Back to homepage

Latest News

अग्रवन्धु समन्वय समिति के समर कैम्प का हुआ उद्घाटन

अग्रवन्धु समन्वय समिति के समर कैम्प का हुआ उद्घाटन655

👤20-05-2022-

आगरा। अग्रबंधु समन्वय समिति के ग्रीष्मकालीन प्रतिक्षण शिविर (समर कैंम्प) का उद्घाटन सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल बल्केश्वर रोड़ पर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह विशेष अतिथि गिरीश बंसल अतिथि सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल डारेक्टर गिरधर शर्मा मार्गदर्शक वी के अग्रवाल महामंत्री चन्द्रेश गर्ग वरिष्ट उपाध्यक्ष डा अशोक अग्रवाल पार्षद अमित ग्वाला संतोष अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्याअर्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया।
इसी के साथ बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल ने बताया शिविर मे करीब 1100 बच्चों ने डांस सिलाई ड्राइंग मेहंदी साड़ी रैपिंग हेयर स्टाइल स्केटिंग जूडो कराटे केलोग्राफी हेण्डीक्राफ्ट ब्यूटिशियन पैकिंग कोर्स ढोलक मधुवनी पेन्टिंग और भारतनाट्यम आदि में बड़चढ के हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मधुवाला अग्रवाल रजनी अग्रवाल आशा अग्रवाल बेबी अग्रवाल संयोजिका मीना गर्ग नीनू सिंघल गुंजन अग्रवाल कंचन मित्तल मीनू जिंदल विनीता अग्रवाल रितु सिंघल चंचल अग्रवाल मीनू गर्ग आदि ने समर कैम्प की व्यवस्था संभाली। 
कार्यक्रम का संचालन रमन अग्रवाल ने किया।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-05-2022-


आगरा। अग्रबंधु समन्वय समिति के ग्रीष्मकालीन प्रतिक्षण शिविर (समर कैंम्प) का उद्घाटन सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल बल्केश्वर रोड़ पर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि...

Read Full Article
पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन करते ओवरलोड भारी संख्या में ट्रक पकड़े

पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन करते ओवरलोड भारी संख्या में ट्रक पकड़े785

👤20-05-2022-
आगरा। खेरागढ़  तहसील क्षेत्र में राजस्थान की तरफ से अवैध खनन कर ओवरलोड ट्रकों व डंपरों पर पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कस भारी संख्या में पकड़ लिया।
शुक्रवार को अल सुबह थाना मलपुरा और सैंया क्षेत्र में तहसील प्रशासन खेरागढ़ पुलिस और आगरा पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने करीब पचास ट्रकों को अलग अलग रास्तों पर रोका। जिनमें से करीब 40 ट्रकों को ओवरलाडिंग व अन्य कागजातों में कमी पाए जाने पर जब्त कर लिया।
 सीओ खेरागढ़ महेश कुमार और एसडीएम अनुज नेहरा, तहसीलदार प्रदीप कुमार ने सैंया, इरादत नगर, सदर बाजार और मलपुरा पुलिस के साथ राजस्थान की ओर से खनन करके ला रहे ओवर लोड वाहनों पर शिकंजा कसा। टीम ने कई स्थानों पर एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।
थाना मलपुरा क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास पर 30-35 वाहनों और ग्वालियर हाइवे स्थित सैंया टोल से पहले राजस्थान की ओर से आए 30 वाहनों को एक साथ पकड़ लिया। पकड़े गए सभी वाहनों पर वैध प्रपत्र नहीं थे जिस कारण उन्हें सीज करके आगे की कार्रवाई में जुट गए।
एक साथ दो स्थानों पर हुई कार्रवाई से खनन माफियाओं को संभलने का मौका नहीं मिला जिसके कारण ही प्रशासन इतनी बड़ी संख्या में वाहनों को जब्त कर पाया। पहले अवैध खनन से भरे ओवरलोड कुछ ट्रकों को टोल से निकल गए जिससे खनन माफिया आराम से अपनी चाल चल रहे थे।
जैसे ही वाहन दक्षिणी बाईपास के आसपास पहुंचे पुलिस ने अपना कार्य शुरू कर दिया। इधर, दक्षिणी बाईपास के आसपास कार्रवाई चल रही और उधर बड़ी संख्या में ट्रक टोल के आसपास आ गए जिससे कार्रवाई में बढ़ी संख्या में ट्रकों को जब्त कर लिया। सीओ खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई चल रही है। बड़ी संख्या में राजस्थान की ओर से आए खनन से भरे वाहनों को जब्त कर लिया है।

🕔विष्णु सिकरवार

20-05-2022-

आगरा। खेरागढ़  तहसील क्षेत्र में राजस्थान की तरफ से अवैध खनन कर ओवरलोड ट्रकों व डंपरों पर पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कस भारी संख्या में पकड़ लिया।
शुक्रवार को अल सुबह...

Read Full Article
रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर निकाली रैली

रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर निकाली रैली277

👤19-05-2022-

अमेठी। वृहस्पतिवार को रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज मुंशीगंज अमेठी में शासन के सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत प्रधानाचार्या नीरज सिंह एवं उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में छात्राओं की रैली निकालकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया। रैली में छात्राएं स्लोगन लिखे हुए बैनर, पोस्टर लिए हुए थी और सड़क सुरक्षा संबंधी नारों का उच्चारण करते हुए चल रही थी। इसके पूर्व विद्यालय में छात्राओं को, शिक्षक अनुराग श्रीवास्तव ने सड़क यातायात सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी और सभी को सड़क यातायात के नियमों के पालन करने की शपथ दिलवाई तथा कहा कि सभी को सड़क यातायात के नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए ,खासतौर पर बच्चों और युवा लोगो को जो सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं। रैली के संचालन में शासन के कर्मचारियों, सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का सहयोग प्राप्त हुआ और रैली को क्षेत्र वासियों का सम्मान व स्नेह मिला।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

19-05-2022-


अमेठी। वृहस्पतिवार को रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज मुंशीगंज अमेठी में शासन के सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत प्रधानाचार्या नीरज सिंह एवं उप प्रधानाचार्य...

Read Full Article
महावन पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार,

महावन पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार, 185

👤19-05-2022-


मथुरा। वरिष्ठ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष महावन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त शंकर सिह पुत्र रतनसिंह निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना महावन को एक्सप्रेस-वे अण्डरपास इब्राहिमपुर से गिरफ्तार किया गया । 
उल्लेखनीय है कि वादी शिवशंकर पुत्र मुकेश कुमार निवासी इब्राहिमपुर थाना महावन अपने खेत पर गया तभी अभियुक्त शंकर द्वारा गाली गलौज करते हुये जान से मारने की नीयत से वादी के ऊपर तमंचा से फायर कर देने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 90/22 धारा 307/504 भादवि पंजीकृत किया गया था । प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये वांछित अभियुक्त शंकर उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किये गये । इसी क्रम में अभियुक्त शंकर उपरोक्त को  गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही का जा रही है ।  
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह थाना महावन,  उ0नि0 भुवनेश दीक्षित ,
हे0का0 जहान सिंह ,हे0का0 संजीव कुमार थाना महावन मथुरा शामिल रहे।

🕔परवेज़ अहमद

19-05-2022-



मथुरा। वरिष्ठ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष महावन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त...

Read Full Article
शेरगढ़ पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर हमला व पथराव करने वाले 18 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार

शेरगढ़ पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर हमला व पथराव करने वाले 18 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार 432

👤19-05-2022-

 मथुरा ।  बताते चलें की दिनांक 18.05.2022 को हरियाणा पुलिस के उ0नि0 पवन कुमार, व ASI राजेश कुमार, HC अजरुद्दीन, का0 1103 आरिफ तैनाती सैक्टर 31 फरीदाबाद हरियाणा से OLX पर आँनलाइन 36000 रुपये का फ्राड के शिकायत की जाँच में थाना शेरगढ आये थे जिनके सहयोग हेतु थाना शेरगढ से एस आई वीरेन्द्र कुमार मय फोर्स के OLX पर आनलाईन फ्रॉड में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर की लोकेशन के आधार पर ग्राम जंघावली पहुचे जहाँ पर एक संदिग्ध व्यक्ति नौमान पुत्र रसीद खाँ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे थे कि तभी नौमान उपरोक्त के परिवारीजन ने 10-15 महिलाओ व 25-30 व्यक्तियो नें एक राय होकर, ईट पत्थर व लाठी डन्डों से पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया तथा कुछ व्यक्तियों ने अपने मकानों की छत पर चढकर हवाई फायरिगं की गयी, जिससे अफरा तफरी व भय का माहौल व्याप्त हो गया तथा आस पास के लोग भयभीत होकर अपने घरो के खिडकी दरवाजे बन्द कर घरो में छिप गये, हमले में उ0नि0 कपिल नागर सहित 05 पुलिसकर्मी घायल हो गये, शान्तिव्यवस्था के दृष्टिगत जिला नियन्त्रण कक्ष को सूचना देकर मौके पर अन्य थानों से पुलिस फोर्स बुलाया गया । अन्य थानो से मौके पर आये पुलिस फोर्स की सहायता से घायल कर्मचारियों को उपचार हेतु भेजा गया तथा मौके से अभियुक्त शौकीन पुत्र रमजान आदि 09 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त लाठी डन्डा ईट तथा दो अदद ट्रैक्टर व एक कार क्रैटा बरामद की गयी तथा अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0स0 107/2022 धारा 147/148/149/332/336/352/342/353/ 504/506 भादवि व 7 CLA Act. बनाम (1) शौकीन पुत्र रमजान निवासी ग्राम जंघावली थाना शेरगढ जनपद मथुरा आदि 34 व्यक्ति नामजद व 8-10 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शौकीन पुत्र रमजान , रसीद खाँ पुत्र रमजान, आरिस पुत्र इस्सर , तारिफ पुत्र इस्सर, रोबिन पुत्र इस्सर, मुस्ताक पुत्र आबाद खाँ, रिजवान पुत्र आबाद खाँ , आसिफ पुत्र दीन मौहम्मद ,
 राशिद पुत्र इस्सर निवासीगढ़ ग्राम जंघावली थाना शेरगढ जनपद मथुरा है। इनके कब्जे से 5 लाठी,एक अदद ईट, दो ट्रैक्टर फार्मट्रैक 60,एक कार क्रेटा हुण्डई बरामद हुई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार थाना शेरगढ,उ0नि0 अर्जुन राठी,उ0नि0 सचिन कुमार ,उ0नि0 कपिल नागर, है0का0 छविराम ,  है0का0 दुर्वेश ,है0का0 नर सिंह, है0का0 कृष्ण मुरारी, है0का0 रामवीर सिंह, है0का0 गौरव , है0का0 सतीश चन्द , का0 जुगेन्द्र ,का0 युवराज ,का0 रवि ,का0 दीपक चौधरी, का0 सुमित , का0 आनन्द कुमार, का0 पुष्पेन्द्र ,का0 सतीश मिश्रा ,का0 संदीप कुमार, का0 हेमन्त कुमार ,म0का0 पार्वती, म0का0 शैलजा ,म0का0 रितू शर्मा ,म0का0 प्रिन्स शामिल रहे।

🕔 परवेज़ अहमद

19-05-2022-


 मथुरा ।  बताते चलें की दिनांक 18.05.2022 को हरियाणा पुलिस के उ0नि0 पवन कुमार, व ASI राजेश कुमार, HC अजरुद्दीन, का0 1103 आरिफ तैनाती सैक्टर 31 फरीदाबाद हरियाणा से OLX पर आँनलाइन 36000...

Read Full Article
मोदी सरकार के सेवा-सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर मनेगा मथुरा में जश्न

मोदी सरकार के सेवा-सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर मनेगा मथुरा में जश्न379

👤19-05-2022-

लाभकारी योजना को लेकर जनता के बीच जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता : शिवहरे

मथुरा। केंद्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाई आम नागरिकों के साथ जश्न मनाएंगे। । भारतीय जनता पार्टी जिले की कार्यसमिति की इस संबंध में एक बैठक जिलाध्यक्ष मधु शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिस में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एम एल सी जिला प्रभारी विजय शिवहरे उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए विजय शिवहरे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 साल 30 मई को पूरे हो रहे हैं इन वर्षों में जहां एक और कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित मे लिए गए हैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार 30मई से 15-जून 2022तक देश भर में बूथ स्तर तक 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम मनाये जायेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ से कहा कि वे विभिन लाभकारी योजनाओ को जनता के बीच लेकर जाए।
बैठक में जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो और उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाना है प्रदेश में दुबारा सरकार आने के बाद पार्टी नेतृत्व अब संगठन को जनता के साथ जोड़ना चाहता है अब 30 मई से पार्टी लगातार कार्यक्रम आयोजित करेगी।
पार्टी के जिला प्रवक्ता सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि पार्टी गरीब सुशासन सेवा संकल्प पखवाड़ा बूथ स्तर पर मनाएगी जिसमे रिपोर्ट टू नेशन ,जनसंपर्क गतिविधिया 75 घंटे बूथ पर तीर्थ विकास बाइक रैली गरीब कल्याण जनसभा योग दिवस बूथ सशक्तिकरण अभियान नगर निकाय चुनाव अल्पसंख्यको के साथ जिला संवाद कार्यक्रम एस सी समाज के छेत्रो में शक्ति केंद्र स्तर पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
बैठक में विधायक राजेश चौधरी जिला महामंत्री महिपाल सिंह अनिल चौधरी जिला उपाध्यक्ष सुमित शर्मा मनीषा पाराशर संजय लवानिया राहुल गौतम दिगबर चौधरी जिला मंत्री पीयूष धनगर निर्मला बघेल डा अमर सिंह पोनिया निहाल सिंह आर्य आदित्य चतुर्वेदी कुलदीप गुर्जर के के पचौरी एस एफ अल्वी सतीश बाल्मीकि मुदिता शर्मा हुकुम सिंह आदि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

🕔परवेज़ अहमद

19-05-2022-


लाभकारी योजना को लेकर जनता के बीच जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता : शिवहरे

मथुरा। केंद्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाई आम नागरिकों के साथ जश्न...

Read Full Article
छाता पुलिस ने 350 पउवा देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

छाता पुलिस ने 350 पउवा देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार 160

👤19-05-2022-


मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अवैध शराब की रोकथाम के अभियान के क्रम में छाता पुलिस द्वारा आबकारी निरीक्षक मथुरा की सूचना पर एक अवैध शराब तस्कर चन्द्रपाल पुत्र नारायण नि0 केनरा बैक के पास ग्राम दौताना थाना छाता को कैनरा बैक के पास दौताना से 350 पउवा देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त पर अवैध शराब की बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर विधि अपेक्षित कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार आबकारी कार्यलय मथुरा, उ0नि0 सोहनवीर सिह थाना छाता, है0का0 चन्द्रजीत,आबकारी का0 रवि कुमार,आबकारी का0 जितेन्द्र कुमार,आबकारी का0 सिनवीर सिह आदि शामिल रहे।

🕔 परवेज़ अहमद

19-05-2022-



मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अवैध शराब की रोकथाम के अभियान के क्रम में छाता पुलिस द्वारा आबकारी निरीक्षक मथुरा की सूचना पर एक अवैध शराब...

Read Full Article
छाता पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

छाता पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार 495

👤19-05-2022-

मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में छाता पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मु0अ0स0 213/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 के मुकदमें में वांछित अभियुक्त जगन पुत्र वुद्धा निवासी ग्राम लाडपुर थाना छाता को लाडपुर बम्बा शेरगढ रोड से गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त की निशादेही से दो अदद सीलिंग फैन मय पंखुडी व 750 रूपये बरामद हुये । अभियुक्त पर बाद गिरफ्तारी विधि अपेक्षित कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 मनिन्द्र कुमार थाना छाता, है0का0 रोहित कुमार, है0का0 कैलाश चन्द, का0 तुषार कुमार थाना छाता मथुरा शामिल रहे।

🕔 परवेज़ अहमद

19-05-2022-


मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में छाता पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मु0अ0स0 213/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 के मुकदमें में...

Read Full Article
मथुरा वृंदावन को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रतिष्ठित नागरिकों ने कसी कमर

मथुरा वृंदावन को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रतिष्ठित नागरिकों ने कसी कमर80

👤19-05-2022-

विकास प्राधिकरण और नगर निगम करेंगे पूरा सहयोग

मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर को साफ सुंदर स्वच्छ व्यवस्थित बनाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित संस्थाओं और व्यापारिक संगठनो ने नगर निगम और विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर बीड़ा उठाया है। इस योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शहर के दो प्रमुख मार्गों पर विशेष साफ-सफाई के इंतजाम करने की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में मथुरा वृंदावन टॉक्स के नाम से एक कार्यक्रम बुधवार की शाम एक होटल में हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने मुख्य रूप से सहभागिता की। इस आयोजन में चर्चा हुई की मथुरा वृंदावन को किस तरह साफ स्वच्छ सुथरा रखा जाए। तय हुआ कि पुराने बस स्टैंड से होली गेट चौराहे तक और नए बस स्टैंड से भूतेश्वर चौराहे होते हुए गोवर्धन चौराहे तक के दोनों मार्गो पर विशेष साफ-सफाई के प्रबंध किए जाएं। इसके अंतर्गत दो टाइम सड़क पर झाड़ू और नालियों से गंदगी निकालने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जाएगा वहीं दुकानदार अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन रखेंगे जो सड़क या नाली में कूड़ा न डालकर उसमें डालेंगे। प्रत्येक क्षेत्र में 11-11 लोगों की समिति बनाई जाएगी जो सभी दुकानदारों को उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए साफ सफाई के प्रति जागरूक करेगी।
राजीव अग्रवाल बृजवासी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध इस धर्म नगरी में प्रतिदिन हजारों बाहर से श्रद्धालु आते हैं यदि उनको यहां अच्छा सुंदर वातावरण दिखाई दे तो उससे शासन प्रशासन के साथ-साथ हम नागरिकों की भी इमेज बिल्डअप होगी ।
प्रमुख व्यवसाई विपिन सिंघल ने बताया कि हमने सभी संस्था क्लब व्यापार मंडल समाजसेवी संगठनों के अध्यक्ष और सचिव को अपनी योजना से जोड़ा है समाज में अच्छा असर पड़ेगा सभी से अनुरोध किया गया है कि वह कूड़ा करकट डस्टबिन में ही डालें ।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने समाज के प्रतिष्ठित लोगों को आश्वस्त किया कि वह मथुरा वृंदावन की साख को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए हर संभव कार्य करेंगे। अब तक बाजारों में जो सफाई का समय निर्धारित था उसमें बदलाव किया जा रहा है। अब सफाई कार्य प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा ताकि जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलें उसके बाद का कूड़ा एकत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा आम नागरिको के बिना सहयोग के जनहित के कार्य को पूर्ण अंजाम नहीं दिया जा सकता। ये बहुत अच्छी पहल है कि शिकायत नहीं समस्या के समाधान पर काम किया जाए।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप ने कहा कि विकास प्राधिकरण शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर प्रकार से कार्य करने के लिए वचनबद्ध है।
ब्रज के चौमुखी विकास के लिए रात दिन एक करने वाले उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा ने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि बिना जन सहयोग के शासन प्रशासन किसी भी योजना को मूर्त रूप नहीं दे सकता। मथुरा के लिए यह बहुत अच्छी बात हुई है कि प्रतिष्ठित नागरिकों ने इसके लिए संकल्प लिया है। मेरा विकास प्राधिकरण और नगर निगम से आग्रह है कि वह मथुरा वृंदावन को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए जितना अधिक से अधिक हो सके उतना अपना योगदान दें।
इस कार्यक्रम में प्रहलाद खंडेलवाल महावीर मित्तल सुनील अग्रवाल सुनील साहनी अनूप गर्ग अमित जैन शीतल रीजेंसी राजेंद्र हाथी वाले दुष्यंत अग्रवाल दीपक गोयल जगदीश चावला मदन मोहन श्रीवास्तव अनंत शर्मा करण मित्तल अध्यक्ष जेसीआई मथुरा ग्रेटर, रवि अग्रवाल मुकेश सिंघल ज्योतिर्मय विकास अग्रवाल नीरव निमेष अक्षय चूड़ामणि वंदना मीनाक्षी अग्रवाल महेश बंसल सुधीर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

🕔परवेज़ अहमद

19-05-2022-


विकास प्राधिकरण और नगर निगम करेंगे पूरा सहयोग

मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर को साफ सुंदर स्वच्छ व्यवस्थित बनाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित संस्थाओं और व्यापारिक...

Read Full Article
ग़रीब कन्या के विवाह में मदद कर हरिओम ने जीता लोगों का दिल

ग़रीब कन्या के विवाह में मदद कर हरिओम ने जीता लोगों का दिल70

👤19-05-2022-

सोहावल अयोध्या 
समाजसेवा,धार्मिक सुरुचि तथा अपने सरल व सुलभ स्वभाव के लिये ज़िले भर में विख्यात प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति राघवचरणानुरागी हरिओम तिवारी ने एक ग़रीब परिवार की कन्या के विवाह में सहयोग कर एक बार फ़िर लोगों का दिल जीतने का काम किया है। ज्ञात हो कि विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत सारँगापुर के मजरे गोसाईं कुट्टी निवासी देवनारायण गोस्वामी जो कि आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं। उनके बेटी की शादी आगामी 20 मई को होनी है। गाँव के ही पूर्व प्रधान राजेन्द्र गोस्वामी को जब कार्यक्रम के बारे में पता चला तो उन्होंने दूरभाष के माध्यम से समाजसेवी हरिओम को परिवार की स्थिति से अवगत करवाया तथा आर्थिक सहयोग करने का निवेदन किया। राजेन्द्र के सूचना मात्र पर ही हरिओम ने तुरंत 11 हज़ार रूपये का आर्थिक सहयोग कर कन्यादान की बख़ूबी रस्म निभाई तथा लोगों का दिल  जीतने का भी काम किया है। ज्ञात हो  कि हरिओम समाजसेवा के क्षेत्र में  सदैव अग्रणी भूमिका में रहते हैं।जिसके लिये उन्होंने राघवचरणानुरागी नामक दल का भी गठन किया है जो  समाज के सभी जरूरतमंद लोगों  के सहायता हेतु सदैव उपलब्ध रहता है।  साथ ही हरिओम तिवारी विगत कई वर्षों से दर्जनों निर्धन कन्याओं की शादियां तथा तमाम जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचा चुके हैं। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण हुये लॉकडाउन में भी समाजसेवी ने जरूरतमंदों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। फ़िर वो चाहे पुरोहितों को सम्मानित करना हो, लोगों तक राशन पहुँचाना हो या दवा बैंक का संचालन कर लोगों को जरूरी दवाएँ उपपलब्ध कराना हो। ज्ञातव्य हो कि राघव चरणानुरागी दल समाज के निचले तबके, असहायों व जरूरतमंदों की सहायता करने हेतु सदैव तत्पर रहता है। हरिओम द्वारा किये गये इस नेक कार्य की चारो-ओर जमकर प्रशंसा हो रही है।

🕔tanveer ahmad

19-05-2022-


सोहावल अयोध्या 
समाजसेवा,धार्मिक सुरुचि तथा अपने सरल व सुलभ स्वभाव के लिये ज़िले भर में विख्यात प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति राघवचरणानुरागी हरिओम तिवारी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article