Back to homepage

Latest News

अयोध्या दौरे पर आए वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना का भारतीय मजदूर संघ द्वारा सर्किट हाउस  पर भव्य स्वागत

अयोध्या दौरे पर आए वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना का भारतीय मजदूर संघ द्वारा सर्किट हाउस पर भव्य स्वागत 989

👤18-05-2022-

सोहावल अयोध्या। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वन पर्यावरण एवं जंतु उद्यान जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण  कुमार सक्सेना का सर्किट हाउस  पर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव की अगुवाई में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने वन मंत्री को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया गया संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर ज्ञापन दिया गया। वन राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने  जुलाई, अगस्त माह में होने वाले पौधारोपण और पौध उगाने के बारे में दिशा निर्देश दिया। पौधों के संरक्षण पर बल दिया।   इस अवसर पर जिला मंत्री जेपी सिंह ,राम प्रकाश पांडे, सुजीत पांडे, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ,विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

🕔मोहम्मद फहीम

18-05-2022-


सोहावल अयोध्या। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वन पर्यावरण एवं जंतु उद्यान जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण  कुमार सक्सेना का सर्किट हाउस  पर भव्य स्वागत किया...

Read Full Article
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को एमएलसी व विधायक ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को एमएलसी व विधायक ने झण्डी दिखाकर किया रवाना294

👤18-05-2022-

स्टेडियम से पुलिस लाइन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली 

बहराइच 18 मई। प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 20 मई से 19 जून 2022 के मध्य आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने के उद्देश्य से इन्दिरा गॉधी स्टेडियम से पुलिस लाइन तक आयोजित होने वाली जनजागरूकता रैली को विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर स्टेडियम से रवाना ही नहीं किया बल्कि छात्र-छात्राओं की हौसला अफज़ाई के लिए शुरू से अन्त तक रैली का नेतृत्व भी किया। 
उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता अभियान अन्तर्गत आयोजित होने वाली रैली में नगर स्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, एन.सी.सी. कैडेट, एन.एस.एस., स्काउट गाइड व रेंज रोवर्स के सदस्य के साथ-साथ नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजीव कुमार व प्रवर्तन ओ.पी. सिंह अन्य अधिकारी व सम्बन्धित मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 02 दिवसीय जागरूकता अभियान के प्रथम दिन जनपद स्तर के साथ-साथ तहसील, ब्लाक तथा समस्त विद्यालयों में भी सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से सम्बन्धित पोस्टर बैनर के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी। बीएसए श्री कुमार ने बताया कि इसके अलावा बच्चों के मध्य क्यूज, निबन्ध, पोस्टर, पेन्टिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी। इन प्रतियोगिताओं में यातायात के स्थानीय समस्याओं एवं यातायात नियमों को शामिल किया जायेगा। मास्टर ट्रैनर के माध्यम से शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कराया जायेगा। जबकि 19 मई 2022 को स्कूल प्रबन्ध समिति की बैठकें आयोजित की जायेंगी। जिसमें अभिभावकों को भी आमंत्रित कर उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा तथा बच्चों के उत्साहवर्द्धन के लिए उनके अभिभावकों के समक्ष क्विज़, निबन्ध, पोस्टर, पेन्टिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

🕔मोहम्मद बिलाल

18-05-2022-


स्टेडियम से पुलिस लाइन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली 

बहराइच 18 मई। प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 20 मई...

Read Full Article
डीएम व एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

डीएम व एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण885

👤18-05-2022-

बहराइच 18 मई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ जिला कारागार बहराइच का निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने महिला एवं बाल बैरक, बैरक संख्या 10 ए,बी व सी, कारागार अस्पताल सहित अन्य बैरकों का जायज़ा लिया। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई तथा भोजन की गुणवत्ता अच्छी पाये जाने पर जेल प्रशासन की सराहना की गई। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह प्रभारी कारागार अधीक्षक आनन्द कुमार शुक्ला, डिप्टी जेलर एस.के. त्रिपाठी व डी.के. वर्मा व रीना तिवारी, डॉ. आभास अंकुर श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

18-05-2022-


बहराइच 18 मई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ जिला कारागार बहराइच का निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या...

Read Full Article
वर्द्धजनों का आशीर्वाद लेने वृद्धाश्रम अमीनपुर पहुॅचे डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र

वर्द्धजनों का आशीर्वाद लेने वृद्धाश्रम अमीनपुर पहुॅचे डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र216

👤18-05-2022-

बहराइच 18 मई। विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम अमीनपुर नगरौर में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर में आवासित वृद्धजनों का कुशलक्षेम तथा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से वृद्धाश्रम पहुॅचे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र का संवासी सूर्यलाल मिश्र नेे बॉसुरी वादन से स्वागत किया।जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने वृद्धाश्रम में मौजूद 67 वृद्धजनों का एक-एक कर कुशलक्षेम पूछा तथा फल, बिस्किट, नमकीन, आयुर्वेद की आयुष रक्षा किट तथा कोविड से बचाव हेतु होम्योपैथी दवा का भी वितरण किया। डीएम डॉ. चन्द्र ने वृद्धजनों से मुलाकात के दौरान वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त करते हुए कहा कि यदि उन्हें कोई समस्या है तो उसे उनके संज्ञान में लाया जाय। व्यवस्थाओं पर वृद्धजनों की ओर संतोषजनक उत्तर प्राप्त होने पर डीएम द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों तथा सुपरवाईज़र को निर्देश दिया गया कि आवासित सभी बुज़ुर्गों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं वृद्धजनों को मुहैय्या करायी जायें। डीएम डॉ. चन्द्र ने वृद्धजनों को बताया कि आप लोगों के स्वास्थ्य को मद्देनज़र रखते हुए यहॉ पर एलोपैथ, आयुर्वेद, होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ योगा शिविर का आयोजन किया गया है ताकि आप लोग स्वस्थ व तन्दरूस्त रहें। वृद्धाश्रम से चलते समय जिलाधिकारी ने सभी बुज़ुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर उनके दीघार्यु होने की ईश्वर से कामना की तथा पुनः वृद्धाश्रम आने का वादा भी किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. गुलशन पाण्डेय, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. पीयूष नायक व होम्यौपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. यूसुफ अली अंसारी, डीडीएचईआईओ बृजेश सिंह, सुपरवाइज़र गुरूशरन सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। इससे पूर्व डीएम ने संवासियों के साथ वृद्धाश्रम के मन्दिर में पूजा अर्चना भी की।

🕔 मोहम्मद बिलाल

18-05-2022-


बहराइच 18 मई। विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम अमीनपुर नगरौर में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर में आवासित वृद्धजनों का कुशलक्षेम...

Read Full Article
राधेश्याम सत्य प्रकाश हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों ने जमकर काटा हंगामा लगाया गंभीर आरोप

राधेश्याम सत्य प्रकाश हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों ने जमकर काटा हंगामा लगाया गंभीर आरोप249

👤18-05-2022-

खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से है जहाँ एक प्राईवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बरती गई लापरवाही से एक सात साल के मासूम की जान चली गई। घटना से गुस्साए परिवारीजनों ने घंटों हॉस्पिटल पर हंगामा काटा। मामला तब शांत हुआ जब मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया और परिजनों से तहरीर मांगा। पुलिस अब शव को पोस्टमार्टम में भेजकर पूरे मामले में विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है। मामला जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के राधेश्याम सत्य प्रकाश हॉस्पिटल का है। जहां मंगलवार रात इसी कोतवाली क्षेत्र के कपुरीपुर निवासी जय बहादुर सिंह के सात वर्षीय पुत्र युवराज सिंह की एकाएक तबियत खराब हो गई। जय बहादुर ने बताया कि रात 11 बजे लड़के की तबियत खराब हुई उसे पलटी हो रही थी। उसको हम सरकारी हॉस्पिटल लेकर आए वहां संजय डॉक्टर मिले थे उन्होंने दो टॉनिक दिया था कहा इसको पिलाओ और आधे घंटे में आराम नहीं होगा तो कहीं दूसरी जगह ले जाकर दिखा लेना। आधे घंटे बाद लड़के को सिर में दर्द शुरू हुई तो उसको हम यहां राधेश्याम हॉस्पिटल लेकर आए। हम सोचे कोई इमरजेंसी इंजेक्शन होगा उसको लगा देंगे उसके बाद वापस लेकर चले जाएंगे। अंदर गए डॉक्टर को बताया वो कहे समस्या कुछ दूसरी है। बोले झटका आता है यह आता है उसके बाद 200 का उन्होंने पर्चा बनवाया और 800 की दवा मिली। डॉक्टर अंदर चले गए और दो नर्स थी। इंजेक्शन जैसे लगाया बच्चा खत्म हो गया।  

डॉक्टर ने नहीं दिया सही जवाब

वहीं मृतक मासूम के नाना सतनाम सिंह ने बताया कि हमारी लड़की का लड़का बीमार हुआ तो हमारा दामाद लेकर हॉस्पिटल आया। डॉक्टर ने कहा कि इसे झटका आ रहा है तो हमारे दामाद ने कहा इसे कभी झटका नहीं आया। इस पर डॉक्टर ने कहा कि एमबीबीएस हम हैं डॉक्टर तुम बन रहे। फिर डॉक्टर ने दो नर्सों को लिखा कि यह इंजेक्शन लगाओ। नर्सों ने झटके का इंजेक्शन लगा दिया। दो-तीन में लड़का तड़पा और एक्सपायर कर गया। हॉस्पिटल में जो डॉक्टर और नर्सें काम कर रही हैं उनकी डिग्री की जांच की जाए। इस मामले में जब आरोपी डॉक्टर से बात करने की कोशिश किया गया तो उसने कोई सही जवाब नहीं दिया।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

18-05-2022-


खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से है जहाँ एक प्राईवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बरती गई लापरवाही से एक सात साल के मासूम की जान चली गई। घटना से गुस्साए परिवारीजनों...

Read Full Article
छेड़खानी करने वाले युवक को 5 वर्ष के कारावास 21,000 रु0 अर्थदण्ड की सजा

छेड़खानी करने वाले युवक को 5 वर्ष के कारावास 21,000 रु0 अर्थदण्ड की सजा321

👤17-05-2022-

उन्नाव।मॉनीटरिंग सेल,द्वारा थाना अजगैन पर पंजीकृत मु0अ0सं0-333/13 अन्तर्गत धारा 354ख/504/506 भा0दं0वि0 व 5/6 पॉक्सो एक्ट में प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप दोष सिद्ध पाये जाने पर आज दिनाँक 17 मई 2022 को अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र गुरुचरन लोध नि0 कुसुमहार थाना अजगैन जनपद उन्नाव को 05 वर्ष के कारावास व 21,000/- रु0 के अर्थदण्ड की सजा दिलायी गयी है। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करने वाले सहायक अभियोजक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का योगदान सराहनीय रहा है।

🕔राजेश कुमार

17-05-2022-


उन्नाव।मॉनीटरिंग सेल,द्वारा थाना अजगैन पर पंजीकृत मु0अ0सं0-333/13 अन्तर्गत धारा 354ख/504/506 भा0दं0वि0 व 5/6 पॉक्सो एक्ट में प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप दोष सिद्ध पाये जाने...

Read Full Article
बड़े मंगल पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

बड़े मंगल पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब956

👤17-05-2022-

बाजार शुकुल अमेठी।हिन्दू सम्प्रदाय में धार्मिक आस्था के मुताबिक श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा प्रतिष्ठा की एक अलग असीम आस्था जुड़ी हुई है। लोगों का मानना है कि पवन पुत्र हनुमान के नाम का जाप करने मात्र से तमाम तरह के संकट अपने आप दूर हो जाते हैं। मान्यता के मुताबिक बजरंगबली को प्रसन्न करने का सबसे सटीक मौसम जेठ माह का महीना माना जाता है। इस मौसम में पड़ने वाले मंगलवार को जेठ के बड़े मंगल के नाम से जाना जाता है। पूरे देश में पवनसुत हनुमान के भक्तों द्वारा बड़े मंगल के अवसर पर मान्यता के मुताबिक जगह-जगह पर लंगर और भण्डारे का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े मंगल का आगाज़ होते ही जगह-जगह पर हनुमंत लला के भक्तों द्वारा पूजा प्रतिष्ठा के साथ ही भण्डारे के आयोजन से इलाके का माहौल भक्तिमय रंग में नजर आया।इलाके में जेठ माह के पहले बड़े मंगल के शुभ अवसर पर भंडारे व प्याऊ स्टाल लगाए गए। इलाके में भक्तों  द्वारा विगत वर्षों की तर्ज पर इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों ने जेठ के बड़े मंगल के पावन अवसर पर श्री राम व उनके भक्त पवन सुत हनुमान का जयकारा लगाते हुए आस पास के तमाम भक्तों ने मंदिर में दर्शन किया।भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण के लिये भंडारे /लंगर का आयोजन किया गया। बड़े मंगल के अवसर पर मंदिरो पर सुंदरकांड का पाठ, हवन पूजन और सामूहिक आरती के साथ भक्तिमय कार्यक्रम को बड़े धूम धाम के साथ संपन्न कराया गया।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

17-05-2022-


बाजार शुकुल अमेठी।हिन्दू सम्प्रदाय में धार्मिक आस्था के मुताबिक श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा प्रतिष्ठा की एक अलग असीम आस्था जुड़ी हुई है। लोगों का मानना है कि पवन...

Read Full Article
चढ़ा पारा जनजीवन अस्त व्यस्त वन जीव परेशान

चढ़ा पारा जनजीवन अस्त व्यस्त वन जीव परेशान727

👤17-05-2022-
बाजार शुक्ल अमेठी। विगत समय आसमान से पारा चढ़ने के कारण आग बरस रही है जिसमें जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है आवारा घुमंतू जानवर प्यास बुझाने हेतु इधर-उधर भटकते देखे जा रहे हैं नहरे तालाब पोखरी सूखे देखे जा रहे है। बरगद महुआ आम के चिलबिल अधा धुध पेड़ों की कटान से धरती पर्यावरण  संतुलन बिगड़ता देखा जा रहा है चढ़ते पारे के कारण चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ती देखी जा रही है कृषि कार्य से राहगीर अपने पथ से रुक कर छाया की तलाश में बैठकर राहत लेते हैं। क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने जिला अधिकारी अमेठी से नहरों में पानी छुड़वाने एवं तालाबों में पानी भरवाने की मांग की है ताकि घुमंतू जानवरों व अन्य को पानी मिल सके तथा जल की उपलब्धता से पृथ्वी से तपन कमजोर हो सके जन जीवन सामान्य हो सके।

🕔असद हुसैन

17-05-2022-

बाजार शुक्ल अमेठी। विगत समय आसमान से पारा चढ़ने के कारण आग बरस रही है जिसमें जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है आवारा घुमंतू जानवर प्यास बुझाने हेतु इधर-उधर भटकते देखे जा रहे...

Read Full Article
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे लोगों के लिए बना मौत का सफर जब से हुआ संचालित हजारों लोग पहुंच गए ऊपर

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे लोगों के लिए बना मौत का सफर जब से हुआ संचालित हजारों लोग पहुंच गए ऊपर353

👤17-05-2022-

परिवाहन विभाग के जिम्मेदार और पुलिस विभाग रहता लापता दुर्घटना के बाद जागता केवल पुलिस विभाग और प्रशासन

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे एक और बना मौत का सफर तो दूसरी ओर संविधान के तहत काला कारोबार करने वालों के लिए आसान सफर

उन्नाव।लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे मौत का सफल साबित हो रहा है जब से यह एक्सप्रेस वे संचालित हुआ है हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और आए दिन दुर्घटनाएं होती जा रही हैं आखिर इसमें किसकी लापरवाही है इस पर गौर करने वाली बात है क्योंकि जब कभी बड़ा हादसा होता है तो कई कई लोगों की मौत हो जाती हैं और कई दर्जन लोग घायल भी हो जाते हैं और एक्सप्रेस वे पर कोहराम मच जाता है यहां तक की आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर काला कारोबार भी बहुत तेजी से हो रहा है जिसका कई बार थोड़ा सा हो चुका है वैसे तो चाहिए प्रदेश सरकार को प्रत्येक 100 किलोमीटर की दूरी पर सघन्य जांच की जाए 50किलोमीटर पर स्पीड चालान की ब्वस्था हो और उस चालान की कीमत बहुत अधिक होनी चाहिए तभी मौत के इस सफर पर अंकुश लगेगा जैसा कि आज रात जयपुर से बिहार जा रहे डबल डोर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार 2 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई और 4 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मृतकों के शवों को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया मामूली घायलों का उपचार करके उन्हें घर के लिए रवाना किया गया गंभीर घायलों को उपचार के लिए कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मालूम हो कि जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर ग्राम गहर पुरवा के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 76 लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी एंबुलेंस से  यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया   यहाँ के चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से  घायल लोगो  को  जिला अस्पताल रेफर कर दिया  । पुलिस ने दोनों  शवो  को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
 जयपुर शहर के मोहल्ला विद्या नगर स्थित कुसुम ट्रेवल की डबल डेकर बस  गत सोमवार को रात करीब 8  बिहार दरभंगा के लिए रवाना हुई थी । बताते हैं कि बस में  महिला , पुरुष और बच्चे समेत सौ से अधिक  यात्री सवार थे । बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस  से बिहार जा रही थी ।रास्ते में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गहर पुरवा के निकट सुबह करीब 6 बजे अचानक चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे के बाद  यात्रियों में चीख-पुकार मच गई । सूचना पर पहुंची  यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने  पुलिस को सूचना देने के बाद  रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया । रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला । तभी कई सरकारी एंबुलेंस गाडियों  के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई । यूपीडा  की रेस्क्यू टीम ने पुलिस की सहायता से करीब 3 दर्जन घायलों को यहाँ के  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया । जबकि मामूली रूप से घायल चार दर्जन लोगों को पुलिस चौकी परिसर में बैठा दिया । यहां के चिकित्सकों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया।  वहीं गंभीर रूप से घायल 22 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मृतकों में से एक की शिनाख्त राकेश ठाकुर उम्र  करीब 40 वर्ष पुत्र दीनानाथ ठाकुर निवासी सिवान के रूप में हुई । जबकि दूसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

इनसेट

खुशियों का माहौल मातम में बदला

मृतक राजेश ठाकुर  जयपुर में बाल कटिंग की दुकान चलाता था राजेश की बहन रागिनी का आज तिलक होना था । उसी में शामिल होने के लिए राजेश अपने 10 वर्षीय  पुत्र लकी के साथ घर जा रहा था । रास्ते में हुई दुर्घटना में  राजेश काल के गाल में समा गया । जिससे  बहन के तिलक समारोह की खुशियां मातम में बदल गई ।

इनसेट

मामूली घायलों का पट्टी मलहम कर घर भेजा गया

मामूली रूप से घायल लगभग 4 दर्जन यात्रियों को एक्सप्रेस वे पर स्थित पुलिस चौकी परिसर में बिठाया गया । घायलों का इलाज करने के लिए  यहां के सरकारी अस्पताल से चिकित्सकों का दल एक्सप्रेस वे पर पहुंचा ।  मरहम पट्टी के बाद सीओ विक्रमाजीत सिंह ने एक अन्य बस बुलवाई ।  सभी यात्रियों को बस पर बैठाकर  घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई हैं।


इनसेट

कहां सोया रहता है जिम्मेदारी वाला विभाग

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग की घोर लापरवाही की पोल खुल जाती है बताया जाता है कि यातायात नियम अनुसार किसी भी बस में इतनी अधिक सवारी बैठाने का प्रावधान और परमिशन नही दी जाती है अधिक से अधिक 52 सवारियों को बैठने की अनुमति होती है जबकि जयपुर से बिहार जा रही बस में दो लोगों की मौत हो जाती है और 76 लोग घायल हो जाते हैं आखिरकार या जिम्मेदार अधिकारी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इतने अधिक दुर्घटनाएं होने के बावजूद भी इस और क्यों नहीं ध्यान देते हैं और लगातार जांच कर गंभीर कठोर कार्रवाई मियां क्यों नहीं कर रहे हैं  जो लोगो में चर्चा बनी हुई हैं।

इनसेट

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त डबल डेकर बस में घायल यात्रियों की सूची:---
    1-अमित पुत्र चंदिका प्रसाद रूद्र पुर सीता पार बिहार।
  2-मुकेश सरदार  पुत्र सरोवर  बिहार,
3-कैलाश पुत्र असर्फी मोहल्ला हरिष्चन्दा किशनपुर दरभंगा  बिहार।
4-नंदकिशोर पुत्र महेंद्र साधोपुर दरभंगा बिहार।
5-अमिता  यादव पत्नी  नंदकिशोर साधोपुर दरभंगा बिहार।
6-वीरेंद्र पुत्र मूंगेलाल दरभंगा बिहार।
7-राम राय पुत्र रविराय सिंधी कैम्प बस स्टैंड कल्याणपुर मध्य मधुबनी बिहार।
8-समीक्षा पुत्री नंदकिशोर दरभंगा बिहार।
9-रोहन सोनार पुत्र जीवन जमनी बरदिया सीतापार बिहार।
10-बलजीत पुत्र  राम औतार दरभंगा बिहार।
11-बुध बहादुर पुत्र लालबहादुर नादेपार बिहार।
12-समीर पुत्र इसराइल निवासी छतीराम महराजगंज।
 13-बबलू पुत्र टुनटुन  निवासी फाटक रखवारी रुद्रपुर जिला मधुबनी बिहार।
14-दिनेश पुत्र चंदिका सदरपुर सीतापारी बिहार।
 15-सरफुन्निशा पत्नी लालबाबू फतेहपुर ईष्ट बैशाली।
16-वौसफ पुत्र ठंडुक  निवासी रंगुपुर सिक्किम  ईस्ट।
17-परमानन्द पुत्र वीनू निवासी हरैया  बिहार।
18-सलीम पुत्र मुस्तकीम बरगंवा बिहार।
 19-राजेन्द्र पुत्र भीखू बरगंवा बिहार।
20-श्यामराज पुत्र रविराज दरभंगा बिहार।
 21-चम्पा देवी पत्नी बुद्धन यादव अररिया मधुबनी बिहार।
22- अभिषेक पुत्र भोलई ग्राम रुद्रपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़
23-संजीत कुमार पुत्र लाल बाबू  बिहार।
24-नरेश कुमार पुत्र छीतामल  जयपुर ।
25-मोहमद रजा पुत्र हैदर रजा सकरी सरैया मुजफ्फरपुर।
26-कृष्ण नंदन पुत्र जगन्नाथ 12 ग्राम चिरैया मोटेश्वरी
27-मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद शरीफ संपल हार मधुबनी बिहार
28-मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद वकील महमद्दीनपुर दरभंगा बिहार
29-राकेश ऋषि पुत्र दीनू ऋषि हरगांव अररिया बिहार
30-राजेश ऋषि पुत्र दीनू ऋषि हरगांव अररिया बिहार
31-सचिन कुमार पुत्र रामकिशोर रिया सीतामढ़ी बिहार
32-मंतशा पुत्री लालबाबू थाना वलीगांव जिला वैशाली
33-निशा पुत्री लालबाबू थाना वलीगांव जिला वैशाली
34-अरमान पुत्र लालबाबू थाना वलीगांव जिला वैशाली
35-सदानंद पुत्र भूधन यादव थाना जयनगर मधुबनी बिहार
36-अनवारुल पुत्र तय्यब ग्राम तीरा नया धुनकिला बिहार
37-अनीसुर रहमान उत्तर लालबाबू अलीनगर वैशाली बिहार
38-ललिता पत्नी रवि राय कल्याणपुर मधुबनी बिहार सामिल थे।

🕔राजेश कुमार

17-05-2022-


परिवाहन विभाग के जिम्मेदार और पुलिस विभाग रहता लापता दुर्घटना के बाद जागता केवल पुलिस विभाग और प्रशासन

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे एक और बना मौत का सफर तो दूसरी...

Read Full Article
धंस रहे रौनाही तटबंध से तराई के बाशिंदे भयभीत

धंस रहे रौनाही तटबंध से तराई के बाशिंदे भयभीत661

👤17-05-2022-

रुदौली। अयोध्या - रौनाही तटबंध धंस रहा है, बारिश शुरू होने में भी कुछ सप्ताह का समय शेष है, तटबंध के किनारे कई स्थानों पर होल हो जाने के कारण बाढ़ के समय सरयू नदी के उफान से तटबंध को कटान का खतरा उत्पन्न है। जिसके लिए कोई तैयारी नहीं है। बाढ़ खण्ड विभाग के अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। उस भयावक स्थित को सोच कर तराई क्षेत्र के बाशिंदे भयभीत हैं।
इसी लापरवाही के सबब दो दशक पूर्व वर्ष 2000 में रौनाही तटबंध कट गया था। नदी की धारा प्रवाह को मोड़ने के लिए बनाये गये स्पर (ठोकर) कटान में समाहित हो गये थे। जिसके कारण सरकार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। वही तटबंध से सटे लगभग तीन दर्जनों गांव में सरयू के पानी ने भारी तबाही मचायी थी। तराई क्षेत्र के बाशिंदा राजबख्श सिंह, दलगंजन, राम अभिलाष यादव, अंकु मिश्र, भुवाल सिंह, राज किशोर आदि लोगों ने बताया कि बाढ़ खण्ड के अधिकारी तब तक बचाव के लिए कोई उपाय नहीं करते, जब तक स्थित गंभीर नहीं हो जाती है, और हालात काबू से बाहर हो जाते हैं। लम्बे अर्से से तटबंध का मरम्मत का कार्य बाढ़ खण्ड ने नहीं कराया है। मार्ग का डामरीकरण करण भी ध्वस्त हो चुका है। जबकि  रौनाही तटबंध के देख रेख की पूरी जिम्मेदारी बाढ़ खण्ड विभाग की है।
इस संबंध में बाढ़ खण्ड के अवर अभियंता शशिकान्त प्रसाद ने बताय कि जल्द ही पूरी तौर पर रौनाही तटबंध का मरम्मत कार्य कराया जायेगा। जिससे कहीं भी कटान की समस्या का सामना न हो।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

17-05-2022-


रुदौली। अयोध्या - रौनाही तटबंध धंस रहा है, बारिश शुरू होने में भी कुछ सप्ताह का समय शेष है, तटबंध के किनारे कई स्थानों पर होल हो जाने के कारण बाढ़ के समय सरयू नदी के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article