Back to homepage

Latest News

मथुरा वृंदावन को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रतिष्ठित नागरिकों ने कसी कमर

मथुरा वृंदावन को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रतिष्ठित नागरिकों ने कसी कमर35

👤19-05-2022-

विकास प्राधिकरण और नगर निगम करेंगे पूरा सहयोग

मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर को साफ सुंदर स्वच्छ व्यवस्थित बनाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित संस्थाओं और व्यापारिक संगठनो ने नगर निगम और विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर बीड़ा उठाया है। इस योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शहर के दो प्रमुख मार्गों पर विशेष साफ-सफाई के इंतजाम करने की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में मथुरा वृंदावन टॉक्स के नाम से एक कार्यक्रम बुधवार की शाम एक होटल में हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने मुख्य रूप से सहभागिता की। इस आयोजन में चर्चा हुई की मथुरा वृंदावन को किस तरह साफ स्वच्छ सुथरा रखा जाए। तय हुआ कि पुराने बस स्टैंड से होली गेट चौराहे तक और नए बस स्टैंड से भूतेश्वर चौराहे होते हुए गोवर्धन चौराहे तक के दोनों मार्गो पर विशेष साफ-सफाई के प्रबंध किए जाएं। इसके अंतर्गत दो टाइम सड़क पर झाड़ू और नालियों से गंदगी निकालने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जाएगा वहीं दुकानदार अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन रखेंगे जो सड़क या नाली में कूड़ा न डालकर उसमें डालेंगे। प्रत्येक क्षेत्र में 11-11 लोगों की समिति बनाई जाएगी जो सभी दुकानदारों को उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए साफ सफाई के प्रति जागरूक करेगी।
राजीव अग्रवाल बृजवासी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध इस धर्म नगरी में प्रतिदिन हजारों बाहर से श्रद्धालु आते हैं यदि उनको यहां अच्छा सुंदर वातावरण दिखाई दे तो उससे शासन प्रशासन के साथ-साथ हम नागरिकों की भी इमेज बिल्डअप होगी ।
प्रमुख व्यवसाई विपिन सिंघल ने बताया कि हमने सभी संस्था क्लब व्यापार मंडल समाजसेवी संगठनों के अध्यक्ष और सचिव को अपनी योजना से जोड़ा है समाज में अच्छा असर पड़ेगा सभी से अनुरोध किया गया है कि वह कूड़ा करकट डस्टबिन में ही डालें ।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने समाज के प्रतिष्ठित लोगों को आश्वस्त किया कि वह मथुरा वृंदावन की साख को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए हर संभव कार्य करेंगे। अब तक बाजारों में जो सफाई का समय निर्धारित था उसमें बदलाव किया जा रहा है। अब सफाई कार्य प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा ताकि जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलें उसके बाद का कूड़ा एकत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा आम नागरिको के बिना सहयोग के जनहित के कार्य को पूर्ण अंजाम नहीं दिया जा सकता। ये बहुत अच्छी पहल है कि शिकायत नहीं समस्या के समाधान पर काम किया जाए।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप ने कहा कि विकास प्राधिकरण शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर प्रकार से कार्य करने के लिए वचनबद्ध है।
ब्रज के चौमुखी विकास के लिए रात दिन एक करने वाले उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा ने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि बिना जन सहयोग के शासन प्रशासन किसी भी योजना को मूर्त रूप नहीं दे सकता। मथुरा के लिए यह बहुत अच्छी बात हुई है कि प्रतिष्ठित नागरिकों ने इसके लिए संकल्प लिया है। मेरा विकास प्राधिकरण और नगर निगम से आग्रह है कि वह मथुरा वृंदावन को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए जितना अधिक से अधिक हो सके उतना अपना योगदान दें।
इस कार्यक्रम में प्रहलाद खंडेलवाल महावीर मित्तल सुनील अग्रवाल सुनील साहनी अनूप गर्ग अमित जैन शीतल रीजेंसी राजेंद्र हाथी वाले दुष्यंत अग्रवाल दीपक गोयल जगदीश चावला मदन मोहन श्रीवास्तव अनंत शर्मा करण मित्तल अध्यक्ष जेसीआई मथुरा ग्रेटर, रवि अग्रवाल मुकेश सिंघल ज्योतिर्मय विकास अग्रवाल नीरव निमेष अक्षय चूड़ामणि वंदना मीनाक्षी अग्रवाल महेश बंसल सुधीर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

🕔परवेज़ अहमद

19-05-2022-


विकास प्राधिकरण और नगर निगम करेंगे पूरा सहयोग

मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर को साफ सुंदर स्वच्छ व्यवस्थित बनाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित संस्थाओं और व्यापारिक...

Read Full Article
ग़रीब कन्या के विवाह में मदद कर हरिओम ने जीता लोगों का दिल

ग़रीब कन्या के विवाह में मदद कर हरिओम ने जीता लोगों का दिल239

👤19-05-2022-

सोहावल अयोध्या 
समाजसेवा,धार्मिक सुरुचि तथा अपने सरल व सुलभ स्वभाव के लिये ज़िले भर में विख्यात प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति राघवचरणानुरागी हरिओम तिवारी ने एक ग़रीब परिवार की कन्या के विवाह में सहयोग कर एक बार फ़िर लोगों का दिल जीतने का काम किया है। ज्ञात हो कि विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत सारँगापुर के मजरे गोसाईं कुट्टी निवासी देवनारायण गोस्वामी जो कि आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं। उनके बेटी की शादी आगामी 20 मई को होनी है। गाँव के ही पूर्व प्रधान राजेन्द्र गोस्वामी को जब कार्यक्रम के बारे में पता चला तो उन्होंने दूरभाष के माध्यम से समाजसेवी हरिओम को परिवार की स्थिति से अवगत करवाया तथा आर्थिक सहयोग करने का निवेदन किया। राजेन्द्र के सूचना मात्र पर ही हरिओम ने तुरंत 11 हज़ार रूपये का आर्थिक सहयोग कर कन्यादान की बख़ूबी रस्म निभाई तथा लोगों का दिल  जीतने का भी काम किया है। ज्ञात हो  कि हरिओम समाजसेवा के क्षेत्र में  सदैव अग्रणी भूमिका में रहते हैं।जिसके लिये उन्होंने राघवचरणानुरागी नामक दल का भी गठन किया है जो  समाज के सभी जरूरतमंद लोगों  के सहायता हेतु सदैव उपलब्ध रहता है।  साथ ही हरिओम तिवारी विगत कई वर्षों से दर्जनों निर्धन कन्याओं की शादियां तथा तमाम जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचा चुके हैं। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण हुये लॉकडाउन में भी समाजसेवी ने जरूरतमंदों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। फ़िर वो चाहे पुरोहितों को सम्मानित करना हो, लोगों तक राशन पहुँचाना हो या दवा बैंक का संचालन कर लोगों को जरूरी दवाएँ उपपलब्ध कराना हो। ज्ञातव्य हो कि राघव चरणानुरागी दल समाज के निचले तबके, असहायों व जरूरतमंदों की सहायता करने हेतु सदैव तत्पर रहता है। हरिओम द्वारा किये गये इस नेक कार्य की चारो-ओर जमकर प्रशंसा हो रही है।

🕔tanveer ahmad

19-05-2022-


सोहावल अयोध्या 
समाजसेवा,धार्मिक सुरुचि तथा अपने सरल व सुलभ स्वभाव के लिये ज़िले भर में विख्यात प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति राघवचरणानुरागी हरिओम तिवारी...

Read Full Article
ब्राह्मण कन्या के विवाह में मदद कर परिषद ने रचा इतिहास

ब्राह्मण कन्या के विवाह में मदद कर परिषद ने रचा इतिहास621

👤19-05-2022-
सोहावल अयोध्या अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं कृपा निधान तिवारी ने पूर्व में पारित बैठक में गरीब ब्राह्मण कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहयोग के क्रम में 18 मई को आर्थिक रूप से कमजोर त्रिपुरारी पांडे पुरखेपुर पूरा ब्लॉक के घर जाकर  25000 रू साड़ी ब्लाउज पेटीकोट बर्तन एवं अन्य सामान कन्या विवाह में देकर बड़ा पुण्य लाभ लिया। साथ में पूरा ब्लॉक के अध्यक्ष रामचरित्र पांडे मया ब्लॉक के अध्यक्ष राधेश्याम पांडे उपस्थित रहे । परिषद के क्रियाकलापों को तीन दशक से सामाजिक कार्य भूखा रह करके पूरे प्रदेश में ब्राह्मण संगठनों में  लीक से हटकर काम करके इतिहास रच कर  एक मिसाल कायम की है जिसके चलते पूरे देश में परिषद  के संरक्षक से कई लाख लोग जुड़कर मजबूती प्रदान कर रहे हैं

🕔tanveer ahmad

19-05-2022-

सोहावल अयोध्या अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं कृपा निधान तिवारी ने पूर्व में पारित बैठक में...

Read Full Article
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विद्यालयो द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विद्यालयो द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी174

👤19-05-2022-

सोहावल अयोध्या  ।वाहन धीरे चलाएं, अपनाऔर  अपनों का जीवन बचाएं। धीरे चलें, सुरक्षित रहे आदि नारों के साथ हाथों में पोस्टर व नारे लिखी पट्टिया लिए बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलने, ट्रैफिक लाइटों का पालन करने, तथा चौपहिया बाहन पर सीट बेल्ट लगाने की सीख दी।प्रदेश में बढ़ रही  सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।  इसी क्रम में अयोध्या जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर जिले के विद्यालयों द्वारा आज प्रभात फेरी निकालकर सुरक्षा नियमों का प्रचार प्रसार किया गया। सोहावल क्षेत्र के ज्ञानकली इंटर कॉलेज मीरपुर कांटा ,जी जी आई सी  सलोनिया ,एसडी पब्लिक इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज ,बालकराम बालिका इंटर कॉलेज सुचित्तागंज,रेवती रमण इण्टर कालेज संजय गंज में भी बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। ज्ञान कली इंटर कॉलेज में वरिष्ठ अध्यापक समरेंद्र सिंह दीपक ने समस्त स्टाफ व छात्र छात्राओं को शपथ दिला कर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की। बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर आसपास के गांव के ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग किया गया। इस अवसर पर के के सिंह,सौरभसिंह, रेखा, अनन्तराम, सिंह प्रिया मिश्रा,नैन्सी सिंह, सोनाली सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

🕔मोहम्मद फहीम

19-05-2022-


सोहावल अयोध्या  ।वाहन धीरे चलाएं, अपनाऔर  अपनों का जीवन बचाएं। धीरे चलें, सुरक्षित रहे आदि नारों के साथ हाथों में पोस्टर व नारे लिखी पट्टिया लिए बच्चों ने प्रभात...

Read Full Article
16 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर रू. 31.31 लाख राजस्व की हुई वसूली

16 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर रू. 31.31 लाख राजस्व की हुई वसूली415

👤18-05-2022-

बहराइच 18 मई। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानियॉ नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य से 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत जनपद बहराइच अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच, द्वितीय नानपारा तथा तृतीय कैसरगंज में उप खण्ड अधिकारियों के नेतृत्व में 17 मई 2022 को संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 947 जॉच कर 16 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 621 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 31.31 लाख राजस्व की वूसली की गयी। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक अभियन्ता मुकेश बाबू ने बताया कि शनिवार को विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच में संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान 310 जॉच कर 08 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 205 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 6.92 लाख राजस्व की वूसली की गयी। जबकि द्वितीय नानपारा अन्तर्गत 311 जॉच कर 02 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 207 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 14.13 लाख राजस्व की वूसली तथा तृतीय कैसरगंज में 326 जॉच कर 06 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 209 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 10.26 लाख राजस्व की वूसली की गयी।

🕔मोहम्मद बिलाल

18-05-2022-


बहराइच 18 मई। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा लाइन हानियॉ नियन्त्रित करने एवं राजस्व वूसली के उद्देश्य से 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत जनपद बहराइच अन्तर्गत...

Read Full Article
रूदौली में ट्रेन से टकराई बाइक बड़ा हादसा होते होते बचा

रूदौली में ट्रेन से टकराई बाइक बड़ा हादसा होते होते बचा311

👤18-05-2022-

भेलसर(अयोध्या)लखनऊ-वाराणसी रेलमार्ग पर स्थित अयोध्या जनपद के रुदौली रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई।यहां रेलवे क्रासिंग पर रेलवे लाइन पार कर रही एक बाइक अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही ट्रेन से टकरा गई।ट्रेन से टकराने के बाद बाइक ट्रेन के इंजन में फंस कर लगभग 500 मीटर तक चली गई जिससे बाइक में आग लग गई और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान

बताते हैं कि रेल लाइन क्रॉस कर रहे बाइक सवार रेल आती देख बाइक से कूदकर भाग निकला जिससे उसकी जान बच गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ चौकी प्रभारी रुदौली शिवानन्द यादव ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गए हैं।

बाइक सवार पर मामला दर्ज

आरपीएफ चौकी प्रभारी शिवानंद यादव ने बताया कि घटना मंगलवार की है।जब 8103 अप टाटा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के रुदौली रेलवे स्टेशन से गुजर कर रेलवे क्रासिंग पहुचीं तभी यह घटना हो गई। घटना की सूचना पर जब घटनास्थल पर पहुंचा तब तक ट्रेन पर सवार यात्रियों द्वारा इंजन में फंसी हीरो-होंडा मोटरसाइकिल संख्या यूपी 42 डब्ल्यू-8837 जो किसी जावेद के नाम पंजीकृत है निकालकर अलग कर दिया गया था।बाइक को कब्जे में लेकर ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया तथा स्टेट वर्सेज अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच की जा रही है।घटना की सूचना पाकर रुदौली कोतवाल शशिकांत यादव भी रेलवे स्टेशन रुदौली पहुंचे जहां उन्होंने जली हुई मोटरसाइकिल का अवलोकन किया व घटना की जानकारी ली।

🕔फहीम अहमद

18-05-2022-


भेलसर(अयोध्या)लखनऊ-वाराणसी रेलमार्ग पर स्थित अयोध्या जनपद के रुदौली रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई।यहां...

Read Full Article
विदाई समारोह में छात्रों ने जमकर मनाई पार्टी

विदाई समारोह में छात्रों ने जमकर मनाई पार्टी987

👤18-05-2022-

उन्नाव।सफीपुर क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे स्कोलर मिशन स्कूल हर शिक्षा ग्रहण करते हैं जहां प्रतिवर्ष की  विदाई सत्र  के रूप में  रात भर छात्रों ने मस्ती और सीखने के लिए परिसर में मंगलवार से सुबह तक मनोरंजक और बच्चों को आत्मरक्षा के गुर  व  शरीरिक और सामाजिक कौशल विकसित करने के लिए परिसर में व्यवस्था की गई  जिस में एडवेंचर, स्पोटर् जिपलाइन फुल पार्टी फॉर्म डांस रेन डांस, साइकिलिंग, माउंटेन, बाइक, टैटू, आर्ट मेकअप कॉर्नर, मैजिक शो के साथ नृत्य संगीत के साथ बच्चों ने खूब मस्ती की स्कूल प्राचार्या रीता सक्सेना ने बताया कि स्कूल परिसर में धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों के लिए मनोरंजन संबंधी क्रिया कलापो के माध्यम से बहुत कुछ सीख दी गई ।स्वस्थ्य जीवन हेतु खेलकूद को भी आवश्यक बताया गया बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ मस्तिक व्यायाम का भी एहसास कराया गया बच्चों ने भी अपने साथियों के साथ विदाई सत्र का आनंद उठाते हुए रात्रि भर मस्ती की ।

🕔 राजेश कुमार

18-05-2022-


उन्नाव।सफीपुर क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे स्कोलर मिशन स्कूल हर शिक्षा ग्रहण करते हैं जहां प्रतिवर्ष की  विदाई सत्र  के रूप में  रात भर छात्रों ने मस्ती और सीखने...

Read Full Article
प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नवागत बीईओ ईश्वर कान्त मिश्र का किया भव्य स्वागत

प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नवागत बीईओ ईश्वर कान्त मिश्र का किया भव्य स्वागत277

👤18-05-2022-

डोर टू डोर बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालयों में बच्चों का करायें नामाँकन- बीईओ ईश्वर कान्त मिश्र

उन्नाव। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई सुमेरपुर के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिंह एवम् ब्लॉक महामंत्री धर्मेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को संगठन के पदाधिकारियों एवम् शिक्षकों द्वारा नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ईश्वर कान्त मिश्र का माल्यार्पण कर बुके एवम् स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। 
           बतातें चलें कि बीआरसी कार्यालय सुमेरपुर नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ईश्वर कान्त मिश्र ने बुधवार 18 मई को पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया। बीआरसी सुमेरपुर आगमन पर नवागत बीईओ ईश्वर कान्त मिश्र का शिक्षकों ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया एवं हर तरीके का सहयोग देने का वादा किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में एसएमसी खाते खोले जाने को लेकर बीआरसी कार्यालय परिसर में बैंक की तरफ से कैम्प लगाकर 181 विद्यालयों के सापेक्ष 144 विद्यालयों के एसएमसी बैंक फार्म को नवागत बीईओ ने अग्रसारित कर शाखा प्रबंधक को सूचीबद्ध कर सौंप दिया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि जिनका खाता संख्या चेकबुक व पासबुक शीघ्र ही प्राप्त करा दी जाएगी। जिससे जल्द एसएमसी खातों का संचालन हो सके। इसके पश्चात नवागत बीईओ श्री मिश्र ने बीआरसी कार्यालय में कार्यरत अपने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।
             शिक्षकों के स्वागत से अभिभूत नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ईश्वर कान्त मिश्र ने कहा कि हाउस होल्ड सर्वे शत प्रतिशत सही एवं बाल गणना रजिस्टर में अंकन के साथ-साथ इस आशय का प्रमाण पत्र ले लें कि क्षेत्र में कोई बच्चा विद्यालय न जाने वाला बचा नहीं हुआ है और आंगनवाड़ी के 5 प्लस के बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन कराने के निर्देश दिये। डोर टू डोर जा कर बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालयों में बच्चों को लाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिससे कि सर्व शिक्षा अभियान को गति मिल सके। शिक्षक अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वाहन अच्छे से करें। जिससे कि बच्चों के शिक्षा को लेकर एक सकारात्मक पहल किया जा सके। कन्या सुमंगला योजना के तहत पात्र कोई भी बालिका छूटे नहीं। समस्त स्कूलों के प्रधान एवम् इंचार्ज शिक्षकों को प्राधिकार पत्र से सम्बंधित कार्य ग्रीष्मावकाश होने से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कल 19 मई को चित्रकला निबंध प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में कराया जाने के सख्त निर्देश दिये। समस्त संकुल शिक्षकों से मिशन शक्ति फेज 4 की गतिविधियां एवं गूगल लिंक भरना एवं उनका अभिलेखीकरण करने और स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम के अंतर्गत गतिविधियां एवं अभिलेखीकरण करने और क्विज प्रतियोगिता कराना एवम् उसका अभिलेखीकरण करने के निर्देश दिये।
         इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सुमेरपुर के अध्यक्ष विनोद सिंह व महामन्त्री धर्मेश श्रीवास्तव एवम् शिक्षकों में दिलीप सिंह महेन्द्र प्रताप सिंह देश दीपक पाण्डेय पंकज कुमार दीक्षित आशुतोष द्विवेदी ऋषि प्रताप सिंह अभय तिवारी गिरीश प्रताप सिंह लोकेश मिश्रा आशेन्द्र सिंह रवी शंकर पाण्डेय अखंड प्रताप सिंह धीरेन्द्र सिंह अमरेश विक्रम सिंह मनीष सिंह रुद्रेश सिंह महेंद्र सिंह राहुल सौरभ सिंह दिनेश कुमार बीआरसी लेखाकार महेश द्विवेदी समेत ब्लॉक के सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाओं समेत आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

18-05-2022-


डोर टू डोर बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालयों में बच्चों का करायें नामाँकन- बीईओ ईश्वर कान्त मिश्र

उन्नाव। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ...

Read Full Article
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का हुआ भव्य स्वागत

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का हुआ भव्य स्वागत 821

👤18-05-2022-
सोहावल अयोध्या । राजधानी से सिद्धार्थनगर जा रही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बीकापुर विधानसभा में स्पा के रनर प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रौनाही टोल टैक्स पर भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के सिद्धार्थनगर जाने की खबर पर सुबह से लोग टूलटेक्स पर जमने शुरू हो गए थे।उनके वहां पहुचते ही सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया।स्वागत  से अभिभूतरू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के नाम पर वोट मांगने वालों की पोल खुल गई है विकास के नाम पर गरीबों का शोषण करके प्रदेश का विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया पिछले लगभग 10 साल से बने अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डो को काट दिया जा रहा है।जिनके कार्ड नही कटे हैं उनको सख्त चेतावनी जारी की जा रही कि कार्ड सरेंडर कर दे वरना कानूनी कार्यवाही की जाएगी। विद्युत व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा 24 घंटा बिजली देने का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार गांव में 16 घंटे बिजली नहीं दे पा रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । आप लोग जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष करते रहें मैं आपलोगों के साथ हमेशा खड़ा मिलूँगा।इस  स्वागत अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, विधान परिषद का चुनाव लड़ चुके अवधेश यादव, वरिष्ठ सपा नेता रामचरित यादव युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष जय सिंह यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राशिद जमील, एससी एसटी आयोग की पूर्व सदस्य रोली यादव, शोएब खान, जिला पंचायत सदस्य अजय रावत, नरेंद्र यादव, एशात खान, शोएब खान ,सलीम खान, कोला प्रधान आज़ाद सिद्दीकी, शरद पासवान, अवधेश गोस्वामी, आमिर खान, जगजीवन पटेल, वरिष्ठ नेता राकेश यादव, अशोक पासी, अमृत लाल वर्मा, दीपक यादव, चंद्र प्रकाश यादव, पप्पू यादव, संतोष शर्मा, रौनाही प्रधान खुर्शीद खान, जहांगीर बैग, प्रधान बृज किशोर उर्फ नक्क्षेद, मोहम्मद असलम, कल्लू नेता, मोहिद्दीन पुर प्रधान राकेश यादव, ज़रूर कुरैशी, बादशाह खान, आमिल खान, जावेद खान, मोहम्मद असलम ,शेशे वर्मा, हाजी तब्बन सहित बड़ी संख्या में सपा के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

18-05-2022-

सोहावल अयोध्या । राजधानी से सिद्धार्थनगर जा रही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बीकापुर विधानसभा में स्पा के रनर प्रत्याशी हाजी फिरोज खान...

Read Full Article
वन मंत्री ने बसौढ़ी पौधशाला का किया निरीक्षण व लगाया रुद्राक्ष का पेड़

वन मंत्री ने बसौढ़ी पौधशाला का किया निरीक्षण व लगाया रुद्राक्ष का पेड़175

👤18-05-2022-

रुदौली विधायक की अगुवाई में किया वन मंत्री का स्वागत

मवई अयोध्या बृहद वृक्षारोपण महा अभियान से पूर्व बुधवार को अयोध्या जनपद के रुदौली रेंज के बसौढ़ी पौधशाला का वन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने निरीक्षण किया व विभाग के अधिकारियों को आने वाले समय में वृक्षारोपण अधिक से अधिक करने का निर्देश दिया तथा पौधशाला में सभी अधिकारियों के संग मिलकर एक रुद्राक्ष का पौधा लगाया बताया कि एक पेड़ को तैयार करना 10 पुत्रों का पालन पोषण  करने जैसा है। वन मंत्री का रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया।
 बुधवार को रुदौली रेंज के बसौढ़ी पौधशाला पर उत्तर प्रदेश सरकार के वन राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने 5 जून को होने वाले बृहद वृक्षारोपण महा अभियान से पूर्व इस पौधशाला का निरीक्षण किया।जिसके बाद पौधशाला में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के साथ मिलकर रुद्राक्ष के पौधे का पौधरोपण किया। रुदौली वनक्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस बार हमारी पौधशाला में 210000 पौधशाला में पौधे भी हमारे तैयार हैं। वनराज मंत्री ने बताया कि जंगल में जो भी पौधे लगाए जाएंगे वह दुबले पतले ना हो उनकी लंबाई 4 से 5 फिट हो हरे भरे पौधे हों और सभी पौधों को लगाने से के बाद उनकी ठीक तरीके से देखभाल होना जरूरी है। जिससे वह अपना अस्तित्व खो ना सकें।उन्होंने कहा कि पौधरोपण इस बार वन विभाग में जो भी खाली पड़ी जमीन है उस पर हरे भरे  छायादार फलदार पौधों को लगाना अत्यंत जरूरी है खासकर सड़क के किनारे नहर की पटरियों पर व अन्य जगहों पर जहां पर पेड़ नहीं लगे हुए हैं। वहां पर छायादार व फलदार पेड़ों को जगह देखकर लगाएं एक पेड़ लगाने से वह पेड़ आपके जीवन से लेकर जीवन के अंत तक काम आएगा क्योंकि यह एक पेड़ जब तक हरा भरा रहेगा आपको फल देगा छाया देगा और ऑक्सीजन की जो भी समस्या है उसको पूर्ण करेगा। उसके बाद में वह सब सुख जाएगा तब वह आपके मरणोपरांत आप के अंतिम संस्कार में भी काम आएगा इसलिए एक पेड़ दस पुत्रों के समान है। शारदा सहायक नहर सुल्तानपुर की शाखा पर पटरी के किनारे लगे पौधों का भी वन राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर उसका निरीक्षण किया और पौधों की सुरक्षा के लिए रखवाली कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों को भी निर्देशित किया।रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने  अयोध्या बाराबंकी जिले की सीमा पर स्थित अशरफपुर गंगरेला गांव के जंगल में एक टूरिस्ट प्लेस बनाए जाने की बात वन मंत्री से कही जिससे बाहर से आने वाले लोग वहा पर रुक कर आराम करने के बाद अपने आप को तरोताजा महसूस कर सके।
इस मौके पर डी एफ ओ अयोध्या अखिलेश कुमार कश्यप,मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह, वन संरक्षक डॉक्टर अनिरुद्ध कुमार पांडे, उपजिलाअधिकारी स्वप्निल कुमार यादव, सी ओ सुरेंद्र प्रताप तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश सिंह,वन दरोगा नरेंद्र कुमार राव, हरिशंकर यादव , कमलेश कुमार प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

18-05-2022-


रुदौली विधायक की अगुवाई में किया वन मंत्री का स्वागत

मवई अयोध्या बृहद वृक्षारोपण महा अभियान से पूर्व बुधवार को अयोध्या जनपद के रुदौली रेंज के बसौढ़ी पौधशाला...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article