Back to homepage

Latest News

वाराणसी (ऊ. प्र.,भारत ) के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लुलु ग्रुप की पहली ताजा सब्जियों की शिपमेंट 26 मई, 2022 को

वाराणसी (ऊ. प्र.,भारत ) के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लुलु ग्रुप की पहली ताजा सब्जियों की शिपमेंट 26 मई, 2022 को 550

👤28-05-2022-

 लुलु ग्रुप इंडिया सुपर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक  यूसुफ अली एम.ए. मध्य पूर्व एवं वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में एक प्रमुख खिलाड़ी हैं । जहां उनके विश्वव्यापी संचालन में लोकप्रिय हाइपर मार्केट ब्रांडों, शॉपिंग मॉल गंतव्यों, खाद्य प्रसंस्करण संयंत्रों, थोक वितरण, आतिथ्य, रियल एस्टेट विकास और संयुक्त अरब अमीरात, भारत, सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, ओमान, मिस्र, मलेशिया और इंडोनेशिया में मौजूद खुदरा क्षेत्र में व्यापार प्रभाग शामिल हैं। इसके अलावा, हमें यह बताते हुए बहुत खुशी और सम्मान हो रहा है कि लुलु समूह के अध्यक्ष-श्री यूसुफ अली एम.ए. ने माननीय मुख्यमंत्री- उत्तर प्रदेश-श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ अपनी पिछली बैठक के दौरान आश्वासन दिया था कि वाराणसी के किसानों के खेतों से ताजी सब्जियां खरीद कर सीधा निर्यात करेंगे अतः 26 मई 2022, एफईआईपीएल (लुलु समूह का भाग) एवं एपेडा के समर्थन के साथ वाराणसी के किसानों से ताजी सब्जियां प्राप्त कर इन्हें चिल्ड एवं पैक्ड कर श्री दीपक अग्रवाल (आई ए एस), श्री सी. बी. सिंह (क्षेत्रीय प्रमुख, एपेडा) एवं श्री लीजो जोस अलापट्ट (महाप्रबंधक, एफईआईपीएल) की मौजूदगी में  एयर इंडिया की फ्लाइट से वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे शारजाह (यूएई) के लिए भेजा गया है |

🕔tanveer ahmad

28-05-2022-


 लुलु ग्रुप इंडिया सुपर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक  यूसुफ अली एम.ए. मध्य पूर्व एवं वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में एक प्रमुख खिलाड़ी हैं । जहां उनके विश्वव्यापी...

Read Full Article
समाज सेवा का जज्बा , जुनून रखते हैं धर्मवीर सिंह बग्गा

समाज सेवा का जज्बा , जुनून रखते हैं धर्मवीर सिंह बग्गा183

👤28-05-2022-


अम्बेडकर नगर
 सेवा व्यक्तिगत या समूह में दूसरे व्यक्तियों के सहयोग करने का माध्यम सेवा निस्वार्थ होती है ।
सेवा का मुख्य उद्देश्य गरीब असहाय मजलूम व्यक्तियों की मदद करना और उसे समाज में स्थापित करना ऐसे ही अंबेडकरनगर की धरती पर जन्मे टांडा निवासी सेवाहि धर्म टीम के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह बग्गा है जिन्होंने अब तक एक हजार से अधिक गरीब मां-बाप की बेटियों का कन्यादान कर उनकी चिंता कम करने का कार्य किया है। कन्या भ्रूण हत्या जघन्य सामाजिक अपराध रोकने के लिए 2003 में बीणा उठाया था।
सेवा की सरलता ही मनुष्य को मुक्त अवस्था तक पहुंचाती है दुनिया जब कोविड महामारी से जूझ रही थी एक दूसरे को पनाह देने वाला कोई नहीं था सरकारी तंत्र के अलावा कोई भी घर से नही निकल रहा था लोग अपने परिवार को कोविड संक्रमित जान घर के दरवाजे बंद कर लेते  तब समाजसेवी धर्मवीर बग्गा अपनी टीम लिए जिले भर में घूम घूम कर सैनिटाइजेशन कर रहे थे लोगो को मास्क दे रहे थे और लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर उनका उद्धार कर रहे थे।आज भी टांडा के मेला गार्डन में हर दिन भूखे लोगों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था चलती है जिसमें हर दिन सैकड़ों से अधिक लोग भोजन करते हैं ऐसे समाजसेवी कम ही मिलते हैं। निस्वार्थ रूप से समाज के हर वर्ग के लिए खड़े रहने वाले धर्मवीर बग्गा प्रतिवर्ष गरीब मां बाप की बेटियों का कन्यादान करते हैं यह कार्य अनवरत चलता हर बर्ष चलता रहता है अब तक एक हजार से अधिक बेटियों का कन्यादान कर चुके हैं।्
अपना जीवन जनता को समर्पित कर चौबीसों घंटा लोगों की सेवा में ही जुटे रहते हैं।अपने बेटे की शादी रोककर गरीब बिटियो की शादी कराई।

🕔tanveer ahmad

28-05-2022-



अम्बेडकर नगर
 सेवा व्यक्तिगत या समूह में दूसरे व्यक्तियों के सहयोग करने का माध्यम सेवा निस्वार्थ होती है ।
सेवा का मुख्य उद्देश्य गरीब असहाय मजलूम...

Read Full Article
जिला अधिकारी का आदेश बेअसर

जिला अधिकारी का आदेश बेअसर166

👤27-05-2022-

शुकुल बाजार स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्राम सभा नांदी में सचिव सूरज पटेल और प्रधान ने सोक पिट  के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है इंडिया मार्का हैंड पंप का पानी गांव के मुख्य मार्ग पर फैला रहता है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है और तरह तरह की बीमारी भी उत्पन्न हो सकती हैं जबकि जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को ग्राम सभाओं में स्थित तालाबों व हैंडपंपों के पास दूषित जल एकत्र न हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए आवश्यकतानुसार सोक पिट निर्माण करवाने का आदेश दिया था सरकार की तरफ से जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल ही जीवन मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं सॉलि़ड तथा लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट व्यवस्था के तहत सोक पिट बनवाने का निर्देश दिया था प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज ने डीएम को पत्र भेजकर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत तालाबों व इंडिया मार्का टू हैंड पंप के पास सोक पिट बनवाने का आदेश दिया था

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

27-05-2022-


शुकुल बाजार स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्राम सभा नांदी में सचिव सूरज पटेल और प्रधान ने सोक पिट  के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है इंडिया मार्का हैंड पंप का पानी गांव...

Read Full Article
अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र का पलटेगा दिन

अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र का पलटेगा दिन844

👤27-05-2022-

उत्तर प्रदेश के अमेठी में जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने औद्योगिक नगरी बनाया था उसके दिन अब वापस लौटने वाले हैं। पूर्व मंत्री व वर्तमान में इसी सीट से विधायक सुरेश पासी ने सदन में जगदीशपुर को तहसील का दर्जा देने की मांग उठाई है। जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। जगदीशपुर जहाँ बीए.एच. ई.एल, स्टील फैक्ट्री से लेकर अन्य फैक्ट्रियां हैं। बहुत से ऐसे प्लांट हैं जो बंद हो गए हैं। लेकिन अब इस क्षेत्र का डेवलपमेंट होने जा रहा है। दरअस्ल जगदीशपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेश कुमार पासी ने सदन में जगदीशपुर विधानसभा को तहसील बनाने का मुद्दा उठाया है। विधायक ने कहा है कि हमारी विधानसभा जो दो जिलो की विधानसभा है। उसमें सुलतानपुर भी लगता है और अमेठी भी लगता है।विधानसभा के अंदर तहसील नहीं है। जब तहसील हो जाएगी तो हमारे क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा।



उन्होंने सदन में कहा कि योगी सरकार में गरीबों को पिछले पांच वर्ष में 4250 लाख आवास मिले जो गरीब की सबसे बड़ी आवयश्कता होती है कि उसका आवास अपना हो पक्का हो। पांच वर्षो में 2.61 करोड़ इज्जत घर गरीबों को मिले। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से 1.67 लाख निःशुल्क गैस कनेक्शन मिले जो गरीब माताए-बहने लकड़ी-कंडे में अपना खाना बनाती थी आज उनको बहुत राहत हो रही है। सौभाग्य योजना के माध्यम से 4.41लाख निःशुल्क बिजली के कनेक्शन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के माध्यम से 2.55 किसानों को 42565 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित हुई। 86 लाख किसानों को 42565 करोड़ रुपए कर्जमाफी के लिए दिये गये। यह बहुत बड़ी धनराशि है और किसान को जब खाद-बीज की आवश्यकता होती है तो समय-समय पर उसके खाते में 2000 रुपए आ जाते है। 20 कृषि विज्ञान केंन्द्र भी मिले जिसमें एक कृषि विज्ञान केंन्द्र हमारी जगदीशपुर को भी मिला। कानून व्यवस्था की जब हम बात करते है तो अपराध मुक्त ,भय मुक्त,अन्याय मुक्त कानून व्यवस्था जिससे आज प्रदेश का हर व्यक्ति अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

27-05-2022-


उत्तर प्रदेश के अमेठी में जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने औद्योगिक नगरी बनाया था उसके दिन अब वापस लौटने वाले हैं। पूर्व...

Read Full Article
पुलिस ने सट्टा गिरोह के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सट्टा गिरोह के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार331

👤27-05-2022-

अयोध्या।पुलिस ने सट्टा चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुऐ  गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लैपटाप और आठ मोबाइल व एक सट्टा रजिस्टर भी बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देवेन्द्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक कैन्ट अरुण प्रताप सिंह की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि थाना कोतवाली और थाना कैंट के अंतर्गत कुछ लोग सट्टेबाजी खिलाते हैं। सूचना के आधार पर परिक्रमा मार्ग निकट अफीम कोठी के पास से आईपीएल पर सट्टा खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर कब्जे से सट्टा में प्रयोग किये जा रहे लैपटाप, 8 अदद मोबाइल व  सट्टा रजिस्टर बरामद करने में सफलता मिली। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि लखनऊ आर्या नगर नाका निवासी अमित अरोड़ा सट्टा खिलाने का मुख्यकर्ताधर्ता है। जिसके संचालन में नगर क्षेत्र अयोध्या व कैन्ट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सट्टेबाजी होती है। पुलिस ने बताया कि अतहर निवासी कश्मीरी मोहल्ला, किशन कुमार शिवनगर पहाड़गंज, अतुल जायसवाल गुदड़ी बाजार, आशीष गुप्ता  हैदरगंज, सूरज श्रीवास्तव उर्फ टुल्ली लाला आवास विकास कालोनी, अमित गुप्ता उर्फ लिटिल फतेहगंज,मो0 असरफ नि0 सदर बाजार कैंट ये सभी लोग सट्टा खिलवा रहे थे जो मौके पर भागने में सफल रहे।गिरफ्तार किये गये पांच सट्टा आरोपियों की पहचान थाना कैंट के अर्पित दुबे निवासी बनबीरपुर, रोहित शुक्ला निवासी शिवनगर सहादतगंज, थाना कोतवाली के अनूप गुप्ता निवासी हैदरगंज, शुभम पंजवानी निवासी रामनगर,सरवन कुमार गुप्ता निवासी हैदरगंज के रूप में हुई। आरोपियों को  कैंट थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह व कोतवाली नगर थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया।

🕔राकेश सिंह

27-05-2022-


अयोध्या।पुलिस ने सट्टा चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुऐ  गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लैपटाप और आठ मोबाइल व एक सट्टा रजिस्टर भी बरामद...

Read Full Article
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया पैदल गस्त

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया पैदल गस्त173

👤27-05-2022-

बहराइच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश अनुसार प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ मनोज कुमार सिंह के द्वारा पैदल गस्त करके जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया मनोज कुमार सिंह के द्वारा थाना दरगाह शरीफ से पैदल गस्त करते हुए छावनी चौराहा अग्रसेन चौक वी मार्ट होते हुए थाना दरगाह शरीफ तक पैदल गस्त किया गया इस दौरान सलार गंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार उपाध्याय, गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज धनंजय कुमार सिंह, जीजीआईसी चौकी इंचार्ज कौसर अली, सासर पारा चौकी इंचार्ज अतुल कुमार, एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहे। थाना दरगाह प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा लगातार अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है और अपराधियों पर कार्यवाही करके जेल भेजा जा रहा है जिससे अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह कठिन परिश्रम एवं मेहनत करके अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं एवं अपराध करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-05-2022-


बहराइच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश अनुसार प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ मनोज कुमार सिंह के द्वारा पैदल गस्त करके जनता को सुरक्षा का एहसास...

Read Full Article
स्वच्छ भारत मिशन के तहत गोष्ठी संपन्न

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गोष्ठी संपन्न427

👤27-05-2022-

सोहावल अयोध्या  ।प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को स्वच्छ रखने तथा कूड़ा कचरा के सही प्रबंधन की दृष्टि से गांव में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैटीमों का कहना था कि गन्दगी ही अनेक बीमारियों की जड़ है गंदगी को समाप्त करके ही स्वस्थ रहा जा सकता है। इसी क्रम में सुहावल विकासखंड के मगलसी गांव में स्वच्छ मिशन भारत  फेज 2 के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता डीपीआरओ शीतला प्रसाद सिंह ने की। गोष्टी की शुरुआत होने के बाद स्वक्षता की परख व ग्रामीणों को जागरूक  करने के लिए स्वच्छता  टीम मगलसी गांव पहुंची जहां ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए कचरा प्रबंधन के रखरखाव के बारे में समझाया । टीम ने बताया की कचरा दो प्रकार की होता है एक ठोस दूसरा द्रव जिसको अलग-अलग जमा करके गंदगी से बचते हुए  कुछ आय आज भी की जा सकती है ।उपस्थित गोष्टी क्षेत्र के प्रधानों जनप्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए स्वच्छता व कचरा प्रबंधन के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। डीपीआरओ शीतला प्रसाद सिंह ने बताया कि भारत स्वच्छता मिशन फेस 2 के तहत सुहावल विकासखंड की 9 ग्राम सभाओं का चयन किया गया है जिसमें अभियान चलाकर  ग्रामीणों को स्वच्छता व कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक करते हुए जानकारियां दी जा रही है। उन्होंने बताया की निश प्रयोजन प्लास्टिक के लिए गांव में एक संयंत्र लगाया जाएगा जिसमें इस निस्प्रयोग  प्लास्टिक को डालकर पुनः प्रयोग में लाने योग्य बनाया जाएगा। इस मौके पर एसबीएम स्वच्छता मिशन दीपक सेन लखनऊ से आई ट्रेनर टीम, राम चेत यादव, ग्राम प्रधान अनुराग सिंह, राजकिशोर यादव, मनोज सिंह, नसीम मलिक, तथा मगलसी की ग्राम प्रधान सुषमा यादव व अन्य स्वक्षता मिशन के तहत चयनित ग्रामों के पंचायत सचिव व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

27-05-2022-


सोहावल अयोध्या  ।प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को स्वच्छ रखने तथा कूड़ा कचरा के सही प्रबंधन की दृष्टि से गांव में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया...

Read Full Article
अतिक्रमण पर गरजा बाबा का बुलडोजर

अतिक्रमण पर गरजा बाबा का बुलडोजर797

👤27-05-2022-

सोहावल अयोध्या  ।नगर पंचायत सुचित्तागंज  में रोड के दोनों तरफ किये गए अतिक्रमण पर आज  नगर पंचायत अधिकारी ने  करवाही करते हुए अतिक्रमण की जद में आये अबैध निर्माण को धरासाई कर दिया।इस करवाही के दौरान पटरी दुकानदार परेशान दिखे।अतिक्रमण हटाने को लेकर आज सोहावल में अफरा तफरी का माहौल रहा।सुबह से अतिक्रमण की सीमा में आये पटरी दुकानदार परेशान दिखे।लगभग 10 बजे नगरपंचायत अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में बाबा के बुलडोजर ने करवाही शरू की सोहावल चौराहे से सुचित्तागंज बाजार को जाने वाले रोड पर उत्तम पैथालॉजी से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाने का अभियानरेलवे फाटक तक चलाया गया जिसमें बीच रोड से दोनों तरफ 19 फुट तक रोड को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया गया।पटरी दुकादारो की दुकान अचानक तोड़े जाने पर सपा के विधान सभा चुनाव में रनर प्रत्यासी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने विरोध दर्ज कराया है उनका कहना है कि लगभग 50 वर्षो से अपने परिवार की जीविका चला रहे गरीवों अचानक उजाड़ कर उनकी रोजी रोटी छीन लिया है।उन्होंने प्रशासन से इनके लिए दुकान की वयस्था करने की मांग की है।आज हुई तोड़क करवाही में एस डी एम सोहावल अनुराग प्रसाद, नगर पंचायत अधिकारी रणविजय सिंह, तहसीलदार रशेस गुप्ता, व रौनाही थाना प्रभारी समशेर बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

27-05-2022-


सोहावल अयोध्या  ।नगर पंचायत सुचित्तागंज  में रोड के दोनों तरफ किये गए अतिक्रमण पर आज  नगर पंचायत अधिकारी ने  करवाही करते हुए अतिक्रमण की जद में आये अबैध निर्माण...

Read Full Article
अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत मण्डी समिति  बांगरमऊ द्वारा 12 किसानों को दी गई आर्थिक सहायता

अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत मण्डी समिति बांगरमऊ द्वारा 12 किसानों को दी गई आर्थिक सहायता351

👤27-05-2022-

उन्नाव।उपजिलाधिकारी बांगरमऊ  अंकित शुक्ला ने बताया की मण्डी परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत मण्डी समिति  बांगरमऊ के  ग्राम सहदानी,देवगाँव सफीपुर,भिखारीपुर, निहालपुर,सेतुवाही,भिखारीपुर पतासिया  में मार्च व अप्रैल में अग्निकांड में प्रभावित कृषकों को ऑनलाइन आवेदन के आधार पर कुल 12 कृषकों को  48630.00 की  वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए तहसील सभागार में  चेक वितरण किया गया। उन्होंने बताया मण्डी सचिव औगेश कुमार दुबे द्वारा मण्डी परिषद की संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों व उपस्थित  किसानों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सभापति / उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला की स्वीकृति के उपरांत मण्डी सचिव औगेश कुमार दुबे , मंडी निरीक्षक पंकज कुमार,लिपिक आयुष रंजन ,कंप्यूटर आपरेटर अजय कुमार शुक्ला तथा स्थानीय लेखपाल , आदि सभी किसान उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

27-05-2022-


उन्नाव।उपजिलाधिकारी बांगरमऊ  अंकित शुक्ला ने बताया की मण्डी परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत मण्डी...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न908

👤27-05-2022-

जिलाधिकारी ने संबंधित को दिए कड़े निर्देश,मताहतो के छूटे पसीने
उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी व परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए ब्लैक स्पॉटों का निरीक्षण एवं सुधारात्मक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा समस्त ब्लैक स्पॉटों का निरीक्षण कर लिया जाए जनपद उन्नाव में दुर्घटना होने की संख्या इतनी अधिक है जोकि आपत्तिजनक है। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को कमेटी की गंभीरता को समझने हेतु आदेशित किया उन्होंने कहा रोड सेफ्टी में जनपद का नाम अच्छे नंबर पर आना चाहिए। शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने की कड़े निर्देश दिए।  उन्होंने कहा रोड साइन जरूर लगवाएं, ब्लैक स्पॉट अवश्य बनने चाहिए, जहां ब्लैक स्पॉट बनेगा वहां कलर भी होना चाहिए, ज़ेबरा क्रॉसिंग, साइन बोर्ड अगर एक हफ्ते के अंदर नहीं बने तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर दी जाएगी। एक हफ्ते बाद एआरटीओ प्रगति से अवगत कराएंगे वरना शासन को रिपोर्ट भेजेंगे संबंधित अभियंताओं के खिलाफ। उन्होंने कहा डग्गामार वाहनों को बंद करवा दिया जाए, बिना लाइसेंस के कोई गाड़ी नहीं चलेगी, इमरजेंसी मेडिकल प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा बिना फिटनेस, लाइसेंस, चरित्र सत्यापन के कोई भी वाहन नहीं चलना चाहिए। अगर कोई भी विद्यालय वाला अनफिट वाहन चलाता है तो उसकी सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जरूर निकलवाए। उन्होंने कहा मार्ग दुर्घटना का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। हम सभी सामूहिक रूप से प्रयास करके मुख्यमंत्री द्वारा वी सी के माध्यम से दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करेंगे तो तमाम जिंदगियां बच सकती हैं। उन्होंने कहा सड़क पर बिना लाइसेंस व फिटनेस के एक भी वाहन नहीं दिखना चाहिए वाहनों के आने-जाने की पर्याप्त सुविधा होगी तो दुर्घटना नहीं होगी। बैठक में ओवरलोड माल वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही, एनएचएआई यूपी डा के टोल प्लाजा पर उपलब्ध एंबुलेंस तथा क्रेनों के संचालन की समीक्षा, बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्कूल कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, चालक/परिचालक लाइसेंस एवं चरित्र सत्यापन की समीक्षा, नेशनल हाईवे पर अनाधिकृत संचालित ढाबों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा, राजमार्गों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा एवं वाहनों के सुगम संचालन पर विचार विमर्श, अतिक्रमण हटाने हेतु की गई कार्यवाही आदि बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विजेता, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

🕔राजेश कुमार

27-05-2022-


जिलाधिकारी ने संबंधित को दिए कड़े निर्देश,मताहतो के छूटे पसीने
उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में सड़क...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article