Back to homepage

Latest News

सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर बाबा का चला बुलडोजर की गई कठोर कार्रवाई

सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर बाबा का चला बुलडोजर की गई कठोर कार्रवाई669

👤26-05-2022-

उन्नाव। सिटी मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भारी पुलिस बल व एन0एच0ए0आई0 की टीम द्वारा कानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदनखेड़ा चौराहा से लेकर लखनऊ बाइपास तक हाइवे के दोनो तरफ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया जहां जहां पर बाबा का बुलडोजर अतिक्रमण कारियो पर जमकर गरजा और अतिक्रमण साफ कर कई लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कठोर कार्रवाई भी की गई साथिया चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा नेशनल हाईवे के किनारे अतिक्रमण किया गया तो दंडात्मक कठोर कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माने की भी कार्रवाई की जाएगी।

🕔राजेश कुमार

26-05-2022-


उन्नाव। सिटी मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भारी पुलिस बल व एन0एच0ए0आई0 की टीम द्वारा कानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदनखेड़ा चौराहा से लेकर लखनऊ बाइपास...

Read Full Article
दिगरौता में पशुचर की जमीन को जोतकर ज्वार की बुवाई करी

दिगरौता में पशुचर की जमीन को जोतकर ज्वार की बुवाई करी 132

👤26-05-2022-

आगरा। मुख्य विकास अधिकारी आगरा के आदेशानुसार खेरागढ़ तहसील की ग्राम पंचायत दिगरौता में पशुचर की जमीन पर ग्राम प्रधान सत्येन्द्र चौधरी ने जुताई करा कर, ज्वार की बुवाई कराई। जिससे गौशाला में गायों के लिए चारे की व्यवस्था हो सके। मौके पर पंचायत सहायक अधिकारी मोहन कुमार,ग्राम विकास अधिकारी उमा शंकर चाहर,पशुचर अधिकारी ओम प्रकाश चाहर और ग्राम वासी  मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

26-05-2022-


आगरा। मुख्य विकास अधिकारी आगरा के आदेशानुसार खेरागढ़ तहसील की ग्राम पंचायत दिगरौता में पशुचर की जमीन पर ग्राम प्रधान सत्येन्द्र चौधरी ने जुताई करा कर, ज्वार की बुवाई...

Read Full Article
उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज अधिबक्ताओं की हड़ताल जारी

उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज अधिबक्ताओं की हड़ताल जारी928

👤26-05-2022-

आगरा। तहसील खेरागढ़ में अधिबक्ताओं ने गुरुवार को एक बैठक आहूत की। जिसमें तहसील खेरागढ बार एसोसिएशन के अधिबक्ताओं ने उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से आ रही जनता के कामों की रुकावट को लेकर हड़ताल जारी है। अधिबक्ताओं ने समय पर नामांतरण की पत्रावलियों का निस्‍तारण ना होने व कुरा न्‍यायालय में लेखपालों के द्वारा ना करने व धारा 24 की पत्रावलियों में रिपोर्ट गलत न्‍यायालय में दाखिल करने आदि के संबंध में न्‍यायालयो में न्‍यायिक कार्य ना करने हेतु अनिश्चित कालीन हडताल जारी कर दी है। बैठक में बार एसोसिएशन के
अध्‍यक्ष श्रीनिवास शर्मा, संरक्षक चौ0 निहालसिंह, जयप्रकाश शर्मा,अजबसिंह सिकरवार,अशोक कुमार शर्मा, सचिव रविन्‍द्र प्रतापसिंह, कोषाध्‍यक्ष राजीव कुलश्रेष्‍ठ, सह सचिव, वासदेव सिंह परमार, जोगेन्‍द्रसिंह परमार, बच्‍चूसिंह राजपूत, रामवीर सिंह, सुधीर कुमार शर्मा, राकेश कुमार कुशवाह,नरेन्‍द्र कुमार उर्फ रानू, ठाकुरदास, शिवदत्‍तदीक्षित, महेश श्रीवास्‍तव आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-05-2022-


आगरा। तहसील खेरागढ़ में अधिबक्ताओं ने गुरुवार को एक बैठक आहूत की। जिसमें तहसील खेरागढ बार एसोसिएशन के अधिबक्ताओं ने उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से आ रही जनता के कामों...

Read Full Article
पुलिस ने बिना कारण पत्रकार के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पत्रकारों में आक्रोश, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पुलिस ने बिना कारण पत्रकार के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पत्रकारों में आक्रोश, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन600

👤26-05-2022-

आगरा। आगरा जनपद के थाना  फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के एक अखबार के पत्रकार द्वारा निष्पक्ष खबरों के प्रकाशित करने पर बौखलाए दबंग दरोगा एवं प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ने पत्रकार को थाने बुलाकर बिना कारण बताए अभद्र व्यवहार करते हुए शांति भंग में चालान कर दिया। इसी को लेकर पत्रकारों ने आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के एक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार प्रमेंद्र फौजदार जोकि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष हैं। उनके द्वारा बीते दिनों निष्पक्ष खबरों को प्रकाशन करने को लेकर फतेहपुर सीकरी पुलिस बौखला गई जिसमें थाने में तैनात दबंग दरोगा नदीम खान एवं थाना प्रभारी के पद पर तैनात प्रशिक्षु महिला आईपीएस अधिकारी श्रुति श्रीवास्तव पत्रकार की खबरों से बौखला गई। आरोप है कि थाने में तैनात दबंग दरोगा ने पत्रकार प्रमेंद्र फौजदार को फोन किया और कहा कि आपको थाना प्रभारी श्रुति श्रीवास्तव बुला रही हैं। जब कारण पूछा गया तो नहीं बताया। जिस पर पत्रकार ने थाना प्रभारी पद पर तैनात प्रशिक्ष आईपीएस अधिकारी के सरकारी फोन पर फोन किया और पूछा कि आप क्यों बुला रही हैं। जिस पर उन्होंने कहा कि आप थाने आओ और मुझसे मिलो कुछ काम है। जिस पर विश्वास करते हुए पत्रकार प्रमेंद्र थाने पहुंचे जहां दबंग दरोगा नदीम खान और थाना प्रभारी पद पर तैनात महिला अधिकारी ने षड्यंत्र के तहत अभद्र व्यवहार करते हुए बुरी तरह से जलील करना शुरू कर दिया। कारण पूछने पर कई घंटे तक थाने में बिठाए रखा और पत्रकार को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की दरोगा और महिला अधिकारी द्वारा बार-बार धमकी दी गई। पत्रकार को थाने में बैठाने को लेकर परिजन थाने पहुंचे यहां कारण पूछा तो दरोगा और महिला अधिकारी द्वारा पत्रकारों को बार-बार अभद्र भाषा का प्रयोग करके गंदी गंदी गालियां दी गई। अखबारों में प्रकाशित खबरों को लेकर दरोगा और महिला अधिकारी द्वारा बदले की भावना से पत्रकार के खिलाफ शांति भंग में चालान कर कार्रवाई कर दी। जिससे बिना कारण कार्रवाई को लेकर आगरा जनपद के पत्रकारों में दरोगा और अधिकारी के खिलाफ आक्रोश फैल गया। जिसे लेकर आगरा जनपद की सभी तहसीलों में एक साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर के आदेशानुसार सभी तहसीलों के अध्यक्षों ने एकत्रित पत्रकारों के साथ तहसील मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा को ज्ञापन सौंपकर जांच कर कारवाही की मांग की है। इसी क्रम में गुरुवार को तहसील खेरागढ़ क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक पत्रकारों ने तहसील खेरागढ़ परिसर पहुंचकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष विष्णु सिकरवार के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर दोषी दरोगा और महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विष्णु सिकरवार, प्रमोद उपाध्याय, सोनू सिंघल, सुमित गर्ग,अमित शुक्ला, अंकित शुक्ला, संतोष शर्मा, उत्कर्ष गर्ग,इस्माइल खा, गजराज शर्मा,अजय मोदी,भरत यशपाल शर्मा,दीपक सिकरवार,सचिन गुर्जर,सुमित सिंघल,पवन सिकरवार आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

26-05-2022-


आगरा। आगरा जनपद के थाना  फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के एक अखबार के पत्रकार द्वारा निष्पक्ष खबरों के प्रकाशित करने पर बौखलाए दबंग दरोगा एवं प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी...

Read Full Article
आंगनबाड़ी केंद्रों पर ई पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया

आंगनबाड़ी केंद्रों पर ई पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया253

👤26-05-2022-

आगरा। सैंया ब्लॉक अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर ई पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा दी जा रहीं सुविधओं के बारे में विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तार से बताया गया।
सैंया ब्लॉक अंतर्गत गुरुवार को नगला मोहरे गांव में ई पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र सरकार एवम राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत रूप से बताया गया। जिनमें लाभार्थियों को दिए जा रहे राशन व अन्य सुविधाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर सुमन देवी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री उर्मिला देवी व सहायका रामवती एवम गांव की अन्य लाभार्थी महिला एवम बच्चे मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-05-2022-


आगरा। सैंया ब्लॉक अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर ई पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा दी जा रहीं सुविधओं के बारे में विडियो कॉन्फ्रेंस के...

Read Full Article
जगनेर ब्लॉक में सांसद जनचौपाल का आयोजन किया गया

जगनेर ब्लॉक में सांसद जनचौपाल का आयोजन किया गया527

👤26-05-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील के विकास खंड कार्यालय जगनेर पर गुरुवार को क्षेत्रीय सांसद और ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम आगरा की मौजूदगी 32 विभागों के वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ मौजूद रहे। जिन्होंने आसपास से आए ग्रामीणों की तमाम समस्याओं का समाधान किया। गुरुवार को आगरा के विकास खंड जगनेर पर जन चौपाल और मेले का कार्यक्रम सांसद राजकुमार चाहर, ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में आयोजित हुआ। जिसमें डीएम आगरा प्रभु नारायण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आगरा ए मनिकनंडन जिले के 32 विभागों के अधिकारियों को लेकर पहुंचे। जिसमें सभी विभागों ने स्टॉल और प्रदर्शनी लगाकर मेले में आए ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें लाभ पहुंचाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह दस बजे से हुआ। दोपहर दो बजे तक कार्यक्रम चला, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे। सांसद राजकुमार चाहर ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए लाभ लिए जाने की बात कही।
मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकनंडन ने बताया कि आगरा जिले में इस तरह की जन चौपाल दूसरी आयोजित हुई है, इससे पहले इस तरह का सफल कार्यक्रम खंदौली में बीते सप्ताह हो चुका है जिसे ऑल इन वन कार्यक्रम कहा जा सकता है।
मेले में भाग लेने वाले अधिकारी अपने विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर साथ में लेकर आए जिन्होंने आधार कार्ड, राशन कार्ड, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समस्त पेंशन आदि के फार्म भरवाए। इस दौरान कृषि विभाग की ओर से किसान सम्मान निधि की 120 केवाईवी हुई, वहीं समाज कल्याण विभाग से विभिन्न पेंशनों के दर्जनों फार्म भरवाकर उन्हें ऑनलाइन कराया गया। साथ ही ग्रामीणों की ऑनलाइन संबंधित योजनाओं में आने वाली कठिनाई का निस्तारण भी कराया गया। इस दौरान एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा, उप कृषि निदेशक पीके मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, एसएमएस हरपाल सिंह, प्रभारी निरपत सिंह, बीडीओ सुमंत यादव, एडीओ पंकज यादव आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-05-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील के विकास खंड कार्यालय जगनेर पर गुरुवार को क्षेत्रीय सांसद और ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम आगरा की मौजूदगी...

Read Full Article
प्रधान ने गायों के चारे की व्यवस्था के लिए दिया चेक

प्रधान ने गायों के चारे की व्यवस्था के लिए दिया चेक408

👤26-05-2022-

आगरा। जगनेर ब्लॉक परिषर में गुरुवार को आयोजित जनचौपाल में ग्राम पंचायत देवरी जलालपुर जगनेर देहात के प्रधान आशीष सिंघल ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर की मौजूदगी में आगरा मुख्य विकाश अधिकारी ए मनिकण्डन को गायों के चारे के लिए अपने निजी कोष से एक लाख पंद्रह हजार रुपये का चेक दिया। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा प्रधान आशीष सिंघल लगातार समाजसेवा करते रहते है व क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है। प्रधान आशीष सिंघल ने बताया कि हर व्यक्ति को गाय की सेवा करनी चाहिए गायों के चारे के लिए व्यवस्था करनी चाहिए व उन्होंने बताया वो अपनी ग्राम पंचायत में प्रत्येक मृत गाय का अंतिम संस्कार भी अपने निजी खर्चे से कराते है। इस मौके पर  डीएम पीएन सिंह, खेरागढ़ एसडीएम अनुज नेहरा,पूर्व विधायक महेश गोयल,ब्लॉक प्रमुख वीरेद्र तोमर, एडीओ जगनेर पंकज यादव, डॉ लवलेश कुमार,मीतेश अग्रवाल,सुमित सिंघल मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

26-05-2022-


आगरा। जगनेर ब्लॉक परिषर में गुरुवार को आयोजित जनचौपाल में ग्राम पंचायत देवरी जलालपुर जगनेर देहात के प्रधान आशीष सिंघल ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर...

Read Full Article
31 मई को लाभार्थियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

31 मई को लाभार्थियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी703

👤26-05-2022-

बहराइच 26 मई। ‘‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 31 मई 2022 को शिमला से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पोषण अभियान अन्तर्गत विभिन्न वर्ग की गर्भवती महिला, धात्री माताओं, 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे तथा किशोरी बालिकाओं से संवाद स्थापित किया जायेगा। 
मा. प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवाद कार्यक्रम का जिला, तहसील, ब्लाक व 02 कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी सजीव प्रसारण की व्यवस्था करायी जाय। सजीव प्रसारण के लिए आयोजित कार्यक्रमों में मा. जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाय। सजीव प्रसारण के लिए आयोजित कार्यक्रम स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ आकर्षक ढंग से सजाया भी जाय तथा जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत इस अवसर पर मेडिकल कैम्प तथा विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टाल भी लगाये जायें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न स्तर पर अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी जाय। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकार मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, महसी के रामदास, पयागपुर के दिनेश कुमार, मोतीपुर के जी.पी. त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

26-05-2022-


बहराइच 26 मई। ‘‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 31 मई 2022 को शिमला से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पोषण...

Read Full Article
वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई पोषण पाठशाला

वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई पोषण पाठशाला678

👤26-05-2022-

बहराइच 26 मई। प्रमुख सचिव, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित ‘‘पोषण पाठशाला’’ में विषय विशेषज्ञों द्वारा गर्भवती महिलाओं की देखभाल एवं पोषण तथा धात्री महिलाओं एवं बच्चों के स्तनपान व पोषण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। जिले के ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर आशा, आशा संगिनी, मुख्य सेविका, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित गर्भवती व धात्री महिलाओं द्वारा वेब लिंक के माध्यम से पोषण पाठशाला में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में ‘‘पोषण पाठशाला’’ के सजीव प्रसारण में जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आशा, आशा संगिनी, मुख्य सेविका, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित नगर क्षेत्र की गर्भवती व धात्री महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। यहॉ पर नगर क्षेत्र की गर्भवती महिला श्रीमती मंजूसा द्वारा नवजात शिशु को प्रथम स्तनपान कराये जाने से सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्न का विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

26-05-2022-


बहराइच 26 मई। प्रमुख सचिव, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित ‘‘पोषण पाठशाला’’ में विषय विशेषज्ञों द्वारा गर्भवती...

Read Full Article
धार्मिक स्थलों से उतरवाए गये लाउडस्पीकरों को शिक्षण संस्थाओं को दिये गये

धार्मिक स्थलों से उतरवाए गये लाउडस्पीकरों को शिक्षण संस्थाओं को दिये गये169

👤26-05-2022-
 मवई अयोध्या सरकार द्वारा धार्मिक प्रयोजन के लिये धार्मिक स्थलों पर उपयोग में लाये जा रहे लाउडस्पीकर को उतार कर उन गांव के कमेटी के लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक शिक्षण संस्थाओं जिसमे मदरसे भी शामिल हैं उनको दान स्वरूप दे दिया।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि शासन के आदेश के अनुरूप धार्मिक स्थलों में प्रयुक्त किये जा रहे लाउडस्पीकरों को धार्मिक स्थल के कमेटियों के लोगों से स्थानीय पुलिस ने बात चीत करके उनको संतुष्ट करके यह कार्य किया है।जिन गांव के लोगों ने लाउडस्पीकर उतार कर शिक्षण संस्थाओं को दिये है उनमें सैदपुर की मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को उतार कर वहां के मदरसे में दान किया गया।बरौली की मस्जिद में उतार कर वहीं स्थित मदरसे को दिया गया।नरौली में बड़ी मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को उतार कर मदतस ईदरीसिया को दान किया।नरौली में छोटी मस्जिद के लाउड स्पीकर को उतार कर एस ए जूनियर हाईस्कूल को दिया गया।मदारपुर में मस्जिद में लगे लाउड स्पीकर को उतार कर वहीं के एक मदरसे में दिया गया।इसी प्रकार पकड़िया गांव और भैंसोली की मस्जिदों के लाउड स्पीकरों को उतार कर उसी गांव के मदरसों में दे दिया गया। ग्राम तकिया में मस्जिद से उतार कर कमेटी के सदस्यों ने स्वामी विवेकानन्द स्कूल में लाउड स्पीकर को दान कर दिया।ग्राम बरौली स्थित हनुमान मंदिर में लगे लाउडस्पीकर को उतार कर कमेटी ने स्वेच्छा से गांव में स्थित एक शिक्षण संस्थान को दे दिया।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि लाउडस्पीकरों को अपनी आवश्यकता के अनुसार शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उपयोग करेंगे।

🕔tanveer ahmad

26-05-2022-

 मवई अयोध्या सरकार द्वारा धार्मिक प्रयोजन के लिये धार्मिक स्थलों पर उपयोग में लाये जा रहे लाउडस्पीकर को उतार कर उन गांव के कमेटी के लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक शिक्षण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article