध में चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने बताया की उनको कोई जानकारी नही है अगर खनन हुआ है तो कार्यवाही की जायेगी।
इस संबध में गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी चरनजीत भगियाखेड़ा में किसी तालाब की खुदाई से इंकार कर रहे है 
इस संबध मे खण्ड विकास अधिकारी मुनीश कुमार ने बताया की उनकी जानकारी नही जांच करा रहे है अगर जेसीबी से काम मिला को रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी ।

🕔राजेश कुमार

04-06-2022-


ग्राम प्रधान ने जन सेवा के लिए मिट्टी खुदवाने की कही बात

खंड विकास अधिकारी ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

उन्नाव।नबाबगंज विकास खंड व तहसील हसनगंज...

Read Full Article
35 लाख की संपत्ति कुर्क की गई

35 लाख की संपत्ति कुर्क की गई341

👤04-06-2022-

बहराइच जिलाधिकारी द्वारा मु,अ,स, 528/2021धारा3(१) गैंगस्टर अधिनियिम बनाम एचएस 52(a)अजमत अली उर्फ भूरी सन ऑफ स्व.हाजी मुन्नू घोसी निवासी हमजापुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच की अंतर्गत धारा 14 (१) में कुर्क की गई संपत्ति 2 आदद मोटरसाइकिल नंबर यूपी 40 जेड 9101 और स्प्लेंडर व यूपी 40 बाई 0 914 अपाचीव खाता संख्या 430k गाटा संख्या 175/१ के रकबा 1.228 हेक्टेयर में से0.405 हेक्टेयर तथा खाता संख्या 57( k) गाटा संख्या 84( क) रकबा2.613 हेक्टेयर में से0.405 हेक्टेयर जो अभियुक्त अजमत अली की पत्नी शकीला के नाम से है वअजमत अली के पुत्र रिजवान के नाम से खाता संख्या 57 के गाटा संख्या 84 क( रकबा 2.613 मैं से0.972 हेक्टेयर अजमत अली उर्फ भूरी के नाम से गाटा संख्या 1146 रकबा 0.0 251 हेक्टेयर तथा खाता संख्या 156 (k)गाटा संख्या 643 रकबा0.567 हेक्टेयर का १/४ व ग्राम अधराचक  खाता संख्या001k गाटा संख्या 84( क)रकबा0.78 का पूर्ण भाग व ग्राम मोहल्ला बक्शी पुरा के खाता संख्या 493k गाटा संख्या148/8 रकबा0.081 हेक्टेयर में से0.0068 भूमि को तहसीलदार नगर नायब तहसीलदार नगर लेखपाल बक्शी पुरा लेखपाल अधराचक तक की उपस्थिति में अधिग्रहित कर कब्जे में लिया गया कुर्क की गई वह कब्जे में ली गई संपत्ति की कीमत करीब 3500000 रुपए है।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-06-2022-


बहराइच जिलाधिकारी द्वारा मु,अ,स, 528/2021धारा3(१) गैंगस्टर अधिनियिम बनाम एचएस 52(a)अजमत अली उर्फ भूरी सन ऑफ स्व.हाजी मुन्नू घोसी निवासी हमजापुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच...

Read Full Article
गौशाला में भूख से दम तोड़ रही गायें, चौदह माह से सरकार की तरफ से नहीं आया रुपया

गौशाला में भूख से दम तोड़ रही गायें, चौदह माह से सरकार की तरफ से नहीं आया रुपया634

👤02-06-2022-
आगरा। केंद्र और राज्य सरकार गायों के संरक्षण के लिए तमाम तरह के प्रयास और दावे  कर रही है। गौशाला संरक्षकों को गाय पालने के लिए सरकार पैसा भी दे रही है। लेकिन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने वाले सरकारी अफसर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। हम बात कर रहे है कस्बा कागारौल स्थित क्षेत्रीय गौसेवा सदन नगला जोधना गौशाला की। इस गौशाला पर पिछले तीन दिन से भूसा नहीं है। दो गायों ने भूख से तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया है और दर्जनों गायें भूख से दम तोड़ने की कगार पर हैं। लेकिन संरक्षक अशोक तिवारी द्वारा बार बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं जाने के बावजूद अधिकारी के कान पर जूं तक नही रेंगी है। अब अशोक तिवारी पहले करीब 15 दिन से लखनऊ में पिछले 14 महीने से नहीं आये पैसो को निकलवाने के चलते दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन गायों के नाम पर वोट मांगने वाली सरकार के अधिकारी सिर्फ सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं। गायों की  दुर्दशा देख क्षेत्रीय ग्रमीणों लोगों का अधिकारियों के खिलाफ रोष व्यक्त है।

🕔विष्णु सिकरवार

02-06-2022-

आगरा। केंद्र और राज्य सरकार गायों के संरक्षण के लिए तमाम तरह के प्रयास और दावे  कर रही है। गौशाला संरक्षकों को गाय पालने के लिए सरकार पैसा भी दे रही है। लेकिन योजनाओं...

Read Full Article
एसडीएम ने शमसाबाद में हटवाया अतिक्रमण, जमकर चला योगी का बुलडोजर

एसडीएम ने शमसाबाद में हटवाया अतिक्रमण, जमकर चला योगी का बुलडोजर120

👤02-06-2022-

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुपालन में शमसाबाद में एसडीएम जेपी पांडे ने कस्बे के राजाखेड़ा रोड़ पर हो रहे अवैध रूप से अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान जेसीबी की मदद से बांस के टटिया, टीन, तिरपाल, रैंप , सीडी आदि हटवाए गए। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 
कस्बा में गुरुवार को योगी का बुलडोजर जमकर गरजा। राजाखेड़ा रोड स्थित बाईपास से एसडीएम फतेहाबाद जेपी पांडे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कस्बे से दर्जनों दुकानों के सामने लगे अवैध रूप से सड़क तक लगाए गए रैंप ,सीडी को तोड़ दिये गए। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर लगाए गए बोर्ड को भी टीम ने हटा दिया। प्रशासन की कार्यवाही से कस्बे में हड़कंप मचा रहा लोग अपने हाथों से ही अपने अतिक्रमण हटाते हुए देखे गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी के साथ नगर पालिका की टीम के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कस्बे के अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

02-06-2022-


आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुपालन में शमसाबाद में एसडीएम जेपी पांडे ने कस्बे के राजाखेड़ा रोड़ पर हो रहे अवैध रूप से अतिक्रमण...

Read Full Article
शस्त्र प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करने वालों पर हुई कार्यवाही,छः शस्त्र लाइसेंस किए निरस्त

शस्त्र प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करने वालों पर हुई कार्यवाही,छः शस्त्र लाइसेंस किए निरस्त 491

👤02-06-2022-

आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक शादी समारोह में कुछ युवकों द्वारा जमकर हर्ष फायरिंग की गई थी और कुछ युवकों द्वारा शस्त्र प्रदर्शनी करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। थाना पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग और शस्त्र प्रदर्शनी करने वाले युवकों के लाइसेंस निरस्त तथा अभियोग पंजीकरण की कार्रवाई की गई है। 
शमसाबाद पुलिस ने शस्त्र प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। कुछ समय पहले थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वायरल वीडियो में कुछ युवक शस्त्र प्रदर्शन कर रहे हैं तो कुछ युवक शादी समारोह में अलग-अलग हथियारों से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर थाना शमसाबाद में हर्ष फायरिंग और प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था तथा लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिला अधिकारी आगरा को प्रेषित की गई थी। जिलाधिकारी आगरा ने मामले पर संज्ञान लेकर छः सस्त्र लाइसेंसों को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। थानाध्यक्ष शमशाबाद राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शस्त्र प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो मामला सामने आया कि थाना शमसाबाद क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी भगवान सिंह, लाखन सिंह व दिनेश सिंह पुत्रगण फतेह सिंह के छह शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं तथा इन तीनों के खिलाफ थाना शमसाबाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

🕔विष्णु सिकरवार

02-06-2022-


आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक शादी समारोह में कुछ युवकों द्वारा जमकर हर्ष फायरिंग...

Read Full Article
रेलवे विभाग की अनदेखी से ट्रेक से बना अवैध आवागमन पर ट्रेन से टकराई बाईक लोको पायलट की सूझबूझ से टला बडा हादसा

रेलवे विभाग की अनदेखी से ट्रेक से बना अवैध आवागमन पर ट्रेन से टकराई बाईक लोको पायलट की सूझबूझ से टला बडा हादसा828

👤02-06-2022-

सोहावल अयोध्या  ।लखनऊ अयोध्या रेलवे प्रखंड देवराकोट सोहावल स्टेशन के बीच कपासी गांव के सामने रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण स्थानीय ग्रामीणो द्वारा इस पार से उस पार जाने के लिए अवैध  ट्रेक पार करने के लिए गिट्टी मिट्टी मिश्रित रास्ता बनाना सुबह मंहगा पड गया बताया जाता है कि सुबह कपासी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक बाइक लेकर पार कर रहा था। इसी बीच अमृतसर से टाटा जा रही एक्सप्रेस अपनी ओर आता देख बाइक छोड़ फरार हो गया। लोको पायलट ने अचानक बाइक को देखते ब्रेक लगाई। बावजूद इसके बाईक घिसटते हुए कुछ दूरी तक चली गयी कुछ दूरी पर खडी हुई ट्रेन के चालक ने 5 मिनट तक इंतजार करने के बाद बाइक की नंबर प्लेट लेकर अधिकारियो के संपर्क एवं दिशा निर्देश पर। गंतव्य की रवाना हुआ।  तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन को चालक की सूझबूझ से किसी बडे हादसे से निजात दिलाने का काम किया। इस बाबत मे रेलवे अधिकारियो ने बताया कि नंबर प्लेट के आधार स्थानीय पुलिस से घटना मे शामिल हुए युवक की तालाश की जा  रही है। घटना मे शामिल युवक पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

🕔tanveer ahmad

02-06-2022-


सोहावल अयोध्या  ।लखनऊ अयोध्या रेलवे प्रखंड देवराकोट सोहावल स्टेशन के बीच कपासी गांव के सामने रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण स्थानीय ग्रामीणो द्वारा इस पार से...

Read Full Article
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल जिम्मेदार अधिकारियों के लिए बना अवैध कमाई का जरिया

मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल जिम्मेदार अधिकारियों के लिए बना अवैध कमाई का जरिया395

👤02-06-2022-

दबंग बाहुबली धन बली  सेवानिवृत्त अर्दली के सामने घुटने टेक चुका है जिम्मेदारों की गुणा गणित के चलते सीएम जनसुनवाई पोर्टल

सेवानिवृत्त जिला अधिकारी का अर्दली सार्वजनिक मार्ग पर कर रखा है अवैध रूप से कब्जा और निर्माण सैकड़ों मोहल्ले वासियों का निकलना हुआ दूभर

बाबा के बुलडोजर का भय दिखाकर जिम्मेदार लूट रहे अवैध तरीके से धन कोरम के लिए शिकार बन रहे गरीब और विपक्षी पार्टियों के नेता,कार्यकर्ता

उन्नाव।दबंग अपराधिक प्रबर्ती का जिलाधिकारी का रह चुका अर्दली  ने सार्वजनिक रास्ते पर किया अवैध कब्जा की मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत पर जिम्मेदारों ने सत्य पाए जाने पर 15 दिनों में अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिया था जिसके बाद दबंग सेवानिवृत अर्दली जैसे ही जिम्मेदारों के कार्यालय में मिलने पहुंच गया फिर क्या अवैध धन पिपासु निशाचर किस्म के जिम्मेदार अधिकारियों ने प्रदेश के कर्मठ निष्ठावान ईमानदार छवि वाले गरीबों मध्यमवर्गीय लोगों के लिए ईश्वरी अवतार कहे जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल की शिकायत पर 15 दिनों बाद ही रिपोर्ट बदल कर अवगत आख्या में आगे अतिक्रमण अभियान दौरान हटाने की भेज कर कर्तव्यों से इतिश्री कर लिया जिसकी मोहल्ला वासियों ने जितने बार शिकायत की उतने बार क्रमांक संख्या बदलकर वही रिपोर्ट लगातार भेजी जा रही है पुनः शिकायत की गई है जिसपर जारी निर्देश पर नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी ने  फिर वही आख्या भेज दी है जबकि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री जी ने गंभीरता से लेते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी कर चुके हैं फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मुख्यमंत्री जी की आंखो में अभिलेखीय कागजी कोरम पूरा करके लाल मिर्ची पाउडर झोंकने का कार्य कर है वही सैकड़ों मोहल्ला वासियों का कहना है भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारियों के सामने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल असहाय विकलांग साबित हो रहा है जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी को इसे बंद कर देना चाहिए जिससे गरीब बेबस मध्यमवर्गीय लोगों का जो दौड़ भाग और कागजी जी खर्च करना पड़ता हैं कमसे कम वही बच सके।

आप लोगों को अवगत कराता चालू कि शहर मोहल्ला ए बी नगर  दक्षिणी डीएसएन कालेज रोड स्थित पुराना देश शराब गोदाम से सटी हुई करीब 25 फीट चौड़ी इंटरलाकिंग सड़क गई हुई हैं जिससे करीब एक सैकड़ा से अधिक भवनों को रास्ता जाता है यही के निवासी मनीष कुमार सहित करीब आधा सैकड़ा लोगो के अनुसार छोटेलाल मूल निवासी ग्राम भतावा का भी सुरूआत में ही नव निर्माण कराया गया है जो पहले जिलाधिकारी का सरकारी अर्दली था उसी दौरान अपनी पहुंच के बल पर घमंड के नशे चूर होकर अवैध संपति के लालच में एक गरीब महिला का अपहरण करके बंधक बनाकर हत्या आदि से भयभीत करके लिखवा लिया था खुलासा होने पर जिलाधिकारी ने निलंबित करते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाकर जेल भेजा गया था कई वर्ष तक जेल में रहा जब जमानत याचिका तक खारिज हो गई थी फिर नाते रिश्तेदारों के माध्यम महिला से समझौता किया तब जेल से छूटा और हाई कोर्ट के निर्देश पर बहाली हुई थी सेवानिवृत होने के बाद भवन का नवीनीकरण कराया उसी समय आधे से अधिक सड़क मार्ग पर अवैध रूप से कब्जा करके सालोप बनवा लिया शेष भाग में अपना चौपहिया खड़ा करता है जिससे परेशान होकर मोहल्ला वासियों ने लिखित शिकायत जिलाधिकारी को दी सुनवाई नहीं होने पर बड़े ही विश्वास के साथ मुख्यमंत्री जी के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत 10 जनवरी वर्ष 2020 को की थी जिसके ज़बाब में तुड़वाने का आदेश दिया था लेकिन कार्यालय में मुलाकात होते ही पालिका अधिकारियों के सुर बदल गए और 13 मार्च 2020 को रिपोर्ट में आगामी अतिक्रमण अभियान दौरान हटवाने की रिपोर्ट शासन को भेज दी जब दो वर्ष बाद 30 मई 2022 को  शिकायत की गई तो फिर वही रिपोर्ट लगाकर भेज दिया केवल प्रतांक और रिपोर्ट संख्या बदल कर भेज दिया जहां से जारी निर्देश पर नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों ने मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल को मजाक बना दिया है क्योंकि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभियान के तहत अतिक्रमण हटाने की मुहिम चल रही हैं लेकिन खून पिपासु अधिकारियों की कार्यशैली से कर्मठ निष्ठावान ईमानदार छवि वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की छवि पर कालिक पोतने में मदमस्त है

इनसेट
बाबा के बुलडोजर का भय दिखाकर जिम्मेदार उठा रहे हैं बड़ा लाभ और कोरम पूरा करने के लिए शिकार बन रहे गरीब या विपक्षी पार्टियों के नेता,कार्यकर्ता

प्रदेश के कर्मठ निष्ठावान इमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का उद्देश्य अपराधियों,अवैध रूप से अतिक्रमण कारियो तथा अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालो व भू माफियाओं,भ्रष्टाचारियों की अवैध रूप से एकत्र की गई संपतियों के विरुद्ध बुलडोजर चलाने के सक्त निर्देश जारी कर रखे है लेकिन जिम्मेदार मुख्या के आदेशों और निर्देशों को धत्त साबित करते हुए दोहरा लाभ उठा रहे है पहला अपने नंबर बढ़ाने के लिए गरीब मजबूर बेबस मध्यमवर्गीय लोगों तथा विपक्षी पार्टियों के नेताओं के विरुद्ध बुलडोजर चला रहे है जिससे सरकार की छवि जनता के बीच जबरदस्त तरीके से खराब हो रही हैं वही धनबलियों बाहुबलियों कारोबारियों तथा भू माफियाओं और अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों को बाबा के बुलडोजर का भय दिखाकर अपनी मुरादे पूरी करने में मदमस्त है यदि किसी के द्वारा सवाल जबाब किया जाता है तो अभिलेखीय कागजी कोरम का पाठ पढ़ाते हुए संविधान के तहत लागू नियमों कानूनों को गिनाकर मुंह पर ताला  लगाकर बंद रखने को मजबूर कर दिया जाता है जैसे आरसी बाजपेई मेमोरियल जांच केंद्र के स्वामी के द्वारा अवैध रूप से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा  होना जांच में पाया गया है फिर भी जब जांच करने वाले अधिकारी से इस विषय में पूछा गया कि बाबा का बुलडोजर कब चलेगा तो उन्होंने कहा अभी अभिलेखीय कार्रवाई होगी उसके बाद आगे जिला प्रशासन जैसा निर्देश करेगा उसी तरह से कार्रवाई होगी वहीं शहर के मोहल्ला एबी नगर डीएसएन कॉलेज रोड दक्षिणी शराब गोदाम के निकट जिला अधिकारी का सेवानिवृत्त अर्दली सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके निर्माण कार्य करा लिया है जिसकी बीते 2 वर्षों से लगातार सैकड़ों मोहल्ला वासी शिकायत करते चले आ रहे हैं यहां तक मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर भी कई बार शिकायत की किंतु अवैध धन के लालची जिम्मेदार अधिकारी किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई आज तक नहीं की और एक ही रिपोर्ट शासन को क्रमांक और प्रताँक संख्या बदल कर भेज देते हैं ऐसे में क्या कहा जाए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप क्या कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई कर रहा है या नहीं इसका जवाब तो आम जनता ही दे सकती है।

🕔राजेश कुमार

02-06-2022-


दबंग बाहुबली धन बली  सेवानिवृत्त अर्दली के सामने घुटने टेक चुका है जिम्मेदारों की गुणा गणित के चलते सीएम जनसुनवाई पोर्टल

सेवानिवृत्त जिला अधिकारी का...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article