👤17-05-2022-
परिवाहन विभाग के जिम्मेदार और पुलिस विभाग रहता लापता दुर्घटना के बाद जागता केवल पुलिस विभाग और प्रशासन
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे एक और बना मौत का सफर तो दूसरी ओर संविधान के तहत काला कारोबार करने वालों के लिए आसान सफर
उन्नाव।लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे मौत का सफल साबित हो रहा है जब से यह एक्सप्रेस वे संचालित हुआ है हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और आए दिन दुर्घटनाएं होती जा रही हैं आखिर इसमें किसकी लापरवाही है इस पर गौर करने वाली बात है क्योंकि जब कभी बड़ा हादसा होता है तो कई कई लोगों की मौत हो जाती हैं और कई दर्जन लोग घायल भी हो जाते हैं और एक्सप्रेस वे पर कोहराम मच जाता है यहां तक की आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर काला कारोबार भी बहुत तेजी से हो रहा है जिसका कई बार थोड़ा सा हो चुका है वैसे तो चाहिए प्रदेश सरकार को प्रत्येक 100 किलोमीटर की दूरी पर सघन्य जांच की जाए 50किलोमीटर पर स्पीड चालान की ब्वस्था हो और उस चालान की कीमत बहुत अधिक होनी चाहिए तभी मौत के इस सफर पर अंकुश लगेगा जैसा कि आज रात जयपुर से बिहार जा रहे डबल डोर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार 2 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई और 4 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मृतकों के शवों को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया मामूली घायलों का उपचार करके उन्हें घर के लिए रवाना किया गया गंभीर घायलों को उपचार के लिए कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मालूम हो कि जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर ग्राम गहर पुरवा के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 76 लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी एंबुलेंस से यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया यहाँ के चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जयपुर शहर के मोहल्ला विद्या नगर स्थित कुसुम ट्रेवल की डबल डेकर बस गत सोमवार को रात करीब 8 बिहार दरभंगा के लिए रवाना हुई थी । बताते हैं कि बस में महिला , पुरुष और बच्चे समेत सौ से अधिक यात्री सवार थे । बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस से बिहार जा रही थी ।रास्ते में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गहर पुरवा के निकट सुबह करीब 6 बजे अचानक चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई । सूचना पर पहुंची यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने पुलिस को सूचना देने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया । रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला । तभी कई सरकारी एंबुलेंस गाडियों के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई । यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने पुलिस की सहायता से करीब 3 दर्जन घायलों को यहाँ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया । जबकि मामूली रूप से घायल चार दर्जन लोगों को पुलिस चौकी परिसर में बैठा दिया । यहां के चिकित्सकों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल 22 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मृतकों में से एक की शिनाख्त राकेश ठाकुर उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र दीनानाथ ठाकुर निवासी सिवान के रूप में हुई । जबकि दूसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
इनसेट
खुशियों का माहौल मातम में बदला
मृतक राजेश ठाकुर जयपुर में बाल कटिंग की दुकान चलाता था राजेश की बहन रागिनी का आज तिलक होना था । उसी में शामिल होने के लिए राजेश अपने 10 वर्षीय पुत्र लकी के साथ घर जा रहा था । रास्ते में हुई दुर्घटना में राजेश काल के गाल में समा गया । जिससे बहन के तिलक समारोह की खुशियां मातम में बदल गई ।
इनसेट
मामूली घायलों का पट्टी मलहम कर घर भेजा गया
मामूली रूप से घायल लगभग 4 दर्जन यात्रियों को एक्सप्रेस वे पर स्थित पुलिस चौकी परिसर में बिठाया गया । घायलों का इलाज करने के लिए यहां के सरकारी अस्पताल से चिकित्सकों का दल एक्सप्रेस वे पर पहुंचा । मरहम पट्टी के बाद सीओ विक्रमाजीत सिंह ने एक अन्य बस बुलवाई । सभी यात्रियों को बस पर बैठाकर घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई हैं।
इनसेट
कहां सोया रहता है जिम्मेदारी वाला विभाग
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग की घोर लापरवाही की पोल खुल जाती है बताया जाता है कि यातायात नियम अनुसार किसी भी बस में इतनी अधिक सवारी बैठाने का प्रावधान और परमिशन नही दी जाती है अधिक से अधिक 52 सवारियों को बैठने की अनुमति होती है जबकि जयपुर से बिहार जा रही बस में दो लोगों की मौत हो जाती है और 76 लोग घायल हो जाते हैं आखिरकार या जिम्मेदार अधिकारी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इतने अधिक दुर्घटनाएं होने के बावजूद भी इस और क्यों नहीं ध्यान देते हैं और लगातार जांच कर गंभीर कठोर कार्रवाई मियां क्यों नहीं कर रहे हैं जो लोगो में चर्चा बनी हुई हैं।
इनसेट
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त डबल डेकर बस में घायल यात्रियों की सूची:---
1-अमित पुत्र चंदिका प्रसाद रूद्र पुर सीता पार बिहार।
2-मुकेश सरदार पुत्र सरोवर बिहार,
3-कैलाश पुत्र असर्फी मोहल्ला हरिष्चन्दा किशनपुर दरभंगा बिहार।
4-नंदकिशोर पुत्र महेंद्र साधोपुर दरभंगा बिहार।
5-अमिता यादव पत्नी नंदकिशोर साधोपुर दरभंगा बिहार।
6-वीरेंद्र पुत्र मूंगेलाल दरभंगा बिहार।
7-राम राय पुत्र रविराय सिंधी कैम्प बस स्टैंड कल्याणपुर मध्य मधुबनी बिहार।
8-समीक्षा पुत्री नंदकिशोर दरभंगा बिहार।
9-रोहन सोनार पुत्र जीवन जमनी बरदिया सीतापार बिहार।
10-बलजीत पुत्र राम औतार दरभंगा बिहार।
11-बुध बहादुर पुत्र लालबहादुर नादेपार बिहार।
12-समीर पुत्र इसराइल निवासी छतीराम महराजगंज।
13-बबलू पुत्र टुनटुन निवासी फाटक रखवारी रुद्रपुर जिला मधुबनी बिहार।
14-दिनेश पुत्र चंदिका सदरपुर सीतापारी बिहार।
15-सरफुन्निशा पत्नी लालबाबू फतेहपुर ईष्ट बैशाली।
16-वौसफ पुत्र ठंडुक निवासी रंगुपुर सिक्किम ईस्ट।
17-परमानन्द पुत्र वीनू निवासी हरैया बिहार।
18-सलीम पुत्र मुस्तकीम बरगंवा बिहार।
19-राजेन्द्र पुत्र भीखू बरगंवा बिहार।
20-श्यामराज पुत्र रविराज दरभंगा बिहार।
21-चम्पा देवी पत्नी बुद्धन यादव अररिया मधुबनी बिहार।
22- अभिषेक पुत्र भोलई ग्राम रुद्रपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़
23-संजीत कुमार पुत्र लाल बाबू बिहार।
24-नरेश कुमार पुत्र छीतामल जयपुर ।
25-मोहमद रजा पुत्र हैदर रजा सकरी सरैया मुजफ्फरपुर।
26-कृष्ण नंदन पुत्र जगन्नाथ 12 ग्राम चिरैया मोटेश्वरी
27-मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद शरीफ संपल हार मधुबनी बिहार
28-मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद वकील महमद्दीनपुर दरभंगा बिहार
29-राकेश ऋषि पुत्र दीनू ऋषि हरगांव अररिया बिहार
30-राजेश ऋषि पुत्र दीनू ऋषि हरगांव अररिया बिहार
31-सचिन कुमार पुत्र रामकिशोर रिया सीतामढ़ी बिहार
32-मंतशा पुत्री लालबाबू थाना वलीगांव जिला वैशाली
33-निशा पुत्री लालबाबू थाना वलीगांव जिला वैशाली
34-अरमान पुत्र लालबाबू थाना वलीगांव जिला वैशाली
35-सदानंद पुत्र भूधन यादव थाना जयनगर मधुबनी बिहार
36-अनवारुल पुत्र तय्यब ग्राम तीरा नया धुनकिला बिहार
37-अनीसुर रहमान उत्तर लालबाबू अलीनगर वैशाली बिहार
38-ललिता पत्नी रवि राय कल्याणपुर मधुबनी बिहार सामिल थे।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article