Back to homepage

Latest News

प्रधान ने गायों के चारे की व्यवस्था के लिए दिया चेक

प्रधान ने गायों के चारे की व्यवस्था के लिए दिया चेक863

👤26-05-2022-

आगरा। जगनेर ब्लॉक परिषर में गुरुवार को आयोजित जनचौपाल में ग्राम पंचायत देवरी जलालपुर जगनेर देहात के प्रधान आशीष सिंघल ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर की मौजूदगी में आगरा मुख्य विकाश अधिकारी ए मनिकण्डन को गायों के चारे के लिए अपने निजी कोष से एक लाख पंद्रह हजार रुपये का चेक दिया। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा प्रधान आशीष सिंघल लगातार समाजसेवा करते रहते है व क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है। प्रधान आशीष सिंघल ने बताया कि हर व्यक्ति को गाय की सेवा करनी चाहिए गायों के चारे के लिए व्यवस्था करनी चाहिए व उन्होंने बताया वो अपनी ग्राम पंचायत में प्रत्येक मृत गाय का अंतिम संस्कार भी अपने निजी खर्चे से कराते है। इस मौके पर  डीएम पीएन सिंह, खेरागढ़ एसडीएम अनुज नेहरा,पूर्व विधायक महेश गोयल,ब्लॉक प्रमुख वीरेद्र तोमर, एडीओ जगनेर पंकज यादव, डॉ लवलेश कुमार,मीतेश अग्रवाल,सुमित सिंघल मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

26-05-2022-


आगरा। जगनेर ब्लॉक परिषर में गुरुवार को आयोजित जनचौपाल में ग्राम पंचायत देवरी जलालपुर जगनेर देहात के प्रधान आशीष सिंघल ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर...

Read Full Article
31 मई को लाभार्थियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

31 मई को लाभार्थियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी653

👤26-05-2022-

बहराइच 26 मई। ‘‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 31 मई 2022 को शिमला से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पोषण अभियान अन्तर्गत विभिन्न वर्ग की गर्भवती महिला, धात्री माताओं, 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे तथा किशोरी बालिकाओं से संवाद स्थापित किया जायेगा। 
मा. प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवाद कार्यक्रम का जिला, तहसील, ब्लाक व 02 कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी सजीव प्रसारण की व्यवस्था करायी जाय। सजीव प्रसारण के लिए आयोजित कार्यक्रमों में मा. जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाय। सजीव प्रसारण के लिए आयोजित कार्यक्रम स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ आकर्षक ढंग से सजाया भी जाय तथा जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत इस अवसर पर मेडिकल कैम्प तथा विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टाल भी लगाये जायें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न स्तर पर अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी जाय। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकार मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, महसी के रामदास, पयागपुर के दिनेश कुमार, मोतीपुर के जी.पी. त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

26-05-2022-


बहराइच 26 मई। ‘‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 31 मई 2022 को शिमला से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पोषण...

Read Full Article
वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई पोषण पाठशाला

वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई पोषण पाठशाला768

👤26-05-2022-

बहराइच 26 मई। प्रमुख सचिव, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित ‘‘पोषण पाठशाला’’ में विषय विशेषज्ञों द्वारा गर्भवती महिलाओं की देखभाल एवं पोषण तथा धात्री महिलाओं एवं बच्चों के स्तनपान व पोषण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। जिले के ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर आशा, आशा संगिनी, मुख्य सेविका, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित गर्भवती व धात्री महिलाओं द्वारा वेब लिंक के माध्यम से पोषण पाठशाला में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में ‘‘पोषण पाठशाला’’ के सजीव प्रसारण में जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आशा, आशा संगिनी, मुख्य सेविका, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित नगर क्षेत्र की गर्भवती व धात्री महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। यहॉ पर नगर क्षेत्र की गर्भवती महिला श्रीमती मंजूसा द्वारा नवजात शिशु को प्रथम स्तनपान कराये जाने से सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्न का विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

26-05-2022-


बहराइच 26 मई। प्रमुख सचिव, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित ‘‘पोषण पाठशाला’’ में विषय विशेषज्ञों द्वारा गर्भवती...

Read Full Article
धार्मिक स्थलों से उतरवाए गये लाउडस्पीकरों को शिक्षण संस्थाओं को दिये गये

धार्मिक स्थलों से उतरवाए गये लाउडस्पीकरों को शिक्षण संस्थाओं को दिये गये199

👤26-05-2022-
 मवई अयोध्या सरकार द्वारा धार्मिक प्रयोजन के लिये धार्मिक स्थलों पर उपयोग में लाये जा रहे लाउडस्पीकर को उतार कर उन गांव के कमेटी के लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक शिक्षण संस्थाओं जिसमे मदरसे भी शामिल हैं उनको दान स्वरूप दे दिया।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि शासन के आदेश के अनुरूप धार्मिक स्थलों में प्रयुक्त किये जा रहे लाउडस्पीकरों को धार्मिक स्थल के कमेटियों के लोगों से स्थानीय पुलिस ने बात चीत करके उनको संतुष्ट करके यह कार्य किया है।जिन गांव के लोगों ने लाउडस्पीकर उतार कर शिक्षण संस्थाओं को दिये है उनमें सैदपुर की मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को उतार कर वहां के मदरसे में दान किया गया।बरौली की मस्जिद में उतार कर वहीं स्थित मदरसे को दिया गया।नरौली में बड़ी मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को उतार कर मदतस ईदरीसिया को दान किया।नरौली में छोटी मस्जिद के लाउड स्पीकर को उतार कर एस ए जूनियर हाईस्कूल को दिया गया।मदारपुर में मस्जिद में लगे लाउड स्पीकर को उतार कर वहीं के एक मदरसे में दिया गया।इसी प्रकार पकड़िया गांव और भैंसोली की मस्जिदों के लाउड स्पीकरों को उतार कर उसी गांव के मदरसों में दे दिया गया। ग्राम तकिया में मस्जिद से उतार कर कमेटी के सदस्यों ने स्वामी विवेकानन्द स्कूल में लाउड स्पीकर को दान कर दिया।ग्राम बरौली स्थित हनुमान मंदिर में लगे लाउडस्पीकर को उतार कर कमेटी ने स्वेच्छा से गांव में स्थित एक शिक्षण संस्थान को दे दिया।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि लाउडस्पीकरों को अपनी आवश्यकता के अनुसार शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उपयोग करेंगे।

🕔tanveer ahmad

26-05-2022-

 मवई अयोध्या सरकार द्वारा धार्मिक प्रयोजन के लिये धार्मिक स्थलों पर उपयोग में लाये जा रहे लाउडस्पीकर को उतार कर उन गांव के कमेटी के लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक शिक्षण...

Read Full Article
जन सूचनाधिकारी अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रवण कुमार सिंह (आई. पी. एस ) को आर टी आई का ज्ञान नहीं

जन सूचनाधिकारी अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रवण कुमार सिंह (आई. पी. एस ) को आर टी आई का ज्ञान नहीं 366

👤26-05-2022-

लखनऊ-सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत मांगी जाने वाली अधिकतर मामलों मे देखा गया है कि जिस विभाग से या उस विभाग के अधिकारी से सम्बंधित जानकारी जब प्रार्थी शकील सिद्दीकी के द्वारा मांगी जाती है तो ज़्यादातर जनसूचना अधिकारी द्वारा दी जाने वाली सूचनाएं भ्रामक व निराधार होती है l ताज़ा मामला आपको बता दें कि एक मामले प्रार्थी शकील सिद्दीकी ने आर टी आई के माध्यम से जानकारी मांगी उस पर अपर पुलिस मुख्यालय से से सम्बंधित जन सूचना अधिकारी श्रवण कुमार सिंह ने जो जानकारी प्रार्थी शकील सिद्दीकी को दी उससे यह ज्ञात होता है कि जन सूचना अधिकारी श्रवण कुमार सिंह को आर टी आई के विषय मे जानकारी नहीं या फिर सब कुछ जानकर भी अनजान बनने का ड्रामा कर रहे l
आपको बताते चले कि प्रार्थी शकील सिद्दीकी ने आर टी आई के माध्यम से एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किये गए बड़े भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके जवाब मे जन सूचनाधिकारी ने सभी जवाब मे एक लाइन मे लिख दिया कि सम्बंधित कार्यालय से नहीं है तो आखिर किस कार्यालय से सम्बंधित इसका जवाब भी तो उक्त जनसुचनाधिकारी को ही देना होता है जबकि सूचना कार्यालय मे गंगा उलटी बह रही है  पुलिस आयुक्त कार्यालय लखनऊ कमीशनरी  मे जबकि पुलिस आयुक्त कार्यालय मे जनसुनवाई पर जवाब देने के लिए नियुक्त जनसुचनाधिकारी को सभी प्रकार के कानूनी मामलों की जानकारी होती है इसके बावजूद पुलिस उपायुक्त  कार्यालय मे बैठे जनसूचनाधिकारी श्रवण कुमार सिंह द्वारा प्रार्थी को अनर्गल व अनापेक्षित जवाब देते नज़र आ रहे है l आपको बता दे कि पुलिस उपायुक्त व पुलिस आयुक्त कार्यालय के उपनिरीक्षक उ. प्र. सूचना आयोग मे सुबह से शाम तक  बैठा रहता है ऐसे मे इस प्रकार के मामलो का प्रकाश मे आना न्यायिक व्यवस्था को मुँह चिढ़ाता नज़र आ रहा है l

🕔tanveer ahmad

26-05-2022-


लखनऊ-सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत मांगी जाने वाली अधिकतर मामलों मे देखा गया है कि जिस विभाग से या उस विभाग के अधिकारी से सम्बंधित जानकारी जब प्रार्थी शकील...

Read Full Article
नामचीन तेजतर्रार आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी को वेलकम क्रिएशन्स संस्था  द्वारा सम्मान समारोह  ‘’ प्राइड ऑफ़ सिटी ‘’ से सम्मानित किय गया

नामचीन तेजतर्रार आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी को वेलकम क्रिएशन्स संस्था द्वारा सम्मान समारोह ‘’ प्राइड ऑफ़ सिटी ‘’ से सम्मानित किय गया18

👤26-05-2022-

लखनऊ। लखनऊ वेलकम क्रिएशन्स संस्था के तत्वाधान में एक सम्मान समारोह  ‘’ प्राइड ऑफ़ सिटी ‘’ व् सांस्कृतिक समारोह का आयोजन   को बाल्मीकि सभागार संगीत नाट्य एकडेमी गोमती नगर लखनऊ में किया गया जिसमे कई समाजिक कार्यकर्ताओं ,पुलिस अधिकारीयों , शिक्षण संस्थाओं से जुड़े व्यक्तियों , कलाकारों व् मेडिकल से जुड़े व्यक्तियों आदि का सम्मान किया गया l कार्यकर्म का शुभारम्भ आयोजक व् फिल्म डायरेक्टर जे के सिन्हा एवं पूर्व न्यायाधीश सीबी पांडे ने दीप प्रज्वलन करके किया जिसमे  इसके बाद अनुष्का श्रीवास्तव ने गणेश वंदना करके शो को शुरू किया गया l कार्यक्रम में अनुष्का श्रीवास्तव ने फोक डांस प्रस्तुत किया l सेमी  वर्मा ने देश भक्ति पर एक धमाके दार डांस किया गया इसे देख  कर सभी दर्शको की आँखे भीग गयीं तनु श्रीवास्तव ने जब छाये मेरा जादू गाना गा कर अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा l संगीत में सैफ ने मिक्स बॉलीवुड गाने गा कर लोगो को झुमने पे मजबूर कर दिया l  रोमा श्रीवास्तव ने कत्थक न्रत्य किया वही छोटी बच्ची इशिका श्रीवास्तव ने कत्थक नृत्य पेश किया l तनया भरद्वाज ने गीत पर्स्तुत किया l प्राइड ऑफ़ सिटी अवार्ड सूचना का अधिकार बचाओ  संस्था के अध्यक्ष एवं नामचीन आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी,डॉ. आर पी सिंह , डॉ ए के त्रिपाठी , डॉ. सुधा बाजपाई , डॉ शिवांगी , समाज सेवक हरी राम जयसवाल , सुरेश सिंह चौहान , समाज सेविका सुप्रिया शर्मा , मधुलिका शर्मा , रिया पांडे , लायंस क्लब ड्रीम्स के सचिव अजय महेंद्र , जितेन्द्र कुमार जे ई अध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण जे ई एसोसिएशन , जे ई इम्तियाज़ अली ,  पूर्व पुलिस अधिकारी सत्या सिंह , महिला सब इंस्पेक्टर संगम यादव , सावित्री सिंह , सुनीता वर्मा , उपन्यासकार महेंद्र भीष्मा , फिल्म डायरेक्टर मुंबई से सनोज मिश्रा , फिल्म डायरेक्टर रवि भाटिया , फिल्म कलाकार अमन सिंह परमार , संतोष यमराज , अभिनेता रवि ठाकुर , शालिनी चंद्रा , वंदना शुक्ला , अंजू रस्तोगी , मशहूर अभिनेता डॉ अनिल रस्तोगी , राजीव सक्सेना , बुजुर्गों की संस्था संचालक जी सी सिंघल , ऋषि सक्सेना , रोमा श्रीवास्तव , अंजू यादव  , शिक्षा जगत से प्रोफेसर बी बी यादव , अधिवक्ता में से एडवोकेट आलोक श्रीवास्तव , शरद श्रीवास्तव , अरिवन्द कुमार शर्मा , सचिन्द्र मिश्र , जे बी सिंह , अधिवक्ता रूवेद कमाल किदवई व् पंकज सिन्हा  आदि बहुत से लोगों को सम्मानित किया गया , शो राज्यमंत्री चंद्रशेखर निषाद
ने मंच पर कई लोगो को सम्मानित किया l अखिल भारतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने व् पूर्व न्याधीश चन्द्र भूषण पाण्डेय ने कई लोगो सम्मानित किया l आयोजक वेलकम क्रिएशंस के संस्थापक व् फिल्म डायरेक्टर जे के सिन्हा ने बताया कि देश में दो वर्ष भयानक कोरोना की महामारी रही है न जाने कितनो ने कितने अपने खोये है और दिक्कतों का सामना किया है l हम उस वक्त के सभी समाजसेवियों आदि का सम्मान करना चाहते है ताकि भविष्य में सभी लोग अपने अपने कर्तव्यों का पालन करते रहे और समाज सेवा का जज्बा कम न होने पाए और अभी और भी बहुत बड़ा शो करेंगे और इसी वेर्ष एक फीचर फिल्म व् वेब सिरीज़ का मिर्माण करेंगे जिसमे उत्तर प्रदेश के नया कलाकारों को मौका मिलेगा l शो को होस्ट शिखा गुलाटी ने किया l जो ईशान सिन्हा के साथ इवेंट हेड भी थी

🕔tanveer ahmad

26-05-2022-


लखनऊ। लखनऊ वेलकम क्रिएशन्स संस्था के तत्वाधान में एक सम्मान समारोह  ‘’ प्राइड ऑफ़ सिटी ‘’ व् सांस्कृतिक समारोह का आयोजन   को बाल्मीकि सभागार संगीत नाट्य एकडेमी...

Read Full Article
शेषपुर नहरिया बाजार सदर,गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के साथ बीघपुर थाना में पंकज फौजी के बुकी जुआ संचालन पर अंकुश लगाने में फेल हुई पुलिस

शेषपुर नहरिया बाजार सदर,गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के साथ बीघपुर थाना में पंकज फौजी के बुकी जुआ संचालन पर अंकुश लगाने में फेल हुई पुलिस575

👤25-05-2022-


इन बुकी जुआ खेलों पर प्रति दिन  करीब एक करोड़ रुपए की होती हारजीत

ऐसे में अपराधियों पर कैसे लगेगा अंकुश जबकि यही से अपराधियों  की तैयार होती हैं बटालियन

उन्नाव।पुलिस ने सभी बुकी जुआ खेल संचालन पर अंकुश तो लगाने में सफल रही लेकिन शेषपुर नहरिया बाजार न्यू बिक्रम टैंपो स्टैंड बंद पड़े खाद्य गोदाम के पीछे संचालित बुकी जुआ और गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में महराला चौराहे के निकट ग्राम निहाल खेड़ा के पास तालाब के किनारे तथा खजुरिया बाग थाना बीघापुर क्षेत्र में संचालित बुकी जुआ पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं आखिर क्यों ? क्या मानक से बहुत अधिक धन प्राप्त हो रहा है या सत्ता दल में बहुत अधिक ऊपर तक पहुंच है इसका जवाब दो पुलिस के आला अधिकारी ही दे सकते हैं। 


आप लोगों को बताते चले कि जनपद के कई थाना क्षेत्रों में बहुत बड़े पैमाने पर संचालित बुकी जुआ खेल संचालन को हिंदी दैनिक लखनऊ का अभियान समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसको पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए एसओजी टीम थाना कोतवाली पुलिस ने अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त कर लिया था लेकिन वर्तमान में जो सूत्र बता रहे है कि पुनः सदर कोतवाली क्षेत्र के शेषपुर नहरिया बाजार के निकट संचालित बुकी जुआ और जेर घुस खिड़की, चरही कहारन अड्डा के पास रात दिन बुकी जुआ खेल संचालित जब की काशी राम कालोनी और सिंहूपुर के बीच हो रहा हैं कोतवाली गंगा घाट में कई स्थानों पर सहित बीघापुर क्षेत्र में धनबली पंकज फौजी बुकी जुआ बहुत बड़े पैमाने पर संचालित कर चुके है बताया जाता हैं समाचार प्रकाशित होने पर पुलिस ने अभिलेखीय कोरम पूरा करने के कुछ लोगो को थाने बुलाया जुआ खेल में चालान करने के बाद मुचालिका पर छोड़ दिया था लेकिन खेल पर अंकुश नहीं लगा था सूत्र बताते है कि पंकज फौजी  वा इन अन्य सभी बुकी जुआ खेल के संचालकों के धन और पहुंच के आगे सभी घुटने टेक चुके हैं जब कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए इन सभी काले कारोबारियों पर अंकुश लगाने के सख्त कार्यवाही का निर्देश जारी कर चुके हैं वही जब वार्षिक निरीक्षण पर जनपद एडीजीपी आए थे तो स्पष्ट रूप से कहा था कि बुकी जुआ खेल खेतने वालो और संचालकों को पकड़ कर 3/4 गैमलिंग एक्ट के साथ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के साथ संपत्ति भी कुर्क करने की कार्यवाही की जायेगी सूत्र बताते हैं कि पंकज फौजी पर एक जिम्मेदार अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है इस लिए कोई भी अंकुश नहीं लगा पा रहा हैं।

इनसेट
उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन आखिर क्यों नहीं करती है जिम्मेदार पुलिस आखिर किस का संरक्षण प्राप्त 
एडीजी के आदेश निर्देश जनपद की पुलिस के लिए कोई मायने नहीं रखते हैं क्योंकि जिम्मेदारों के विषय में सूत्र बताते हैं कि प्रदेशस्तरीय अधिकारियों तथा सत्ता में पहुंच वाले जनप्रतिनिधियों में बहुत अच्छी पकड़ है इस लिए कोई किसी के आदेशों और निर्देशों की परवाह नहीं रखते हैं क्योंकि एक दशक पूर्व अजगैन थाना प्रभारी को सुधारने की चेतावनी आईजी जोन परिक्षेत्र को भारी पड़ गई थी जब उन्ही का चौबीस घंटे के पहले ही स्थानांतरण हो गया था।

🕔राजेश कुमार

25-05-2022-



इन बुकी जुआ खेलों पर प्रति दिन  करीब एक करोड़ रुपए की होती हारजीत

ऐसे में अपराधियों पर कैसे लगेगा अंकुश जबकि यही से अपराधियों  की तैयार होती हैं...

Read Full Article
बर्बाद गुलिस्तां करने को एक ही उल्लू काफी था गरीब गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए जिस विभाग को जिम्मेदारी दी गई उस कि हर शाख पर उल्लू बैठा

बर्बाद गुलिस्तां करने को एक ही उल्लू काफी था गरीब गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए जिस विभाग को जिम्मेदारी दी गई उस कि हर शाख पर उल्लू बैठा 378

👤25-05-2022-

उन्नाव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के साथ-साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नारी सशक्तिकरण आदि को प्रथिमिकता में सामिल करके जमीनी धरातल पर सहकार करना है  इस लिए अभियान चलाकर है कि किसी भी गर्भवती महिलाओ और जन्म लेने वाला नवजात शिशु कुपोषण का शिकार ना हो इसलिए उनकी देखरेख और खाने-पीने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकरी और सीडीपीओ तथा सुपर वाइजर की निगेहबानी एक विशेष योजना के अंतर्गत मुहिम के तहत चला रखा रखी है लेकिन एक पुरानी कहावत पूरी तरह से विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो की कार्यशैली को देखते हुए चरितार्थ हो होती दिखाई पड़ रही है कि बर्बाद गुलिस्ता करने को एक ही उल्लू काफी था लेकिन कुपोषण मिटाने वाले विभाग के हर शाख पर जब एक उल्लू बैठा हो तो अंजाम ए गुलिस्ता तेरा क्या होगा माननीय मुख्यमंत्री जी आपकी भ्रष्टाचार मुक्त जीरो टैलेंट मनसा कैसे पूरी होगी जबकि मुख्यमंत्री जी कोई ऐसा विभाग नहीं है जिसमें भ्रष्टाचार की गंगोत्री नहीं बह रही हो बाल विकास पोषाहार विभाग में तो मासूम बच्चों और गरीब महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए जो प्रदेश सरकार से सुविधाएं प्राप्त होती हैं उसको निगेहबानी करने वाले लूट कर स्वयं खा रहे हैं यदि विभागीय सूत्रों की माने तो यह जिम्मेदार अधिकारियो में सुपर वाइजर, सीडीपीओ, पीओ ,जहां एक और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चोर बताकर उनसे प्रतिमाह 15 सौ रुपए की धनराशि अवैध रूप से वसूल रही हो तो आप किस तरीके से उम्मीद कर सकते हैं कि बच्चों और महिलाओं को कुपोषण से बचाया जा सकता है इस पर आप यदि विशेषकर गौर करें तो स्वता गोपनीय तरीके से जांच करके देख ले तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
आप लोगो को बताते चलें कि जनपद 4558 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र फल में फैला हुआ है और 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 3110594 थी जो देश में 112 वा स्थान बताया जाता है और घनत्व 682 है और 2022 में जिला प्रशासन ने जो जनसंख्या का अनुमानन आकलन किया है वह 3601354 बताया है जहां पर 3 नगर पालिकाएं 17 नगर पंचायते 16 विकास खण्ड और 1044 ग्राम सभाएं हैं जिसमें कुछ प्रशासनिक अकड़े है।
2022 की अनुमानित जनसंख्या
2020 में उन्नाव की अनुमानित जनसंख्या
3,601,354
2022 में पुरुषों की अनुमानित जनसंख्या
1,888,619
2022 में महिलाओं की अनुमानित जनसंख्या
1,712,735

2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या
2011 में उन्नाव की कुल आबादी 3,108,367
पुरुषों की जनसंख्या 1,630,087
महिलाओं की जनसंख्या 1,478,280
क्षेत्र (प्रति वर्ग कि.मी.) 4,558
घनत्व (प्रति वर्ग कि.मी.) 682
लिंग अनुपात 907
बच्चों का लिंग अनुपात 0-6 वर्ष 920
कुल साक्षर 1,773,584
साक्षर पुरुष 1,053,063
साक्षर महिलाएं 720,521
साक्षरता (प्र.) 66.37%
साक्षरता पुरुष (प्र.) 75.05%
साक्षरता महिलाएं (प्र.) 56.76%
बच्चों की जनसंख्या 0-6 वर्ष 435,915
लड़कों की जनसंख्या 0-6 वर्ष 227,015
लड़कियों की जनसंख्या 0-6 वर्ष 208,900
बच्चों की आबादी 0-6 वर्ष 14.02%
लड़कों की आबादी 0-6 वर्ष 13.93%
लड़कियों की आबादी 0-6 वर्ष 14.13%
उन्नाव की आबादी - धर्म के अनुसार विवरण
धर्म
2011 जनसंख्या
प्रतिशत
2022 की अनुमानित जनसंख्या
हिंदू
2,732,016
87.89%
3,165,314 ,,
मुसलमान
363,453
11.69%
421,09 ,,
ईसाई
3,574
0.11%
4,141
सिख
1,204
0.04%
1,395
बौद्ध
920
0.03%
1,066
जैन
240
0.01%
278
अघोषित
6,929
0.22%
8,028
अन्य
31
0.00%
36
कुल
3,108,367
100%
3,601,354 यह है।

🕔राजेश कुमार

25-05-2022-


उन्नाव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के साथ-साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नारी सशक्तिकरण आदि को प्रथिमिकता में सामिल करके जमीनी...

Read Full Article
सत्ता संरक्षित भू माफियाओं पर जिला प्रशासन मेहरबान बाबा का बुलडोजर हुआ खराब तो कैसे चलेगा

सत्ता संरक्षित भू माफियाओं पर जिला प्रशासन मेहरबान बाबा का बुलडोजर हुआ खराब तो कैसे चलेगा679

👤25-05-2022-

उन्नाव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान के तहत एंटी भू माफिया का गठन किया गया है जिसके चलते जनपद के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध रूप से सरकारी हुआ गरीबों की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भू माफियाओं को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाए परंतु जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की मनसा व आदेश निर्देश का कितना पालन कर रहा है उसका जमीनी हकीकत आपको दिखाते हुए हम चलते हैं कि जहां सदर कोतवाली वह तहसील क्षेत्र के ग्राम करो वन में भू माफिया युवक ने ग्राम सभा की भूमि पर तथा तालाब जो अभिलेखों में दर्ज है उसको पाठ कर अवैध रूप से बिक्री करने के साथ-साथ स्वयं भी भवन का निर्माण करा चुके हैं और करा रहे हैं जिसके लगातार ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कई बार शिकायतें की फिर भी किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है इसी से आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि जनपद में भू माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन क्या कर रहा है या यूं कहें सील प्रशासन से मिलकर जुगलबंदी का खेल खेल करके अपनी सभी जरूरतें पूरी कर रहे हैं अब देखने वाली बात होगी जिला प्रशासन की कुंभकरण की नींद से आंखें कब खुलेंगे और कब कार्रवाई होगी और बाबा का बुलडोजर चलेगा भी या यूं ही अगले की कोरम पूरा करके जमीनी हकीकत से मुख्यमंत्री जी की आंखों में धूल झोंकने का कार्य करेंगे।


आप लोगों को बताते चले कि सदर तहसील की सदर थाना कोतवाली  चौकी मगरवारा क्षेत्र के करोवन ख्वाजकीपुर गांव में राजन तालाब से जाना जाता है जिसको दबंगों द्वारा बेचा जा रहा है और ग्राम समाज की जीएस जमीन पर जोरो से भू माफियाओं का काला धंधा चल रहा है तालाब को पहले मिट्टीडाल कर उसे भर दीया जाता है फिर उसे अपनी जमीन बता कर मोटी रकम लेकर बेच देते हैं जोकि  ऐसा ही चलता रहा तो तालाब का नामोनिशान मिटा देंगे जो कि आने वाले समय में बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी ना जानवरों को पशु पक्षी और ग्राम समाज बारिश का पानी सब की समस्या हो जाएगीआखिर यह दबंगों द्वारा कब्जा रुकने का नाम नहीं ले रहा है राजन तालाब पर अवैध निर्माण किया जा रहा है यह है दबंग लो अमरनाथ वर्मा और रामखेलावन वर्मा यह भू माफिया बड़ी-बड़ी अपनी बिल्डिंग है जीएस की जमीन पर निर्माण करा रखी है अगर इनका कोई विरोध करता है तो यह जान से मार देने की धमकी देते हैं हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीनाथ जी का कहना है की भू माफियाओं की कमर तोड़ देनी है अवैध कब्जा करने वाले को जेल भेज देना आखिर इस तालाब पर क्या इन दबंगों का गुंडाराज चलेगा इसे सरकार कब्जा मुक्त नहीं करा पाएगी अब इसे देखना है कि इस खबर के माध्यम से हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी क्या करते हैं हम हर गांव हर नगर हर तालाब की खबर सरकार तक पहुंचाते रहेंगे सरकार को देखना है दबंगों को वहां से हटा पाती है कि नहीं पाती हैं जिसका वीडियो और फोटो सच्चाई क्या है सब यह बता रहे हैं।


इनसेट
तालाबों पोखरों को पाट धनालोभी कर रहे अवैध कब्जा कर, कर रहे प्लाटिंग जिम्मेदार मौन


भू गर्भ में जल संचय के लिए माननीय न्यायलय के निर्देशों पर प्रदेश सरकार से कहा है कि सभी पुराने तालाबों और पोखरों को संरक्षित रखा जाए जिससे भू गर्भ जलस्तर जो नीचे की ओर गिरता जा रहा हैं उसे जल संचय के माध्यम से रोका जा सके लेकिन भू गर्भ और सरकारी संपत्तियों के दुश्मन बने इनकी निगेहबानी करने वाले जिम्मेदार अधिकारियो की धनालोभी कार्यशैली के चलते सक्रिय भू माफियाओं से जुगलबंदी करके उसको खुला संरक्षण संरक्षण देते हुए सरकारी भूमि पर तालाबों और पोखरो को पाट कर बेचने और कब्जा करके प्लाटिंग करने की खुली छूट दे चुका है इस स्थित में मुख्यमंत्री जी की मंशा कैसे साकार रूप ले पाएगी।

🕔राजेश कुमार

25-05-2022-


उन्नाव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान के तहत एंटी भू माफिया का गठन किया गया है जिसके चलते जनपद के सभी जिम्मेदार...

Read Full Article
फर्जी लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

फर्जी लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा928

👤25-05-2022-
अयोध्या। क्राइम करने वाला शख्स कितनी ही होशियारी से क्राइम कर ले ,लेकिन क्राइम करके उसका बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है। अक्सर आपने फिल्मों में क्राइम होते देखा होगा ऐसा ही एक मामला एक सचमुच की जिंदगी में देखा गया जहां एक व्यक्ति ने फिल्मी स्टाइल में एक फर्जी लूट का मास्टर प्लान बनाया। लेकिन उसको यह नहीं पता था कि यह फिल्मों की दुनिया नहीं है यह रियल जिंदगी है। जहां खुद ही वह अपने बुने जाल में फंस गया।  पुलिस ने फर्जी लूट का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किए ₹1लाख 70 हजार रूपये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 24 मई को थाना महाराजगंज क्षेत्र के सरायराशी और  राजेपुर के बीच में  राजेपुर निवासी काशीराम यादव के द्वारा सूचना दी गई थी कि एक बाइक से तीन बदमाश आए और कट्टे के बट से मारपीट करके 1लाख 70 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। लूट की जानकारी होने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मौके पर  निरीक्षण किया। बाद में पुलिस की छानबीन में पता चला कि लूट की कोई घटना नहीं हुई है, इसने 2लाख रुपये एक व्यक्ति से उधार लिए थे उसी को देने के लिए इसने यह षड्यंत्र रचा था। 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर 1लाख 70 हजार रुपये बरामद किए। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महाराजगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह,उ0नि0 राम अवतार,क0 विनोद कुमार, गौतम कुमार, भारत कुमार शामिल रहे।

🕔राकेश सिंह

25-05-2022-

अयोध्या। क्राइम करने वाला शख्स कितनी ही होशियारी से क्राइम कर ले ,लेकिन क्राइम करके उसका बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है। अक्सर आपने फिल्मों में क्राइम होते देखा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article